पंचकुला कॉलेज के छात्र रेड क्रॉस से दो दिवसीय सेमिनार में जुड़े

जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग ने किया आयोजन ,युवाओं संबंधित विषयों पर हुई चर्चा

पंचकूला-26-11:

सेक्टर 3 के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम ने दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया।सेमिनार में स्वच्छ्ता ,पर्यावरण सुरक्षा ,महिला सशक्तिकरण एवं नशे के दुष्प्रभावों आदि विषयों पर चर्चा हुई।सेमिनार में ,सेक्टर 1 कॉलेज से यूथ रेड क्रॉस प्रभारी डॉक्टर राकेश पाठक सेमिनार से जुड़े। उन्होंने छात्रों को इन विषय के बारे में जानकारी दी। उन्होंने स्वच्छता के विषय को लेकर छात्रों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा , स्वच्छ्ता सबसे ऊपर है । देवता भी वही वास करते है और जहाँ स्वच्छता होती हैं।हमें अपने जीवन मे स्वच्छ्ता को महत्व देना चाहिए जितना हम बाकी चीजों को देते है।आज के विषय में,स्वच्छ्ता एक असाधारण बात बन गई है। हमें सभी को चाहिए कि हम अपने देश की स्वच्छ्ता का ध्यान स्वयं रखें और समाज को भी जागरूक करें।

सेमिनार में ,सेक्टर 1 कॉलेज से डॉक्टर रिचा सेठिया ने पर्यावरण और प्रोफेसर चित्रा ने महिला सशक्तिकरण विषयों पर छात्रों के साथ चर्चा की एवं इन विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

सेमिनार का आयोजन जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी अमरजीत सिंह और सहायक अधिकारी सुरेखा ने किया। सेमिनार में ,सेक्टर 1 कॉलेज और पंचकुला ग्रामीण क्षेत्रों से काफी छात्रों ने प्रतिभाग किया एवं सामाजिक विषयों पर जानकारी प्राप्त की।