हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने स्कूली बच्चों के लिए क्विज कंपीटीशन का आयोजन करवाने के लिए हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की करी सराहना

पंचकूला, 22 नवंबर- हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने स्कूली बच्चों के लिए क्विज कंपीटीशन का आयोजन करवाने के लिए हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष व अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के क्विज कंपीटीशन प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित किए जाने चाहिए ताकि बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा हो और उनका मनोबल व आत्मविश्वास बढे।  शिक्षा मंत्री श्री कंपरपाल आज सेक्टर 15 स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट (पंजीकृत) तथा जिला शिक्षा कार्यालय पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रथम अंतर जिला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय क्विज कंपीटीशन 2021 के पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में 38 स्कूलों के 2-2 विद्यार्थियों ने भाग लिया।  श्री कंवरपाल ने कहा कि  अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा दिवंगत अश्वनी गुप्ता की याद में हर वर्ष खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट ने इस वर्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के मार्गदर्शन में सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए क्विज कंपीटीशन आयोजित करवाने का निर्णय लिया जो कि एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं जिसके परिणामस्वरूप छात्रों का रूझान सरकारी स्कूलों की ओर बढा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने आई.आई.टी. और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में आई.आई.टी. और नीट में दाखिला लेने वाले हरियाणा के बच्चों की संख्या में डेढ गुना बढोतरी होगी।  शिक्षा मंत्री ने अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट और सभी स्कूलों के प्रिंसीपल और अध्यापकों को इस क्विज कंपीटीशन के सफल आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस तरह की क्विज प्रतियोगिताओं से बच्चों का आत्मविश्वास बढता है, और आत्मविश्वास से सब कुछ हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में जिस आत्मविश्वास से विद्यार्थियों ने प्रश्नों के उत्तर दिये  वह प्रशंसनीय है। 
 *उन्हें सरकारी स्कूल के बच्चों से अनेक आशाएं और अपेक्षाए है और उन्हें उम्मीद है कि वो इस पर अवश्य खरे उतरेंगे। उन्हें सही मायनों में खुशी तब होगी जब पंचकूला के सरकारी स्कूल के बच्चे पूरे प्रदेश में र्शीश स्थान हासिल करेंगे- ज्ञान चंद गुप्ता*   कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सरकारी स्कूल के बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा हो और वे आने वाले समय में प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर पंचकूला और हरियाणा का नाम देश में रोशन कर सकें, इसी परिकल्पना  के साथ उन्होंने अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से क्विज कंपीटीशन आयोजित करवाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि उन्हें सही मायनों में खुशी तब होगी जब पंचकूला के सरकारी स्कूल के बच्चे पूरे प्रदेश में र्शीश स्थान हासिल करेंगे।  उन्होंने कहा कि स्कूलों में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से विद्यार्थियों को एक्सपोज़र मिलता है, जिससे वे अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार होते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के माध्यम से उनका ये इस प्रकार का पहला सफल प्रयोग है और शीघ्र ही जिला के सरकारी स्कूलों में इस प्रकार की अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने क्विज प्रतियोगिता में विजेता टीमों के  विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और साथ ही अन्य टीमों को अगली प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को इनाम स्वरूप पुस्तकें भेंट की गई हैं ताकि वे आने वाली प्रतियोगिताओं की तैयारी कर सकें।  इस अवसर पर शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल और विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने क्विज प्रतियोगिता की विजेता टीमों को नकद राशि, प्रमाण पत्र व पुस्तकों का सेट देकर सम्मानित किया। पहला पुरस्कार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 ने हासिल किया जबकि दूसरा पुरस्कार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बतौड़ व तृतीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 ने हासिल किया। इसके अलावा राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।  प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 3100-3100 रूपए की राशि से सम्मानित किया गया जबकि दूसरा स्थान हासिल करने वाली टीम को 2100-2100 रूपए तथा तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 1100-1100 रूपए की राशि देकर सम्मानित किया गया। सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाली टीम को 500-500 रूपए की राशि देकर सम्मानित किया गया। प्रत्येक टीम में दो विद्यार्थी शामिल थे।  इस अवसर पर नगर निगम के महापोर कुलभूषण गोयल, जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल देवी, डीईईओ निरूपमा, डीआईईटी के प्रिंसीपल एमएस संधु, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 की प्रधानाचार्या कमलेश चैहान, डीपीसी पंचकूला संध्या मलिक, डीपी सोनी और डीपी सिंघल, पार्षद जय कौशिक व विभिन्न स्कूलों से आए अध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित थे।

प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, जिला पंचकूला में दो दिवसीय इंटर फ्रंटियर कमांडो प्रतियोगिता का किया आयोजन 
पंचकूला, 22 नवंबर- प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, जिला पंचकूला में दो दिवसीय इंटर फ्रंटियर कमांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कुल 5 टीमें प्रतिभाग कर रही है। 23 नवंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का शुभारंभ आज श्री पी एस पापटा महानिरीक्षक प्राथमिक प्रशिक्षण केंद् ने किया।   समारोह स्थल पहुंचने पर श्री राजेश शर्मा उपमहानिरीक्षक, श्री विक्रांत थपलियाल (सेनानी) प्रशिक्षण एवं अन्य अधिकरिगणों द्वारा गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया गया तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों से परिचय करवाया गया। इसके पश्चात सभी फ्रंटियर कि टीमों ने शानदार मार्च पास किया गया तथा मुख्य अतिथि को सलामी दी। इस अवसर पर श्री राजेश शर्मा, उपमहानिरीक्षक पर प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र के द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस प्रतियोगिता में बल के 5 फ्रंटियरो के कुल 55 पदाधिकारी खिलाड़ियों के रूप में भाग ले रहे हैं, जिसमें नौजवान अधिकारी भी शामिल है।श्री पी एस पापटा महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र ने आशा व्यक्त की कि सभी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में पूरी जोश, लगन व मेहनत से भाग लेंगे तथा अपने बल कि कमांडो टीम में आने का प्रयास करेंगे,  जिससे अन्य बलों के साथ होने वाले मुकाबले में विजय प्राप्त कर देश विदेश में अपना और अपने बल का नाम रोशन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य शारीरिक और मानसिक मजबूती को बढ़ाना,  शूटिंग कौशल को बढ़ाना तथा तनावपूर्ण परिस्थितियों में नेतृत्व के गुण और प्रतिभागियों के टीम भावना को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर श्री विक्रांत थपलियाल (सेनानी) प्रशिक्षण  ने मुख्य अतिथि एवं इस प्रतियोगिता मैं भाग लेने वाले सभी पदाधिकारियों का इस समारोह में पधारने के लिए हार्दिक धन्यवाद अभिनंदन एवं आभार प्रकट किया।//

इंडो-इजरायल सम्मलेन का समापनइजरायली विशेषज्ञों ने बागवानी की विभिन्न तकनीकों पर प्रतिभागियों को दी जानकारी – बागवानी खेती से किसान होंगे अधिक समृद्व- श्री जय प्रकाश दलाल कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री
पंचकूला, 22 नवंबर- इंडो-इजरायल सम्मलेन के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में इजरायली विशषज्ञो ने बगीचों एवं उत्कृष्ट गावों में पौध प्रबंधन पर जानकारी दी एवं दूसरे सत्र में बागों के कनोपी प्रबंधन एवं सब्जियों की संरक्षित खेती में पॉलीनेशन के महत्व पर चर्चा की एवं इससे संबंधित जानकारी प्रतिभागियों को उपलब्ध करवाई। इसी के साथ इजराइली विशेषज्ञो द्वारा सब्जियों के इजराइली बीज एवं तुडाई उपरांत प्रबंधन पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उच्च गुणवत्ता के बीजों से जहां फसल भरपूर ली जा सकती है, वहीं तुड़ाई उपरांत प्रबंधन सही तरीके से किया जाए तो फसल को खराब होने से बचाया जा सकता है एवं फल और सब्जियों की शेल्फ लाइफ को बढ़ाया जा सकता है।  कारगार साबित हो रहे है इंडो-इजरायल प्रोजेक्ट- नाओर गिलोनभारत में इजराइल के राजदूत श्री नाओर गिलोन ने कहा कि इण्डो-इजराइल प्रोजक्ट के तहत स्थापित सभी केन्द्र हरियाणा प्रदेश में कारगर साबित हो रहे है। किसानो को इन केन्द्रों से हर संभव मदद मिल रही है, जिसकी वजह से किसान दिनो-दिन बागवानी खेती की ओर बढ रहा है। वर्तमान में भारत में इंडो-इजरायल परियोजना के तहत 4 उत्कृष्ट केंद्र स्थापित किए जा चुके है, इसी कड़ी में प्रदेश में अन्य उत्कृष्ट केंद्रों को स्थापित करने की परियोजना अमल में लाई जा रही है। बागवानी खेती से किसान होंगे अधिक समृद्व- श्री जय प्रकाश दलाल कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रीकृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जय प्रकाश  दलाल ने कहा कि सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस की तर्ज पर ही अब हरियाणा राज्य के चिन्हित गावों मे विलेज ऑफ एक्सीलेंस कार्यक्रम के तहत बागवानी की उन्नत तकनीकों का स्थानांतरण किया जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप किसानो का बागवानी की तरफ रूझान बढेगा और इससे किसान अधिक समृद्ध हो पाएंगे। अब तक हरियाणा राज्य मे राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय एजेंसियो के सहयोग से 11 उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित किए जा चुके है एवं बागवानी की नवीनतम तकनीको को किसानो तक पहुंचाने के लिए वर्ष 2021 में राज्यभर से 64 उत्कृष्टता गांव को चिन्हित करके उनकी स्थापना करने के लिए एक अनुठे कार्यक्रम की शुरूआत की गई है।इंडो-इजरायल प्रोजेक्ट के तहत भिवानी में  स्थापित हो रहा है नया केंद्र- डॉ. सैनी डॉ. अर्जुन सिंह सैनी, महानिदेशक उद्यान विभाग ने बताया कि  16 जनवरी 2001 को पहला उत्कृष्टता केन्द्र घरौंडा, करनाल में स्थापित किया गया था। वर्तमान में 11 उत्कृष्ट केंद्रों के माध्यम से बागवानी की नवीनतम तकनीकों को विकसित किया गया है, जिसका सीधे तौर पर फायदा किसानों को हुआ है। बागवानी विभाग द्वारा इंडो-इजरायल प्रोजेक्ट के तहत एक नया उत्कृष्ट केंद्र गिगनों, भिवानी में स्थापित किया जा रहा है। यह केंद्र मुख्य तौर पर अद्र शुष्क बागवानी फसलों जैसे- खजूर, अनार, बेर, इत्यादि फसलों के लिए विकसित किया जा रहा है। इस केंद्र के माध्यम से किसानों को नर्सरी प्रबंधन, संरक्षित खेती, तुड़ाई उपरांत प्रबधंन इत्यादि तकनीकों की जानकारी दी जाएगी।  बागवानी के क्षेत्र में किए जा रहे है नए शोधउन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षों से बागवानी खेती में तेजी आई है। किसान की जोत समय के साथ-साथ कम होती जा रही है, ऐसे में किसान को कम भूमि पर अधिक पैदावार लेने का एक ही विकल्प नजर आ रहा है, वो है बागवानी खेती।    अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए

चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के तीनों गैर सरकारी निदेशकों ने सी ई ओ सी एच बी की सौंपा ज्ञापन

चंडीगढ़

हाउसिंग बोर्ड के तीनों गैर सरकारी निदेशकों ने एक बैठक की उन्होंने सर्वसम्मति से   सीईओ सीएचबी को ज्ञापन प्रस्तुत करने का निर्णय लिया, जो कि पंजीकरण के बाद सीएचबी आवास इकाई के ओनरशिप ट्रांसफर   के संबंध में है। पंजीकरण प्राधिकारी द्वारा निरीक्षण विलेख और इसके साथ उल्लंघन को अलग करने के साथ दूसरे, नए निर्माण को पुराने निर्माण के साथ जोड़कर सीएचबी आवास इकाइयों के मालिकों को आवंटन रद्द करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करना बंद करना, जब तक कि आवश्यकता आधारित परिवर्तन पर निश्चित निर्णय नहीं किया जाता है। सीएचबी द्वारा नीति सीईओ सीएचबी को सौंपे गए ज्ञापन की प्रति हितेश पुरी अध्यक्ष क्रॉफेड और निदेशक चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के संबंध में संलग्न है

आम आदमी पार्टी करेगी प्रत्येक गांव में ग्राम सेवक की नियुक्ति

पंचकूला, 22 नबम्बर:

आम आदमी पार्टी पंचकूला कार्यकारिणी की मीटिंग सोमवार को जिला प्रधान सुरेंद्र राठी की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया। मीटिंग में जनता की वोट बनवाने के कार्य को आगे बढ़ाने पर विचार विमर्श किया। आम आदमी पार्टी प्रत्येक गांव में एक आम आदमी ग्राम सेवक की नियुक्ति करेगी। वह ग्राम सेवक जो भी गांव की समस्याएं हैं वह पार्टी को बताएगा और पार्टी उन समस्याओं को हल करवाने के लिए सहायता करेगी और वार्ड में भी वार्ड इंचार्ज की नियुक्ति करेगी। जिला प्रधान सुरेंद्र राठी ने कहा कि सरकार ने मार्केट के सामने जो कार पार्किंग के पैसे लेने शुरू किए हैं। यह बहुत गलत है जनता में इसका भारी रोष है। आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है। रेहडी-फड़ी वालों को सरकार द्वारा तंग किया जाता है। जो कि सरासर गलत है।

इस मीटिंग में मुख्यत: उपाध्यक्ष जगमोहन, नसीब सिंह, राहुल गुप्ता, राकेश शर्मा, कपिल योगी, प्रवीण चौधरी, योगी मथुरिया, पिंटू, संदीप गुप्ता, विक्की पटेल, कुलदीप ढिल्लों आदि मौजूद थे।

पंचकूला पुलिस ने ओनलाईन फरोड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पंचक्ल:

          पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर-16 पंचकुला की टीम नें ओनलाईन फरोड करने के आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान चन्देन श्यामला पुत्र केदार श्यामला वास वासी गांव परिन्दा थाना एगरा जिला मनदीनपुर पश्चिम बंगाल के रुप में हुई ।

           प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अंकित कुमार पुत्र दिलावर सिंह वासी सैक्टर 16 पचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई की दिनांक 09.07.2021 को शिकायतकर्ता ने हरियाणा पुलिस मे सब इन्सपैक्टर पद के लिए आवेदन करने हेतु HSSC की ओनलाईन साईट पर पैयमेन्ट की थी । जो चैक करने पर पैयमेन्ट HSSC मे नही पहुंची ओर पेयमेन्ट शिकायतकर्ता के खाते मे से कट गई है । तभी शिकायतकर्ता ने गुगल से बैंक के कस्टमर कैयर नम्बर पर बात की ,तो तभी एक मोबाईल नम्बर से वापसी शिकायतकर्ता के मोबाइल पर कोल आई ओर उसने बताया की मै बैंक से बात कर रहा हुँ । आपकी सम्सया का समाधान किया जायेगा । आपके बैंक अकाउंट की सुरक्षा हेतु मै आपसे आपकी बैंक डिटेल नही लूंगा । तभी उसने शिकायतकर्ता के मोबाईल नम्बर पर एक लिंक भेजा ओर कहा की इस लिंक को खोल के डिटेल भर दो । जब शिकायतकर्ता ने लिंक ओपन किया ओर वो एप्लिकेशन मे डिटेल डाली तभी एक OTP शिकायतकर्ता के फोन पर आया ओर OTP आते ही शिकायतकर्ता के खाते से 68700/-रु.निकल गये । तभी शिकायतकर्ता ने उस मोबाइल नम्बर पर तुरन्त फोन किया तो वह फोन नम्बर बन्द आया । उसके बाद शिकायतकर्ता ने पुलिस चोकी सैक्टर-16 मे शिकायत दर्ज करवाई । जिस शिकायत पर थाना शैक्टर-14 पंचकुला मे धारा 420 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज कर कार्यवही करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर पेश मान्नीय अदालत कर जुडीशियल भेज दिया गया । 

पंचकूला पुलिस ने मारपिटाई के मामलें में संलिप्त आऱोपी को किया काबू

पंचकुला:

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी इन्चार्ज उप0नि0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें कल दिनाक 21 नवंम्बर 2021 को मारपिटाई के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान राकेश कुमार पुत्र राम चन्द्र वासी राजीव  कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता पवन पुत्र मनिन्द्र कुमार वासी अबोहर फाजिलका पजांब हाल राजीव कालोनी सैक्टर 17 पचकुला नें पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 04.11.2021को समय करीब 11.00 बजें रात को जब वह अपनें घर जा रहा था । तो रास्तें में धर्मशाला के पास गली मे राजू उर्फ खलनायक धर्मेद्र व राकेश उर्फ साडां नें जबरदस्ती शिकायतकर्ता को रोककर कहा किसी पुरानी रंजीश को लेकर राजू ने अपने हाथ मे ली हुई पाईप की लोहे रोड को सिर में मारी और अपने हाथ मे लोहे का पंच से दाहिनी आखं पर मारा और उसके बाद तीसरे व्यकित राकेश उर्फ साडां ने शिकायतकर्ता को लाते वा मुक्के मारे घर मे बदं करके मेरे साथ मारपीट की जिस बारें पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला में प्राप्त शिकायत पर धारा 323,342,506,34 भा0द0स0 के तहत थाना सैक्टर 14 पंचकुला में मामला दर्ज किया गया था और मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही अमल में लातें हुए दिनांक-07.11.2021 को राजू उर्फ खलनायक पुत्र रघुबीर सिह को गिरफतार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेज दिया गया था । जो कल दिनांक 21.11.2021 को  उपरोक्त मामलें में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही अमल मे लाई गई ।

गरीब रेहड़ीवाले को नई रेहड़ी खरीद कर दी एनआरआई ने

रेहड़ी चोरी हो जाने से गुजर बसर को लेकर था परेशान

चण्डीगढ़ :

हाल ही में गांव दड़वा में रेहड़ी पर सब्जी बेचने वाले राकेश कुमार पांडे की रेहड़ी चोरी हो गई जिससे वह गुजर-बसर को लेकर बेहद परेशान चल रहा था। रेहड़ी ही उनकी रोजी रोटी का सहारा थी। नई रेहड़ी खरीदने के लिए उनके पास धन नहीं था। एनआरआई सुदर्शन गर्ग को जब इस बात का पता चला कि राकेश कुमार पांडे की एकमात्र सहारा रेहड़ी चोरी हो गई है और वह इसे खरीदने में असक्षम है तो उन्होंने उसे रेहड़ी खरीद कर दी ताकि वह अपना गुजर बसर कर सके। राकेश कुमार पांडे ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से सब्जी बेचने का कार्य कर रहे हैं। रेहड़ी चोरी होने के कारण वे बहुत परेशान थे। उनके लिए घर का खर्चा उठाना ही मुश्किल था और ऊपर से रेहड़ी चोरी होने के कारण उनका रोजगार भी छीन लिया। रेहड़ी को ढूंढने के लिए उन्होंने दड़वा गांव की गली -गली  छानी मगर रेहड़ी का कोई अता-पता नहीं लगा। दोबारा रोजगार शुरू करने के लिए उन्होंने एनआरआई सुदर्शन गर्ग की दरियादिली के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। सुदर्शन गर्ग सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं वे जरूरतमंद लोगों की समय-समय पर सहायता करते रहते हैं। वे 300 के लगभग आर्थिक तौर से कमजोर बच्चों को मुफ्त शिक्षा मुहैया करवाते हैं। इंसानों के साथ साथ वे लावारिस जानवरों का मेडिकल उपचार भी करवाते हैं।

भाजपा की पंजाब इकाई ने शिअद के साथ चुनाव लड़ने की संभावनाओं से इनकार कर दिया

पंजाब की राजनीति को बहुत बारीकी से समझने वाले राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगले साल होने वाले पंजाब के चुनावों से पहले श्री अकाल तख्त के जत्थेदार का यह बयान इस लिहाज से भी बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि दो राजनीतिक दल एक रास्ते पर फिर से तो आगे बढ़ने की राह नहीं तलाश रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि जिस तरीके से अकाली दल का हस्तक्षेप शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में है। उसके उसके बाद जिस तरीके से यह बयान आया है उससे राजनीतिक हलकों में इस बात के मायने निकाले जा रहे हैं कि अकाली दल इस मामले में थोड़ा सा केंद्र सरकार के प्रति नरम पड़ रहा है।

सारिका तिवारी, चंडीगढ़:

 भारतीय जनता पार्टी की पंजाब इकाई ने शिरोमणि अकाली दल के साथ चुनाव लड़ने की संभावनाओं से इनकार कर दिया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा का कहना है कि पार्टी ने शिअद के बजाए पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ हाथ मिलाना पसंद किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से की गई तीन कृषि कानून वापस लेने की घोषणा ने राज्य में दिलचस्प सियासी संभावनाएं खोल दी हैं. भाजपा की उम्मीद है कि वे राज्य में अपनी छवि में बदलाव कर सकते हैं।

एक निजी टीवी से बातचीत में शर्मा ने कहा, ‘एक गठबंधन साझेदारी के बराबर होता है, लेकिन शिअद पिछली बार 84 फीसदी सीटों पर लड़ रही थी और भाजपा ने गठबंधन में समर्थक के रूप में रहना चुना, क्योंकि यह लगा था कि इससे पंजाब के हित मे होगा। लेकिन हमें दोबारा उस गठबंधन में जाने की कोई संभावनाएं नजर नहीं आती हैं।’ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा के बाद बड़े नेताओं की गतिविधियां आसान हो जाएंगी। उन्होंने कहा, ‘जमीनी स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं का घूमना मुश्किल नहीं था। बड़े नाम और जाने-माने नेता नाराजगी का सामना कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मुश्किल समय और खासतौर से महामारी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लोगों के काम किए हैं. शर्मा ने कहा, ‘पार्टी कार्यकर्ता जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं और उनपर प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं.’ प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद भाजपा बड़े कार्यक्रमों करने की ओर काम कर रही है. राज्य में कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ गठबंधन की संभावनाओं पर भी शर्मा ने बात की।

उन्होंने कहा, ‘शहरी इलाकों में कैप्टन साहब की पहुंच है और उन्होंने भाजपा के साथ गठबंधन में काम करने की इच्छा जाहिर की है।’ इधर, कैप्टन भी भाजपा की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कृषि कानून निरस्त करने के लिए पीएम की तारीफ में एक लेख लिखा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘मुझे 117 सीटें दी गई हैं, जिनपर मैं काम कर रहा हूं।’ उन्होंने कहा कि भाजपा एक परिवार की पार्टी नहीं है। जहां परिवार ही सब तय करता है। यहां एक संसदीय बोर्ड है, जो फैसले लेगा। उन्होंने कहा कि ये फैसले पार्टी कार्यकर्ताओं और पंजाब के लोगों के फायदे को देखते हुए लिए जाएंगे।

शर्मा का कहना है कि आगे की रणनीति पर विचार करना भाजपा नेतृत्व पर निर्भर है. उन्होंने कहा, ‘जमीनी स्तर पर यह पार्टी के जनाधार मजबूत करने, लोगो तक पहुंचने को लेकर सही कार्यक्रम और कांग्रेस में जारी तनातनी का लाभ लेने की स्थिति में आने के बारे में है.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस में परेशानी बनी हुई है। दो शीर्ष नेताओं के बीच विवाद खुलकर सामने आ गया है और मुख्यमंत्री की तरफ से किए जा रहे झूठे वादों को पंजाब के लोग देख रहे थे।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बनने के बाद चंडीगढ़ पहुंचे विनोद तावड़े

  • – भाजपा कार्यकर्ताओं में  हर्षोउल्लास- ढोल नगाड़े बजा किया स्वागत
  • -निगम चुनाव में सभी सीटें जीतकर हम अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि देंगे: तावड़े  
  • – पद सम्भालने ज्यादा महत्वपूर्ण  जिम्मेदारी सम्भालना
  • – भाजपा कार्यालय कमलम में कार्यकर्ताओं को किया संबोधित


 चंडीगढ़:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बनने के बाद विनोद तावड़े सोमवार को चंडीगढ़ पहुंचे। तावड़े चंडीगढ़ नगर निगम चुनावो के प्रभारी भी है जिसके चलते चंडीगढ़ भाजपा कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला ।आज   उनके चंडीगढ़ पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया। एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय कमलम तक उनका काफिला चला और यहां कार्यकर्ताओं ने खुशी में ढोल-नगाड़े बजाए।उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चन्द जैन ने बताया कि  इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद, हिमाचल प्रदेश के सह-प्रभारी संजय टंडन, संगठन महामंत्री दिनेश कुमार , मेयर रविकांत शर्मा, महामंत्री रामवीर भट्‌टी, चंद्रशेखर, प्रदेश सचिव अमित राणा समेत पार्टी के प्रदेश, जिला व मंडल के पदाधिकारीयो सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।  इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांट कर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया। विनोद तावड़े ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी की ओर से उन्हें दी गई जिम्मेदारी से स्पष्ट हो गया है कि कार्यकर्ता को पार्टी के प्रति पूरी निष्ठा से कार्य करते रहना चाहिए और पार्टी उनके कार्य का आकलन करके कार्यकर्ता की प्रतिभा के अनुसार जिम्मेदारी देती है। तावड़े ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो दायित्व दिया है कि उसे वह  पूरी निष्ठा से निभाएंगे।  तावड़े ने कहा कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर उन्हें चंडीगढ़ के कार्यकर्ताओं के सहयोग की जरूरत है। तावड़े ने चंडीगढ़ नगर निगम के चुनावों को लेकर संबोधित करते हुए कहा कि सभी ने मिलकर चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में 35 में से 35 सीटों पर जीत हासिल करनी है।

तावड़े ने आगे कहा कि चंडीगढ़ में 24 दिसंबर को चुनाव है जोकि अटल जी की जयंती से एक दिवस पूर्व हैं। इसलिए निगम चुनावों में सभी सीटें जीतकर अटल जी को हम सच्ची श्रद्धांजलि देंगे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि हमारे लिए भी ये खुशी का मौका है। भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है  उसका राष्ट्रीय महामंत्री बनना सौभाग्य की बात है। हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने इस मौके पर विनोद तावडे को बधाई दी और यहां विनोद तावडे के स्वागत के लिए पहुंचने के लिए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया।

Continuing Dental Education Programme Held at PU

Chandigarh November 22, 2021

            The Department of Oral & Maxillofacial Surgery and General Surgery of Dr. Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences and Hospital, Panjab University Chandigarh organized a a day long Continuing Dental Education(CDE) Programme on theme Medical emergencies in Dental Practice.

            The event was presided over by Dr. Jagat Bhushan, Controller of Examination, Panjab University, Chandigarh and chaired by Prof. Hemant Batra, Principal-cum-Professor of the Institute and Dr. Satinder Gomber, ex-HOD Department of Anaesthesia, GMCH, sector-32 Chandigarh which was attended by 300 students and faculty of the Institute.

            The CDE Programme comprised of lectures delivered by an array of distinguished faculty members of the Institute with the main focus on providing knowledge and expertise to deal with medical emergencies in Dental Practice. Knowledge to deal with COVID-19 was also shared with the audience. Live demonstration on Basic Life Support was given by Dr. Harsimran Kaur Boparai and Dr. Sukhwinder Singh.            

COLORS’ Nima Denzongpa’s Surabhi Das visits Chandigarh

~Nima Denzongpa airs every Monday to Friday at 9pm on COLORS~

Chandigarh, 22ndNovember :

With its engaging storyline fused with high octane drama and surprising twists, COLORS’ popular show ‘NimaDenzongpa’ has been keeping the viewers entertained every week. The story of ‘NimaDenzongpa’ (played by Surabhi Das) aptly portrays the struggles, unpleasant comments, and prejudices that a woman faces. In the recent episodes, Nima takes up a job of a domestic help at Goenka’s house to make ends meet, raise, and educate her three young daughters all by herself.Daughter Siya (played by Sushmita Singh) learns about Shiv’s (played by Chitransh Raj) marriage who was the love of her life and is furious with her mother for hiding this truth from her. To add more drama to it, Tulika (played bySharmila Shinde) and Aai (played by Usha Naik)  devise a vicious plan to increase the rift between them. 

To speak about the show and thank the fans for their relentlysupport,  to Surabhi Das, who portrays Nima’s character, visited the beautiful city of  Chandigarh. Whilst in the city, she not only spoke about the show’s upcoming track, the new twists that the viewers can expect but also visited some of the iconic locations of the city. 

Talking about her visit to Chandigarh, Surabhi said , “Chandigarh has been one of my favourite destinations to travel, this city gives a homely vibe to me. The vibrant energy that I experienced in Chandigarh was simply amazing.”  She further talks about the show and her character, “I am astounded to see the kind of impact Nima’s journey has already made on so many people. I have myself learnt so much by simply playing her character. Her courage defines what a determined woman is capable of, and I end up getting inspired by Nima every day.” 

The ongoing plot of the show has taken an intriguing turn which has put Nima in a complicated situation, in the upcoming episodes we will witness Siya having a good time with her father Suresh (played by Akshay Kelkar) while she accuses Nima of taking Shiv and Suresh away from her. Nima will make all possible efforts to mend ways with Siya but all goes in vain. Later she finds that Nima is stuck a riots and is about to get attacked by the protesters. Will Siya mend ways with Nima and save her? Will Nima be able to keep her family happy again?