चंद्रमोहन ने पंचकुला के सरकारी परिवहन को चेताया

पंचकूला 22 नवंबर:

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री भाई चन्द्रमोहन ने पंचकूला जिले में हरियाणा राज्य परिवहन की बसों के संचालन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि गरीब लोग हरियाणा राज्य परिवहन की बसों के मनमाने ढंग से संचालन पर क्षोभ व्यक्त कर रहे हैं। घण्टों तक बसों की इंतजार में लोग खड़े रहते हैं। लेकिन हरियाणा राज्य परिवहन को ऐसे लोगों की कोई भी चिंता नहीं है।

     चन्द्रमोहन ने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि पंचकूला जिला के साथ जहां विकास के मामले में भेदभाव किया जा रहा है। वहीं बसों के मनमाने ढंग से संचालन करने में भी भेदभाव किया जा रहा है और इससे लोगों को विशेष कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।एक तो बसे कम हैं और दूसरे ड्राइवरों के क्रुर व्यवहार का सामना भी  लोगों को भुगतना पड़ता है।,कोट मटावाला बिला और मानकिया के लोगों का क्या कसूर है कि वह आखें‌ फाड़-फाड कर बस का इंतजार करते रहते हैं।

     उन्होंने कहा कि पंचकूला से बरवाला जाने वाली बसें केवल एक मात्र बरवाला में ही रूकती हैं। उन्होंने मांग कि है कि बसों का संचालन समुचित तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह में हालात नहीं सुधरे तो मामला परिवहन मंत्री के ध्यान में लाया जायेगा।

     चन्द्र मोहन ने कहा कि एक सप्ताह में इन गांवों की बस रुकने की समस्या का समाधान नहीं होगा तो ग्रामीण इस दिशा में उचित कदम उठाने के लिए  विवश और मजबूर होंगे और इसके लिए हरियाणा राज्य परिवहन विभाग पूरी तरह से जिम्मेदार होगा।

फ़ैशन मॉडल शालू गुप्ता और सिलेब्रिटी सुष्मिता सिंह ने हेयर बज़ लग्ज़री सैलून की मोहाली शाखा का किया उद्घाटन।

चंडीगढ़:

चंडीगढ़ में भारी सफलता के बाद, रोहित शर्मा और यशपाल भाटिया के स्वामित्व वाला हेयर बज़ लग्ज़री सैलून सेक्टर 80, एयरपोर्ट रोड, मोहाली में अपनी दूसरी शाखा खोलने की घोषणा करते हुए रोमांचित है। उन्होंने 21 नवंबर 2021 को अपनी भव्य शुरुआत को बहुत धूमधाम से मनाया। फ़ैशन मॉडल एवं मिसेज़ चंडीगढ़ शालू गुप्ता को मुख्य अतिथि से सम्मानित किया गया। सम्मानित अतिथि आरजे गीत (मेरे एफएम से) और शैली तनेजा (समाचार वाचक) ने इस अवसर पर शिरकत की। नए 5000 वर्ग फुट के स्थान को एक ऐसा वातावरण बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो एक उत्कृष्ट सैलून अनुभव प्रदान करेगा। लक्ज़री सैलून में ट्राइसिटी के सबसे बड़े सैलून के रूप में लगभग कई मेहमानों को समायोजित करने की क्षमता है। हेयर बज़ अद्वितीय बाल, सुंदरता, नाखून, स्पा और मेकअप सेवाएं प्रदान करता है जो ग्राहको को संतुष्टि प्रदान करता है। ढेर सारी सेवाओं की पेशकश के साथ-साथ, हेयर बज़ अपनी मेकअप और हेयर अकादमी के लॉन्च की घोषणा करते हुए बेहद गर्व महसूस कर रहा है, जो ट्राइसिटी में अपनी तरह की एक अनूठी सुविधा है। वे अपने ग्राहकों से प्यार करते हैं और उनकी अच्छी तरह से प्रशिक्षित टीम अपने ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करती है। उनका मंत्र गुणवत्ता वाले उत्पादों के साथ पैसे की सेवाओं के लिए मूल्य प्रदान करना और वे जो वादा करते हैं उसे पूरा करना है। आधुनिक आंतरिक सज्जा के साथ उनका गर्म, स्वागत करने वाला, खूबसूरती से डिजाइन किया गया माहौल उनकी खूबी है। उनकी सुविधा पर लाइव मॉकटेल बार और पूरे मोहाली में पिक एंड ड्रॉप सुविधा सबसे आकर्षक विशेषता है।

परिवार मिलन उत्सव का आयोजन

पंचकूला:

कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था ‘संस्कार भारती की पंचकूला इकाई के द्वारा दिनांक 20.11.21 को शाम 4 बजे भारत विकास परिषद भवन, सेक्टर-12 ए, पंचकूला के प्रांगड़ में परिवार मिलन उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं ध्येय गीत के साथ किया गया। इस समारोह में संस्कार भारती, पंचकुला के सभी सदस्यों ने सपरिवार भाग लिया। यह उत्सव संस्कार भारती द्वारा वर्ष भर में प्रमुख रूप से आयोजित किए जाने वाले छह प्रमुख उत्सवों में से एक है। इस उत्सव को मानने का उद्देश्य सभी परिवारों में आपसी प्रेम और सौहार्द को पैदा करना होता है। उत्सव में संस्कार भारती परिवार के सदस्यों में श्री ब्रजमोहन अग्रवाल, श्रीमती संतोष गर्ग, श्री अनिल गुप्ता, श्री सतीश अवस्थी, श्रीमती निशा अवस्थी, श्रीमती राजी लक्ष्मी गोपालकृष्णन तथा अन्य महिलाओं व बच्चों द्वारा देशभक्ति के गीत, पारंपरिक लोकगीत, कविताएं, चुटकुले, तथा संदेश प्रद गीतों पर आधारित नृत्य की प्रस्तुतियां हुई।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण आशियाना के 12 बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत पर आधारित नृत्य रहा। जिसकी सभी उपस्थित दर्शकों ने भरपूर सराहना कर उनका उत्साह बढ़ाया। उन्हें सामूहिक रूप से 3300 रुपए की राशि इनाम स्वरूप प्रदान की गई। मुख्य अतिथि श्री नवीन शर्मा, सह उत्तर क्षेत्र प्रमुख, संस्कार भारती ने बच्चों में भारत की संस्कृति के प्रति उनका उत्साह देखकर उनकी सराहना करते हुए कहा कि हमारे समाज के यही बच्चे देश का भविष्य हैं जो आगे चलकर अपने देश की पहचान बनकर उसे एक नई दिशा प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि संस्कार भारती संस्था संस्कारों के संवर्धन का मंच है,जो देश की नई पीढ़ी को विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा भारतीय संस्कृति व देश प्रेम की प्रेरणा देती है तथा कला, संगीत, नृत्य, रंगोली, साहित्य व नाटक इत्यादि कार्यक्रमों द्वारा भारत की संस्कृति के संवर्धन के लिए प्रयासरत रहती है।

मुख्य अतिथि ने संस्कार भारती के उद्देश्यों और परिवार मिलन उत्सव के आयोजन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। संस्था के अध्यक्ष सुरेश गोयल जी ने भी सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों की तारीफ की तथा इसी तरह अपनी संस्कृति के जुड़ते हुए आगे बढ़ते रहने के लिए उत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पारुल कनोत्रा तथा संकलन श्रीमती मीनू अलावदी एवं पूनम गोयल के निर्देशन में किया गया।

पंचकूला इकाई के मंत्री सतीश अवस्थी ने सभी प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में संस्था के अन्य पदाधिकारी सुब्रमण्यम गोपालकृष्णन, वेद प्रकाश गोयल, जोगिंदर अग्रवाल, अनिल गुप्ता, सुरेश कुमार, श्री राजेश सिवाच, श्रीमती राजी लक्ष्मी गोपालकृष्णन, श्रीमती भारती शर्मा, श्री दीपक गोयल, श्री अश्वनी सचदेवा, श्री नरेश चौधरी तथा श्रीमती अनुपम अग्रवाल जी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम गीत के साथ किया गया।

panchang

पंचांग, 22 नवम्बर 2021

नोटः आज सौभाग्य सुन्दरी व्रत है। अगहन माह में तृतीया तिथि को सौभाग्य सुंदरी व्रत किया जाता है। भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित यह व्रत सौभाग्‍य और सौंदर्य प्रदान करता है। इस व्रत के प्रभाव से संतान और सुखद दांपत्य जीवन का आशीष प्राप्त होता है। मान्यता है कि जो भी स्त्री इस व्रत का पालन करती है उनके सुहाग की रक्षा माता पार्वती करती हैं।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः मार्गशीर्ष़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः तृतीया रात्रिः 10.28 तक है, 

वारः सोमवार।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मृगशिरा प्रातः 10.44 तक है, 

योगः साध्य प्रातः काल 06.44 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः वृश्चिक  चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.53,  सूर्यास्तः 05.21 बजे।