BJP President Arun Sood met the representatives of the societies regarding the notices sent by the Pollution Control Committee

Chandigarh, November 26:

On behalf of the Chandigarh Pollution Control Committee, the representatives of four group housing societies of the city, led by BJP District President Rajinder Sharma and Councilor Heera Negi, met State BJP President Arun Sood  regarding the alleged irregularities in the disposal of wet and dry waste in the city on the last day. Met in the office ‘Kamalam’. Anil Namdhari, SK Sharma, Neelam Kumar, Vijay Kumar Bali, Ramesh Kaul from the societies, who came to meet the state president Arun Sood, told that about one quintal of wet waste is generated daily in their societies. There is no place for them to execute this garbage disposal. He has been given a notice by the Pollution Control Committee. There is no such place inside their societies or any place where compost plant should be set up for wet waste. Therefore, he demanded a solution to this problem from the state president Arun Sood. During the meeting, Arun Sood spoke to Administrator’s advisor Dharampal over phone and assured to install portable machines from MP LADS fund in January next year. He said that soon he would take the people of the societies along with the higher officials of the administration and get the issue resolved. During the meeting, Mayor Ravi Kant Sharma spoke to Municipal Commissioner Anindita Mitra on the phone about the notices sent to the representatives of these societies. Mayor Ravi Kant Sharma talked to the commissioner to give time till January next year regarding the notices given to these societies. Mayor Ravi Kant Sharma told that Commissioner Anindita Mitra told that she is out of the city right now and will discuss the matter by meeting on Monday next week to find a solution. BJP State President Arun Sood assured the representatives of these societies to get their problem resolved at the earliest.

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें नशीला पदार्थ 36 ग्राम हिरोईन सहित आरोपी को किया काबू

पंचकुला:

               पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के दिशा निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला इन्चार्ज अमन कुमार व उसकी टीम नें नशीला पदार्थ  हिरोईन सहित आऱोपी को किया काबू । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान विकास कुमार पुत्र महावीर सिह वासी सुरजपुर जिला पंचकूला उम्र 33 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करतें हुए सैक्टर 09 पंचकूला में मौजूद थी तभी मुखबर खास नें पुलिस को सूचना दी कि विकास कुमार पुत्र महावीर सिह वासी बीसीडबल्यु सुरजपुर जिला पंचकुला अपनें कार होण्डा सिविक में हिरोईन/स्मैक(चिट्टा) नशीला पदार्थ अपने साथी के साथ मिलकर सैक्टर 10 पंचकूला में सप्लाई करता है जिस बारें क्राईम ब्राच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम सैक्टर 9 मार्किट के आसपास नाकाबंदी शुरु कर दी मुखबर खास द्वारा बताई सूचना के मुताबिक वहा पर एक होण्डा सिविक कार दिखाई दी गाडी के अन्दर एक लडका बैठा दिखाई दिया जो क्राईम पुलिस की टीम नें कार के पास पहुंचकर कार उपरोक्त में बैठे व्यक्ति को अपने परिचय से अवगत करवाकर उसका नाम पता पुछा जिसने अपना नाम विकास कुमार पुत्र महावीर सिह वासी BCW सुरजपुर जिला पंचकुला बतलाया और शक बुनाह पर कार को चैक करनें पर उसके अन्दर सें कुल 36 ग्राम वजनी हिरोईन/स्मैक(चिट्टा) नशीला पदार्थ बरामद किया गया आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पंचकूला पुलिस नें घर पर जानलेवा हमला के मामलें में दो आऱोपियो को किया गिरफ्तार ।

–दो आरोपियो को किया काबू और भेजा जेल

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 16 इन्चार्ज उप0नि0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें घऱ पर जानलेवा हमला  करनें के मामलें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान श्रर्वण पुत्र महावीर वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला तथा अशोक कुमार  उर्फ जोनी पुत्र दिलबाग वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता काजर वासी सैक्टर 17 पंचकूला नें पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि सुमेक नामक व्यकित नें गुन्डों व्यक्तियो को बुलाकर घर में हमला कर दिया औऱ उन व्यकित्यो नें घर पर पत्थर बरसाए औऱ जान से मारनें की कोशिश की शिकायतकर्ता व उसके परिवार को पुरे परिवार को जान से मारने की नियत से पथराव किया जिस में कांच की बोतल, गमले, गन्डासी, डंडा,तलवार, रोड से हमला कर दिया जान से मारने कोशिश की है । जिस बारें पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला में प्राप्त शिकायत पर धारा 148,149,323,506,307,354,509 IPC के तहत थाना सैक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश करतें हुए कल दिनाक 25..11.2021 को हमला करनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

भारतीय रेल बोर्ड की यात्री सेवा समिति के चेयरमैन रमेश चंद्र रतन ने चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन का दौरा किया

चण्डीगढ़ :

भारतीय रेल बोर्ड की यात्री सेवा समिति के चेयरमैन रमेश चंद्र रतन ने आज यहां चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन का दौरा किया और रेलवे स्टेशन पर किये गए प्रबंधों की जाँच की। इस जाँच के दौरान उन्होने ने रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था के प्रबंधों को लेकर संतुष्टि ज़ाहिर की और स्टेशन को स्वच्छता को लेकर दस हज़ार रूपये का इनाम देने की घोषणा भी की। इस मौके पर  चंडीगढ़ भाजपा प्रदेश के महामंत्री रामबीर भट्टी ने उनका स्वागत किया। रमेश चंद्र रतन ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म  नंबर 1 पर  यात्रियों के लिए उपलब्थ करवाई गई सुविधाएं की जाँच की। उन्होंने वहां पर देखा कि कि वहां पर बैठने के लिए बैंच तो लगाए गए है, मगर उनके ऊपर छत्त में पंखो की व्यवस्था नहीं थी। इसका तुरंत नोटिस लेते हुए तुरंत रेलवे विभाग के अधिकारीयों को तुरंत वहां पर पंखों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। प्लेटफार्म पर खान पान की स्टालों पर किये गए प्रबंध दरुस्त दिखे। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर स्थित पुस्तकों की स्टाल पर अश्लील लिटरेचर की किताबे मिलें पर नाराजगी ज़ाहिर करते हुए इन्हे तुरंत हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्लेटफार्म नंबर 3  पर पीने के पानी की टूटियों को बदलने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कुलियों की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने कुलियों की रैन बसेरे की समस्या को शीध्र हल निकलने के लिए तुरंत निर्देश दिए। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों ने रमेश चंद्र रतन से मांग की कि उनकी सुविधा के लिए स्टेशन के बाहर ऑटो रिक्शा स्टैंड पर टॉयलेट कि व्यवथा करने कि मांग कि गई। इस तरह से स्टेशन के पास स्थित दड़वा गांव के लोगो ने रमेश चंद्र रतन को बताया कि यहां रेलवे कि गाड़ियों की ओर से स्टेशन पर अनलोडिंग करते समयं उड़ने वाली कोयले की राख से गांव वाले दुखी है। गांव के पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह हैपी ने इस समस्या के बारे में उन्हें बताया की तेज हवा ओर वह से गुजरने वाले वाहनों से कोयले की राख उड़ कर गांव की ओर आ जाती जाती है जिससे गांव वासी खासे परेशान है।  भारतीय रेल बोर्ड की यात्री सेवा समिति के चेयरमैन रमेश चंद्र रतन इसके बाद चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन की पंचकूला साइड का भी दौरा किया। इस मौके पर उनके साथ दौरे में शामिल हरियाणा विधान सभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने उन्हें रेलवे स्टेशन का नाम चंडीगढ़ पंचकूला रेलवे स्टेशन रखने की सलाह दी। ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया की रेलवे स्टेशन की लगभग 4 हज़ार एकड़ भूमि पंचकूला की तरफ है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का पंचकूला कि ओर भी विस्तार करके इसे वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाया जाये।

कॉलोनीवासी बहनो ने अनिता तिवारी के पहुँचने पर माला पहनाकर किया स्वागत।

चंडीगढ़

कॉंग्रेस वार्ड नंबर 9 संजय कॉलोनी, कॉलोनी नंबर 4, मौलीजागरा पार्ट 2, दरिया के संभावित प्रत्याशी अनिता तिवारी ने  कॉलोनी नंबर 4 मे जाकर 24. दिसंबर.2021 को होने वाले नगर निगम चुनाव मे कॉंग्रेस को  जिताने के लिए निवेदन की ।
अनिता तिवारी ने कहाँ की वार्ड नंबर 9 महिला जनरल आरक्षित सीट होने के नाते मै भी अपनी पार्टी से दावेदारी पेश की हूँ।
संगठन के प्रति यथा संभव काम करती रहती हूँ।
वार्ड नंबर 9 से और लोगो ने भी  दावेदारी की है। हमारा तो लक्ष्य है की कॉंग्रेस की विचारधारा जन जन तक पहुँचाना है । जिसको भी पार्टी टिकट देगी उसको पूरी मेहनत करके जिताएंगे।
अनिता तिवारी ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहाँ कि भाजपा ने कॉलोनी के सभी भाई बहनो से वोट तो ले लिए । लेकिन अपने वादों को पूरा करने मे विफल रही ।जिसकी वजह से कॉलोनीवासी नारकीय जीवन जीने को विवश है ।पुर्नवास स्कीम के तहत मकान भी नही दिलवाए।कॉंग्रेस सत्ता मे आते ही प्रशासन से संघर्ष करके कॉलोनीवासियो को मकान दिलवाएंगे।
मुख्य रूप से उपस्थित  महिलाएं गुड्डी देवी, सुनैना देवी,  तैतर देवी, नूतन देवी, अरीता देवी, प्रभा देवी, दीपा, चंद्रावती, पुष्पा, रीना, रेणु , मीना, विमला देवी, कंचन, सुनीता, रंजू देवी   इत्यादि महिलाओ ने अनिता तिवारी से कहाँ कि जबसे भाजपा सत्ता मे  आई है ,हरेक वस्तु कि कीमत बढ़ा कर महंगाई कर  दी है ।
सभी महिलाओ ने एक सुर मे कहाँ कि हमे विश्वास है कि इस बार श्री पवन कुमार बंसल के सत्ता मे आते ही हम कॉलोनीवासियों को पक्के मकान मिलेंगे। क्योंकि पक्के मकान तो सिर्फ कॉंग्रेस दे सकती है ।भाजपा तो सिर्फ झूठे वादे ही करेगी।

जीएमएसएसएस सेक्टर 20-बी का वार्षिक खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया डॉ. कृष्ण शारदा ने छात्रों के प्रदर्शन से प्रभावित होकर आचार्य कुल और खादी संस्था से 11 हज़ार रू. का दान दिया

चण्डीगढ़ :

जीजीएमएसएसएस सेक्टर 20-बी का वार्षिक खेल दिवस आज स्कूल के विशाल मैदान में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्ण शारदा (स्वतंत्रता सेनानी संघ के उत्तराधिकारी व अध्यक्ष)   और डॉ. राजिंदर कुमार शर्मा, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता (सर्वश्रेष्ठ शिक्षक) रहे जबकि कार्यक्रम का संचालन एनएसएस पीओ सुनीता श्योराण ने किया। खेल दिवस के मुख्य आकर्षण थे 100 मीटर, 1500 मीटर, राइट जंप, शॉट पुट, भाला फेंक, योग और एरोबिक्स। प्राइमरी सेक्शन के छात्रों ने अपनी मनोरंजक दौड़ से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि डॉ. कृष्ण शारदा ने युवा छात्रों को उत्साहपूर्वक भाग लेते देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। स्कूल के सीनियर विद्यार्थियों ने गिद्दा पेश किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती बीना ने सभी को उनकी सौम्य उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया। डॉ. कृष्ण शारदा छात्रों के प्रदर्शन से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपने आचार्य कुल और खादी संस्था से 11 हज़ार रूपए का दान देने की घोषणा की। साथ ही, उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की योग कलाकार अंकिता को उनके आगे के प्रशिक्षण के लिए अपनाने का भी एलान किया। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती सुनीता चावला और सरिता ने भी अपना दायित्व बखूबी निभाया।

भाजपा युवा मोर्चा बरवाला के मंडल अध्यक्ष बने मंदीप सिंह

पंचकूला 26 नवंबर: भारतीय जनता पार्टी जिला पंचकूला ने आज युवा मोर्चा की टीम का विस्तार करते हुए बरवाला मंडल अध्यक्ष की घोषणा की। भाजपा कार्यालय पंचकूला में ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा के साथ युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेंद्र लौबाना की हुई बैठक में गहन विचार विमर्श करने के बाद यह घोषणा की गई।    युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष नरेंद्र लोबाना ने अपनी टीम का विस्तार करते हुए मंदीप सिंह को बरवाला मंडल अध्यक्ष बनाए जाने की घोषण की।  ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा ने से नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष से कहा की वह युवाओं के बीच जाकर उनको पार्टी व सरकार की नीतियों से अवगत करा उनको पार्टी जोड़े। आज इस मौक़े पर करनाल प्रभारी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री परमजीत कौर, जिलाजिला उपाध्यक्ष पूनम कोहली, बरवाला मंडल अध्यक्ष गौतम राणा व बिंदर गुज्जर उपस्थित रहे।

पंचकूला पुलिस नें बुर्जुग के साथ हुई मारपीट के मामला दर्ज कर आरोपी को किया काबू ।

      पुलिस प्रवक्त नें जानकारी देतें हुए बताया कि आज दिनाक 26.11.2021 को पंचकूला में एक बुर्जुग की पिटाई के सम्बन्ध में एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिस के सम्बन्ध में पीडित वासी सैक्टर 11 पंचकूला के द्वारा दी गई शिकायत पर धारा 323/294/506 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में तवरित कार्यवाही करतें हुए आगामी तफतीश करतें हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान मनोज कुमार पुत्र रामप्रताप वासी सैक्टर 11 पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी पेश अदालत कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।

शिकायत मुताबिक मुताबिक शिकायतकर्ताय/पीडित वासी सैक्टर 11 पंचकूला नें दिनाक 26.11.2021 को शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 22.11.2021 को जब वह पास के पार्क से पैदल चलकर घर वापस आ रहा था तभी एक इनोवा कार में सवार व्यकित शिकायतकर्ता की तरफ तेजी से आ रहा था । जिससें  शिकायतकर्ता डर के मारें नीचे गिर गया । उसके बाद इनोवा कार सवार आरोपी नें कार से नीचे उतर कर शिकायतकर्ता को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया औऱ गालियां देता रहा और जान से मारनें की धमकी दी कहा कि अगर पुलिस के पास गया तो तुझें जान सें मार दुगाँ । जिस बारें पुलिस चौकी सैक्टर 10 पंचकूला में प्राप्त शिकायत पर धारा 323/506/294 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया व आरोपी को आज दिनाक 26.11.2021 को गिरफ्तार कर लिया गया है  ।

पूर्व संगठन महामंत्री दिनेश कुमार को चंडीगढ़ भाजपा ने किया सम्मानित

  • उनकी विदाई के लिए पार्टी कार्यालय कमलम में हुआ सम्मान समारोह
  • प्रदेश अध्यक्ष सूद ने कहा-दिनेश जी ने जो हमारा मागदर्शन किया है, हम उनके ऋणी हैं 

चंडीगढ़:

भारतीय जनता पार्टी के यूपी प्रदेश के उपाध्यक्ष बनने पर दिनेश शर्मा को चंडीगढ़ भाजपा के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। दिनेश शर्मा छह साल तक भाजपा के पंजाब व चंडीगढ़ प्रदेश के संगठन महामंत्री रहे। शुक्रवार को उन्हें विदाई देने और सम्मानित करने के लिए भाजपा चंडीगढ़ की ओर से पार्टी कार्यालय कमलम में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद, नगर निगम चुनाव के प्रभारी विनोद तावड़े, मेयर रविकांत शर्मा, पूर्व मेयर कमला शर्मा, प्रदेश महामंत्री रामवीर भट्‌टी और चंद्रशेखर भी उपस्थित थे। 

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता कैलाश जैन ने बताया कि दिनेश शर्मा को कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया और उन्हें यूपी में पार्टी के उपाध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दी।

दिनेश ने भी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार जताया। इस मौके पर सूद ने कहा कि दिनेश कुमार ने पार्टी को अपने जीवन के 40 साल दिए हैं। उन्होंने देश के अलग-अलग राज्यों में रहते हुए भारतीय जनता पार्टी के विकास के लिए सेवा दी है। सूद ने कहा कि आज का दिन उन्हें विदाई देने का दिन है। लेकिन हमें खुशी भी है कि पार्टी ने उनकी योग्यता देखते हुए उन्हें यूपी जैसे बड़े राज्य में जिम्मेदारी दी है। सूद ने कहा कि ये हम सबके लिए ये गर्व का भी विषय है। दिनेश ने जो हमारा मार्गदर्शन किया है हम उनके ऋणी हैं। उनके साथ बिताया समय हम सबके लिए यागदार रहेगा। सूद ने कहा कि आने वाले समय में यूपी में विधानसभा चुनाव हैं और दिनेश की क्षमता देखते हुए उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। हमें उम्मीद है कि भारतीय जनता पार्टी को वहां भी विशाल जीत मिलेगी।

अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान दिवस की दिलाई शपथ -हमें अपने देश के प्रति स्थापित उच्च मूल्यों का पालन कर अपने दायित्व का परिचय देना चाहिए मोहम्मद इमरान रजा

पंचकूला, 26 नवंबर- अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि हम सभी का दायित्व बनता है कि हम अपने संविधान के अनुसार मौलिक कत्र्तव्यों का पालन करें और जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाये।
अतिरिक्त उपायुक्त आज जिला सचिवालय के सभागार में संविधान दिवस के अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश के प्रति स्थापित उच्च मूल्यों का पालन कर अपने दायित्व का परिचय देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमें अपने अधिकार और कत्र्तव्य 26 नवंबर 1949 को संविधान के द्वारा प्राप्त हुए है, जिसे 26 जनवरी को लागू किया गया। उन्होंने कहा कि विभिन्नता में एकता के दर्शन करवाने वाले इस संविधान में व्यक्ति की गरिमा, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्रदान की गई है। भारत देश को इस संविधान की वजह से दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र माना गया है।
उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान दिवस की शपथ दिलाते हुये कहा कि हम, भारत के लोग, भारत को एक (संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतांत्रात्मक गणराज्य) बनाने के लिये तथा उसके समस्त नागरिको को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिये तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और (राष्ट्र की एकता और अखंडता) सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिये दृढसंकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज  26 नवंबर, 1949 को एकद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते है। उन्होंने इस अवसर पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई व शुभकामनायें भी दी।
इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका ममता शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद के प्रयासों के फलस्वरूप पंचकूला की तरफ रेलवे स्टेशन पर मिलेगी यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधायें
– रेल मंत्रालय की रेल भूमि विकास प्राधिकरण ने इस संबंध में किया प्रस्ताव तैयार
-पंचकूला की तरफ रेलवे स्टेशन के विस्तार की अधिक संभावनायें – विधानसभा अध्यक्ष
– चंडीगढ रेलवे स्टेशन का नाम पंचकूला-चंडीगढ रेलवे स्टेशन रखने की करी मांग-गुप्ता

पंचकूला, 26 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के प्रयासों के फलस्वरूप चंडीगढ रेलवे स्टेशन के प्रस्तावित विस्तार में पंचकूला की तरफ  यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधायें मिलने जा रही है। रेल मंत्रालय की रेल भूमि विकास प्राधिकरण ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर लिया है।
रेल मंत्रालय की पेसंर्जस सर्विसिज कमेटी (रेलवे बोर्ड) के अध्यक्ष श्री रमेशचंद्र रतन ने अपने चंडीगढ दौरे के दौरान विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता से बैठक की और उन्हें विश्वास दिलाया कि आगामी 29 तारीख को होने वाली पेंसर्जस सर्विस कमेटी की बैठक में वे इस मुद्दे को गंभीरता से उठायेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और रेल मंत्रालय की पेसंर्जस सर्विसिज कमेटी (रेलवे बोर्ड) के अध्यक्ष श्री रमेशचंद्र रतन ने आज चंडीगढ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि चंडीगढ रेलवे स्टेशन को एक विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव हैं।  पहले यह कार्य रेलवे स्टेशन डवैलमेंट एथोरिटी द्वारा किया जा रहा था परंतु अब इसे रेल भूमि विकास प्राधिकरण को स्थानांतरित कर दिया गया है, जिससे कार्य में तेजी आयेगी।
श्री गुप्ता ने कहा कि लगभग 2 वर्ष पूर्व भारतीय रेलवे की स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में उन्होंने अपना पक्ष रखते हुये कहा था कि चंडीगढ रेलवे स्टेशन पर जो सुविधायें चंडीगढ की तरफ दी जा रही है, वहीं सुविधायें पंचकूला की ओर भी दी जानी चाहिये ताकि पंचकूला के यात्रियों को इसका लाभ मिल सके। इसके अलावा उन्होंने 2020 में तात्कालीन केंद्रीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल से भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस संबंध में बात की थी, जिसके बाद रेल मंत्रालय की टीम ने इस रेलवे स्टेशन का दौरा किया था।
श्री गुप्ता ने कहा कि उन्हें खुशी है कि भोपाल में जिस तरह का विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया गया है। चंडीगढ में भी उसी स्तर का रेलवे स्टेशन विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया हैं, जिसमें पंचकूला की तरफ भी उसी तरह के प्रवेश द्वार का प्रावधान किया गया है जैसा चंडीगढ का है। श्री गुप्ता ने कहा उन्हें आश्वस्त किया गया है कि पंचकूला की तरफ भी उतना ही विकास किया जायेगा, जितना की चंडीगढ की ओर किया जायेगा। श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला की तरफ रेलवे के पास लगभग 400 एकड भूमि उपलब्ध है इसलिये यहां पर विस्तार की संभावनायें ज्यादा है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ रेलवे स्टेशन पर चंडीगढ और पंचकूला दोनों के यात्री आते हैं इसलिये इस स्टेशन का नाम पंचकूला-चंडीगढ रेलवे स्टेशन रखा जाना चाहिये।
उन्होंने कहा कि उन्होंने मांग की है कि चंडीगढ की तर्ज पर पंचकूला की ओर रेलवे स्टेशन पर भी 24 घंटे टिकट काउंटर की सुविधा मिलनी चाहिये। पंचकूलावासियों को रेलवे स्टेशन तक आने-जाने के लिये बस सुविधा शुरू की गई हैं। फिलहाल शताब्दी रेल के समयानुसार सुबह और सायं बस सेवा आरंभ की गई है लेकिन यात्रियों की मांग को देखते हुये, और अधिक बसों की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि लगभग 50 साल बाद पंचकूला में रोडवेज का डिपो बना है और पंचकूला में बसों के बेड़े में बसों की संख्या 200 तक पंहुच गई हैं। इसके अलावा पंचकूला में 20 पिंक बसे आई है, जोकि विभिन्न सेक्टरों में चलाई जा रही है।
इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक रेलवे श्री कर्ण सिंह, रेल मंत्रालय की पेसंर्जस सर्विसिज कमेटी (रेलवे बोर्ड) के सदस्य श्री गुरविंद्र सेठी व बीजेपी महामंत्री व कमेटी के सदस्य रामवीर भट्टी, नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, बीजेपी के जिलाध्यक्ष श्री अजय शर्मा, महामंत्री श्रीमती परमजीत कौर, पार्षद श्री हरेंद्र मलिक, श्री जय कोशिक, श्री नरेंद्र लुबाना, श्री राकेश वाल्मिीकी, श्री सुरेश वर्मा सहित जिला मीडिया प्रभारी श्री नवीन गर्ग उपस्थित थे।

फोटो कैप्शन-5 से 7 विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और रेल मंत्रालय की पेसंर्जस सर्विसिज कमेटी (रेलवे बोर्ड) के अध्यक्ष श्री रमेशचंद्र रतन चंडीगढ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुये।
– विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता चंडीगढ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुये।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने संविधान दिवस के अवसर पर बाबा साहिब डाॅ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर मालार्पण कर किया नमन
– हमें अपने अधिकारों के साथ साथ देश व समाज के प्रति अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन करना चाहिये-गुप्ता

पंचकूला, 26 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज संविधान दिवस के अवसर पर अंबेडकर चैक सेक्टर-26 में बाबा साहिब डाॅ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर मालार्पण कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर देशवासियों व प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामनायें देते हुये श्री गुप्ता ने कहा आज ही के दिन 26 नवंबर 1949 को हमने संविधान को अपनाया था और इस संविधान के तहत देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था की स्थापना की गई थी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हमें बहुत सारे अधिकार इस संविधान के तहत मिले है। उन्होंने कहा कि हमें अधिकारों के साथ साथ देश व समाज के प्रति अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन करना चाहिये।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, बीजेपी के जिलाध्यक्ष श्री अजय शर्मा, महामंत्री श्रीमती परमजीत कौर, पार्षद श्री हरेंद्र मलिक, श्री जय कोशिक, श्री नरेंद्र लुबाना, श्री राकेश वाल्मिीकी, श्री सुरेश वर्मा सहित जिला मीडिया प्रभारी श्री नवीन गर्ग उपस्थित थे।

फोटो कैप्शन- 8 से 9 हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता संविधान दिवस के अवसर पर अंबेडकर चैक सेक्टर-26 में बाबा साहिब डाॅ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर मालार्पण कर उन्हें नमन करते हुये।

कृषि विज्ञान केंद्र में व्यावसायिक प्रशिक्षण का आयोजन
पंचकूला, 26 नवंबर- चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला में स्प्रे तकनीक विषय पर पांच दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में जिले के 60 किसानों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विज्ञान केंद्र की इंचार्ज श्री देवी तल्लाप्रगड़ा ने की जबकि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगदीशचंद्र कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला की संयोजिका ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा हर साल आयोजित किए जाते हैं जिनका मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति व जनजाति के युवक-युवतियों को प्रशिक्षित करते उनके जीवन यापन के आर्थिक स्तर को बढ़ाना है। इस तरह के प्रशिक्षण हासिल कर बेरोजगार युवक-युवतियां छोटे स्तर पर अपना कोई भी व्यवसाय शुरू कर सकती हैं।
प्रशिक्षण को समय की मांग बताते हुए उन्होंने कहा कि फसलों में खाद, बीज व बीमारियों की रोकथाम के लिए स्प्रे करते समय सावधानियां, कीटनाशकों का सही चयन, घोल बनाना, स्पे्रे उपरांत सावधानियां इत्यादि महत्वपूर्ण बातें साझा करना भी इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य था।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जगदीश चंद्र ने कहा कि   कृषि में सही तरीके से खाद दवाई का इस्तेमाल करके हम वातावरण को प्रदूषित होने से बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऑर्गेनिक दवाई जिसका पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता उसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। प्रशिक्षण में प्रदेश भर के अनुभवी वैज्ञानिकों ने अलग-अलग विषयों पर अपने विचार साझा किए।
कृषि व कृषि से संबंधित सभी विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी के बारे में भी अवगत कराया गया। कृषि अनुसंधान केंद्र करनाल की वैज्ञानिकों ने रसायनों के सही समय व उचित मात्रा में प्रयोग करने की जानकारी दी और साथ ही इस्तेमाल की जाने वाली नोजल के बारे में भी बताया। कृषि उत्पादों में बढ़ते रसायन अवशेषों पर मंथन करते हुए ऑर्गेनिक खेती को एक महत्वपूर्ण विकल्प बताया गया। कृषि अर्थशास्त्री डॉ. गुरनाम सिंह ने फसल लागत को कम करने के तौर-तरीकों का जिक्र किया और किसानों से अपनी फसल का पूरा लेखा-जोखा रखने की अपील की। बागवानी विशेषज्ञ डॉ. राजेश लाठर ने फसल विविधीकरण को समय की जरूरत बताया और परंपरागत खेती व तौर-तरीकों में बदलाव करने की सलाह दी। बागवानी फसलों में स्पे्र की समय सारणी और सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया गया।
 डॉ. बलवान सिंह ने प्राकृतिक खेती करने पर जोर देते हुए बताया कि कृषि में कीड़े-बीमारियां इत्यादि मौसम और प्रकृति के हिसाब से अपनी गतिविधियां घटाते व बढ़ाते हैं। किसान इनके नियंत्रण के लिए काफी खर्चा करता है, जिसे उचित सावधानी व जानकारी से बचाया जा सकता है। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

राजकीय महाविद्यालय कालका में किया ’अंतर जिला स्तरीय’ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
– जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में पंचकूला और अंबाला जिले के 11 महाविद्यालयों ने लिया भाग

पंचकूला, 26 नवंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में ’अंतर जिला स्तरीय’ विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें पंचकूला और अंबाला जिले के 11 विभिन्न महाविद्यालयों ने भाग लिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुये प्रो. डाॅ. बिंदु ने बताया कि प्रस्तुत प्रदर्शनी नोडल आॅफिसर डाॅ. रामचंद और प्रभारी डाॅ. नीरू के मार्गदर्शन और दिशानिर्देशन में लगवायी गई। प्रस्तुत प्रदर्शनी में मनोविज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्रो. राकेश गोयल, नवनीत नेंसी, भूगोल विज्ञान के प्रो. गुलशन, जीव विज्ञान की प्रो. डाॅ. नीरू, डाॅ. बिंदु, वनस्पति विज्ञान के प्रो. डाॅ. रामचंद, रसायन विभाग की इंदु, भौतिक विज्ञान की डाॅ. गुरप्रीत कौर, कंप्यूटर साईस विभाग के प्रो. भूप सिंह ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के माॅडल बनाने के लिये प्रोत्साहित किया।
निर्णायक मंडल के सदस्य डाॅ गौरव (चेयरमैन, भूगोल विज्ञान, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ), डाॅ. रोशन लाल (वरिष्ठ प्रो. मनोविज्ञान विभाग, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ), डाॅ. आनंद नारायण सिंह (वनस्पति विज्ञान विभाग, पंजाब यनिवर्सिटी चंडीगढ), डाॅ समरजीत सिहोतरा (भौतिक विज्ञान विभाग पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ), डाॅ. इंदु (जीव विज्ञान विभाग, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ), डाॅ राजीव (पर्यावरण विभाग, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ) तथा श्री रमेश गुप्ता (वैज्ञानिक, भारत सरकार) रहे, जिन्होंने अपने-अपने विषय में विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये माॅडल का विस्तार से अवलोकन किया तथा विद्यार्थियों के प्रयासों की भरपूर सराहना की।
उन्होंने सभी विषयों के माॅडल के परिणाम निकाले, जिसमें मनोविज्ञान विषय पर बनाये गये माॅडल में प्रथम स्थान राजकीय महाविद्यालय अंबाला केंट को मिला, द्वितीय स्थान राजकीय महाविद्यालय पंचकूला सेक्टर-1 को मिला, तृतीय स्थान राजकीय महाविद्यालय कालका और राजकीय महाविद्यालय पंचकूला सेक्टर-14 को मिला। इसी प्रकार भूगोल विषय पर बनाये गये माॅडल का परिणाम, प्रथम राजकीय महाविद्यालय अंबाला केंट, द्वितीय राजकीय महाविद्यालय कालका व तृतीय राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़, कंप्यूटर साईस के माॅडल में प्रथम राजकीय महाविद्यालय अंबाला केंट, द्वितीय एसडी काॅलेज, अंबाला केंट और तृतीय राजकीय महाविद्यालय कालका, भौतिक विज्ञान के माॅडल में प्रथम राजकीय महाविद्यालय कालका, द्वितीय राजकीय महाविद्यालय अंबाला केंट व तृतीय राजकीय महाविद्यालय पंचकूला सेक्टर-14, रसायन विभाग के माॅडल में प्रथम एसडी काॅलेज अंबाला केंट, द्वितीय राजकीय महाविद्यालय कालका व तृतीय डीएवी काॅलेज अंबाला सिटी, वनस्पति विज्ञान के माॅडल में प्रथम राजकीय महाविद्यालय अंबाला केंट, द्वितीय राजकीय महाविद्यालय कालका व डीएवी काॅलेज अंबाला सिटी और जीव विज्ञान के माॅडल में प्रथम राजकीय महाविद्यालय कालका, द्वितीय डीएवी काॅलेज अंबाला सिटी रहे।
प्रस्तुत विज्ञान प्रदर्शनी में 39 आॅफलाईन और 14 आॅनलाईन माॅडल प्रस्तुत किये गये। विज्ञान प्रदर्शनी में मुख्यातिथि श्रीमती रीटा गुप्ता प्राचार्या संस्कृत महाविद्यालय पंचकूला रही। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विज्ञान प्रदर्शनी को देखने प्राचार्य पीयूष (विवेकानंद मिलेनियम स्कूल) भी आये।
विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित व प्रेरित करने के लिये श्रीमती रंजना कुमारी (संस्कृत अध्यापिका, राजकीय माध्यमिक स्कूल, जबरोट में कार्यरत) ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कार के रूप में 100 रुपये दिये। उन्होंने विभाग से अनुरोध भी किया कि ऐसी विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया जाना चाहिये।