चण्डीगढ़ :
एआईबीओसी से संबद्ध अखिल भारतीय पीएसबी अधिकारी संघ (पंजीकृत) की एक बैठक आज होटल पार्क ग्रैंड, सेक्टर 43, चण्डीगढ़ में आयोजित हुई । बैठक बैंकिंग उद्योग के निजीकरण के खिलाफ केंद्रित थी। संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष जीएस खेड़ा ने इस अवसर पर आये हुए पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में कॉरपोरेट हर लाभदायक संस्थान जैसे एयरपोर्ट, रेलवे और कई अन्य को खरीद रहे हैं। अब वे बैंकिंग उद्योग पर नजर गड़ाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि देश भर में बैंकरों ने इसकी घोर निंदा व विरोध करते हुए बीती 16 और 17 दिसंबर को हड़ताल पर चले गए व लगभग 9 लाख कर्मचारी सड़कों पर निकल आए। आज की बैठक में लगभग 150 कर्मचारियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। जीएस खेड़ा ने इस अवसर पर एकता की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने यूनियन और पंजाब एंड सिंध बैंक के वर्तमान परिदृश्य पर भी बात की। संघ की बैठक में एआईबीओसी ने भी भाग लिया। आईबोक के बैंक ऑफ़ इंडिया से कुणाल मित्तल एवं एआईएनबीओएफ से योगेश कुमार (कनेरा बैंक) ने भी भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किये। यूनियन के नेता भूपिंदर सिंह, हरीश कुमार, श्रीमति ज्योति डब्ब, गुरनूर सिंह और सुखजिंदर सिंह ने बैंकों के निजीकरण की घोर निंदा की और कहा के हम इस क खिलाफ किसी भी आहुति देने को तैयार हैं। पंजाब एंड सिंध बैंक के चंडीगढ़ जोन के प्रमुख जनरल मैनेजर परवीन मोंगिया ने यूनियन की कामयाब मीटिंग पर हर्ष जताया।