Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 24 December

पंचकूला पुलिस – 24 दिसम्बर :

कोविड-19 के सक्रमण से बचनें के लिए आवश्यक हिदायतों की करें पालना : डीसीपी पंचकूला                        

                                                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में कोविड-19 के तहत राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशो की पालना करनें में लापरवाही करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत पंचकूला पुलिस की अलग अलग टीम द्वारा बीतें दिन 63 लोगो के मास्क पहननें में लापरवाही करनें वालों के खिलाफ चालान किय़ें गयें । जो पंचकूला पुलिस अब तक 37918 लोगो के मास्क पहननें में लापरवाही करनें वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा चुकी है ।

डीसीपी पंचकूला नें कहा कहा कि हमे कोरोना महामारी को फैलने से रोकना है, सतर्क होकर और बेहतर सामंजस्य के साथ इस दिशा में कार्य करकें कोविड-19 के सक्रमण से बचनें के लिए आवश्यक हिदायतों की पालना करना है जैसें मास्क पहनना, दो गज की दूरी, सैनीटाईजेशन का विशेष ध्यान रखना है ।

इसके साथ ही डीसीपी पंचकूला नें कहा कि कोविड-19 के तहत जारी निर्देशो में ढिलाई एवं लापरवाही से कोरोना संक्रमण को बढावा मिलता है इसलिए हमें इस कोरोना सक्रमण को रोकनें के लिए मास्क पहननें के साथ-2 अन्य हिदायतों की पालना करना है इसके अलावा जो लोग मास्क पहननें में लापरवाही कर रहें है उनके खिलाफ कार्यवाही करतें हुए चालान किए जा रहें है और आमजन से अपील करतें हुए कहा कि, कोविड-19 संक्रमण के तहत जारी दिशा निर्देशो की पालना करकें कोविड -19 सक्रंमण को बढनें से रोकने में पुलिस का सहयोग करें खुद को अपनें परिवार को सुरक्षित रखें ।

पंचकूला पुलिस – 24 दिसम्बर :

कैफें, रेस्टोरेंट तथा पब द्वारा कोविड-19 के निर्देशो की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 होगी कार्यवाही

बिना प्रमिशन के अवैध कैफें, रेस्टोरेंट तथा पब के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही ।

                                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में कैफें, रेस्टोरेंट तथा पब में अवैध गतिविधियो पर रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है जो अभियान हर सप्ताह शुक्रवार,शनिवार तथा रविवार को रात्रि 10.00 बजें से सुबह 2.00 बजे तक चलाया जाता है जिस अभियान के दौरान सभी थाना प्रंबधको द्वारा अपनें अपनें अधिन क्षेत्र में नाकाबन्दी करतें चैकिंग की जाती है और कैफें, रेस्टोरेंट तथा पब को चैक किया जाता है इस दौरान कोविड-19 के आदेशा की उल्लंघना करनें वालें पब, रैस्टोरैन्ट तथा कैफें के खिलाफ कडी कार्यवाही की जाती है और बिना प्रमिशन के  अवैध रुप चल रहें सें पब, रैस्टोरैन्ट तथा कैफें के खिलाफ कानून की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जाती है ।  

 इस अभियान के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला की टीम नें के टाउन बार एंड लाउंज सैक्टर 11 पंचकूला में अवैध रुप से शराब पिलानें के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान कपील भट्ट पुत्र शश नारायण भट्ट वासी सैक्टर 10 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 23.12.2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 10 पंचकूला की टीम द्वारा चैकिंग करनें हेतु अपनें अधिन क्षेत्र में चैकिग करनें हेतु तैनात थी तभी पुलिस को सूचना मिली प्राप्त हुई कि केपटाउन बार एंड लाउंज में अवैध रुप सें शराब बेचने व पिलाने का काम चल रहा है जिस बारें सूचना प्राप्त करकें पुलिस टीम नें मौका पर जाकर रेड की गई और जो मौका पर जाकर जो मौका से अवैध अग्रेजी शराब की 135 बोतलें अग्रेजी अलग -2 ब्रांड की बरामद की गई । जो अवैध रुप से शराब पिलानें व रखनें पर पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और मौका से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो पुलिस चौकी सैक्टर 10 पंचकूला द्वारा उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोप कपील भट्टी उपरोक्त को कल दिनांक 23 दिसम्बर को गिरफ्तार किया गया ।

पंचकूला पुलिस – 24 दिसम्बर :

पंचकूला पुलिस नें पेट्रोल पम्प पर स्नैचिंग की वारदात को अन्जाम देनें वाले 2 आरोपी गिरफ्तार–आरोपियो को दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया  

                                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर निरिक्षक अरविन्द कुमार व इन्चार्ज पुलिस चौकी बरवाला मुकेश कुमार की टीम द्वारा पेट्रोल पम्प पर स्नैचिंग की वारदात को अन्जाम देनें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान बहादुर सिह पुत्र धर्मपाल तथा तथा गुरविन्द्र सिह पुत्र जय सिह वासीयान कडा खुर्द जिला पटिलाया के रुप में हुई । जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता मोहित राणा वासी गाँव बतौड पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि के.ए.एम.एस हिन्दुस्थान पेट्रोल पम्प पर करीब 10 साल सें मैनेजर के पद पर कार्यक्रत है और दिनांक 31.03.2021 को करीब 10.30 पी.एम पर पेट्रोल पम्प पर एक मारुति कार आई जिसमें तीन लडके पेट्रोल बोतल में लेनें के लिए आए और पेट्रोल पम्प पर तैनात कर्मचारी विनोद कुमार सेल्समैनें को 100 रुपयें का नोट दिया और बोतल मे पेट्रोल डाल दिया जैसें ही वह पैसें वापिस देनें लगा तभी मारुति कार में बैठे एक व्यकित नें झपटा मारकर पैसें छिन्नकर भाग गयें । जिस बारें पुलिस चौकी बरवाला में शिकायत दर्ज करवाई गई और पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 379-ए, भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । और मामलें में आगामी कार्यवाही करते हेतु क्राईम ब्रांच की टीमों द्वारा मौका पर जाकर जायजा लिया गया और मामलें में पुलिस चौकी बरवाला की टीम नें आगामी तफतीश करतें हुए मामलें में स्नैचिग की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपियो को पेश अदालत दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया । 

पंचकूला पुलिस – 24 दिसम्बर :

पंचकूला पुलिस नें लडाई-झगडा के मामलें चार आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

                                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर निरिक्षक अरविन्द कुमार व उसकी टीम द्वारा लडाई –झगडा मारपिटाई के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान सुरेन्द्र, हरप्रीत, गुरदीप तथा सरदारा सिह वासीयान वासीयान गाँव बुँगा पंचकूला के रुप में हुई ।  

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता संजीव कुमार वासी गाँव बेलवाली जिला पंचकूला नें शिकायतदर्ज करवाई कि दिनांक 16.12.2021 को करीब शाम 5 बजें शिकायतकर्ता के फोन पर सुरेन्द्र द्वारा जान से मारने की धमकी दी । और इसके बाद समय करीब 7.45 पी.एम पर सुरेन्द्र शिकायतकर्ता को किसी बहानें से अपनें घर पर ले जाकर उसके साथ मारपिटाई –लडाई-झगडा मारपिटाई की है और शिकायतकर्ता के सिर पर तेज हथियार से वार किया है और वहा पर मौजूद व्यक्तियो नें भी साथ दिया है । जिस बारें पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में प्राप्त सूचना पर धारा 148,149,323,506 भा.द.स के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करतें हुए उपरोक्त 4 आरोपियो को गिरफ्तार करकें कार्यवाही की गई ।

पंचकूला पुलिस – 24 दिसम्बर :

कोर्ट काम्पलैक्श सुरक्षा को लेकर डीसीपी पंचकूला नें लिया जायजा

  • पंचकूला पुलिस नें सुरक्षा को लेकर जारी की एडवाईजरी ।
  • आपदा से बचनें हेतु करवाई जाएगी मॉक ड्रिल।
  • कोर्ट परिसर में ड्रोन कैमरा से की जायेगी निगरानी।

                                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा0पु0से0 द्वारा दिनांक 24 दिसम्बर, शुक्रवार को कोर्ट काम्पलैक्श सैक्टर 01 पंचकूला का दौरा किया गया और सुरक्षा इन्तजामों का जायजा लिया गया ।

हाल ही में लुधियाना कोर्ट परिसर में हुए बम्ब धमाके को लेकर डीसीपी पंचकूला कोर्ट काम्पलैक्स पंचकूला पहुँचें औऱ सुरक्षा हेतु दिशा निर्देश जारी कियें ।

इस सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला नें कोर्ट काम्पलैक्स की सुरक्षा को लेकर एडवाईजरी जारी करतें हुए कहा कि कोर्ट परिसर की सुरक्षा को लेकर एसीपी रैंक के अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया हुआ है और कोर्ट परिसर की सुरक्षा को लेकर चैकिंग हेतु दोनों प्रवेश द्वारो पर डी.एफ.एम.डी/एच.एच.एम.डी उपलब्ध करवायें हुए है औऱ तैनात पुलिस कर्मचारियो द्वारा लगातार चैकिंग की जा रही है इसके साथ ही कोर्ट काम्पलैक्स की सुरक्षा को लेकर समय -2 पर मीटिंग भी की जाती है और नोडल अधिकारी को कोर्ट में लगें अग्निशमन यंत्र को भी चैक करनें की हिदायत दी गई और अग्निशमन यंत्र आप्रेटर को भी अलर्ट किया जाए ।इसके साथ ही कोर्ट परिसर में ड्रोन कैमरा द्वारा निगरानी की जायेगी ।

 इसके अलावा कोर्ट काम्पलैक्श की सुरक्षा को लेकर नोडल अधिकारी को मॉक ड्रिल भी करवानें बारें भी हिदायत दी गई ताकि ताकि लोगो को इस प्रकार की आपदा सें बचनें के लिए जागरुक किया जा सकें ।

इसके साथ ही डीसीपी पंचकूला नें आमजन से अपील करतें हुए कहा कि कोर्ट परिसर व अन्य किसी स्थान पर किसी भी प्रकार की कोई सदिंग्ध वस्तु या कोई सदिंग्ध व्यकित नजर आता है । तो इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें ।