चीन के उकसावे पर ताइवान का जवाब

1949 में माओत्से तुंग के नेतृत्व में कम्युनिस्ट पार्टी ने चियांग काई शेक के नेतृत्व वाले कॉमिंगतांग सरकार का तख्तापलट कर दिया था। जिसके बाद चियांग काई शेक ने ताइवान द्वीप में जाकर अपनी सरकार का गठन किया। उस समय कम्यूनिस्ट पार्टी के पास मजबूत नौसेना नहीं थी। इसलिए उन्होंने समुद्र पार कर इस द्वीप पर अधिकार नहीं किया। तब से ताइवान खुद को रिपब्लिक ऑफ चाइना मानता है।

एशिया डेस्क:

ताइवान से चल रही तनातनी के बीच चीन ने तीसरे विश्व युद्ध की धमकी दी है। चीन ने कहा है कि तीसरा विश्व युद्ध किसी भी समय छिड़ सकता है। ग्लोबल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि अमेरिका और ताइवान की मिलीभगत के कारण हालात काफी बिगड़ चुके हैं और बातचीत के रास्ते खत्म हो चुके हैं। यह रिपोर्ट ऐसे समय पर सामने आई है जब चीन ताइवान पर काफी आक्रामक रुख अपनाए हुए है। मंगलवार को चीन ने ताइवान के वायु क्षेत्र में दर्जनों लड़ाकू विमान भेजे थे। बीते एक अक्तूबर से अबतक चीन करीब 150 लड़ाकू विमानों को ताइवान के वायु क्षेत्र में भेज चुका है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन के लोग अमेरिका और ताइवान पर चौतरफा हमला करने के लिए तैयार हैं। 

ताइवान ने कहा- अपनी आजादी और लोकतंत्र के लिए लड़ते रहेंगे 

चीन की ओर से ताइवान की सीमा में लड़ाकू विमान भेजे जाने के बाद वहां की राष्ट्रपति ने शी जिनपिंग से आग्रह किया था वे इस तरह की कार्रवाई पर रोक लगाएं। इसके बाद भी चीन की कार्रवाई न रुकने पर ताइवान ने भी साफ कर दिया है कि अपनी आजादी और लोकतंत्र की रक्षा के लिए वे पीछे नहीं हटेंगे। उधर, चीन ताइवान को अपना हिस्सा बताता है। उसने यहां तक कह दिया है कि अगर हथियारों के दम पर ताइवान पर कब्जा करना पड़ा, वह उसके लिए भी तैयार है। 

ग्लोबल टाइम्स के संपादक ने उगला जहर
उसी दिन चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के प्रधान संपादक हू शिजिन ने वॉल स्ट्रीट जर्नल की स्टोरी को रिट्वीट किया। उन्होंने सवाल किया कि अमेरिकी सैनिकों की संख्या इतनी कम क्यों थी और पहले इसे सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया था। हू शिजिन ने सुझाव दिया कि अमेरिका आधिकारिक वर्दी में 240 सैनिकों को भेजे और ताइवान में उनकी उपस्थिति और स्थान की घोषणा करे। ग्लोबल टाइम्स के संपादक यहीं नहीं रूके। उन्होंने आगे लिखा कि फिर देखें कि क्या चीन की वायु सेना उन अमेरिकी आक्रमणकारियों को खत्म करने के लिए टॉरगेटेड हवाई हमला करेगी। इतना ही नहीं, दो दिन पहले भी हू शिजिन ने ताइवानी रक्षा मंत्री के 2025 तक चीन के हमला करने वाले बयान पर टिप्पणी की थी। उन्होंने वॉल स्ट्रीट जर्नल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा था कि PLA के पास अब एक झटके में ताइवान को आजाद कराने की क्षमता पहले से ही है, 2025 तक इंतजार क्यों करना?

ताइवानी सेना को ट्रेनिंग दे रहे अमेरिकी सैनिक
गुरुवार को वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया था कि दो दर्जन से अधिक अमेरिकी स्पेशल ऑपरेशन सोल्जर्स और सपोर्ट ट्रूप्स ताइवान में तैनात हैं। वे ताइवानी सेना के जवानों को सैन्य प्रशिक्षण भी दे रहे हैं। इसके अलावा, यूएस मरीन कमांडो ताइवान के नौसैनिक बलों के साथ स्माल बोट ट्रेनिंग भी कर रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि अमेरिकी सेना ताइवान में एक साल से अधिक समय से है।

ताइवान के रक्षा मंत्री ने कहा चीन कर सकता है हमला 

न की बढ़ती सैन्य क्षमता को देखते हुए ताइवान ने चिंता जाहिर की है। चीन के रक्षा मंत्री चीऊ कुओ-चेंग ने कहा कि चीन 2025 तक पूरी क्षमता के साथ उस पर हमला कर सकता है। बुधवार को संसद में सांसदों के कठिन सवालों का जवाब देते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि पिछले 40 सालों में यह सबसे बुरी स्थिति है। जब से वह सेना में भर्ती हुए हैं, ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि चीन के पास पहले से इतने हथियार हैं, जिससे वह ताइवान को हथियारों के दम पर कब्जे में ले सकता है।

बिजली संकट से दिल्ली बेहाल, केजरीवाल ने मोदी को लिखा पत्र जल्द ही केंद्र होगा कसूरवार

मुफ्त में बिजली पानी देने वाली केजरिवल सरकार बार बार बिजली पानी के संकट से जूझ रही है। देश में लगभग 70% बिजली कोयले से बनती है। बिजली उत्पादन के लिए पावर प्लांट्स के पास कोयले का स्टॉक काफी कम रह गया है। देश में कोयले से 135 पावर प्लांट हैं। इनमें अभी 2 से 4 दिन का स्टॉक है। कोयले की कमी का संकट गहराने के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राजधानी दिल्ली को बिजली की आपूर्ति करने वाले बिजली संयंत्रों के लिए पर्याप्त कोयला और गैस देने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। अब यदि समय पर आपूर्ति नहीं होती तो वह मोदी और केंद्र सरकार को दोषी ठहरा सकते हैं।

नई दिल्ली(ब्यूरो) :

दिल्ली को बिजली की सप्लाई देने वाली कंपनिया इसे लेकर चिंतित हैं । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री को ख़त भी लिखा है ।प्रधानमंत्री को लिखे ख़त में अरविंद केजरीवाल ने थर्मल पावर प्लांट में कोयले की किल्लत और कोयले की मौजूदा स्टॉक की जानकारी दी है । अरविंद केजरीवाल ने ये भी लिखा है कि कोयले की कमी के चलते गैस आधारित पावर प्लांट पर निर्भरता बढ़ती है लेकिन इतनी गैस नहीं है कि वह पावर प्लांट अपनी पूरी क्षमता पर चल सकें।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि राजधानी के लोगों को बिजली के संकट का सामना करना पड़ सकता है और उनकी सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को बिजली की आपूर्ति करने वाले बिजली संयंत्रों में कोयले और गैस की उचित व्यवस्था होती रहे, इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हस्तक्षेप करने के लिए पत्र लिखा है।

कोयला संकट पर चिंता व्यक्त करते हुए केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ”दिल्ली को बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है। मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर पैनी नजर रख रहा हूं। हम इससे बचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस बीच, मैंने माननीय प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर उनके व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग की है।”

पीएम मोदी को लिखे पत्र में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली अगस्त से ही कोयले की कमी का सामना कर रही है। पत्र में कहा गया कि मैं आपका ध्यान कोयले की कमी की स्थिति पर आकृष्ट कराना चाहता हूं जो अगस्त/सितंबर से जारी है और अब तीन महीने होने जा रहे हैं। दिल्ली को बिजली आपूर्ति करने वाले प्रमुख केंद्रीय उत्पादन संयंत्र इससे प्रभावित हैं।

इस बीच, दिल्ली में बिजली वितरण करने वाली टाटा पावर ने अपने ग्राहकों को फोन पर मैसेज भेजकर इसकी जानकारी दी है और उनसे शनिवार दोपहर बाद से बिजली का विवेकपूर्ण उपयोग करने का आग्रह किया है। टाटा पावर की शाखा टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (डीडीएल), जो मुख्य रूप से उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में काम करती है, उसने अपने ग्राहकों को एसएमएस भेजा है।

शनिवार को भेजे गए एसएमएस में कहा गया है, ”उत्तर भर में उत्पादन संयंत्रों में कोयले की सीमित उपलब्धता के कारण, दोपहर दो बजे से शाम छह बजे के बीच बिजली आपूर्ति की स्थिति गंभीर स्तर पर है। कृपया विवेकपूर्ण तरीके से बिजली का उपयोग करें। एक जिम्मेदार नागरिक बनें। असुविधा के लिए खेद है – टाटा पावर-डीडीएल।”

पिछले हफ्ते की शुरुआत में, ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने देश में थर्मल पावर प्लांट्स में कोयले की कमी को स्वीकार किया था और इसे सामान्य स्थिति से परे करार दिया था। हालांकि, बाद में उन्होंने यह भी कहा था कि अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में बिजली की मांग कम हो जाएगी और संयंत्रों में कोयले की आपूर्ति में भी सुधार होगा। 

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 09 October

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें नशीला पदार्थ गांजा के मामलें में आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।

                                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशीला पदार्थो की तशकरी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें अवैध नशीला पदार्थ गांजा के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान सोनू उर्फ माथू पुत्र कस्तूरी वासी खडक मगौली जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें दिनाक 15.08.2020 को गस्त पडताल करतें हुए मुखबर खास की सूचना गस्त पडताल करते हुए खडग मगौली में फार्म के पास सें एक व्यकित को को 3 किलो 700 ग्राम गांजा सहित काबू किया गया था । जिस पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 07 पंचकूला मे एन.डी.पी.एस. एक्ट के मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया था । जिस आऱोपी से पुछताछ के दौरान आरोपी उपरोक्त को उपरोक्त मामलें में सलिप्त होनें पर आज दिनाक 08 अक्तूबर को गिरफ्तार किया गया है । और आरोपी को पेश अदालत आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

पंचकूला पुलिस कर्मचारियो नें रक्तदान करते हए मानव हित के लिए दिया सन्देश :- पंचकूला पुलिस

                                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि माता मन्सा देवी पंचकूला में कानून व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर पुलिस कर्मचारियो के डयुटी लगी हूई है । माता मन्सा देवी पंचकूली में रेड क्रास की तरफ सें लगायें ब्लड डोनेशन कैम्प में पुलिस कर्मचारियो नें बढ-चढ कर भाग लेते हुए तकरीबन 40 पंचकूला पुलिस कर्मियों ने खून देकर पुण्य कमाया । पंचकूला पुलिस के पुलिस कर्मचारियो नें यह सन्देश दिया कि आपका दिया हुआ रक्तदान हो सकता है जीवन दान ।

आज दिनाक 09 अक्तूबर 2021 रेड क्रास रक्तदान शिविर  में इन्चार्ज राकेश संगर नें कहा कि  पुलिस कर्मचारी अपनी डयूटी करनें के बाद खुन दान के लिए कैम्प में आतें है और आज तकरीबन 15 से 20 पुलिस कर्मचारियो नें खुन दान देकर पुण्य कमाया । जिसमें में सिपाही रैंक से इन्सपैक्टर के पद के पुलिस कर्मचारियो नें भाग लेकर रक्तदान किया ।  और खुन दान करतें समय PSI कुलदीप यादव नें कहा कि रक्त दान सबसें बडा पुण्य का काम है और यह मानवता की भलाई के लिए है और हमें खुन दान करना चाहिए क्योकि आपके खुन से किसी की भी जिन्दगी बच सकती है  । और इसके साथ ही PSI सतिन्द्र नरवाल ने कहा कि “यदि आप एक रक्तदाता है तो आप किसी जीवन के लिए एक नायक है ‘ इसके साथ ही PSI सुरेश पाल नें खुन करके सन्देश देते हुए कहा कि रक्तदान करना एक मानवता हित के लिए कार्य है यहा कार्य हमें करतें रहना चाहिए औऱ खुन दान करनें से शरीर में किसी प्रकार  की कोई कमजोरी नही होती है ।

इस दौरान रक्तदाता पुलिस कर्मचारियो को रेड क्रास रक्तदान शिविर श्री राकेश सगंर की तरफ सें पंचकूला पुलिस की सराहना करतें हुए कहा कि पंचकूला पुलिस के कर्मचारी रक्दान मानव हित के कार्य में अपना योगदान देनें के बढ-चढ कर भाग लें रहें है जो राकेश संगर नें कहा कि पंचकूला पुलिस की मै सराहना करते हुए कहता हुए कि अगर हमारा हर नागरिक इस प्रकार के हित के कार्य में अपना योगदान दे तो कोई भी व्यकित खुन की कमी से अपनी जिन्दगी नही खो सकेगा और कहा कि मै पंचकूला पुलिस कर्मचारियो का धन्यवाद करते कहता हुँ कि जिन्होनें अपनी डयुटी के साथ साथ मानव हित का कार्य भी किया ।

साईबर अपराध, महिलाए रहें सावधान :- महिला पुलिस पंचकूला

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते बताया कि पंचकूला पुलिस साईबर अपराधो से बचनें के लिए समय समय पर जागरुक कर रही है ताकि हर नागरिक साईबर अपराधो बारें जागरुक हो सकें औऱ उनसें बच सकें । इसके साथ ही आज सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री मति ममता सौदा HPS,  नें महिलाओ को भी साईबर अपराधो से बचनें के लिए जागरुक होनें के लिए जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया अकाउण्ट (फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर) अन्य पर अपनी निजी जानकारी यूजर नेंम व पासवर्ड से सम्बन्धित डाटा सोशल मीडिया या निजी लाईफ में किसी भी अनजान व्यकित के साथ शेयर ना करें जिससें आपकी आईडी का गल्त प्रयोग ना हो सकें ।

·       सोशल मीडिया पर प्रयोग की जानें वाली आई.डी को सुरक्षित रखनें हेतु पासवर्ड को समय समय पर बदलतें रहें । ताकि आपकी आई डी हैक होनें सें बच सकें ।

·       सभी आई.डी जिनका लिंक आपकी ईमेल अकांउट से है उस को भी समय-समय पर चेक करतें रहें । ताकि किसी प्रकार के अपडेट से आपको पता लग सकें कभी कोई आपकी आई डी का गल्त इस्तेमाल तो नही कर रहा है ।

·       फेसबुक अकाऊण्ट के सेटिंग में Security and Login. में most recent login sessions को भी चैक करतें रहें ताकि आपको पता लग सकें आपका फेसबुक अकाऊण्ट कहा कहा पर लोग इन हुआ है अगर वह किसी अन्जान सिस्टम व फोन पर है तो वहा सें लाग- आऊट करके तुरन्त अपनें फेस बुक अकाऊण्ट का पासवर्ड बदल लें ।

·       अपनी सोशल मीडिया अकाऊण्ट (फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर) पर बनी प्रोफाईल को लॉक करे । ताकि कोई अनजान व्यकित आपकी अकाऊण्ट में कोई ताकझांक करकें आपकी निजी जानकारी को जानकर उसका गलत् इस्तेमाल ना करें ।

·       इसके अलावा कोई भी महिला व पुरुष अपनी सोशल मीडिया अकाऊण्ट पर कोई क्लोज फोटो ना शेयर करें । और अपनी सोशल मीडिया प्रोफाईल को सिक्युर करें और किसी भी anyone के साथ अपनी निजी जानकारी फोटो और लोकेशन शेयर ना करें । इसके अलावा अपनें अकाऊण्ट में बनें फ्रैण्ड लिस्ट को अच्छे तरीके से चैक करें किसी किसी को आप अच्छे तरीके सें जानतें हो और किसी अन्जान व्यकित को unfriend करें ।

·       अगर कोई अनजान व्यकित आपको फोन करकें क्वीक स्पोर्ट जैसी एपलिकेशन को इन्सटाल करनें के लिए कहता है तो सावधान हो जायें यह साईबर क्रिमनल है । जो आपके साथ धोखाधडी कर सकता है ।

हवन यज्ञ के साथ शुरू हुआ प्राचीन शनि मंदिर का जीर्णोंद्धार

 सतीश बंसल  सिरसा :

नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन शनिदेव मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। भगवान शनिदेव मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर आयोजित हवन यज्ञ में समाजसेवी पदम जैन, जोगेंद्र सेतिया,  अमित कुमार ने यजमान के रूप में आहुति दी। पंडित नीरज भारद्वाज ने विधि विधान पूर्वक हवन करवाया। शनि भक्तों ने मंदिर निर्माण के लिए विधि विधान से प्रार्थना की। इस मौके पर मंदिर पुजारी दीपक भार्गव ने बताया कि नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन शनिदेव मंदिर करीब सवा दो सौ साल पुराना है। जीर्णोद्धार के बाद मंदिर को भव्य रूप प्रदान किया जाएगा। मंदिर में भव्य दरबार, शनिदेव की तेल स्नान की प्रतिमा, भगवान शनिदेव के नौ वाहनों पर स्वरूप व नवग्रह दरबार, सत्संग पंडाल का विस्तार व भव्य प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण में सहयोग देना अति शुभ होता है। भगवान शनिदेव जी का यह मंदिर शहर के प्राचीनतम मंदिरों में से एक है, जहां हजारों श्रद्धालु आते हैं। मंदिर पुजारी ने कहा कि क्षेत्रवासी इस पुण्य कार्य में अपना योगदान अवश्य दें।

समाजसेवी पदम जैन ने कहा कि श्रद्धालुओं के सहयोग से भव्य मंदिर निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर चंद्रमोहन भृगुवंशी, राजकुमार, सुरजीत, आनंद भार्गव, अजय भार्गव, योगेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

शहर सिरसा में हो रहे 167.5 करोड़ रूपये के विकास कार्यो को लेकर आप का मुख्यमंत्री को ज्ञापन

निर्माण स्थलों पर सूचना बोर्ड लगने से  भृष्टाचार पर लगेगा अंकुश- विरेन्द्र कुमार
सतीश बंसल  सिरसा :

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद् सदस्य, जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार, सिरसा विधानसभा अध्यक्ष हंसराज सामा, महिला अध्यक्ष स्वर्ण कौर के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त महोदय सिरसा को नगर में पार्को में व निर्माणाधीन गलियों में सूचना बोर्ड लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसमें सूचना बोर्ड पर ठेकेदार, फर्म का नाम, जांच अधिकारी का नाम, पद मोबाइल नम्बर, कार्य की राशि, एस्टीमेट के अनुसार निर्माण सामग्री, करार के अनुसार गारन्टी पीरियड की जानकारी सूचना का वर्णन हो। ज्ञापन के बारे में जानकारी देेते हुए जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा वर्ष 2021 में नगरपरिषद में सिरसा शहर के विकास कार्यो के लिए 167.5 करोड़ रूपये की राशि मंजूर की है परन्तु नगरपरिषद सिरसा के अधिकारी इस 167.5 करोड़ की राशि को बगैर किसी पायलट प्रोजेक्ट के खर्च कर रहे हैं। अधिकारी दर्जनों ठेकेदारों को अलग-अलग गलियों के टेंडर करके अपनी कमीशनखोरी के लिए आवंटित कर रहे है। ठेकेदारों द्वारा बगैर किसी लेवल के शहर का ज्यादातर गलियों की उखाडक़र छोड दिया गया है जिससे शहर के हालात नारकीय बन गए है। नवनिर्मित और निर्माणाधीन गलियों में सिर्फ बालू मिट्टी के ऊपर घटिया इंटरलॉक टाइलें लगाई जा रही हैं। एस्टीमेट के अनुसार कागजी कार्यवाही में गलियां क्रैशर, रेता, बजरी, पत्थर व तय मानकों की इंटरलॉकिंग टाइलों से बनाई जा रही है परन्तु नगरपरिषद के अधिकारी कथित तौर पर विकास कार्यों में क्रेशर ,सीमेंट, रेता, पत्थर गायब करके 167.5 करोड़ की राशि को हजम करने में लगे है। बहुत-सी गलियां निर्माण के दो दिन बाद ही टूट कर, उखड़ गई हंै। जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री जी से मांग की है कि स्थानीय नागरिकों को जागरूक करने के लिए नवनिर्मित वा निर्माणाधीन गलियों में, पार्को में सरकार के हिदायत व हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार निर्माण स्थल पर सूचना बोर्ड लगवाकर स्थानीय नागरिकों को जागरूक किया जाए ताकि नागरिक स्वयं अपने वार्ड व एरिया में हो रहे विकास कार्यों पर निगरानी रख सकंे व भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा की जा रही सरेआम लूट पर अंकुश लगा कर शहर का वास्तविक विकास किया जा सके और 167.5 करोड़ रूपये को भ्रष्ट अधिकारियों के हाथों लुटने से बचाया जा सके। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता हरबंस लाल, वरिष्ठ नेता राजकुमार नागर, जिला महासचिव ताराचन्द फौजी, जिला मीडिया प्रभारी राकेश जैन, एस. सी. विंग अध्यक्ष सुन्दर लाल, जिला युवा अध्यक्ष राजन हिंदुस्तानी, हल्का सिरसा संगठन मंत्री महाबीर चौबुर्जा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद वधवा, उपाध्यक्ष मिलखराज, वरिष्ठ नेता प्रकाश कपडेवाला, जतिन ,आयुष, कांशी राम आदि उपस्थित थे।

हरियाणा व पंजाब में छाया शूटिंग खिलाडी शुभप्रीत, जीता गोल्ड मेडल

सतीश बंसल  सिरसा :

हरियाणा राइफल एसोसिएशन द्वारा नई दिल्ली में आयोजित हरियाणा स्टेट चैंपियनशिप में ईग्गल आई शूटिंग अकादमी सिरसा के 16 बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है। सिरसा स्कूल में स्थित अकादमी संचालक जगमिंद्र सिंह व कोच गुरविंद्र सिंह ने बताया कि शुभप्रीत सिंह ने हरियाणा व पंजाब चैंपियनशिप में 10 मीटर ऐयर राइफल में गोल्ड मेडल हासिल किया है।

इस चैंपियनशिप में विभिन्न प्रदेशों से करीब 3 हजार खिलाडियों ने भाग लिया जिसमें सिरसा के हरजोत सिंह रंधावा, मनीष, लक्ष्य, जतिन, अनमोल, मेहुल, आर्यन, पंकज, अभिषेक, कुनाल, इश्मीत कौर, जतिन पुनिया, कर्मवीर सहित 16 बच्चों का शानदार प्रदर्शन रहा और सभी क्वालिफाई हुए है जोकि अब राष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे। बच्चों की उपलब्धि से जिला सिरसा स्वयं को गौरवान्वित है।

विश्व हिंदु परिषद-बजरंग दल ने फूंका पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला

सतीश बंसल  सिरसा :

 कश्मीर में धर्म के आधार पर दो टीचरों की निर्ममता से की गई हत्या के विरोध में शहर के सुभाष चौक पर विश्व हिंदु परिषद-बजरंग दल सिरसा इकाई ने शनिवार की सुबह पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका। इस दौरान संगठन कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। पुतला दहन कार्यक्रम नगर अध्यक्ष विहिप जसबीर सिंह नामधारी व नगर संयोजक संदीप शर्मा के नेतृत्व में बजरंग दल की सिरसा इकाई ने किया।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष हरी कृष्ण गोयल ने कहा कि दो दिन पूर्व कश्मीर में हिंदु टीचर दीपक चंद और सिख मुख्याध्यापिका सुपिंद्र कौर की जिहादियों द्वारा उनके आई कार्ड देखकर धर्म के आधार पर निर्ममता से हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि सुपिंद्र कौर एक नेकदिल टीचर थीं और वे मुस्लिम बच्चों को गोद लेकर उन्हें अक्षर ज्ञान देती थी, लेकिन बावजूद इसके उनके साथ इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया, जिसकी जितनी निंदा की जाए, कम है। गोयल ने कहा कि पिछले तीन दिनों के दौरान कश्मीर में करीब 9 लोगों की हत्या हो चुकी हैं, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक इन घटनाओं पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा रहा है, जिससे जिहादियों के हौंसले बढ़ते जा रहे हैं। नगर मंत्री गौरव शर्मा ने पाकिस्तान पर दोबारा सर्जिकल स्ट्राइक करने और इस प्रकार की घटनाओं पर तुरंत संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने की मांग की।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष हरीकृष्ण गोयल, नगर संयोजक बजरंग दल संदीप शर्मा, नगर मिलन केंद्र प्रमुख संदीप मेहता, भगवान परशुराम प्रखंड मंत्री राज पंडित, नगर मंत्री गौरव शर्मा, जनकराज शेरपुरा, सुरेश पंवार, हरीश शर्मा, जयंत शर्मा, सुखविंद्र बराड़, जसबीर सिंह नामधारी, बलबीर शर्मा, सुरेश गोयल, विपाशु गौतम, अमन राजपूत, हर्ष मरोदिया, नीरज मरोदिया, योगेश, जय भारत, मनोज भारत, नवीन रोड़ी, कृष्ण सिहाग बालासर सहित अन्य उपस्थित थे।

चंदर्मोहन ने सेक्टर 20 की बूथ मार्केट में रक्तदान शिविर का उदघाटन किया

पंचकुला:

आज सेक्टर 20 की बूथ मार्केट में रक्तदान शिविर लगाया गया इस रक्तदान शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि भाई चन्द्रमोहन  जी(पूर्व उपमुख्यमंत्री, हरियाणा सरकार) ने किया        ‌                       
चन्द्रमोहन जी ने रक्तदान शिविर के अवसर पर उपस्थित रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए कहा   
रक्तदान (Blood Donation) से किसी का जीवन बचाया जा सकता है. हर सेकंड किसी को रक्त की जरूरत होती है और आप अपने कीमती रक्त का एक छोटा हिस्सा दान करके किसी जरूरतमंद की मदद कर सकते हैं. चूंकि रक्त को बनाया नहीं जा सकता है, इसलिए बीमार व्यक्ति को रक्त पाने और चोट या बीमारी से उबरने के लिए डोनर्स (Blood Donor) यानी दाताओं पर निर्भर रहना होता है, लेकिन ऐसा नहीं है कि जिसे रक्त दिया जा रहा है, उसे ही सेहत (Health) को लेकर फायदा है. रक्त देने वाले को भी कुछ स्वास्थ्य लाभ (Health Benefit) मिलते हैं. कुछ लोगों का मानना है कि रक्त दान करने से कमजोरी और अन्य बीमारियां हो सकती हैं, जो कि बिल्कुल गलत है.साल में एक बार रक्तदान करना एक स्वस्थ के लिए अच्छा होता है
     चन्द्रमोहन जी ने रक्तदान  करने वाले महानुभावों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्त से लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। इससे बड़ा कोई दान नहीं है। यह कन्या दान के समान है। यह रक्तदान किसी भेदभाव के समाज में एकता का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि दूसरे युवाओं को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें , क्योंकि रक्त के प्रतिदान की कभी भी पैसों से तुलना नहीं की जा सकती है। रक्तदान शिविर का आयोजन रिधम गौतम  जी ने कराया  रक्तदान पी जी आई की टिम ने लिया

    इस अवसर पर आयोजक रिधम गौतम, योगेन्द्र कवातरा सेक्टर 20 कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै,  एडवोकेट उदित महंदीरता प्रदेश कांग्रेस लिगल सेल के महासचिव , ओम शुक्ला, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै,मूकेश महंदीरता,राज किशोर, राज शर्मा अनेक कार्यकर्ता और रक्तदाता उपस्थित थे।      

पारस अस्पताल द्वारा कैंसर के मरीजों की देखभाल के लिए कैंसर केयर ग्रुप ‘हौंसला’ की शुरूआत

पंचकूला, 9 अक्तूबर:

भारत में कैंसर के कारण हर वर्ष करीब 5 लाख मौतें हो जाती हैं। कैंसर की बीमारी का पता लगना (डायगनोसिस) सिर्फ मरीज के लिए नहीं बल्कि उसके परिवार तथा मित्रों के लिए बहुत भयानक बात हो सकती है। कैंसर मरीज के शारीरिक स्वास्थ्य पर बुरा असर तो पड़ता है, इसके साथ ही मरीज में ऐसी भावनाएं पैदा करता है, जिनका मरीज आदि नहीं होता। यह पता लगना कि मरीज को कैंसर है, वह मानसिक परेशानी, दबाव और किसी अनहोनी के डर का शिकार हो जाता है। मरीज का मनोबल बढ़ाने तथा उसे धैर्यपूर्ण रखने के लिए पारस अस्पताल ने 9 अक्तूबर को एक समर्पित कैंसर सहायता ग्रुप ‘हौंसला’ शुरू किया है।

‘हौंसला’ एक लहर की तरह है, जिसका मकसद मरीजों में सकारात्मक सोच पैदा करना, सेहतमंद जीवन शैली के लिए प्रेरित करना तथा उनके साथ ऐसे दोस्तों का संपर्क करना है, जो इस बीमारी से निजात पा चुके हैं। 

पारस हेल्थ केयर के मैनेजिंग डायरैक्टर डा. धरमिंदर नागर ने कहा कि ‘हौंसला’ शहर के अलग-अलग हिस्सों से कैंसर के मरीजों को एकजुट करेगा, ताकि वह अपने अनुभव सांझे कर सकें तथा एक दूसरे की ताकत बन सकें। यह अंतर निर्भरता वह अपना जीवन संग्राम सांझा करने के लिए उत्साहित करेगी। ऐसा करने से उनकी भावनाओं तथा जजबातों का निकास भी होगा तथा उनको मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी।

पारस कैंसर सेंटर के चेयरमैन डा. (बिग्रेडियर) राजेश्वर सिंह ने कहा कि कैंसर सिर्फ शारीरिक बीमारी नहीं है, बल्कि इसका मानसिक प्रभाव भी पड़ता है। इस स्थिति में मरीज को शारीरिक व मनोबल मजबूत करने की जरूरत होती है। इलाज के बाद का समय मरीज को मानसिक तौर पर मजबूत करने के लिए बहुत अहम होता है। यहां यह ध्यान रखने की जरूरत होती है कि मरीज मानसिक तौर पर कमजोर न पड़ जाए। इस समय भी मरीज को हौंसले की जरूरत होती है। पारस असपताल का यह प्रशंसनीय कदम है, जिससे कैंसर के मरीजों को मानसिक मजबूती मिलेगी तथा वह बीमारी के भय व तनाव से मुक्त होंगे।

पारस अस्पताल की सभी यूनिटों (गुरूग्राम, पटना, पंचकूला) द्वारा स्थानीय वलंटियरों तथा इस बीमारी से ठीक हो चुके मरीजों की मदद से एक समय ‘हौंसला’ ग्रुप की शुरूआत की गई है। गैर सरकारी संस्थाओं (एनजीओज) भी इस ग्रुप में शामिल हो सकती हैं। यह ग्रुप अलग-अलग क्षेत्रों, आहार, योगा, तनाव मुक्त, एक्यूपंचर, नर्सों तथा मनोरंजन क्षेत्र के माहिरों को भी शामिल करेगा। 

कैंसर की बीमारी पता लगने पर मरीज के लिए मानसिक तथा जज्बाती तनाव का सामना करना मुश्किल हो जाता है। बीमारी का पता लगने, इसके इलाज तथा पुन: कैंसर होने के खतरे जैसी चुनौतियों का मुकाबला करना तथा ऐसी स्थिति को संभावना बड़ा मुश्किल है। भारत जैसे देश में मरीज  की हालत को समझने के लिए बहुत ही कम गतिविधियां हुई हंै। ‘हौंसला’ इस कमी को पूरा करने की एक कोशिश है, जिससे मरीजों, कैंसर से निजात पा चुके लोगों, डाक्टरों, मनोवैज्ञानिक, आहार विशेषज्ञों तथा प्रेरकों का एक सांझा भाईचारा कायम किया जाएगा। 

इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि मौजूद हुए पूर्व आईएएस अधिकारी विवेक अत्रे द्वारा भी कैंसर मरीजों की देखभाल के लिए पारस अस्पताल द्वारा चलाई गई इस मुहिम की हौंसला अफजाही की गई।  

पंचांग, 09 अक्टूबर 2021

नाोटः चतुर्थी तिथि का क्षय है। नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा होती है। मां का यह रूप बेहद ही सुंदर, मोहक और अलौकिक है। चंद्र के समान सुंदर मां के इस रूप से दिव्य सुगंधियों और दिव्य ध्वनियों का आभास होता है। मां का यह स्वरूप परम शांतिदायक और कल्याणकारी है। इनके मस्तक में घंटे का आकार का अर्धचंद्र है इसलिए इन्हें चंद्रघंटा देवी कहा जाता है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः आश्विनी़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः तृतीया प्रातः 07.49 तक है। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः विशाखा सांय कालः 04.47 तक हैं, 

योगः प्रीति 

सांय काल  06.29 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः कन्या, चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः06.22, सूर्यास्तः05.54 बजे।