पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने काली माता मन्दिर में नवाया शीश,पूर्व चेयरमैन विजय बंसल समेत दर्जनों कांग्रेसी रहे मौजूद

  • राम नवमी के अवसर पर इलाकावासियों के सुख समृद्धि व स्वस्थ जीवन के लिए मनोकामना की 
  • बालाजी मंदिर में भी शीश नवाने पहुंचे चन्द्रमोहन,पिंजोर में कांग्रेसी कार्यकर्ता का जाना हाल
  • कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने चन्द्रमोहन का कालका पहुंचने पर गर्मजोशी से किया स्वागत

कालका न्यूज(14 अक्टूबर 2021):

मां दुर्गा के सिद्धी एवं मोक्ष देने वाला स्वरूप माँ सिद्धीदात्री के अराधना व उपासना दिवस महानवमी के पावन पर्व एवं नौवे नवरात्रे पर हरियाणा सरकार के उपमुख्यमंत्री व कालका से लगातार 4 बार विधायक रहे श्री चन्द्रमोहन ने महामाई काली माता के दरबार मे पूर्व चेयरमैन विजय बंसल एडवोकेट व अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ शीश नवाया।चन्द्रमोहन ने काली माता के दर्शन करते हुए इलाकावासियों के सुख समृद्धि व स्वस्थ जीवन के लिए मनोकामना की तो वही पूजा अर्चना करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना की। इसके साथ ही यह भी प्रार्थना की है कि माता रानी का आशीर्वाद सभी पर बना रहे।कालका बाजार में चन्द्रमोहन के प्रति लोगो मे काफी जोश व उत्साह देखने को मिला।चन्द्रमोहन ने मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं व ऑन ड्यूटी कर्मियों से भी मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना और कर्मियों द्वारा नवरात्रों के 9 दिन की गई सेवा के लिए भी आभार प्रकट किया। 

चन्द्रमोहन ने कहा कि कालका उनका घर है जहां के लोगो ने 4 बार उन्हें विधानसभा भेजा और प्रदेश का उपमुख्यमंत्री बनाया।कालका में आकर उन्हें बहुत खुशी महसूस होती है।उन्होंने कहा कि आज बड़े दुख की बात है कि जिस कालका को हमने विकास के पथ पर चलाया था उसे अब भाजपा ने जनविरोधी नीतियों से उतार दिया है।अब तो कालका पिंजोर के प्रमुख सड़क की हालत दयनीय है जोकि बेहद चिंता का विषय है।उन्होंने कहा कि वह इस बारे में आला अधिकारियों से बात करेंगे।विजय बंसल ने चन्द्रमोहन से आग्रह किया है कि कालका मंदिर के लिए स्थाई पार्किंग व अलग से श्राइन बोर्ड बनाने की मांग को पूरा करवाया जाए।चन्द्रमोहन ने इसके लिए सभी को कहा है कि वह इस मांग को पूरा करवाने के लिए पूरे प्रयास करेंगे। 

चन्द्रमोहन के साथ पूर्व चेयरमैन विजय बंसल एडवोकेट,सोहन लाल,दीपांशु बंसल,बहादुर राणा,ओम शुक्ला,बलविंदर मुरादनगर,राजू अभयपुर आदि पहुंचे तो वही कालका मंदिर में पहुंचने पर कालका बार एसोसिएशन प्रधान हरभजन राणा,पूर्व पार्षद आरके वैद,संजीव राजू पूर्व पार्षद,पूर्व पार्षद हरभजन,भूपेंद्र गौतम पूर्व ब्लाक कालका कांग्रेस प्रधान,सुरेंद्र चौहान,सागर सोनकर अध्यक्ष कालका एनएसयूआई,सितार चंद वाल्मीकि,सूरजभान दहिया सदरू खान आदि ने स्वागत किया।नगर पालिका कालका के पूर्व प्रधान प्रेम गुप्ता ने भी चन्द्रमोहन का कालका पहुंचने पर स्वागत किया। 

कालका काली माता मंदिर भंडारा कमेटी के प्रधान संजय बंसल पूर्व पार्षद,राजेश गुप्ता एडवोकेट व अन्य ने भी चन्द्रमोहन का भंडारा कमेटी की ओर से स्वागत किया और माता रानी के चरणों मे चन्द्रमोहन के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना की। 

चन्द्रमोहन ने काली माता मंदिर में माथा टेकने के बाद ऐतिहासिक बालाजी मंदिर टिपरा कालका में शीश नवाया।इसके ततपश्चात पिंजोर में कांग्रेस के बहुत पुराने कार्यकर्ता गुरूप्यारा के घर पहुंचकर उनके दामाद के आकस्मिक निधन पर खेद प्रकट किया तो वही उन्हें गुरूप्यरा का कुशलक्षेम जाना। 
फोटो केप्शन : श्री काली माता मंदिर कालका में शीश नवाते हुए पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन,विजय बंसल व अन्य।

सावरकर पर राजनाथ सिंह के ब्यान के बाद कॉंग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने छेड़ा बवाल

‘विनायक दामोदर सावरकर के बारे में सही जानकारी का अभाव है।’ मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सावरकर पर जो कुछ कहा, उससे साफ है कि भाजपा उस अभाव को दूर करने की पूरी कोशिश में है। दोनों उदय माहूरकर और चिरायु पंडित की किताब ‘वीर सावरकर हु कुड हैव प्रिवेंटेड पार्टिशन’ के लॉन्‍च पर बोल रहे थे। सिंह ने महात्‍मा गांधी और सावरकर के रिश्‍तों पर बात की। उनके इस दावे कि गांधी के कहने पर सावरकर ने दया याचिका लिखी, पर विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आ सकती है।

नयी दिल्ली (ब्यूरो) :

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने मंगलवार (12 अक्टूबर, 2021) को कहा कि वीर सावरकर को बदनाम करने के लिए देश की आजादी के बाद से ही अभियान चलाया गया। इसके बाद स्वामी विवेकानंद, स्वामी दयानंद सरस्वती और योगी अरविंद को बदनाम करने का नंबर आएगा, क्योंकि सावरकर इन तीनों के विचारों से प्रभावित थे। उन्होंने कहा कि सावरकर ने कहा था कि किसी का तुष्टिकरण नहीं होना चाहिए और यही संघ का मानना है। भागवत ने आगे कहा, “सावरकर जी का हिन्दुत्व, विवेकानंद का हिन्दुत्व ऐसा बोलने का फैशन हो गया है। हिन्दुत्व एक ही है। वो पहले से है और आखिर तक वो ही रहेगा। सावरकर जी ने परिस्थिति को देखकर इसका उद्घोष जोर से करना जरूरी समझा।”

संघ प्रमुख ने भागवत ने कहा कि आज भारत में सावरकर के बारे में सही जानकारी का घोर अभाव है। यह एक समस्या है। मोहन भागवत ने कहा कि सावरकर को बदनाम करने की मुहिम चलाई गई। इनकी बदनामी की मुहिम स्वतंत्रता के बाद खूब चली है। भागवत वीर सावरकर पर लिखी गई भारत सरकार के सूचना आयुक्त उदय माहूरकर की पुस्तक ‘वीर सावरकर: द मैन हू कुड हैव प्रिवेंटेड पार्टिशन’ के विमोचन कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सावरकर के बारे में लिखी गईं तीन पुस्तकों के जरिए काफी जानकारी हासिल की जा सकती है।

वीर विनायक दामोदर सावरकर पर उदय माहुरकर की पुस्तकSavarkar: The Man Who Could Have Prevented Partitionकी लॉन्च में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि किस तरह महात्मा गाँधी ने वीर सावरकर को सलाह दी थी कि वो अंग्रेजों को मर्सी पेटिशन लिखें। उन्होंने सावरकर के योगदान की उपेक्षा और उनके अपमान के बारे में कहा कि ये न्यायसंगत व क्षमा योग्य नहीं है।

इसके बाद से ही लिबरल गिरोह राजनाथ सिंह पर पिल पड़ा। वामपंथी नेता कविता कृष्णन ने उन पर निशाना साधते हुए लिखा कि सावरकर ने 1911 में दया याचिका डाली और महात्मा गाँधी 1915 में भारत लौटे, ऐसे में कल को राजनाथ सिंह ये भी कह देंगे कि गाँधी ने ही गोडसे को कहा था कि मुझे शूट कर दो। कॉन्ग्रेस समर्थक पत्रकार आदेश रावल से लेकर ‘द वायर’ के संस्थापक सिद्धार्थ वरदराजन तक, सब ने महात्मा गाँधी पर निशाना साधा।

वरिष्ठ लेखक और वीर सावरकर पर वृहद शोध कर के दो पुस्तकें लिख चुके विक्रम संपत ने अब सच्चाई बताई है। डॉक्टर विक्रम संपत ने जानकारी दी है कि कैसे ‘यंग इंडिया’ में 26 मई, 1920 को एक लेख के जरिए महात्मा गाँधी ने सावरकर बंधुओं को अंग्रेजों के सामने दया याचिका डालने को कहा था। संपत ने इस बारे में अपनी पुस्तक ‘Savarkar (Part 1): Echoes from a Forgotten Past18831924‘ में इस बारे में लिखा भी है।

कहानी कुछ यूँ है कि विनायक दामोदर सावरकर के भाई नारायणराव ने 18 जनवरी, 1920 को विचारधारा के मामले में विरोधी ध्रुव पर खड़े महात्मा गाँधी को पत्र लिखने का निर्णय लिया, जो उस समय देश के बड़े नेता के रूप में तेज़ी से उभर रहे थे। उन्होंने अपने दोनों बड़े भाइयों को छुड़वाने के लिए उनकी मदद और सलाह माँगी। उन्होंने लिखा था कि सरकार द्वारा जारी की गई रिलीज किए जाने वाले कैदियों सूची में सावरकर बंधुओं का नाम नहीं है।

उन्होंने इस पत्र में लिखा था कि किस तरह उनके भाई अस्वस्थ हैं और उनका वजन भी काफी कम हो गया है। महात्मा गाँधी ने इसके जवाब में लिखा कि वो इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। लेकिन, 26 मई, 1920 को ‘यंग इंडिया’ में एक लेख आया, जिसका शीर्षक था ‘सावरकर बंध’, जिसमें महात्मा गाँधी ने लिखा कि कैसे वीडी सावरकर ने कोई हिंसा नहीं की थी, उनकी पत्नी और दोनों बच्चियों का देहांत हो चुका है।

महात्मा गाँधी ने लिखा था, “1911 में उनके खिलाफ हत्या के लिए उकसाने का मामला चला, लेकिन कुछ साबित नहीं हो पाया। दोनों ने कह दिया है कि वो क्रांतिकारी विचारों को नहीं अपनाएँगे और समाज सुधर का रुख करेंगे। कहा जा रहा है कि उनसे खतरा है। याचिकाओं के रद्द किए जाने के बावजूद नारायण राव अपने भाइयों के समर्थन में जनता को जुटा रहे हैं। छोड़े जाने के बाद दोनों भाई संवैधानिक रास्ते से आधे बढ़ेंगे।”

मोहन भागवत ने कहा कि हमारी पूजा विधि अल-अलग है लेकिन पूर्वज एक हैं। उन्होंने कहा कि बँटवारे के बाद पाकिस्तान जाने वालों को वहाँ प्रतिष्ठा नहीं मिली। हिंदुत्व एक ही है जो सनातन है। सावरकर ने कहा था कि किसी का तुष्टिकरण नहीं होना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा, “इतने वर्षों के बाद अब हम जब परिस्थिति को देखते हैं तो ध्यान में आता है कि जोर से बोलने की आवश्यकता तब थी। सब बोलते तो शायद विभाजन नहीं होता।” उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि अब 75 साल बाद हिंदुत्व को जोर से बोलने की जरूरत है।

“सिल्वर जुबली” कार्यक्रम भव्य, ऐतिहासिक, अविस्मरणीय रहा!

इस अवसर पर दिल्ली ,हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल से शहीद वंशज, समाजसेवी, शिक्षा जगत, खेल जगत, मीडिया जगत, सभी राजनीतिक दलों के दिग्गजों ने लिया हिस्सा ।
150 विशिष्ट हस्तियों को सम्मानित किया गया!
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ओमप्रकाश धनखड़ (अध्यक्ष) हरियाणा प्रदेश भाजपा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर की।
मंच पर सामूहिक रूप से समाचार क्यारी सिल्वर जुबली विशेषांक का विमोचन किया गया।

“समाचार क्यारी” रजत जयंती समारोह रहा सफल भव्य ऐतिहासिक: 25 वर्ष पूरे होने पर आयोजित सम्मान समारोह की कुछ झलकियां :-
मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर किया शुभारंभ।
समारोह में 10 शहीद वंशजों उनके परिवारों सहित 30 स्कूली छात्र छात्राओं, 5 पुलिस अधिकारियों, 5 स्वास्थ्य कर्मियों, 10 शिक्षा जगत से, 10 सिने जगत व अभिनय क्षेत्र से व मीडिया जगत से 25 पत्रकारों, 50 समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र मेडल व अंग वस्त्र देकर व पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया।

राष्ट्रगान, स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनों का मन मोह लिया।
हरियाणवी कवि व लोक गायक सतनारायण महाशय ने वर्तमान हालातों और पत्रकारिता को हरियाणवी शब्दों के माध्यम से प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी।

इंडियन आइडोल गर्ल हिमांशी द्वारा गाया गीत सभी ने सराहा।

कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं ने अपने स्टाल लगाए।
हेल्थ कोच पूनम द्वारा उपस्थित जनों को पिलाई गई ग्रीन टी का लोगों ने लुत्फ उठाया ।
लेखक एस के जैन द्वारा स्वयं लिखित पुस्तकों की प्रदर्शनी में भी लोगों ने खासी रुचि दिखाई।
कार्यक्रम में शुद्ध देसी घी से बने दोपहर के भोजन की भी लोगों ने जमकर तारीफ की ।
अंत में राष्ट्रगान के उपरांत समापन में देशभक्ति के नारे लगे।
समाचार क्यारी के 25 वर्षों की यात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा कर अपने विचार रखें।
कार्यक्रम में सम्मिलित हर व्यक्ति के चेहरे पर खुशी अपनापन प्यार शास्त्र लगता नजर आया!
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि आज के युग में पत्रकारिता आसान नहीं है ,25 साल एक अखबार का चलाना आसान काम नहीं है, धनखड़ ने कहा अमृत महोत्सव में देश की आजादी में योगदान देने वाले गुमनाम शहीदों को भी उजागर करने का काम करें मीडिया । किसान के हित में लड़ रहा हूं लड़ता रहूंगा
किसानों के हित में बड़े से बड़े फैसले लिए हैं, धनखड़ ने कहा कि
किसान हित में महीनों में तैयार होने वाली पॉलिसी को 30 दिन में बनवाया अपने सिंचाई मंत्री कार्यकाल के दौरान।

अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के भतीजे पंडित सुजीत आजाद ने कहा कि समाचार क्यारी पिछले लंबे समय से देश हित में कार्य कर ईमानदारी का परिचय दे रहा है, वही चंद्रशेखर आजाद जैसे शहीद की 150 फुट की प्रतिमा होनी चाहिए ऐसी उन्होंने उपस्थित जनों से व मीडिया कर्मियों से इस मुहिम को आगे बढ़ाने की भी अपील की।

समाचार क्यारी सिल्वर जुबली सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता संजीव भारद्वाज ने कहा कि पत्रकारिता को समर्पित ऐसा परिवार जो निर्भीकता निष्पक्षता कर्मठता के साथ बिना किसी लालच के पत्रकारिता कर रहा है, समाचार क्यारी परिवार को ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं।

पिछले 16 वर्षों से समाचार क्यारी
का मेरा साथ है समाचार क्यारी में जो आत्मीयता निष्पक्षता निर्भयता दिखती है वह बेजोड़ है। इनका प्यार ही है जो दिल्ली से चलकर हम चंडीगढ़ पहुंचे हैं ऐसा जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिनेश डागर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा।

इंद्रप्रस्था अखड़ा लाडपुर के संचालक मोटा कोच ने कहा कि समाचार क्यारी खेल खिलाड़ियों, महिला उत्थान ,सामाजिक धार्मिक कार्यों में और ग्रामीण देहात की आवाज बनकर उभरी है। समाचार क्यारी के सामने बड़े-बड़े मीडिया चैनल भी फेल है। संजय समाचार क्यारी ने हमेशा ग्रामीण देहात खेल खिलाड़ियों की आवाज को बुलंद किया है।

जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय गुलिया जहांगीरपुर ने कहा कि सच्चाई निष्पक्षता निडरता से कार्य कर रहे समाचार क्यारी समूहों को बधाई व शुभकामनाएं ।
समाचार क्यारी के रजत जयंती समारोह पर हम उम्मीद करते हैं कि यह ऐसे ही कार्य करते रहें।

वरिष्ठ पत्रकार व लेखक हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष प्रखर प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि घर फूंक कर तमाशा है पत्रकारिता, इस दौर का सबसे कठिन कार्य है पत्रकारिता। पत्रकार कभी मरता नहीं आखरी सांस तक पत्रकार रहता है। समाचार कयारी के 25 वर्ष के संघर्ष और जज्बे को बधाई व शुभकामनाएं।

चंडीगढ़ ट्रेड एसोसिएशन के प्रधान सरदार कमलजीत सिंह पंछी ने कहा कि बिना डरे ,बिना रुके, बिना झुके समाचार क्यारी लगातार बढ़िया कार्य कर रही है, अच्छी और निष्पक्ष सच्ची खबरों के कारण ही समाचार क्यारी की पहचान है। हम रहे ना रहे समाचार क्यारी गोल्डन जुबली और उसके बाद फिर से गोल्डन जुबली मनाएं।

वरिष्ठ पत्रकार लेखक एसके जैन ने रजत जयंती के अवसर पर कहा कि समाचार क्यारी देश की सेवा में देश की रक्षा में मानवता के प्रति व समाज सेवा में हमेशा अग्रणी रहा है और हमेशा रहेगा। विश्वसनीयता, निष्पक्षता, निर्भीकता एवं सटीकता से संपूर्ण है समाचार क्यारी

इस अवसर पर पंडित सुजीत आजाद जी , ओमप्रकाश धनखड़ प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा भाजपा, पूर्व पार्षद कृष्ण पहलवान दिचाऊ, अर्जुन अवॉर्डी एसीपी रमेश गुलिया पहलवान, बहादुरगढ़ से पूर्व भाजपा विधायक नरेश कौशिक, वीरेंद्र सिंह चौहान वरिष्ठ पत्रकार उपाध्यक्ष हरियाणा ग्रंथ अकादमी, राणा ओबेराय, वरिष्ठ पत्रकार सदस्य रेलवे सलाहकार बोर्ड भारत सरकार , संजीव भारद्वाज प्रदेश प्रवक्ता हरियाणा कांग्रेस, सुधा भारद्वाज अध्यक्षा हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस, सुरेंद्र राठी अध्यक्ष आम आदमी पार्टी जिला पंचकूला, जीएल शर्मा पूर्व चेयरमैन डेयरी विभाग हरियाणा सरकार, रंजीता मेहता वरिष्ठ भाजपा नेत्री पंचकूला, जितेंद्र शर्मा अध्यक्ष ब्राह्मण समाज पंचकूला, सत्यनारायण गुप्ता अध्यक्ष पंचकूला प्रेस क्लब, संजीत खन्ना अध्यक्ष जिला झज्जर प्रेस क्लब, अनिल अरोड़ा डायरेक्टर चेतन एडवरटाइजिंग, एसके जैन प्रधान जनरलिस्ट मीडिया क्लब पंचकूला, अजीत सिंह एसएचओ कालका, दिनेश डागर राष्ट्रीय प्रवक्ता जजपा, अजय गुलिया प्रदेश प्रवक्ता जजपा, कृष्ण गाडोली पार्षद एवं युवा जिला अध्यक्ष गुरुग्राम जजपा, सुरेंद्र ठाकरान गुरुग्राम सचिव हरियाणा प्रदेश जजपा, कमलजीत सिंह पंछी प्रधान चंडीगढ़ व्यापार संघ, विनय वत्स डीआईपीआरओ पंचकूला ,संजय शर्मा एपीआरओ पंचकूला ,दिनेश कुमार डीआईपीआरओ झज्जर, अजय कुमार वरिष्ठ पत्रकार पंचकूला, आनंद सागर प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा संत एवं डेरा समन्वय विभाग, विक्रम कादयान जिला अध्यक्ष भाजपा झज्जर, पूनम हेल्थ कोच चंडीगढ़, सुखबीर सिंह जाखड़ डायरेक्टर रिलायंस डेवलपमेंट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशनस ,अमित गौड नजफगढ़ अध्यक्ष जनशक्ति एकता संघ व भगवान परशुराम सेवा संघ नजफगढ़ , कैप्टन डिंपी डांगी , कंचन सिंह भुवल हरियाणा की प्रथम महिला फोटोग्राफर , आम आदमी पार्टी युवा नेता सुरेंद्र खरब ईसापुर नजफगढ़, राजेश कुमार, सुनील कुमार, संजय शर्मा, रवि कुमार, हिमांशु, देव कुमार ,जगदीश भगत सिंह पंचकूला उपस्थित रहे।

सिल्वर जुबली सम्मान समारोह के दौरान दिल्ली से शिव कुमार, विकास, तेजपाल सिंह, सोनू प्रधान, मनोज, धर्मवीर कोच साहब, शिवराज पंडित जी ज्योतिषी, प्रधान ईश्वर डागर दादा बूढा मंदिर समिति ईसापुर, आम आदमी पार्टी नेता ईसापुर वार्ड से सुरेंद्र खर्ब मुंढेला , राकेश नजफगढ़, हेमंत नजफगढ़ ,शिव कुमार कुंडू, अनिल शर्मा ,नरेश कौशिक गुभाना, कर्मवीर पन्नू करनाल से पत्रकार , सतनारायण खेड़ी जट्ट, मोटा कोच लाडपुर इंद्रप्रस्थ अखाड़ा , रितु दहिया , पवन चौधरी नजफगढ़ आश्रम वृद्धाश्रम , नसीब जाखड़ इंटक अध्यक्ष चंडीगढ़ , साहिल मलिक इस्सापुर, सचिन जून युवा कांग्रेसी नेता बहादुरगढ़ , प्रदीप गुलिया जहांगीरपुर, अमित नंबरदार पाहसोर, रिलायंस डेवलपमेंट ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशंस की गिरधरपुर शाखा की छात्रा हिमांशु, चौधरी सेवाराम गुलिया , चौधरी समे सिंह गुलिया , नरेश प्रधान जजपा नेता ठेकेदार, सूबेदार धर्मपाल बीएसएफ, शिक्षिका पूजा रिलायंस स्कूल गिरधरपुर , चौधरी जय भगवान गुलिया , चौधरी तेजपाल गुलिया, नरेश कुमार शर्मा, डाक्टर ईश्वर सिंह, राकेश कुमार, नरेश कुमार गुलिया, अशोक सेन, अतुल जैमिनी, दीपीन्त जैमिनी मोंटी , सागर वर्मा, विकास समसपुर माजरा, सतीश अहलावत , ललित कुमार झज्जर, पंडित दीपचंद लड़रावन, राम कुमार पंडित जी लड़रावन, सतीश गुलिया बादली ,विनोद शर्मा बहादुरगढ़, अंजलि, खुशी, नेहा ,प्रिया, कंचन, रूबी, करिश्मा, कोमल ,खुशाली , चारू, खुशबू ,पूजा ,नीलम जाखड़, शुभम पाराशर ,दीपक भारद्वाज, नरेंद्र पंडित जी ,हितेश नजफगढ़, सुखविंदर कुमार ,रजनी गोयल, भी उपस्थित रहे। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पंचकूला सेक्टर 1 आयोजित कार्यक्रम बहुत ही हंसी खुशी उत्साह के साथ संपन्न हुआ!

विधि विभाग खुलवाने के लिए इनसो ने सौंपा ज्ञापन

सिरसा। चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में विधि विभाग को खुलवाने को लेकर इनसो की जिला इकाई ने कुलपति को एक ज्ञापन सौंपा। कुलपति को सौंपे ज्ञापन में इनसो नेत्री संजू, छात्राएं खुशबू, पूनम वर्मा, दीपिका, अमृतपाल कौर, सिमरन, हीना ने बताया कि वे एलएलबी तृतीय वर्ष के विद्यार्थी हैं। उन्होंने बताया कि हमारी कक्षाएं 11 अक्तूबर से शुरू होनी थी, लेकिन ऐलनाबाद उपचुनाव के चलते कक्षाएं शुरू नहीं की गई हैं। कोरोना के चलते विभाग पहले ही बंद था और अब चुनावों के कारण विभाग बन्द कर रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों का नुकसान होना तय है। विद्यार्थियों ने बताया कि दिसंबर माह में परीक्षाएं होनी है, ऐसे में कक्षाएं शुरू न करवाकर उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। विद्यार्थियों ने बताया कि अगर कक्षाओं में देरी होती है तो सिलेबस पूर्ण नहीं होगा, जिससे वे परीक्षा की बेहतर तरीके से तैयारी नहीं कर पाएंगे।
इनसो नेत्री संजू ने कहा कि इनसो छात्र संगठन हमेशा से ही छात्रों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाता रहा है। आज इसी कड़ी में कुलपति को विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है, ताकि विद्यार्थियों का साल खराब न हो। इसलिए आपसे आग्रह है कि विद्यार्थियों की ऑफलाइन कक्षाएं तुरंत प्रभाव से शुरू की जाएं।

भगवान राम के चरण पखार कर धन्य हुआ केवट परिवार

सतीश बंसल, सिरसा :

                     श्री रामा क्लब चेरिटेबल ट्रस्ट के मंच पर बीती रात भगवान राम को केवट के द्वारा गंगा पार करवाने का भाव पूर्ण दृश्य मंचित किया गया। नाव में चढ़ाने से पहले केवल परिवार ने राम, सीता व लक्ष्मण के पांव पखारे व उस जल का चरणामृत के रूप में पान किया। राम उतराई की मजदूरी के रूप में केवट को सीता की अंगूठी देना चाहते हैं लेकिन केवट यह कह कर इंकार कर देता है कि एक समान काम करने वाले कभी एक दूसरे से मजदूरी नहीं लेते। केवट कहता है कि आप गंगा तट पर आए हो, मैने आपको पार लंघा दिया। जब मैं आपके धाम में आऊं आप मुझे पार लगा देना। इसके बाद राम पंचवटी में कुटिया बनाकर रहने लग जाते हैं। वहां रावण की बहन शूर्पणखा आती है तो दोनों भाइयों को देखकर मोहित हो जाती है, उनके समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखती है। राम खुद को विवाहित बताकर प्रस्ताव टाल देते हैं तो लक्ष्मण कहते हैं कि मुझ सेवक की पत्नी बनकर तुम्हें भी सेवा करनी पड़ेगी। बाद में शर्पूणखा सीता को क्षति पहुंचाने के लिए उसकी तरफ बढ़ती है तो लक्ष्मण उसके नाक को बींध देता है। इसके बाद वह विलाप करती हुई अपने भाई खर व दुषण के पास पहुंचती है। खर दुषण राक्षसी सेना के साथ राम लक्ष्मण के पास आते हैं तो वे उनका संहार कर देते हैं। इसके बाद शर्पूणखा अपने भाई लंकापति रावण के पास जाती है और उसे सीता को हरने की सलाह देती है। रावण मारिछ के पास पहुंचकर उसे स्वर्ण मृग बनने का प्रस्ताव देता है और सीता हरण का षडयंत्र रचता है।

राम के रोल में ऋषभ गाबा, लक्ष्मण के रोल में गौरव मेहता, सीता सिया गाबा, शर्पूणखा मनप्रीत, रावण मनोज सोनी बने। जबकि केवट के किरदार में मिंटू कालड़ा, गुलशन वधवा, पवन सरपंच, प्रेम मेहता, वीरेंद्र भाटिया ने शानदार अभिनय किया।

इस अवसर पर मुख्य संरक्षक श्याम बजाज, प्रधान अश्वनी बाठला, महासचिव गुलशन गाबा, वरिष्ठ उपप्रधान गुलशन वधवा, अनिल बांगा, सचिव मिंटू कालड़ा, सुरेश कालड़ा, बिशंभर चुघ, ओपी लूना, संत लाल गुंबर, ज्ञान मेहता, नरेश छाबड़ा, सुरेश अनेजा, नरेश खुंगर, भूषण वसूजा, मंगत कुमार, शाम लाल, राकेश मदान, गुलशन वधवा, दिनेश वधवा, गोबिंद राम ग्रोवर, टोनी बब्बर, मनीष ऐलनावादी, बिट्टू अनेजा मौजूद रहे।

दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा, शाम को होगा रावण दहन

दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में 15 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे रामा क्लब के मंच से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा अनाजमंडी, शिव चौक, सुरतगढ़िया बाजार, घंटाघर चौक, बेगू रोड से होती हुई आटो मार्केट मेें स्थित दशहरा ग्राउंड में पहुंचेगी। जहां शाम पांच बजकर 55 मिनट पर रावण व कुंभकर्ण के पुतलों को अग्निभेंट किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि सिरसा के विधायक गोपाल कांडा होंगे। रामा क्लब के महासचिव गुलशन गाबा ने बताया कि शोभायात्रा में अनेक झांकियां शामिल होगी। रावण व कुंभकर्ण के 55 व 60 फीट के पुतले बनाए गए हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवल सिर्फ एक धर्म विशेष के ही मुख्यमंत्री हैं, जब दिल्ली में सब खुल चुका है तो छठ पर्व पर ही प्रतिबंध क्यों?

राजधानी में छठ पूजा पर बैन हटाने की मांग करते हुए तिवारी के नेतृत्‍व में भाजपा नेताओं के एक समूह ने मंगलवार को सीएम हाउस के पास प्रदर्शन किया। इस दौरान दिल्‍ली पुलिस ने सीएम हाउस के चारों ओर बैरिकेडिंग की थी। इसका मकसद प्रदर्शनकारियों को सीएम हाउस तक पहुंचने से रोकना था। इस दौरान मनोज तिवारी बैरिकेड पर चढ़ गए और लांघने की कोशिश करने लगे। तभी पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार की। मनोज तिवारी इसकी चपेट में आ गए। वह बैरिकेड से गिरकर बेसुध हो गए। इस दौरान उन्‍हें चोट आ गई। प्रदर्शन करने वालों में दिल्‍ली भाजपा अध्‍यक्ष आदेश गुप्‍ता शामिल थे।

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने छठ पूजा को प्रतिबंधित किए जाने के विरुद्ध बड़ा विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें सांसद मनोज तिवारी घायल हो गए। वो फिलहाल सफ़दरगंज अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पुलिस पर भी लाठीचार्ज का आरोप लगाया है। मनोज तिवारी ने अस्पताल में से ही वीडियो जारी कर खुद के ठीक होने की सूचना दी और डॉक्टरों का धन्यवाद किया।

दिल्ली में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, “जब दिल्ली में सब खुल चुका है तो छठ पर्व पर ही प्रतिबंध क्यों? क्या मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवल सिर्फ एक धर्म विशेष के ही मुख्यमंत्री हैं? केजरीवाल सरकार छठ महापर्व की व्यवस्था भले न करे किन्तु भाजपा शासित निगम अपने पूर्वांचली भाईयों-बहनों के लिए सारी व्यवस्था करेगी।” मनोज तिवारी के घायल होने से कई भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए।

उधर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिख कर छठ के संबंध में दिशानिर्देश जारी करने का आग्रह किया है। सिसोदिया ने इसे एक ‘शुभ, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक-सामाजिक और पूर्वांचाल के लोगों द्वारा श्रद्धा व तपस्या के साथ मनाया जाने वाला पर्व’ बताते हुए कहा कि भारत सरकार जल्द विशेषज्ञों से परामर्श लेकर इस संबंध में दिशानिर्देश जारी करे।

भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने सिसोदिया के इस पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मनीष सिसोदिया जी, जी ईद पर बाजार मनसुख भाई से पूछ के खोला था? नाटक मत करो, आपके चेहरे नंगे हो चुके है।” वहीं दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष सुनील यादव ने कहा, “बकरीद और ईद पर जब दिल्ली सरकार ने छूट दी थी तब केंद्र सरकार को क्यों नहीं लिखा केजरीवाल जी? केजरीवाल और सिसोदिया, दोनों ने हजारों बच्चों को स्टेडियम में बुलाकर मेंटोर प्रोग्राम लॉन्च किया, तब क्यों ना लिए दिशानिर्देश केंद्र से?”

इससे एक दिन पहले आदेश गुप्ता ने छठ पूजा पर प्रतिबंध को पूर्वांचल के लोगों का बहुत बड़ा अपमान करार दिया था। उन्होंने कहा था, “भाजपा एलान करती है कि हम छठ पूजा मनाएँगे और छठ पूजा के लिए जो भी निगम की ओर से व्यवस्थाएँ होंगी, वो भी हम पूर्ण करेंगे। भाजपा के कार्यकर्ता ये सुनिश्चित करेंगे कि छठ महापर्व कोरोना के नियमों का पालन करते हुए बड़ी धूमधाम से मनाया जाए। केजरीवाल सरकार छठ पूजा के महापर्व पर प्रतिबंध लगाकर दिल्ली में रहने वाले सभी पूर्वांचल वासियों की आस्था व विश्वास के साथ खिलवाड़ कर रही है।”

राज्य सरकार ड्रोन-तकनीक पर फोकस करेगी ताकि प्रदेश में ड्रोन का निर्माण व विकास हो सके : दुष्यंत चैटाला

पंचकूला , 13 अक्तूबर:

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला ने कहा कि राज्य सरकार ड्रोन-तकनीक पर फोकस करेगी ताकि प्रदेश में ड्रोन का निर्माण व विकास हो सके। उन्होंने प्रदेश में एविएशन यूनिवर्सिटी खोलने के लिए केंद्र सरकार को ऑफर भी दिया है।
डिप्टी सीएम, जिनके पास उद्योग एवं वाणिज्य तथा नागरिक उड्डड्ढयन विभाग का प्रभार भी है, आज पंचकूला के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच किए गए ‘गति शक्ति’ कार्यक्रम से जुड़े हुए थे। नई दिल्ली में जहां प्रधानमंत्री के साथ विभिन्न केंद्रीय मंत्री उपस्थित थे, वहीं वीडियो कान्फ्रेंसिंग से कई राज्यों के मुख्यमंत्री इस दौरान ऑनलाइन जुड़े रहे। इस दौरान पंचकूला में उपमुख्यमंत्री के साथ उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव श्री विजयेंद्र कुमार, एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक श्री अनुराग अग्रवाल समेत अन्य वरिष्ठड्ढ अधिकारी व कई उद्योगपति भी उपस्थित थे।
श्री दुष्यंत चैटाला ने इस अवसर पर विभाग के अधिकारियों व उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए नेशनल मास्टर-प्लान ‘गति शक्ति’ कार्यक्रम से प्रदेश की प्रगति में भी तेज गति आएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी राज्य में उद्योगों के विकास व प्रदेश के आधारभूत संरचना के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों की सहूलियत के लिए ‘हरियाणा उद्यम प्रोत्साहन’ नीति बनाई है जिसमें अनेक रियायतें दी गई हैं।
उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ में लॉजिस्टिक-हब बनाया जा रहा है, हिसार में अंतर्राष्टड्ढ्रीय हवाई अड्डड्ढा का निर्माण कार्य जारी है। हिसार से नई दिल्ली के लिए हाई-स्पीड ट्रेन चलाना तथा मैडिकल-पार्क बनाना प्रस्तावित है। गुरुग्राम में हेली-हब (हेलीकॉप्टर हब) स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार को ऑफर किया है।
श्री दुष्यंत चैटाला ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ‘एरोस्पेश एंड डिफेंस पोलिसी’ बनाई जा रही है जो देश में अपनी तरह की पहली पोलिसी होगी। उन्होंने उद्योग विभाग द्वारा शुरू किए गए ‘वन प्रोडेक्ट वन डिस्ट्रिक्ट’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि एमएसएमई द्वारा हरियाणा में ‘वन प्रोडक्ट वन ब्लॉक’ योजना शुरू की जा रही है जो कि अभी तक अन-टच रहे प्रोडेक्टस को पिकअप करने का काम करेगी।
इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव श्री विजयेंद्र कुमार ने राज्य सरकार द्वारा उद्योग के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में एमएसएमई के महानिदेशक श्री विकास गुप्ता ने उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला व अन्य मेहमानों का आभार व्यक्त किया।

पंचकूला जिला की 3 अनाज मंडियों में अब तक 41457 मीट्रिक टन धान की, की जा चुकी है खरीद-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

  • तीनों अनाजमंडियों में 20390 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया है

पंचकूला, 13 अक्तूबर:

जिला में खरीफ सीजन 2021-22 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद का कार्य प्रगति पर है। अब तक जिला की तीन मंडियों में 41457 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है, जिसमें से 24160 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा तथा 17297 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहासिंग काॅरपोरेशन द्वारा खरीदी गई है। अब तक तीनों अनाजमंडियों में 20390 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि खरीफ सीजन 2021-22 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद की जा रही है।

उन्होंने बताया कि अब तक पंचकूला अनाज मंडी में 2597 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 597 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा तथा 2000 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई है। इसी प्रकार बरवाला अनाज मंडी में 24710 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 11600 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहासिंग कार्पोरेशन द्वारा व 13110 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई। उन्होंने बताया कि रायपुररानी अनाज मंडी में अब तक 14150 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 5100 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा तथा 9050 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई है।

उन्होंने बताया कि तीनों मंडियों द्वारा अब तक 20390 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है, जिसमें से पंचकूला अनाजमंडी में 1480 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया है। 230 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग काॅरपोरेशन व 1250 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा धान का उठान किया गया है। इसी प्रकार बरवाला अनाजमंडी में 14110 मीट्रिक टन धान का उठान हुआ हैं, जिसमें से 4110 मीट्रिक टन धान का उठान हरियाणा वेयरहाउसिंग काॅरपोरेशन द्वारा व 10000 मीट्रिक टन उठान हैफेड द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि रायपुररानी अनाजमंडी में 4800 मीट्रिक टन धान का उठान हुआ है, जिसमें 1200 मीट्रिक टन धान का उठान हरियाणा वेयरहाउसिंग काॅरपोरेशन द्वारा व 3600 मीट्रिक टन उठान हैफेड द्वारा किया गया है।

पंचकूला जिला में बरवाला, रायपुररानी व पंचकूला में स्थापित तीन अनाज मंडियों में सरकारी खरीद एजंसियों नामतः हैफेड तथा हरियाणा वेयरहासिंग कार्पोरेशन द्वारा फसलों की खरीद की जा रही है।

पंजाब विश्वविद्यालय में आयोजित रामलीला में श्री रामचंद्र जी ने खाए शबरी के बेर

handigarh October 13, 2021

चंडीगढ़। 

श्री हरि नाम संकीर्तन प्रचार मंडल, पंजाब विश्वविद्यालय द्वारा राम लीला का आयोजन 15 अक्टूबर तक प्रतिदिन रात 9: 30 बजे से 11: 30 बजे तक राम लीला ग्राउंड, ब्लॉक डी, पीयू कैंपस में किया गया है। इसमें पीयू के कर्मचारी भाग ले रहे हैं। मंचन के दौरान श्री रामचंद्र जी शबरी की कुटिया में लक्ष्मण सहित पधारते हैं। इस दौरान शबरी श्री राम जी का स्वागत करती है। वह प्रभु राम जी के प्रेम में इतनी लीन हो जाती है कि सभी बेर चखकर श्री राम जी को अर्पित करती है। श्री रामचंद्र जी शबरी के अथाह प्रेम को देखते हुए उनके द्वारा झूठे किए गए बेर बड़े प्यार से खाते हैं। जबकि उनके छोटे भ्राता लक्ष्मण जी इन बेरों को दूर फेंक देते हैं। इस दौरान उपस्थित सभी लोग शबरी और राम चंद्र जी के बीच हुए वार्तालाप को देखकर आत्म विभोर हो जाते हैं।

International Girl Child Day celebrated by PU GH-8

Chandigarh October 13, 2021

            Panjab University Girls Hostel No.8 celebrated International Girl Child day on 12th October 2021 with  the children of construction workers in the Campus, informed Dr. Simran Kaur, Warden.

            Prof Meena Sharma, Dean Student Welfare (Women) and  Prof. Ashok Kumar Associate DSW distributed stationary stuff to these children. The Deans expressed the relevance of girl child. Dr Gaurav Gaur and various Wardens of other hostels were present in the event.