Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 27 October

पंचकूला पुलिस नें सीमेन्ट की दुकान में घुसकर मारपिटाई करनें के मामलें में आरोपी को काबू करकें भेजा जेल ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देतें हुए बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें दुकान  के अन्दर घुस कर मारपिटाई करनें के वर्ष 2019 के दो मामलों में सलिप्त आरोपी को कल दिंनाक 26 अक्तूबर को काबू किया गया । काबू कियें गयें आऱोपी की पहचान हरविन्द्र सिह उर्फ नोडी पुत्र कर्म सिह वासी गाँव सुरजपुर पास पावर हाऊस पिन्जौर पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 05.09.2019 की शिकायतकर्ता पंकज कुमार पुत्र सुच्चा सिह वासी गाव रतपुर पिन्जौर जिला पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी नालागढ रोड सीमेन्ट की दुकान चलाता हुँ और दिनाक 04.09.2019 को उसकी सीमेन्ट की दुकान पर अजित पाल पुत्र रघुबीर सिह वासी गांव मानकपुर नानकचन्द व लाडी उर्फ अमरिन्द्र सिह पुत्र रणजीत सिह व नोदी उर्फ हरविन्द्र सिह तीनो लडके मेरे सीमेन्ट स्टोर के पास बने दफ्तर मे आकर शिकायतकर्ता के साथ गाली गालौच व मारपीट की थी । जिस बारें पुलिस थाना पिन्जौर मे कार्यवाही हेतु शिकायत दर्ज करवाई गई और शाम को करीब 7-8 बजे अपनें आफिस मे सीमेन्ट की दुकान बंद करने गया था । जब वह अपनी दुकान को बंद करकें अकेला अपनी दुकान पर मौजूद था तो वहा पर अजित पाल ,लाडी , नोदी , टीलु , गंजु व अन्य साथी मोटर साईकल व कार वरना में सवार होकर हाथो में लाठी-डण्डे , तलवारे व गंडासी लेकर आए कहा कि  शिकायत थाना पिन्जौर से वापिस लेने बारे दबाब बनाया व धमकाया की अगर दरखास्त वापिस ना ली तो हम तेरे को व तेरे परिवार को जान से मार देगे । शिकायतकर्ता ने वापिस लेने से मना कर दिया । तभी उन्होनें शिकायतकर्ता के साथ के साथी लाडी, अजितपाल, ढीलु व नोदी ने अपने साथियो के साथ मिलकर मारपीट औऱ उसके दफ्तर के शीशे तोडे और मारपिटाई करकें वहां सें भाग गयें जिस बारें पुलिस थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 148,149,323,367,427,506,IPC के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करतें हुए उपरोक्त मामलें में आरोपी उपरोक्त को कल दिनाक 26 अक्तूबर को गिरफ्तार करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पंचकुला, 27 अक्टूबर:

पुलिस झण्डा दिवस पर गर्वमैन्ट कॉलेज सैक्टर 01, पंचकूला में डीसीपी पंचकूला नें “Role of Police in Society “ पर दिया भाषण और उत्कृष्ट विधार्थियो को किया सम्मानित

                     आज दिनांक 27 अक्तूबर 2021 को सीपी पंचकूला सौरभ सिह भा0पु0से0 की अध्यक्षता में एसीपी पंचकूला श्रीमति ममता सौदा ह0पु0से0 एंव वैलफेयर इन्सपेक्टर यशदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस शहीदो के उपलक्ष्य पर पुलिस झण्डा दिवस पर “Role of Police in Society “ विषय पर एक भाषण कार्यक्रम का आयोजन गर्वमैन्ट कॉलेज सैक्टर 01, पंचकूला में किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 आए  । जिनका स्वागत गर्वमैन्ट कॉलेज सैक्टर 01 कॉलेज की प्रिंसिपल डा0 अर्चना मिश्रा के द्वारा गुलदस्ता भेंट कर किया गया । जिस कार्यक्रम का संचालन डा0 विनित गुप्ता के द्वारा किया गया ।

इस कार्यक्रम के दौरान कॉलेज प्रिंसिपल डा0 अर्चना मिश्रा नें कहा कि पुलिस शहीदो की याद में पुलिस स्मृति दिवस 21 सें 31 अक्तूबर तक पुलिस झण्डा दिवस रुप मे मनाया जाता है जिन्होनें कहा पुलिस भी एक समाज का हिस्सा है । जो अपनें कर्तव्य की प्रति ईमानदार होकर अपने कर्तव्य के प्रति 24 घण्टें तैयार रहती है जैसें कि हम सभी अपनें अपनें घर पर त्यौहार मनातें है और पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए हमेशा अपने कर्तव्य के प्रति तत्पर रहती है ।  

इस कार्यक्रम के दौरान डीसीपी पंचकूला नें पुलिस झण्डा दिवस पर कॉलेज के विधार्थियो के ड्रैस पर पुलिस झण्डा दिवस का स्टीकर लगातें हुए “Role of Police in Society “ पर अपनें शब्दो को व्यक्त करतें हुए कहा कि पुलिस समाज का रक्षक होता है और कानून की रक्षा करना और लोगो से कानून का पालन करवाना पुलिस का कर्त्तव्य होता है । समाज में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाना पुलिस का धर्म होता है और पुलिस एक ऐसा संगठन है जो इस समाज विरोधी कार्यो पर नियत्रंण लगाकर समाजिक व्यवस्था और शांति की स्थापना करता है । जिसका कार्य शांति व्यवस्था की स्थापना करने के साथ साथ कानून को लागू करना भी होता है । इसके साथ कहा कि जिस तरह हमारे देश की सेना सीमाओं पर तैनात रहकर देशवासियों की रक्षा करती है, उसी तरह देश की आंतरिक सुरक्षा का कार्य पुलिस करती हैं समाज के रक्षक के रूप में पुलिस जानमाल की रक्षा तथा अपराध को समाप्त कर शांति स्थापना में अहम भूमिका अदा करती हैं । पुलिस की डयुटी चौबिस घंटे रहती है जिनको हमेशा सक्रीय रहना पडता है । जैसें कि पुलिस को धरना प्रदर्शन, किसी गंभीर स्थिति में, एक्सीडैन्ट या कोर्ट में अन्य अपराधिक प्रस्थिति पर नियत्रण अपना कर्तव्य निभाती है । इसके साथ कॉलेज के विधार्थियो कहा कि जैसें क्लास के अन्दर सें ही किसी विधार्थी को क्लास का मोनिटर नियुक्त किया जाता है वैसें ही समाज में सें नागरिक को पुलिस के रुप में नियुक्त किया जाता है ।

इसके अलावा इस कार्यक्रम में “Role of Police in Society” में भाग लेनें वालें कॉलेज विधार्थियो में सें प्रथम स्थान पर नवीन (BCA-1st)  , दुसरे स्थान पर दीपांशी(B.Com-1st),  तथा तीसरें स्थान पर वाटिका को डीसीपी पंचकूला के द्वारा सम्मानित किया गया ।

इसके अलावा इस कार्यक्रम में युथ रेड क्रास इन्चार्ज श्री राकेश कुमार नें भी पुलिस झण्डा दिवस पर शहीदो की याद में कहा कि हमें समाज का एक जिम्मेवार नागरिक होनें के नातें हमें पुलिस के साथ सहयोग करें ताकि एक अच्छा समाज हो सकें ।  पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए हरदम तैयार रहतें है और हमें भी पुलिस के साथ सहयोग के रुप में होकर कार्य करनें चाहिए ताकि एक अच्छा समाज बन सकें ।

इस कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के ग्रीफ काऊंसलर श्री मति रेणु माथुर महिला थाना पंचकूला , गर्वमैन्ट कॉलेज सैक्टर 01, पंचकूला के शिक्षक औऱ अन्य विधार्थी और अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहें ।  

पूरी दुनिया को ‘सूर्य नमस्कार’सिखाने वाला भारत अब वैश्विक स्तर पर सौर गठबंधन

का उपयुक्त नेतृत्व करेगा: संयुक्त राष्ट्र के अनुभवी जानकार रामू दामोदरन

चंडीगढ़, 27 अक्टूबर 2021:

यह कहना अनुचित नहीं होगा कि पूरी दुनिया को ‘सूर्य नमस्कार’की कला सिखाने वाला देश भारत अब संयुक्त राष्ट्र के साथ सौर ऊर्जा पर वैश्विक पहल का नेतृत्व करेगा। भारत ने अब संयुक्त राष्ट्र के साथ अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) शुरू किया है, जिससे दोनों देश सौर ऊर्जा का उत्पादन करने के लिए अपनी बौद्धिक और उद्यमशीलता क्षमताओं में वृद्धि कर सकें। इसके साथ तकनीकी और रचनात्मक समाधानों को मिलाकर द्विपक्षीय मंच भी बना सकें। यह कहना है संयुक्त राष्ट्र के वित्तीय तंत्र के एक अनुभवी जानकार, रामू दामोदरन का, जिन्होंने पिछले 25 वर्षों से संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न विभागों में काम किया है।

रियल एस्टेट कारोबार से भी जुड़े किसी व्यक्ति को भी नगर निगम में मनोनीत किया जाए : कमल गुप्ता

नगर निगम में इस पेशे से जुड़े किसी भी व्यक्ति को आज तक नहीं मिला प्रतिनिधित्व

चण्डीगढ़ :

प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स एसोसिएशन, चण्डीगढ़ की आज एक बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल गुप्ता की अगुआई में हुई जिसमें पंजाब के राज्यपाल व चण्डीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित से नगर निगम में प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स को भी मनोनीत करके सदन में रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारियों को भी प्रतिनिधित्व देने की मांग की है ताकि इस क्षेत्र से जुडी समस्याओं को उठाने के लिए सही मंच मिल सके। उन्होंने कहा कि चण्डीगढ़ में अपार्टमेंट एक्ट लागू करने, ब्लड रिलेशन में जीपीए के निष्पादन के लिए स्टाम्प शुल्क की वसूली बंद किये जाने तथा सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार स्थानीय निवासियों की संपत्ति जरूरतों के लिए एक पैनल बनाने की आवश्यकता, एस्टेट ऑफिस, हाउसिंग बोर्ड और चण्डीगढ़ नगर निगम में राइट टू सर्विस एक्ट लागू किये जाने व तीनों दफ्तरों को संपत्ति मामलों के संबंध में मानक कार्य निर्देश जारी किए जाने आदि जैसी कई मांगे लंबित हैं।संस्था के सदस्यों का कहना था कि आज तक नगर निगम में उनके पेशे से जुड़े किसी भी व्यक्ति को आज तक प्रतिनिधित्व नहीं मिला जिस कारण ये वर्ग हमेशा से उपेक्षित रहा है। उनके मुताबिक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स एसोसिएशन, चण्डीगढ़ शहर के अधिकाँश रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारियों की प्रतिनिधि संस्था है तथा इसके सदस्य ईमानदारी से स्थानीय जनता, जिसमें जज, वकील, नेता, प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों से लेकर आमजन तक शामिल हैं, को उनकी आवासीय व व्यवसायिक जरूरतों का तमाम समस्याओं के बावजूद पेशेवर तरीके से समाधान प्रस्तुत करते हैं। इसलिए इस व्यवसाय से जुड़े किसी भी व्यक्ति को निगम में मनोनीत करना वक्त की जरूरत है। इस अवसर पर संस्था के महासचिव जतिंदर सिंह, वाईस चेयरमैन सुनील कुमार व वित्त सचिव मनप्रीत सिंह आदि भी शामिल थे।  

गुरु नानक खालसा स्कूल में मनाया गया सतर्कता जागरूकता सप्ताह

चंडीगढ़ 27 अक्टूबर:

गुरु नानक खालसा स्कूल सेक्टर 30 चंडीगढ़ में बुधवार को सतर्कता जागरूकता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम पंजाब एंड सिंध बैंक सेक्टर 27 के ब्रांच मैनेजर सरबजीत सिंह  व  बैंक के  विजिलेंस ऑफिसर राजीव पठानिया के साथ एफ जी एम परवीन मोंगिया की देखरेख में आयोजित किया। उन्होंने कहा यह केंद्र सरकार के तहत सभी सतर्कता गतिविधियों की निगरानी और केंद्र सरकार और संगठनों में विभिन्न प्राधिकरणों को सलाह देने के लिए शुरू किया गया है। आयोग अपनी गतिविधियों से पारदर्शिता, जवाबदेही और भ्रष्टाचार मुक्त शासन प्राप्त करने की नीति के प्रति आम आदमी में जागरूकता पैदा करने का प्रयास करता है। विद्यालय की प्राचार्य राजविंदर कौर  ने कहा कि केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा हर साल अक्टूबर के अंतिम सप्ताह को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन को मद्देनजर रखकर सतर्कता जागरूकता सप्ताह के रूप में घोषित किया गया है।

3 Day 41st INCA International Conference commences at PU

Chandigarh October 27, 2021

India will have a coherent national location data framework by 2030- Bandaru Dattatraya

            3 Day International Conference by Indian National Cartographic Association (INCA) commences today on the theme Cartography for Self Relient India which is being hosted by Department of Geography, Panjab University, Chandigarh.

            The Chief Guest, Hon’ble Governor of Haryana, Shri Bandaru Dattatraya in his address said that the geo-spatial field has tremendous potential for generating employment in the country. He also mentioned that in the management of COVID-19 pandemic crisis, COVID maps proved beneficial. He further added that application of Geographic Information Sciences(GIS) has become a crucial part of how NASA gets to know the feature of other worlds, develops broader understanding of Geophysics and gathers valuable information about our own planet. He added that India will have a coherent national location data framework by 2030 which will assist the country to move towards E-Economics, E-Service and E-Commerce and will help improve services to the citizens. He highlighted the SVAMITVA , flagship scheme of Centre is reformative step towards establishing clear ownership of property in rural inhabited areas by mapping of land parcels using drone technology.

            Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, PU, while referring the conference to be prestigious platform, emphasised on the need to come up with an action plan to make cartography multi-disciplinary so that its knowledge can be shared with other domains.

            The Surveyor General of India, Mr. Naveen Tomar, in his keynote address,  focussed on the requirement of data collection on a large scale to make India a self-reliant nation. Also, he stressed upon the need of fresh blood to be injected into the system and also talked about public-private partnership in this regard.

            The Guest of Honour, Vice Admiral Adhir Arora, Chief Hydrographer, Govt. of India stressed on the sphere of marine cartography and spoke on the complexities of ocean mapping particularly in terms of huge funding and man power being needed for this task.

            Prof. Krishna Mohan, President of INCA, introduced the theme of the Conference, which he said aligned with the vison of The Government of India of “Reform, Perform and Transform”. It was followed by an inaugural address by Director of National Institute of Advanced Study, Bengaluru and Former Secretary, MoES, India, Dr. Shailesh Nayak. He emphasised on Maps to be a mainstay in the transformation of process of India under the vision of Aatma Nirbhar Bharat.

            The felicitations of the dignitaries along with the winners were performed apart from release of books and maps. Prof. Gaurav Kalotra, Chairperson Department of Geography proposed vote of thanks.

PU Library organises Web Lecture for Vigilance Awareness

Chandigarh October 27, 2021

            A.C. Joshi Library, Panjab University, Chandigarh is observing Vigilance Awareness Week-2021 on the theme this year VAW-2021 is “Independent India @ 75: Self Reliance with Integrity”. The library staff members and users took a pledge as per the guidelines of CVC.

            A thematic web-lecture was organized by Professor (Emeritus) Virendra Kumar, Department of Laws on the topic “Self-reliance with Integrity: A face-to-face interaction with PU Library Users.” . Prof. Virendra Kumar said that the integrity week revolves around integrity pledge where to remove corruption is highlighted and it is stressed that everyone should have integrity in his/her personal behaviour. The rule of law should be followed in all walks of life. He explained the meaning of integrity in a wider scenario and also stressed upon the understanding of integrity pledge which has three points i.e. I believe- which lays explicit, emphasis on self, I realise – which is based on three phases i.e. faith, understanding and realisation and makes us to understand the value of integrity pledge and the third point is -I therefore pledge – which is culmination of earlier two stages where the person is enlightened. He also talked about ethical norms and how a person can show integrity in himself and in order to understand the integrity pledge, one has to understand each and every word of the pledge. Prof. Virendra Kumar  also shared his experiences with the A.C. Joshi Library staff during his study period.

             Shri Vikram Nayyar, Registrar & Finance & Development Officer said that one should imbibe integrity in himself/herself after following all ethical norms.

            Earlier, Dr. Jivesh Bansal, University Librarian in his welcome address said that corruption is major hurdle in the development of our country. This year is being celebrated as  “Platinum Jubilee Year’ of our Independence as Azadi Ka Amrit Mahotsav and our Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Kumar Modi  has also stressed again and again on self-reliant India – Atam Nirbhar Bharat.

            In the end, Dr. Neeru Bhatia, Deputy Librarian gave vote of thanks.

Walking Pattern may help in the conviction of the criminals

Chandigarh October 27, 2021

            “The walking pattern evidence may help in the conviction of the criminals”, stated a renowned forensic scientist and a forensic podiatrist of USA, Dr Michael Nirenberg while delivering a special lecture on “Forensic Gait Analysis-Principles, analysis and casework” as a part of International Lecture Series of Institute of Forensic Science & Criminology, Panjab University, Chandigarh.

            Dr Nirenberg, President of the American Society of Forensic Podiatry, USA, is involved in the analysis of foot, footwear and forensic gait analyses and assisting FBI (USA) and other law enforcement agencies, provides expert witness in the court of law. The gait evidence provided by him helped convict criminals in cases of murders and burglary. Dr Nirenberg demonstrated the real time forensic cases where forensic analysis was conducted on the basis of footwear, footprint and videos of gait of the criminals.

            Dr Vishal Sharma, Chairperson of the Institute briefed that the International Lecture Series in forensics has been started in IFSC and the current lecture has been mediated with collaboration of Prof. Kewal Krishan, Department of Anthropology, PU.

            Earlier, in his inaugural address, the Chief Guest, Professor Devinder Singh, Secretary to Vice Chancellor and Chairperson of the Department of Laws, emphasized on the practical coherence of legislative studies with forensic science.

            There are very few forensic scientists in the world who are working on forensic gait analysis. After knowing that the human walking pattern can be so technically sound which may help convict the criminals, the Institute of Forensic Science & Criminology is planning to collaborate with Dr Nirenberg in research and development.

            The vote of thanks was given by Dr Shweta Sharma, Institute of Forensic Science & Criminology. The lecture was attended by about 100 participants including faculty members, scientists and students from all over India.

एचएमटी गेट पर सरकार के विरुद्ध काला दिवस-धरना प्रदर्शन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका

  • समिति के संरक्षक विजय बंसल ने की धरने की अगुवाई,कांग्रेस-आप-बसपा-किसान यूनियन-बार एसोसिएशन समेत अन्य विपक्षी दलों व सामाजिक संगठनों ने दिया समर्थन
  • बिना किसी नीति व योजना के फेक्ट्री को बन्द करने से लाखों हुए बेरोजगार : विजय बंसल
  • कांग्रेस से पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन,विधायक कालका प्रदीप चौधरी,दीपांशु बंसल,राजपा से बलवान ठाकुर,आप से प्रवीण हुड्डा-ईश्वर-हरप्रीत-स्वर्ण सिंह,बीएसपी से रामस्वरूप,किसान यूनियन से कर्म सिंह,राजिंदर कौर,गुरजंट सिंह,हरभजन राणा प्रधान बार एसोसिएशन कालका समेत सेकड़ो लोग रहे मौजूद

पिंजोर न्यूज 27 अक्टूबर 2021:

भाजपा सरकार ने 27 अक्टूबर 2016 को एचएमटी पिंजोर के ट्रेक्टर प्लांट को बिना किसी नीति व योजना के बन्द करके क्षेत्र के लाखों लोगों की रोटी को छिनने का काम किया था,इसी बाबत 5 साल बीतने के बाद इस दिन को काला दिवस मनाते हुए एचएमटी बचाओ संघर्ष समिति के संरक्षक विजय बंसल की अगुवाई में एचएमटी मेन गेट पर फेक्ट्री के प्रभावित कर्मचारियों समेत इलाके के सेकड़ो लोगो को साथ लेकर धरना प्रदर्शन दिया गया जिसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन,विधायक कालका प्रदीप चौधरी भी विशेष रूप से कर्मचारियों का समर्थन देने पहुंचे।धरना प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी नेशनल हाइवे पर फूंका गया।

प्रदर्शन में ट्रैक्टर प्लांट को पुनः शुरू करवाने,नया उद्योग लगाने की मांग प्रमुख थी जिसके दौरान प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे संरक्षक विजय बंसल ने इस प्रदर्शन में सभी दलों के स्थानीय नेताओ,कार्यकर्ताओं,समाजिक संस्थाओं व स्थानीय निवासियों को युवाओ के रोजगार व भविष्य को सुरक्षित करने के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस प्रदर्शन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने पर आभार व्यक्त किया।

विजय बंसल ने अपने संबोधन कहा है कि एचएमटी व सरकार की मिलीभगत से पहले एचएमटी को बन्द किया गया,अब सरकार द्वारा जमीन को खुर्द बुर्द करने के लिए अपर्याप्त व गैर संबंधित प्रोजेक्ट्स को लगाने के लिए स्वीकृति दी गई और प्रदेश की जनता के पैसे को बर्बाद करने के लिए व कॉरपोरेट मित्रो को फायदे पहुंचाने के लिए एक सुनियोजित षड्यंत्र रचा गया।एचएमटी को बिना किसी योजना के ही बन्द किया गया जिससे आज लाखो लोग प्रभावित है।इसके साथ ही इस दौरान विजय बंसल ने यह भी बताया कि जब अब एचएमटी परिसर में रह रहे कर्मियों को किराया न देने के लिए निकालने के आदेश दिए गए थे उस पर भी हाईकोर्ट से रोक लगवाने का काम किया गया है।इसके साथ ही सेवानिवृत कर्मियों को भी सम्मान भत्ता व पेंशन दिलवाने के लिए हाईकोर्ट में लड़ाई लड़ी जा रही है।इसके साथ साथ एचएमटी के कण 150 कर्मचारियों की लड़ाई को भी मजबूती से लड़ा जा रहा है और कोर्ट ने इन कर्मियों को एचएमटी का एम्प्लॉई माना हुआ है।1997 में तत्कालीन केंद्र में भाजपा सरकार व हरियाणा में भाजपा-हविपा गठबंधन की सरकार ने भूपेंद्र सीमेंट कम्पनी को बंद कर दिया था।एसीसी कम्पनी ने अरबो की 122 एकड़ जमीन प्राइवेट बिल्डर्स को बेच दी व जमीन को खुर्द बुर्द कर दिया।सन 2000 सरकार में औरंगाबाद में तत्कालीन एनडीए सरकार ने एचएमटी प्लांट को बंद करने के आदेश दिए थे जबकि मजबूत नेतृत्व होने के कारण महाराष्ट्र में फेक्ट्री अभी भी चल रही है।

पूर्व डिप्टी सीएम व कालका से चार बार विधायक रहे चन्द्रमोहन ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के देश व प्रदेश में शासन के 7 वर्ष से ज्यादा पूरे हो गए है जोकि पूरी तरह विफल साबित हुए है।एक तरफ जहां सरकार मेक इन इंडिया व स्किल्ड इंडिया की बात करती है वही विश्वस्तरीय भारतीय उत्पादों व उद्योगों को बंद करने में कोई कसर नही छोड़ रही।32 ऐसे पीएसयू को बंद करने का काम किया गया जिससे लाखो लोग बेरोजगार हुए।

विधायक कालका प्रदीप चौधरी ने कहा है कि वह निरन्तर विधानसभा की पटल पर व अन्य जगह इस मामले को उठाने का काम कर रहे है।प्रदेश व केंद्र सरकार को आमजन से कोई सरोकार नही है।एचएमटी बचाओ संघर्ष समिति के संरक्षक विजय बंसल व तमाम सदस्यों द्वारा किया जा रहा संघर्ष सराहनीय है।भाजपा नेता व सरकार द्वारा कर्मचारियों को एछीक सेवा निवृत्त लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जबकि उद्योग लगाने की बजाय स्थानीय व कमजोर भाजपाई नेतृत्व द्वारा कभी चिड़िया घर तो कभी पंचकूला से पिंजोर सेब मंडी शिफ्ट करने की मांग व दावे करके जनता को गुमराह किया जा रहा है बल्कि यहाँ सेब की पैदावार नही है व स्थानीय किसानों व लोगो को इसका कोई लाभ नही है।

प्रदर्शन को विजय बंसल,चन्द्रमोहन,प्रदीप चौधरी, एनएसयूआई आरटीआई सेल राष्ट्रीय कन्वीनर दीपांशु बंसल,महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव रेखा शर्मा,संजीव राजू पूर्व पार्षद,आरके वैद पूर्व पार्षद,अरविंद पूर्व पार्षद,धर्मपाल सिंगला पूर्व पार्षद,अछरू राम,बहादुर राणा,दयाल पूर्व सरपंच,इंद्रवीर,सजल बंसल एडवोकेट,सजल बंसल,सूरज भान दहिया, निर्मला,सुमित्रा,सुशीला,राजपा से बलवान ठाकुर,आप से प्रवीण हुड्डा, सवर्ण सिंह, हरप्रीत सिंह,ईश्वर सिंह,बसपा से हल्का प्रधान राम सरूप,किसान यूनियन से कर्म सिंह,राजिंदर कौर व गुरजंट सिंह,बार एसोसिएशन कालका के प्रधान हरभजन राणा समेत अन्य दलों व संस्थाओं के लोगो ने सम्बोधित किया।

इसके साथ ही कर्मचारियों में रामवीर पांचाल प्रधान,बलबीर सिंह गुरे महासचिव,समय सिंह,वीरेंद्र राणा,अयूब खान,युधिष्ठिर शर्मा,कार्मिक संघ से पूर्व प्रधान गुरदास,अजय प्रकाश बबल,बलबीर रेटगढ़िया,रूप चन्द,लाभ सिंह आदि ने धरने में एचएमटी के कर्मचारी,सेवानिवृत कर्मचारी,विभिन्न दलों के स्थानीय नेता,समाजिक संस्थाओं के लोग, स्थानीय क्षेत्रवासी समेत सेकड़ो की तादाद में युवा,बुजुर्गो व मातृशक्ति ने मोदी व खट्टर सरकार के विरुद्ध अपना रोष व्यक्त किया।

”मैं वापस आऊँगा और हिंदू धर्म फिर से लौटेगा।” : पुजारी सबदापालन (1478)

भारत और इंडोनेशिया के लिए बुधवार का दिन बेहद खास रहा। इस दिन इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति सुकर्णों की छोटी बेटी सुकमावती ने देश के हिंदू प्रांत बाली में एक समारोह के दौरान इस्लाम से हिंदू धर्म अपना लिया। मुस्लिम बहुल देश में सुकर्णो की तीसरी बेटी दीया मुटियारा सुकमावती का यह आधिकारिक धर्मांतरण 26 अक्तूबर को बुलेलेंग जिले के सोइकरनो केंद्र में सुधी वदानी समारोह के दौरान हुआ। धर्मांतरण समारोह सुकमावती के 70वें जन्मदिन पर मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ। सुकमावती की दादी इदा अयू नयोमान राई श्रीमबेन की हिंदू धर्म में गहरी रुचि है, इसलिए सुकमावती ने हिंदू बनने का फैसला किया।

धर्म संस्कृति डेस्क, बाली/भारत:

इंडोनेशिया के संस्थापक और पहले राष्ट्रपति सुकर्णो की बेटी और पाँचवें राष्ट्रपति मेगावती सोकर्णोपुत्री की बहन सुकमावती सुकर्णोपुत्री ने आज इस्लाम का त्याग कर दिया है और हिंदू धर्म को अपना लिया है। इसके साथ ही इंडोनेशिया में 500 साल पुरानी उस भविष्यवाणी के सच साबित होने की बात की जाने लगी है, जिसमें कहा गया था, ”मैं वापस आऊँगा और हिंदू धर्म फिर से लौटेगा।”

सुकमावती ने कड़ी सुरक्षा के बीच अपने 70वें जन्मदिन पर हिंदू धर्म को आत्मसात किया है। कोविड महामारी के कारण सुधी वदानी रस्म के दौरान लगभग 50 मेहमान ही थे, उसमें से भी अधिकतर परिवार के सदस्य ही थे। 

इसके लिए बाली में सुकर्णो सेंटर हेरिटेज एरिया में एक पारंपरिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सुकमावती की दादी न्योमन राय सिरिम्बेन हिंदू बनने के इस फैसले के लिए काफी हद तक वजह बनी हैं। उनकी दादी न्योमन राय सिरिम्बेन भी एक हिंदू हैं, जो बाली की रहने वाली थीं। सूत्रों की माने तो सुकमावाती सुकर्णोपुत्री के साथ साथ 30,000 और लोगों (जन साधारण) ने भी हिन्दू धर्म को आत्मसात किया

उल्लेखनीय है कि आज इंडोनेशिया दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम बहुल देश है। एक समय में यहाँ हिंदू धर्म का मजबूत प्रभाव था। यह पहली शताब्दी की शुरुआत में जावा और सुमात्रा के द्वीपों में फैल गया और 15 वीं शताब्दी तक समृद्ध हुआ। हालाँकि, यहाँ इस्लाम के आगमन के बाद हिंदुओं की संख्या घटने लगी, जिससे देश में हिंदुओं को अल्पसंख्यक दर्जा दे दिया गया। आज भी इंडोनेशिया के हिंदू अपने पूर्वजों विशेष रूप से राजा जयभय और पुजारी सबदापालन की भविष्यवाणियों पर विश्वास रखते हैं।

सबदापालन इंडोनेशिया के सबसे शक्तिशाली मजापहित साम्राज्य के राजा ब्रविजय पाँचवीं के दरबार में एक सम्मानीय पुजारी थे। जब देश का इस्लामीकरण होना शुरू हुआ और 1478 में ब्रविजय पाँचवीं इस्लाम में परिवर्तित हो गए, तब सबदापालन ने राजा को शाप दिया था। उन्होंने देश में प्राकृतिक आपदा आने और राजनीतिक भ्रष्टाचार का शाप देते हुए 500 साल बाद यहाँ लौटने की कसम खाई थी। साथ ही पुजारी ने इस्लाम के चंगुल से इस देश को मुक्त करने और फिर से यहाँ हिंदू धर्म को मानने वालों की संख्या बढ़ेगी, ऐसी भविष्यवाणी की थी।

rashifal

राशिफल, 27 अक्टूबर, 2021

aries
aries

27 अक्टूबर, 2021:   भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। जिन लोगों ने अपना पैसा सट्टेबाजी में लगा रखा था आज उन्हें नुक्सान होने की संभावना है। सट्टेबाजी से दूर रहने की आपको सलाह दी जाती है। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों, नहीं तो मुमकिन है कि वो आहत महसूस करे। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

27 अक्टूबर, 2021:   सेहत पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। आज आपकी कोई चल संपत्ति चोरी हो सकती है इसलिए जितना हो सके इनका ध्यान रखें। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल हो सकता है। किसी पार्क में घूमते समय आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जिससे अतीत में आपके मतभेद थे। संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव और बढ़ सकता है। इससे बचाव न करने की स्थिति में इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

27 अक्टूबर, 2021:  स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। आपकी कोई पुरानी बीमारी आज आपको परेशान कर सकती है जिसकी वजह से आपको हॉस्पिटल भी जाना पड़ सकता है और आपका काफी धन भी खर्च हो सकता है। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। आपका प्रिय आपसे वादे की मांग करेगा, लेकिन ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें। खेलकूद जीवन का जरुरी हिस्सा है लेकिन खेलकूद में इतने भी व्यस्त न हो जाएं कि आपकी पढ़ाई में कमी आ जाए। पारिवारिक विवादों के कारण आज आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है।  अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

27 अक्टूबर, 2021:   आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। आप अपने बच्चों से कुछ सबक़ सीखने वाले हैं। उनकी मासूमियत उनके आस-पास के लोगों में स्नेह व उत्साह के बल पर औरों में बदलाव ला सकती है। ज़ाहिर तौर पर रोमांस के लिए पर्याप्त मौक़े हैं- लेकिन ऐसा बहुत कम समय के लिए है। ट्रेड शो और सेमिनार आदि में भागीदारी आपके व्यावसायिक सम्पर्कों में सुधार लाएगी। कई बार मोबाइल चलाते-चलाते आपको समय का पता ही नहीं चलता और फिर जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है. शादिशुदा ज़िन्दगी के तमाम मुश्किल दिनों के बाद आप और आपका हमदम फिर प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं।  अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

27 अक्टूबर, 2021:    उन भावनाओं को पहचानें, जो आपको प्रेरित करती हैं। डर, शंका और लालच जैसी नकारात्मक भावनाओं को छोड़ें, क्योंकि ये विचार उन चीज़ों को आकर्षित करते हैं, जो आप नहीं चाहते हैं। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। अगर आप सोचते हैं कि यार दोस्तों के साथ आवश्यकता से अधिक वक्त बिताना आपके लिए सही है तो आप गलत हैं ऐसा करने से आपको आने वाले वक्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कुछ नहीं। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।सकता है।  अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

27 अक्टूबर, 2021:   उन भावनाओं को पहचानें, जो आपको प्रेरित करती हैं। डर, शंका और लालच जैसी नकारात्मक भावनाओं को छोड़ें, क्योंकि ये विचार उन चीज़ों को आकर्षित करते हैं, जो आप नहीं चाहते हैं। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। अगर आप सोचते हैं कि यार दोस्तों के साथ आवश्यकता से अधिक वक्त बिताना आपके लिए सही है तो आप गलत हैं ऐसा करने से आपको आने वाले वक्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कुछ नहीं। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।  अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

27 अक्टूबर, 2021:   हँसमुख रिश्तेदारों का साथ आपके तनाव को कम करेगा और आपको ज़रूरी आराम देगा। आप ख़ुशनसीब हैं कि आपके ऐसे सगे-संबंधी हैं। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। आपके ईमानदार और ज़िंदादिल प्यार में जादू करने की ताक़त है। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी- इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।  अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

27 अक्टूबर, 2021:  आज के रोज़ जो भावुक मिज़ाज आप पर छाया हुआ है, उससे निकलने के लिए बीती बातों को दिल से निकाल दीजिए। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे का प्रबंधन न करने दें, नहीं तो जल्दी ही आप आपने तयशुदा बजट से कहीं आगे निकल जाएंगे। एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती। इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे। आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। इस बात की प्रबल सम्भावना है कि आपके आस-पास के लोग आप दोनों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करेंगे। अत: बाहरी लोंगों के कहने पर अमल करना ठीक नहीं होगा।  अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Sagittarius

27 अक्टूबर, 2021:   अपनी भावनाओं पर, ख़ास तौर पर ग़ुस्से पर, क़ाबू रखें। आपने बीते समय में बहुत पैसा खर्च किया है जिसका खामियाजा आज आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको पैसों की जरुरत होगी लेकिन वो आपको मिल नहीं पाएगा। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।  अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

27 अक्टूबर, 2021:   आज के दिन आपके चेहरे पर मुस्कान बिखरी रहेगी और अजनबी भी जाने-पहचाने से महसूस होंगे। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। अपने परिवार के सदस्यों की भावनाओं को आहत करने से बचने के लिए अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखिए। आप महसूस करेंगे कि प्यार में बहुत गहराई है और आपका प्रिय आपको सदा बहुत प्यार करेगा। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। खाली वक्त का सही इस्तेमाल करना आपको सीखना ही होगा नहीं तो जीवन में आप कई लोगों से पीछे रह जाएंगे। अगर थोड़ी-सी कोशिश की जाए तो जीवनसाथी के साथ आज का दिन आपकी ज़िन्दगी के सबसे रोमानी दिनों में से एक हो सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

27 अक्टूबर, 2021:   स्वयं को शांत बनाए रखें क्योंकि आज आपको ऐसी कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, जिनके चलते आप काफ़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। ख़ास तौर पर अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें, क्योंकि यह और कुछ नहीं बल्कि थोड़ी देर पागलपन है। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। आपके घर वाले आपकी कोशिशों और समर्पण को सराहेंगे। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको हर कोई गंभीरता से सुनेगा। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन दिन के आख़िर में आपका जीवनसाथी आपकी परेशानियों को सहलाएगा।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

27 अक्टूबर, 2021:   आपकी सकारात्मक सोच पुरस्कृत होगी, क्योंकि आप अपनी कोशिशों में क़ामयाबी पा सकते हैं। अगर आप आय में वृद्धि के स्रोत खोज रहे हैं, तो सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं में निवेश करें। घर पर मेहमानों का आना दिन को बढ़िया और ख़ुशगवार बना देगा। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति दूरी पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप दोनों चीज़ें संभाल लेंगे।  अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327