Chandigarh sweeps PRCI awards in Goa, won seven awards

Chandigarh:

The Chandigarh Chapter of the Public Relations Council of India (PRCI) has made a convincing sweep by bagging a total of seven awards at the 15th Global Communication Conclave being organized by the Public Relations Council of India on September 17-18,2021 at Goa.  The conclave was well attended by over 250 representatives from Public Relations, Media, Corporate Communications and Advertising fraternity from all over India.

Chandigarh won the ‘Best Chapter of the Year’, ‘Special Jury Award in Best Feedback from the audience’, ‘Best Media Coverage’ and ‘Highest Number of Webinars during pandemic’. 

Chapter Chairman, Vivek Atrey won the Special Jury Award in the Inter Chapter Talent Hunt Competition while senior journalist Vipin Pubby bagged the third prize in the moderator category. Meanwhile, Purvi Bhushan from Shoolini also won the second prize in the Young Communicator category.

These awards were honoured by PS Sreedharan Pillai, His Excellency, the Governor of Goa and Dr. Govind Goude, Minister for Art & Culture, Goa  Industry Minister, Govt of Goa during the two day long conclave 
C J Singh, Sr Vice President National Executive extended his congratulations to the entire team of Chandigarh  chapter for this tremendous achievement.
Chandigarh Chapter was represented by Vivek Atrey, Chapter Chairman, Renuka Salwan, Chairperson, North Zone, PRCI and DPR, PU and Saryu D. Madra, PRO, PGI, Chandigarh.

Rashifal

राशिफल, 21 सितंबर

Aries

21 सितंबर, 2021:  शराब से दूर रहें, क्योंकि इससे आपकी नींद में खलल पड़ेगा और आप गहरे आराम से महरूम रह सकते हैं। आपके माता पिता आपकी फिजूलखर्ची को देखकर आज चिंतित हो सकते हैं और इसलिए आपको उनके गुस्से का शिकार भी होना पड़ सकता है। कुछ दिनों से आपका व्यक्तिगत जीवन ही आपके ध्यान का केंद्र रहा है। लेकिन आज आप सामाजिक कार्यों पर ज़्यादा ध्यान देंगे और ज़रूरतमंदों की मदद करने की कोशिश करेंगे। आज आप अपने किसी वादे को पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका प्रेमी आपसे नाराज हो जाएगा। नए संपर्क बनाने और व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए की गयी यात्रा फलदायी साबित होगी। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। मुमकिन है कि महरी या काम वाली बाई की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके व आपके जीवनसाथी को तनाव संभव है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

21 सितंबर, 2021:  आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। आपके प्रिय का अस्थिर बर्ताव आज रोमांस को बिगाड़ सकता है। व्यवसाय में किसी धोखेबाज़ी से बकने के लिए अपने आँख-कान खुले रखें। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

21 सितंबर, 2021:   प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। इस राशि के कारोबारियों को आज अपने घर के उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं। सही समय पर आपकी सहायता किसी को बड़ी परेशानी से बचा सकती है। ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाक़ई सबसे बेहतरीन है। दफ़्तर में आपको कुछ ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे। अगर आप अपने घर से बाहर रहकर अध्ययन या नौकरी करते हैं तो आज के दिन आप खाली समय में अपने घर वालों से बात कर सकते हैं। घर की किसी खबर को सुनकर आप भावुक भी हो सकते हैं। कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता। लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

21 सितंबर,, 2021:  यह हँसी की चमक से उजला दिन है, जब ज़्यादातर चीज़ें आपके मन के मुताबिक़ होंगी। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। अपनी जीवन में एक संगीत पैदा करें, समर्पण का मूल्य समझें और हृदय में प्रेम व कृतज्ञता के फूल खिलने दें। आप अनुभव करेंगे कि आपका जीवन अधिक अर्थपूर्ण हो रहा है। अपनी दीवानगी को क़ाबू में रखें, नहीं तो यह आपके प्रेम-संबंध को मुश्किल में डाल सकती है। कार्यक्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए अपनी क्षमताओं को मांजने की कोशिश करें। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

21 सितंबर, 2021:  आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है। लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। घर में तालमेल बनाए रखने के लिए साथ में मिलकर काम करें। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। किसी भी तरह की साझीदारी करने से पहले उसके बारे में अपनी अंदरूनी भावना की बात ज़रूर सुनें। आज आपको ढेरों दिलचस्प निमंत्रण मिलेंगे- साथ ही आपको एक आकस्मिक उपहार भी मिल सकता है। जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

21 सितंबर, 2021:  अपनी बीमारी के बारे में चर्चा करने से बचें। ख़राब तबियत से ध्यान हटाने के लिए कोई और दिलचस्प काम करें। क्योंकि इस बारे में आप जितनी ज़्यादा बातें करेंगे, उतनी ही ज़्यादा तकलीफ़ आपको होगी। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। आज कार्यक्षेत्र में अचानक आपके काम की छानबीन हो सकती है। ऐसे में अगर आपने कोई गलती की होगी तो आपको इसका भुगतान करना पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारी आज अपने कारोबार को नई दिशा देने के बारे में विचार कर सकते हैं। खाली समय का सदुपयोग होना चाहिए लेकिन आप आज आप इस समय का दुरुपयोग करेंगे और इस वजह से आपका मूड भी खराब होगा। जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

21 सितंबर, 2021:  आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा मज़ा आता है। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। पारिवारिक सदस्यों से मतभेद ख़त्म कर आप अपने उद्देश्यों की पूर्ति आसानी से कर सकते हैं। अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। आपके पास समय तो होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप कुछ ऐसा नहीं कर पाएंगे जो आपको संतुष्टि दे। कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं।व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

21 सितंबर, 2021: शाम के समय थोड़ा आराम कीजिए। कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। पारिवारिक मोर्चे पर समस्याएँ मुँह बाए खड़ी हैं। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों की अनदेखी आपको सबकी नाराज़गी की केंद्र बना सकती है। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। बिना किसी को बताए आज आप अकेले वक्त बिताने घर से बाहर जा सकते हैं। लेकिन आप अकेले तो होंगे लेकिन शांत नहीं आपके दिल में आज के दिन कई चिंताएं हैं होंगी। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Sagittarius

21 सितंबर, 2021:  किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात आपका मन ख़ुश कर देगी। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आपके प्रेम की राह एक ख़ूबसूरत मोड़ ले सकती है। आज आपको पता चलेगा कि फ़िजा़ओं में जब प्यार घुलता है तो कैसा महसूस होता है। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। अपने जीवनसाथी के साथ आप आज एक शानदार शाम गुज़ार सकते हैं।   व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

21 सितंबर, 2021:  आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। परिवार के सदस्य सहयोगी होंगे, लेकिन उनकी काफ़ी सारी मांगें होंगी। आप जहाँ हैं वहीं रहेंगे, बावजूद इसके प्यार आपको एक नए और अनोखे लोक में ले जाएगा। साथ ही आज आप रोमानी सफ़र पर भी जा सकते हैं। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत नज़र आएगी, क्योंकि आपके जीवनसाथी ने आपके लिए कुछ ख़ास योजना बनाई है।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

21 सितंबर, 2021:  आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। आपके बॉस किसी भी बहाने में दिलचस्पी नहीं ज़ाहिर करेंगे- इसलिए निगाहों में बने रहने के लिए अपना काम अच्छी तरह से करें। गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

21 सितंबर, 2021:  धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है। लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें। आपको चिंतामुक्त होकर अपने क़रीबी दोस्तों और परिवार के बीच ख़ुशी के लम्हे तलाशने की ज़रूरत है। प्यार का भरपूर लुत्फ़ मिल सकता है। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग 21 सितंबर 2021

नोटः आज से आश्विनी कृष्ण पक्ष प्रारम्भ हो रहा है। तथा पितृ पक्ष (श्राद्ध) प्रारम्भ तथा प्रतिपदा तिथि का क्षय है। आज ही प्रतिपदा का श्राद्ध होगा।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः आश्विनी़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, तिथिः 

प्रतिपदा अरूणोदय कालः 5.52 तक है। 

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः नक्षत्र उत्तरा भाद्रपद अरूणोदय काल 05.06 तक हैं, 

योगः अतिगण्ड दोपहर काल 02.25 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः कन्या चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.13, सूर्यास्तः 06.15 बजे।

राजस्थान में दो सालों में दो दलित युवकों की मुस्लिम भीड़ द्वारा हत्या आरोपी बेखौफ आज़ाद

दो साल पहले 15 अगस्त, 2019 को राजस्थान के हरीश जाटव मॉब लिचिंग मामले में हरीश के पिता रत्तीराम जाटव ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों का आरोप थ कि मामले में न्याय नहीं मिलने के कारण रत्तीराम जाटव ने ये कदम उठाया।  दरअसल राजस्थान के अलवर के भिवाड़ी के झिवाना गांव निवासी हरीश जाटव की मॉब लीचिंग में मौत हो गई थी।   घटना 17 जुलाई की थी।   परिजनों का आरोप है कि इस घटना के बाद भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया और आरोपी लगातार हरीश जाटव के परिवार को धमकी देते रहे।   हरीश जाटव के अंधे गरीब दलित पिता लगातार न्याय की गुहार लगाते रहे लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की।   उधर आरोपी भी लगातार बेखौफ होकर घूम रहे थे जिससे परेशान होकर पिता ने आत्महत्या कर ली।  

हरीश जाटव

भरतपुर/नईदिल्ली :

राजस्थान में गहलोत सरकार में दलितों की मोब लिंधींग कोई नयी बात नहीं है। आज जब राजस्थान के अलवर में योगेश जाटव नाम के दलित युवक की मॉब लिंचिंग की खबर सुर्ख़ियों में है, मुस्लिम भीड़ द्वारा 2 साल पहले हरीश जाटव की हत्या को भी याद कीजिए। ताज़ा घटना 15 सितंबर, 2021 की है। पिछली घटना 16 जुलाई, 2019 की। राज्य में तब भी अशोक गहलोत के नेतृत्व में कॉन्ग्रेस की ही सरकार थी।

राजस्थान में गहलोत सरकार में दलितों की मोब लिंधींग कोई नयी बात नहीं है। आज जब राजस्थान के अलवर में योगेश जाटव नाम के दलित युवक की मॉब लिंचिंग की खबर सुर्ख़ियों में है, मुस्लिम भीड़ द्वारा 2 साल पहले हरीश जाटव की हत्या को भी याद कीजिए। ताज़ा घटना 15 सितंबर, 2021 की है। पिछली घटना 16 जुलाई, 2019 की। राज्य में तब भी अशोक गहलोत के नेतृत्व में कॉन्ग्रेस की ही सरकार थी।

राजस्थान में कॉन्ग्रेस की सरकार है और अशोक गहलोत वामपंथी मीडिया के भी दुलारे हैं (जब तक वो गाँधी परिवार के इशारे पर नाचते रहें, वरना जिस दिन उनका हश्र कैप्टेन अमरिंदर सिंह वाला हुआ, उस दिन से मीडिया का ये गिरोह विशेष उन्हें भी नकार देगा)। दूसरा कारण ये है कि हत्यारे मुस्लिम समुदाय से आते हैं। कॉन्ग्रेस का राज और हत्यारों का मुस्लिम होना – ये दो कारण काफी हैं मीडिया को चुप कराने के लिए।

योगेश जाटव

आइए, सबसे पहले घटना पर एक नज़र डाल लेते हैं कि आखिर हुआ क्या था। घटनाक्रम कुछ यूँ था कि बड़ौदामेव के मीना का बास इलाके में बुधवार (15 सितम्बर, 2021) को भटपुरा निवासी योगेश जाटव बाइक से गाँव की तरफ जा रहे थे। रास्ते में एक गड्ढा था, ऐसे में दुर्घटना हो गई और उनकी बाइक एक महिला से टकरा गई। इसके बाद शुरू हुआ मुस्लिम भीड़ का आतंक। दलित युवक की इतनी पिटाई की गई कि वो कोमा में चला गया।

3 दिन इलाज चला, जिसके बाद जयपुर में शनिवार को योगेश की मौत हो गई। अगले ही दिन आक्रोशित ग्रामीणों ने बडौदामेव में अलवर-भरतपुर रोड पर दोपहर करीब 3 बजे से शाम 6 बजे तक शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रशासन के साथ किसी तरह समझौता हुआ, जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार करने को परिजन राजी हुए। आरोपितों को तुरंत गिरफ्तार कर के जेल भेजे जाने की माँग के साथ-साथ ग्रामीणों ने पीड़ित परिजनों को 50 लाख रुपए की सहायता देने के लिए सरकार से माँग की है।

इस घटना के अगले ही दिन परिजनों ने FIR दर्ज करवा दी थी, जिसमें 6 लोगों को आरोपित बनाया गया था। रसीद पुत्र नामालूम, साजेत पठान, मुबीना पत्नी नामालूम तथा अन्य चार लोगों के नाम FIR में शामिल थे। ग्रामीणों के आक्रोश के कारण अलवर-भरतपुर मार्ग घंटों जाम रहा। योगेश जाटव की उम्र मात्र 17 वर्ष ही बताई जा रही है। चार बहनों का वो इकलौता भाई था, ऐसे में परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

पुलिस-प्रशासन की निष्क्रियता के कारण ही ग्रामीणों को विरोध प्रदर्शन करना पड़ा। 5 घंटे तक हुए प्रदर्शन से पहले पुलिस ने IPC (भारतीय दंड संहिता) की धारा-336 (उतावलेपन या उपेक्षापूर्वक ऐसा कोई कार्य, जिससे मानव जीवन या किसी की व्यक्तिगत सुरक्षा को ख़तरा हो), 143 (भीड़ द्वारा गैर-कानूनी कार्य), 323 (किसी को चोट पहुँचाना), 379 (छीना-झपटी कर घायल करना) और 341 (किसी को गलत तरीके से रोकना) के तहत मामला दर्ज किया था।

पुलिस ने उलटा विरोध प्रदर्शन में शामिल एक व्यक्ति को ही गिरफ्तार कर लिया और उस पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप लगाए गए। वो परिजनों की तरफ से बोल रहा था। हालाँकि, बाद में उसे छोड़ दिया गया। SC/ST एक्ट के अलावा अब हत्या की धारा भी लगा दी गई है। प्रशासन दोषियों के विरोध कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए सरकार तक पीड़ित परिजनों की बात पहुँचाने का वादा भी कर रहा है।

हजारों लोगों के सड़क पर उतरने के बावजूद इन पीड़ितों की आवाज़ अब तक मीडिया के कान में नहीं पहुँची है, क्योंकि मृतक का नाम ‘योगेश जाटव’ है, ‘पहलू खान’ नहीं। किसी चोर को रंगे हाथों पकड़े जाने और उसकी पिटाई के बाद मौत होने पर उसके यहाँ ‘राजनीतिक टूर’ करने वाले नेता इस बार संवेदना तक नहीं जताएँगे, क्योंकि इससे उनसे सेक्युलर होने का तमगा छिन जाएगा। मुस्लिम वोटों के तुष्टिकरण के लिए ऐसी घटनाओं पर उन्हें आँख मूँदे रहने की आदत है।

आपको कॉन्ग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए काल याद है, जब संसद में ‘सांप्रदायिक हिंसा बिल’ लाया गया था? इसमें प्रस्ताव था कि दोष किसी का भी हो, हत्या की घटनाओं के लिए बहुसंख्यकों को ही जिम्मेदार माना जाएगा। हिंसा की स्थिति में सीधे केंद्र के दखल की बात कह कर संघीय ढाँचे पर भी प्रहार किया गया था। तब गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी ने इसके खिलाफ आवाज़ बुलंद करते हुए कहा था कि ये बिल धार्मिक और भाषाई आधार पर समाज को बाँटने वाला है।

उनका कहना था कि इससे धार्मिक और भाषाई पहचान हमारे समाज में मजबूत हो चलेगी और आसानी से हिंसा के साधारण घटना को भी सांप्रदायिक रंग दिया जा सकेगा। उन्होंने बताया था कि कैसे यह कानून धार्मिक और भाषाई पहचान वाले नागरिकों के लिए आपराधिक कानूनों को अलग-अलग ढंग से अप्लाई करने का मौका दे सकता है। इससे अधिकारी तक डरे हुए रहते, क्योंकि मुस्लिमों की शिकायत पर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होती।

इस मामले में पुलिस ने मॉब लिंचिंग वाली धारा भी नहीं लगाई थी। ऐसे में सवाल उठता है कि बहुसंख्यकों को बिना गलती हत्यारा मानने वाले कॉन्ग्रेस के बिल से कितना नुकसान होता? अक्सर देखा गया है कि मुस्लिम भीड़ ने संगठित होकर दंगे किए हैं। हाल की घटनाओं में देखें तो दिल्ली और बेंगलुरु में हुए दंगे इसके उदाहरण हैं। या ऐसी स्थिति में भी हिन्दुओं को ही जेल होती? आरोपित मुस्लिम हैं, इसीलिए कोई नेता/पत्रकार उन्हें जेल भेजने की माँग नहीं करेगा।

राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने इस घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा, “राजस्थान के अलवर में शांतिदूतों की भीड़ ने मासूम युवक योगेश को पीट पीट कर मार डाला। सेक्यूलर बिछुओं के कानों तक आवाज़ नहीं पहुँचेगी। क्योंकि मरने वाला योगेश और मारने वाले रशिद, साजित पठान, मूबिना और उसके साथी हैं।’ उनकी बात बिलकुल सही है। आजकल हंगामा मृतकों और आरोपितों का मजहब देख कर होता है।

पंचकूला: आम आदमी पार्टी ने ठोकी ताल

सभी इलेक्शन सिंबल पर लड़ेंगे

पंचकूला, 19 सितम्बर:

आम आदमी पार्टी जिला पंचकूला की बैठक जिला प्रधान सुरेंद्र राठी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में आम आदमी पार्टी ने किसान मजदूर खेत बचाओ यात्रा पूरे हरियाणा में 90 हल्को मे निकाली थी यात्रा में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और यात्रा का स्वागत किया वह बड़ी सफल रही उसकी सफलता के लिए पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने के डॉक्टर सुशील कुमार गुप्ता राज्यसभा सांसद को बधाई दी। भविष्य में भी पार्टी का जनाधार बढ़ाने के बारे में चर्चा हुई। सुरेंद्र राठी ने बताया के आने वाले ब्लॉक समिति जिला परिषद और नगर परिषद के चुनाव में भी पार्टी बड़े जोर शोर से भाग लेगी। हाईकमान के आदेश पर पार्टी इस बार पार्टी का निशान झाड़ू पर इलेक्शन लड़ेगी।

इलेक्शन में पार्टी दिल्ली मॉडल का प्रचार करेगी और दिल्ली में जो काम हुए हैं इसी बात को लेकर वार्डो के अध्यक्ष नियुक्त किए गए। कालका नगर परिषद के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई के घर घर जाकर पार्टी का प्रचार करें। पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाएं। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जो काम किए हैं उन कामों को देख कर पार्टी का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।

इस मीटिंग में उपाध्यक्ष नसीब सिंह, जगमोहन बट्टू, राजबीर दलाल, विनश ढाका, राकेश पंडित, प्रवीण देवराज योगी मथुरिया, पिंटू, विकी पटेल, पवन, साहिल पिंटू राजभर, पंकज ढाका पवन आदि ने भाग लिया

स्वास्थ्य जांच शिविर में 250 लोगों की हुई निःशुल्क जांच

सतीश बंसल,  सिरसा:

आर्टेमिल अस्पताल गुरूग्राम एवं लायंस क्लब सिरसा उमंग, लायंस क्लब आस्था, लायंस क्लब सिरसा ग्रेस व लायंस क्लब सिरसा लोकक्षित द्वारा जनता भवन के प्रांगण में निःशुल्क मेगा सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया जिसमें 250 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। शिविर में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं समाजसेवी मोहित शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और अपने संबोधन में कहा कि मानवता की सेवा ईश्वर की सेवा के समान है। समाज भलाई के कार्य करके मन को अपार शांति का अनुभव होता है। मोहित ने कहा कि उनके दादा स्व. होशियारी लाल शर्मा ने राजनीति में रहकर ताउम्र समाजहित के काम किए, वे भी अपने दादा के दिखाए मार्ग पर चलते हुए मानवता की भलाई के कार्यों में पीछे नहीं रहेंगे।

उन्होंने क्लबों द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा भी की। कार्यक्रम में पूर्व जिला गर्वनर चंद्रशेखर मेहता व हरदीप सरकारिया विशेष तौर पर मौजूद रहे। मुख्यातिथि मोहित शर्मा का लॉयन पिन लगाकर स्वागत किया गया और शिविर में पहुंचने पर आभार जताया गया। अनुभवी चिकित्सकों द्वारा शुगर, हृदय रोग, हड्डी रोग, कैंसर सहित अनेक रोगों की जांच की गई और मरीजों को उचित परामर्श दिया गया। शिविर आयोजकों ने मुख्यातिथि मोहित शर्मा को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। लॉयंस क्लब सिरसा उमंग के प्रधान रवि अरोडा नेे आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर रवि अरोडा, सुरेंद्र साहुवाला, संदीप गोयल, हरबंस कामरा, सर्वजीत सिंह, हंस मेहता, राकेश बजाज, प्रदीप बजाज, गुरमेज कंबोज, प्रदीप सिंगला, प्रवीन महिपाल व प्रवीण नरुला सहित अनेक क्लब सदस्य मौजूद थे।

शिविर में लोगों को योग के वास्तविक स्वरूप से करवाया अवगत

प्राणायाम से बढ़ा सकते हैं इम्यूनिटी: प्रियंका गोयल
सतीश बंसल,  सिरसा:

बरनाला रोड स्थित योग शक्ति स्टूडियो-द स्कूल ऑफ  योगा द्वारा नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय योग शिक्षिका व योग शक्ति की संस्थापिका प्रियंका गोयल द्वारा की गई। योग शिविरों में महिलाओं, पुरूषों, युवाओं एवं बच्चों ने भाग लिया। शिविर के दौरान लोगों को योग के वास्तविक स्वरूप के बारे में बताया व अभ्यास करवाया गया। प्रियंका गोयल ने बताया कि योग मात्र आसन तक ही सीमित नहीं है। आसन योग के आठ अंगों में से मात्र एक अंग है। उन्होंने लोगों को आसन करने की सही विधि के बारे में जैसे कब श्वास लेना चाहिए, कब छोडऩी चाहिए, आसन की स्थिति में जाते कैसे हैं, कितनी देर रुकते हैं, आसान की स्थिति से सामान्य स्थिति में कैसे लौटते हैं। कौन सा आसन किन लोगों को करना चाहिए व किसे नहीं। शिविर में आए लोगों को कुर्सी सूर्य नमस्कार भी सिखाया गया, जो घुटनों में दर्द के लिए अत्यंत लाभकारी है। नौकरी कर रहे व्यक्ति जो लंबे समय तक एक स्थान पर बैठते हैं, उनके लिए भी कुर्सी सूर्य नमस्कार बहुत लाभकारी है। शिविर के दौरान प्राणायाम की महत्ता के बारे में भी बताया गया। लोगों को नाड़ी शोधन, शुद्धि व कपालभाति के बारे में फैली भ्रांतियों के बारे में बताया गया एवं उनके वास्तविक विज्ञान के बारे में अवगत कराकर अभ्यास कराया गया। लोगों को बताया गया की किस प्रकार प्राणायाम के अभ्यास से वे अपनी इम्यूनिटी बढ़ा सकते हैं। प्रियंका गोयल द्वारा धारणा एवं ध्यान का भी अभ्यास कराया गया। दूर श्रवणम व ज्योति त्राटक का अभ्यास करवाकर उनकी महत्ता के बारे में बताया गया। उन्होंने शिविर में आए लोगों से मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने का आह्वान किया। डिप्रेशन, स्ट्रैस मनुष्य की शारीरिक अवस्था पर किस तरह प्रभाव डालता है व शारीरिक स्तर पर कई बीमारियों का कारण भी बनते हैं। इसी दौरान लोगों को योग निद्रा का अभ्यास भी कराया गया। शिविर के आयोजन में द सिरसा चैरिटेबल हॉस्पिटल के प्रेजीडेंट गौतम कुमार व महेश गोयल ने मुख्य भूमिका निभाई। प्रियंका गोयल ने बताया कि शनिवार व रविवार को भी योगा शक्ति स्टूडियो में नि:शुल्क योग शिविर आयोजित किया जाएगा।

इन्नरव्हील क्लब सिरसा हाइट्स का हुआ गठन, डॉ. रचना अग्रवाल बनी चार्टर प्रधान

डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन नीता पूरी ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ
सतीश बंसल,  सिरसा:
इन्नरव्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 309 में एक क्लब और जुड़ गया है। इस क्लब को इन्नव्हील क्लब सिरसा मिडटाउन द्वारा प्रायोजित किया गया है। क्लब गठन की औपचारिकताओं के बाद इन्नरव्हील क्लब सिरसा हाइट्स का गठन कर दिया गया है। क्लब की कमान डॉ. रचना अग्रवाल को सौंपी गई है। गत दिवस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती नीता पूरी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुई जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर इन्नरव्हील क्लब सिरसा मिडटाउन की अध्यक्ष डॉ. रूपाली जिंदल, पूर्व प्रधान अनुभाअरोड़ा, कालांवाली की प्रधान गुल अरोड़ा उपस्थित हुई। क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती नीता पूरी ने डॉ. रचना अग्रवाल को चार्टर प्रधान, निशा सर्राफ को चार्टर  सचिव, अंजु गोयल को कोषाध्यक्ष,  श्वेता गुप्ता को आईएसओ, मनीषा गुंबर को क्लब एडटिर व सीमा गोयल को प्रोजेक्ट चेयरमैन के रूप में शपथ दिलाई गई। नवनियुक्त प्रधान डॉ. रचना अग्रवाल ने उपस्थित उनके क्लब की जननी रूपिन्द्र कंवर, क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती नीता पूरी व क्लब की जन्मदाता क्लब इन्नव्हील क्लब सिरसा मिडटाउन की प्रधान डॉ. रूपाली जिंदल व उनकी पूरी टीम का आभार जताते हुए कहा कि उन पर जो विश्वास जताकर इन्नरव्हील क्लब सिरसा हाइट्स का गठन कर उन्हें उसकी जिम्मेवारी सौंपी गई है उसे वे टीम के सभी सदस्यों को साथ लेकर बखूबी निभाने का प्रयास करेंगी और क्लब के नामकरण के अनुसार उसे समाजसेवा के अनंत कार्य करके उसे ऊंचाइयों पर लेकर जाने का प्रयास करेंगी। नवगठित क्लब ने दो सार्वजनिक पार्कों में 70 से अधिक पौधे रोपित कर अपने प्रोजेक्टों की शुरूआत भी कर दी है। क्लब द्वारा दो पार्कोंमें 35-35 पौधे लगाए। इस अवसर पर मान्या सिंघाची, नेहा गुप्ता, पारूल गुप्ता, आकांक्षा कंबोज, ईशा मेहता व डॉ. गुंजन सर्राफ मौजूद रहे। 

शहीद किसानों की स्मृति में बांटे छायादार पौधे, लगाया लंगर

सतीश बंसल,  सिरसा:

कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 10 माह से चल रहे किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की स्मृति में भारतीय किसान एकता की टीम ने भावदीन टोल प्लाजा पर छायादार पौधे बांटे और लंगर लगाया। भारतीय किसान एकता के प्रदेशाध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख ने कहा कि एक शहीद के नाम पर एक पौधा लगाकर हर किसान उसको उसका पालन पोषण करना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को यह बता सकें कि कैसे हमारे किसानों ने अपनी जमीन को बचाने के लिए अपने हकों के लिए दिल्ली बॉर्डर पर संघर्ष किया। इसी कडी में पौधा वितरण किया गया है व लंगर लगाया गया है।

आगामी 27 सितंबर को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक चक्का जाम व भारत बंद रहेगा, इसलिए अपील है कि देश को पंूजीपतियों के हाथ गुलाम होने से बचाने के लिए किसानों को पूरा सहयोग करें। इस मौके पर प्रदेश महासचिव गुरप्रीत सिंह गिल, युवा प्रदेशाध्यक्ष मैक्स साहुवाला, प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद्र भाउ रोडी, प्रदेश सचिव गुरमीत नकौडा, युवा प्रदेश महासचिव गुरी सेखों मल्लेका, बलजिंद्र सिंह वैदवाला, दलजीत यिंह चहल, मीडिया प्रभारी गुरलाल भंगू, नवदीप सिधू, रविंद्र गिल, हलका सिरसा प्रधान निहाल सिंह बाजेकां, कमलजीत कौर सरपंच खाजाखेड़ा, वीरेंद्र रंधावा, उदय गिल सहित अनेक किसान मौजूद थे।

23 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसौला, कालका में विशेष शिविर का आयोजन कर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21ए (पिंजौर-नालागढ़-बद्दी) में अधिकृत भूमि के मुआवजे राशि के वितरण के लिए एकत्रित किए जायेंगे दस्तावेज़-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

– जिन लोगों ने अपने दस्तावेज जमा नहीं करवाए हैं, वे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसौला में दस्तावेज करवा सकते हैं जमा-उपायुक्त 

पंचकूला, 20 सितंबर:

  उपयुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि 23 सितंबर को प्रातः 11 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसौला, कालका में एक विशेष शिविर का आयोजन कर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21ए (पिंजौर-नालागढ़-बद्दी) में अधिकृत भूमि की मुआवजे राशि के भुगतान के लिए दस्तावेज एकत्रित किए जायेंगे। 

उपायुक्त ने बताया कि इस अवसर पर कालका के एसडीएम श्री राकेश संधू व जिला राजस्व अधिकारी श्री नरेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। 

उन्होंने बताया कि पंचकूला के पिंजौर-नालागढ़-बद्दी नैशनल हाइवे नंबर 21ए में जिन लोगों की जमीन अधिकृत की गई थी व जिन लोगों ने अपने दस्तावेज जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय में जमा नहीं करवाए हैं, वह व्यक्ति उपरोक्त तिथि व समय पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसौला में मुआवजे से संबंधित दस्तावेज जमा करवा सकता है। उन्होंने बताया कि भूमि अधिगृहण मुआवजा प्राप्त करने के लिए भूमि मालिकों को अपनी ज़मीन की संबंधित तहसीलदार से सत्यापित जमाबंदी व इंतकाल के अलावा ऐफीडैविट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पास बुक की प्रति जमा करवानी अनिवार्य होगी। 

उन्होंने बताया कि जिन भू सवामियों द्वारा जिला राजस्व अधिकारी पंचकूला कार्यालय में मुआवजा संबधित दस्तावेज पहले ही जमा करवा दिये हैं उनके दस्तावेजों का निरीक्षण कर मुआवजा राशि का भुगतान किया जायेगा।