वोट अपील करते हुए काफी गांवों में सभाए करके जुटाया जनसमर्थन
पीली मण्डोरी चौक पर चन्द्रमोहन के सेकड़ो समर्थकों ने किया उनका भव्य स्वागत
25 अक्टूबर 2021 :
हरियाणा सरकार के उपमुख्यमंत्री व कालका से चार बार लगातार विधायक रह चुके,कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता श्री चन्द्रमोहन ने ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पवन बेनीवाल के समर्थन में वोट अपील करते हुए आधा दर्जन गांवों में सभाएं करके जनसमर्थन जुटाया।उनके साथ पूर्व चेयरमेन विजय बंसल एडवोकेट,देवेंद्र शर्मा काला,दीपांशु बंसल राष्ट्रीय कन्वीनर कांग्रेस छात्र इकाई एनएसयूआई आरटीआई सेल,अमरीक मोजगढ,दिलीप बिश्नोई, अंकुर बिश्नोई,पाला सिंह कंबोज , अंग्रेज सिंह, महेंद्र कड़वासरा, दिलीप जी , एडवोकेट अशोक विश्नोई, रण सिंह, हवा सिंह,सुल्तान सीगड़ समेत अन्य कांग्रेसी नेता भी पहुंचे।इस इलाके में चन्द्रमोहन का काफी प्रभाव है,उनके पिता स्व0 भजनलाल हरियाणा के तीन बार मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री रहे है।ऐसे में चन्द्रमोहन के सेकड़ो समर्थकों ने पीली मण्डोरी चौंक पर भव्य स्वागत किया।चन्द्रमोहन ने ऐलनाबाद विधानसभा के रूपाणा गंजा,जमाल,मादोसिंघाना समेत आधा दर्जन गांवों में धुंआधार प्रचार प्रसार किया।
इस दौरान चन्द्रमोहन ने अपने निजी सम्पर्क भी साध कर जनसमर्थन जुटाने का काम किया।चन्द्रमोहन ने विभिन्न जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा है कि यह उपचुनाव हरियाणा की राजनीति को निर्धारित करने का काम करेगा।भाजपा का जनविरोधी चेहरा बेनकाब हो चुका है।भाजपा द्वारा तीन काले कृषि कानूनों को लागू कर किसानों के साथ धोखा करने का काम किया गया है।ऐलनाबाद की जनता के पास यह मौक़ा है कि वोट की चोट से जनविरोधी सरकार के घमंड को तोड़ने का काम करे।चंद्रमोहन ने यह भी कहा है कि गरीब,किसान,कमेरे, व्यापारियों व मजदूरों की रक्षक सिर्फ कांग्रेस पार्टी है।
पूर्व चेयरमेन विजय बंसल एडवोकेट ने भी पवन बेनीवाल के पक्ष में वोट अपील करते हुए कांग्रेस को भारी जनसमर्थन के साथ जिताने की अपील की।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा के बेहतर व सुरक्षित भविष्य के लिए कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है।प्रदेश में आने वाला समय कांग्रेस का है इसलिए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को जीताने का काम करे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/10/image-12.png5761600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-10-25 12:52:072021-10-25 12:52:51ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन ने किया धुंआधार प्रचार प्रसार
पंचकूला पुलिस नें जुआरियो पर शिंकजा कसते हुए 10 जुआरियो को किया गिरफ्तार ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डीसीपी पंचकूला के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अपराधो की रोकथाम हेतु सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना, सट्टा खेलना, अवैध शराब बेचनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पंचकूला पुलिस की अलग अलग टीम नें पिछले दिनों से जुआ खेलनें वालें के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत पंचकूला पुलिस की अलग अलग टीम नें 10 व्यक्तियो को जुआ खेलनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपियो की पहचान हर्ष उर्फ मोटा पुत्र अमरीक सिह वासी सैक्टर 06 पंचकूला, प्रदीप कुमार उर्फ मन्नु वासी राजीव कालौनी सैक्टर 14 पंचकूला, सुखदेव पुत्र धुप सिह वासी गाँव अलेवा जिला जीन्द हाल राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला, मुकेश पुत्र किरपाल सिह वासी गाँव बीड घग्घर पंचकूला, अभिषेक पुत्र राजेश कुमार वासी खडक मंगौली जिला पंचकूला , सुखदेव पुत्र धुप सिह वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला , कृष्णा कुमार पुत्र सुभराबमनायम वासी गाँव महेशपुर सैक्टर 21 पंचकूला, अकाश चौधरी पुत्र ब्रिज चौधरी वासी गाँव मदनपुर तथा सुशील कुमार पुत्र किशोर कुमार वासी प्रीतमपुरा मढावाला जिला पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम कें तहत मामला दर्ज किया गया इसके अलावा गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो के पास सें जुआ राशि कुल 7620 रुपयें राशि बरामद करकें कार्यवाही की गई ।
पचंकूला पुलिस नें कार चोरी करनें के मामलें में आरोपी को किया काबू
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी बरवाला की टीम नें कार चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान विकास उर्फ राहूल उर्फ बच्ची उर्फ गामा पुत्र कृष्ण लाल वासी सरस्वती कालौनी कुरुक्षेत्रा हाल किरायेदार बिजली कालौनी किशनगढ रोड शाहाबाद जिला कुरुक्षेत्र उम्र 20 के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसरा हरदीप सिंह पुत्र दिलबाग सिंह गांव थम्बड थाना बराडा जिला अम्बाला नें पुलिस चौकी रामगढ में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 16.10.2021 को शिकायतकर्ता गांव बरवाला पंचकुला की शादी में शामिल होने के लिये अपनी कार मार्का मारुति आल्टो K-10 बारंग सफेद में सवार होकर अपनी गांव बरवाला जिला पंचकुला में आया था । जो दिनांक-17.10.2021 को दिन में कार को घर के बाहर गली में खडा किया था और कार की चाबी को अपने ससुराल वालों के घर के अन्दर रखे फ्रिज पर रख दिया था । जो दिनांक-17.10.2021 को ही रात के समय महिला संगीत वा डी0जे0 का प्रोग्राम बरसात होने के कारण घर के बरामदा में किया हुआ था । जो दिनांक-17/18-10-21 की रात को करीब 1.00 ए0एम0 पर अपनी कार को गांव बरवाला जिला पंचकुला में अपने ससुराल वालों के घर के बाहर गली में खडा हुआ देखा था । जो दिनांक-17/18-10-21 की रात को ही समय करीब 2.30 ए0एम0 पर हमारे कुछ रिश्तेदार आने थे जिनको रिसिव करने के लिये मै वा मेरा साला विश्व प्रताप सिंह अपने घर से बाहर निकले तो मैने देखा कि मेरी कार मार्का मारुति आल्टो K-10 बाहर गली में नही थी जिस बारें आसपास के लोगो सें पुछा कि कहीं कोई कार को मांगकर तो नही ले गया तो उसने नही में जवाब दिया । जिस पर हमने घर में जाकर फ्रिज पर रखी हुई कार की चाबी को देखा तो कार की चाबी भी गायब थी । जिस बारे अपने तौर पर पताजोही की तो पता चला कि डी0जे0 को चलाने वाला लडका राहुल उर्फ बच्ची उर्फ गामा निवासी शाहबाद (मा0) जिला कुरुक्षेत्र भी गायब था । जिस पर शक होनें की वजह सें आरोपी के खिलाफ शिकायत प्राप्त होनें पर धारा धारा 379 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । और मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामलें कार चोरी करनें के मामलें में उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी के पास सें चोरी हुई कार को बरामद करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई ।
पुलिस झण्डा दिवस पर पंचकूूला पुलिस के द्वारा एनडीआरएफ के सहयोग सें मिनी सेक्रेटेरियट पंचकूला में आपदा प्रबंधन को लेकर किया मॉक ड्रिल
आज दिनांक 25 अक्तूबर 2021 को डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 की अध्यक्षता में एसीपी पंचकूला श्रीमति ममता सौदा ह0पु0से0 एंव वैलफेयर इन्सपेक्टर यशदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस झण्डा दिवस पर लघु सचिवालय सैक्टर 01 पंचकूला में पंचकूला पुलिस के द्वारा एनडीआरएफ (National Disaster Response Force) के सहयोग सें मॉक ड्रिल आयोजित की गई । जिसका संचालन एनडीआरएफ कमाण्डर इन्सपैक्टर संजीव कुमार के द्वारा किया गया ।
इस मॉक ड्रिल के दौरान एनडीआरएफ कमाण्डर नें बताया कि पर्यावरण असुंतलन और धरती की आंतरिक हलचल के कारण भयानक रुप में प्राकृतिक आपदाएँ उत्पन्न होती है जैसें कि भूकंप (Earthquake), सुनामी (Tsunami), बाढ़ (Flood), चक्रवात (Cyclone), भूस्खलन (Landslide), इत्यादि जिस सें जान माल को नुक्सान होता है । इस प्रकार की प्राकृतिक आपदाओ से होनें वालें जानमाल के नुक्सान सें बचानें के लिए एनडीआरएफ की टीम के द्वारा अपनें सुरक्षित उपकरणो के साथ ज्यादा सें ज्यादा लोगो की जान बचाई जाती है । जिसमें जनता के तालमेल सें कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगो की जान बचाई जाती है ।
आज पुलिस झण्डा दिवस के मौकें पर मॉक ड्रिल पर लघु सचिवालय सैक्टर 01 पंचकूला की दुसरी मन्जिल पर एक आतंकी हमले में फसें हुए लोगो की जान को कैसें बचाया जाता है औऱ खतरें सें कैसें बाहर निकालनें के लिए इस आतंकी हमलें के दौरान पुलिस बम्ब डिस्पोजल टीम के साथ एनडीआरएफ रस्सी रेस्क्यूर के द्वारा घायलो को सुरक्षित बाहर निकाला गया । इस ड्रिल के दौरान एनडीआरएफ की अलग-2 टीम (केमिकल डिटैक्सन की टीम) , (रेडियो सोर्स टीम), (सीएसएसआर सर्च टीम), (रोप रेस्क्यूर की टीम) , (पुलिस की बम्ब डिस्पोजल टीम) , (फायर बिग्रेड की टीम) तथा (स्वास्थ विभाग की टीम) के द्वारा समय समय पर अलग-2 रोल करकें इस मॉक ड्रिल को सफल बनाकर जागरुक किया गया ।
इस मॉक ड्रिल के दौरान एसीपी ममता सौदा ह0पु0सें0 नें कहा पुलिस स्मृति दिवस पर भारत सरकार के द्वारा पुलिस झण्डा दिवस हर वर्ष 21 अक्तूबर सें 31 अक्तूबर तक मनायां जाता है इन दिनों में पुलिस अलग अलग कार्यक्रम आयोजित करती है और इस कार्यक्रम के दौरान आज लघु सचिवालय पंचकूला सैक्टर 01 में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया ।इस ड्रिल के दौरान एसीपी पंचकूला विजय कुमार नेहरा, एसडीएम श्रीमति रीचा राठी, लाईन अफसर बलदेव सिँह, सीडीआई भरतू सिँह व अन्य पुलिस कर्मचारी व अन्य कर्मचारी मौजूद रहें ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/10/b26bad01-d182-4798-95ab-8f47e6f08005.jpg9591280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-10-25 12:43:072021-10-25 12:47:39Police Files, Panchkula – 25 Octuber
25 अक्टूबर: आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। कोई आपको नुक़सान पहुँचाने की कोशिश कर सकता है। कई मज़बूत ताक़तें आपके ख़िलाफ़ काम कर रही हैं। आपको ऐसे क़दम उठाने से बचना चाहिए, जिसके चलते उनका और आपका आमना-सामना हो। अगर आप हिसाब बराबर करना चाहें, तो ऐसा सलीके से ही किया जाना चाहिए। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। दिवास्वप्नों में समय खपाना नुक़सानदेह रहेगा, इस मुग़ालते में न रहें कि दूसरे आपका काम करेंगे। यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव और बढ़ सकता है। इससे बचाव न करने की स्थिति में इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे।
25 अक्टूबर: आप आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें और आज के कामों को कल तक के लिए टाल दें। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। जो लोग आपके क़रीब हैं, वे आपका ग़लत फ़ायदा उठा सकते हैं। अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे। कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा। जो चीजें आपके लिए आवश्यक नहीं हैं उनपर आज अपना अधिकतर समय आप जाया कर सकते हैं। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।
25 अक्टूबर: आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे का प्रबंधन न करने दें, नहीं तो जल्दी ही आप आपने तयशुदा बजट से कहीं आगे निकल जाएंगे। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। नए कामों को पूरा करने में महिला सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलेगा। खाली वक्त आज व्यर्थ की बहसों में खराब हो सकता है जिससे दिन के अंत में आपको खिन्नता होगी। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।
25 अक्टूबर: जीत का जश्न आपके दिल को ख़ुशी से भर देगा। इस उत्साह को दोगुना करने के लिए आप अपनी ख़ुशी में दोस्तों को भागीदार बना सकते हैं। कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। किसी के साथ नयी परियोजना या भागीदारी वाले व्यवसाय को शुरू करने से बचें। गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।
25 अक्टूबर: आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं। कई लोगों के लिए आज की रोमांटिक शाम ख़ूबसूरत तोहफ़ों और फूलों से भरपूर रहेगी। कामकाज में आपको काफ़ी फ़ायदा हो सकता है। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।
25 अक्टूबर: बहुत ज़्यादा तनाव और चिंता करने की आदत सेहत को नुक़सान पहुँचा सकती है। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। एक नज़दीकी रिश्तेदार ख़ुद के लिए आपका ज़्यादा ध्यान चाहेगा, हालाँकि वह काफ़ी मददगार और ख़याल रखने वाला होगा। आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। आप महसूस करेंगे कि आपके जीवनसाथी में शहद से भी ज़्यादा मिठास है।
25 अक्टूबर: आपका रूख़ा बर्ताव आपके जीवनसाथी का मूड ख़राब कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि किसी का अनादर और गम्भीरता से न लेना रिश्ते में दरार डाल सकता है। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। अपने प्रिय को समझने की कोशिश करें, नहीं तो मुश्किल में फँस सकते हैं। योजनाओं को अमली जामा पहनाने और नयी परियोजनाओं को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।
25 अक्टूबर: चूँकि यात्रा के लिहाज़ से आप अभी कुछ कमज़ोर हैं, इसलिए लंबी यात्राओं से बचने की कोशिश कीजिए। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। दिन अच्छा है दूसरों के साथ-साथ आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाएंगे। अगर आप जीवनसाथी के अलावा किसी और को अपने ऊपर असर डालने का मौक़ा दे रहे हैं, तो जीवनसाथी की ओर से आपको नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना संभव है।
25 अक्टूबर: अपने जीवन-साथी के साथ पारिवारिक समस्याओं को साझा करें। एक-दूसरे को फिर से भली-भांति जानने के लिए थोड़ा और वक़्त एक-दूसरे के साथ बिताएँ और ख़ुद की स्नेही जोड़े की छवि को मज़बूत करें। आपके बच्चे भी घर में ख़ुशी और सुकून के माहौल को महसूस कर सकेंगे। इससे आपको एक-दूसरे के साथ व्यवहार में ज़्यादा खुलापन और आज़ादी मिलेगी। अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। आज आप अपने किसी वादे को पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका प्रेमी आपसे नाराज हो जाएगा। किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ आज समय गुजारेंगे लेकिन किसी पुरानी बात के फिर से सामने आने की वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी होने की आशंका है। चीज़ें आपकी इच्छा के मुताबिक़ नहीं चलेंगी, लेकिन अपने हमदम के साथ आप अच्छा समय गुज़ारेंगे।
25 अक्टूबर: बच्चों के साथ खेलना बहुत अच्छा और सुकून देने वाला अनुभव रहेगा। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।
25 अक्टूबर: आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। अगर आप कोई नया व्यवसाय या योजना शुरू करने की सोच रहे हैं तो जल्दी ही फ़ैसला करें, क्योंकि आपके सितारे महरबान हैं। जो आप करना चाहते हैं, उस ओर क़दम बढ़ाने में घबराएँ नहीं। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।
25 अक्टूबर: तरोताज़ा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। जीवन की आपाधापी के बीच आज आप अपने बच्चों के लिए वक्त निकालेंगे। उनके साथ वक्त गुजार के आपको महसूस हो सकता है कि आपने जीवन के कई जरुरी पल गवां दिए हैं। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/DANIK-Rashifal-TODAY-HOROSCOPE.jpg369368Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-10-25 00:01:492021-10-25 00:02:28राशिफल, 25 अक्टूबर 2021
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.