प्रसिद्ध समाजसेवी पद्मश्री जगदीश लाल आहूजा के निधन पर चंडीगढ़ भाजपा ने शोक जताया

चंडीगढ़, 29 नवंबर 

चंडीगढ़ के प्रसिद्ध समाजसेवी पद्मश्री जगदीश लाल आहूजा के निधन पर चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा ने गहरा दुख ज़ाहिर किया है। पद्मश्री जगदीश लाल आहूजा की पार्थिव देह का आज यहां किये गए संस्कार के मौके पर चंडीगढ़ के महापौर रवि कांत शर्मा, भाजपा प्रदेश महामंत्री रामबीर भट्टी, पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक गोपाल शुक्ला और रघुवीर अरोड़ा शामिल हुए। इस मौके पर उनकी पार्थिव देह को श्रद्धांजलि व उनके पारिवारिक सदस्यों को सांत्वना दी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने भी टेलीफोन के माध्यम से स्वर्गीय जगदीश लाल आहूजा के पारिवारिक सदस्यों से बात की और उन्हें इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की। अरुण सूद ने अपने शोक संदेश में कहा के स्वर्गीय जगदीश लाल आहूजा की ओर से शहर वासियों के साथ साथ अन्य लोगों के लिए समाजसेवा के क्षेत्र में किये गए कार्यों के लिए हमेशा याद किया जाएगा और वह अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे।

-कोविड-19 के नियंत्रण के लिए फाई फोल्ड स्ट्रैटजी टैस्ट-ट्रेस-ट्रैक-वैक्सीनेशन और कोविड-19 उचित व्यवहार की पालना पर रहेगा विशेष ध्यान-जिलाधीश

पंचकूला, 29 नवंबर-   जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए ’महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ के आदेशों की अवधि को कुछ रियायतों के साथ जिला में 31 दिसंबर, 2021 सुबह 5 बजे तक बढ़ा दिया है।
जिलाधीश द्वारा आदेशानुसार इनडोर स्थानों में हॉल की क्षमता का 50 प्रतिशत लोग इकठ्ठा हो सकते हैं, जिनकी अधिकतम सीमा 200 निर्धारित की गई है जबकि खुले स्थानों में लोगों के इकट्ठे होने की क्षमता अधिकतम 500 लोगों तक की गई है। 500 से अधिक लोगो के इकट्ठा होने के लिए उपायुक्त की पूर्वानुमति लेना अनिवार्य है और साथ ही कोविड-19 उचित व्यवहार व सामाजिक दूरी के नियम की सख्ती से पालन सुनिश्चित करनी होगी।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार रेस्टोरेंटस, बार्स (होटल व माॅल सहित), जिम, स्पा और क्लब हाउसिस (रेस्टोरेंटस/गोल्फ कोर्स के बार) को कोविड नियमों और सामाजिक दूरी की पालना के साथ पूरी क्षमता से खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। इसी प्रकार सिनेमा हाॅल (माॅलज में और स्टेंड अलाॅन) को आवश्यक सामाजिक दूरी, कोविड उपयुक्त व्यवहार मानदंड और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी हिदायतों की पालना करते हुये पूरी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार कॉलेजों एवं पोलिटैक्निकों  को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है, जबकि कोविड उचित व्यवहार, सामाजिक दूरी के नियमों व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी हिदायतों का पालन इन परिसरों में करना होगा।
विभिन्न विश्वविद्यालयों, संस्थानों, सरकारी विभागों और अन्य भर्ती एजेंसी जिला में प्रवेश व भर्ती परीक्षाओं का आयोजन कोरोना की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय तथा केंद्रीय व राज्य सरकारों और विभागों द्वारा जारी संशोधित एसओपीज की सख्त पालना सुनिश्चित करने के साथ कर सकेंगे।
हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत स्थापित ट्रेनिंग सेंटर को खोलने की अनुमति दी गई है। ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षुओं को केंद्र सरकार, हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, हरियाणा राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और स्थानीय प्रशासन द्वारा समय समय पर कोविड-19 की रोकथाम के लिये जारी की गई एसओपीज की पालना सुनिश्चित करनी होगी।  कोचिंग संस्थान, लाईबे्ररी, प्रशिक्षण संस्थान (सरकारी या निजी) शर्तों के साथ खुल सकेंगे। ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थानों को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खालने की अनुमति प्रदान की गई है।
इसी प्रकार से सभी दुकानों और शॉपिंग माल को आवश्यक सामाजिक दूरी, नियमित सैनिटाइजेशन और कोविड-19 व्यवहार की शर्तों के साथ खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। सामाजिक दूरी के सिद्घांत, नियमित सैनिटाइजेशन और कोविड-19 अनुकूल व्यवहार के नियमों की अनुपालना के साथ स्विमिंग पूल खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन इसके लिए प्रतिभागियों, विजिटर्स व स्टाफ का टीकाकरण होना जरूरी है।
संपर्क वाले खेलों को छोड़ कर खेल परिसर व स्टेडियम ऑउट डोर खेल प्रतियोगिताओं सहित खेल गतिविधियों के लिए खुल सकेंगे। इन गतिविधियों के दौरान सामाजिक दूरी, खेल परिसर का नियमित सेनिटाइजेशन तथा कोविड उचित व्यवहार का पालन सुनिश्चित करना होगा।
जारी आदेशानुसार एक समय में 50 व्यक्तियों के साथ धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति होगी। इन स्थलों पर सामाजिक दूरी नियमित सेनेटाइजेशन तथा कोविड उचित व्यवहार की शर्तों का पालन करना होगा।
कोर्पोरेट ऑफिस पूर्ण उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे। इन्हें भी सामाजिक दूरी, नियमित सेनेटाइजेशन एवं कोविड उचित व्यवहार के नियम की पालना करनी होगी। सभी उत्पादन ईकाइयां, प्रतिष्ठान एवं उद्योगों को कार्य की अनुमति होगी, हालांकि उन्हें कोविड-19 के उचित व्यवहार, हिदायतों आदि का पालन करना होगा।
जारी आदेशों के अनुसार 31 दिसंबर 2021 तक क्रिसमस तथा नयू ईयर ईव जैसे त्यौहारों के दौरान मेलों व बड़ी संख्या में भीड़ के दृष्टिगत, खास तौर पर धार्मिक स्थानों पर कोविड उचित व्यवहार का पालन करना जरूरी होगा।
जारी आदेशों के अनुसार ’नो मास्क-नो सर्विस’ के सिद्धांत को सख्ती से लागू किया जाएगा। उन्हीं लोगों को पब्लिक व प्राइवेट ट्रांसपोर्ट में सफर की अनुमति दी जाएगी जो मास्क लगाएंगे। इसी प्रकार से सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों में कोई भी सेवा प्राप्त करने के लिये, केवल वहीं लोग आ सकेंगे, जिन्होंने मास्क लगाया होगा। सभी दुकानदारो को अपनी दुकानों के सामने सामाजिक दूरी के निशान लगाने होंगे।
इन आदेशों को प्रभावी रूप से लागू करवाने के लिए पुलिस उपायुक्त, उपमंडल अधिकारी (ना0), सिविल सर्जन पंचकूला व सभी इंसीडेंट कमांडर कोविड-19 के नियंत्रण के लिए फाई फोल्ड स्ट्रैटजी टैस्ट-ट्रेस-ट्रैक-वैक्सीनेशन-कोविड-19 उचित व्यवहार की पालना सुनिश्चित करेंगे। नगर निगम आयुक्त, पंचकूला, जिला नगर आयुक्त सुनिश्चित करेंगे कि नगरपालिकायें इन आदेशों व दिशा निर्देशों का दुकानदारों में प्रचार प्रसार करेंगी। पुलिस उपायुक्त इन आदेशों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिये इंस्पैक्शन टीम का गठन करेंगे।
इसके अलावा उपमंडल अधिकारी (ना0) पंचकूला व कालका प्रतिदिन गतिविधियों पर निगरानी रखने और आदेशों की सख्त पालना सुनिश्चित करने के लिये अपने अपने अधिकार क्षेत्रों में इंचार्ज होंगे।
सभी इंन्सीडेंट कमांडर अपने-अपने इलाकों में इन आदेशों को लागू करने के लिये उत्तरदायी होंगे।
इन आदेशो की उल्लघ्ंाना करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 और आई पी सी की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

30 नवंबर से 14 दिसंबर तक खण्ड, नगर परिषद व नगर निगम क्षेत्रों में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का किया जायेगा आयोजन-उपायुक्त  महावीर कौशिक
– विभिन्न विभागों की योजनाओं के माध्यम से गरीब परिवारों की सालाना आय को कम से कम 1 लाख 80 हजार रूपए तक बढाना मेलों का लक्षय-उपायुक्त
-19 विभन्न विभागों के प्रतिनिधि मेलों में देंगे योजनाओं की जानकारी

पंचकूला, 29 नवंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज बाबा भीम राव अम्बेडकर भवन कालका का दौरा किया और कल 30 नवंबर को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले के सफल आयोजन के लिए की गई तैयारियों का जायज़ा लिया और संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में जिला में 30 नवंबर से 14 दिसंबर तक खण्ड, नगर परिषद व नगर निगम क्षेत्रों में 7 मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जायेगा।
उन्हांेने बताया कि इसी कड़ी में कल 30 नवंबर को बाबा भीम राव अम्बेडकर भवन कालका में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जायेगा। मेले का उदघाटन हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले के नोडल अधिकारी श्री अनिल मलिक आई.ए.एस. भी उपस्थित रहेंगे।

उपायुक्त ने बताया कि इन मेलों को आयोजित करने का उद्देश्य गरीब परिवारों को विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ देकर उनकी सालाना आय को कम से कम 1 लाख 80 हजार रूपए तक लेकर जाना है।
श्री महावीर कौशिक ने बताया कि परिवार पहचान पत्र कार्यक्रम के अंतर्गत की गई इनकम वैरीफिकेशन के तहत कालका नगर परिषद क्षेत्र के ऐसे 416 परिवारों को चिन्हित किया गया है और उन्हें कल आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान 19 विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौके पर उपस्थित रहेंगे और लाभार्थियों को उनकी योग्यता और आय के अनुसार योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाएंगे ताकि अधिक से अधिक लाभार्थी इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। इसके अलावा ऐसे गरीब परिवार जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ बैंकों के माध्यम से ऋण सुविधा उपलब्ध करवाने में भी सहायता की जायेगी ताकि वे स्वावलंबी बनने के साथ-साथ अपनी आय को भी बढा सकें।
श्री कौशिक ने बताया कि इसी कड़ी में 1 दिसंबर को बरवाला खण्ड के लाभार्थियों के लिए सामुदायिक केन्द्र बरवाला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 2 से 4 दिसंबर तक पिंजौर खण्ड के लाभार्थियों के लिए बीडीपीओ कार्यालय पिंजौर में, पंचकूला नगर निगम क्षेत्र के लाभार्थियों के लिए 6 और 7 दिसंबर को सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 4 पंचकूला में और 8 और 9 दिसंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामगढ में, मोरनी खण्ड के लाभार्थियों के लिए 10 दिसंबर को बीडीपीओ कार्यालय मोरनी के समीप मनरेगा भवन में व रायपुररानी खण्ड के लाभार्थियों के लिए 13  और 14 दिसंबर को बीडीपीओ कार्यालय रायपुररानी में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा और एसडीएम कालका ममता शर्मा व अनेक विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

सांसद रत्नलाल कटारिया ने कृषि कानूनों की वापसी देश हित में लेने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और कैबिनेट कृषि मंत्री श्री नरेंद्र तोमर व राज्यमंत्री श्री कैलाश चैधरी का किया धन्यवाद

पंचकूला, 29 नवंबर- अम्बाला लोकसभा सांसद रत्नलाल कटारिया ने लोकसभा व राज्यसभा से कृषि कानूनों की वापसी देश हित में लेने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और कैबिनेट कृषि मंत्री श्री नरेंद्र तोमर व राज्यमंत्री श्री कैलाश चैधरी का धन्यवाद कियज्ञं
पूर्व केन्द्रीय मंत्री अम्बाला लोकसभा भाजपा सांसद रत्नलाल कटारिया ने बताया कि संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन लोकसभा में पास होने के बाद कृषि कानून विधेयक, 2021 फार्म लॉ रिपील बिल 2021 को राज्यसभा में भी पास हो गया है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि कानून वापसी बिल को पेश किया। संसद का यह सत्र 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक चलेगा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले की घोषणा थी और इसके बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इन तीनों कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक को मंजूरी दे दी थी।
सांसद रत्नलाल कटारिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच शुरू से ही किसानों के समर्थन में रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनो कृषि बिल वापस लेने का बड़े मन से फैसला किया अब किसान भाइयों को बड़े मन के साथ वापस घर लौटना चाहिए। भाजपा की मोदी मनोहर सरकार के लिए किसानों के हित सदा ही सर्वोपरि रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले का स्वागत व धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच सदा किसानों के समर्थन में रही है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं बनाकर प्रभावी ढंग से लागू की गई है। पीएम किसान सम्मान निधि ,किसान क्रेडिट कार्ड ,पशुधन क्रेडिट कार्ड ,उत्तम किस्म के खाद ,बीज, नीम कोटेड यूरिया, मंडी प्रणाली, सॉयल हेल्थ कार्ड, अटल किसान पेंशन योजना, भावांतर भरपाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की गई है। किसानों को बाजार की मांग के अनुसार नगद फसल की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए योजनाएं बनाकर लागू की जा रही हैं। सांसद रत्नलाल कटारिया ने कहा कि छोटे किसानों की आय दोगुनी करने के लिए मोदी सरकार ने फसल विविधीकरण, दूध उत्पादन, मछली पालन मधुमक्खी पालन योजना को लागू किया है। भाजपा की केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार व हरियाणा की मनोहर लाल सरकार किसानों के हितों के लिए समर्पित है।
सांसद कटारिया ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा सवाल का जवाब देने को तैयार है संसद में सवाल भी हो और शांति भी हो,सरकार के खिलाफ, नीतियों के खिलाफ जितनी आवाज होनी चाहिए वह हो लेकिन संसद की गरिमा ,स्पीकर पद की गरिमा, चेयर की गरिमा के विषय में हम चिंतन करें जो आने वाले दिनों में देश की युवा पीढ़ी के काम आए।

हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने खड़ग मंगोली के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को किया पूरा
-गांव में लगभग 1.29 करोड़ रुपये की लागत से बने बूस्टिंग स्टेशन का किया उद्घाटन
-गांव में पेयजल की नहीं रहेगी कोई समस्या-गुप्ता

पंचकूला, 29 नवंबर- गांव खड़ग मंगोली के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुये हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज खड़ग मंगोली में लगभग 1.29 करोड़ रुपये की लागत से बने बूस्टिंग स्टेशन का उद्घाटन किया। इस बूस्टिंग स्टेशन के शुरू होने से गांववासियों को निर्बाध स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति होगी।
उद्घाटन अवसर पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता के साथ बीजेपी जिलाध्यक्ष श्री अजय शर्मा, नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल और  वार्ड नंबर-12 की पार्षद सोनू बिड़ला भी उपस्थित थे। इससे पूर्व श्री गुप्ता ने बूस्टिंग स्टेशन के परिसर में पौधारोपण भी किया।
श्री गुप्ता ने कहा कि इस बूस्टिंग स्टेशन के शुरू होने से गांव खड़ग मंगोली के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि 2 लाख 55 हजार लीटर क्षमता वाले इस बूस्टिंग स्टेशन से गांव में पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि गांव में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा निर्बाध पेयजल आपूर्ति के लिये जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग द्वारा 5900 मीटर की नई पाईप लाईन बिछाई गई हैं।
उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं इस बूस्टिंग स्टेशन की आधारशिला रखी थी। लगभग साढे 12 हजार जनसंख्या वाले इस गांव में पानी की काफी समस्या थी, जिसके समाधान केवल बूस्टिंग स्टेशन के माध्यम से ही संभव था। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने इस समस्या को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के समक्ष रखा और उनसे गांव में एक बूस्टिंग स्टेशन स्थापित करने व पुरानी पाईप लाईन को नई पाईप लाईन से बदलवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस बूस्टिंग स्टेशन को स्थापित करने में कुछ समस्यायें भी सामने आई क्योंकि इस बूस्टिंग स्टेशन के लिये नेशनल हाईवे के दूसरी ओर पड़ने वाले सेक्टर-1 स्थित ट्यूब्वैल से कनैक्शन लिया जाना था। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने स्वयं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से बात कर आवश्यक स्वीकृति दिलवाई ताकि इस बूस्टिंग स्टेशन को सेक्टर-1 स्थित ट्यूब्वैल से जोडा जा सके। इस कार्य को पूरा होने में श्री गुप्ता ने वार्ड-12 की पार्षद सोनू बिडला व सुदेश बिडला के प्रयासों की सराहना की।
पंचकूला के विकास पर पिछले 7 वर्षों में खर्च हुये लगभग 4500 करोड़ रुपये
श्री गुप्ता ने कहा कि पूर्व की सरकारों में पंचकूला के साथ भेदभाव किया जाता रहा है परंतु मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र पर कार्य करते हुये पंचकूला में अभूतपूर्व विकास कार्य करवाये है। उन्होंने कहा कि पिछले 7 वर्षों में पंचकूला में लगभग 4500 करोड़ रुपये के विकास कार्य किये गये हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला को आगे बढ़ाने के लिये मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व वे स्वयं हमेशा तत्पर रहते है। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे-73 पर पंचकूला से यमुनानगर मार्ग का निर्माण किया गया हैं, जिससे पंचकूला की तस्वीर बदली है। इस सड़क के निर्माण से जहां बेहतर रोड कनैक्टिविटी हुई हैं वहीं दुर्घटनाओं के मामलों में भी कमी आई हैं।
पंचकूला में दी जा रही है 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में पंचकूला के गांवों में मात्र 5 से 7 घंटे प्रतिदिन बिजली की आपूर्ति की जाती थी परंतु वर्तमान सरकार के आने के बाद पंचकूला में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी और सड़क लोगों की मूलभूत आवश्यकतायें हैं और इन्हें पूरा करने के लिये सरकार द्वारा अनेक कदम उठाये गये हैं।
स्वास्थ्य क्षेत्र में अमूलचूल परिवर्तन
श्री गुप्ता ने कहा कि 2014 से पहले सेक्टर-6 सिविल अस्पताल की क्षमता केवल 100 बैड की थी जो आज बढ़कर 500 बैड की हो गई है। इसके अलावा अस्पताल में सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधायें जैसे एमआरआई, सीटी स्केन, डायलाईसिस की व्यवस्था की गई है।
पंचकूला में स्थापित हुआ हरियाणा रोडवेज का बस डिपो
उन्होंने कहा कि 2014 से पहले हरियाणा में पंचकूला ही एकमात्र ऐसा जिला था हरियाणा रोडवेज का डिपो नहीं था। उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों के फलस्वरूप पंचकूला में रोडवेज का अपना डिपो स्थापित हुआ है और आज हरियाणा रोडवेज पंचकूला के बेडे में लगभग 200 बसे है।
राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रयिोगिताओं को आयोजित करने के लिये तैयार
श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं को आयोजित करने के लिये सभी विश्व स्तरीय सुविधायें उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यहां करोड़ो रुपये की लागत से वाॅलीवाल, बेडमिंटन, बास्केटवाॅल इत्यादि खेलों के लिये इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है।
इस अवसर पर जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता अशोक शर्मा, कार्यकारी अभियंता विकास लाठर, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, बीजेपी जिला महामंत्री परमजीत कौर और वीरेंद्र राणा, मंडलाध्यक्ष संदीप यादव, पार्षद सोनिया सूद, सुरेश वर्मा, राकेश वाल्मिकी, कोषाध्यक्ष प्रवीन गुप्ता, बीजेपी कार्यकर्ता राजू राय, जगशेर, शमशेर, रविंद्र गुप्ता, जोगिंद्र के अलावा भारी संख्या में गांववासी उपस्थित थे।

पंचकूला पुलिस नें पिन्जौर सें बद्दी जानें वाला रोड रेलवें फाटक रिपेयर होनें की वजह से बन्द रहेंगा जारी की ट्रैफिक एडवाईजरी

इन्सपैक्टर राजेश कुमार ट्रैफिक सुरजपुर पंचकूला नें जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 01.12.2021 को सुबह 6.00 सें दिनाक 02.12.2021 सुबह 06.00 बजे तक के लिए बस स्टैण्ड पिन्जौर की तरफ सें बद्दी की तरफ जानें वाला रोड रेलवें फाटक रिपेयर होनें की वजह से बंद रहेंगा । जिसें देखतें हुए पंचकूला पुलिस नें ट्रैवल एडवाईजरी जारी की है आमजन को पहले से सूचित किया जा रहा है कि यात्रा करतें समय इस असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना में पहलें संशोधन कर सकें ।

सांसद रत्नलाल कटारिया ने लोकसभा व राज्यसभा से कृषि कानूनों की वापसी देश हित में लेने पर पीएम नरेंद्र मोदी और कैबिनेट कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर व राज्यमंत्री कैलाश चौधरी का धन्यवाद किया

पंचकूला 29 नवंबर:

पूर्व केन्द्रीय मंत्री अम्बाला लोकसभा भाजपा सांसद रत्नलाल कटारिया ने बताया कि संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन लोकसभा में पास होने के बाद कृषि कानून विधेयक, 2021 फार्म लाँ रिपील बिल 2021 को राज्यसभा में भी पास हो गया है,केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि कानून वापसी बिल को पेश किया। संसद का यह सत्र 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक चलेगा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले की घोषणा थी और इसके बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इन तीनों कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक को मंजूरी दे दी थी,सांसद रत्नलाल कटारिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच शुरू से ही किसानों के समर्थन में रही है,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनो कृषि बिल वापस लेने का बड़े मन से फैसला किया अब किसान भाइयों को बड़े मन के साथ वापस घर लौटना चाहिए,भाजपा की मोदी मनोहर सरकार के लिए किसानों के हित सदा ही सर्वोपरि रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले का स्वागत किया व धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच सदा किसानों के समर्थन में रही है,किसानों की आय बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं बनाकर प्रभावी ढंग से लागू की गई है ,पीएम किसान सम्मान निधि ,किसान क्रेडिट कार्ड ,पशुधन क्रेडिट कार्ड ,उत्तम किस्म के खाद ,बीज, नीम कोटेड यूरिया, मंडी प्रणाली, सॉयल हेल्थ कार्ड, अटल किसान पेंशन योजना, भावांतर भरपाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की गई है,किसानों को बाजार की मांग के अनुसार नगद फसल की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए योजनाएं बनाकर लागू की जा रही हैं,सांसद रत्नलाल कटारिया ने कहा कि छोटे किसानों की आय दोगुनी करने के लिए मोदी सरकार ने फसल विविधीकरण, दूध उत्पादन, मछली पालन मधुमक्खी पालन योजना को लागू किया है,भाजपा की केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार व हरियाणा की मनोहर लाल सरकार किसानों के हितों के लिए समर्पित है,सांसद कटारिया ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा सवाल का जवाब देने को तैयार है संसद में सवाल भी हो और शांति भी हो,सरकार के खिलाफ, नीतियों के खिलाफ जितनी आवाज होनी चाहिए वह हो लेकिन संसद की गरिमा ,स्पीकर पद की गरिमा, चेयर की गरिमा के विषय में हम चिंतन करें जो आने वाले दिनों में देश की युवा पीढ़ी के काम आए।

ज्योतिष के महा सम्मेलन में देश भर से रविवार 5 दिसम्बर को प्रमुख ज्योतिषी पहुंचेंगे

  •  ज्योतिष शास्त्र के स्टूडेंट्स के लिए खास प्रशिक्षण होगा चुनावों
  • भारत की आर्थिक स्थिति को लेकर होगी भविष्यवाणी 

 चंडीगढ़ 29

 ज्योतिष महा सम्मेलन में ,राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ज्योतिषाचार्य जी. डी. वशिष्ठ  ,अनिल वात्स  ,एच .एस रावत , पंडित लेखराज ,पी .पी. एस राणा  ,मदन गुप्ता स्पाटू  , रविंद्र भंडारी , अक्षय  तथा इसके इलावा देश भर से   प्रमुख ज्योतिषी इस सम्मेलन में भाग लेंगे  ।इस सम्मेलन के आयोजक संगठन के सी ई ओ डॉ रजनीश सूद व् चेयर पर्सन डॉ बविता अग्रवाल  है। इस सम्मेलन को करवाने का मुख्य उद्देश्य- ज्योतिष शास्त्र के विद्यार्थियों  को प्रोत्साहित करना है ।क्योंकि वही ज्योतिष का भविष्य है। ज्योतिष भारत की नस नस में है, भारत की संस्कृति है, भारत की धड़कन है ।*भारतीय ज्योतिष* ना केवल भारत में अपितु समूचे विश्व में एक मार्गदर्शक का कार्य करता है। जब भी विश्व में कोई घटना घटित होती है ,कोई महामारी आती है ,तो समूचा विश्व महामारी के भविष्य को लेकर चिंतित रहता है तथा उसके लिए भारत की तरफ देखता है। भारतीय ज्योतिषियों की तरफ से की गई भविष्यवाणियां बहुत सार्थक मानी जाती है।  विद्यार्थियों को  विशेष तौर पर इस मंच पर इन सभी मुख्य अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। भारत के लगभग ढाई सौ से तीन सौ ज्योतिषी होटल सनबीम चंडीगढ़ में इकट्ठा होंगे ।सुबह से शाम तक ज्योतिष के विभिन्न विषयों पर चर्चा चलेगी। मुख्य रूप से ज्योतिष का रोगों से क्या लेना देना है ,बड़े-बड़े लोगों के ज्योतिषीय कारण व निवारण देश की अर्थव्यवस्था, राजनीतिक भविष्य सभी को लेकर चर्चा होगी। यह सभी विषय कहीं ना कहीं समाज से जुड़े हुए हैं। ना केवल जुड़े हुए हैं ,अपितु समूचे समाज इन्हीं विषयों के इर्द-गिर्द घूमता है और हर एक व्यक्ति जीवन में प्रतिदिन कहीं ना कहीं किसी न किसी कारण वश इनकी चर्चा में अवश्य आता है ।चाहे वह देश का आर्थिक रूप हो ,चाहे वह राजनीतिक हो, इन पर चर्चा की जाएगी। श्री पवन कुमार गोयल बताएंगे कि राजनीति में किसी भी चुनाव में जीतने के लिए वास्तु किस प्रकार से मदद कर सकती है या किसी भी चुनाव में हार का कारण वास्तु कैसे हो सकती है।

ਫਰੰਟ ਦੇ ਕੌਮੀ ਦਫ਼ਤਰ ਸਕੱਤਰ ਨੇ ਬੀਜੇਵਾਈਐਮ ਵੱਲੋਂ ਚਲਾਈ ਜਾ ਰਹੀ ਮੁਹਿੰਮ ਦਾ ਜਾਇਜ਼ਾ ਲਿਆ

ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਸਬੰਧੀ ਸੂਬਾ ਭਾਜਪਾ ਯੁਵਾ ਮੋਰਚਾ ਦੀ ਮੀਟਿੰਗ

ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ, 29 ਨਵੰਬਰ

ਭਾਰਤੀ ਜਨਤਾ ਯੁਵਾ ਮੋਰਚਾ ਦੇ ਸੂਬਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਵਿਜੇ ਰਾਣਾ ਦੀ ਪ੍ਰਧਾਨਗੀ ਹੇਠ ਅੱਜ ਜਥੇਬੰਦਕ ਮੀਟਿੰਗ ਹੋਈ, ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਭਾਜਪਾ ਦੇ ਕੌਮੀ ਦਫ਼ਤਰ ਸਕੱਤਰ ਵਿਨੀਤ ਤਿਆਗੀ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਤੌਰ ’ਤੇ ਹਾਜ਼ਰ ਹੋਏ।  ਇਸ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਮੀਟਿੰਗ ਦੌਰਾਨ ਸੂਬਾ ਭਾਜਪਾ ਵੱਲੋਂ ਸ਼ਹਿਰ ਅੰਦਰ ਹੋਣ ਜਾ ਰਹੀਆਂ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੀਆਂ ਤਿਆਰੀਆਂ ਅਤੇ ਚੋਣ ਪ੍ਰਚਾਰ ਸਬੰਧੀ ਜਾਇਜ਼ਾ ਲਿਆ ਗਿਆ।  ਮੀਟਿੰਗ ਵਿੱਚ ਬੀ.ਜੇ.ਵਾਈ.ਐਮ ਦੇ ਕੌਮੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਤੇਜਸਵੀ ਸੂਰਿਆ ਦੀ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਫੇਰੀ ਸਬੰਧੀ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਸਬੰਧੀ ਕੀਤੇ ਜਾਣ ਵਾਲੇ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮਾਂ ਬਾਰੇ ਵਿਸਥਾਰਪੂਰਵਕ ਚਰਚਾ ਕੀਤੀ ਗਈ ਅਤੇ ਰੂਪ-ਰੇਖਾ ਤਿਆਰ ਕੀਤੀ ਗਈ।  ਮੀਟਿੰਗ ਦੌਰਾਨ ਭਾਜਪਾ ਵੱਲੋਂ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਲਈ ਚਲਾਈ ਜਾ ਰਹੀ ਚੋਣ ਮੁਹਿੰਮ ਬਾਰੇ ਵੀ ਵਿਸਥਾਰ ਨਾਲ ਚਰਚਾ ਕੀਤੀ ਗਈ।  ਮੀਟਿੰਗ ਵਿੱਚ ਫੈਸਲਾ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਕਿ ਭਾਜਪਾ ਦੇ ਵਰਕਰ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਨਵੇਂ ਬਣੇ ਵੋਟਰਾਂ ਤੱਕ ਪਹੁੰਚ ਕਰਨਗੇ ਅਤੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਭਾਜਪਾ ਦੀਆਂ ਨੀਤੀਆਂ ਅਤੇ ਪਾਰਟੀ ਵੱਲੋਂ ਕੀਤੇ ਗਏ ਵਿਕਾਸ ਕਾਰਜਾਂ ਤੋਂ ਜਾਣੂ ਕਰਵਾਉਣਗੇ।  ਇਸ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਹਰੇਕ ਵਾਰਡ ਵਿੱਚ ਭਾਜਪਾ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਨੂੰ ਬੀਜੇਪੀ ਦੀ ਤਰਫੋਂ ਪੂਰੀ ਵਿਉਂਤਬੰਦੀ ਨਾਲ ਚੋਣ ਪ੍ਰਚਾਰ ਵਿੱਚ ਸਹਿਯੋਗ ਦਿੱਤਾ ਜਾਵੇਗਾ।  ਇਸ ਰਣਨੀਤੀ ਤਹਿਤ ਭਾਜਪਾ ਵੱਲੋਂ ਹਰੇਕ ਵਾਰਡ ਲਈ ਇੱਕ ਇੰਚਾਰਜ ਨਿਯੁਕਤ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ, ਜੋ ਆਪੋ-ਆਪਣੇ ਵਾਰਡ ਵਿੱਚ ਟੀਮ ਦੇ ਸਹਿਯੋਗ ਨਾਲ ਪਾਰਟੀ ਦੀ ਚੋਣ ਮੁਹਿੰਮ ਨੂੰ ਤੇਜ਼ ਕਰੇਗਾ।  ਮੀਟਿੰਗ ਦੌਰਾਨ ਹਾਜ਼ਰ ਬੀਜੇਪੀ ਦੇ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਵੱਲੋਂ ਦਿੱਤੇ ਸੁਝਾਵਾਂ ‘ਤੇ ਵੀ ਚਰਚਾ ਕੀਤੀ ਗਈ।  ਮੀਟਿੰਗ ਵਿੱਚ ਭਾਜਪਾ ਦੇ ਕੌਮੀ ਮੀਡੀਆ ਇੰਚਾਰਜ ਅਮਨਦੀਪ ਸਿੰਘ, ਸੂਬਾ ਜਨਰਲ ਸਕੱਤਰ ਗਣੇਸ਼ ਤੇ ਜਸਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ, ਸੂਬਾ ਮੀਤ ਪ੍ਰਧਾਨ ਅਰੁਣਦੀਪ ਸਿੰਘ, ਅਭਿਨਵ ਸ਼ਰਮਾ, ਸ਼ਵੇਤਾ ਮਹਾਜਨ, ਪ੍ਰਿਆ ਪਾਸਵਾਨ, ਸੂਬਾ ਸਕੱਤਰ ਸ਼ਸ਼ਾਂਕ ਦੂਬੇ, ਨਿਸ਼ਾ ਕਾਲੀਆ, ਦੀਪਕ ਕੌਸ਼ਿਕ, ਪੰਕਜ ਸੰਦੂਜਾ, ਡਾ. ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮਨੋਜ ਚੌਧਰੀ, ਦੀਪਕ ਮਾਧਵ, ਸਾਕੇਤ ਮਲਹੋਤਰਾ, ਮੌਂਟੀ ਮਲਿਕ, ਆਦਿਤਿਆ ਸ਼ਰਮਾ ਅਤੇ ਹੋਰ ਅਧਿਕਾਰੀ ਹਾਜ਼ਰ ਸਨ। 

PU Emeritus Professor receives ICONIC Award in Health Psychology

Chandigarh November 29, 2021

            Professor Emeritus Jitendra Mohan of Panjab University Chandigarh  was awarded ICONIC award for his contribution in research in Health Psychology.

            He delivered the keynote address during the 6th International Conference of the INDIAN Academy of Health Psychology held from 26-28, November 2021 at Gautam Buddha University, Noida, UP, INDIA. He emphasised on the interplay of biological, cultural and psychological factors in Health.

            Professor Randeep Guleria Director AIIMS New Delhi was the chief guest and Professor Anand kumar of Kaashi Vidyapeeth presided over the event.

            In the background of the Covid 19 pandemic it was deliberated to take preventive measures.

            More than 400 delegates participated in this multidisciplinary conference. In a path breaking style the scientists and medical professionals stressed upon unified action of all concerned.

जयहिंद समर्थकों ने एचपीएससी स्टाफ को किया नजरबंद

  • आयोग कार्यालय गौमूत्र से किया पवित्र
  • नोट बिखेर पूछा हरियाणा में नौकरियों के रेट
  • वाया बिहार हो रही है नौकरियां नीलाम

पंचकूला :

शुक्रवार को पंचकुला में नवीन जयहिन्द गाय का गोबर, गौमूत्र व् सूटकेस लेकर हरियाणा लोक सेवा आयोग पहुंचे । नवीन जयहिन्द ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि आज वे चेयरमैन को गाय का गोबर व् गौमूत्र भेंट करके ही वापिस जायेंगे। जयहिन्द ने कहा कि सरकार 30 लाख युवाओं की फिरकी ले रही है । रेट लिस्ट बताएं और युवाओं की परेशानी खत्म करें। सूटकेस में सरकार है और सूटकेस में सरकारी नौकरी है। आयोग के ऑफिस में करोड़ों रूपये की डीलिंग हो रही है। गरीबों का पैसा खाने से बेहतर है कि सरकार गोबर खा ले।

जयहिन्द ने कहा कि अनिल नाग कांग्रेस राज में नाग था और इस सरकार में अजगर हो गया है। बिना किसी मंत्री या बड़े अधिकारी की सह के बिना इतना बड़ा घोटाला नही होता सकता है | अगर सरकार के मुखिया ईमानदार है तो जांच में इतनी ढील क्यों है और नागर द्वारा लिए गये 2 मंत्रियों व् अधिकारीयों के नाम सार्वजनिक क्यों नही कर रहे है। न तो पिछली सरकार के दौरान हुए घोटालों की जांच के नाम पर सिर्फ बयानबाजी है लेकिन कार्यवाही हवा में हो रही है।

पैसे बरसाए तो , पुलिस हुई लाचार

नवीन जयहिन्द व् उनके साथ पहंचे युवाओं ने करीब 1 घंटे तक सरकार व् आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजे की व् पैसे भी बरसाए लेकिन पुलिस लाचार बनकर खड़ी रही। आप अध्यक्ष नवीन जयहिंद के नेतृत्व में यहां पहुंचे आप कार्यकर्ताओ ने आयोग के कार्यलय के बाहर जमकर हंगामा किया। इस दौरान आयोग के कर्मचारी व अधिकारी अपने अपने कैबिन के दरवाजे बंद करके बैठ गए।

जयहिन्द ने कहा कि सरकार दलालों को खत्म कर सीधे रेटलिस्ट जारी करें, जिससे सरकार को नुकसान न हो, साथ ही प्रदेश के युवा भी अपना वक्त तैयारी में बर्बाद न करके वो पैसे का इंतजाम करें कि उन्हें जमीन बेचनी है , प्लाट बेचने है या कर्जा लेना है | नौजावानो को भी समझना होगा की अकेले किताब उठाने से नौकरी नही मिलेगी , इस सरकार के खिलाफ लठ उठाने पड़ेंगे |

जयहिन्द ने यह भी कहा कि एचपीएससी का वसूलीगैंग एक राज्य में नही बल्कि कई राज्यों में फैला हुआ है |

इस मौके पर विशाल खुब्बर, सोएब आलम, अनूप संधू, परवीन हुड्डा, अमरपाल आर्य, प्रिया शर्मा, मनोज राठी हरपाल क्रांति , पियूष बूरा, अनिल हिन्दुस्तानी, सुशील मेहता, बीर सिंह, बिट्टू, सतीश, बाबूराम, रजय, जिले सिंह, जवाहर गोयल, सुनील, विक्रांत गोयत, महेंद्र राठी रामफल, विनोद सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे |

गोबर फैंककर बोले अच्छा होता चेयरमैन खा लेते गोबर
ठेठ हरियाणवी अंदाज में राजनीति करने के लिए मशहूर नवीन जयहिंद ने शुक्रवार को एचपीएससी कार्यालय में जब गोबर के गोस्से फैंके तो सभी हैरान रह गए। जयहिंद ने कहा कि हरियाणा में अक्सर कहावत है कि बुरा काम करने वाले के लिए कहा जाता है कि यह काम करने से अच्छा होता गोबर खा लेते।

राज्य सभा के 12 सांसद निलंबित

ये वही सांसद हैं जिन्होंने पिछले सत्र में किसान आंदोलन एवं अन्य कई मुद्दों के बहाने संसद के उच्च सदन में खूब हंगाम मचाया था। उस दौरान इन सांसदों ने उप-सभापति हरिवंश पर कागज फेंका था और सदन के कर्मचारियों के सामने रखी टेबल पर चढ़ गए थे। इन सांसदों पर कार्रवाई की मांग की गई थी जिस पर राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू को फैसला लेना था। आज जब संसद सत्र फिर से शुरू हुआ तो सभापति एम. वेंकैया नायडू ने अपना फैसला सुना दिया। ध्यान रहे कि राज्यसभा में इन विपक्षी सांसदों का बेहद अमर्यादित व्यवहार का जिक्र करते हुए सभापति भावुक हो गए थे। इसलिए उम्मीद की जा रही थी कि सभापति इस संबंध में कोई कड़ा और बड़ा फैसला लेंगे।

सारिका तिवारी, चंडीगढ़/नयी दिल्ली :

राज्यसभा ने अपने शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और तृणमूल सांसद डोला सेन सहित अपने 12 सदस्यों को मौजूदा सत्र के बाकी बचे दिनों के लिए निलंबित कर दिया है। इनके खिलाफ सदन के मानसून सत्र में अनुशासनहीनता के आरोप में यह कार्रवाई की गई है।

प्रियंका चतुर्वेदी और डोला सेन के अलावा सोमवार को निलंबित किए गए सांसदों में एलाराम करीम, कांग्रेस की फूलो देवी नेताम, छाया वर्मा, आर बोरा, राजमणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन, अखिलेश प्रसाद सिंह, भाकपा के बिनॉय विश्वम, टीएमसी के शांता छेत्री और शिवसेना के अनिल देसाई शामिल हैं।

राज्यसभा से निलंबन को लेकर सांसद प्रियंका चतुर्वेदी काफी नाराज दिखीं और उन्होंने कहा कि सदन में उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया गया। शिवसेना सांसद ने कहा, “जिला कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक, एक आरोपी को वहां भी सुना जाता है, उनके लिए वकील भी उपलब्ध कराए जाते हैं, कभी-कभी सरकारी अधिकारियों को उनका पक्ष लेने के लिए भेजा जाता है। यहां हमारा पक्ष नहीं लिया गया।

कांग्रेस की राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने भी निलंबन को अनुचित बताया है। उन्होंने कहा, “यह निलंबन ना केवल अनुचित बल्कि अन्यायपूर्ण है। हंगामा करने वालों में दूसरे दलों के अन्य सदस्य भी शामिल थे, लेकिन अध्यक्ष ने मुझे निलंबित कर दिया। पीएम मोदी जैसा चाहते हैं वैसा ही कर रहे हैं क्योंकि उनके पास भारी बहुमत है।

राज्यसभा द्वारा जारी निलंबन सूचना में कहा गया है कि सांसदों ने 11 अगस्त को मानसून सत्र के आखिरी दिन अपने हिंसक व्यवहार और सुरक्षाकर्मियों पर ‘जानबूझकर हमले’ कर अभूतपूर्व कदाचार कर सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाई है।

Webinar at CEDS, PU

Chandigarh November 29, 2021

Department of Community Education and Disability Studies (Panjab University, Chandigarh) organized a webinar today with the theme of ‘Intervention and Teaching Strategies for Children with Neuro-Development Disabilities’. In this webinar Dr. Hemant Keshwal (Assistant Professor, National Institute for the Empowerment of Persons with Intellectual Disabilities, (Divyajan) NIEPID,  Regional Centre, Noida. U.P. India) was the Resource Person. Dr. Navleen Kaur (Chairperson) and Dr. Md. Saifur Rahman (Assistant Professor) introduced the resource person to the Participants. The participants were the students of B.Ed. Special Education semester I & III along with research scholars of the Department of Community Education and Disability Studies.

The webinar started with broadly four types of Neuro-Developmental disabilities i.e. Autism Spectrum Disorder (ASD), Attention Deficit Hyper-activity Disorder (ADHD), Learning Disability (LD) and Specific Learning Disorder (SLD). He was also presenting some illustrations in between the lecture for making lecture more interesting and interactive. He also explained what the symptoms to identify such disorders. In his lecture he emphasized more on early assessment and the role of parents and teachers become very important to deal with child’s problem. He also elaborated upon the various assessment tools that are available for identification of these problems. Further he also provide interventions that can help in solving the issues related to Neuro-Developmental Disabilities. He is of the opinion that technology can contribute in a greater way to help the child in learning process. At the end of the webinar there was open discussion, in which all participants were taking part actively. The participants were very curious to know about the new knowledge about the concepts of developmental disabilities. It was completely an interactive session. Participants seems very enthusiastic throughout the session. They suggested that department should organize more session on regular basis.

Assistant Professor Dr. Saifur Rehman gave vote of thanks. All faculty members of the department were also present in the webinar.