राकेश टिकैत ने किया 1000 किसानों के संसद कूच का ऐलान

भारतीय किसान यूनियन के नेता ने एएनआई से कहा, ‘हम एमएसपी को लेकर सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा, पिछले एक साल में हुई घटनाएं, जिसमें 750 किसान मारे गए, सरकार को इसकी जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए।’ एसकेएम ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय किसान संगठनों द्वारा भी दुनिया भर में “एकजुटता कार्यक्रमों” की  योजना बनाई जा रही है। संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू होगा और इसके 23 दिसंबर तक चलने की उम्मीद है।

सरीका तिवारी, चंडीगढ़/ नयी दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भले ही 1 साल तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद गुरु परब के दिन तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने की घोषणा कर दी हो, लेकिन किसान नेता अब भी नहीं मान रहे हैं और दिल्ली की टिकरी सीमा पर प्रदर्शनकारियों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। 26 नवंबर, 2021 को किसान अपने आंदोलन के एक वर्ष पूरा होने पर जबरदस्त शक्ति-प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं। खाली दिख रहे टेंट्स भी बढ़ गए हैं। पिछले मात्र 4 दिनों में किसानों की संख्या वहाँ दोगुनी हो गई है।

अब जब 29 नवंबर को संसद की तरफ ट्रैक्टर से कूच का कार्यक्रम स्थगित नहीं हुआ है, दिल्ली का पुलिस-प्रशासन भी हलकान है कि आंदोलनकारियों का अगला रास्ता क्या होगा। दिल्ली पुलिस उनसे सामंजस्य बनाने की कोशिश में लगी है। मन टटोल कर पता लगाया जा रहा है कि आगे क्या होगा। तीनों कृषि कानूनों के विरोध में शुरू हुए आंदोलन में अब ‘न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)’ के तहत कानून बनाने और 750 किसानों की मौत का दावा कर के उन सब के परिवारों को मुआवजा देने की माँग की जा रही है।

किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच 11 दौर की बैठकें हुई थीं, लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला था। पंजाब-हरियाणा के गाँवों से किसानों को वापस दिल्ली सीमा पर बुलाया जा रहा है। उत्साहित आंदोलनकारी अब फिर से भीड़ जुटाने लगे हैं। बता दें कि 26 नवंबर को शक्ति-प्रदर्शन के अलावा 29 नवंबर से 500 किसानों के ट्रैक्टर से संसद कूच की योजना है। संसद का शीतकालीन सत्र भी शुरू हो रहा है। किसानों का कहना है कि सड़क दुर्घटना में, हार्ट अटैक से और पुलिसिसय बल प्रयोग के कारण किसानों की मौत हुई है।

वहीं राकेश टिकैत ने ‘टाइम्स नाउ’ के एक सवाल के जवाब में कहा कि हमारे पास तो 700 डिमांड्स हैं, सरकार से इन सब पर बातचीत चलती रहेगी। उन्होंने कहा, “ये जो संसद सत्र चलाते हैं, वो क्या करते हैं वहाँ पर? डिमांड्स को अप्रूव करते हैं, लागू करते हैं। दिल्ली जाएँगे। 500 किसान 30 ट्रैक्टरों के साथ संसद जाएँगे। अभी तो MSP है, 700 मृतक किसानों के परिजनों को मुआवजा है, मुकदमे वापस लेने हैं, सीड बिल है, पेस्टीसिड्स बिल है, ये सब हाउस में आना है।”

वहीं मंगलवार (23 नवंबर, 2021) को ‘भारतीय किसान यूनियन’ के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ऐलान किया था कि 60 ट्रैक्टरों के साथ 1000 किसान दिल्ली की तरफ कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा खोले गए रास्तों से ही ये ट्रैक्टर संसद तक जाएँगे। उन्होंने कहा कि सड़कें जाम करने के आरोप हम पर लगा, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया था। उन्होंने कहा कि सड़कें जाम करना उनके अभियान का हिस्सा नहीं है। साथ ही कहा कि सरकार से बातचीत चलती रहेगी, लेकिन प्रदर्शन फ़िलहाल जारी रहेगा।

धनास में बजा चुनावी बिगुल, कांग्रेस के चौहान ने लोगों से मांगे सुझाव

 चंडीगढ़:

 नगर निगम चुनाव की घोषणा के साथ ही शहर में चुनावी बिगुल बज चुका है। धनास की ईडब्ल्यूएस कालोनी में भी चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बीच कांग्रेस के संगठन सचिव प्रेमपाल चौहान ने पार्टी को जिताने के लिए इलाके के लोगों से भारी समर्थन देने की मांग की। इस दौरान उन्होंने चुनाव के संबंध में लोगों के सुझाव भी जाने।चौहान ने लोगों से कहा कि पिछले 7 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है लेकिन उन्होंने गरीबों के कल्याण के लिए कुछ कदम नहीं उठाए। जबकि कांग्रेस हमेशा गरीबों के साथ खड़ी हुई है और कांग्रेस ने ही गरीबों के सिर पर छत दी है। उन्हें झुग्गियों से निकालकर यहां पक्के मकान दिए। इसलिए चौहान ने कहा कि इस बार वे कांग्रेस को भरपूर समर्थन दें। इस मौके पर उन्होंने लोगों से सुझाव भी मांगे, जिस पर लोगों ने एकमत से कहा कि कांग्रेस का जो भी उम्मीदवार हो, वह धनास का रहने वाला ही होना चाहिए क्योंकि वह यहां के लोगों की समस्याओं को अच्छे से समझ सकता है । लोगों ने कहा कि प्रेमपाल चौहान इसी कालोनी के रहने वाले हैं और उनके सुखदुख में साथ रहते हैं। इसलिए उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि चौहान ही कांग्रेस के उम्मीदवार हों।

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने श्री गुरू तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर पंचकूला के ऐतिहासिक गुरूद्वारा नाडा साहिब में नवाया शीश

  • -गुरू तेग बहादुर जी ने धर्म और समाज की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया -राज्यपाल
  • -युवाओं को गुरू तेग बहादुर जी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलते हुए नशामुक्ति, अहिंसा और सबको साथ लेकर चलने के लिए समाज में जागरूकता पैदा करने का किया आह्वान

पंचकूला, 24 नवंबर:

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज सिखों के नौवें गुरू श्री गुरू तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर पंचकूला के ऐतिहासिक गुरूद्वारा नाडा साहिब में शीश नवाया तथा गुरू तेग बहादुर जी को नमन किया।

राज्यपाल ने कहा कि गुरू तेग बहादुर जी एक आध्यात्मिक और वीर देशभक्त थे।

उन्होंने कहा कि गुरू तेग बहादुर जी ने गुरू नानक देव जी के द्वारा सिख धर्म की स्थापना करने उपरांत धर्म को आगे बढाने के लिए उस समय की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अंध विश्वास, छूआ-छूत व जाति-पाति जैसी सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए समाज में जागृति पैदा की। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि मुगल साम्राज्य में धर्म परिवर्तन के विरूद्ध, वे जेल भी गए, जहां पर उन्हें इस्लाम धर्म अपनाने के लिए अनेक यातनाएं दी गई लेकिन वे अपनी बात पर अड़िग रहे और अपने धर्म की रक्षा के लिए प्राण तक न्यौछावर कर दिये।

राज्यपाल ने कहा कि गुरू तेग बहादुर जी ऐसे महापुरूष, तपस्वी और देशभक्त थे जिन्होंने धर्म और समाज के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। उन्होंने युवा पीढी को गुरू तेग बहादुर जी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलते हुए नशामुक्ति, अहिंसा और सबको साथ लेकर चलने के लिए समाज में जागरूकता पैदा करने का आह्वान किया।
श्री दत्तात्रेय ने कहा कि उन्हें खुशी है कि नाडा साहिब गुरूद्वारा द्वारा कोविड के दौरान समर्पण भाव से हजारों लोगों को लंगर खिलाया गया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह गुरूद्वारा इसी प्रकार से सेवा भाव से लोगों की मदद करता रहेगा।  

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा, एसडीएम ऋचा राठी, तहसीलदार पुन्यदीप शर्मा, नाडा साहिब गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंधक सरदार मलकीत सिंह, खजांची अमृतपाल सिंह, गुरूद्वारा नाडा साहिब के हैड ग्रंथी सरदार जगजीत सिंह भी उपस्थित थे।

सिटी ब्यूटीफुल की 50 सोशलाइट महिलाओं ने किया एब्सोल्यूट बारबेक्यू ‘विश ग्रिल’ रेस्टोरेंट का उद्घाटन

चंडीगढ़ 24 नवंबर
सिटी ब्यूटीफुल में पहली बार 50 सोशलाइट महिलाओं द्वारा एब्सोल्यूट बारबेक्यू ‘विश ग्रिल’ रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर महिलाओं ने  120 आइटम्स के  स्वाद का मजा लिया।

बारबेक्यू रेस्तरां नेटवर्क संचालित करने वाली कंपनी एब्सोल्यूट बारबेक्यू ने चंडीगढ़ में अपना विस्तार करते हुए 47वां रेस्तरां शुरू किया है।इस कंपनी का यह चंडीगढ़ व पंजाब का पहला  रेस्तरां  है। वर्ष 2013 से इस क्षेत्र में कार्यरत इस कंपनी का देश के 14 शहरों में रेस्तरां है। कंपनी के दुबई में भी तीन रेस्तरां हैं। कंपनी के रीजनल हेड नार्थ एंड  ईस्ट ऑपरेशनस मनीष पांडे ने इस मौके पर कहा कि कंपनी का प्रयास ग्राहकों तक पहुंचने का है। इसी क्रम में चंडीगढ़ में विस्तार किया गया है। गुरुग्राम, हैदराबाद, बेंगलुरू और पुणे में कंपनी के रेस्तरां में आने वाले नार्थ इंडिया के अतिथियों ने पंजाब या चंडीगढ़ में ऐ बी के विश ग्रिल को शुरू करने की योजना बनायी गयी और अब इसको शुरू किया गया है।

ए बी’स  पार्टी टाइम के सभी क्षणों के लिए आपको और आपके मित्र, परिवार और आपके आस-पास के पसंदीदा लोगों को समर्पित एक स्थान है।विश ग्रिल पर ब्राजीलियाई चुर्रास्को के साथ विदेशी मीट की एक विशाल विविधता के साथ, और एक अंतहीन किस्म के स्टार्टर्स के बाद कोल्ड स्टोन क्रीमरी के साथ, एबी उन सभी के लिए उनकी पसंदीदा रेस्तरां  है जो भोजन और पेय के साथ खुशी और मौज मस्ती चाहते हैं।

चंडीगढ़ में एब्सोल्यूट  बारबेक्यू में 150 मेहमानों के बैठने की क्षमता है, जिसे किसी भी अवसर और उत्सव के लिए बुक किया जा सकता है। एबी के पास जन्मदिन और वर्षगाँठ मनाने का एक अनूठा तरीका है ।

ਮਾਰਕੀਟ ਸੈਕਟਰ 34 ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ 31 ਨੌਜਵਾਨਾਂ ਨੇ ਕੀਤਾ ਖੂਨਦਾਨ

ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ, 24 ਨਵੰਬਰ 2021:

ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਫਾਊਂਡੇਸ਼ਨ ਅਤੇ ਇੰਡੀਅਨ ਰੈੱਡ ਕਰਾਸ ਸੋਸਾਇਟੀ ਪੰਜਾਬ ਰਾਜ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵੱਲੋਂ ਮਾਰਕੀਟ ਸੈਕਟਰ-34ਏ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿਖੇ ਖੂਨਦਾਨ ਕੈਂਪ ਲਗਾਇਆ ਗਿਆ। ਇਹ ਕੈਂਪ ਸਮਾਜ ਸੇਵੀ ਮੁਕੇਸ਼ ਚੌਹਾਨ ਵੱਲੋਂ ਆਪਣੀ ਮਾਤਾ ਸਵਰਗੀ ਸ਼੍ਰੀਮਤੀ ਸੁਨੀਤਾ ਦੇਵੀ ਜੀ ਦੀ ਯਾਦ ਵਿੱਚ ਲਗਾਇਆ ਗਿਆ। ਕੈਂਪ ਵਿੱਚ ਮਾਸਕ, ਸਮਾਜਿਕ ਦੂਰੀ ਅਤੇ ਸਵੱਛਤਾ ਦਾ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਧਿਆਨ ਰੱਖਿਆ ਗਿਆ।

ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਫਾਊਂਡੇਸ਼ਨ ਦੀ ਜਨਰਲ ਸਕੱਤਰ ਸਾਧਵੀ ਨੀਲਿਮਾ ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਬਲੱਡ ਬੈਂਕ ਰੋਟਰੀ ਅਤੇ ਬਲੱਡ ਬੈਂਕ ਸੋਸਾਇਟੀ ਰਿਸੋਰਸ ਸੈਂਟਰ ਸੈਕਟਰ 37 ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਦੀ ਟੀਮ ਨੇ ਡਾਕਟਰ ਮਨੀਸ਼ ਰਾਏ ਦੀ ਦੇਖ-ਰੇਖ ਹੇਠ 31 ਯੂਨਿਟ ਖੂਨ ਇਕੱਤਰ ਕੀਤਾ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਖੂਨਦਾਨ ਇੱਕ ਮਹਾਨ ਦਾਨ ਹੈ। ਕਿਸੇ ਲੋੜਵੰਦ ਨੂੰ ਖੂਨ ਦੇਣ ਨਾਲ ਉਸਦੀ ਜਾਨ ਬਚ ਸਕਦੀ ਹੈ।

ਆਮ ਤੌਰ ‘ਤੇ ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਮਾਨਸਿਕਤਾ ਹੁੰਦੀ ਹੈ ਕਿ ਖੂਨਦਾਨ ਕਰਨ ਨਾਲ ਸਰੀਰ ਵਿੱਚ ਕਮਜ਼ੋਰੀ ਆ ਜਾਂਦੀ ਹੈ। ਇਹ ਗੁੰਮਰਾਹਕੁੰਨ ਜਾਣਕਾਰੀ ਹੈ। ਖੂਨਦਾਨ ਕਰਨ ਨਾਲ ਕੋਈ ਕਮਜ਼ੋਰੀ ਨਹੀਂ ਆਉਂਦੀ ਅਤੇ ਇੱਕ ਹਫਤੇ ਦੇ ਅੰਦਰ ਅੰਦਰ ਖੂਨ ਦੀ ਸਪਲਾਈ ਹੋ ਜਾਂਦੀ ਹੈ ਅਤੇ ਸਰੀਰ ਵਿੱਚ ਨਵਾਂ ਖੂਨ ਸੰਚਾਰਿਤ ਹੁੰਦਾ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੌਜਵਾਨਾਂ ਨੂੰ ਅਪੀਲ ਕੀਤੀ ਕਿ ਉਹ ਖੂਨਦਾਨ ਕਰਨ ਦਾ ਪ੍ਰਣ ਲੈਣ ਅਤੇ ਜੀਵਨ ਵਿੱਚ ਖੂਨਦਾਨ ਜ਼ਰੂਰ ਕਰਨ।

ਇਸ ਖੂਨਦਾਨ ਕੈਂਪ ਵਿੱਚ ਆਏ ਸਾਰੇ ਖੂਨਦਾਨੀਆਂ ਨੂੰ ਪ੍ਰਸ਼ੰਸਾ ਪੱਤਰ, ਮਾਸਕ, ਸਾਬਣ, ਬੈਜ ਅਤੇ ਤੋਹਫੇ ਦੇ ਕੇ ਉਤਸ਼ਾਹਿਤ ਕੀਤਾ ਗਿਆ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਇੰਡੀਅਨ ਰੈੱਡ ਕਰਾਸ ਸੁਸਾਇਟੀ ਤੋਂ ਰਾਕੇਸ਼ ਕੁਮਾਰੀ ਅਤੇ ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਫਾਊਂਡੇਸ਼ਨ ਤੋਂ ਅਵਿਨਾਸ਼ ਸ਼ਰਮਾ, ਵਰਿੰਦਰਾ ਗਾਂਧੀ, ਵਿਸ਼ਾਲ ਕੁੰਵਰ, ਨੀਰਜ ਯਾਦਵ ਅਤੇ ਹੋਰ ਪਤਵੰਤੇ ਵੀ ਹਾਜ਼ਰ ਸਨ।

NSS CLEANLINESS DRIVE AT ARTS BLOCK-III, PU

Chandigarh November 24, 2021

            Department of NSS in association with the Centre for Medical Physics, Panjab University, Chandigarh organized CLEANLINESS & AWARENESS DRIVE at the Arts Block–III PU to promote the initiative Swachh Bharat Mission among students. Dr. Vivek Kumar, Chairperson, Centre for Medical Physics, Dr. Vivek Kapoor (DSJIDH) and about 20 NSS student volunteers participated in this program. The main objective of cleaning was to remove polythene and garbage from the ARTS BLOCK-III. NSS program officers motivated the participants to protect the environment from the plastic waste and to make these kinds of cleanliness activities a routine to keep their surroundings clean and green.

Panchang

पंचांग, 24 नवम्बर 2021

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः मार्गशीर्ष़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः पंचमी रात्रि 03.04 तक है, 

वारः बुधवार।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पुनर्वसु सांय 04.29 तक है, 

योगः शुभ की वृद्धि है जो कि बुधवार को प्रातः 07.29 तक है, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः वृश्चिक  चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.55,  सूर्यास्तः 05.20 बजे।

छाबड़ा के नाम मात्र से कांग्रेस में हार की दहशत, डर रहे कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार

चंडीगढ़:

शहर में निगम चुनावी माहौल के दौर में कांग्रेस पार्टी में एक अजीब हलचल और बेचैनी देखी जा रही है। बेचैनी, खासकर उन लोगों में देखी जा रही है, जो नगर निगम चुनाव में संभावित उम्मीदवार हैं। नाम उजागर न करने के शर्त पर कुछ कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि प्रदीप  छाबड़ा का पार्टी से जाना अब कांग्रेस के लिए दुर्भाग्यपूर्ण लगने लगा है। क्योंकि एमसी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में आत्मविश्वास की भारी कमी हो गई है। कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों को लग रहा है कि इस बार एमसी चुनाव में विजयी होना, पहले के चुनाव से भी बेहद मुश्किल हो गया है। क्योंकि आप नेता व राष्ट्रीय सह-प्रभारी प्रदीप छाबड़ा के कांग्रेस छोड़कर जाने के बाद से न सिर्फ कांग्रेसी वोट बल्कि कांग्रेसी कैडर वोटों के भी खिसकने का खतरा मंडराने लगा है।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार शहर में 15 से लेकर 20 सीटें ऐसी हैं, जहां आम आदमी पार्टी पर कांग्रेस पर हावी हो सकती है। इसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी को भुगतना पड़ सकता है। सूत्र बताते हैं कि इन वार्डों में आम आदमी पार्टी जीतेगी या नहीं, मुद्दा यह नहीं है, लेकिन एमसी चुनाव में कांग्रेस को बहुत ही कठिन और मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। सूत्र बताते हैं कि वार्ड-1, 4, 7, 8, 9, 10, 35, 33, 31, 29, 11, 14, 15, 16, 22, 21, 20, 17 सहित और भी कई वार्ड हैं, जहां कांग्रेसी उम्मीदवारों के पसीने छूट सकते हैं। सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सह-प्रभारी प्रदीप छाबड़ा ने कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाने की पूरी तरह से तैयारी कर ली है।

यही कारण है कि पिछले कुछ महीनों से लगातार कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं को तोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल करने का दौर चल रहा है। बताया तो यहां तक जा रहा है कि कांग्रेस के कई कद वाले नेता अपनी पार्टी से टिकट का इंतजार कर रहे हैं, यदि कांग्रेस ने उन नेताओं को इग्नोर किया तो नाराज होने वाले कांग्रेसी नेता अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो जाएंगे, जो आप नेता प्रदीप छाबड़ा के लगातार संपर्क में हैं। बता दें कि आप नेता प्रदीप छाबड़ा के कारण कांग्रेस की वोट बैंक में सेंध लग चुका है। इसी कारण से  कांग्रेस पार्टी के संभावित उम्मीदवारों में वोटिंग से पहले ही हार का खतरा सिर चढ़कर पहले से ही बोलने लगा है। 

भाजपा कार्यलय में चुनावी सरगर्मियें तेज

चंडीगढ़ 23 नवंबर

चंडीगढ़ नगर निगम के चुनावों को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यलय में सरगर्मियें तेज हो गई है। इसी सिलसिले के तहत भाजपा कार्यलय में शहर की विभिन संस्थाओं के प्रतिनिधि मंडलों की पार्टी अध्यक्ष के साथ मुलाकातों का दौर शुरू हो गया है। आज श्री सत्यनारायण मंदिर सभा सेक्टर 22 सी चंडीगढ़  और चंडीगढ़ के कम्प्यूटर टीचर्स के प्रतिनिधि मंडलों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद के साथ मुलाकात की। इस बारे जानकारी देते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कैलाश जैन ने बताया की सेक्टर 22 सी स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर सभा का प्रतिनिधि  मंडल ने सभा के अध्यक्ष जय भगवान गर्ग की अगुवाई में भाजपा कार्यलय में चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद से मिला। प्रतिनिधि मंडल में शामिल मंदिर सभा के केशियर सत्यनारायण गोयल, उपाध्यक्ष फकीर चंद गर्ग, कार्यकारिणी सदस्य कैलाश चंद्र जैन और विजय शर्मा ने मंदिर से सबंधित समस्याओं को लेकर मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने शहर के जिन मंदिरों में किसी भी प्रकार की एन्क्रोचमेंट नहीं है उनको प्रशासन की ओर से भेजे गए नोटिस वापिस करवाने की मांग की।
 इसके साथ ही चंडीगढ़ के कम्प्यूटर टीचर्स का एक प्रतिनिधि मंडल भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद से मिला। उन्होंने अरुण सूद को  बताया कि पिछले 6 महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला रहा है जिस कारण उन्हें बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि उनका कांट्रेक्ट समय पर रिन्यू नहीं किया गया जिस वजह से उनकी सेलरी में देरी हो रही है। वे कई बार शिक्षा विभाग व प्रशासन के उच्चाधिकारियों से बात कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि वे 2008 से शिक्षा विभाग में काम कर रहे हैं। पहले उनकी भर्ती गवर्नमेंट बॉडीज के जरिए हुई थी लेकिन अब वे आउटसोर्स पर काम कर रहे हैं। इस साल मई से उन्हें वेतन नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि हम 12 साल से स्कूलों में काम कर रहे हैं लेकिन अभी तक उनके लिए कोई पॉलिसी नहीं बनी है। इसलिए उन्होंने सूद से मांग की है कि वे उनकी समस्या का हल करवाए।

क्राईंम ब्रांच पंचकूला नें सोनें के गहनें चोरी करनें वालें गिरोह का पर्दाफाश करतें हुए तीन महिलाओ को किया काबू ।

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला इन्सपैक्टर कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें सोनें के गहनें चोरी करने वालें गिरोह का पर्दाफाश करतें हुए तीन महिला को गिरप्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपियो की पहचान जीतो पत्नी जीत वासी सगंरुर पंजाब, गोगा पत्नी गोला वासी हिम्मतपुर नाभा पटियाला , रज्जी पत्नी सोमी वासी हिम्मतपुर नाभा पटियाला पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक श्री मति उषा ककड वासी सैक्टर 21 पंचकूला नें पुलिस चौकी सैक्टर 21 पंचकूला  में दिनांक 02.09.2021 को शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह दिनाक 02.09.2021 समय 7.15 सुबह वह घर से बाहर दुध का पैकेट लेनें के घर से बाहर नजदीक दुकान के पास गई तो जब वह दूध लेकर वापिस आई तो रास्तें में एक स्वीफ्ट कार आकर रुकी जिस कार को एक व्यक्ति चला रहा था और और पीछे  दो औरतें बैठी जिन्होनें कहा नमस्कार और पीछे बैठी महिला बातचीत करतें समय शिकायतकर्ता के हाथ पकड कर हाल चाल पुछा औऱ हाथ के उपर दो सोने की चूडिया चुरा ली गई । जिस बारें पुलिस चौकी सैक्टर 21 पंचकूला में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी अनुसधान क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लातें हुए कल दिनांक 22 नवम्बर को तीन महिला को गिरफ्तार किया गया और गिरफ्तार की गई महिला आरोपियो को पेश अदालत तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।