‘हलाल बक्षणम निशिधम’ बोर्ड लगाने पर केरल कि तुशरा अजित पर मुस्लिम भीड़ का जानलेवा हमला

केरल की एक महिला तुषारा अजीत ने अर्नाकुलम में एक रेस्टोरेंट खोला और चूंकि वो हिन्दू है इसलिए अपने रेस्टोरेंट के बाहर बोर्ड लगा या नो हलाल और आज एक भीड़ ने इनके ऊपर जानलेवा हमला किया लेकिन मीडिया में एकदम सन्नाटा अब कोई और सहिष्णुता और संविधान की बात नहीं कर रहा है? अब दहने सुनने की बात है कि केरल कि वामपंथी सरकार अपने राज्यों में हिंदुओं पर खाने पीने को लेकर भी धार्मिक उन्माद फैलाने को बढ़ावा देगी। इसी भोजनालय कि दूसरी शाखा भी नहीं खोलने दी जा रही, कारण यह हिन्दू पद्धति से भोजन पकाने और परोसने नहीं देंगे। राहुल गांधी ने भी अमेठी से दौड़ कर केरल कि वायनाद सीट भी इसीलिए चुनी थी ‘मुस्लिम तुष्टीकरण’

केरल में इन दिनों एक मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर भी इस खबर की खूब चर्चा हो रही है। पूरा मामला एक रेस्तरां में परोसे जा रहे नॉन हलाल खाने से जुड़ा हुआ है। खबरों के अनुसार केरल के एर्नाकुलम जिले में इसी साल की शुरुआत यानीकि 15 जनवरी, 2021 में एक नॉन-हलाल रेस्तराँ खोला गया। इस रेस्तरां को खोलने वाली महिला तुशारा अजीत पर जानलेवा ​हमला किया गया है। तुषारा पर सोमवार 25 अक्टूबर 2021 को हमला किया गया। दावा किया जा रहा है कि सिर्फ नॉन हलाल डिश सर्व करने से केरल के कुछ कट्टरपंथी नाराज थे और उन्होंने ही महिला पर जानलेवा हमला किया है।

श्रीमती तुशारा पलारीवट्टोम में नंदुस किचन नामक अपने रेस्तराँ में केवल नॉन-हलाल खाना सर्व करवाती हैं। रेस्तराँ के उद्घाटन के दौरान उन्होंने उसके बाहर एक बैनर लगवाया था, जिसमें लिखा था, “नॉन-हलाल, हलाल बक्षणम निशिधम (हलाल भोजन यहाँ प्रतिबंधित है)।” उस दौरान कई मुसलमानों ने नॉन-हलाल रेस्तराँ को चलाने पर आपत्ति जताई थी।

रिपोर्ट बताती है कि तुशारा को अपने नॉन-हलाल रेस्तराँ की दूसरी ब्रांच खोलने के लिए इस्लामवादियों से धमकियाँ मिल रही थीं। ठीक उसी तरह जैसे उन्हें पहली बार ब्रांच खोलने पर मिल रही थी। इस्लामवादी नॉन-हलाल बोर्ड लगाने के खिलाफ धमकी दे रहे थे। श्रीमती तुशारा ने अपने फेसबुक लाइव में यह भी कहा कि उनकी रेस्तराँ में नॉन-हलाल खाना परोसने और उसके बाहर इसका पोस्टर लगाने की वजह से उन्हें बेरहमी से पीटा गया।

हमले की निंदा करते हुए केरल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने ट्वीट किया, ”श्रीमती तुशारा अजीत पर हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हलाल होटल के लिए न मानने पर मुस्लिम कट्टरपंथियों के एक समूह ने महिला उद्यमी पर बेरहमी से हमला कर दिया। कक्कानाड में जो हुआ वह तालिबानी कार्य से कम नहीं है। मैं केरल के लोगों से हलाल का बहिष्कार करने की अपील करता हूँ।”

@lotophagus हैंडल से एक ट्विटर यूजर ने लिखा: “तुषारा अजित ने पिछले साल केरल में पहला नॉन-हलाल होटल शुरू किया था। आज वह अस्पताल में है, दूसरी ब्रांच खोलने की कोशिश करने पर जिहादियों ने उन पर हमला कर दिया।” ट्विटर यूजर के अनुसार, बदमाशों के खिलाफ आत्मरक्षा में रेस्तराँ कर्मचारियों द्वारा जवाबी कार्रवाई के बाद केरल पुलिस तुशारा की तलाश कर रही है”।

गौरतलब है कि एर्नाकुलम के इस रेस्तराँ को तुशारा ने जनवरी 2021 में शुरू किया था। उन्होंने बताया था कि जब इसे शुरू किया गया था कई मुस्लिमों ने उनके इस विचार का विरोध किया था, लेकिन उन्होंने सभी की बातें सुनने के बाद भी अपने इस आइडिया पर काम किया। उन्होंने कहा था, “मुस्लिमों ने लगातार कहा कि ये सब ठीक नहीं है। जब भी हिंदू कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, मुस्लिम हस्तक्षेप जरूर करते हैं।”

एर्नाकुलम के इस रेस्तराँ में तमाम ग्राहक बिना किसी आपत्ति के खाना खाने आते हैं। इसके आधार पर महिला कहती हैं, “जिन्हें मेरे नॉन-हलाल कॉन्सेप्ट से आपत्ति नहीं है उनका मैं स्वागत करती हूँ और जिन्हें परेशानी है, उनके पास यहाँ न आने का विकल्प है।”

इसे पूर्णतया मुस्लिम तुष्टीकरण नहीं तो और क्या कहेंगे कि मुस्लिमों द्वारा घायल स्त्री को पकड़ने (गिरफ्तार) करने के लिए पुलिस ऊतावली है कारण उसके साथी कर्मचारियों ने प्रतीकार किया था जिसमें कुछ हमलावर घायल हो गए थे।

असम में पटाखों के निषेध पर होगी समीक्षा : मुख्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को कहा कि राज्य प्रदूषण नियंत्रण निकाय ने पटाखों की बिक्री और जलाने पर बैन सरकार के परामर्श के बिना लगाया था और अब ‘लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए” इसकी समीक्षा की जा रही है। बता दें, असम प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने रविवार को अधिसूचना जारी कर दीवाली, छठ और क्रिसमस के दौरान पटाखों की बिक्री और उनके जलाने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया था। जबकि ग्रीन पटाखों की मंजूरी दी गई थी। इसके लिए समय सीमा तय की गई थी कि दिवाली के दौरान रात 8 बजे से रात 10 बजे तक, छठ पर शाम 6 से 8 बजे तक और क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या पर 11.55 से 12.30 बजे तक पटाखे जलाए जा सकते हैं।

कोलकत्ता/नयी दिल्ली:

असम के सीएम और भाजपा नेता हिमंता बिस्वा सरमा ने सोमवार को कहा कि बोर्ड द्वारा जारी प्रतिबंध लोगों को दिवाली पर पटाखे फोड़ने से रोकता है। इस संबंध में नए सिरे से उपाय की समीक्षा करने पर जोर देते हुए सीएम हिमंता सरमा ने एक ट्वीट में कहा कि, “असम प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कथित तौर पर सरकार के साथ किसी भी परामर्श के बिना पटाखों और अन्य की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है। हमने इस पर ध्यान दिया है। लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पूरे मामले की नए सिरे से समीक्षा की जा रही है।”

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि इस पूरे मामले की समग्र रूप से ताज़ा समीक्षा की जा रही है और इस दौरान जनभावनाओं को भी ध्यान में रखा जा रहा है। बता दें कि ‘असम पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड’ ने ‘ग्रीन क्रैकर्स’ के अलावे सभी प्रकार के पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी थी। उसने कहा था कि ‘नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT)’ के दिशानिर्देशों के अनुरूप ही दीवाली से पहले ये फैसला लिया गया है।

आदेश में कहा गया था कि अगली अधिसूचना जारी होने तक ये तत्काल प्रभाव से लागू रहेगा। इसका अर्थ था कि हिन्दू त्योहारों के मौसम में पटाखों पर प्रतिबंध रहेगा। वायु प्रदूषण को नियंत्रण में रखने का हवाला देते हुए ये आदेश जारी किया गया था। PCB के अध्यक्ष अरूप कुमार मिश्रा ने बताया था कि सभी एसपी और डिप्टी कमिश्नरों को पत्र लिख कर बोर्ड ने इस आदेश का पालन करवाने को कहा है।

साथ ही राज्य की पुलिस को निर्देश दिए गए थे कि वो पटाखों की सप्लाई पर रोक लगाए। अवैध रूप से पटाखे बेचने वालों को सज़ा दिलाने की बात भी कही गई थी। बोर्ड ने कहा था कि वो सिर्फ सलाह और दिशानिर्देश ही जारी कर सकता है, ऐसे में ये पुलिस-प्रशसान के ऊपर है कि वो पटाखे बेचने वालों को गिरफ्तार करे। साथ ही बोर्ड ने रोज की कार्रवाई का ब्यौरा भी तलब किया था। ‘ग्रीन क्रैकर्स’ फोड़ने के लिए भी दीवाली के दिन बस 2 घंटे का समय दिया गया था।

पटाखों के शोर को दबाने के लिए ‘शमी’ के नाम पर खेल रहे मुस्लिम कार्ड

हिंदुस्तान पर पाकिस्तान ने एक छोटी सी जीत क्या हासिल की कि भारत में पाकिस्तान परास्त लोग और मीडिया मुखर हो उठा, कुछ कलाम से तो कुछ पटाखों से। इस सब में खिलाड़ियों कि मनोदशा कोई जानने कि कोशिश कर रहा है। बेटी आई• सी• यू• मे थी, बाप ने कहा पहले भारत को मैच जितवा लूंगा तब उसे देखने जाऊंगा , 6 विकेट निकाल कर अकेले मैच जितवाकर फिर बेटी से मिलने जाता है! क्यूंकी उसके लिए देश पहले था! और आज उसी मोहम्मद शमी को पाकिस्तान भेजा जा रहा है। यह वह जाहिल हैं जिनके बाप- दादा ने कभी गेंद और बल्ला भी नही पकड़ा होगा! 2021 जून विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल याद है ना ? पूरी टीम मे सिर्फ यही अकेला लड़ रहा था! प्रदर्शन के नाम पर नही धर्म के नाम पर निशाना बनाया जा रहा है। मोहम्मद शमी की बेटी आयरा की सरस्वती पूजा करते हुए तस्वीर देख कर इस्लामी कट्टरपंथियों ने उन पर निशाना साधा था। पत्नी के साथ तस्वीर पर उनका मुस्लिम होने का सर्टिफिकेट रद्द किया गया था। शिवलिंग की तस्वीर लगाने पर कट्टर मुस्लिमों ने ही उन्हें ट्रोल किया था। एकदिन खामोश रहने वाले भी इसकी जद मे आयेंगे।

राजविरेन्द्र वसिष्ठ, स्पोर्ट्स डेस्क – चंडीगढ़ :

क्रिकेट में हिंदुस्तान कि हार के बाद आए पाकिस्तानी मंत्री के ब्यान ” यह इस्लाम कि गैर इस्लामी मुल्क पर फतेह है” के बाद तो भारत के कई हिस्सों में पटाहे फोड़े गए मानो पाकिस्तान ने सच्म्च हिंदस्तान पर फतह हासिल कर ली है ओर अब यहाँ (भारत में) इस्लामी राज आ गया है। भारत के कई हिस्सों में इस्लामी कट्टरपंथियों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। देर रात पटाखे फोड़े गए। राष्ट्रीय राजधानी में भी आतिशबाजी हुई। पूर्व सलामी बल्लेबाजों वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने इसकी आलोचना की। लेकिन, लिबरल गिरोह विशेष मोहम्मद शमी को ढाल बना कर ले आया और कहने लगा कि मुस्लिम होने की वजह से उन्हें ‘गद्दार’ कहा जा रहा है।इन पाकिस्तान परस्तों पर तंज़ करते हुए पूर्व क्रिकेटर सहवाग और गौतम गंभीर ने तीखे तंज़ किए जिससे यहाँ का लिबरल मीडिया बौखला गया।

मोहम्मद शमी को किसने निशाना बनाया? कितने लोगों ने उनकी आलोचना की? ये कोई नहीं बता रहा। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा आलोचना कप्तान विराट कोहली की हुई है, मैच हारने के बाद से। रोहित शर्मा भी निशाने पर रहे हैं। तो इसका मतलब क्या है कि विराट और रोहित को हिन्दू होने की वजह से निशाना बनाया गया? लिबरल गिरोह के लॉजिक में दम नहीं है। पटाखों का शोर दबाने के लिए मोहम्मद शमी का नाम लाया गया है।

अभी तो भला मोहम्मद शमी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं और उन्हें प्लेयिंग इलेवन में भी जगह मिली। वहीं एक अन्य तेज़ गेंदबाज शार्दुल ठाकुर बाहर बैठे हुए हैं। लेकिन, एक समय ऐसा भी था जब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोईन खान ने 2015 विश्व कप के समय आरोप लगाया था कि मजहब की वजह से मोहम्मद शमी को श्रीलंका के विरुद्ध प्लेयिंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। उस मैच में यजुवेंद्र चाहल को भी आराम दिया गया था।

आज मोहम्मद शमी का नाम लेकर ‘मुस्लिम कार्ड’ खेला जा रहा है, ताकि देश के कई हिस्सों में भारतीय टीम की हार के जश्न में पटाखों से जो आतिशबाजी हुई है, उसकी चर्चा न हो। लेकिन, इन्हीं इस्लामी कट्टरपंथियों ने कभी मोहम्मद शमी का मुस्लिम होने का सर्टिफिकेट रद्द कर दिया था। उनकी बेटी आयरा की सरस्वती पूजा करते हुए तस्वीर देख कर इस्लामी कट्टरपंथियों ने उन पर निशाना साधा था और मूर्तिपूजा से दूर रहने को कहा था।

इस्लामिक कट्टरपंथियों ने इस तस्वीर को देख शिकायत किया था कि भारत के मुस्लिम उनके जैसे मुस्लिमों के कारण धीरे-धीरे हिंदू बन रहे हैं। शमी से पूछा गया था कि जब वे मुस्लिम हैं, तो आखिर उनकी बेटी हिंदू कैसे हो गई। इसके अलावा उनसे उनके नाम के आगे से मोहम्मद हटाने की सलाह भी दी गई थी। 2018 में शमी को नए साल की शुभकामनाएँ देने के लिए शिवा लिंगम की तस्वीर लगाने पर घेरा था। साथ ही उन्हें उनकी पत्नी के साथ फोटो खिंचवाने और सोशल मीडिया पर डालने के लिए भी ट्रोल किया जा चुका है।

गाली तो वीरेंद्र सहवाग को दी जा रही है, क्योंकि उन्होंने भारत की हार का जश्न मनाने वालों और पटाखे फोड़ने वालों से एक सवाल पूछ दिया कि दीवाली पर पटाखों के प्रतिबंध का ढोंग क्यों रचा जाता है? इतनी सी बात पर उन्हें ‘नाजी गंदगी, भाजपा का मॉडल, घृणा फैलाने वाला कीड़ा’ और न जाने क्या-क्या कहा गया। प्रशंसकों के निशाने पर तो पूरी भारतीय टीम है, केवल मोहम्मद शमी नहीं। विराट कोहली की तो लगातार आलोचना हो रही है।

घर के लिए वास्तु टिप्स

दीवान हेमंत किंगर:

वास्तु शास्त्र में न केवल जीवन में पैदा होने वाल वास्तु दोषों के बारे में वर्णन किया गया है। बल्कि इसमें इन वास्तु दोष को दूर करने के समाधान भी दिए गए हैं। तो आइए जानते हैं वास्तु दोष से पैदा होने वाले समस्याओं व उनके राहत पाने के लिए क्या समाधान करने चाहिए।

  • अपने वंश की उन्नति के लिए घर के मुख्य द्वार पर अशोक के वृक्ष दोनों तरफ लगाएं।
  • यदि आपके मकान में उत्तर दिशा में स्टोररूम है तो उसे यहां से हटा दें। इस स्टोर रूम को अपने घर के पश्चिम भाग या नैऋत्य कोण में स्थापित करें।
  • यदि आपके घर का मुख्य द्वार दक्षिणमुखी है तो यह भी मुखिया के लिए हानिकारक होता है। इसके लिए मुख्य द्वार पर श्वेतार्क गणपति की स्थापना करनी चाहिए।
  • अपने घर के ईशान कोण में स्थित पूजा-घर में अपनी बहुमूल्य वस्तुएं नहीं छिपानी चाहिए।
  • पूजाकक्ष की दीवारों का रंग सफेद हल्का पीला अथवा हल्का नीला होना चाहिए।
  • यदि आपके रसोई घर में रैफ्रिजरेटर नेऋत्य कोण में रखा है तो इसे वहां से हटाकर उत्तर या पश्चिम में रखें।
  • यदि घर में जल निकालने का स्थान/बोरिंग गलत दिशा में हो तो भवन में दक्षिण-पश्चिम की ओर मुख किए हुए पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाएं।
  • यदि आपके भवन के ऊपर से विद्युत तरंगे (उच्च संवेदी) तार गुजती हों तो इन तारों से प्रवाहित होने वाली ऊर्जा का घर से निकलने वाली ऊर्जा से प्रतिरोध होता है। इस प्रकारके भवन में ङ्क्षनबुओं से भरी प्लास्टिक पाइप को फर्श से सटाकर या थोड़ा जमीन में गाड़कर घर के इस पार से उस पार बिछा दें। निंबुओं से भरी पाइप दोनों और कम से कम तीन फुट बाहर निकलती रहे।
  • यदि भवन में प्रवेश करते ही सामने खाली दीवार पड़े तो उस पर भावभंगिमापूर्ण गणेश जी की तस्वीर लगाएं या स्वास्तिक यंत्र का प्रयोग करके घर के ऊर्जा वृत्तों को बढ़ाया जा सकता है।
  • अगर टायलट घर के पूर्वी कोने में है तो टॉयलट सीट इस प्रकार लगवाएं कि उस पर उत्तर की ओर मुख करके बैठ सकें या पश्चिम की ओर।
  • इस प्रकार घर की नकारात्मक ऊर्जा की जगह सकारात्मक ऊर्जा ले लेगी और सारे वास्तु दोष भी दूर हो जाएंगे। फिर आप जिस कार्य में हाथ डालेंगे, आपको सफलता निश्चित रूप से मिलेगी। वास्तु के अनुसार निम्र बातों का ध्यान भी अवश्य रखें:
  • घर के प्रवेश द्वार पर स्वस्तिक की आकृति लगाने से घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है।
  • जिस भूखंड या मकान पर मंदिर की पीठ पड़ती है, वहां रहने वाले दिन-ब-दिन आर्थिक व शारीरिक परेशानियों में घिरते रहते हैं।
  • समृद्धि की प्राप्ति के लिए नार्थ-ईस्ट दिशा में पानी का कलश अवश्य रखना चाहिए।
  • अशुद्ध वस्त्रों को घर के प्रवेश द्वार के मध्य में नहीं रखना चाहिए।
  • वास्तु के अनुसार रसोईघर में देवस्थान नहीं होना चाहिए।
  • घर में देवस्थान की दीवार से शौचालय की दीवार का सम्पर्क नहीं होना चाहिए।
Rashifal

राशिफल, 26 अक्टूबर, 2021

aries
aries

26 अक्टूबर, 2021:   अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं। सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है। आपके प्रिय का प्यारा बर्ताव आपको ख़ास होने का अनुभव कराएगा; इन लम्हों का पूरा लुत्फ़ उठाएँ। वरिष्ठ से आपको पदोन्नति या लम्बे वक़्त से लटके किसी काम के पूरे होने का तोहफ़ा मिल सकता है। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। एक बढ़िया जीवनसाथी के साथ जीवन वाक़ई अद्भुत लगता है और आज आप इस बात का अनुभव कर सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

26 अक्टूबर, 2021:  आपके हँसी-मज़ाक़ का लहज़ा किसी दूसरे को आपकी तरह इस क्षमता को विकसित करने के लिए प्रेरित कर सकता है। आपसे उसे यह सबक़ मिलेगा कि ज़िंदगी की ख़ुशी बाहरी चीज़ों में नहीं, बल्कि ख़ुद के ही भीतर है। आज आपको समझ आ सकता है कि धन को बिना सोच विचारे खर्च करना आपको कितना नुक्सान पहुंचा सकता है. अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके सामने नई चुनौतियाँ आएंगी- ख़ास तौर पर अगर आप कूटनीतिक तरीक़े से चीज़ों को नहीं इस्तेमाल करेंगे तो। वक्त सेे हर काम को पूरा करना ठीक होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाते हैं। अगर आप हर काम को कल पर टालते हैं तो अपने लिए आप कभी समय नहीं निकाल पाएंगे। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

26 अक्टूबर, 2021: कुछ दिलचस्प पढ़कर थोड़ी दिमाग़ी कसरत करें। जिन लोगों ने किसी रिश्तेदार से पैसा उधार लिया था उनको आज वो उधार किसी भी हालत में वापस करना पड़ सकता है। पारिवारिक समस्याओं को प्राथमिकता दें। इस बारे में बिना देर किए बातचीत करें, क्योंकि एक बार इस समस्या के हल हो जाने पर घर में जीवन बहुत आसान हो जाएगा और परिवार के लोगों को प्रभावित करने में आपको कोई कठिनाई नहीं आएगी। रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी। बदलते समय के साथ क़दमताल करने के लिए नई तकनीक से तालमेल बैठाना महत्वपूर्ण रहेगा। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा। पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

26 अक्टूबर, 2021:  बिना वजह अपनी आलोचना करते रहना आत्मविश्वास को कम कर सकता है। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। किसी भी ख़र्चीले काम या योजना में हाथ डालने से पहले ठीक तरह से सोच-विचार कर लें। अपने शरीर को दुरुस्त करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह भी आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा। आपके जीवनसाथी का आन्तरिक सौन्दर्य बाहर भी पूरी तरह महसूस होगा। पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

26 अक्टूबर, 2021:   कोई मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। रोमांस आपके दिल-दिमाग़ पर छाया रहेगा, क्योंकि आज आपकी मुलाक़ात अपने प्रिय से होगी। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है। पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

26 अक्टूबर, 2021:  ख़ुश हो जाएँ क्योंकि अच्छा समय आने वाला है और आप स्वयं में अतिरिक्त ऊर्जा का अनुभव करेंगे। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। घर बदलने के लिए बढ़िया दिन है। आज आप महसूस करेंगे कि प्यार दुनिया में हर मर्ज़ की दवा है। नए प्रस्ताव आकर्षक होंगे, लेकिन जल्दबाज़ी में निर्णय लेना समझदारी का काम नहीं है। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। यूँ तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है। लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे। पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

26 अक्टूबर, 2021:  आप महसूस करेंगे कि आस-पास के लोग बहुत ज़्यादा मांग करने वाले हैं। लेकिन जितना आप कर सकते हैं, उससे ज़्यादा करने का वादा न करें और केवल दूसरे को ख़ुश करने के लिए ख़ुद को तनाव से नहीं थकाएँ। आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। काम को समय पर निपटाकर जल्दी घर जाना आज आपके लिए अच्छा रहेगा इससे आपके परिवार वालों को भी खुशी मिलेगी और आप भी तरोताजा महसूस करेेंगे। वैवाहिक जीवन के मोर्चे पर यह दिन वाक़ई बहुत बढ़िया है। पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

26 अक्टूबर, 2021: तनाव को नज़रअंदाज़ न करें। यह तम्बाकू और शराब की ही तरह ख़तरनाक महामारी है, जो तेज़ी से पाँव पसार रही है। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। मुमकिन है कि आज आपकी आँखें किसी से चार हो जाएँ- अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो। अगर आप कार्यक्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं तो अपने काम में आधुनिकता लाने की कोशिश करें। इसके साथ ही नई तकनीक से अपडेटेड रहें। जो चीजें आपके लिए आवश्यक नहीं हैं उनपर आज अपना अधिकतर समय आप जाया कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा। पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Sagittarius

26 अक्टूबर, 2021:  इससे पहले कि नकारात्मक विचार मानसिक बीमारी का रूप ले लें, आप उन्हें ख़त्म कर दें। ऐसा आप किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता के ज़रिए कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक संतोष मिलेगा। आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरुरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक ख़ूबसूरत बदलाव से गुज़रेगा। पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

26 अक्टूबर, 2021:  खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। घरेलू कामकाज आपको ज़्यादातर वक़्त व्यस्त रखेंगे। रोमांस के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन नहीं है, क्योंकि आप आज सच्चा प्यार ढूंढने में विफल हो सकते हैं। हालाँकि वरिष्ठों से कुछ विरोध के स्वर सुनाई देंगे- लेकिन फिर भी आपको दिमाग़ ठण्डा रखने की ज़रूरत है। इस राशि के छात्र छात्राओं को आज के दिन पढ़ाई में मन लगाने में दिक्कतें आ सकती हैं। आज आप अपना कीमती समय दोस्तों के चक्कर में बर्बाद कर सकते हैं। किसी के प्रभाव में आकर आपका जीवनसाथी आपसे झगड़ सकता है, लेकिन प्यार और सद्भाव से मामला सुलझ जाएगा।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

26 अक्टूबर, 2021:   खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। घरेलू कामकाज आपको ज़्यादातर वक़्त व्यस्त रखेंगे। रोमांस के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन नहीं है, क्योंकि आप आज सच्चा प्यार ढूंढने में विफल हो सकते हैं। हालाँकि वरिष्ठों से कुछ विरोध के स्वर सुनाई देंगे- लेकिन फिर भी आपको दिमाग़ ठण्डा रखने की ज़रूरत है। इस राशि के छात्र छात्राओं को आज के दिन पढ़ाई में मन लगाने में दिक्कतें आ सकती हैं। आज आप अपना कीमती समय दोस्तों के चक्कर में बर्बाद कर सकते हैं। किसी के प्रभाव में आकर आपका जीवनसाथी आपसे झगड़ सकता है, लेकिन प्यार और सद्भाव से मामला सुलझ जाएगा।  पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

26 अक्टूबर, 2021:  अपनी ऊर्जा को व्यक्तित्व-विकास के काम में लगाएँ, जिससे आप और भी बेहतर बन सकें। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। किसी ऐसे के साथ परस्पर संवाद की कमी जिसका आपको बहुत ख़याल है, आपको तनाव दे सकती है। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। आज जीवन के कई अहम मुद्दों पर आप घरवालों के साथ बैठकर बात कर सकते हैं। आपकी बातें घरवालों को परेशान कर सकती हैं लेकिन इन बातों का हल अवश्य निकलेगा। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे। पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 26 अक्टूबर 2021

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः कार्तिक़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः पंचमी (तिथि की वृद्धि है जो कि मंगलवार को प्रातः 8.25 तक है) 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः आद्र्रा की वृद्धि है (जो कि बुधवार को प्रातः 07.08 तक है ), 

योगः शिव रात्रि काल 01.31 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः तुला, चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः06.33, 

सूर्यास्तः05.37 बजे।

ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन ने किया धुंआधार प्रचार प्रसार

  • वोट अपील करते हुए काफी गांवों में सभाए करके जुटाया जनसमर्थन
  • पीली मण्डोरी चौक पर चन्द्रमोहन के सेकड़ो समर्थकों ने किया उनका भव्य स्वागत

25 अक्टूबर 2021 :

हरियाणा सरकार के उपमुख्यमंत्री व कालका से चार बार लगातार विधायक रह चुके,कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता श्री चन्द्रमोहन ने ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पवन बेनीवाल के समर्थन में वोट अपील करते हुए आधा दर्जन गांवों में सभाएं करके जनसमर्थन जुटाया।उनके साथ पूर्व चेयरमेन विजय बंसल एडवोकेट,देवेंद्र शर्मा काला,दीपांशु बंसल राष्ट्रीय कन्वीनर कांग्रेस छात्र इकाई एनएसयूआई आरटीआई सेल,अमरीक मोजगढ,दिलीप बिश्नोई, अंकुर बिश्नोई,पाला सिंह कंबोज , अंग्रेज सिंह, महेंद्र कड़वासरा, दिलीप जी , एडवोकेट अशोक विश्नोई, रण सिंह, हवा सिंह,सुल्तान सीगड़ समेत अन्य कांग्रेसी नेता भी पहुंचे।इस इलाके में चन्द्रमोहन का काफी प्रभाव है,उनके पिता स्व0 भजनलाल हरियाणा के तीन बार मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री रहे है।ऐसे में चन्द्रमोहन के सेकड़ो समर्थकों ने पीली मण्डोरी चौंक पर भव्य स्वागत किया।चन्द्रमोहन ने ऐलनाबाद विधानसभा के रूपाणा गंजा,जमाल,मादोसिंघाना समेत आधा दर्जन गांवों में धुंआधार प्रचार प्रसार किया।

इस दौरान चन्द्रमोहन ने अपने निजी सम्पर्क भी साध कर जनसमर्थन जुटाने का काम किया।चन्द्रमोहन ने विभिन्न जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा है कि यह उपचुनाव हरियाणा की राजनीति को निर्धारित करने का काम करेगा।भाजपा का जनविरोधी चेहरा बेनकाब हो चुका है।भाजपा द्वारा तीन काले कृषि कानूनों को लागू कर किसानों के साथ धोखा करने का काम किया गया है।ऐलनाबाद की जनता के पास यह मौक़ा है कि वोट की चोट से जनविरोधी सरकार के घमंड को तोड़ने का काम करे।चंद्रमोहन ने यह भी कहा है कि गरीब,किसान,कमेरे, व्यापारियों व मजदूरों की रक्षक सिर्फ कांग्रेस पार्टी है।

पूर्व चेयरमेन विजय बंसल एडवोकेट ने भी पवन बेनीवाल के पक्ष में वोट अपील करते हुए कांग्रेस को भारी जनसमर्थन के साथ जिताने की अपील की।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा के बेहतर व सुरक्षित भविष्य के लिए कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है।प्रदेश में आने वाला समय कांग्रेस का है इसलिए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को जीताने का काम करे।

Police Files, Panchkula – 25 Octuber

25 अक्तूबर 2021

पंचकूला पुलिस नें जुआरियो पर शिंकजा कसते हुए 10 जुआरियो को किया गिरफ्तार ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डीसीपी पंचकूला के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अपराधो की रोकथाम हेतु सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना, सट्टा खेलना, अवैध शराब बेचनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पंचकूला पुलिस की अलग अलग टीम नें पिछले दिनों से जुआ खेलनें वालें के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत पंचकूला पुलिस की अलग अलग टीम नें 10 व्यक्तियो को जुआ खेलनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपियो की पहचान हर्ष उर्फ मोटा पुत्र अमरीक सिह वासी सैक्टर 06 पंचकूला, प्रदीप कुमार उर्फ मन्नु वासी राजीव कालौनी सैक्टर 14 पंचकूला, सुखदेव पुत्र धुप सिह वासी गाँव अलेवा जिला जीन्द हाल राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला, मुकेश पुत्र किरपाल सिह वासी गाँव बीड घग्घर पंचकूला, अभिषेक पुत्र राजेश कुमार वासी खडक मंगौली जिला पंचकूला , सुखदेव पुत्र धुप सिह वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला , कृष्णा कुमार पुत्र सुभराबमनायम वासी गाँव महेशपुर सैक्टर 21 पंचकूला, अकाश चौधरी पुत्र ब्रिज चौधरी वासी गाँव मदनपुर तथा सुशील कुमार पुत्र किशोर कुमार वासी प्रीतमपुरा मढावाला जिला पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम कें तहत मामला दर्ज किया गया इसके अलावा गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो के पास सें जुआ राशि कुल 7620 रुपयें राशि बरामद करकें कार्यवाही की गई ।

पचंकूला पुलिस नें कार चोरी करनें के मामलें में आरोपी को किया काबू

                                                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी बरवाला की टीम नें कार चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान विकास उर्फ राहूल उर्फ बच्ची उर्फ गामा पुत्र कृष्ण लाल वासी सरस्वती कालौनी कुरुक्षेत्रा हाल किरायेदार बिजली कालौनी किशनगढ रोड शाहाबाद जिला कुरुक्षेत्र उम्र 20 के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसरा हरदीप सिंह पुत्र दिलबाग सिंह गांव थम्बड थाना बराडा जिला अम्बाला नें पुलिस चौकी रामगढ में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 16.10.2021 को शिकायतकर्ता गांव बरवाला पंचकुला की शादी में शामिल होने के लिये अपनी कार मार्का मारुति आल्टो K-10 बारंग सफेद में सवार होकर अपनी गांव बरवाला जिला पंचकुला में आया था । जो दिनांक-17.10.2021 को दिन में कार को घर के बाहर गली में खडा किया था और कार की चाबी को अपने ससुराल वालों के घर के अन्दर रखे फ्रिज पर रख दिया था । जो दिनांक-17.10.2021 को ही रात के समय महिला संगीत वा डी0जे0 का प्रोग्राम बरसात होने के कारण घर के बरामदा में किया हुआ था । जो दिनांक-17/18-10-21 की रात को करीब 1.00 ए0एम0 पर अपनी कार को गांव बरवाला जिला पंचकुला में अपने ससुराल वालों के घर के बाहर गली में खडा हुआ देखा था । जो दिनांक-17/18-10-21 की रात को ही समय करीब 2.30 ए0एम0 पर हमारे कुछ रिश्तेदार आने थे जिनको रिसिव करने के लिये मै वा मेरा साला विश्व प्रताप सिंह अपने घर से बाहर निकले तो मैने देखा कि मेरी कार मार्का मारुति आल्टो K-10 बाहर गली में नही थी जिस बारें आसपास के लोगो सें पुछा कि कहीं कोई कार को मांगकर तो नही ले गया तो उसने नही में जवाब दिया । जिस पर हमने घर में जाकर फ्रिज पर रखी हुई कार की चाबी को देखा तो कार की चाबी भी गायब थी । जिस बारे अपने तौर पर पताजोही की तो पता चला कि डी0जे0 को चलाने वाला लडका राहुल उर्फ बच्ची उर्फ गामा निवासी शाहबाद (मा0) जिला कुरुक्षेत्र भी गायब था । जिस पर शक होनें की वजह सें आरोपी के खिलाफ शिकायत प्राप्त होनें पर धारा धारा 379 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । और मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामलें कार चोरी करनें के मामलें में उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी के पास सें चोरी हुई कार को बरामद करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई ।

पुलिस झण्डा दिवस पर पंचकूूला पुलिस के द्वारा एनडीआरएफ के सहयोग सें मिनी सेक्रेटेरियट पंचकूला में आपदा प्रबंधन को लेकर किया मॉक ड्रिल   

                 आज दिनांक 25 अक्तूबर 2021 को डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 की अध्यक्षता में एसीपी पंचकूला श्रीमति ममता सौदा ह0पु0से0 एंव वैलफेयर इन्सपेक्टर यशदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस झण्डा दिवस पर लघु सचिवालय सैक्टर 01 पंचकूला में पंचकूला पुलिस के द्वारा एनडीआरएफ (National Disaster Response Force) के सहयोग सें मॉक ड्रिल आयोजित की गई । जिसका संचालन एनडीआरएफ कमाण्डर इन्सपैक्टर संजीव कुमार के द्वारा किया गया ।

                    इस मॉक ड्रिल के दौरान एनडीआरएफ कमाण्डर नें बताया कि पर्यावरण असुंतलन और धरती की आंतरिक हलचल के कारण भयानक रुप में प्राकृतिक आपदाएँ उत्पन्न होती है जैसें कि भूकंप (Earthquake),  सुनामी (Tsunami), बाढ़ (Flood), चक्रवात (Cyclone), भूस्खलन (Landslide), इत्यादि जिस सें जान माल को नुक्सान होता है । इस प्रकार की प्राकृतिक आपदाओ से होनें वालें जानमाल के नुक्सान सें बचानें के लिए एनडीआरएफ की टीम के द्वारा अपनें सुरक्षित उपकरणो के साथ ज्यादा सें ज्यादा लोगो की जान बचाई जाती है । जिसमें जनता के तालमेल सें कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगो की जान बचाई जाती है ।

आज पुलिस झण्डा दिवस के मौकें पर मॉक ड्रिल पर लघु सचिवालय सैक्टर 01 पंचकूला की दुसरी मन्जिल पर एक आतंकी हमले में फसें हुए लोगो की जान को कैसें बचाया जाता है औऱ खतरें सें कैसें बाहर निकालनें के लिए इस आतंकी हमलें के दौरान पुलिस बम्ब डिस्पोजल टीम के साथ एनडीआरएफ रस्सी रेस्क्यूर के द्वारा घायलो को सुरक्षित बाहर निकाला गया । इस ड्रिल के दौरान एनडीआरएफ की अलग-2 टीम (केमिकल डिटैक्सन की टीम) , (रेडियो सोर्स टीम), (सीएसएसआर सर्च टीम), (रोप रेस्क्यूर की टीम) , (पुलिस की बम्ब डिस्पोजल टीम) , (फायर बिग्रेड की टीम) तथा (स्वास्थ विभाग की टीम) के द्वारा समय समय पर अलग-2 रोल करकें इस मॉक ड्रिल को सफल बनाकर जागरुक किया गया ।

इस मॉक ड्रिल के दौरान एसीपी ममता सौदा ह0पु0सें0 नें कहा पुलिस स्मृति दिवस पर भारत सरकार के द्वारा पुलिस झण्डा दिवस हर वर्ष 21 अक्तूबर सें 31 अक्तूबर तक मनायां जाता है इन दिनों में पुलिस अलग अलग कार्यक्रम आयोजित करती है और इस कार्यक्रम के दौरान आज लघु सचिवालय पंचकूला सैक्टर 01 में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया ।इस ड्रिल के दौरान  एसीपी पंचकूला विजय कुमार नेहरा, एसडीएम श्रीमति रीचा राठी, लाईन अफसर बलदेव सिँह, सीडीआई भरतू सिँह व अन्य पुलिस कर्मचारी व अन्य कर्मचारी मौजूद रहें ।

राशिफल, 25 अक्टूबर 2021

Aries

25 अक्टूबर: आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। कोई आपको नुक़सान पहुँचाने की कोशिश कर सकता है। कई मज़बूत ताक़तें आपके ख़िलाफ़ काम कर रही हैं। आपको ऐसे क़दम उठाने से बचना चाहिए, जिसके चलते उनका और आपका आमना-सामना हो। अगर आप हिसाब बराबर करना चाहें, तो ऐसा सलीके से ही किया जाना चाहिए। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। दिवास्वप्नों में समय खपाना नुक़सानदेह रहेगा, इस मुग़ालते में न रहें कि दूसरे आपका काम करेंगे। यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव और बढ़ सकता है। इससे बचाव न करने की स्थिति में इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे।

Taurus

25 अक्टूबर: आप आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें और आज के कामों को कल तक के लिए टाल दें। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। जो लोग आपके क़रीब हैं, वे आपका ग़लत फ़ायदा उठा सकते हैं। अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे। कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा। जो चीजें आपके लिए आवश्यक नहीं हैं उनपर आज अपना अधिकतर समय आप जाया कर सकते हैं। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।

Gemini

25 अक्टूबर: आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे का प्रबंधन न करने दें, नहीं तो जल्दी ही आप आपने तयशुदा बजट से कहीं आगे निकल जाएंगे। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। नए कामों को पूरा करने में महिला सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलेगा। खाली वक्त आज व्यर्थ की बहसों में खराब हो सकता है जिससे दिन के अंत में आपको खिन्नता होगी। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।

Cancer

25 अक्टूबर: जीत का जश्न आपके दिल को ख़ुशी से भर देगा। इस उत्साह को दोगुना करने के लिए आप अपनी ख़ुशी में दोस्तों को भागीदार बना सकते हैं। कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। किसी के साथ नयी परियोजना या भागीदारी वाले व्यवसाय को शुरू करने से बचें। गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

Leo

25 अक्टूबर: आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं। कई लोगों के लिए आज की रोमांटिक शाम ख़ूबसूरत तोहफ़ों और फूलों से भरपूर रहेगी। कामकाज में आपको काफ़ी फ़ायदा हो सकता है। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।

Virgo

25 अक्टूबर: बहुत ज़्यादा तनाव और चिंता करने की आदत सेहत को नुक़सान पहुँचा सकती है। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। एक नज़दीकी रिश्तेदार ख़ुद के लिए आपका ज़्यादा ध्यान चाहेगा, हालाँकि वह काफ़ी मददगार और ख़याल रखने वाला होगा। आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। आप महसूस करेंगे कि आपके जीवनसाथी में शहद से भी ज़्यादा मिठास है।

Libra

25 अक्टूबर: आपका रूख़ा बर्ताव आपके जीवनसाथी का मूड ख़राब कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि किसी का अनादर और गम्भीरता से न लेना रिश्ते में दरार डाल सकता है। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। अपने प्रिय को समझने की कोशिश करें, नहीं तो मुश्किल में फँस सकते हैं। योजनाओं को अमली जामा पहनाने और नयी परियोजनाओं को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।

Scorpio

25 अक्टूबर: चूँकि यात्रा के लिहाज़ से आप अभी कुछ कमज़ोर हैं, इसलिए लंबी यात्राओं से बचने की कोशिश कीजिए। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। दिन अच्छा है दूसरों के साथ-साथ आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाएंगे। अगर आप जीवनसाथी के अलावा किसी और को अपने ऊपर असर डालने का मौक़ा दे रहे हैं, तो जीवनसाथी की ओर से आपको नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना संभव है।

Sagittarius

25 अक्टूबर: अपने जीवन-साथी के साथ पारिवारिक समस्याओं को साझा करें। एक-दूसरे को फिर से भली-भांति जानने के लिए थोड़ा और वक़्त एक-दूसरे के साथ बिताएँ और ख़ुद की स्नेही जोड़े की छवि को मज़बूत करें। आपके बच्चे भी घर में ख़ुशी और सुकून के माहौल को महसूस कर सकेंगे। इससे आपको एक-दूसरे के साथ व्यवहार में ज़्यादा खुलापन और आज़ादी मिलेगी। अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। आज आप अपने किसी वादे को पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका प्रेमी आपसे नाराज हो जाएगा। किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ आज समय गुजारेंगे लेकिन किसी पुरानी बात के फिर से सामने आने की वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी होने की आशंका है। चीज़ें आपकी इच्छा के मुताबिक़ नहीं चलेंगी, लेकिन अपने हमदम के साथ आप अच्छा समय गुज़ारेंगे।

Capricorn

25 अक्टूबर: बच्चों के साथ खेलना बहुत अच्छा और सुकून देने वाला अनुभव रहेगा। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।

Aquarius

25 अक्टूबर: आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। अगर आप कोई नया व्यवसाय या योजना शुरू करने की सोच रहे हैं तो जल्दी ही फ़ैसला करें, क्योंकि आपके सितारे महरबान हैं। जो आप करना चाहते हैं, उस ओर क़दम बढ़ाने में घबराएँ नहीं। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।

Pisces

25 अक्टूबर: तरोताज़ा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। जीवन की आपाधापी के बीच आज आप अपने बच्चों के लिए वक्त निकालेंगे। उनके साथ वक्त गुजार के आपको महसूस हो सकता है कि आपने जीवन के कई जरुरी पल गवां दिए हैं। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है।

Panchang

पंचांग 25 अक्टूबर 2021

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः कार्तिक़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः पंचमी (तिथि की वृद्धि है जो कि मंगलवार को प्रातः 8.25 तक है) 

वारः सोमवार,

 नक्षत्रः मृगशिरा 

रात्रि कालः 04.11 तक हैं, 

योगः परिघ रात्रि काल 12.36 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः तुला,  चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः06.32, सूर्यास्तः05.38 बजे।