panchang

पंचांग, 15 जनवरी 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज शनि प्रदोष व्रत है। हर महीने शुक्ल व कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत मनाया जाता है, त्रयोदशी तिथि शनिवार को पड़ती है तो इसे शनि प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है। इस बार यह शुभ तिथि 15 जनवरी दिन शनिवार को है। हर महीने दो बार त्रयोदशी तिथि आती है, इसी तरह 12 महीनों में कुल 24 प्रदोष व्रत पड़ते हैं।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः पौष़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी रात्रि 12.58 तक है,

वारः शनिवार।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मृगशिरा रात्रिः 11.21 तक है, 

योगः ब्रह्म दोपहरः काल 02.32 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः मकर,  चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 07.19,  सूर्यास्तः 05.42 बजे।

वैश्विक सूर्य नमस्कार उत्सव : चण्डीगढ़ के तमाम विद्यालयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया

चण्डीगढ़ :

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित 75 करोड़ वैश्विक सूर्य नमस्कार उत्सव की श्रृंखला में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर चण्डीगढ़ के भी हज़ारों लोगों ने सूर्य नमस्कार में अपनी सहभागिता निभाई। प्रातः सुबह 7:00 बजे से डीडी न्यूज़ चैनल से लाइव सूर्य नमस्कार करके आयुष के केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल एवं स्वामी रामदेव ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। चण्डीगढ़ शिक्षा विभाग के डीईओ ऑफिस की ओर से इस श्रृंखला में अपना सहयोग देते हुए डीडी न्यूज़ पर आ रहे सूर्य नमस्कार के सीधे प्रसारण को समस्त स्कूलों एवं संबंधित संस्थाओं से साझा किया गया।

इस अवसर पर गवर्मेंट मॉडल हाई स्कूल सेक्टर 43 में चंडीगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के योग एंबेसडर ने सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया। चंडीगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के चेयरमैन रोहित के मार्गदर्शन में सिमरन, प्रभाकर और अंजलि ने सूर्य नमस्कार प्रदर्शन किया ।

जिला शिक्षा विभाग (चण्डीगढ़ ) के एईओ बलविंदर सिंह ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर चण्डीगढ़ के तमाम विद्यालयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा सूर्य नमस्कार प्रकल्प में हर्षोल्लास से जुड़ते जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि योग अभ्यास और सूर्य नमस्कार विद्यालयों में सुचारू रूप से आयोजित होता रहना चाहिए, जिससे बच्चों में अद्भुत विकास संभव है।

चण्डीगढ़ के विभिन्न स्थानों पर चण्डीगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों ने सूर्य नमस्कार का वर्चुअल तथा अन्य माध्यमों से प्रदर्शन करवाया। अनुराग अरोड़ा ने पंजाब यूनिवर्सिटी में लोगों को सूर्य नमस्कार के बारे में बताया। आयुष मंत्रालय के चण्डीगढ़ योग प्रोजेक्ट से जुड़े विभिन्न योग शिक्षकों ने भी अपना योगदान दिया। इस दौरान रोशन लाल के मार्गदर्शन में चल रहे आयुष सेंटर्स के विभिन्न योग शिक्षकों ने अपना सहयोग देने का आह्वान किया और आने वाले समय में चण्डीगढ़ के प्रवासियों को जोड़ने में वचनबद्धता दिखाई ।

इस उपलक्ष्य पर चंडीगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कोर कमेटी के सदस्यों जिनमें रोशन लाल, सुश्री सुधा, मीनाक्षी और जितेंद्र सिंह शामिल हैं, ने समस्त निवासियों से आह्वान किया कि वह आने वाले समय में इस प्रकल्प से जुड़े और अपना योगदान दें।

हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण (HWRA) की वेबसाईट www.hwra.org.in पर पंचकूला के विभिन्न खण्डों के गावों में वाटर टेबल की सूची की हुई है अपलोड – उपायुक्त

– जल स्तर से  संबंधित आपत्ति एक सप्ताह के भीतर लिखित में दर्ज करवायी जा सकती है

पंचकूला, 14 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण (HWRA)  की वेबसाईट www.hwra.org.in पर पंचकूला के विभिन्न खण्डों  के गावों में वाटर टेबल की सूची अपलोड की गई है, जिसमें पिंजौर खण्ड के 138, बरवाला के 56 तथा रायपुररानी के 45 गाँव शामिल हैं।

उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति को हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की वेबसाईट पर जल स्तर से संबंधित अपलोड गांवों की सूची से संबंधित कोई आपत्ति है तो वे अपनी आपत्तियां कार्यकारी अभियंता,सिंचाई भवन, सेक्टर 5, पंचकूला के कार्यालय में एक सप्ताह के भीतर लिखित में दर्ज करवा सकते हैं।

पंचकूला की जल संसाधन योजना जल्द बनायी जाएगी – उपायुक्त श्री महावीर कौशिक

पंचकूला, 14 जनवरी – हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की अध्यक्षा श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के उपायुक्तों/ अतिरिक्त उपायुक्तों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।

इस अवसर पर उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों में बनाए जाने वाले वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम  को सही ढंग से बनवाना के साथ साथ  उनका  रख- रखाव भी सुनिश्चित  किया जाए ।

इस अवसर पर पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि पंचकूला की जल संसाधन योजना जल्द ही बना ली जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पंचकूला का ग्राउंड वाटर टेबल की अधिसूचना  प्रकाशित कर दी गई है तथा ग्राम सचिवों को भी उपलब्ध करवा दी गई है, ताकि यदि इसके संबंध में किसी को कोई आपत्ति हो तो वे समय पर इसके बारे में सूचित कर सकें।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त आयूष सिन्हा भी उपस्थित थे।

जिला नगर योजनाकार की टीम ने   गांव गणेशपुर भोरियां में 7 डी0पी0सी को गिराया

पंचकूला, 14  जनवरी- जिला नगर योजनाकार, पंचकूला द्वारा पैरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र व अर्बन एरिया एक्ट के तहत गांव गणेशपुर भोरियां की राजस्व सम्पदा में एक एकड़ में विकसित की गई अवैध काॅलोनी में डी0पी0सी कोे गिराने का अभियान चलाया गया। इस अभियान में अनाधिकृत रूप से विकसित की गई 7 डी0पी0सी को गिराया गया।

इस कार्यवाही में जिला नगर योजनाकार, पंचकूला श्रीमति प्रियम भारद्वाज व कार्यकारी अधिकारी, नगर निगम कालका, श्रीमति नीशा शर्मा, मौजूद रहे व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद था। लोगोें द्वारा तोड़-फोड़ का काफी विरोध किया गया, लेकिन विभाग ने अपनी कार्यवाही जारी रखी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार श्रीमति प्रियम भारद्वाज ने बताया कि अवैध निर्माण पर कार्यवाही करने से पहले नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन इन अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को कार्रवाई करनी पड़ी।
 उन्होंने बताया कि कोई भी निर्माण करने या कोई भी काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा गा्रम आयोजना विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ से अनुमति लिये बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है, तो विभाग उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के साथ-साथ अर्बन एरिया एक्ट-1975, पैरिफेरी नियंत्रित क्षेत्र-1952 तथा नियंत्रित क्षेत्र-1963 के तहत विभाग सख्त कानूनी कार्यवाही करता है तथा इनके खिलाफ एफ. आई. आर. दर्ज भी करवाई जाती है, जिसमें तीन साल कारावास तथा जुर्माने का भी प्रावधान है। अतः जनता से अनुरोध किया जाता है कि विभाग से सी.एल.यु की अनुमति लिए बिना किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े निर्माण न करें, ताकि जनता की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।

नगर निगम के अंतर्गत पड़ने वाले गांवों में स्वागत द्वार

जसवंतगढ सहित 9 गांवों में आज किया शुभारंभ

पंचकूला, 14 जनवरी- हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला शहर के साथ-साथ नगर निगम में पड़ने वाले गांवों में स्वागत द्वार बनाने की नई पहल की गई है। श्री गुप्ता ने कहा कि उनका प्रयास है कि शहरों की तर्ज पर गांवों का भी विकास हो।
श्री ज्ञानचंद गुप्ता जिला के गांव जसवंतगढ में स्वागत द्वार का उदघाटन करने उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कोट, बिल्ला, खंगेसरा, नग्गल, सुखदर्शनपुर, नग्गल मोगीनंद, उपरली चैकी तथा गुमथला गांवों के भी स्वागत द्वार का उदघाटन किया।
स्वागत द्वारों के निर्माण पर कुल 80 लाख रूपए की लागत आई है। उन्होंने कहा कि इन स्वागत द्वारों निर्माण से गांवों की सुंदरता बढेगी। श्री गुप्ता ने कहा कि नगर निगम हर छोटे से छोटी समस्या का समाधान करने को तत्पर है तथा पिछले एक वर्ष में महापौर कुलभूषण गोयल व अन्य पार्षदों ने मिलकर एक नई शुरूआत की है जिसके नतीजे आने वाले समय में देखने को मिलेंगे और स्वच्छता की दृष्टि से पंचकूला देश के टाॅप 10 शहरों में शामिल होगा।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, सयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, बीजेपी जिला महामंत्री परमजीत कौर, वीरेंद्र राणा, पार्षद सलीम डबकोरी, राजकुमार जैन, गौतम प्रसाद, सतबीर चैधरी, सुरेश वर्मा, रितु गोयल, अन्य पार्षद व गणमान्य व्यक्ति सहित गांववासी भी उपस्थित थे।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जिले में  नंदीशाला के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

-गांव कोट में लगभग 9 एकड़ भूमि पर 2.5 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी नंदीशाला

-पंचकूला को आवारा पशुमुक्त बनाने की ज्ञानचंद गुप्ता की मुहिम में एक और नई पहल

-नंदीशाला में भारत माता के भव्य मंदिर के निर्माण की, करी घोषणा

पंचकूला, 14 जनवरी- पंचकूला को आवारा पशुओं से मुक्त करने की अपनी मुहिम को आगे बढ़ाते हुये हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज गांव कोट में लगभग 9 एकड़ भूमि पर 2.5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली नंदीशाला के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जो जिला की अपनी तरह की पहली नंदीशाला होगी। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि नंदीशाला में भारत माता के भव्य मंदिर का निर्माण भी किया जायेगा।
इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल और नगर निगम पार्षदो ने विधिवत हवन पूजन किया।
इस अवसर पर प्रदेशवासियों व जिलावासियों को मकर सक्रंाति की शुभाकामनायें देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि इस नंदीशाला के निर्माण कार्य के आरंभ होने से गांव कोट, डबकोरी और मट्टावाला सहित कई गांवों की लंबे समय से चली आ रही मांग आज पूरी हुई हैं। उन्होंने कहा कि गांववासियों की शिकायत थी कि फसल तैयार होने पर नंदी उनके खेतों में फसलों को नुकसान पंहुचाते है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज में गाय के साथ-साथ नंदी पुजनीय हैं। गांव सुखदर्शनपुर और गांव रिहोड में गऊशाला का निर्माण हो चुका है और वहां पर बेसहारा गायों को रखा जा रहा है और गांव कोट में इस नंदीशाला के निर्माण से बेसहारा घूम रहे नंदियों को यहां रखा जायेगा।

नगर निगम के एक साल के कार्यकाल में हुये ऐतिहासिक काम
श्री गुप्ता ने कहा कि गांवों में भी शहर की तर्ज पर सभी सुविधायें उपलब्ध हो, इसके लिये नगर निगम ने प्रदेश सरकार के सहयोग से पिछले एक साल में अनेक ऐतिहासिक कार्य किये गये हैं। अमरूत योजना के अंतर्गत 11 गांवो में लगभग 45 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का कार्य लगभग पूरा हो गया है और ये जल्द ही कार्य करना शुरू कर देंगे। इसके अलावा गांव में गलियों को पक्का करने का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होनंे कहा कि यह सुनिश्चित किया गया है कि प्रत्येक गांव में कम से कम एक सामुदायिक केंद्र या धर्मशाला अवश्य हो।  उन्होंने कहा कि गांवों में स्थापित श्मशानघाट में पक्का रास्ता, शैड, चारदीवारी और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने विशेष तौर पर निर्देश दिये है कि सभी श्मशानघाटों में उक्त आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जायें। उन्होंने कहा कि गांव में पीने की पानी की समुचित व्यवस्था के लिये नये ट्यूब्वैल लगाये गये है, जिससे कहीं भी पीने के पानी की कोई समस्या नहीं है।

गांव में भी मिल रही है 24 घंटे बिजली आपूर्ति
श्री गुप्ता ने कहा कि 2014 से पूर्व जिला के गांवों में केवल 8 से 10 घंटे प्रतिदिन बिजली की आपूर्ति होती थी परंतु वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला हरियाणा का पहला जिला है जहां शहर के साथ साथ गांव और मोरनी जैसे पहाड़ी इलाके में भी 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है।

स्वास्थ्य सुविधाओं का हुआ विस्तार
श्री गुप्ता ने कहा कि नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पूर्व नागरिक अस्पताल में केवल 100 बैड की क्षमता थी जो अब बढ़कर 500 बैड हो गई हैं। इसके अलावा माताओं व नवजात शिशुओं की देखभाल के लिये नागरिक अस्पताल में मदर एवं चाइल्ड केयर आॅस्पिटल का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ साथ गांव कोट की सीएचसी और बरवाला व रत्तेवाला में पीएचसी को अपग्रेड किया गया हैं।

सड़को का किया गया सुदृढीकरण
श्री गुप्ता ने कहा कि यमुनानगर-पचंकूला राष्ट्रीय राजमार्ग-73 इस इलाके की लाईफ लाईन है। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के बाद इस इलाके का विकास हुआ है और लोग पंचकूला की तरफ आकर्षित हुये है। उन्होंने कहा कि पंचकूला में नई सड़को का निर्माण किया गया है, जिससे लोगों के आवागमन में सुविधा हुई है।

कचरे से बनाई जायेगी खाद
उन्होंने कहा कि लोगों के घर प्रतिदिन इक्ट्ठा होने वाले कचरे से खाद तैयार की जायेगी। इस कार्य के लिये कल ही टेंडर खुले है। उन्होंने कहा कि पंचकूला में प्रतिदिन 140 से 145 टन कचरा इक्ट्ठा होता है। एजेंसी द्वारा लोगों के घरो से कचरा इक्ट्ठा करके डंपिंग ग्राउंड में लाया जायेगा, जहां उसे 24 घंटे में प्रोसेस करके खाद तैयार की जायेगी। इस खाद को फसलों के लिये प्रयोग किया जा सकेगा।

पंचकूला स्वच्छता के क्षेत्र में पहले दस में बनायेगा स्थान
श्री गुप्ता ने कहा कि  स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में हमारा लक्ष्य रहेगा कि पंचकूला देश के पहले 10 शहरों में शामिल हो। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये जिलावासी अपना पूर्ण योगदान दें। श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि उन्होंने इस वर्ष सात सरोकार दिये हैं, जिसमें पंचकूला को अतिक्रमण, प्रदूषण, प्लाॅस्टिक, ड्रग, स्ट्रे कैटल, स्ट्रे डाॅग, और स्लम फ्री बनाना है। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया कि वे पंचकूला को हरा-भरा, स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिये अपना योगदान दें और पंचकूला को देश में टाॅप टैन शहरों में लाने का काम करें।
  इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, सयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, बीजेपी जिला महामंत्री परमजीत कौर, वीरेंद्र राणा, पार्षद सलीम डबकोरी, राजकुमार जैन, गौतम प्रसाद, सतबीर चैधरी, सुरेश वर्मा, रितु गोयल, अन्य पार्षद व गणमान्य व्यक्ति सहित गांववासी भी उपस्थित थे।

मकर सक्रांति पर हरियाणा के लाखों लोगों ने किया सूर्य नमस्कारः डॉ जयदीप आर्य

पंचकूला, 14जनवरी- आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित 75 करोड़ वैश्विक सूर्य नमस्कार आसन उत्सव की श्रृंखला में मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर हरियाणा से लाखों लोगों ने सूर्य नमस्कार में अपनी सहभागिता निभाई। इस अवसर पर कई वरिष्ठवान जैसे केंद्रीय आयुषमंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल एवं पूज्य योग ऋषि स्वामी राम देव ने प्रातः 7 बजे  DD News Channel से Live सूर्य नमस्कार कर के इस वृहद यज्ञ में आहुति प्रदान की।
हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा स्वास्थ्य और ग्रह मंत्री श्री अनिल विज के नेतृत्व में हरियाणा के 4 लाख विद्यार्थियों ने तथा 1 लाख योग साधकों ने इस कार्यक्रम में भागीदारी की है। हरियाणा प्रदेश में कोरोना दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अलग- अलग स्थानों पर 5 लाख से भी अधिक लोगों द्वारा सूर्य नमस्कार किया गया और इसे एक उत्सव की तरह मनाया गया।
इस कार्यक्रम में हरियाणा योग आयोग के साथ आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, खेल एवं युवा मामले विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कला एवं संस्कृति विभाग, सूचना एवं जन संपर्क विभाग तथा पतंजलि योग समिति की भी भागीदारी रही। उत्कर्ष सोसाइटी एडुसेट, हरियाणा के माध्यम से हरियाणा प्रदेश के विद्यालयों, महाविद्यालयों के साथ- साथ विश्वविद्यालयों के 4 लाख से भी अधिक विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने इस पावन अवसर पर प्रातः 11 से 11.30 बजे तक सूर्य नमस्कार के 13 चक्र किये और अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। हरियाणा प्रदेश से संस्थाओं के 1 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं ने सूर्य नमस्कार किया।
हरियाणा योग आयोग के योग हॉल में हरियाणा योग आयोग के कर्मचारियों के साथ- साथ पतंजलि योग परिवार, जिला आयुर्वेदिक विभाग, पंचकूला तथा योग वालंटियर्स ने 13 बार सूर्य नमस्कार करके इस पावन पर्व पर अपना योगदान दिया। हरियाणा प्रदेश ने अपने निर्धारित लक्ष्य से अधिक इस सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज की।

चीफ पोस्टमास्टर जनरल हरियाणा परिमण्डल श्रीमती रंजू प्रसाद ने ओद्यौगिक क्षेत्र में निःशुल्क मास्क, सैनिटाईजर और सूखे राशन का किया वितरण

पंचकूला, 14 जनवरी- चीफ पोस्टमास्टर जनरल हरियाणा परिमण्डल श्रीमती रंजू प्रसाद ने पंचकुला के ओद्यौगिक क्षेत्र अभयपुर में मकर सक्रंाति के उपलक्ष्य में जरूरतमंदों को कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए निःशुल्क मास्क, सैनिटाईजर और सूखे राशन का वितरण किया।
इस अवसर पर चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने आम जनता को सी.एस.सी. के अंतर्गत ई-श्रम कार्ड व डाकघर की अन्य सेवाओं के विशय में जानकारी दी। इसके साथ-साथ उन्होंने डाकघर के कर्मचारियों को आम जनता को बेहतरीन सेवाएं देने के लिए निर्देश दिये। चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने सभी उपस्थित गणों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने व कोविड-19 के सभी दिशा निर्देषों की सख्ती से अनुपालना करने के लिए जागरूक किया व साथ ही डाक विभाग की विभिन्न बचत स्कीमों में निवेष करने से होने वाले लाभ की जानकारी देकर सभी उपस्थित गणों को कृतार्थ किया।
इस मौके पर आम जनता द्वारा सुकन्या समृ़िद्ध योजना, आर.डी. एवं अन्य 47 खाते खुलवाए गए।
कार्यक्रम का आयोजन श्री अरूण गोयल अधीक्षक डाकघर अम्बाला मण्डल, अम्बाला की देख रेख में किया गया। कार्यक्रम के दौरान मौजूद सभी व्यक्तियों द्वारा सामाजिक दूरी के नियम का पालन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य डाक विभाग द्वारा कोविड-19 से मुकाबला करने के लिए आम जनता को सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों के बारे में जागरूक करना था।
इस अवसर पर श्री राजेश कुमार, उपमण्डल निरीक्षक, पंचकूला सहित डाक विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौके पर मौजूद थे।

पंचकूला में 270.54 करोड़ रूपये की लागत से 250 बिस्तरों वाले आईपीडी राष्ट्रीय आयुर्वेद और योग व प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान की होगी स्थापना- आयुष मंत्री अनिल विज

संस्थान में 100 आयुर्वेद और 150 प्राकृतिक चिकित्सा के बेड होंगे- अनिल विज

संस्थान में यूजी, पीजी और पीएचडी की डिग्री के लिए हर वर्ष 500 छात्रों को शिक्षा दी जाएगी- विज

इसमें आयुर्वेदिक उपचार, शिक्षा और अनुसंधान पर भी कार्य किया जाएगा- विज

पंचकूला, 14 जनवरी- हरियाणा के आयुष मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि 270.54 करोड़ रूपये की लागत से पंचकुला में 250 बिस्तरों वाले आईपीडी राष्ट्रीय आयुर्वेद और योग व प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान की स्थापना की जाएगी जिसमें 100 आयुर्वेद और 150 प्राकृतिक चिकित्सा के बेड होंगे। इस संस्थान में यूजी, पीजी और पीएचडी की डिग्री के लिए हर वर्ष 500 छात्रों को शिक्षा दी जाएगी और इसमें आयुर्वेदिक उपचार, शिक्षा और अनुसंधान पर भी कार्य किया जाएगा।

श्री विज ने कहा कि यह आयुर्वेद संस्थान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स दिल्ली) के समान पूरी तरह से केंद्र सरकार के स्वामित्व वाली और ऑपरेटिव संस्था होने की अपेक्षा रखता है।

आयुष मंत्री ने कहा कि श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड, पंचकूला की 19.87 एकड़ भूमि आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली को 27 अप्रैल 2017 को पट्टे पर प्रदान की गई थी लेकिन उस समय इसमें कुछ खसरा नम्बर रह गए थे जो गत दिवस 13 जनवरी, 2022 को पूर्ण हो गए है और अब आयुष मंत्रालय, भारत सरकार को 19.87 एकड़ जमीन लीज पर देने का कार्य पूर्ण हो गया है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान 270.54 करोड़ रूपये की लागत से बनकर तैयार होगा। जिसमें अस्पताल और कॉलेज भवन, स्नातक, स्नातकोत्तर और अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए छात्रावास, आवासीय भवन होगे। इसी प्रकार, अतिथि गृह, निदेशक का गृह भवन, सभागार भवन और अस्पताल भवन के नीचे वाणिज्यिक परिसर और बेसमेंट भी होगे।

श्री विज ने बताया कि वाप्कोस को इस परियोजना के लिए मैनेजमेंट कंसलटेंट नियुक्त किया गया है। वाप्कोस के अनुसार इस परियोजना का कांसेप्ट लेआउट प्लान, मास्टर लेआउट प्लान, विस्तृत परियोजना रिपोर्ट, अनुमानित लागत की रिपोर्ट तैयार कर ली गयी है। इस परियोजना का कार्य भी आवंटित कर दिया गया है और परियोजना पर कार्य शुरू भी हो चुका है।

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने पंचकूला के सेक्टरों में अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर आयोजित बैठक की, करी अध्यक्षता

– अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए आरटीए, एचएसवीपी, नगर निगम और यातायात पुलिस की चार कमेटियों का गठन करने के दिये निर्देश

पंचकूला, 14 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में पंचकूला के कुछ सेक्टरों में अवैध अतिक्रमण को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए आरटीए, एचएसवीपी, नगर निगम और यातायात पुलिस की चार कमेटियों का गठन करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण एक गंभीर मुद्दा है और इस पर अंकुश लगाने के लिए सभी संबंधित विभाग तत्परता से कार्य करें। सभी संबंधित अधिकारी सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण को हटाने के लिए विशेष अभियान चला कर जिला को अतिक्रमण मुक्त बनाएं।
उपायुक्त ने बताया कि एक विशेष ड्राईव चला कर यह चार कमेटियां  सेक्टरों से अतिक्रमण हटाने का काम करेंगी। उन्होंने कहा कि पंचकूला के सेक्टर 4, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 14, 15, 16, 19, 20, 21 तथा सेक्टर 25 भीड-भाड़ वाले सेक्टर हैं, जिनकी मार्किटों में काफी भीड़ होती है और इन सेक्टरों में बिना लाईसेंस के कई फास्ट-फूड बेचने वाली गाड़ियां सक्रिय रहती हैं तथा 50-60 मोडिफाई गाड़ियां यानी छोटे टैंपो घूम-घूम कर वेज और नोन वैज खाने का सामान बेचते हैं। इसके अलावा अनेक रेहड़ी और फड़ी वाले भी अपना सामान बेचते हैं।
उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी के नेतृत्व में आरटीए, यातायात पुलिस एसीपी तथा नगर निगम की चार कमेटियां गठित करने के निर्देश दिये और इन कमेटियों को पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों में इन फास्ट फूड बेचने वाली अवैध गाड़ियों को इंपाउंड करने व इनके चालान करने के निर्देश दिये।
उन्होंने एसीपी उमेद सिंह को सेक्टरों के एसएचओ द्वारा फास्ट फूड बेचने वाले टैंपो/गाड़ियांें के लाईसेंस और दस्तावेज चैक करने तथा बिना दस्तावेज पाए जाने वाली गाड़ियों के चालान करें व इंपाउंड करने के निर्देश दिये।
बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी राकेश संधु, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, एसीपी उमेद सिंह, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के एसडीओ राकेश पाहूजा व नगर परिषद कालका की कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा, जिला ड्रग कंट्रोलर प्रवीन कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

कोतवाली में फूट-फूटकर रोए बसपा नेता अरशद राणा, पार्टी पर लगाया 67 लाख हड़पने का आरोप

अरशद राणा ने नेता शमसुद्दीन राईन के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। इस दौरान बसपा नेता अरशद राणा थाने में इंस्पेक्टर के सामने फूट-फूटकर रोए। बसपा नेता अरशद राणा ने चेतावनी दी है कि अगर इंसाफ नहीं मिला तो आत्मदाह करूंगा। चरथावल सीट से टिकट न मिलने से आहत बसपा नेता अरशद राणा ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि 2018 में विधानसभा प्रभारी नियुक्त होने थे। उस समय उन्हें पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने की बात कहते हुए कुछ रुपए देने की बात कही। अलग-अलग समय में उससे 4.5 लाख, 50 हजार, 15-15 लाख तीन बार लिए गए। इसके बाद एक बार में ही 17 लाख रुपए लिए गए।

लखनऊ(ब्यूरो) डेमोक्रेटिक फ्रंट :

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही टिकट को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। एक तरफ जहां टिकट कटने के डर से बीजेपी के विधायक-मंत्री लगातार पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ मुजफ्फरनगर की चरथावल विधानसभा सीट से टिकट न मिलने पर बहुजन समाज पार्टी के नेता अरशद राणा शहर कोतवाली में पुलिस के सामने फूट फूटकर रोते हुए नजर आए। अरशद राणा का आरोप है कि पार्टी के एक वरिष्ठ नेता शमशुद्दीन राईन ने दो साल पहले उनसे टिकट के लिए 67 लाख रुपये की मांग की थी।

https://twitter.com/YatendraMedia/status/1481937618506256390

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वायरल वीडियो मुजफ्फरनगर जिले के कोतवाली नगर का है। अरशद राणा खुद को पीड़ित बताते हुए इंस्पेक्टर आनंद देव के आगे फूट-फूट कर रोने लगे। वो कहते सुनाई दे रहे हैं, “इन्होने मेरा तमाशा बना दिया। मैंने तो कभी इस तरह से सोचा भी नहीं था। मुझे अंदर बिठा कर ये कहते कि हम तेरे जगह किसी और को चुनाव लड़वा रहे हैं। सारे एड होर्डिंग मैं ही कर रहा हूँ। उसके बाद भी ये मेरे साथ ऐसा कर रहे हैं।” वीडियो में पुलिस अधिकारी उन्हें परेशान न होने का ढाँढस बँधाते हुए सुनाई दे रहे हैं।

अरशद राणा ने अपने फेसबुक पर यूट्यूब का एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में उनका दावा है कि आरोपित शम्सुद्दीन राईन उनके नाम की घोषणा विधान सभा प्रभारी के तौर पर कर रहे हैं। अपने कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “मैं चरथावल विधानसभा प्रभारी अरशद राणा सभी फ्रेंड्स के साथ में यह वीडियो वह साझा कर रहा हूँ जिसमें शमसुद्दीन राइन पश्चिम प्रभारी घोषणा करते हुए साफ-साफ नजर आ रहे हैं और पूरे मंडल के लोग मंच पर मौजूद है।”

https://youtu.be/l_AKdNFZfn0

अरशद राणा के मुताबिक, “मुझे दिसंबर 2018 में ही बसपा के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन राईन ने चरथावल विधानसभा सीट पर प्रत्याशी बनाने का आश्वासन दिया था। इसके बदले मुझ से कुछ रुपयों की माँग की गई थी जिसके लिए मैं तैयार हो गया था। इसके बाद इसी महीने मुजफ्फरनगर के पार्टी कार्यालय पर कई पदाधिकारियों की मौजूदगी में मुझे साल 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ाने के लिए प्रत्याशी भी घोषित कर दिया गया। पार्टी के अलग-अलग लोगों ने अलग-अलग समय पर मुझ से 67 लाख रुपए ठग लिए। इतने के बाद भी चरथावल विधान सभा पर सलमान सईद को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया।”

अरशद राणा ने बताया, “मैं 2 बार मायावती से मिल चुका हूँ। उन्होंने भी मुझ से कहा था कि जाओ चुनाव की तैयारी करो। शमशुद्दीन राईन किसी से फोन पर कह रहे हैं कि मैं अरशद राणा को जानता भी नहीं। जबकि मैंने उनकी ही वीडियो को अपने फेसबुक पर शेयर किया है जिसमें वो मेरा नाम ले रहे हैं। मैंने अपने फेसबुक पर मायावती के लखनऊ स्थित आवास के आगे आत्मदाह की धमकी दी थी। इसके बाद जिले के पुलिस और अन्य अधिकारी लगातार मुझ से सम्पर्क कर रहे हैं। कल मुझ से तहरीर भी पुलिस ने ली पर अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।”

सीएएन द्वारा ‘तमाशा हिंदुस्तान का ‘ नाटक का सफल मंचन किया गया

चण्डीगढ़ :

टैगोर थिएटर में सिटी एंटरटेनमेंट नेटवर्क ( सीएएन ) द्वारा एक नाटक ‘तमाशा हिंदुस्तान का’ की शानदार पेशकारी की गई। यह नाटक चण्डीगढ़ की मशहूर कलाकार नीतू शर्मा द्वारा लिखा और डायरेक्ट किया गया था। इस नाटक में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर सरकार की नाकामियों पर गहरा कटाक्ष करते हुए दिखाया गया कि कैसे दिन प्रतिदिन बेरोज़गारी, करप्शन बढ़ते जा रहे हैं और इस पर सरकार लगाम लगाने के बजाए ऐसी नीतियां ला रही है जिससे इन्हे और भी बढ़ावा मिल रहा है तथा इसका अंजाम आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

इसमें कई पहलुओं को छूने की कोशिश की गई है कि आम आदमी किस तरह नेताओं की बातों में आ कर वोट डालते हैं ताकि उसका और देश का सुधार हो सके पर इलेक्शन जीतने के बाद नेता अपने वादों को पूरा करने के बजाए जनता पर टैक्स और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी कर देते है। एक दृश्य में दिखाया गया कि कैसे एक गरीब परिवार भूख से तड़प-तड़प कर मर जाता है परंतु नेताओं पर इसका कोई भी असर नही होता, बल्कि वो उनकी लाशों के पास आ कर जनता से कहतें हैं कि वो अगले चुनाव में इस बात का ज़रूर हल निकालेंगे कि कोई भी उनके राज में भूख से ना मरे।

इस नाटक में दिखाया गया कि कैसे जनता रोजमर्रा की दिक्क्तों से दो-चार है और नेता लोग जनता के पैसों पर विदेशों की सैर कर रहे हैं। नाटक में ये भी दिखाने का प्रयास किया गया है कि चुनाव में जनता को सोच-समझ कर अपना वोट देना चाहिए। इसमें गौरव शर्मा, इकतार सिंह के अलावा अंजली शर्मा, अमरजीत कुमार, मलकीत सिंह मलिक व जसपाल सिंह लाडी आदि ने भी अभिनय किया।

समाजसेवी महेश कुमार विमल अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति में हुए शामिल

चण्डीगढ़ :

अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति की युवा इकाई की एक बैठक संस्था के स्थानीय उपाध्यक्ष जतिन किंगरकी अध्यक्षता में हुई जिसमें समिति की पंजाब की युवा इकाई के अध्यक्ष  अरविंद गौतम भी विशेष तौर पर पहुंचे। इस मौके पर अरविंद गौतम ने क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी महेश कुमार विमल को समिति की युवा इकाई में सिरोपा डालकर शामिल किया। इस अवसर पर मौजूद सदस्यों को संबोधित करते हुए महेश कुमार विमल ने कहा कि वे संस्था के सनातन धर्म के प्रति कार्यों को देखते हुए इसमें शामिल हुए हैं और आगे जो सनातन धर्म के लिए कार्य होंगे उन्हें वह तन मन और धन से निभाएंगे।

इस मौके पर अरविंद गौतम ने कहा कि बहुत जल्द चंडीगढ़ में एक विशेष समारोह करवाया जाएगा जिसमें जगतगुरु पंचानंद गिरी जी की मौजूदगी में महेश कुमार विमल की ताजपोशी की जाएगी और अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति युवा इकाई में उच्च पद दिया जाएगा। इस मौके ज्योति मंडल, गौरव राणा, दीपू तिवारी आदि साथी भी मौजूद रहे।

महा संक्रांति पर बांटा राशन, कम्बल ,नगद एन ए कल्चरल सोसायटी व इनर व्हील क्लब ने

चंडीगढ़:

महासंक्रान्ति के अवसर पर एन ए कल्चरल सोसायटी व इनर व्हील क्लब ने सेक्टर 21 चंडीगढ़  में जरूरत मंद औरतों को सुखा राशन, कम्बल, नगद राशि आदि बांटी । इस अवसर पर क्लब के प्रेसिडेंट उषा शर्मा , वाइस प्रेसिडेंट अनिता मिड्ढा व एन ए कल्चरल सोसायटी की प्रेसिडेंट निखार ने चंडीगढ़ वासियों से जररूतमन्दों की सेवा में बढ़ चढ़ कर मदद करने की अपील की ताकि मुश्किल समय में आम जनों को रोटी ,कपड़े के लाले न पड़ें।

Buddhiraja

प्रदेश को गुमराह और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं मुख्यमंत्री खट्टर- बुद्धिराजा

  • सीएमआईई को धमकी देने की बजाए सच्चाई को स्वीकार करें सीएम खट्टर- बुद्धिराजा
  • केवल 5321 पदों के लिए 26 लाख 88 हजार बेरोजगारों के आवेदन ने CMIE के बेरोजगारी वाले आंकड़ों पर लगाई मोहर 
  • भर्ती के नाम पर बेरोजगारों से करोड़ों की वसूली कर रही है बीजेपी-जेजेपी सरकार- बुद्धिराजा
  • बेरोजगारी और बार-बार भर्ती कैंसिल करने के खिलाफ जल्द ही आंदोलन करेगी हरियाणा युवा कांग्रेस- बुद्धिराजा  

14 जनवरीः

हरियाणा युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर प्रदेश को गुमराह और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। बुद्धिराजा का कहना है कि हरियाणा के युवा आज देश में सबसे ज्यादा 34.1% बेरोजगारी झेल रहे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री सच्चाई को स्वीकार करने की वजह उन्हें आईना दिखाने वाली संस्था को धमकाने में लगे हैं। मुख्यमंत्री की तरफ से बेरोजगारी के आंकड़े जारी करने वाली संस्था सीएमआईई पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी जा रही है। 

बुद्धिराजा ने कहा कि सरकार द्वारा कैंसिल महज 5321 पदों की भर्तियों के लिए 26 लाख 88 हजार युवाओं ने अप्लाई किया था। यह संख्या साबित करती है कि बेरोजगारी को लेकर सीएमआईई की रिपोर्ट एकदम सही है। ग्रुप-डी की पक्की भर्ती से लेकर चपरासी की कच्ची भर्ती के लिए भी लाखों की तादाद में पढ़े लिखे युवा अप्लाई करते हैं। इनमें बीए, बीटेक, एमटेक, एमफिल, पीएचडी युवाओं की भी बहुत बड़ी तादाद होती है। लेकिन बीजेपी-जेजेपी सरकार लगातार भर्तियों के नाम पर प्रदेश के इन युवाओं के साथ क्रूर मजाक कर रही है। अलग-अलग बहाने बनाकर भर्तियों को लटकाया जा रहा है। भर्ती पूरी होने के इंतजार में हर साल हजारों युवा ओवर-एज हो जाते हैं। हजारों युवाओं को मानसिक प्रताड़ना और आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ता है। 

दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि भर्तियों का फॉर्म भरवाने के नाम पर सरकार बेरोजगार युवाओं से करोड़ों रुपये की वसूली करती है और फिर भर्ती को कैंसिल कर दिया जाता है। इससे साफ है कि सरकार की मंशा युवाओं को नौकरी देने की नहीं बल्कि उनको प्रताड़ित करने की है। ऐसे में युवा कांग्रेस ने एक बार फिर सड़कों पर उतरने का फैसला लिया गया है। जल्द ही आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर उसे अमलीजामा पहनाया जाएगा।Attachments area

खट्टर सरकार पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा की जा रही भर्तियों पर अविश्वसनीयता – चंद्रमोहन

पंचकूला 14 जनवरी:

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा की जा रही भर्तियों में  जिस प्रकार का फर्जीवाड़ा हर रोज सामने आ रहा है उससे खट्टर सरकार की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिह्न लग गया है।  हरियाणा का बेरोजगार युवा आज सरकार से जवाब मांग रहा है कि  उसका कसूर केवल यह है कि वह  सरकार द्वारा समय-समय पर अपने चहेतों को नौकरियां देने के उद्देश्य से नियमों में परिवर्तन किया जा रहा ताकि मैरिट वाले और प्रतिभावान युवाओं को  रास्ते से  हटाया जा सके। 

               चन्द्र मोहन ने कहा कि  हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने भी स्वीकार किया है कि कुल 117 भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी किए गए थे उनमें से 88 भर्तियों में  फर्जीवाड़ा हुआ है। इन असहज परिस्थितियों को पैदा करने के लिए सरकार को उन युवाओं से माफी मांगनी चाहिए जो सरकार की ढूलमूल नीतियों का शिकार हो कर अपने भाग्य को कोस रहे हैं। यह कैसी विडम्बना है कि युवाओं के भविष्य  के साथ खिलवाड़ करने के लिए बार बार आर्थिक और सामाजिक निर्धारित मानकों में बार बार परिवर्तन करके उन्हें बेरोजगारी के गर्त में धकेला जा रहा है और विभिन्न प्रकार की शर्तें थोप कर उनके भविष्य को तबाह किया जा रहा है।

                  उन्होंने कहा कि जैसा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने स्वीकार किया है ऐ 465 सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल भर्ती की जांच जारी है। इसी प्रकार आर्थिक सामाजिक आधार पर मिलने वालों अंकों के नाम पर भी धोखाधड़ी  की गई जिसके कारण अभी तक भर्ती प्रकिया  को पारदर्शी नहीं बनाया जा सका है।हकरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाणा पुलिस में   5500 कांस्टेबल की भर्ती प्रकिया शुरू की गई है। इसमें भी अनेकों गड़बड़ियों की शिकायत मिली है । उन्होंने आरोप लगाया कि  हरियाणा में 55 सालों में ऐसी सरकार आई है जिसने सरकारी नौकरियों के नाम पर युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने में कोई  कोर कसर नहीं छोड़ी है।

                   चन्द्र मोहन ने कहा कि  हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 9343 पदों के लिए निकाली गई भर्ती को भी रद्द करने का फैसला किया है। इन उम्मीदवारों से फीस के रूप में करोड़ों रुपए एकत्रित करके अब उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया गया है। अब दोबारा भर्ती होने से पहले उन्हें संयुक्त भर्ती परीक्षा  पास करनी होगी। यह उन युवाओं के साथ दोहरा अन्याय होगा। एक तो कोविड के दुष्प्रभाव के कारण जीवन यापन करना दुष्कर हो रहा है इसके साथ ही जिन लोगों की आयु निकल चुकी है अब उनका क्या हश्र होगा।
                      उन्होंने मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मांग की है कि इन अपरिहार्य परिस्थितियों को देखते हुए  हरियाणा में नौकरियों में प्रवेश  की उम्र को 42 वर्ष से बढ़ाकर कर 45 वर्ष तक की जाए। उन्होंने कहा कि उड़िसा सरकार ने अभी हाल ही में नौकरियों में भर्ती की अधिकतम सीमा को 6 वर्ष तक बढ़ाया गया है।

Rashifal

राशिफल, 14 जनवरी 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

14 जनवरी 2022:     ऐसी गतिविधियों में शामिल हों जो रोमांचक हों और आपको सुकून दें। पैसे कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे। आज आपको लाभ मिलेगा, क्योंकि परिवार के सदस्य आपके सकारात्मक रुख़ से प्रभावित होंगे और उसे सराहेंगे। रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। लोगों की दख़लअन्दाज़ी वैवाहिक जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

14 जनवरी 2022:   आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। अपने जीवनसाथी का बोझ दूर करने के लिए घरेलू कामकाज में हाथ बटाएँ। इससे आपको साथ में काम करने का आनंद मिलेगा और जुड़ाव महसूस होगा। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

14 जनवरी 2022 :     आज ख़ास दिन है, क्योंकि अच्छा स्वास्थ्य आपको कुछ असाधारण काम करने की क्षमता देगा। पैसे कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

14 जनवरी 2022 :   आपकी ऊँची बौद्धिक क्षमताएँ आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी। सिर्फ़ सकारात्मक विचारों के ज़रिए इन समस्याओं से निजात पायी जा सकती है। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। आपका प्रेमी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। खेलकूद जीवन का जरुरी हिस्सा है लेकिन खेलकूद में इतने भी व्यस्त न हो जाएं कि आपकी पढ़ाई में कमी आ जाए। सेहत के नज़रिे से गले लगने के अपने फ़ायदे हैं और आपको यह एहसास आज अपने जीवनसाथी से मिल सकता है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

14 जनवरी 2022 :   बचपन की यादें आपके मन पर छायी रहेंगी। लेकिन इस काम में आप ख़ुद को मानसिक तनाव दे सकते हैं। आपके तनाव और परेशानी की एक बड़ी वजह बचपन की मासूमियत को जीने की चाह है, इसलिए खुलकर जिएँ। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। आज आपमें धैर्य की कमी रहेगी। इसलिए संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्ख़ी आस-पास के लोगों को दुःखी कर सकती है। अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

14 जनवरी 2022 :    अपनी भावनाओं पर, ख़ास तौर पर ग़ुस्से पर, क़ाबू रखें। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों। आपके पास समय तो होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप कुछ ऐसा नहीं कर पाएंगे जो आपको संतुष्टि दे। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

14 जनवरी 2022 :    किसी दोस्त की ज्योतिषीय सलाह आपकी सेहत के लिए काफ़ी उपयोगी रहेगी। आज आपको अपने उन रिश्तेदारों को पैसा उधार नहीं देना चाहिए जिन्होंने आपका पिछला उधार अब तक वापस नहीं किया है। आज के दिन आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यथार्थवादी रवैया अपनाएँ और जो आपकी ओर मदद का हाथ बढ़ाएँ, उनसे किसी चमत्कारकी उम्मीद न करें। आप अचानक गुलाबों की ख़श्बू से ख़ुद को सराबोर पाएंगे। यह प्यार की मदहोशी है, इसे महसूस करें। अगर आप सीधा जवाब नहीं देंगे तो आपके सहयोगी आपसे नाराज़ हो सकते हैं। शाम का वक्त अच्छा रहे इसके लिए आपको दिनभर मन लगाकर काम करने की जरुरत है। आज आप महसूस करेंगे कि शादी का बंधन वाक़ई स्वर्ग में बनाया जाता है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

14 जनवरी 2022 :   आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

14 जनवरी 2022 :     शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

14 जनवरी 2022 :    सेहत अच्छी रहेगी। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। उदास न हों, कभी-कभी विफल होना कोई ख़राब बात नहीं है। वह तो ज़िंदगी की ख़ूबसूरती है। पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें। आपका प्रेमी आपको पर्याप्त समय नहीं देता यह शिकायत आज आप खुलकर उनके सामने कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी रोज़ाना की ज़रूरतों को पूरा करने से अपने हाथ पीछे खींच सकता है, जिसके चलते आपका मन उदास होने की संभावना है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

14 जनवरी 2022 :   आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। दिन चढ़ने पर किसी पुराने दोस्त से सुखद मुलाक़ात होगी। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

14 जनवरी 2022 :    सकारात्मक विचारों को ही दिमाग़ में आने दें। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। आपका ज़्यादातर समय दोस्तों और परिवार के साथ बीतेगा। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। दफ़्तर में आपके दुश्मन भी आज आपके दोस्त बन जाएंगे – आपके सिर्फ़ एक छोटे-से अच्छे काम की बदौलत। उन चीजों को दोहराना जिनका अब आपके जीवन में कोई महत्व नहीं है, आपके लिए ठीक नहीं है। ऐसा करके आप अपना वक्त ही बर्बाद करेंगे और कुछ नहीं। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932