वोकेशनल टीचर्स ने शिक्षा सदन के सामने किया पुतला दहन

18 नवंबर 2021 आज वोकेशनल टीचर्स के आंदोलन का 25वा दिन है वोकेशनल टीचर्स 25 अक्टूबर से लगातार आंदोलन कर रहे हैं आज के आंदोलन की अध्यक्षता कैथल जिला प्रधान अनिल दलाल व महिला प्रधान सीमा रानी और जींद जिला प्रधान राजेश कौशिक व महिला प्रधान प्रीति राजपूत ने की । राज्य प्रधान अनूप ढिल्लो ने बताया कि कल 2 जिलों के वोकेशनल टीचर्स ने शिक्षा सदन के अधिकारियों का जो जमीर मर चुका है उसकी शव यात्रा निकाली है और आज के इन जिलों ने शिक्षा सदन के सामने शिक्षा सदन के पुतले का दहन किया और 2 घंटे नारे बाजी की । वोकेशनल टीचर्स अपनी 3 मांगो को लेकर आंदोलन कर रहे है सबसे पहली तो शिक्षा विभाग में मर्ज करने कि है जो की बीजेपी सरकार ने 2019 में वादा की थी मगर आज तक पूरी नहीं हुई । दूसरी समान काम समान वेतन की है शिक्षा विभाग में ही दूसरे वोकेशनल टीचर्स को 48112 रुपए वेतनमान मिल रहा है जबकि हमें 23241 रुपए वेतनमान मिल रहा हैं दोनों को समान वेतन मिलना चाहिए तीसरी मांग सर्विस रुल लागू कर 58 साल तक जॉब सिक्योरटी देने कि हैं । 25 दिन बीत जाने के बाद आज तक ना तो सरकार ने , ना ही विभाग ने कोई ठोस जवाब दिया है अब वोकेशनल टीचर्स 24 अक्टूबर से 3 दिवसीय महाआंदोलन का ऐलान कर रखा हैं जिसमे 22 जिलों के सभी वोकेशनल टीचर्स हिस्सा लेंगे और फिर से रोष मार्च निकलेंगे। इस मौके पर राज्य सचिव गीता रानी , राज्य सह सचिव दर्शन नैन , ज़ोन प्रभारी राजकुमार , सोनीपत जिला प्रधान नवीन सिंह , नवनीत कौर नीलम मुकेश गरिमा कविता सुमन , नीलम , अनिल , सुमेश , सुनील , सुचित्रा , रेखा आदि मौजूद रहे

झुग्गीस्कूल के बच्चों को चप्पलें एवं स्टेशनरी वितरित

जयपुर 16 नवम्बर, 2021। गरीब बच्चों की शिक्षा एवं अधिकारों के लिये संघर्षरत प्रमुख सामाजिक संस्था ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन द्वारा निःशुल्क संचालित झुग्गीस्कूल की द्वारिकापुरी शाखा में आज जरूरतमंद बच्चों को, मानव मिलन संस्था के सहयोग से गरीब बच्चों को चप्पलों का वितरण किया गया। ह्यूमन लाई्फ फाऊण्डेषन के फाऊण्डर एवं सामाजिक कार्यकर्ता हेमराज चतुर्वेदी ने बताया कि केन्द्र में नित्य अध्ययनरत कुल 46 बच्चों को चप्पलें वितरण की गईं। उन्होनें बच्चों को आज का मिड डे मील भी उपलब्ध कराया जिसमें में फल एवं मिठाई वितरित की गईं। चप्पलें एवं स्पेशल मिड डे मील पाकर बच्चों को बहुत आनन्द आया। खुश हुए बच्चों ने भविष्य में रोज पढने व कभी भी नशा न करने एवं स्वच्छ रहने के संकल्प को बार बार दोहराया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि मानव मिलन संस्था के अध्यक्ष प्रमोद चैरडिया ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि ज्ञान के बिना जीवन में परिवर्तन आना मुश्किल है इसलिए पढाई को पहली वरियता देनी चाहिए। बच्चे ही देश का भविष्य हैं। अवसरों की कोई कमी नहीं है। आगे चलकर आप भी स्वब्लबी अथवा अधिकारी बन सकते हो । समझाया कि वंचितों को शिक्षित बनाये बिना समाज का समग्र एवं संतुलित विकास नहीं हो सकता। इसलिए आह्वान किया कि संभ्रान्त समाज होनहार गरीब बच्चों की मदद के लिए आगे आये।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नेहा व विनोद सोमानी ने बच्चों को कहा कि पढोगे तो ही आगे बढोगे। आगे बढने के लिए स्कूल ही पहली सीढी है। आज गरीब का बच्चा भी आगे बढ सकता है। संपूर्ण शिक्षित समाज आपकी मदद के लिए तत्पर है। इस अवसर पर राजेन्द्र जैन व शिक्षिका रेखा चतुर्वेदी उपस्थिति रहे

पुलिस नें जुआ खेलतें पाँच व्यक्तियो को किया काबू

 पंचकूला पुलिस नें दिनांक 17 नंवबर 2021 को ताश पत्तो पर दाव लगाकर जुआ खेलनें वालें पाँच आरोपियो को मानव कालौनी सकेतडी सें काबू किया । खेलनें वालें पाँच आरोपियो की पहचान जमशेद पुत्र मौहम्मद शमशाद वासी गाँव मैहल्लाखाना अलमपुरा देहरादुन चौक जिला सहारनपुर उतर प्रदेश हाल गाँव प्रभात नीयर जैन मन्दिर जीरकपुर पंजाब , रमेशचन्द पुत्र मुर्ती कम वासी रौधायन जिला बदायु उतर प्रदेश हाल नया गाँव खरड जिला मौहाली पंजाब , नोबत राम पुत्र दाता राम वासी महादेव पुरा नजदीक कृष्णा गउशाला, अवतार सिहं पुत्र धर्म सिहं वासी सुभाषनगर नजदीक खेडे वाली गली मनीमाजरा चण्डीगढ तथा हरदीप उर्फ तोता वासी गाँव सकेतडी जिला पंचकूला  के रुप में हुई ।

गिरप्तार कियें गयें आऱोपियो के पास सें ताश खेलनें वालें तथा 100 रुपयें के नोट व 200 रुपयें की क्रंसी में कुल 5500 राशि बरामद करकें आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना मन्सा देवी पंचकूला में जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया ।

विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया जींद में देश की सबसे बड़ी रैली करने का ऐलान

18 नवंबर, जींदः बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी सरकार ने राजनैतिक और सामाजिक रूप से प्रदेश के वातावतरण को दूषित और व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। इसलिए हमारा संघर्ष केवल सरकार बदलने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका मकसद प्रदेश का वातावरण और व्यवस्था बदलना है। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा आज जींद में कांग्रेस की तरफ से आयोजित ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर आम जनता और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखकर उत्साहित भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ऐलान किया कि आने वाले समय में जींद में देश की सबसे बड़ी रैली की जाएगी। वो जब भी प्रदेश में बड़ी सभाएं करेंगे तो उसकी शुरुआत जींद से होगी। जींद के लोगों ने हाथ उठाकर रैली में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। आज जींद से आशीर्वाद लेकर वो हरियाणा के हर एक जिले और विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे और ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम के जरिए लोगों से सीधा संवाद करेंगे।

उन्होंने कहा कि आज बीजेपी-जेजेपी सरकार ने प्रदेश की व्यवस्था को इस कदर तहस-नहस कर दिया है कि स्कूलों में टीचर नहीं, अस्पताल में डॉक्टर नहीं, पटवारखाने में पटवारी नहीं, किसान को एमएसपी व खाद नहीं, गरीब और आम आदमी को कोई राहत नहीं। इतनी निकम्मी और भ्रष्ट सरकार उन्होंने पहले कभी नहीं देखी और सुनी। इस कार्यक्रम में दो दर्जन से ज्यादा पार्टी विधायक, करीब 50 पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। नेता प्रतिपक्ष ने चंद पंक्तियों के जरिए महंगाई के कारण आमजन के दर्द को कुछ इस तरह बयां किया-

जिएं तो कैसे जिएं,

खेती का खाद महंगा,

खाने का तेल महंगा,

डीजल और पेट्रोल महंगा,

चूल्हे की आग महंगी,

सरिया और सीमेंट महंगी,

जीवन की सांस महंगी,

दवा और एम्बुलेंस महंगी,

नारियल और ककड़ी महंगी,

श्मशान की लकड़ी महंगी

जिएं तो कैसे जिएं…

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा चुनावों के नतीजों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने बीजेपी के 14 में से 12 मंत्रियों को हराने का काम किया और बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का जनादेश दिया। लेकिन जुलाना, उचाना और नरवाना समेत 10 हलकों से बीजेपी के खिलाफ वोट लेने वाली जेजेपी ने जनता के साथ विश्वासघात किया। जेजेपी ने फिर से बीजेपी को सत्ता में बैठाने का काम किया। सांसद दीपेंद्र ने कहा कि जो प्रदेश 2014 से पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार के दौरान प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, किसान की खुशहाल, खिलाड़ियों के मान-सम्मान, विकास की रफ्तार में नंबर एक राज्य था, वो आज विकास की पटरी से उतर गया और बेरोजगारी, अपराध, नशे, भ्रष्टाचार व बदहाली में पहले पायदान पर पहुंच गया।

आज कर्मचारी और व्यापारी समेत सभी वर्ग इस सरकार से निराश और नाउम्मीद हो गए हैं। इस सरकार ने हुड्डा सरकार के दौरान गरीब वर्ग के हित में चलाई गई सारी योजनाओं को बंद कर दिया है। सबसे ज्यादा किसान इस सरकार के निशाने पर है। आलम यह है कि फसल बेचने जाए तो उसे एमएसपी नहीं मिलती, फसल बोना चाहे तो किसान को खाद नहीं मिलती, सुबह 5 बजे से हमारी बहन-बेटियां खाद की लाइन में खड़ी हो जाती हैं, जलभराव से खड़ी फसल बर्बाद हो जाती है, लेकिन सरकार की तरफ से किसी की सुध नहीं ली जाती।   

सांसद दीपेंद्र ने कहा कि अपने इसी किसान विरोधी रवैये के चलते आज खुद मुख्यमंत्री को अपने विधानसभा क्षेत्र करनाल में दाखिल होने के लिए किसानों पर लाठियां चलवानी पड़ती हैं और उपमुख्यमंत्री किसानों पर लाठियां बरसवाने के बाद भी अपने विधानसभा क्षेत्र उचाना में दाखिल नहीं हो पाते। बावजूद इसके, पिछले एक साल से अपनी मांगों के लिए आंदोलनरत किसानों के दर्द की यह सरकार अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि संसद मे हरियाणा से अगर 14 सांसद सत्ता पक्ष के हैं तो मैं भी अकेला नहीं हूँ, मेरे साथ आपका आशीर्वाद है। संसद में आपकी लड़ाई लड़ता रहूँगा।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जींद में कांग्रेस का प्रदर्शन पिछले समय में ठीक नहीं रहा। लेकिन यहाँ अपनेपन में कोई कमी नहीं रही। हुड्डा सरकार के दौरान जींद को यूनिवर्सिटी, महिला कॉलेज, स्टेडियम, जींद-सोनीपत रेलवे लाइन समेत कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी गई। 

कार्यक्रम में फसल खरीद नहीं होने, खाद की किल्लत, जलभराव, बिजली, पानी, सड़क, सिवरेज, सफाई, बढ़ते अपराध, नशे, भ्रष्टाचार समेत अपनी अलग-अलग समस्याओं को लेकर लोग नेता प्रतिपक्ष से मिले। आँगनबाड़ी वर्कर, कर्मचारी यूनियन, कच्चे कर्मचारी, व्यापारी यूनियन, सफाई कर्मचारी, किसान संगठन, पचायतें, बर्खास्त पीटीआई, छंटनी के शिकार कर्मचारी समेत कई संगठनों ने ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से विपक्ष को अवगत करवाया। हुड्डा ने उनके मुद्दे को विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया। इस दौरान बड़ी तादाद में लोगों ने माइक पर अपनी बात विपक्ष के समक्ष रखी। उन्होंने हुड्डा कार्यकाल की कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों को भी याद किया। इनमें से कुछ निम्नलिखित हैं-

1.     सफीदों से धर्मपाल ने कहा भूपेंद्र हुड्डा को आने वाले समय में जींद की पांचों सीट मिलेंगी।

2.     कैथल के धर्मपाल सीमार ने ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कांग्रेस विधायक दल का धन्यवाद किया। उन्होंने ध्यान दिलाया कि हुड्डा सरकार की विकास योजनाओं को बीजेपी सरकार ने बंद कर दिया है। इस सरकार ने इंदिरा आवास योजना, गरीबों को सौ-सौ गज के प्लॉट देने की योजना, गरीब बच्चों की छात्रवृत्ति, बीपीएल, एपीएल परिवारों को तेल, दाल, चीनी, राशन देने की योजनाओं को बंद कर दिया।

3.     समाजसेवी चंद्रभान जांगड़ा ने एक विधवा का दर्द बयां करते हुए बताया कि उसका पीला राशन कार्ड था, लेकिन आज तक उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। एक मजदूर की समस्या को लेकर वो सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटते रहे लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। एनएच पर कब्जे के खिलाफ 4 प्रार्थनापत्रों का भी कोई समाधान नहीं किया गया।

4.     पवन गर्ग ने कहा कि जिनको जनता ने यहाँ से जिताकर सत्ता की चाबी सौंपी वो अब चोरी-छुपे यहां आते हैं, सत्ता में बैठे लोगों से जनता का मोह पूरी तरह ख़तम हो गया है। जींद की धरती बदलाव की धरती है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार के समय अपराधियों का सफाया कर दिया गया था। उनके राज में हरियाणा से अपराधी भाग गये थे। आज दोबारा से हरियाणा में फिरौती, लूट-खसोट शुरू हो गई है। हुड्डा सरकार ने किसानों के खाद, बीज, दवाई को टैक्स मुक्त किया था लेकिन इस सरकार ने उनपर जीएसटी लगा दिया।

5.     ढिंगाना के फकीर चंद  ने कहा कि जनता ने लुटेरों को सत्ता में बैठाकर एकबार गलती कर ली, लेकिन भविष्य में ऐसा नहीं होगा। यह जनता आज सत्ता में बैठे हुए लोगों को काले झंडे दिखाती है। उन्होंने खाद की किल्लत और सड़कों की जर्जर हालत के बारे में विपक्ष को बताया। 

6.     जुलाना से बलबीर आर्य ने कहा कि 2014 के बाद जब से कांग्रेस सरकार गयी है पिछले 7 साल से समस्या ही समस्या है। समस्या की गिनती की जाए तो यह शाम तक पूरी नहीं होगी। मौजूदा सरकार अंग्रेजों वाली ‘फूट डालो राज करो’ की नीति पर चल रही है।

One Day Workshop on Drug De-Addiction at PU

The National Cadet Corps (NCC), Panjab University, Chandigarh and Centre for Human Rights and Duties, Panjab University, Chandigarh organized a one day workshop for NCC Cadets of PU  on Drug De-addiction.

Dr. Kuldeep Singh, Coordinator, NCC, PU introduced the theme of the workshop and relevance of Drug De-addiction in present times.

Professor (Dr.) Monica.M.Singh introduced the speaker Dr. Ajeet Sidana, Professor, Government Medical College and Hospital, Sector 32, Chandigarh.

Dr. Sidana discussed about different types of substance use disorders and its effects on human mind and behaviour. He discussed about the different methods of treatment of drug de-addiction that could help the victim to overcome the habit of taking drugs over the period. Through various case studies, he put forth that drug addiction should be treated like an ailment under medical prescription and guidance. He added that an individual suffering should not be treated like an outcaste and should be provided requisite assistance both by family and society. Dr. Sidana answered the questions of the cadets with respect to social and legal aspect of drug de-addiction.

Dr. Namita Gupta, Assistant Professor, Centre for Human Rights and Duties, PU proposed the vote of thanks for providing a fruitful insight into the concept. Approximate 75 cadets/ Students participated in the Workshop.

विश्व सीओपीडी दिवस: पारस अस्पताल पंचकूला के माहिर डाक्टरों ने फेफड़ों की नामुराद बीमारी (सीओपीडी) से बचने के लिए इसके लक्ष्णों तथा परहेज के बारे जागरूक किया

पंचकूला, 16 नवंबर ( ): फेफड़ों की नामुराद खांसी (सीओपीडी) अब उपचारयोग तथा बचाव योगय बीमारी बन गई है, जिस कारण खांसी, बलगम या सांस फूलने की बीमारी होती है। एक अनुमान अनुसार भारत में हर वर्ष 5 लाख सीओपीडी के कारण मारे जाते हैं। सीओपीडी के कारण एडज, डायबिटिज, मलेरिया तथा तपदिक के कारण होने वाली कुल मौतों से भी अधिक मौतें होती हैं। सीओपीडी के बारे बकायदा जागरूकता तथा इसका तुरंत इलाज करवाना बहुत जरूरी है। पारस अस्पताल पंचकूला ने एक सीओपीडी मरीज का कामयाबी के साथ इलाज करके इस क्षेत्र में अपना नाम बनाया है।
पारस अस्पताल के फेफड़ों के रोगों के माहिर डाक्टर ने बताया कि उनके पास एमरजैंसी में एक ऐसा मरीज आया, जिसको सांस लेने में तकलीफ थी तथा वह बतौर इंजीनियर काम करता था, पर लगातार धूम्रपान करता था। उसको लगातार खांसी के अलावा सांस की तकलीफ थी तथा वह सीधा लेट भी नहीं सकता था। टेस्ट करने पर पता लगा कि उसको पूरी आक्सीजन नहीं मिल रही थी। उसको तुरंत इलाज के लिए आईसीयू ले जाया गया। इलाज के बाद वह जल्द ही ठीक हो गया तथा कुछ दिनों के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
डाक्टरों ने बताया कि सीओपीडी भारत में सांस की एक बड़ी बीमारी बनती जा रही है, क्योंकि इस कारण मौत दर बहुत ज्यादा हो गया है। उन्होंने बताया कि सीओपीडी फेफड़ों की एक जानलेवा बीमारी है, जिस कारण फेफड़ों में सोजिश तथा आक्सीजन की मात्रा घट जाती है, यहां तक कि फेफड़ों की सांस लेने की समर्था भी घट जाती है। धूम्रपान करने वाले लोगों में 40 वर्ष से अधिक उम्र में यह बीमारी आम है। इस बीमारी के लक्ष्णों में खांसी, सांस फूलना तथा बलगम आना शामिल है।
उन्होंने बताया कि इन लक्ष्णों की सूरत में स्पाइरोमिट्री टेस्ट किया जाता है, जिसमें मरीज को जोर से एक यंत्र में फूंक मारने के लिए कहा जाता है, जिससे फेफड़ों में से हवा बाहर आने की समर्था तथा ताकत का पता लगता है। इससे सीओपीडी किस चरण पर है, इस बात का भी पता लग जाता है। डाक्टरों ने बताया कि सीओपीडी के कारण होने वाली 10 मौतों में 8 ऐसी होती हैं, जो धूम्रपान के आदी होते हैं। इस बीमारी से बचने के लिए धूम्रपान का त्याग तथा सूखी खांसी का समय पर इलाज बहुत जरूरी है।
डाक्टरों ने बताया कि अच्छी जीवनशैली के लिए व्यायाम, फिजीयोथैरेपी तथा योगा जरूरी है, इसके अलावा निमोनिया से बचने के लिए अग्रणि टीकाकरण करवाना चाहिए। कोविड-19 के कारण सीओपीडी के मरीजों के लिए अधिक जोखिम भरा होता है। ऐसे मरीजों को कोविड की वेक्सीन भी लेनी चाहिए।

Panchang

पंचांग, 18 नवम्बर 2021

नोटः आज श्री सत्यनारायण व्रत व त्रिपुरमहोत्सव है। सत्यनारायण-व्रत हिंदी पंचांग के अनुसार हर महीने की पुर्णिमा को किया जाता है। श्रीसत्यनारायण (शालिग्राम) व्रत की कथा को सुनने का फल हजारों सालों तक किए गये यज्ञ के बराबर माना जाता है. किसी भी शुभ कार्य या मनोकामना पूरी करने हेतु विधि विधान से सत्य नारायण भगवान् की पूजा  और कथा करवाई जाती है। शास्त्रों के मुताबिक ऐसा माना गया है कि इस कथा को सुनने वाला व्यक्ति व्रत रखता है तो उसे के जीवन के दुखों को श्री हरि विष्णु खुद ही हर लेते हैं। स्कन्द पुराण के अनुसार भगवान सत्यनारायण श्री हरि विष्णु का ही दूसरा रूप हैं और  इस कथा की महिमा को भगवान सत्यनारायण ने अपने मुख से देवर्षि नारद को बताया और सुनाया था।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः कार्तिक़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्दशी दोपहरः 12.01 तक है, 

वारः गुरूवार।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः भरणी रात्रि 01.29 तक है, 

योगः वरीयान रात्रि काल 02.58 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः वृश्चिक,  चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.50,  सूर्यास्तः 05.22 बजे।