पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री पी.के अग्रवाल भा.पु.सें. के आदेशानुसार साईबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पंचकूला के प्रत्येक पुलिस थाना में साईबर डैस्क की स्थापना की गई है । डीसीपी पंचकूला नें कहा कि साईबर डैस्क की स्थापना का मुख्य उद्देश्य साईबर ठगी से पीड़ित व्यक्ति बिना देरी के अपनी शिकायत दर्ज करवा सके और शीघ्र अति शीघ्र साईबर ठगों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जा सकें ।
डीसीपी पंचकूला द्वारा सभी थाना में साईबर डैस्क पर कार्यवाही करनें हेतु एक नोडल अधिकारी व सिपाही को नियुक्त कर दियें गयें है जो कि पुलिस थाना में साईबर डैस्क पर आम नागरिको की प्राप्त शिकायतों पर तुरन्त कार्यवाही करकें पीडिता की बिना देरी के प्राप्त शिकायत पर कार्यवाही की जायेगी । ताकि साईबर डैस्क बनने से उम्मीद है कि साईबर अपराधों में अवश्य कमी आएगी ।
डीसीपी पंचकूला ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति से सांझा ना करें । आम नागरिकों को साईबर क्राइम के बारे जागरूक करने के लिए निम्न विशेष जानकारी दी जा रही है ताकि साईबर ठगी का शिकार होने से बच सकें ।
· सोशल साईट (फेसबुक,इनस्टाग्राम) पर किसी भी अन्जान व्यकित के साथ दोस्ती ना करें औऱ फोन पर किसी भी बैंक खातें सें सम्बन्धित अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें ।
· सोशल मीडिया या ई-मेल पर आए किसी भी संदिग्ध लिंक पर ना तो क्लिक करें और नही ही किसी प्रकार से अपनी व्यक्तिगत जानकारी सांझा करें क्योंकि ऐसा करने से वे साईबर धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं ।
· साईबर अपराधी संदिग्ध लिंक का फायदा उठाकर भोले-भाले नागरिकों के बैंक खातों से पैसे निकालने के लिए कई तरह के हथकंडें अपना रहे हैं ।
· सोशल मीडिया और ई-मेल पर आने वाले किसी भी फर्जी लिंक को खोलने से बचें ।
· साईबर अपराधी अनेकों कम्पनियों से मिलती जुलती नकली यू0पी0आई0डी0 के माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं । आनॅलाइन सामान खरीदते समय सम्बन्धित कम्पनी की जाँच करकें ही आनॅलाइन खरीददारी करें ।
· साईबर ठगी से बचने के लिए सोशल साईटस पर डाले गए किसी भी असत्यापित खाते में रकम जमा न कराएं ।
· साईबर ठगी के अन्य तरीकों में फर्जी आनलाईन शापिंग साईट बनाकर ज्यादा डिस्काउंट पर सामान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करना, लोंगों को काल करके सस्ते दामों पर सामान उपलब्ध करवाना तथा होम डिलिवरी के नाम पर ओ0टी0पी0 मांगकर धोखाधड़ी करना है ।
· ओलेक्श पर पुराना सामान खरीदते व बेचतें समय (जो व्यकित अपने आपको आर्मी सेना में बताकर पुराना वाहन (कार, मोटरसाईकिल) को बेचता है ऐसें लोगो सें सर्तक रहें क्योकि साईबर अपराधी अपनें आपको आर्मी में बताकर आपको अपनें फर्जी आईडी कार्ड भेजकर आपकें साथ ठगी कर लेतें है इस प्रकार के व्यक्तियो से सर्तक रहें अपनें मोबाईल पर प्राप्त किसी गुगुल पे,फोन पें पर प्राप्त रिक्वैस्ट एक्सपट ना करें ।
· सोशल मीडिया अकाऊंट (किसी अनजान महिला के द्वारा भेजी गई फ्रैण्ड रिक्वैस्ट एक्सपट ना करें) क्योकि इस प्रकार साईबर अपराधी विडियो काल करकें ब्लैकमेल करकें धोखाधडी करतें है इस प्रकार के साईबर अपराधियो से सावधान रहें ।
· अगर कोई अनजान व्यकित आपको फोन करकें क्वीक स्पोर्ट जैसी एपलिकेशन को इन्सटाल करनें के लिए कहता है तो सावधान हो जायें यह साईबर क्रिमनल है । जो आपके साथ धोखाधडी कर सकता है ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/dcp-456.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-13 12:47:392021-12-13 12:48:24साईबर अपराध होनें पर पुलिस थाना में स्थापित साईबर डैस्क सें लें मदद :- डीसीपी पंचकूला
वार्ड नंबर-33 गांव बुड़ैल से कांग्रेस के उम्मीदवार विजय राणा को लोगों का समर्थन व आर्शीवाद मिल रहा है। रविवार को बुड़ैल की टायर मार्केट में उन्हें लड्डूओं से तोला गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में इलाके के लोग व दुकानदार मौजूद थे। लोगों ने कहा कि विजय राणा ही उनकी पसंद है। वे कई साल बुड़ैल में पार्षद रहे हैं। लेकिन पिछले 5 साल यहां भाजपा के पार्षद ने इलाके के विकास के लिए कुछ नहीं किया। इसलिए अब लोगों ने मन बना लिया है कि वे भाजपा को सत्ता से बाहर कर देंगे। राणा ने कहा कि उन्हें बुड़ैल में कई अव्यवस्था नजर आई है। सफाई का बुरा हाल है, गलियों में गंदगी है। सड़कें टूटी पड़ी है। राणा ने कहा कि अगर वे पार्षद चुने जाते हैं तो बुड़ैल में फिर से विकास के कार्यों में तेजी लाएंगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211212-WA0069.jpg9581280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-13 12:41:062021-12-13 12:41:34कांग्रेस उम्मीदवार विजय राणा को बुड़ैल में लोगों ने लड्डूओं से तोला
It is a moment of great pride for Panjab University that the student of its affiliated college, PGGCG 42, Chandigarh Ms. Harnaaz Sandhu, an actor/model has been crowned Miss Universe 2021 beating contestants from 79 countries to bring home the title after 21 years.
She has done her graduation in IT from the College and presently pursuing MA in Public Administration. Her achievements include Miss Fresh Face in 2017, Miss India World -2020 among Top 20 finalists, Miss India Universe, Times Fresh Face 2017 Miss Chandigarh-winner and Represented Chandigarh at National Level in Bombay, Miss Max Emerging Star 2018, Finalist from Chandigarh in Miss Diva India 2018, Lead Role Heroin in Punjabi Featured Movie releasing this summer, Fabb Colours Femina Miss India Punjab 2019 and college has bestowed her Miss Diva title in 2019.
Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, PU extended his heartiest felicitations on this great achievement of Harnaaz Sandhu which has brought laurels to not only Panjab University, but to the entire nation. She can be a role model and an inspiration for students aspiring to reach such heights in their careers.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/Press-note-1-Harnaaz-Sandhu.jpg662960Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-13 10:59:162021-12-13 10:59:20PU Student is Miss Universe 2021
पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने कहा है एच एस वि पी ( हुड्डा विभाग) की ओन लाइन साईट जहां पर सरकारी पेसे जमा होते है पिछले काफ़ी समय से बन्द पड़ी है लोग जब अपनी प्रोपर्टी के बिल भरने जाते है तो एच एस वि पी विभाग के कर्मचारियों यह कह कर बिल नहीं भरते के ओन लाइन साइट बन्द है। पुरे हरीयाणा व पचकुलां सहित जनता परेशान है कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही हरियाणा सरकार व एच एस वि पी ( हुड्डा विभाग) कुम्भकर्ण की नींद सो रहा है कई बार तो बार -बार एरर ही बार बार आ जाता है कई बार पेसे तो कट जाते है पर आगे प्रोग्रेस पुरी नहीं होती यह बात तो विभाग के कर्मचारियों को भी पता होगी के वेब साइट बन्द पड़ी है ओर सर्वर डाउन है तो कार्रवाई क्यों नहीं कर रहै कई बार कर्मचारी जनता को यह बोल देते हैं की मुंबई से ओन लाईन साईट बन्द पड़ी है ओर सर्वर डाउन है अब किसी ने पानी का बिल टाईम पर नहीं भरा तो उसको उसको तो लेट फिस लग जायगी अब किसी ने नक़्शा पास फिस जमा करानी है या किसी ने बिल्डिंग पास कराने के लिये पेसे जमा कराने है या किसी ने कोई प्रोपर्टी सेल करनी है उसकी एन ओ सी की फ़ीस जमा करानी है तो सभी काम रुक जाते हैं कोई भी काम टाईम पर नहीं होता पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने सरकार व प्रशासन को चेतावनी दी है के अगर तिन चार दिन में यह ख़ामियों को दुर नहीं किया गया तो प्रशासन व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जायेगा
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/image-5.png1101828Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-13 10:55:452021-12-13 10:56:06पुरे हरियाणा व पचकुलां में काफ़ी समय से एच एस वि पी ( हुड्डा विभाग) की ओन लाइन साइट बन्द पड़ी है सरकार व प्रशासन कुम्भकर्ण की नींद सो रहा है
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को देखते हुए भी उसकी आने वाली समस्याओं और खुशियों के बारे में जाना जा सकता है। आर्थिक पक्ष की ओर से आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। हालांकि व्यापार, निवेश और पैसों के लेन-देन के मामले में कुछ राशियों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। आइए जानते हैं सभी राशियों का हाल। मेष- आर्थिक प्रयास बेहतर बने रहेंगे।
13, दिसंबर 2021: आज के रोज़ जो भावुक मिज़ाज आप पर छाया हुआ है, उससे निकलने के लिए बीती बातों को दिल से निकाल दीजिए। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको आपको बचत करने में मुूश्किलें आ सकती हैं। दोस्त और जीवनसाथी आपके लिए सुकून और ख़ुशी लेकर आएंगे, नहीं तो आपका दिन बुझा-बुझा और दौड़-भाग से भरा रहेगा। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन के लिहाज़़ से यह बढ़िया दिन है। साथ में एक अच्छी शाम गुज़ारने की योजना बनाएँ। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
13, दिसंबर 2021: दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। आपकी आँखें इतनी चमकीली हैं कि वे आपके प्रिय की अंधेरी रात को भी रोशन कर सकती हैं। कुछ लोगों को विदेश से कोई ख़ास ख़बर या व्यावसायिक प्रस्ताव मिल सकता है। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
13, दिसंबर 2021 : आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। भाई बहनों की मदद से आज आपको आर्थिक लाभ मिल पाएगा। अपने भाई बहनों की सलाह लें। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। आज आपका प्रेमी अपने मनोभावों को आपके सामने खुलकर नहीं रख पाएगा जिसकी वजह से आपको खिन्नता होगी। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
13, दिसंबर 2021 : सेहत को देखभाल की ख़ास ज़रूरत है। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। यदि आप नई जानकारी और क्षमताएँ विकसित करने की थोड़ी ज़्यादा कोशिश करेंगे, तो आपको बहुत लाभ होगा। समय का सदुपयोग करना सीेखें। यदि आपके पास खाली वक्त है तो कुछ रचनात्मक करने की कोशिश करें। वक्त को बर्बाद करना अच्छी बात नहीं है। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
13, दिसंबर 2021 : आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। घर में परेशानियाँ पैदा हो सकती हैं- लेकिन अपने साथी को छोटी-छोटी बातों के लिए ताने देने से बचें। दफ़्तर में आपको कुछ ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे। आज धार्मिक कामों में आप अपना खाली समय बिताने का विचार बना सकते हैं। इस दौरान बेवजह की बहसों में आपको नहीं पड़ना चाहिए। मुश्किल हालात से उबरने में आपके जीवनसाथी की तरफ़ से ज़्यादा सहयोग नहीं हासिल होगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
13, दिसंबर 2021 : प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। आपकी मुलाक़ाता एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। नौकरी में बदलाव मानसिक संतोष देगा। इस राशि के छात्र आज मोबाइल पर सारा दिन बर्बाद कर सकते हैं। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
13, दिसंबर 2021 : तनाव को नज़रअंदाज़ न करें। यह तम्बाकू और शराब की ही तरह ख़तरनाक महामारी है, जो तेज़ी से पाँव पसार रही है। अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा। एक मज़ेदार शाम के लिए दोस्त आपको अपने घर पर बुलाएंगे। प्रेम निःसीम होता है, सभी सीमाओं के परे; आपने ये बातें पहले भी सुनी होंगी। लेकिन आज वह दिन है जब आप अगर चाहें तो यह ख़ुद महसूस कर सकते हैं। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। आज आपको ढेरों दिलचस्प निमंत्रण मिलेंगे- साथ ही आपको एक आकस्मिक उपहार भी मिल सकता है। आज आपका आपस में कुछ ज्यादा विवाद हो सकता है जिसके दूरगामी परिणाम वैवाहिक जीवन के लिए नकारात्मक हो सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
13, दिसंबर 2021 : बच्चों के साथ खेलना बहुत अच्छा और सुकून देने वाला अनुभव रहेगा। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। बच्चों की उनसे जुड़े मामलों में मदद करना आवश्यक है। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। कामकाज के मोर्चे पर आपकी कड़ी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी। परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे। अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएँ, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
13, दिसंबर 2021 : आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। अगर आप सामूहिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे, तो आप नए दोस्त बना सकते हैं। रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप न चाहते हुए भी कोई गलती कर बैठेंगे जिसकी वजह से आपको अपने सीनियर्स की डांट सहनी पड़ सकती है। कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
13, दिसंबर 2021 : व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। जिन लोगों ने लोन लिया था आज उन्हें उस लोन की राशि को चुकाने में दिक्कतें आ सकती हैं। अपनी उपयोगिता की ताक़त को सकारात्मक सोच और बातचीत के ज़रिए विकसित करें, ताकि आपके परिवार के लोगों को लाभ हो। ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाक़ई सबसे बेहतरीन है। आपके काम की गुणवत्ता देखकर आपके वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। शादी के बाद वैवाहिक जीवन में प्यार सुनने में मुश्किल ज़रूर लगता है, लेकिन आप आज महसूस करेंगे कि यह मुमकिन है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
13, दिसंबर 2021 : आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। बच्चे की पढ़ाई के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। इस समय जो समस्याएँ आपको झेलनी पड़ रही हैं, वे क्षणिक हैं और समय के साथ वे ख़ुद-ब-ख़ुद ख़त्म हो जाएंगी। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। छात्रों के लिए बहुत अच्छा दिन है। वे परीक्षा में बढ़िया प्रदर्शन करेंगे। हालाँकि इस सफलता को सिर पर न चढ़ने दें और इससे प्रेरणा लेकर ज़्यादा कड़ी मेहनत के लिए कमर कसें। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
13, दिसंबर 2021 : मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो। दोस्त और घर वाले आपको प्यार और सहयोग देंगे। आपको अपनी ओर से सबसे अच्छा बर्ताव करने की ज़रूरत है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड बहुत अनिश्चित होगा। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। इस राशि के छात्र छात्राओं को आज के दिन पढ़ाई में मन लगाने में दिक्कतें आ सकती हैं। आज आप अपना कीमती समय दोस्तों के चक्कर में बर्बाद कर सकते हैं। मुमकिन है कि वैवाहिक जीवन में ठहराव से तंग आकर आपका जीवनसाथी आपके ऊपर फूट पड़े। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/04/773907-rashifal-8644.jpg545970Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-13 02:45:542021-12-13 02:46:23राशिफल, 13 दिसंबर
13 दिसंबर 2021, दिन सोमवार, मार्गशीर्ष मास, शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि 21.32 बजे तक फिर एकादशी तिथि, रेवती नक्षत्र रहेगा. चंद्रमा मीन राशि में रहेंगे और भगवान सूर्य वृश्चिक राशि में विराजमान हैं। अभिजित मुहूर्त का समय होगा 11.55 से 12.36 बजे तक।
नोटः आज रात्रि 02.05 से पंचक समाप्त हो रहे हैं। दशमी तिथि रात्रि 09 बजकर 33 मिनट तक उपरांत एकादशी तिथि का आरंभ रेवती नक्षत्र अर्धरात्रोत्तर 02 बजकर 56 मिनट तक उपरांत अश्विनी नक्षत्र का आरंभ। … आज पंचक समाप्त अर्धरात्रोत्तर 02 बजकर 05 मिनट पर। सूर्योदय का समय 13 दिसंबर 2021: सुबह 07 बजकर 04 मिनट पर।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः मार्गशीर्ष़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः दशमी
रात्रिः 09.33 तक है,
वारः सोमवार।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।
नक्षत्रः रेवती रात्रि 02.05 तक है,
योगः वरीयान रात्रि प्रातः 05.56 तक,
करणः तैतिल,
सूर्य राशिः वृश्चिक, चंद्र राशिः मीन,
राहु कालः
सूर्योदयः 07.08, सूर्यास्तः 05.21 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/panchang-2-5.jpg7761200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-13 02:23:152021-12-13 02:25:13पंचांग, 13 दिसम्बर 2021
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.