एलनाबाद उपचुनाव पावन बेनीवाल होंगे कॉंग्रेस के प्रत्याशी

इनेलो को भाजपा और कांग्रेस एकजुट होकर ही ऐलनाबाद में कड़ी टक्कर दे सकती हैं। अगर भितरघात हुआ तो दोनों ही दलों के समीकरण बिगड़ेंगे। दोनों पार्टियों ने बाहर से आए नेताओं को टिकट दी है, इससे पार्टी के पुराने नेताओं और टिकट के दावेदारों में अंदरखाने नाराजगी है। कांग्रेस में पवन बेनीवाल समेत कुछ छह व भाजपा में कांडा सहित 17 दावेदार थे। पुराने नेताओं ने दलबदलुओं के बजाय उन्हें ही टिकट देने की पैरवी की थी लेकिन हाईकमान के नजरिये में वे फिट नहीं बैठे। कांग्रेस प्रत्याशी पवन बैनीवाल ने ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से दो बार भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि दोनों बार पवन बैनीवाल इनेलो नेता अभय चौटाला के सामने चुनाव लड़कर हार चुके हैं। भाजपा ने वर्ष 2014 के विधासभा चुनाव में ऐलनाबाद से प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा।

पावन बेनीवाल

सिरसा। ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है। 24 दिन पहले कांग्रेस में शामिल होने वाले पवन बैनीवाल को कांग्रेस प्रत्याशी को मैदान में उतरा है। उनके चाचा भरत सिंह बैनीवाल भी टिकट की दौड़ में थे। मगर पार्टी ने उनको टिकट न देकर उनके भतीजे के भाग्य अजमाया है।

गौरतलब है कि 13 सितंबर को पवन बैनीवाल कांग्रेस पार्टी में हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सेलजा की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पवन बैनीवाल भाजपा में सात साल रहने के बाद 21 अप्रैल 2021 को भाजपा पार्टी छोड़ी थी। सिरसा के शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में किसानों का समर्थन करते हुए भाजपा पार्टी छोड़ने की घोषणा की थी। उस समय पवन बैनीवाल ने कहा कि पिछले कई महीनों से भाजपा में घुटन महसूस कर रहा था। ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में विकास करवाने की कोई मांग रखी गई। मगर अभी तक कोई मांग पर ध्यान नहीं दिया गया।

पहले दो बार लड़ा भाजपा से पवन बैनीवाल ने चुनाव

कांग्रेस प्रत्याशी पवन बैनीवाल ने ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से दो बार भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि दोनों बार पवन बैनीवाल इनेलो नेता अभय चौटाला के सामने चुनाव लड़कर हार चुके हैं। भाजपा ने वर्ष 2014 के विधासभा चुनाव में ऐलनाबाद से प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा। इस चुनाव में हार गये। भाजपा ने हारने के बाद हरियाणा बीज विकास निगम का चेयरमैन भी बनाया। इसके बाद फिर से वर्ष 2019 के चुनाव में इनेलो नेता अभय सिंह के सामने चुनाव में मैदान में उतरा। इस चुनाव में भी पवन बैनीवाल को हार का सामना करना पड़ा।

कल करेंगे नामांकन

पवन बैनीवाल ने बताया कि मुझे ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने टिकट दी है। जिसको लेकर शुक्रवार को सुबह 11 बजे नामांकन करेंगे। नामांकन के दौरान कांग्रेस की प्रदेशाअध्यक्ष कुमारी सैलजा व भूपेंद्र सिंह हुड्डा मौजूद रहेंगे।

पंचांग 08 अक्टूबर 2021 माँ ब्रह्मचारिणी के नाम है दूसरा नवरात्र

नोटः आज द्वितीय शरद् नवरात्रि है। ब्रह्मचारिणी माँ की नवरात्र पर्व के दूसरे दिन पूजा-अर्चना की जाती है। साधक इस दिन अपने मन को माँ के चरणों में लगाते हैं। ब्रह्म का अर्थ है तपस्या और चारिणी यानी आचरण करने वाली। इस प्रकार ब्रह्मचारिणी का अर्थ हुआ तप का आचरण करने वाली। इनके दाहिने हाथ में जप की माला एवं बाएँ हाथ में कमण्डल रहता है। माँ दुर्गाजी का यह दूसरा स्वरूप भक्तों और सिद्धों को अनन्तफल देने वाला है। इनकी उपासना से मनुष्य में तप, त्याग, वैराग्य, सदाचार, संयम की वृद्धि होती है। जीवन के कठिन संघर्षों में भी उसका मन कर्तव्य-पथ से विचलित नहीं होता. माँ ब्रह्मचारिणी देवी की कृपा से उसे सर्वत्र सिद्धि और विजय की प्राप्ति होती है। दुर्गा पूजा के दूसरे दिन इन्हीं के स्वरूप की उपासना की जाती है। इस दिन साधक का मन ‘स्वाधिष्ठान ’चक्र में शिथिल होता है। इस चक्र में अवस्थित मनवाला योगी उनकी कृपा और भक्ति प्राप्त करता है। इस दिन ऐसी कन्याओं का पूजन किया जाता है कि जिनका विवाह तय हो गया है लेकिन अभी शादी नहीं हुई है। इन्हें अपने घर बुलाकर पूजन के पश्चात भोजन कराकर वस्त्र, पात्र आदि भेंट किए जाते हैं।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः आश्विनी़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वितीया प्रातः 10.49 तक है। 

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः स्वाती सांय कालः 06.59 तक हैं, 

योगः विष्कुम्भक रात्रि काल 10.03 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः कन्या, चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः06.22, सूर्यास्तः05.55 बजे।

क्रांतिकारी प्रेस क्लब (रजि) ने पीड़ित परिवार को इन्साफ दिलाकर SI नरिंदर मोहन को करवाया सस्पैंड

वर्मा, जालंधर:

आज क्रांतिकारी प्रेस क्लब (रजि) के सिनियर वॉयस प्रधान पंजाब अनिल वर्मा जी ने पीड़ित परिवार को साथ लेकर जो SI नरिंदर मोहन की गुंडागर्दी हरासमेंट ब्लैकमेल वा झूठे पर्चों से परेशान थे। बड़े अफ्सरों को काफ़ी बार शिकायत करने पर भी कुछ इन्साफ नहीं मिल रहा था। फिर क्रांतिकारी प्रेस क्लब (रजि) पीड़ित परिवार को इन्साफ दिलाने के लिए आगे आए जो आम जनता की निरपख आवाज है.

अनिल वर्मा जी ने पहले MP संतोख सिंह चौधरी के घर का घेराव किया वहां पर ACP हैडकुआटर सुभाष अरोड़ा जी ने SI नरिंदर मोहन पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देकर हमे DCP गुरमीत सिंह जी के पास भेजा और वहां पर भी क्रांतिकारी प्रेस क्लब (रजि) जब जालंधर पुलिस कमिश्नर के दफ्तर का घेराव करने पहुंचे तो कारन जालंधर पुलिस कमिश्नर जी हर वक़्त अपने दफ्तर में गैर हाजिर रहते हैं। जो एक पब्लिक सर्वेंट है। और वहीं पर DCP गुरमीत सिंह जी ने तुरंत थाना नंबर 1 जालंधर के SI नरिंदर मोहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुये उनकी आम जनता पर गुंडागर्दी हरासमेंट वा 5000 हजार रुपये रिश्वत लेने का देश लगने के संबध मे लाइन हाजिर कर उनको सस्पेंड कर दिया गया है। और उनकी विभागी पड़ताल भी शुरू कर दी गई है DCP गुरमीत सिंह जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब तक SI नरिंदर मोहन की विभागी पड़ताल खत्म नहीं हो जाती तब तक SI नरिंदर मोहन सस्पेंड रहेंगे और पीड़ित परिवार विपण कुमार पर किए गए झूठे पर्चे रद्द करने का आश्वासन भी दिया है।

अनिल वर्मा ने कहा कि वहीं पर ACP निर्मल सिंह जी वा ऐस ऐच ओ बारादरी रविंद्र कुमार जी भी अपनी पूरी ईमानदारी से ड्यूटी कर रहें हैं। क्रांतिकारी प्रेस क्लब (रजि) ने सभी नेक अफसरों का धन्यवाद किया। इस संघर्ष में क्रांतिकारी प्रेस क्लब (रजि) के सिनियर वॉयस प्रधान पंजाब अनिल वर्मा जी, सैक्टरी जालंधर अंजू डैविड जी, पी आर ओ मंजीत सिंह भोगपुर जी, वॉयस प्रधान जालंधर वरुण अरोड़ा जी, और पीड़ित परिवारिक समुह मैबर खास तोर पर पहुंचे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 07 October

जीवन के लिए करें यातायात नियमों की पालना : ट्रैफिक पुलिस पंचकूला

                              पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते बताया कि ट्रैफिक पुलिस पंचकूला के द्वारा आम नागरिको व वाहन चालको को ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारें समय समय पर अभियान चलाकर ट्रैफिक नियमो की पालना करनें बारें जागरुक किया जा रहा है इस सम्बन्ध में ट्रैफिक इन्सपैक्टर बिजेन्द्र सिह नें कहा ट्रैफिक में किसी भी प्रकार का वाहन का चलातें समय किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें । क्योकि आपकी एक छोटी लापरवाही से किसी भी तरह की जान माल का नुकसान न हो । इसलिए ट्रैफिक नियमों की पालना करें ।

 ट्रैफिक इन्सपैक्टर नें कहा कि पुलिस का कर्तव्य नहीं है कि ट्रैफिक नियमों की पालना करें । हर व्यक्ति का यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि वो ट्रैफिक नियमों का पालन करें । और इसके साथ ही कहा कि आज कल शुरुआती दिनों में सावधानी पूर्वक वाहन को प्रयोग करें और ट्रैफिक में चलतें समय जल्दबाजी ना करें । ध्यानपूर्वक व नियमानुसार अपनें वाहनो का प्रयोग करें

उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग यातायात नियमों की पालना चालान के डर से करते हैं, जो कि बिल्कुल गलत है । हमें यातायात नियमों की पालना जागरुकता के साथ करनी चाहिए । हम जिन विकसित देशों का उदाहरण देते हैं कि वहां कि यातायात व्यवस्था बहुत बढि़या है इसका मुख्य कारण भी यही है कि वहां के निवासी अपने देश के नियमों की पालना दिल से करते हैं फिर चाहे वे यातायात नियम हो या दूसरे कोई नियम । हमें यातायात नियमों का पालन सड़क पर चलने वाले हर उस व्यक्ति के लिए करना है, जिसका परिवार घर पर उसका इंतजार कर रहा है । आज की तारीख में इतने लोगों की मृत्यु बीमारी या अन्य किसी कारण से नहीं होती, जितनी संख्या में हादसों से मौत होती है । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अनुशासन मे रहकर अच्छे नागरिक बन सकते हैं उसी प्रकार सड़कों पर अनुशासन से हम खुद भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरों को भी सुरक्षित रखेंगे ।

पंचकूला पुलिस नें वाहनों के साईलन्सर चोरी करनें के मामलें में आरोपी को किया काबू । 

               पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें दो पहिया वाहन , चार पहिया वाहनों से साईलन्सर चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान हर्षदीप सिह उर्फ हन्नी पुत्र अनुप सिह वासी गाँव फिरोजपुर जिला मौहाली पंजाब के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सतीश कुमार पुत्र रोशन लाल वासी गाँव शाहपुर पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उनके पास गाडीयो है जो मकान के बाहर खडी रहती है । जो दिनाक 06.10.2021 की देर रात्री को उठकर देखा तो वहा गेट के पास तीन व्यकित जो कि शिकायतकर्ता की गाडियो के पास खडें है । जो लडकें कुछ देर बाद भाग गयें । तभी वह गाडियो के पास देखा तो गाडियो के साईलैन्सर खुलें पडें थे जो वहा पर बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाईकिल को छोडकर भाग गयें । तभी इस बारे पुलिस को सूचना प्राप्त करनें पर धारा  457/380/411 भा.द.स. के तहत थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें में आगामी तफतीश करतें हुए साईलैन्सर चोरी करनें के मामलें में आरोपी को काबू कर लिया । आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

Fire Mock Drill Training and Safety Session at PU’s Boys Hostel No. 4

Chandigarh October 07, 2021

A Session on Fire Mock Drill Training and Safety Session elucidating how the fire extinguisher works was orchestrated at Sardar Vallabhbhai Patel Hall, Boy’s Hostel No. 4, Panjab University. The aim of the practicum was to make residents, staff and mess and canteen workers aware about the emergency course of action to be implemented in case of fire.

Dean Student Welfare, Prof (Dr.) S.K. Tomar inaugurated the session as the Chief Guest. In his address, Prof. Tomar said that there are four elements that must be present for a fire to exist i.e. there must be oxygen to sustain combustion, heat to raise the material to its ignition temperature, fuel to support the combustion and a chemical reaction between the other three elements. Remove any one of the four elements to extinguish the fire as the concept of fire protection is based upon keeping these four elements separate.

Associate Dean Student Welfare, Prof (Dr.) Ashok Kumar was the Guest of Honour on the occasion. Prof. Ashok in his address said that the fire extinguishers are a great safety tool and getting training on the proper use and maintenance of this life saving tool is key.

The Fire Safety session was coordinated by Senior Assistant of the Hostel, Mr. Pardeep Kumar and conducted by Mr. Amit. The meticulous interactive session included a demonstration about operating fire extinguisher in case of fire emergency. The live demonstration session was created in a situation which replicates what would happen if a real fire were to occur by having a mock fire outside the hostel compound and the technique to use the fire extinguishers was practically done by the residents and staff of the Boy’s Hostel No. 4 in the presence of the hostel warden.

While addressing the gathering of residents and staff, Mr. Amit said that when it is time to use the extinguisher on a fire, just remember the catch word ‘PASS’. He elaborated the acronym ‘PASS’ as:

  1.       Pull the pin.
  2.       Aim the nozzle or hose at the base of the fire from the recommended safe distance.
  3.      Squeeze the operating lever to discharge the fire extinguishing agent.
  4.      Starting at the recommended distance, Sweep the nozzle or hose from side to side until the fire is out. Move forward or around the fire area as the fire diminishes. Watch the area in case of re-ignition.

Overwhelmed by the training and safety session, Security staff of the hostel Mr. Balkaran, Gardner Mr. Kusum, Cleaner Mr. Mani Ram stated that it’s a good idea to practice picking up, holding and using a fire extinguisher as one gets a practical experience of handling any untoward break-out of fire.

The demonstration was very much useful for the students to understand the working pattern of fire extinguishers. Residents, office staff, gardeners, security personnel and Mess & Canteen workers took active part and witnessed the safety measure wholeheartedly.

भाजपा राष्ट्रिय कार्यकारिणी : सिंधिया IN, गांधी OUT

अत्यधिक मुखरता से आंदोलन कारी किसानों का समर्थन करने लिखीमपुर खीरी में आंदोलन कारियों और भपा कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में अपनी ही सरकार को घेरने और उत्तर प्रदेश में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के फैसलों पर अपनी टिप्पणियों के कारण भाजपा अपने सांसद फिरोज वरुण गांधी से बहुत नाराज़ है। सनद रहे की वरुण गांधी कॉंग्रेस के शीर्ष परिवार से संबंध रखते हैं वह इन्दिरा गांधी के पुत्र स्व॰ संजय गांधी के पुत्र हैं। भाजपा ने इन्हे अपनी राष्ट्रिय कार्यकारिणी में शामिल नहीं किया है। वहीं, डेढ़ साल पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया और बंगाल चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल मिथुन चक्रवर्ती को भी इसमें जगह दी गयी है।

सारिका तिवारी, नयी दिल्ली/चंडीगढ़ :

अगले साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपनी नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित कर दी है। भाजपा की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 80 सदस्य शामिल हैं, जिस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुरली मनोहर जोशी का नाम भी शामिल है। इतना ही नहीं, लिस्ट में लालकृष्ण आडवाणी को भी शामिल किया गया है, मगर वरुण गांधी का नाम कहीं नहीं है। सिर्फ वरुण गांधी ही नहीं, उनकी मां मेनका गांधी को भी नई कार्यकारिणी में शामिल नहीं किया गया है। 

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दौरान किसानों के समर्थन में बोलने वाले भाजपा सांसद वरुण गांधी, उनकी सांसद मां मेनका गांधी और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह को कार्यकारी सदस्य के पद से हटा दिया गया है। 80 नियमित सदस्यों के अलावा, कार्यकारिणी में 50 विशेष आमंत्रित और 179 स्थायी आमंत्रित सदस्य भी होंगे।

इस सूची में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंक्षी राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, किरेन रिजीजू, गिरिराज सिंह, एस जयशंकर, मनोत तिवारी समेत कई नाम शामिल हैं। हर्षवर्धन, रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर जैसे पूर्व केंद्रीय मंत्री भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बने हुए हैं।

वहीं, इसमें नए चेहरों को भी प्रमुख्ता से जगह दी गई है। हाल ही में कैबिनेट में शामिल किए गए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मीनाक्षी लेखी, मनसुख मंडाविया और ज्योतिरादित्य सिंधिया को राष्ट्रीय  कार्यकारिणी में शामिल किया गया है।

दरअसल, जब आज भाजपा ने 80 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित की तो सबकी नजर इस बात पर गई कि इसमें वरुण गांधी का नाम नहीं है। बीते कुछ समय से वरुण गांधी न सिर्फ केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों और कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते रहे हैं, बल्कि लखीमपुर खीरी कांड को लेकर भी योगी सरकार के खिलाफ लगातार मुखर रहे हैं। लखीमपुर खीरी कांड में वरुण गांधी हर दिन ट्वीट कर-करके योगी सरकार पर दबाव बनाते नजर आए हैं। 

पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने आज भी लखीमपुर कांड का नया वीडियो सामने आने के बाद ट्वीट किया था और अपनी ही सरकार को घेरते हुए लिखा था- यह वीडियो बिल्कुल शीशे की तरह साफ है। प्रदर्शनकारियों का मर्डर करके उनको चुप नहीं करा सकते हैं। निर्दोष किसानों का खून बहाने की घटना के लिए जवाबदेही तय करनी होगी। हर किसान के दिमाग में उग्रता और निर्दयता की भावना घर करे इसके पहले उन्हें न्याय दिलाना होगा।’

बता दें कि भाजपा महासचिव अरूण सिंह की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक कार्यसमिति में 50 विशेष आमंत्रित सदस्य और 179 स्थायी आमंत्रित सदस्य (पदेन) भी होंगे, जिनमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विधायक दल के नेता, पूर्व उपमुख्यमंत्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता, राष्ट्रीय मोर्चा अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री संगठन और संगठक शामिल हैं। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करती है और संगठन के कामकाज की रूपरेखा तय करती है। कोविड-19 महामारी के चलते लंबे समय से राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक नहीं हुई है।

कार्यसमिति के मनोनित सदस्यों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित कई केंद्रीय मंत्री, सांसद व वरिष्ठ नेता शामिल हैं। कार्यसमिति में पूर्व मंत्रियों हर्षवर्धन, प्रकाश जावड़ेकर और रविशंकर प्रसाद को भी जगह दी गई है।

कार्यकारिणी पार्टी का एक प्रमुख विचार-विमर्श करने वाला निकाय है जो सरकार के सामने आने वाले प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करता है और संगठन के एजेंडे को आकार देता है। कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से इसकी बैठक नहीं हुई है। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नवंबर में होने वाली है। जेपी नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद यह पहली बैठक होगी।

एलनाबाद उपचुनाव – किसान विरोध के बावजूद गोविंद कांडा ने भरा नामांकन, विकल पचार पर संशय बरकरार

ऐलनाबाद उपचुनाव में इस बार मुख्य मुद्दा तीन कृषि कानून हैं। इनको लेकर ज्यादातर पार्टियां मैदान में उतर रही हैं। बीते कल एक निजी होटल में प्रेस कांफ्रेंस कर हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने विकल पचार को अधिकारिक तौर पर उम्मीदवार घोषित कर दिया।

नामांकन भरते हुए गोविंद कांडा

सारिका तिवारी, हरियाणा:

पितृपक्ष बीतते ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शारदीय नवरात्र के पहले दिन यानी गुरुवार सुबह लोकसभा की तीन और सात राज्यों की 16 विधानसभा सीटों के उपचुनावों के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए। पार्टी ने लोकसभा उपचुनावों के लिए दादरा नगर हवेली से महेश गावित, मध्यप्रदेश के खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल, हिमाचल प्रदेश के मंडी से ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है।

हरियाणा की एलनाबाद विधानसभा सीट का उपचुनाव बीते साल से जारी किसान आंदोलन के मद्देनजर अहम माना जा रहा है। हरियाणा उन राज्यों में से है जहां के किसानों का आंदोलन को सबसे ज्यादा समर्थन है। ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए भाजपा-जजपा गठबंधन के उम्मीदवार गोविंद कांडा ने भी गुरुवार का नामांकन दाखिल किया। उनका नामांकन भरवाने के लिए भाजपा के दिग्गज नेता सुभाष बराला पहुंचे हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने के समय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़, सांसद सुनीता दुग्गल और जजपा प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह, बिजली मंत्री रंजीत सिंह भी मौजूद रहे।

लेकिन गोविंद कांडा के नामांकन भरने से पहले किसानों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव कर लिया। किसानों का कहना है कि वह भाजपा प्रत्याशी का ही विरोध करने आए हैं। वहीं हालात को काबू करने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सिरसा के डीसी अनीश यादव व एसपी अर्पित जैन भी मौके पर मौजूद रहे।

नामांकन भरने के लिए कांडा महल से निकलने से पहले गोविंद कांडा ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने टिकट देने पर भाजपा का धन्यवाद किया। बता दें कि गोविंद कांड सिरसा के विधायक और हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा के छोटे भाई हैं। हलोपा नेता गोविंद कांडा कुछ दिन पहले ही भाजपा में शामिल हुए हैं। गोपाल कांडा ने भी भाजपा को समर्थन दिया हुआ है।

गोपाल कांडा के छोटे भाई हैं गोविंद कांडा
गोविंद कांडा सिरसा के रहने वाले हैं। वे हरियाणा लोकहित पार्टी के मुखिया विधायक एवं पूर्व गृहमंत्री गोपाल कांडा के छोटे भाई हैं। भाजपा ने इस सीट के लिए 17 नामों पर मंथन किया था। जिसमें से गोविंद कांडा को टिकट दिया गया है। गोविंद कांडा अपने भाई गोपाल कांडा की हलोपा पार्टी की तरफ से दो बार रानियां सीट से चुनाव लड़ चुके हैं।

पार्टी ने हरियाणा की एलनाबाद सीट पर गोविंद कांडा को अपना प्रत्याशी चुना है जो गोपाल कांडा के भाई हैं। इतना ही नहीं वह बीते हफ्ते ही बीजेपी में शामिल हुए हैं। गोविंद कांडा साल 2014 और 2019 दोनों ही विधानसभा चुनाव हारे थे।

इस सीट पर साल 2019 में बीजेपी की टिकट पर पवन बेनीवाल ने चुनाव लड़ा था। हालांकि, उन्होंने भी किसान आंदोलन के समर्थन में बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था और फिर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। हालांकि, कांग्रेस ने अभी तक उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है। 

किसान मोर्चा का प्रत्याशी

हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान नेता विकल पचार, रामनिवास भादू अध्यक्ष हलका डबवाली, कालांवाली ब्लाक के प्रधान सतपाल नंबरदार, संयोजक जगबीर घसोला, एमएसपी संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप धनखड़, भूमि बचाओ संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप धनखड़ और भारतीय किसान यूनियन किसान सरकार के अध्यक्ष सुखदेव सिंह एकत्रित हुए। जगबीर घसोला ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा से अपील की गई थी कि वे अपने स्तर पर किसान उम्मीदवार घोषित करें, लेकिन ऐसा नहीं किया। इसलिए किसानों की आवाज उठाने के लिए वे अपना उम्मीदवार मैदान में उतार रहे हैं। प्रदीप धनखड़ ने कहा कि अगर संयुक्त मोर्चा अपना उम्मीदवार उतारता है तो हमारा उम्मीदवार ऐलनाबाद उपचुनाव से अपना नाम वापस लेगा।

दुविधा:

कालांवाली में किसान महापंचायत के दौरान किसान नेताओं ने विकल पचार की उम्मीदवारी पर कहा कि उन्हें संयुक्त किसान मोर्चा का कोई समर्थन नहीं है। इनेलो नेता अभय सिंह चैटाला के चुनाव लड़ने के सवाल पर किसान नेताओं ने कहा कि किसानों के समर्थन में उन्होंने इस्तीफा दिया था। अब तक समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। बावजूद इसके वे खुद चुनाव लड़ रहे हैं। अभय को किसान प्रत्याशी का समर्थन करना चाहिए और खुद चुनाव लड़ने का फैसला बदलना चाहिए।

भक्ति – अध्यातम ही नहीं अपितु व्यापार वाणिज्य से भी परिपूर्ण करते हैं शारदीय नवरात्रे

माँ भगवती

धर्म संस्कृति डेस्क, चंडीगढ़:

पित्र पक्ष में अपने पित्रों को तृप्त कर खुशी खुशी विदा करते हैं वहीं से शारदीय नवरात्रों का उल्लास त्योहारों की एक निरंतर लड़ी के आगमन की सूचना भी लाता है। आषाढ़ मास की आखिरी मूलाधार के पश्चात दक्षिणायन होते रश्मीरथी आर्याव्रत की भूमि पर अपनी उग्र उष्णता कम कर सौम्य होते जाते हैं मानों वह भी नवरात्रों में माँ भगवती का स्वागत कर रहे हों।

शारदीय नवरात्रि केवल मात्र शक्ति पूजन ही नहीं है, यह धन – धन्य से परिपूर्ण करने वाला समय है। जहां एक ओर हम माता के नौं रूपों की भक्ति करते हैं वहीं हमरे खलिहानों को भरने का समय भी होता है। नयी फसलें ज्वार , बाजरा , धान , मक्का , मूंग , सोयाबीन , लोबिया , मूंगफली , कपास , जूट , गन्ना , तम्बाकू , आदि से हमारे व्यापार – वाणिज्य में नवप्राणों का उत्सर्ग होता है। नया धान आने से कुटाई छनाई (शेल्लर उद्योग) गतिमान होता है वहीं गुड शक्कर और खांडसेरी की भट्टियाँ भी जल उठतीं हैं। चहुं ओर उल्लास का साम्राज्य दिखाई पड़ता है।

आज अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि (07 अक्तूबर) से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है। शारदीय नवरात्र का व्रत सभी महिलाएं और पुरुष कर सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति खुद व्रत ना कर सके तो वह अपनी पुत्र या ब्राम्हण को अपना प्रतिनिधि बनाकर व्रत को पूर्ण करवा सकता है।

संतनगर के रामलाल ‘बेस्ट मैनेजिंग डायरेक्टर-2021’ सम्मान से हुए सम्मानित

सतीश बंसल, सिरसा 6 अक्तूबर :

बीते दिनों मोहाली (पंजाब) में ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन की ओर से आयोजित ‘शिक्षा पद्म सम्मान 2021’ में जिले के गांव संतनगर स्थित ‘द लिटिल स्टार स्कूल’ के निदेशक रामलाल को पूरे भारतवर्ष के निदेशकों, प्राचार्यांे व शिक्षाविदों में से चयन उपरान्त ग्रामीण शिक्षा के क्षेत्र में किए गए भरसक प्रयासों के लिए ‘बेस्ट मैनेजिंग डायरेक्टर-2021’ से सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि उक्त कार्यक्रम में पूरे भारतवर्ष से एसोसिएशन के तहत लगभग 31 हजार से अधिक प्राचार्य, निदेशकों में से चुनिंदा 500 शिक्षाविदों को अक्तूबर माह में मोहाली में होने वाले कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय सहयोग देने वाले शिक्षाविदों को सम्मानित करना था। इसी कड़ी में रामलाल को उनकी उपलब्धियों व ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के लिए किए गए बेहतर प्रयासों के लिए उपरोक्त सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान नवदीप भारद्वाज व उपप्रधान डॉ अतुल हंस ने रामलाल को उनके सम्मान के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में उत्कृ ष्ट शिक्षा के लिए किए गए आपके बेहतरीन प्रयास सदैव स्मरणीय रहेंगे तथा कहा कि केवल लक्ष्य निर्धारित करने से ही सफलता नहीं मिलती है बल्कि सफलता प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत व निरंतर प्रयास करना होता है। गौरतलब है कि जिले के गांव संतनगर में पिछले 7 सालों से प्री-प्राइमरी व प्राइमरी शिक्षा के क्षेत्र में अग्रिम संस्था को सफलतापूर्वक चला रहे रामलाल ने महज़ 15 वर्ष की आयु से ही विभिन्न शिक्षण संस्थानों में एक अध्यापक के तौर पर पढ़ाना शुरू कर दिया था और महज़ 25 वर्ष की आयु में वह स्कूल के डायरेक्टर पर मनोनीत हो गए थे, जिसके लिए उन्हें सबसे कम उम्र में अध्यापक व सबसे कम उम्र में मैनेजिंग डायरेक्टर की उपलब्धियों के लिए ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी नामांकित किया गया है, आज उनकी आयु 32 वर्ष है। रामलाल की इस उपलब्धि पर नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्थाओं, शिक्षाविदों व समाजसेवियों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

मुख्यमंत्री के विरुद्ध दर्ज हो मामला -आर.पी. शर्मा

सतीश बंसल, सिरसा 6 अक्तूबर :

हरियाणा कांग्रेस (कानूनी प्रकोष्ठ) के प्रांतीय सचिव सुरेंद्र बांसल तथा जिलाध्यक्ष आर.पी.शर्मा ऐडवोकेट ने पुलिस कप्तान को लिखित शिकायत देकर मुख्यमंत्री हरियाणा के विरुद्ध तुरंत प्रभाव से भादसं की धारा 115/121/137/124ऐ/153/153ऐ/153बी/157/505/511/120 बी और आई.टी.ऐक्ट सैक्शन 67 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाये। ऐडवोकेट शर्मा के अनुसार तीन अक्तूबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वॉयरल हुआ है,जिसमें मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को कहा है कि किसानों के खिलाफ डंडे उठाकर मुकाबला करो। प्रत्येक जिलों में 600-700 कार्यकर्ताओं को समूह तैयार कर किसानों को सबक सिखाने के लिए उकसाया है। मुख्यमंत्री का यह कथन  प्रदेश की कानून व्यवस्था, सामाजिक भाईचारा, शांति भंग का प्रयास, दंगों के लिए उकसाना खतरनाक साबित हो सकता है। मुख्यमंत्री का यह कहने से हिंसा भडक कर पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती पूर्ण स्थिति उत्पन्न  हो सकती है। ऐडवोकेट शर्मा ने कहा है कि यदि प्रदेश में ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है,तो उसके लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार होंगे।