Webinar on “AFGHANISTAN: THE TALIBAN TAKEOVER, REGIONAL POWERS AND IMPLICATIONS FOR INDIA” by Dr. Shalini Chawla

Chandigarh September 22, 2021

Webinar on “AFGHANISTAN: THE TALIBAN TAKEOVER, REGIONAL POWERS AND IMPLICATIONS FOR INDIA” by Dr. Shalini Chawla at the Department of Defence and National Security Studies.

The Department of Defence and National Security Studies, Panjab University, Chandigarh organized a special webinar on the topic “AFGHANISTAN: THE TALIBAN TAKEOVER, REGIONAL POWERS AND IMPLICATIONS FOR INDIA” by Dr. Shalini Chawla, a distinguished fellow and heads Pakistan and Afghanistan studies at the Centre for Air Power Studies (CAPS), New Delhi. She was a research scholar at the Institute for Defence Studies and Analyses, 1999-2002. She worked as a free-lance defence analyst from 2003-2005 in Colombo, Sri Lanka. She joined CAPS in 2006 and focus of her studies is Pakistan and Afghanistan.

Through this lecture, Dr. Chawla mainly wanted to draw attention to the challenges that India is going to face due to the Afghan crisis. She said that the agreement reached between the United States and the Taliban organization has many flaws and there is no concept of peace in it. The withdrawal of US troops from Afghanistan has posed many challenges and opportunities for regional powers such as Pakistan, Iran, China, Russia, and India. Talking about the implications for India, she said that at present the situation in the case of India is very unfavorable and it may face many more challenges in the near future. New Delhi does not recognize the Taliban as a governing authority in Afghanistan. As a friendly neighbor, India has always been concerned about peace and security in and around Afghanistan. That is why the Government of India supports all peace initiatives and engages with many stakeholders, including regional countries.

She further said that India is historically linked to Afghanistan, and it is its gateway to Central Asia. It has always wanted to protect the Afghan territory from Pakistan so that they cannot use it for any anti-India activities. But after the Taliban occupation of Afghanistan, India is now concerned about its commitment to the Afghan people. She is also apprehensive about the China-Pakistan alliance in Afghanistan. It fears that the soil of Afghanistan may be used by Pakistan for its anti-India terrorist activities.

She further said that regional powers like Pakistan and China are supporting the Taliban government for their strategic interests. Pakistan has already said that they will support an independent, democratic and sovereign Afghanistan, which they mean by a Taliban government ruling the Afghan people. Dr. Chawla stressed that Pakistani leaders always think that the Taliban will help them in the acquisition of Kashmir from India. That’s why they are providing the Taliban with equipment training and money to the best of their ability. Another hidden aim of Pakistan is that it wants to form a pro-Pakistan government in Afghanistan, which will help them resolve the border issues with Afghanistan and it will prevent the Pashtuns from demanding a separate Pashtunistan. She further said that since Pakistan’s own economy is in trouble, it is difficult to say how long Pakistan will support the Taliban with money and equipment. She said Pakistan would face international repercussions for its actions in Afghanistan.

While explaining China’s position in Afghanistan, Dr. Shalini highlighted that China always acts according to its security and strategic interests. Diplomatically, China has said that it is always ready to develop friendly and cooperative relations with Afghanistan and play a constructive role in Afghanistan’s peace and reconstruction. But its main objectives are: defending its borders and controlling the spread of extremism in Xinjiang, exploration of minerals in Afghanistan, and controlling regional expansionism. Apart from these, China’s main multilateral approach is to build three main alliances: Afghanistan-China-Pakistan, Afghanistan-Pakistan-Iran-China, and third is China-Pakistan-Afghanistan-Nepal. Like India, China also sees Afghanistan as a route to Central Asia. Dr. Chawla also focused on Russian and Iranian interests in the Afghan region. She said that with the Taliban’s takeover of Afghanistan, Russia is also concerned about its border security and influence in the region. Keeping its security interests in mind, Russia hosted a peace conference between the Afghan government and the Taliban in March 2021. But later when the Taliban controlled Afghan territory, Russian leaders also became concerned about the security challenges they would face in Central Asia and the Afghan region. Talking about Iranian interest in Afghanistan, Dr. Shalini said that Iran is portraying diplomatically that it is very concerned for the peace and security of Afghanistan but in reality, it is more concerned about the security of Afghan Shias. Decades of conflict have driven hundreds of thousands of Afghan refugees into Iran. Iran expects peace and stability there from the Taliban regime in Afghanistan and is looking for friendly relations with Afghanistan. Concluding her lecture, Dr. Chawla said that everything looks very pessimistic right now. Every state is looking after Afghanistan and acting according to its interest. Presently, the situation for India is not in its favor and the Pakistan-Afghanistan alliance is a big challenge, but India is still committed to help the Afghan people.

The lecture was attended by members of various faculty members, serving and retired armed officers pursuing various courses in the department, research scholars and students. The lecture was followed by a question answer session with the audience.

Gurjot Singh Malhi, IPS, former DGP, Haryana has been nominated as Ordinary Fellow

Chandigarh September 22, 2021

            Mr. Gurjot Singh Malhi, IPS, former DGP, Haryana has been nominated as Ordinary Fellow in the list of 36 Members nominated by the Vice President of India and the Chancellor of Panjab University, Shri M. Venkaiah Naidu to the Senate of PU Chandigarh.

            He is presently posted as Advisor to CEO, Tata, SIA Airlines(Vistara) and also the Chief Ethics Counsellor. He has been closely associated with all aspects of setting up this joint  venture airline right from its very inception and has been a member of the management team of the organisation throughout. He has contributed immensely to the deliberations of various university governing institutions and mechanisms.

Online Admission opens at USOL of Panjab University

Chandigarh September 22, 2021

Online Admission opens at University School of Open Learning (USOL) Panjab University, Chandigarh w.e.f. September 1st 2021 for Undergraduate programmes (BA, B.Com., B.Lis., B.Ed.) Postgraduate programmes (M.A. in English, Hindi, Punjabi, Sociology, Public Administration, Political Science, History, Economics, Education and M.Com.), eleven Advance diplomas and three Certificate Courses. USOL offers fee concessions/ freeships/ scholarships for needy students. Visit www.usoladmission.puchd.ac.in for online admission and all details. Register before October 11th 2021 for admission without late fees.

For enquiry 01722534302; 01722534308, email: usol@pu.ac.in

दलित नेता चरणजीत सिंह (चन्नी) की ताजपोशी, “ चार दिन की चांदनी, फिर अंधेरी रात” : रतनलाल कटारिया

पंचकुला 22 सितंबर:

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व अखिल भारतीय महासचिव, केंद्र सरकार में जल शक्ति एवं सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रहे व अंबाला लोकसभा से सांसद रतनलाल कटारिया ने पंजाब के मुख्यमंत्री के पद पर शपथ लेने वाले दलित नेता चरणजीत सिंह (चन्नी) की ताजपोशी को चार दिन की चांदनी, फिर अंधेरी रात की संज्ञा दी है l

कटारिया ने कहा कि चन्नी के मुख्यमंत्री की शपथ लेने के तुरंत बाद ही पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत के इस बयान से कि विधानसभा चुनाव नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में लड़े जाएंगे, ऐसे बयान से तुरंत बिल्ली थैले से बाहर आ गई है l कटारिया ने श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी को आगाह करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी दलितों को इतना मूर्ख भी ना समझे कि दलितों को चुनाव के वक्त 100 दिन के मुख्यमंत्री का लालच देकर कांग्रेस पार्टी अपना राजनीतिक उल्लू सीधा कर लेगी l

आज का दलित समाज देश का एक जागरूक समाज है, वह अपने भले-बुरे को भलीभांति जानता है, दलित को चुनावी चेहरा बनाते हुए कांग्रेस पार्टी पंजाब में अपने डूबते हुए, जहाज को किसी कीमत पर नहीं बचा पाएगीl

 कौन नहीं जानता कि जिस पंजाब में पिछले  वर्षों में इतना बड़ा दलित स्कॉलरशिप का घोटाला हुआ और कांग्रेस पार्टी आंखें मूंदे बैठी रही l इसके ठीक विपरीत नरेंद्र मोदी जी ने दलित छात्रों को Committed Liability Formula से निजात दिलाते हुए 5 वर्षों के लिए दलित छात्रों के स्कॉलरशिप में 1,100 करोड़ रुपए से 59,000 करोड़ रुपए की वृद्धि कर दी, जिससे चार करोड़ दलित छात्रों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में मदद मिलेगी l

कटारिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है l नरेंद्र मोदी ने अपने 7 वर्षों के शासन काल में दलितों के उत्थान के लिए सैकड़ों योजनाये लागू की है l बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को राष्ट्रीय सम्मान देते हुए उन सभी 5 स्थलों को तीर्थ स्थल घोषित कर दिया है, जिन स्थानों से बाबा साहब की स्मृतियां जुड़ी हुई है l

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 21 September

लूट की वारदात के मामलें में पहचान व जानकारी देनें वालें व्यकित को उचित इनाम

                          पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए दिनाक 19.09.2021 को सैक्टर 08 पंचकूला में ज्युलर्स की दुकान पर हुई लूट की वारदात के सम्बन्ध में  आज दिनाक 21.09.2021 को पंचकूला पुलिस को एक अहम विडियो फुटेज प्राप्त हुई है । जिस पर पंचकूला पुलिस छानबीन कर रही है अत : इस सम्बन्ध में आमजन सें अपील है कि इन व्यक्तियो के बारें में अगर किसी प्रकार की कोई जानकारी व पहचान हो तो पंचकूला पुलिस को सूचित करें । सूचना व जानकारी देनें वालें व्यकित को उचित इनाम दिया जायेगा और उसका नाम गुप्त रखा जायेगा ।

आमजन से अपील है कि इन फोटो के द्वारा किसी प्रकार की कोई जानकारी व पहचान नीचें दियें गयें मोबाईल नम्बरो पर काल, मैसेज, व्टसअप मैसेंज के द्वारा सुचित करें ।

क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला :- 8146630012

क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला :- 9115777026

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला :- 8146630020

थाना प्रभारी सैक्टर 07 पंचकूला  :- 8146630063

पंचकूला पुलिस नें गैम्बंलिग के मामलें में तीन आरोपियो को किया काबू  ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें व शराब पीनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत कार्यवाही करतें हुए दिनांक 19 सितम्बर को अलग अलग स्थानों पर सें जुआ खेलनें के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान आकाश पुत्र किरपा शाह वासी खडक मंगोली जिला पंचकूला, मोहन लाल पुत्र राजपाल वासी गाँव प्रेमखट धयोग शिमला हिमाचल प्रदेस हाल गाँव खोखरा पिन्जौर तथा समीर चन्द पुत्र सतीश चंद वासी गाँव टाण्डा जिला सभ्बल उतर प्रदेश हाल गाँव  चिडा पिन्जौर के रुप में हुई । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो के खिलाफ थाना अधीन क्षेत्र के अनुसार जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करकें आऱोपियो गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी के जुआ राशि 2250 रुपयें बरामद करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई । गिरफ्तरा कियें गयें आऱोपी की हिस्टरी सीट खोलकर भी कडी कार्यवाही अमल में लाई गई ।

पंचकूला पुलिस नें खैर की लकडी चोरी करनें के मामलें में महिला आऱोपी को गिरफ्तार करकें भेजा जेंल ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें कल दिनाक 20.09.2021 को जगंल सें खैर की लकडी चोरी करनें के मामलें में महिला आरोपी को किया गिरफ्तार । गिरप्तार की गई महिला आरोपी की पहचान सुष्मा रानी वासी प्रेमपुरा पिन्जौर पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी मढावाला में शिकायत प्राप्त हुई कि गाँव प्रेंमपुरा के पास श्याम सिह पुत्र बलदेव सिह व उसकी पत्नी मोटरसाईकल पर खैर लकडी चोरी करकें जा रहें थें । जो नाजर सिह नें श्याम सिह पुत्र बलदेव सिह व उसकी पत्नी को रोकने पर वह लोग खैर के पीस को नीचे गिराकर वहां से भाग गये श्याम पुत्र बलदेव सिह गांव प्रेमपुरा खैर चोरी का आदि है जो जंगल को चैक करनें पर जंगल के अन्दर से 4 खैर के पेड काटें पाए गयें । जो आरोपियो के खिलाफ धारा 379 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया । औऱ उपरोक्त मामलें में कल दिनाक 20 सितम्बर को महिला आरोपी को गिऱफ्तार करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें नशीला पदार्थ चुरा पोस्त के मामलें में आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला पुलिस नशीलें पदार्थो की बिक्री पर रोक लगानें हेतु कडी कार्यवाही की जा रही है क्राईम ब्राच सैक्टर 26 इन्सपैक्टर अमन कुमार व उसकी टीम नें नशीला पदार्थ 9 किलो 400 ग्राम चुरा पोस्त के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान शम्भू सिह पुत्र महाबीर सिह वासी गाँव मौली रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करतें हुए नाका मौली के पास से दिनाक 19.05.2021 को मोहन सिहँ उर्फ मोनू को डोडा चूरापोस्त 9 किलो 400 ग्राम सहित गिरफ्तार किया था । आऱोपी के खिलाफ थाना रायपुररानी पंचकूला में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज करके मामलें में आगामी कार्यवाही करतें हुए सलिप्त आरोपी उपरोक्त को कल दिनाक 20 सितम्बर को गिरफ्तार  किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी को पेश अदालत एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पुलिस विभाग के आल्हा अधिकारियों के साथ की बैठक

  • सेक्टर 8 स्थित मां लक्ष्मी जवैलर्स में लूट की वारदात के संबंध में पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही  के बारे में विस्तार से ली जानकारी
  • भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कारगर रणनीति बनाने के दिये निर्देश
  • पंचकूला के प्रत्येक मार्किट में एक-एक बीट बाॅक्स किया जाये स्थापित-ज्ञानचंद गुप्ता
  • बैंकों द्वारा एटीएम मशीनों पर सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था हो सुनिश्चित- गुप्ता

पंचकूला, 21 सितंबर:

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पुलिस विभाग के आल्हा अधिकारियों के साथ बैठक की व हाल ही में सेक्टर 8 स्थित मां लक्ष्मी जवैलर्स में लूट की वारदात के संबंध में पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के बारे में विस्तार से जानकारी ली। साथ ही भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए पुलिस विभाग को एक कारगर रणनीति बनाने के निर्देश भी दिये।

बैठक में पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य बी.बी. सिंघल व पंचकूला जवैलर्स ऐसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस बैठक का आयोजन विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की पहल पर किया गया, जिसमें पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ पंचकूला जवैलर्स ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों से इस समस्या के स्थाई समाधान को लेकर सुझाव आमंत्रित किए गए।

गुप्ता ने कहा कि पंचकूला जैसे शांतिपूर्ण शहर में दिन के उजाले में इस तरह का घटनाक्रम एक गंभीर मामला है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शीघ्र ही वारदात मे सम्मिलित सभी आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वारदात के दौरान जानमाल का भारी नुक्सान हो सकता था परंतु मां लक्ष्मी जवैलर्स के मालिक श्री संदीप वर्मा ने साहस का परिचय देते हुए जिस प्रकार से आरोपियों के मंसूबों को विफल किया है, वह सराहनीय है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस का मुख्य कार्य लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करना है ताकि वे बिना किसी डर के कहीं भी आ-जा सकें। इस दिशा मे पुलिस का बीट बाॅक्स कंसेप्ट काफी कारगर सिद्ध हो सकता है। श्री गुप्ता ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पंचकूला के प्रत्येक मार्किट में एक-एक बीट बाॅक्स स्थापित किया जाये तथा प्रत्येक बीट बाॅक्स पर दो-दो पुलिस कर्मचारियों की डयूटी लगाई जाये और उनके बैठने का समय भी निर्धारित किया जाये। बीट बाॅक्स के स्थापित होने से सेक्टर वासियों विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग पुलिस थाने में नहीं जा पाते। बीट बाॅक्स के स्थापित होने से ऐसे लोग बिना किसी हिचक के कोई भी जानकारी वहां दे सकेंगे।

गुप्ता ने कहा कि व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए आर्मज लाईसेंस आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जवैलर्स को खतरे की आशंका को देखते हुए समयबद्ध तरीके से आर्मज लाईसेंस दिये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि आर्मज लाईसेंस के दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन करने पर व आवश्यक दस्तावेज जमा करवाने के पश्चात आवेदकों को एक तय समयावधि में लाईसेंस जारी किए जाएं। साथ ही आर्मज लाईसेंस के आवेदन की प्रक्रिया को और सरल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस यह भी सुनिश्चित करे कि बैंकों द्वारा एटीएम मशीनों पर सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था हो और इस संबंध में पुलिस द्वारा सभी बैंकों को निर्देश जारी किए जायें।

विधानसभा अध्यक्ष ने जवैलर्स ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों से अपील की कि वे संबंधित मार्किट ऐसोसिएशन की ओर से एंटरी व एग्जिट प्वाइंट पर हाई रेजोल्यूशन के सीसीटीवी कैमरे लगवाने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि जहां-जहां सीसीटीवी कैमरे पहले से ही लगे हैं वहां सुनिश्चित करें कि वह क्रियाशील हैं।

बैठक में श्री गुप्ता ने पुलिस विभाग को पब्लिक-पुलिस कोओर्डिनेशन कमेटी के गठन के कार्य में तेजी जाने के निर्देश दिये। श्री गुप्ता ने कहा कि इस कमेटी का गठन पहले जिला स्तर पर तथा फिर थाना स्तर पर किया जाना है। उन्होंने कहा कि 21 सदस्यीय कमेटी में पार्षद, दुकानदार, रेजिडेंट वैलफेयर ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित विभिन्न क्षेत्रों के संबंधित लोगों को शामिल किया जायेगा। इस समिति का मुख्य उद्देश्य लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास को बढाना है।

पुलिस आयुक्त श्री सौरभ सिंह ने श्री गुप्ता को अवगत करवाया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं और उन्हें विश्वास है कि शीघ्र ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

जवैलर्स ऐसोसिएशन के प्रधान श्री दीप कृष्ण चैहान ने इस बैठक के आयोजन के लिए विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि श्री गुप्ता हमेशा से ही उनके सुरक्षा को लेकर गंभीर रहते हैं और उनका साथ उन्हें सदैव मिला है।

इस अवसर पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी व पंचकूला जवैलर्स ऐसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Result December, 2020/May, 2021

Chandigarh September 21, 2021

This is to inform that the result of examination December, 2020/May, 2021 of the following courses have been declared/made public today.

1.      Bachelor of Physical Education (Two Year Course) First Semester Examination  – December, 2020

2.      Master of Social Work 1st Semester Examination  – December, 2020

3.      B.A. LLB.(Hons) (5 Year Integrated Course) 9th Semester Examination – May, 2021

4.      Master of Arts (Music Vocal) 2nd Semester Examination  – May, 2021

5.      Master of Arts (Fine Arts) 2nd Semester Examination – May, 2021

The same can be seen at the respective Departments/Colleges or Panjab University website.

PU Enactus team Launches Cloth-based Sanitary Napkins

Chandigarh September 21, 2021

Enactus team, Dr. S. S. Bhatnagar University Institute of Chemical Engineering & Technology (SSBUICET),  Panjab University in collaboration with Developing Indigenous Resources-India (DIR) and Versatile Group, Ludhiana launched reusable, cost-effective and eco-friendly cloth-based sanitary napkins under its Project Uday, at an event held today at Janata Colony, Nayagaon.

A team of more than  50 student members, dedicated towards a common goal of bringing “the best suitable business model” in order to shape a better society has come forward to raise concerns surrounding the challenges that affect the health and wellbeing of women and girls due to the lack of hygienic menstrual products. Upon in-depth research, the team found that menstrual hygiene practices were unsatisfactory among the rural women, often pushing them to the edge of being the most vulnerable to infections and health problems, averred Prof. Seema Kapoor, Faculty Advisor of Enactus team.

Thus, the team started working on reusable cloth-based sanitary napkins that could be an affordable and eco-friendly alternative to generic plastic based sanitary napkins available in the market.

The guest of honor for the event was Ms. Geetanjali Bakshi, Coordinator of CSR project Amodini of Versatile Group, who was instrumental in getting the sponsorship for 2 Usha automatic sewing machines and accessories worth Rs.55000/ for the community. Also the special fabric for sanitary napkins is being sponsored by Versatile group under its CSR project. 

The event saw participation from underprivileged ladies working under project Uday, Enactus students and DIR staff. 

In the presence of dignitaries, Ms. Bakshi distributed Sanitary Napkin kits, each comprising of 4 napkins in 1 potli to over 30 ladies of the  slums of Janta Colony, ensuring accessibility of safe and quality assured menstrual products. If compared with the standard cloth based sanitary napkins available in the global market, the product is approximately 70-80% cheaper than the ones conventionally available and is tested upon various paramete by NABL accredited labs. 

Dr. Asha Katoch, CEO of DIR, a non-profit charitable trust has been working relentlessly for the upliftment of slum dwellers for the past 17 years, with the objectives of promoting health, providing education and facilitating income generation in the slum community. She has been at the front in keeping up with the cause of building awareness among the rural population on menstruation. In addition to this, Dr. Asha has extended her trust and support through the provision of skill development and training for the community of ladies. 

Prof. Kapoor highlighted how pandemic has made things worse with restricted availability of hygienic sanitary products, increased poverty and disruption of essential services. She advocated for building community awareness and supporting female hygiene. Ms. Bakshi emphasized the importance of getting over the period stereotypes and ensure easy access to related supplies.

Accentuating the need of promoting reusable sanitary napkins, Akshit Kalra, President of Enactus team, Meesha, Vice president of Enactus team and other team members namely Yash, Nandini, Dea, Ravnoor, Sanya, Leeza and Abhinav participated and vocalized the cause of adopting menstrual hygiene practices. 

ਸਤਿੰਦਰ ਸਰਤਾਜ ਦੇ ਵੈਨਕੂਵਰ ਸ਼ੋ ਦੀਆਂ 1 ਕਰੋੜ 10 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਦੀਆਂ ਟਿੱਕਟਾਂਆਨ ਲਾਈਨ ਵਿਕੀਆਂ (ਕੁੱਲ ਇੱਕ ਸ਼ੋ ਵਿੱਚੋਂ 1 ਕਰੋੜ 38 ਲੱਖ ਦੀ ਸੇਲ

ਚੰਡਿਗੜ:

ਵੀ ਟਿਕਸ ਦੇ ਬੁਲਾਰੇ ਕੈਵਿਨ ਸ਼ੈਲੀ ਨੇ ਸਤਿੰਦਰ ਸਰਤਾਜ ਦੇ ਵੈਨਕੂਵਰ 7 ਨੰਵਬਰ ਨੂੰ ਹੋਣ ਵਾਲੇ ਵੈਨਕੋਵਰ ਸ਼ੋ ਬਾਰੇ ਹਾਊਸਫੁੱਲ ਦਾ ਫੱਟਾ ਲਾ ਦਿੱਤਾ ਹੈ। ਉਸ ਵੱਲੋਂ ਦਿੱਤੀ ਜਾਣਕਾਰੀ ਮੁਤਾਬਕ ਸਰਤਾਜ ਸ਼ੋ ਦੀਆਂ 1 ਲੱਖ 91 ਹਜ਼ਾਰ ਡਾਲਰ ਦੀਆਂ 2714 ਟਿੱਕਟਾਂਵਿਕ ਚੁੱਕੀਆਂ ਹਨ ਅਤੇ ਹੁਣ ਕੋਈ ਸੀਟ ਬਾਕੀ ਨਹੀਂ ਰਹੀ।

ਇਸਤੋਂ ਬਿਨਾਂ ਸਪਾਂਸਰਾਂ ਵੱਲੋਂ ਇਸ ਸ਼ੋ ਵਿੱਚ ਆਪਣੀ ਮਸ਼ਹੂਰੀ ਲਈਤਕਰੀਬਨ 50,000 ਕਨੇਡੀਅਨ ਡਾਲਰ ਲਾਏ ਗਏ ਹਨ।

ਇਸਸ਼ੋਦੀਆਂਟਿਕਟਾਂ50 ਦਿਨਪਹਿਲਾਂਹੀਵਿਕਗਈਆਂਹਨਜਿਹੜੀਕਿਪੰਜਾਬੀਸ਼ੋਅਬਾਰੇਅਜੀਬਜਿਹੀਗੱਲਹੈਅਤੇਇਸਨਾਲਵਿਦੇਸ਼ਾਂਵਿੱਚਪੰਜਾਬੀਗਾਈਕੀਦਾਚੰਗਾਰੁਝਾਨਵੱਧਰਿਹਾਹੈ।   ਇਸ ਗੱਲ ਦੀ ਪੁਸ਼ਟੀ ਕੈਨੇਡਾ ਦੀ ਫਿਰਦੌਸ ਪ੍ਰੋਡਕਸ਼ਨ ਕੰਪਨੀ ਨੇ ਵੀ ਕੀਤੀ ਹੈ। ਉਹਨਾਂ ਨੇ ਗੱਲ-ਬਾਤ ਕਰਦੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਹ ਸ਼ੋ ਦੀ ਸਾਰੀਮਾਰਕਟਿੰਗ ਸ਼ੋਸ਼ਲ ਮੀਡੀਏ ਰਾਹੀਂ ਹੋਈ ਹੈ ਜਿਸਦੀ ਦੇਖ-ਰੇਖ ਅਮਰੀਕਨ ਕੰਪਨੀ ਨੇ ਕੀਤੀ ਹੈ। ਉਹਨਾਂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਇੱਕ ਵੀ ਟਿੱਕਟਮੁਫ਼ਤ ਵਿੱਚ ਨਹੀਂ ਦਿੱਤੀ ਗਈ।

 ਯਾਦ ਰਹੇ, ਡਾਕਟਰ ਸਤਿੰਦਰ ਸਰਤਾਜ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਉਹ ਗਾਇਕ ਹਨ ਜਿਹੜੇ ਸਾਫ਼ ਸੁਥਰੀ ਤੇ ਸਾਰਥਿਕ ਗਾਇਕੀ ਲਈ ਜਾਣੇ ਜਾਂਦੇ ਹਨ।ਪਿੱਛਲੇ 2-3 ਸਾਲਾਂ ਵਿੱਚ ਉਹਨਾਂ ਨੇ ਆਪਣੀ ਕਾਰਜ-ਸ਼ੈਲੀ ਵਿੱਚ ਤਬਦੀਲੀ ਲਿਆਂਦੀ ਜਿਸ ਕਰਕੇ ਇਸ ਸਾਲ ਉਹਨਾਂ ਦੇ ਸ਼ੋਅ ਨੂੰ ਭਾਰੀਹੁੰਗਾਰਾ ਮਿਲ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਉਹਨਾਂ ਨੇ ਪਿੱਛਲੇ ਸਮੇਂ ਵਿੱਚ ਗੀਤਾਂ ਦੀ ਪੇਸ਼ਕਾਰੀ ਅਤੇ ਗਿਣਤੀ ਨੂੰ ਵਧਾਇਆ ਹੈ। ਹੁਣ ਉਹ ਹਰ ਮਹੀਨੇ ਹੀ ਇੱਕਗੀਤ ਰਲੀਜ਼ ਕਰਦੇ ਹਨ ਅਤੇ ਉਹਨਾਂ ਨੇ ਲੋਕਾਂ ਵਿੱਚ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਤੇ ਚੈਰਿਟੀ ਦੇ ਕੰਮਾਂ ਨੂੰ ਵੀ ਵਧਾਇਆ ਹੈ।

 ਦਾ ਬਲੈਕ ਪ੍ਰਿੰਸ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਉਹਨਾਂ ਨੇ ਆਮ ਪਰਿਵਾਰਾਂ ਵਿੱਚ ਆ ਰਹੀਆਂ ਮੁਸ਼ਕਲਾਂ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਦੂਜੀ ਫ਼ਿਲਮ ਇੱਕੋ-ਮਿੱਕੇ ਲਿਆਂਦੀ ਜਿਸਨੂੰਚੰਗਾ ਹੁਲਾਰਾ ਮਿਲਿਆ।

ਉਹ ਪਿੱਛਲੇ ਮਾਰਚ ਵਿੱਚ ਰਲੀਜ ਹੋਈ ਸੀ ਪਰ ਕਰੋਨਾ ਮਾਹਮਾਰੀ ਕਰਕੇ ਦੋ ਦਿਨ ਬਾਅਦ ਹੀ ਲਾਹੁਣੀ ਪਈ।ਹੁਣ ਉਹ 26 ਨਵੰਬਰ ਨੂੰ ਦੁਬਾਰਾ ਰਲੀਜ਼ ਹੋ ਰਹੀ ਹੈ, ਚੰਗਾ ਹੁੰਗਾਰਾ ਮਿਲਣ ਦੀ ਆਸ ਹੈ। 

Dr. Ali Abbas on review panel of “Pakistan Journal of Media Sciences”.

Chandigarh September 21, 2021

            Dr Ali Abbas, Coordinator of the Urdu department, Panjab University, Chandigarh has been picked up as a member of the editorial, Advisory Board and Manuscript reviewer for “Pakistan Journal of Media Sciences”.

            This research Journal is being published under the Society for Social Science and Research Association, Karachi, Pakistan.

“It is an Honorary Membership of the Editorial Board” the communication added.

            In yet another communication received by Dr. Ali Abbas, he has also been picked up as a reviewer of yet another Urdu Research journal “Bazyaft” Published by Pakistan based University of the Punjab, Lahore.

            “The main aim of the journal is to provide a platform for researchers working in or about Urdu language and literature,” The communication added.