अनुसूचित जाति मोर्चा चंडीगढ़ ने शुरू किए कार्यकर्ता सम्मेलन*

चंडीगढ़ , 14 नवंबर 2021

आज अनुसूचित जाति मोर्चा अंबेडकर जिला ने मलोया में कार्यकर्ता सम्मेलन किया जिसमें प्रदेश प्रवक्ता व अनुसूचित जाति मोर्चा प्रभारी नरेश अरोड़ा प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार डिप्टी मेयर व पार्षद प्रमिला जिला अध्यक्ष रविंद्र पठानिया जिला महामंत्री रवि रावत अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय दत्त व कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा कीमोदी  सरकार में अनुसूचित जाति के जन भलाई के सर्वाधिक कार्य  हुए  हैं , उन्होंने खास तौर पर  याद कराते हुए बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर के याद में पंच तीर्थ बनाया गया है जिसमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर से संबंधित पांच जगहों को तीरथ के रूप में विकसित किया गया है। इस मौके पर बोलते हुए मोर्चा के प्रभारी व प्रदेश प्रदेश प्रवक्ता नरेश अरोड़ा ने बताया कि भगवान वाल्मीकि जी की जयंती पर चंडीगढ़ में भाजपा चंडीगढ़ में भगवान वाल्मीकि जयंती समारोह को सप्ताह के रूप में मनाया था ।

– कांग्रेस के प्रदेश सचिव विपनजीत सिंह अमन और उनकी टीम ने चलाया अनूठा अभियान

बाल दिवस: सेक्टर-49 के सोसायटी रेजिडेंट्स से खिलौने इकट्‌ठे कर जरूरतमंद बच्चों में बांटे

चंडीगढ़। 

देश के पहले प्रधानमंत्री और चंडीगढ़ शहर को बसाने वाले पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को सेक्टर-49 के रेजिडेंट्स ने अनूठे ढंग से मनाया। रेजिडेंट्स ने सेक्टर-49 की ईडब्ल्यूएस कालोनी में जरूरतमंद बच्चों को खिलौने बांटे। खास बात ये थी कि ये खिलौने उन्होंने सोसायटीज में रह रहे बच्चों से लिए थे। पंडित नेहरू के जन्मदिन को पूरे देश में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस दिन को खास बनाने के लिए सोसायटीज के रेजिडेंट्स ने अपने बच्चों से खिलौने इकट्ठे कर जरूरतमंद बच्चों में बांटे।इस अभियान को अंजाम दिया सेक्टर-49 के रेजिडेंट व कांग्रेस के प्रदेश सचिव विपनजीत सिंह अमन और उनकी टीम ने। अमन ने कहा कि आज पहली बार ऐसा लगा है कि उन्होंने बाल दिवस को दिल से मनाया है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद बच्चों के चेहरों पर जो मुस्कान थी, वह बेशकीमती थी। यही बच्चे हमारे देश का भविष्य है। इस कार्यक्रम में अमन के साथ डॉ.प्रेम, विकास सोनी,विजेंद्र, सुबोध चौधरी, विक्की वीरू, प्रदीप बिडला, जेएस दत्ता, नदीप सिंह और परवीन शामिल थे।अमन ने कहा कि हमने सोचा कि इस बार बाल दिवस को अलग ढंग से मनाया जाए। इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए एक अभियान चलाया। उन्होंने सोसायटीज के लोगों से खिलौने इकट्‌ठे किए। उन्होंने लोगों से कहा कि अगर उनके घर में ऐसे खिलौने पड़े हैं जिनसे उनके बच्चे नहीं खेलते, तो वे ये खिलौने हमें दें। इस तरह हमारे पास बड़ी संख्या में खिलौने इकट्‌ठे हो गए। इन खिलौनों को फिर आज हमने जरूरतमंद बच्चों में बांटा। इसके अलावा बच्चों को किताबें, स्टेशनरी और रिफ्रेशमेंट भी दी।

कांग्रेस की विजय संकल्प शंखनाद जनसभा में काशीपुर से बड़ी संख्या में शामिल हुए कांग्रेसी

हल्द्वानी। 11 नवंबर 2021 कांग्रेस की विजय संकल्प शंखनाद जनसभा में शामिल होने को लेकर काशीपुर महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में 16 मोटर कारो तथा 4 बसों मे सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुए और हल्द्वानी विजय संकल्प शंखनाद जनसभा में शामिल हुए। कार्यक्रम हल्द्वानी के रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य एवं उनके पुत्र विधायक संजीव आर्य के सम्मान के लिए आयोजित विजय संकल्प शंखनाद जनसभा का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रदेशभर के कांग्रेसी नेताओं ने भाग लिया है।

बता दें कि महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सतीश सहगल के नेतृत्व में सैकड़ों की तादाद में कांग्रेसी कार्यकर्ता काशीपुर में एकत्रित हुए जहां से 16 कारों तथा 4 बसों में सवार होकर हल्द्वानी विजय संकल्प शंखनाद जनसभा में शामिल होने के लिए रवाना हुए। और हल्द्वानी में स्थित रामलीला मैदान में कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि विजय संकल्प शंखनाद जनसभा का आयोजन पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य तथा उनके सुपुत्र विधायक संजीव आर्य जी के कांग्रेस में आने की खुशी में उनके सम्मान के लिए किया गया है। और प्रदेश की जनता को यह संदेश देने का प्रयत्न किया गया है।

कि इस विजय संकल्प शंखनाद जनसभा से परिवर्तन का शंखनाद हुआ है। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के राज में पेट्रोल डीजल तथा घरेलू गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं। यही नहीं खाद्य पदार्थ दाल सब्जी तथा सरसों के तेल सभी सामानों पर बेतहाशा महंगाई बड़ी हुई है। और प्रदेश सरकार महंगाई रोकने में विफल साबित हुई है। रोजगार का पता नहीं है बेरोजगार युवा परेशान और बेहाल हैं। किसान सड़कों पर हैं और सरकार किसी की सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि किसान बीते 11 माह से प्रदर्शन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि अब भाजपा को जनता भलीभांति पहचान चुकी है। अब प्रदेश की जनता भाजपा के बहकावे में आने वाली नहीं है।

उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में निश्चित तौर पर उत्तराखंड प्रदेश में कांग्रेश पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी। क्योंकि भाजपा की नीतियों से जनता त्रस्त हो चुकी है। श्री सहगल ने कहा कि हल्द्वानी में विजय संकल्प शंखनाद जनसभा में हुआ परिर्वतन का शंखनाद, टूट गई भाजपा से विकास की डोर, आओ चलें जोडे कांग्रेस से विकास की डोर, कांग्रेस आ रही है। भाजपा जा रही है। इस दौरान विजय संकल्प शंखनाद जनसभा में शामिल कार्यकर्ताओं में प्रदेश सचिव मुशर्रफ हुसैन महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ब्लॉक अध्यक्ष उपकार सिंह ब्लॉक अध्यक्ष रवि ढींगरा ब्लॉक अध्यक्ष प्रीत बम सचिन नाडिंग सूर्य प्रताप सिंह चौहान पार्षद शाह आलम पार्षद नौशाद महानगर आईटी अध्यक्ष नितिन कौशिक एनएसयूआई महानगर अध्यक्ष विकास कौशिक मोहम्मद समर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अकरम बेग वरिष्ठ कांग्रेसी विमल गुड़िया सरित चतुर्वेदी अशोक सिंह राशिद फारूकी अज्जू खान सुभाष पाल माजिद अली ताहिर अली पंकज उर्फ मोनू प्रधान ललित कुमार अफसर अली इंद्रेश चौहान पंकज डावर प्रभाकर शर्मा मीना सिंह राधा देवी सवित सावित्री रमेश कुमार जितेंद्र सिंह कोमा अर्पित समेत सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए।

श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का जन्म महोत्सव 14 नवंबर को सैक्टर 32 में

 चण्डीगढ़

श्री खाटू श्याम प्रचार मण्डल ट्रस्ट, चण्डीगढ़ द्वारा श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का जन्म महोत्सव 14 नवम्बर, 2021 कोदोपहर 1 बजे से रात 8 बजे तक प्राचीन श्री हनुमान मन्दिर, सैक्टर 32-ए, चण्डीगढ़ के प्रांगण में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। इस अवसर भव्य दरबार आकर्षण का केंद्र होगा। खाटू जी का अन्य शहरों से मंगवाए गए फूलों द्वारा आलौकिक सिंगार किया गया है। इस अवसर पर छप्पन भोग लगा कर का प्रसाद वितरित किया जायेगा एवं श्याम की रसोई भंडारा दोपहर 1 बजे से 3 बजे एवं सांय 8.00 बजे से रात 10 बजे तक वितरित किया जायेगा। खाटू श्याम महोसत्सव में भजन गायक कलाकार पं. रविन्द्र शास्त्री, चण्डीगढ़, महावीर अग्रवाल , दिल्ली, मुकेश मोदगिल, पिंजौर, कमल नायक, बठिंडा के साथ-साथ कन्हैया मित्तल चण्डीगढ़ ( सांय 4 बजे से 6 बजे तक) भजनों की अमृत वर्षा करंगे।

डिजाइनर और खूबसूरत हार चाहिए तो आइए लेक क्लब चंडीगढ़

लेक क्लब चंडीगढ़  में इटालियन सिल्वर ज्वेलरी की लगी  एग्जीबिशन , रविवार को  सुबह 10 बजे से 8 बजे तक फ्री एंट्री है 
ट्रेंडिंग में है  डायमंड व व्हाइट गोल्ड की तरह दिखने वाली सिल्वर इटालियन ज्वेलरी , रियल गोल्ड व कुंदन ,पोलकी की  दिखने वाली सिल्वर बेस्ड  कलेक्शन की नेकलेस की रेंज आपका दिल जीत लेगी।
यहां 1 हजार रुपये से तीस हजार रुपये तक का हार मिलेगा। इसमें व्हाइट गोल्ड व हीरे की बारीक नक्काशी जैसी इटालियन सिल्वर ज्वेलरी। आयोजक मनीष गुप्ता ,अनमोल ज्वेलर्स लुधियाना ने बताया कि  इसकी खूबी है इसका लाइट वेट। इसको फैंसी कट है और जिसको पियर ड्रॉप्स और मार्केस डायमंड  जैसे डिजाइन में  तैयार किया गया है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी की अगवाई मै विधानसभा पचकुलां हलके मे कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ 14 नवंबर से 29 नवंबर 2021 के बीच ‘जन जागरण अभियान’ नामक एक जन आंदोलन/संपर्क अभियान शुरू किया जायेगा

अखिल भारतीय कमेटी की माननीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी एवं हमारे प्रिय नेता श्री राहुल गांधी के निर्देशानुसार
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सेलजा जी के नेतृत्व में पुरे हरियाणा प्रदेश में 14 नवंबर से 29 नवंबर 2021 के बीच ‘जन जागरण अभियान’ नामक एक जन आंदोलन/संपर्क अभियान शुरू कर रही है

‘मोदी सरकार’ है देश के इतिहास में सबसे ‘महंगी सरकार’

‘मोदी और महंगाई’ के खिलाफ कांग्रेस का जन जागरण आंदोलन 14 नवंबर से

कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 14 नवंबर से 29 नवंबर 2021 के बीच ‘जन जागरण अभियान’ नामक एक जन आंदोलन/संपर्क अभियान शुरू कर रही है। बढ़ती मुद्रास्फीति आजीविका को नष्ट कर रही है, और जनता की तकलीफ बढ़ा रही है जो पहले ही अर्थव्यवस्था के नष्ट होने, गहराती मंदी, उच्चतम बेरोजगारी दर, कृषि संकट, निरंतर तेज होती गरीबी और भोजन की कमी से जूझ रहे हैं।

चन्द्रमोहन जी ने कहा सरसों का तेल और रसोई में इस्तेमाल होने वाले अन्य खाद्द्य तेलों की कीमतें पिछले एक साल में दोगुनी हो गई हैं। पिछले एक महीने में मौसमी सब्जियों के दाम 40-50 फीसदी तक बढ़ गए हैं. पिछले एक साल में सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 50 फीसदी बढ़कर 900-1,000 रुपये हो गई हैं । इसी प्रकार, पिछले 18 महीनों में पेट्रोल और डीजल क्रमशः 34.38 रुपये और 24.38 रुपये बढ़कर 103.97 रुपये और 86.67 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

कमरतोड़ महंगाई, असहनीय बेरोजगारी और नौकरियों के नुकसान ने आम लोगों का जीवन दूभर कर दिया है। अकेले कोविड समय में 14 करोड़ नौकरियां चली गईं। करोड़ों दैनिक वेतनभोगी और वेतनभोगी वर्ग को 50 प्रतिशत तक वेतन कटौती झेलनी पड़ी। बेरोज़गारी दर 8-9 प्रतिशत के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर है। कांग्रेस-यूपीए के 10 सालों के दौरान, 27 करोड़ भारतीयों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया गया लेकिन पिछले दो वर्षों में, मोदी सरकार ने उनमें से 23 करोड़ भारतीयों को फिर गरीब बना दिया है (अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार)।

सरकार के ‘आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण ’ ने किसानों की दयनीय स्थिति को रेखांकित करते हुए कहा है कि भारत में किसान प्रति दिन औसतन मात्र 27 रुपये कमा रहे हैं, जो कि मनरेगा मजदूरी से भी कम है। 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से 22 में मनरेगा के लिए उपलब्ध धन खत्म हो गया है और इसके लिए अतिरिक्त 50 हजार करोड़ रुपये के बजट परिव्यय की आवश्यकता है, जिसे  प्रदान करने से मोदी सरकार इनकार कर रही है। यह सब लोगों की परेशानी को बढ़ा रहा है।

‘चन्द्रमोहन जी ने कहा जन जागरण अभियान’ के दौरान पार्टी कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचकर सीएनजी, रसोई गैस, डीजल- पेट्रोल, दालें, खाना पकाने के तेल और अन्य आवश्यक वस्तुओं में अभूतपूर्व मूल्य वृद्धि के खिलाफ जनता की आवाज को बुलंद करेंगे।

कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में एक सप्ताह के लिए ‘पदयात्रा’ करेंगे, जिसके दौरान रात्रि विश्राम उन गांव, शहरों व कस्बों में ही किया जाएगा। ‘पदयात्रा’ प्रतिदिन सुबह 6-7 बजे के बीच में ‘प्रभात फेरी’ के साथ शुरू होगी, जिसके बाद ‘श्रमदान’/स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिनमें कमजोर वर्गों के क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रत्येक ‘पदयात्री’ पहचान के लिए गांधी टोपी पहनेगा। इस दौरान छोटे समूहों में बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिनमें महंगाई के कारकों और उससे आम लोगों जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को बताया जाएगा।

शीघ्र ही एआईसीसी एक टोल फ्री नंबर जारी करेगा, जिस पर मिस्ड कॉल देकर ‘जन जागरण अभियान’ के प्रतिभागी और इसका समर्थन करने वाले लोग अपना पंजीकरण करा सकेंगे। 1 नवंबर 2021 से कांग्रेस सदस्यता अभियान शुरू हो चुका है। हम उम्मीद करते हैं कि सभी कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण करेंगे।

Panchang

पंचांग 13 नवम्बर 2021

नोट: आज ब्रह्म प्राप्ति व्रत ह। अपने यहां की सनातन परम्परा में तीर्थाटन, व्रत और पर्वों की संख्या इतनी ज्यादा है कि हर दिन जैसे कोई न कोई व्रत, कोई न कोई पर्व और समय-समय पर तीर्थाटन करने का विधान है। महाभारत में आया है, ‘सभी नदियां सरस्वती हैं। सभी पहाड़ पुण्य हैं।’

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः कार्तिक़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः दशमी प्रातः 05.49 तक है, 

वारः शनिवार।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः शतभिषा अपराहन् 03.25 तक है, 

योगः व्यातिपात रात्रि काल 02.16 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः तुला,  चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.46,  सूर्यास्तः 05.24 बजे।

हरियाणा सरकार प्रदेश के विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता का गला घोंट कर शिक्षा के क्षेत्र का राजनीतिकरण करने पर आमादा है: चन्द्र मोहन

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्र मोहन ने आरोप लगाया है कि हरियाणा सरकार प्रदेश के विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता का गला घोंट कर शिक्षा के क्षेत्र का राजनीतिकरण करने पर आमादा है और विश्वविद्यालयों में एक विशेष पार्टी की विचारधारा को थोपना चाहती है जो लोकतंत्र के मूल्यों और परंपराओं के अनुरूप नहीं है।
चन्द्र मोहन हरियाणा सरकार के प्रदेश के विश्वविद्यालयों में द्वितीय श्रेणी एवं तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भर्ती हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भर्ती किए जाने के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि यह फैसला न केवल विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्धारित मान दण्डो के विपरित है अपितु इन विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता के भी विरुद्ध है , जिस उद्देश्य के लिए इनका गठन किया गया है। इस प्रकार की परम्परा का प्रचलन करके उच्च शिक्षा के मन्दिरों की गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम किया जा रहा है और अन्त में इस प्रक्रिया के जो दुष्प्ररिणाम सामने आएंगे उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है।
चन्द्र मोहन ने मांग की है कि इस अलोकतांत्रिक तरीके को थोपने के बारे में पुनर्विचार किया जाए और इन शिक्षण संस्थाओं को तबाह होने से बचाया जाए। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों में पार्टी की नीतियों को लागू करने का यह फैसला उन होनहार विद्यार्थियों के भविष्य पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा करेगा जो लोकतंत्र के साथ साथ इन विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता पर अंकुश लगाए जाने के विरुद्ध हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर से लेकर ग्रुप सी और ग्रुप डी की भर्तियों के सम्बन्ध में आए प्रदेश सरकार के फैसले का वह पुरजोर विरोध करते हैं और कर्मचारियों के भविष्य से खिलवाड़ करने की अनुमति कभी भी नहीं दी जा सकती है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार नयी शिक्षा नीति के अंतर्गत विश्वविद्यालयों को अधिक स्वायत्तता देने की पक्षधर है, वहीं प्रदेश सरकार विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता में अनावश्यक रूप से दखलअंदाजी कर रही है ।
चन्द्र मोहन ने कहा की हरियाणा बनने से लेकर आज तक विश्वविद्यालय जरूरत के अनुरूप भर्तियां करती आ रही हैं और इस प्रकार के राजनैतिक हस्तक्षेप से शिक्षा का स्तर सुधरने की अपेक्षा खराब होगा। इस लिए जनहित के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस फैसले को वापस लेकर शिक्षा के स्तर को बनाए रखने में सहयोग प्रदान करे और विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता के साथ खिलवाड़ करना बंद करे।

आरटीआई में सूचना न देने पर राज्य सूचना आयुक्त ने माइनिंग विभाग के अफसरों को लगाई कड़ी लताड़

जिला पंचकूला में चल रही अवैध माइनिंग के संदर्भ में निष्पक्ष जांच करवाने के लिए तथा धड़ले से चल रही अवैध माइनिंग को रोकने के लिए कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कन्वीनर दीपांशु बंसल ने डीजीपी विजिलेंस को पत्र भेजकर शिकायत दी थी जिसके बाद इसमे अतिरिक्त मुख्य सचिव भू एवं विज्ञान विभाग द्वारा मुख्य सतर्कता अधिकारी लगाकर जांच की गई थी,इसी जांच रिपोर्ट को दीपांशु बंसल द्वारा आरटीआई एक्ट के तहत मांगा गया था परन्तु अब तक जवाब न मिलने के बाद हरियाणा सूचना आयोग के सूचना आयुक्त अरुण सांगवान ने सख्ताई दिखाते हुए राजेन्द्र प्रसाद सहायक माइनिंग इंजीनियर पंचकूला व धर्मपाल मलिक सुप्रिडेंट कार्यालय अतिरिक्त मुख्य सचिव माइनिंग विभाग हरियाणा समेत माइनिंग विभाग के अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए 12 जनवरी 2022 को निजी रूप से पेश होने के आदेश दिए है और कहा है कि इसके बाद कोई अन्य सुनवाई का अवसर नही दिया जाएगा।

सूचना आयुक्त ने माइनिंग विभाग के अफसरों को लताड़ लगाते हुए कहा है कि सूचना आयोग द्वारा दीपांशु बंसल को सूचना देने के लिए 22 फरवरी 2021 के आदेशों की भी अवमानना माइनिंग विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई है व इसके साथ ही अधिकारियों द्वारा सूचना न दिए जाना तथा आयोग के आदेशों की अवमानना आरटीआई एक्ट 2005 की भी अवेहलना है।इसके साथ ही माइनिंग विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने कार्य को निष्ठा से नही किया गया है जोकि आरटीआई एक्ट की धारा 20(1) के तहत कानूनी कार्यवाही के लिए जुम्मेवार है जिसमे अधिकारियों पर 25 हजार तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

दीपांशु बंसल के अनुसार क्षेत्र में लगातार अवैध माइनिंग बढ़ती जा रही है जिसमे माइनिंग व पुलिस अधिकारियों तथा क्रेशर,स्क्रीनिंग प्लांट मालिको व शासन प्रशासन की मिलीभगत से सरकार को करोड़ो के राजस्व का चूना तो लग ही रहा है बल्कि स्थानीय निवासियों,किसानों तथा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति पर भी काफी नुकसान का असर पड़ रहा है।इससे पूर्व भी श्री विजय बंसल ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर अवैध माइनिंग बन्द करवाई थी परन्तु अब भाजपा सरकार ने इसे पुनः शुरू करदिया

साधारण बैठक में एजेंडे में शामिल सभी कार्यों को बहुमत से किया पास – महापौर

पंचकूला,

12 नवंबर- पंचकूला नगर निगम की बैठक हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता श्री कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित किसान भवन में नगर निगम की साधारण बैठक का आयोजन किया गया।   साधारण बैठक  में पिछली बैठक के कार्यों पर भी चर्चा की गई।  इस अवसर पर अंबाला के सांसद श्री रतन लाल कटारिया भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान एजंडे के अनुसार प्रस्तुत किए गए सभी कार्यों को बहुमत से  पास  कर दिया गया।    इस अवसर नगर निगम के कमिश्नर धर्मवीर सिंह, ज्वाइंट कमिशनर संयम गर्ग, एस सी विजय कुमार, एसीपी विजय नेहरा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सम्पदा अधिकारी राकेश संधू, शिक्षा विभाग, पशु पालन विभाग और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।