गुरुनानक देव के 552वें प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा अर्बन एस्टेट सेक्टर 7 पंचकूला में जलाए दीपक चला अटूट लंगर

  • कोरोना काल के बाद संगत की अटूट श्रद्धा देखने को मिली
  • विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने संगत को दी बधाई।

पंचकूला :

गुरु गुरुनानक देव जी के 552वें जयंती के मौके पर सोमवार को गुरुद्वारा श्री सिंह सभा अर्बन एस्टेट सेक्टर 7 पंचकूला में प्रकाश पर्व मनाया गया | इस दौरान कई कार्यक्रमो का आयोजन हुआ |इस दौरान गुरुद्वारा श्री सिंह सभा सेक्टर 7 पंचकूला में गुरुग्रंथ साहिब का अखण्ड पाठ, शबद-कीर्तन, लंगर समेत अन्य कई धार्मिक आयोजन किये गए।प्रकाश पर्व के मौके पर गुरुद्वारा में विशेष रोशनी के जगमगाहट भी देखने को मिली|गुरु घर को विशेष रूप से सजाया गया।पालकी साहिब को फूलों से सजाया गया।गुरुद्वारा श्री सिंह सभा सेक्टर 7 पंचकूला कमेटी के प्रधान कँवर पाल सिंह ने बताया कि गुरुनानक जयंती के मौके पर गुरुद्वारे में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।जिसकी शुरुवात सुबह अखंड पाठ साहब के भोग से हुई |गुरुद्वारे साहिब की प्रांगण में ही गुरुवाणी कीर्तन व गुरु के लंगर का आयोजन किया गया| शाम को संगतों ने हजारों की संख्या में दीपक जलाकर इस पावन पर्व पर रोशनिमय माहौल बनाया। कोरोना काल बीतने के बाद इस पवित्र पर्व के मौके संगत का अटूट श्रद्धा देखने को मिली।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गुरुपरब की बधाई के साथ दिये गये भाषण में जब यह कहा गया कि केंद्र सरकार द्वारा बनाये गये तीन कृषि बिल आगामी स्त्र बुला कर रद्द कर दिये जायेंगे | प्रधान-मंत्री के इस बयान से सभी के चेहरों पर मुस्कान आई | गुरुपरब के मौके पंचकूला सैक्टर 7 गुरद्वारा में कार्यक्रम के मौके पहुँचे पंचकूला विधायक व हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने संगत को गुरुपरब व तीनों कृषि बिल रद्द करने की हार्दिक बधाई दी |

गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान कंवर पाल सिंह दुआ व संगत ने भी विधायक को बधाई देते हुये आभार प्रकट किया | इस मौके विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के साथ उनके सचिव अमित गुप्ता,पार्षद हरिंदर मलिक,पार्षद नरिंद्र लुभाना,पार्षद सुरेश वर्मा,युवराज कौशिक,पार्षद रितु गोयल,पूर्व पार्षद सीबी गोयल,पार्षद जय कौशिक ,भाजपा नेता दीपक शर्मा,भाजपा नेता संजय आहूजा व भाजपा नेत्री रंजीता मेहता सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की |

लंगर के दौरान संगत के हर एक श्रद्धालु को अलग अलग डिस्पोसेबल बर्तन वितरित किए व हर पंक्ति में बैठ कर लंगर खाने वाली संगत के लिए सोशल डिसटेंसिंग का खास ख्याल रखा गया |

लोकतंत्र की खूबसूरती आज बयान हुई हैं :चिरांशु रत्न

‘पुरनूर’ कोरल, चंडीगढ़:

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किसानों के तकरीबन डेढ़ साल लम्बे प्रदर्शन के चलते तीनों किसान बिल की वापसी के ऐलान के बाद देश में किसानों और उनके सभी समर्थकों के बीच खुश की लहर दौड़ पड़ी है। प्रधानमंत्री के इस निर्णय पर बयानबाजी और लोगों द्वारा ऊनी अपनी राय आगे रखने का सिलसिला अभी यूँ ही कुछ दिन तक चलता रहेगा। इसी ऐलान के चलते आज भाजयुमो ( भारतीय जनता युवा मोर्चा ) पंजाब इकाई के प्रवक्ता चिरांशु रत्न ने भी अपना बयान जारी किया है और सरकार के इस कदम को पूर्ण रूप से साकारात्मक बताते हुए कहा :

जब केंद्र सरकार को लगा की कृषि गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए कृषि बिलों की जरूरत है तोह सरकार ने 3 कृषि बिल लाए। परंतु समाज के कुछ हिस्से की आवश्यकता में इन बिलों की जरूरत नहीं थी। आज सुबह गुरू नानक देव जी के गुरुपूर्व के उपलक्ष्य में समाज की उसी मांग को लेकर एक ऐतिहासिक फैसला आया – कृषि बिल वापस ले लिए गए। भाजपा सरकार हमेशा ही देश हित मे कार्य करती है, देश के आंशिक अन्न दाता कृषि बिलो से असहमत थे| इस मद्दे पर जो असमाजिक तत्व भ्रम फैला कर अपने राजनैतिक मनसूबे चमकने की फ़िराक़ में थे उनपर भी रोक लगी है।आज मोदी जी के संबोधन और उनकी कार्यशैली ने फिर से मन जीता एवम भारतीय जनता पार्टी का फक्र से सिर ऊँचा कर दिया।
और इसी के साथ उन्होंने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हुए अपनी बात को विराम दिया