भर्तियों में जमकर चल रहा है लखी-करोड़ी का सिक्का, हर एक भर्ती में रुपयों की अटैची में बिकती है पारदर्शिता – हुड्डा

  • एचसीएस से लेकर ग्रुप-डी तक हर नौकरी का रेट तय, हर नौकरी बिकाऊ- हुड्डा
  • सरकार एक घोटाले पर पर्दा डालती है तो दूसरा सामने आ जाता है- हुड्डा
  • सीबीआई से करवाई जाए कैश फॉर जॉब, पेपर लीक, ओएमआर शीट भर्ती घोटाले की जांच- हुड्डा

20 नवंबर, चंडीगढ़ः 

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकारी भर्तियों में एक के बाद एक सामने आ रहे घोटालों पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार की सभी भर्तियों में जमकर चलता है लखी-करोड़ी का सिक्का, रुपयों की अटैची में बिकती है पारदर्शिता। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में एचसीएस से लेकर ग्रुप-डी तक हर नौकरी का रेट तय है। एचएसएससी के बाद अब एचपीएससी की भर्तियों में हुए महाघोटालों के खुलासे से स्पष्ट है कि मौजूदा सरकार में हर नौकरी बिकाऊ है। सरकार द्वारा नौकरियों के धंधे में लिप्त लोग लखी और करोड़ी बनाए जा रहे हैं।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पिछले कई सालों से सरकार लगातार भर्तियों में जारी घोटालों को छिपाने की कोशिश कर रही है। लेकिन, घोटालों की भरमार इतनी है कि सरकार चाहकर भी उस पर पर्दा नहीं डाल पा रही। सरकार एक घोटाले को छिपाने की कोशिश करती है तो दूसरा सामने खुलकर खड़ा हो जाता है। सरकार किसी एक आरोपी को बचाने की कोशिश करती है तो दूसरा फंस जाता है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस लगातार सड़क से लेकर सदन तक प्रदेश में युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे इस खिलवाड़ के खिलाफ आवाज उठा रही है। उनकी तरफ से बार-बार तमाम भर्ती, कैश फॉर जॉब, पेपर लीक, खाली ओएमआर शीट जैसे घोटालों की जांच न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई से करवाने की मांग की गई। यहां तक कि प्रदेश के गृहमंत्री ने भी विपक्ष की इस मांग का समर्थन किया। लेकिन, सरकार ने न तो विपक्ष की मांग मानी और न ही अपने गृहमंत्री की। उसका नतीजा आज प्रदेश की जनता के सामने है।

जो भर्तियां पूरी हो चुकी हैं, उनमें ताबड़तोड़ घोटालों के सबूत अखबारों की सुर्खियां बन रहे हैं। साथ ही, जिन भर्तियों की प्रक्रिया फिलहाल चल रही है, उसमें गड़बड़झाले के साक्ष्य भी सार्वजनिक हो चुके हैं। जाहिर है जो भर्तियां भविष्य में होंगी उसके लिए भी पहले से ही सेटिंग हो चुकी है। इतने सालों से बड़े पैमाने पर एचएसएससी और एचपीएससी के दफ्तरों में बैठे हुए लोग नौकरियों का कारोबार कर रहे हैं। लेकिन, हैरानी की बात है कि सरकार की तरफ से बार-बार इन लोगों को क्लीन चिट दे दी जाती है। क्या इससे स्पष्ट नहीं हो जाता कि भर्ती माफिया को सरकार का संरक्षण प्राप्त है? अगर ऐसा नहीं है तो सरकार असली गुनहगार का नाम सामने क्यों नहीं लाती? सरकार पूरे मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच क्यों नहीं करवाना चाहती? आखिर सरकार किसको बचाना चाहती है?

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेल रहे हरियाणा जैसे प्रदेश के युवाओं लिए भर्तियों में घोटाला बेहद गंभीर मुद्दा है। क्योंकि, इस सरकार की नीतियों के चलते प्रदेश में रोजगार और काम धंधे खत्म हो रहे हैं। साथ ही सरकारी नौकरियों को भी लगातार खत्म किया जा रहा है। 2014 में कांग्रेस कार्यकाल के दौरान प्रदेश में लगभग 4 लाख सरकारी कर्मचारी थे। जो इस सरकार के दौरान घटते-घटते महज 2 लाख 80 हजार रह गए हैं। सरकार इतनी भर्तियां भी नहीं कर पा रही, जितने कर्मचारी हर साल रिटायर हो जाते हैं। इस सरकार में जो इक्का-दुक्का भर्तियां हुई हैं उनमें भी सिर्फ घोटाले, लखी, करोड़ी की डील और रुपयों की अटैची चलती है।

अरुण सूद ने धनास में कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

चंडीगढ़:

 आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने शनिवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। ये बैठक वार्ड नंबर-14 जिला शहीद भगत सिंह नगर के मंडल-12 में हुई। बैठक का आयोजन धनास में कुलजीत संधू के निवास पर हुई जिसमें सूद ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। बैठक में जिला प्रभारी तेजिंदर सिंह सरां, जिला अध्यक्ष सतिंदर  सिद्धू,  मंडल अध्यक्ष दीपक उनियाल, मंडल प्रभारी स्वराज उपाध्याय, मंडल वाइस प्रेसिडेंट पीसी डोगरा, अंग्रेज संधू, सुरजीत राणा, सुनील सूद सहित महासचिव बद्रीनारायण द्विवेदी भी मौजूद रहे। इस मौके पर अरुण सूद ने कार्यकर्ताओं को आने वाले नगर निगम चुनाव के लिए कमर कस लेने को कहासूद ने कहा कि चुनाव में पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता को बढ़-चढ़कर काम करना होगा व हर वार्ड में पार्टी की गतिविधियों में शामिल होना होगा। सूद ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं को हमेशा सम्मान दिया है और कार्यकर्ता की बदौलत ही पार्टी इस बार भी नगर निगम चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।

Hosting Santosh Trophy will improve Chandigarh football: President CFA KP Singh

Chandigarh, November 20, 2021.
AIFF’s North Zone Santosh Trophy will start in Chandigarh from November 21, at the Sector 7 Sports Complex. On the opening day,  two matches will be played. This is for the first time that Chandigarh has been entrusted with hosting this big tournament and the Chandigarh Football Association (CFA) has completed its preparations. Along with host Chandigarh, team of Services, Jammu and Kashmir, Himachal Pradesh and Uttar Pradesh will vie to win the top position.All the matches will be played at the ground of Sports Complex Sector-7.CFA President KP Singh said this is one of the biggest tournament hosted by Chandigarh Football Association. He further said that it will take Chandigarh football a level further. The President said that the CFA have tried their best to make it a success and have also tried to keep everyone safe from Covid. “We have kept the players in a safe environment and everyone’s Covid test has also been done. This is necessary and we have also sanitized every place including the ground, the staff and officials have also underwent testing,” said Singh.Along with President KP Singh, other officials of the association were also present.President KP Singh thanked All India Football Federation (AIFF) who have considered Chandigarh as capable for the event. ” AIFF President Praful Patel and Secretary Kushal Das have entrusted this hosting to us, we will make it a success in any case. We would also like to thank the Chandigarh Administration and the Sports Department for providing us with excellent infrastructure. The entire team of Chandigarh Football Association has contributed in this because everyone has worked together for it. I thank everyone for this. Paras Hospital will also be with us as a health partner,” said Singh.Former India captain Harjinder Singh will take over as the chief coach of the Chandigarh football team. He will be accompanied by senior coach Muzammil and former international footballer Sanjeev Madiya as coaches. AFC Instructor Sajid has been made Technical Director. Harjinder Singh said that till now this city has contributed significantly in junior football and now Chandigarh will contribute in senior football as well. We have worked very hard with the host Chandigarh team and will continue to strive to take Chandigarh football higher. I will be available for football whenever I need it.l, said Harjinder.

डॉ. संगीता चौधरी की नई किताब का विमोचन 21 को

चण्डीगढ़ :

स्वर सप्तक सोसाइटी, चण्डीगढ़ – कोलकाता द्वारा डॉ. संगीता लाहा चौधरी की नई किताब “रबीन्द्रनाथ टैगोर एंड क़ाज़ी नज़रूल इस्लाम इन सेम इरा” ( लाइफ एंड वर्क्स ऑफ़ टू जीनियसिज़) का विमोचन 21 नवंबर को सुबह 11 बजे किया जाएगा। से. 16 स्थित गाँधी स्मारक भवन में आयोजित किये जा रहे इस पुस्तक वितरण समारोह में वरिष्ठ लेखक व चण्डीगढ़ संगीत नाटक एकेडमी के वाईस चेयरमैन बलकार सिद्धू मुख्य अतिथि होंगे जबकि वरिष्ठ साहित्यकार व संवाद साहित्य मंच के अध्यक्ष प्रेम विज एवं गाँधी स्मारक भवन के निदेशक डॉ. देवराज त्यागी विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। डॉ. संगीता लाहा चौधरी प्रसिद्ध गायिका, संगीतकार, संगीत शिक्षक, लेखिका व शोधकर्ता होने के साथ-साथ स्वर सप्तक सोसाइटी, चण्डीगढ़ – कोलकाता की संचालक भी हैं।

चण्डीगढ़ में बिखरे हिमाचल की प्रतिभा और संस्कृति के रंग, कई हस्तियां भी हुई सम्मानित राजेंद्र राणा के प्रयासों से एकजुट हुई हिमाचली संस्थाएं

चण्डीगढ़ : ट्राइसिटी आज हिमाचल की प्रतिभा और संस्कृति के रंगों का संगम बनी नजर आई और लोक गीतों व लोक नृत्य की धड़कन में चण्डीगढ़वासी भी शामिल हो गए। सर्व कल्याणकारी संस्था (पंजीकृत) द्वारा ट्राई सिटी स्थित हिमाचल की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से शनिवार को सेक्टर 41 बी स्थित रामलीला ग्राउंड में अपने 17वें वार्षिक समारोह का आयोजन  किया गया। यह पहला अवसर था जब संस्था के चेयरमैन व सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा की पहल पर चंडीगढ़ में हिमाचल की विभिन्न सामाजिक संस्थाएं एक साथ एक मंच पर एकजुट होकर आई और यह कार्यक्रम हिमाचली भाईचारे व गौरवपूर्ण संस्कृति का प्रतिबिंब बन गया।

इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखने वाली विभिन्न क्षेत्रों की विशिष्ट प्रतिभाओं को शान-ए -हिमाचल और शान-ए-हिंद अवार्ड से भी अलंकृत किया गया। हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध लोक व पार्श्व गायक धीरज शर्मा सहित अनेक कलाकारों ने अपनी जीवंत प्रस्तुतियों के माध्यम से हिमाचली संस्कृति के रंग  बिखेरे।

इस अवसर पर अपने संबोधन में चंडीगढ़ के पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने कहा कि चण्डीगढ़ के नवनिर्माण में हिमाचल प्रदेश के लोगों का योगदान भी छिपा हुआ नहीं है और चण्डीगढ़ में रह रहे हिमाचलियों की मेहनत, ईमानदारी, प्रतिभा और ऊर्जा की महक यहां की फिजाओं में भी घुली हुई है। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि चण्डीगढ़ में रह रहे हिमाचल के लोगों ने अपनी गौरवपूर्ण परंपराओं को सहेज कर रखा है और हिमाचल के संस्थाएं हमेशा जरूरतमंदों की सेवा में बढ़-चढ़कर अग्रणी भूमिका निभाती आई हैं। उन्होंने चण्डीगढ़ में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को एक साथ एक मंच पर लाने के लिए सुजानपुर के विधायक व सर्व कल्याणकारी संस्था के चेयरमैन राजेंद्र राणा को साधुवाद दिया ।

इस अवसर पर अपने संबोधन में सर्व कल्याणकारी संस्था के चेयरमैन व सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग दुनिया में जहां जहां गए हैं वहां अपनी ईमानदारी, मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति का लोहा मनवाया है । उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश के मेहनती लोगों की बदौलत ही आज हिमाचल देश के पहाड़ी राज्यों में विकास के मामले में अपनी एक विशिष्ट पहचान बना चुका है । उन्होंने कहा इसी साल हिमाचल प्रदेश अपने पूर्ण राजयत्व के 50 वर्ष पूरे कर चुका है और वर्ष 2021 के साल को “स्वर्ण जयंती समारोह” के रूप में मनाया जा रहा है।

राजेंद्र राणा ने कहा कि अगर हम इतिहास के पन्ने पलट कर देखें तो 15 अगस्त 1947 को हमारा देश गुलामी की बेड़ियों से आजाद हुआ था और स्वाधीनता के 8 महीने के बाद 30 पहाड़ी रियासतों को मिलाकर 15 अप्रैल, 1948 को हिमाचल प्रदेश एक केंद्र शासित “चीफ कमिश्नर प्रोविंस” के रूप में अस्तित्व में आया था। 25 जनवरी 1971 को तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने शिमला के रिज मैदान में आकर बर्फबारी के बीच हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा प्रदान करने की घोषणा की। और तब से हिमाचल प्रदेश के लोगों ने कतई पीछे मुड़कर नहीं देखा है।

राजेंद्र राणा ने कहा कि चण्डीगढ़ में रह रहे हिमाचल प्रदेश के शांतिप्रिय , ईमानदार, बहादुर, मेहनती और उत्सव प्रेमी लोग राष्ट्र के नवनिर्माण के साथ-साथ चण्डीगढ़ के विकास में भी हमेशा अग्रणी रहकर अपना योगदान देते आए हैं। राजेंद्र राणा ने कहा कि चण्डीगढ़ के निर्माण व विकास में क्योंकि हिमाचलियों का भी पूरा योगदान रहा है इसलिए पंजाब व हरियाणा की तर्ज पर इस केंद्र शासित राज्य में हिमाचल प्रदेश को भी वाजिब हिस्सा मिलना चाहिए।
इस समारोह में साथ ही चंडीगढ़ में रहकर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाली 8 शख्सियतों को “शान-ए-हिमाचल” और 3 शख्सियतों को शान-ए-हिंद अवार्ड से अलंकृत किया गया .
शान-ए-हिंद अवार्ड प्राप्त करने वाली हस्तियों में पीजीआईएमईआर, चण्डीगढ़ में न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग    के प्रोफेसर डॉक्टर बलजिंदर सिंह, एडवांस्ड आई सेंटर, पीजीआईएमईआर, चण्डीगढ़ के प्रमुख डॉ. सुरेंद्र सिंह पांडव और आईटी क्षेत्र के लिए श्री छोटू शर्मा शामिल रहे।

इसी तरह शान-ए-हिमाचल अवार्ड गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल चण्डीगढ़ में कार्डियोलॉजी के प्रोफेसर डॉक्टर जीत राम, पीजीआई चंडीगढ़ में वर्ष 2017 से एनेस्थीसिया विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. राजीव चौहान, श्री लाल बहादुर शास्त्री शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय नेरचौक मण्डी में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत डॉक्टर अक्षय मिन्हास, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज टांडा में प्रोफेसर और कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. मुकुल कुमार, भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय प्रधान गोपाल दास, सामाजिक कार्यों के लिए श्री होशियार सिंह व पंडित ओम प्रकाश शर्मा तथा शिक्षा क्षेत्र के लिए डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल आलमपुर जिला कांगड़ा के प्रिंसिपल श्री विक्रम सिंह को दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन जाने-माने साहित्यकार व हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर गुरमीत बेदी ने किया।

इस अवसर पर ट्राई सिटी स्थित हिमाचल प्रदेश की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। हजारों लोगों ने इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाया । हिमाचल के जाने-माने लोक गायक धीरज शर्मा ने अपने स्वर लहरियों से उपस्थित जनसमूह को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा, चण्डीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चावला, परवाणू नगर परिषद अध्यक्ष निशा शर्मा, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सचिव देवेंद्र भुट्टो सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बापूधाम में निकली जगन्नाथ यात्रा, हजारों भक्तों ने लिया आर्शीवाद

चंडीगढ़।

वार्ड नंबर-3 बापूधाम में शनिवार को भगवान जगन्नाथ यात्रा निकाली गई। ये यात्रा भाजपा के  स्थानीय पार्षद दिलीप शर्मा की अगुवाई में निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे और भगवान जगन्नाथ का आर्शीवाद लिया। यात्रा से पहले भगवान जगन्नाथ के प्रवचन हुए। यात्रा का आरंभ पार्षद दिलीप शर्मा के घर से हुआ जिसके बाद यात्रा शीतला माता मंदिर, तमिल मंदिर, ट्रांसपोर्ट एरिया होते हुए वाल्मीकि मंदिर, जयमाता मंदिर, संतोषी माता मंदिर, शिव पार्क मंदिर, हरि सनातन धर्म मंदिर होते हुए पार्षद के घर पर ही समाप्त हुई। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कैलाश जैन ने बताया कि भाजपा पार्षद व कार्यकर्ताओं ने भगवान जगन्नाथ का आर्शीवाद लिया और समस्त देशवासियों की सुख-स्मृद्धि की कामना की।पार्षद दिलीप शर्मा ने कहा कि भगवान जगन्नाथ का हिंदू धर्म में बहुत अधिक महत्व है। वे लगातार दूसरे साल भगवान जगन्नाथ यात्रा का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बापूधाम के लोगों को पिछले साल कोरोना जैसी महामारी का सामना करना पड़ा था। वह साल लोगों के लिए कष्टों भरा रहा। अब दोबारा इस महामारी का प्रकोप किसी पर न पड़े, इसी कामना के साथ इस जगन्नाथ यात्रा का आयोजन किया गया। पार्षद दिलीप शर्मा ने कहा कि वे भगवान से कामना करते हैं कि शहर ही नहीं, बल्कि पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से मुक्त हो जाए और हर देशवासी के घर में सुख-स्मृद्धि बनी रहे।

तीनो काले कृषि कानूनों की वापसी,राहुल गांधी के नेतृत्व में एकजुट विपक्ष की साल भर के स़घ  लड़ाई का परिणाम : चन्द्रमोहन

— चन्द्रमोहन व विधायक प्रदीप चोधरी के नेतृत्व में कांग्रेसियो ने किसान विजय दिवस के रूप में मनाया दिन,शहीद किसानों के बलिदान को भी किया नमन

पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन व विधायक कालका प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसियो ने अपने प्राणों की आहुति देने वाले 700 से अधिक किसानों की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च का भी आयोजन किया गया।

48 हजार किसानों पर दर्ज मामले हो वापिस,एमएसपी की गारंटी के लिए बनाया जाए कानून

  किसानों को उसकी फसल की लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा दे भाजपा सरकार।
पंचकूला नवंबर 20-  पिछले साल बिना किसानों से पूछकर जबरन संसद में पारित किए गए तीनो काले कृषि कानूनों को आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वापिस लेने की घोषणा को किसानों के संघर्ष ,तप और त्याग की विजय बताते हुए  पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि यह लोकतंत्र के साथ साथ महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के मार्ग की विजय है
इन तीनो काले कृषि कानूनों के लागू न करने की घोषणा किसानों के संघर्ष की जीत है।
       पूर्व उपमुख्यमंत्री व कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता चन्द्रमोहन के नेतृत्व में जिला पंचकूला के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सैक्टर 17-18 पंचकूला  के चौंक पर किसान विजय दिवस के रूप में मनाया गया। यह निर्णय अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर लिया गया और सारे देश में आज कांग्रेस पार्टी द्वारा विजय दिवस मनाया गया।
     तीनों काले कृषि कानूनों की वापसी होने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार
चन्द्रमोहन व कालका के विधायक प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसियो ने अपने प्राणों की आहुति देने वाले 600 से अधिक किसानों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए कैंडल मार्च का भी आयोजन किया गया।

      चन्द्र मोहन ने कहा कि किसानों की एकजुटता और संघर्ष ने उनके इरादों को बुलन्द किया ताकि उनके बच्चों के भविष्य को बचाया जा सके।  किसानों और मजदूरों के संकल्प ने आपसी एकता और एक नई आशा और आकांक्षा का संचार किया। उन्होंने भाजपा सांसद वरुण गांधी द्वारा बलिदान देने वाले प्रत्येक किसान के परिवार को एक करोड़ रुपए देने की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को किसानों की  वेदना कम करने में भरपूर सहायता करनी चाहिए।
     चन्द्र मोहन ने कहा कि किसानों ने तीन काले कृषि कानूनों के विरोध में अहिंसक आंदोलन चलाया और सर्दी गर्मी और बरसात की चिंता न करते हुए अपने लक्ष्य पर अडिग रहे और किसानों की एकजुटता के सामने मोदी सरकार को झुकने पर विवश होना पड़ा है। आजादी के 75 सालों बाद देश के किसानों को अपने अधिकारों की रक्षा करने के लिए इतना लंबा एक साल तक संघर्ष करके अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।
       प्रदीप चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने प्रारम्भ से ही किसानों का साथ दिया और आज भी कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है। कांग्रेस पार्टी और किसानों का चोली दामन का साथ है। कांग्रेस पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसने किसानों के एक कलम से 760000 हजार करोड़ रुपए के ऋण माफ़ किए थे और किसानों को खाद बीज और बिजली पर सब्सिडी देने की परंपरा कांग्रेस पार्टी की ही देन है। उन्होंने मांग की है कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने के साथ साथ स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार सी-2 फार्मूला लागू किया जाए।
        राहुल गांधी द्वारा प्रत्येक मंच पर किसानों के मुद्दे को हर मंच पर उठाने के लिए उनकी  भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए  प्रदीप चौधरी ने कहा कि किसानों के बलिदान की अमर गाथा इतिहास के पन्नों पर सदैव ही स्वर्ण अक्षरों में लिखी रहेगी और कांग्रेस पार्टी द्वारा आज किसानों की इस ऐतिहासिक विजय को विजय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और इसके अतिरिक्त अपने प्राणों की आहुति देने वाले 700 से अधिक किसानों की स्मृति में एक कैंडल मार्च का भी आयोजन किया गया है।
 चन्द्रमोहन ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से माँग  कि है कि किसानों के खिलाफ इस न्याय युद्ध में  लगभग 48000 किसानों के खिलाफ दर्ज किए गए पुलिस केस वापस लिए जाए। इसके साथ ही  एमएसपी की गारंटी के लिए कानून बनाया जाए।किसान को उसके फसल की लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा भी वायदानुसार सुनिश्चित की जाए।इस कैंडल मार्च में कांग्रेस नेता
वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशी शर्मा, पूर्व मेयर उपीनदरं कोर आहलुवालीया,राजनीतिक सचिव,हेमंत किंगर,
पूर्व चेयरमैन सोहन लाल, पार्षद पंकज,पार्षद अकक्षदीप चोधरी,पार्षद गोतम प्रशाद,ओम शुक्ला कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहे,योगेन्द्र कवातरा, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै,नवीन बसंल,कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहे,
वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय धीर, एसपी अरोड़ा ,पवन कुमारी , नरेश मान,हर्ष चड्डा चोधरी अछरु राम,दयाल सरपंच,के एस नागरा,जगपाल चौधरी,
बी डी एस मेंबर देवेंद्र शर्मा काला,गिता काँगड़ा, सिनीयर वाइस प्रेसिडेंट ज़िला महिला कांग्रेस,राजु धिमान,आदर्श यादव,पूर्व ज़िला युथ कांग्रेस,
प्रदीप बिश्नोई,सुरेश गुजर,यक़ीं कालीया,एडवोकेट रोहीत शर्मा,भिम यादव,करण सिहं,अशोक खुराना,प्रकाश,जितेंद्र,

शरणजीत काका
गफूर मोहम्मद
अमन जैलदार
जगमोहन धीमान
नैब चौधरी
लाजपत
राजकुमार रमला
रमेश सरपंच
सुच्चा राम
मदन सरपंच
सोहन लाल
अश्वनी कुमार
एडवोकेट यश पाल राणा,कर्नल कालरा

Implementation of NEP 2020 Discussed at PU

 Department of Community Education and Disability Studies, Panjab University, Chandigarh hosted the Webinar Series-2 with Collaboration with State Institute for Rehabilitation, Training and Research (SIRTAR), Rohtak, Haryana, on the topic “Implementation of NEP 2020 with Respect to Inclusive Education” on November 20th,2021 under the Webinar series of 75th AZADI KA AMRIT MAHOTSAV. 
Prof. (Dr.) Navleen Kaur Chairperson, introduced the topic and extended warm welcome to  the resource person .
Dr. A.D. Paswan, Principal, SIRTAR talked about NEP – 2020 and Inclusive Education. The policy recommendations bring a sea change in the Indian education system and make restructuring the curriculum, and pedagogy of school’s education for student with special needs. He also mentioned that this policy is a quality-based education without any discrimination in any ground of the society. This policy also promoted the Divyangjan Friendly institution to assess the education in all levels, take admission for mild and moderate student with special needs in the inclusive education system.
 Around 80 participants like rehabilitation professionals, research scholars, students and other stakeholders attended the webinar. The skills learnt in this webinar can be utilized by them to enhance the learning capability of the students with special needs

मर्डर के मामलें में सलिप्त आरोपी को लिया 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूल इन्चार्ज मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें दिनाक 26/27 सितम्बर की रात को माजरी चौक हुए मर्डर के मामलें में सलिप्त  आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार  कियें गयें आरोपी की पहचान सुनील कुमार पुत्र कन्हैया वासी देवी नगर गौन्डा उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 26/27 सितम्बर की रात पुरानी रजिंश को लेकर हुई हत्या के मामलें मामलें में पुलिस थाना सैक्टर 07 धारा 147/148/149/307/302 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया था जिस मामलें की आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो दौरानें तफतीश उपरोक्त मामलें में कल दिंनाक 19.11.2021 को सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया । उपरोक्त मर्डर के मामलें में पाँच आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है और मामलें का अनुसधान अभी जारी है अन्य सलिप्त आऱोपियो को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा ।

नवजोत सिंह सिद्धू ने करतारपुर पहुँचते ही इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया

करतारपुर साहिब में मत्था टेकने के लिए पाकिस्तान पहुंचे पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष इमरान खान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के मौके पर पाक सेना चीफ बाजवा को गले लगाकर विपक्ष के निशाने पर आए सिद्धू ने अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया है। इसका वीडियो सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने सिद्धू को घेर लिया है। पर क्या सिद्धू को कहीं भी कोई फर्क पड़ेगा या कांग्रेसी अपने लीडर के फिर से पाकिस्तानी छोटे होने से मुकरेंगे?

  • कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा- सिद्धू ने यह बयान राहुल गांधी के इशारे पर दिया
  • पात्रा बोले- सिद्धू पाकिस्तान जाएं और तारीफ ना करें ऐसा हो नहीं सकता
  • कहा- सीमावर्ती राज्य के नेताओं को परिपक्व होना चाहिए, जिम्मेदारी समझें

‘पुरनूर’ कोरेल, चंडीगढ़:

करतारपुर में शनिवार को दर्शन के लिए पहुंचे सिद्धू का यहां पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने स्वागत किया। फूल बरसाए गए और माला पहनाई गई। करतारपुर के सीईओ ने सिद्धू का स्वागत करते हुए कहा, ‘इमरान खाान की ओर से आपका स्वागत करता हूं।” इस पर सिद्धू ने कहा, ”इमरान खान मेरा बड़ा भाई है। उसने मुझे बहुत प्यार दिया है।”

गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान राजनीति में आने से पहले क्रिकेटर रहे हैं और अपने देश के लिए खेल चुके हैं। ऐसे में दोनों में दोस्ताना संबंध होना लाजिमी है, लेकिन इमरान इन दिनों भारत में आतंकवाद को बढ़ाने में व्यस्त हैं। ऐसे में उन्हें ‘बड़ा भाई’ बताना राजनीतिक मुद्दा बन सकता है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब पंजाब में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। बीजेपी से गठबंधन करने जा रहे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर पहले ही आरोप लगाते रहे हैं कि सिद्धू के इमरान और बाजवा से करीबी रिश्ते हैं।

BJP ने लपका मुद्दा

बीजेपी ने इमरान को बड़ा भाई बताने को लेकर सिद्धू को घेर लिया है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ”आज सिद्धू ने इमरान खान को ‘बड़ा भाई’ कहकर संबोधित किया और कहा कि मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं। ये करोड़ों हिंदुस्तानियों के लिए चिंता का विषय है। कांग्रेस पार्टी का ये एक प्रकार का तरीका है। सलमान खर्शीद, मणिशंकर अय्यर, राशिद अल्वी और इन सबके ऊपर राहुल गांधी, ये सभी हिंदू और हिंदुत्व को गाली देते हैं। वहीं सिद्धू पाकिस्तान के हित में बयान देते हैं। ये कोई इत्तेफाकन नहीं है।” उन्होंने कहा, ”कांग्रेस के दिग्गज नेता और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धु पाकिस्तान जाएं और इमरान खान का महिमामंडन न करें, पाकिस्तान की स्तुति न करें ऐसा हो नहीं सकता।”

कांग्रेस को हिंदुत्व में खतरा दिखता है 

संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस को हिंदुत्व में खतरा दिखता है। नवजोत सिंह सिद्धू का बयान हिंदुत्व के खिलाफ कांग्रेस की साजिश का हिस्सा है, उन्होंने कहा कि यह सब योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है। पहले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब सामने आती है, जिसमें हिंदुत्व की तुलना बोको हरम और आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठनों से की जाती है। इसके बाद मणिशंकर अय्यर मुगलों को महान बताते हैं। फिर अचानक से राहुल गांधी का बयान सामने आता है कि हिंदुत्व एक खतरा है और अब सिद्धू इमरान खान को बड़ा भाई बताते हैं। 

राहुल के बयानों को पाकिस्तान बढ़ाता है आगे 

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हाल ही में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने हिंदुत्व को वैश्विक खतरा बताया था, उनका यह बयान राहुल गांधी के हिंदुत्व पर दिए गए बयान के बाद आया था। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों राहुल गांधी के ही बयानों को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र में उठाया था। असल में राहुल गांधी के बयानों को पाकिस्तान आगे बढ़ा रहा है, यह एक साजिश के तहत हो रहा है। उन्होंने अपनी बात का समर्थन करते हुए कहा कि पिछले दिनों सिद्धू पाकिस्तान के जनरल बाजवा के गले लगे थे, जब मीडिया ने उनसे इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी उनके कप्तान हैं, वह उनके ही कहने पर सबकुछ करते हैं।