Wednesday, January 15

पंचकूला पुलिस नें अवैध शराब सहित आरोपी को किया काबू

                                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते बताया कि अवैध शराब, जुआ खेलनें, अवैध हथियार व उदघोषित अपराधियो को पकडनें के लिए पंचकूला पुलिस नें अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला की टीम नें कल दिनाक 03 अक्तबूर को अवैध शराब के मामलें में आरोपी को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान रमेश चंद पुत्र बचना राम वासी गाँव गढी कोटहा रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिनाक 03.10.2021 को पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला की टीम नें रात को गस्त पडताल करतें हुए गस्त बस अड्डा गढी कोटाहा के पास मौजूद थें थें तभी मुखबर खास ने सूचना दी कि रमेश चन्द गांव गढी कोटाहा जो कि शराब बेचने का काम करता है और आज भी कही से पैदल चल कर शराब लेकर आ रहा । जिस बारें पुलिस नें सूचना प्राप्त करकें गढी कोटाहा के पास नाकाबन्दी शुरु कर दी । तभी कुछ देर बार व शाहजहां पुर की तरफ से एक व्यकित अपने बाये कन्धे थैला रखकर आता दिखाई दिया । जो पुलिस पार्टी को देखकर वापिस तेज कदमों से मुडकर जानें लगा । जिसको पुलिस पार्टी नें काबू करकें नामपता पुछा जिसनें अपना नामपता रमेश चन्द पुत्र बचना राम वासी गांव गढी कोटाहा थाना रायेपुर रानी जिला पंचकूला बताया । जिसकी तालाशी लेनें पर उसके पास सें एक अवैध 10 बोतल शराब चार्ली बरामद की गई । जिसके पास कोई लाईसैन्स प्रमिट नही मिलनें पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में धारा 61-04-2020 पजाबं आबकारी अधिनियम ससोधन बिल 2020 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करकें कार्यावाही की गई ।

पंचकूला पुलिस नें अवैध शराब सहित आरोपी को किया काबू

                                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते बताया कि अवैध शराब, जुआ खेलनें, अवैध हथियार व उदघोषित अपराधियो को पकडनें के लिए पंचकूला पुलिस नें अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला की टीम नें कल दिनाक 03 अक्तबूर को अवैध शराब के मामलें में आरोपी को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान रमेश चंद पुत्र बचना राम वासी गाँव गढी कोटहा रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिनाक 03.10.2021 को पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला की टीम नें रात को गस्त पडताल करतें हुए गस्त बस अड्डा गढी कोटाहा के पास मौजूद थें थें तभी मुखबर खास ने सूचना दी कि रमेश चन्द गांव गढी कोटाहा जो कि शराब बेचने का काम करता है और आज भी कही से पैदल चल कर शराब लेकर आ रहा । जिस बारें पुलिस नें सूचना प्राप्त करकें गढी कोटाहा के पास नाकाबन्दी शुरु कर दी । तभी कुछ देर बार व शाहजहां पुर की तरफ से एक व्यकित अपने बाये कन्धे थैला रखकर आता दिखाई दिया । जो पुलिस पार्टी को देखकर वापिस तेज कदमों से मुडकर जानें लगा । जिसको पुलिस पार्टी नें काबू करकें नामपता पुछा जिसनें अपना नामपता रमेश चन्द पुत्र बचना राम वासी गांव गढी कोटाहा थाना रायेपुर रानी जिला पंचकूला बताया । जिसकी तालाशी लेनें पर उसके पास सें एक अवैध 10 बोतल शराब चार्ली बरामद की गई । जिसके पास कोई लाईसैन्स प्रमिट नही मिलनें पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में धारा 61-04-2020 पजाबं आबकारी अधिनियम ससोधन बिल 2020 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करकें कार्यावाही की गई ।

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें सोनें की चैन चोरी करनें वालें आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें सोनें की चैन चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान अनिकेत उर्फ लम्बू उम्र 19 साल पुत्र जयपाल वासी खडक मन्गौली पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सैक्टर 07 पंचकूला में सत्या देवी वासी खडक मगौंली पंचकूला नें नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 29/30.09.2021 की रात को जब वह सो रहें थें तो देर रात्रि घर सें कोई नामालूम व्यकित उसकी सोनें की चैन चुरा कर लें गया । जिस बारें पुलिस थाना सैक्टर 07 पंचकूला में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 457/380 भा.द.स के तहत मामला दर्ज किया गया । और मामलें की आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो दौरानें कार्यवाही उपरोक्त मामलें में सोनें की चैन चोरी करने वालें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी को पेश अदालत एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

‘‘कस्टमर केयर बनकर लोगों के पैसे उड़ा रहे साइबर अपराधी, ऐसे करें गूगल पर फेक नंबरों की करे पहचान ‘‘

‘‘फर्जी कस्टमर केयर नंबरों से सावधान रहें ।

                            पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा IPS, नें जानकारी देते हुए बताया कि साईबर धोखाधडी के खतरें को रोकनें के लिए आमजन से अपील करतें हुए कहा कि इस साईबर धोखधडी से बचनें के लिए खुद को अपनें परिजनों व अन्य साथियो को भी जागरुक करें क्योकि आज कि इस साईबर दुनिया में कुछ शरारती तत्व आनलाईन लोगो को बेवकूफ बना करकें उनके साथ पैसो की धोखाधडी कर लेतें है क्योकि आज के समय साईबर क्रिमनल तरह तरह से आनलाईन धोखाधडी करनें के तरीकें निकालतें है इस प्रकार के लोगो सें सावधान व अर्लट रहें ।

–कुछ साईबर क्रिमनल फर्जी कस्टमर केयर नंबरों के जरिए आम लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं ।

आम लोग किसी भी कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर (Customer Care Number) पाने के लिए गूगल का सहारा लेते हैं । और साईबर अपराधी आपकी एक चुक या गल्ती की ताक में बैठें होतें है । ये अपराधी  फेसबुक (Facebook) और ट्विटर (Twitter) से लेकर गूगल (Google) तक पर ये अपराधी फेक कस्टमर केयर नंबर डालकर रखते हैं । आपने जरा सी गलती की और आप शातिर साइबर अपराधियों के बिछाये जाल में फंस जाते हैं । और सही कस्टमर केयर नम्बर पानें के लिए

Cyber Criminal ऐसे बिछाते हैं जाल :-

इस बारे में साइबर सैल पंचकूला की टीम नें जानकारी देते हुए बताया कि इसका सबसे आसान तरीका मिलता-जुलती वेबसाइट बनाकर जिससें  आम लोग सही और गलत का भेद नहीं कर पाते, जबकि थोड़ी सी सावधानी इसके लिए काफी है । साईबर क्रिमनल एक नाम में कुछ थोडा बहुत बदलकर साईट बना लेंते है जैसें abc.co.in  या abcc.co.in और कुछ ऐड चलाकर गूगल सर्च में ऑरिजनल वेबसाइट से ऊपर लाया जा सकता है । फिर लोग

लोग अमूमन कस्टमर केयर का नंबर खोजने के लिए गूगल सर्च करते हैं । अब आप गूगल पर abc के कस्टमर केयर का नंबर खोजने जाते हैं तो आपको सर्च रिजल्ट में पहले abcc.co.in  जो कि एक फर्जी वेबसाइट है । ऐसी फर्जी वेबसाइट पर ठगों के नंबर होते हैं । इस तरह आप आसानी से दिए गयें नम्बरो पर काल करतें फिर साईबर अपराधी के द्वारा बिछाये जाल में फंस जाते हैं ।

How to identify fake customer care number on Google:

1.       गूगल पर कुछ भी सर्च करते हैं तो रिजल्ट में सबसे ऊपर दिख रही वेबसाइट को सही नहीं मानें ।

2.       सर्च में सबसे ऊपर के रिजल्ट के साथ यदि Ad/Sponsored लिखा दिख रहा है तो उसे क्लिक न करें ।

3.       यदि कोई सरकारी वेबसाइट है तो उसके अंत में gov.in या nic.in होगा। ऐसा है तो वेबसाइट ठीक है ।

4.       कोई भी वेबसाइट खोलें तो यह देख लें कि वह सिक्योर है या नहीं । जिस वेबसाइट की शुरुआत में http/https होता है, वह सिक्योर है ।

5.       साईबर क्रिमनल का ज्यादातर मोबाईल नम्बर सर्च में दिया होता है । जिस पर विश्वास ना करें ।

6.       इसके अलावा साईबर क्रिमनल सोशल मीडिया पर लोगों की शिकायतों पर नजर रखते हैं । जिन शिकायत को वह पढ करकें आपके निजी जानकारी व आपका फोन नोट करतें है जो शिकायत आपकी होती है उस सें सम्बन्धित काल करकें पुछतें है जिनसें आपको उस पर विश्वास हो जाता है और आप उस पर विश्वास करकें बात करतें फिर वह किसी ना किसी तरीकें से आपको अपनें जाल में फसाकर आपके साथ आनलाईन धोखाधडी करता है । इस प्रकार के लोगो से सावधान रहें ।

अगर आपके साथ किसी प्रकारी की धोखाधडी हो जाती है ।  तो अपनी शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन या चौकी या राष्ट्रीय साईबर कम्पलेंट पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है औऱ इस सम्बन्ध में साईबर अपराधो की  रोकथाम हेतु आमजन की सहायता के लिए राज्य सरकार के द्वारा राष्ट्रीय हेल्पलाइन की शुरुआत की है । जिसका नंबर 155260  है । इसे नोट करके रख लें । ठगी का शिकार होने पर तुरन्त इस नंबर पर जरूर शिकायत करें । ताकि आपका धोखाधडी में गया पैसा वापिस मिल सके, और ताकि अपराधियो के खिलाफ कडी कार्यावाही की जा सकें । और अपनी गोपनीय जानकारियो किसी के साथ शेयर करनें से बचें ।