सचिन पायलट का भविष्य सोनिया गांधी तय करेंगी : माकन

अशोक गहलोत के बेड रेस्ट पर जाने की वजह से मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण टल सकता है. वहीं मंत्रियों के नाम और संख्या को लेकर सचिन पायलट ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सबकुछ आलाकमान को तय करना है. बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में करीब सात नए मंत्री बनाए जा सकते हैं। इनमें सचिन पायलट कैंप से हेमाराम चौधरी, मुरारी लाल मीणा, रमेश मीणा और दीपेंद्र सिंह शेखावत का नाम प्रमुख है। वहीं तीन मंत्री अशोक गहलोत निर्दलीय और बीएसपी से आए विधायकों को बनाने के पक्ष में बताए जा रहे हैं।

कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने बृहस्पतिवार को कहा कि राजस्थान में कैबिनेट विस्तार और विभिन्न बोर्ड-निगमों में नियुक्तियों को लेकर रोडमैप तैयार है और यदि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अस्वस्थ नहीं हुए होते तो अब तक ये काम पूरे हो चुके होते। माकन ने कहा कि सचिन पायलट का राष्ट्रीय स्तर पर क्या करना है, ये हमारे लेवल से बाहर है। ये सोनिया गांधी तय करेंगी। राज्य स्तर पर क्या करना है, वो हम कर देंगे। इशारों में अजय माकन ने कहा,’सब तय है.  पूरा रोडमैप तैयार है. कब क्या करना है, कैसे करना है. । अगर मुख्यमंत्री गहलोत की तबीयत ठीक होती तो अब तक कैबिनेट विस्तार हो गया होता। बस उनके ठीक होने का इंतजार है’। उन्होंने कहा कि कन्हैया या मेवानी की मुलाकात या उनके पार्टी में शामिल होने पर कोई जानकारी नहीं है।

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘राजस्थान को लेकर रोडमैप तैयार है। यदि अशोक गहलोत जी की तबियत खराब नहीं होती तो उन्हीं एक -दो दिन के अंदर यह सब हो जाता है। उस समय विधानसभा सत्र आरंभ होने वाला था, ऐसे में हमारी सोच थी कि कैबिनेट विस्तार, जिला अध्यक्ष और बोर्ड-एवं निगमों की नियुक्ति कर देते।’’

सचिन पायलट को पार्टी के राष्ट्रीय संगठन में जिम्मेदारी दिए जाने की अकटलों से जुड़े प्रश्न पर उन्होंने कहा कि इस पर कोई भी फैसला पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के स्तर पर होगा।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। पायलट गुट सरकार और संगठन में अपना उचित प्रतिनिधित्व चाहता है। कांग्रेस आलाकमान दोनों गुटों के बीच संतुलन बनाकर समाधान निकालने की कोशिश में है।

उत्तराखंड, गुजरात के बाद क्या अब खट्टर का नंबर है

भारतीय जनता पार्टी ने कई राज्यों में गैर-प्रमुख जातियों के नेताओं को मुख्यमंत्री का पद सौंपा लेकिन हाल में हुए बदलावों को देखकर लगता है कि बीजेपी का हृदय परिवर्तन हो गया है। पिछले कुछ वर्षों में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री को बदला जाना यह बताता है कि पार्टी ने जाति प्रमुख को महत्व देते हुए रणनीति में बदलाव किया है और इसी का कारण है कि विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में चुनाव से पहले वहां की प्रमुख जाति के चेहरों को सीएम की कुर्सी पर बैठाया। उत्तराखंड और कर्नाटक के बाद सबसे ताजा उहादरण गुजरात का है, जहां भाजपा ने बहुसंख्यक और प्रभुत्वशाली पाटीदार समाज की मांग के आगे झुकते हुए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पद से हटा दिया और भूपेंद्र पटेल को नया मुख्यमंत्री बनाया।

चंडीगढ़/नयी दिल्ली:

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को गुरुवार को अचानक दिल्ली बुलाया गया, जहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। मुख्यमंत्री खट्टर पीएम से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं। दोनों नेताओं के बीच एक घंटे तक बैठक चली है। बताया जा रहा है कि इस दौरान वो गृह मंत्री अमित शाह सहित कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों और आरएसएस के कुछ पदाधिकारियों से भी मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि और मुलाकातों को लेकर खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इनकार किया है। कयास ऐसे भी लगाए जा रहे हैं कि क्या बीजेपी संगठन गुजरात के बाद अब हरियाणा में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बारे में खट्टर ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी को उनके जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर बधाई दी है। हरियाणा सरकार के नए इनीशिएटिव्स को लेकर पीएम मोदी जी से बातचीत हुई है। मेरी फसल मेरा ब्यौरा, मेरा पानी मेरी विरासत, सहित राइट टू सर्विस कमिशन, के सॉफ्टवेयर को लेकर और तमाम नए प्रोजेक्ट्स के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी है।

अपने दिल्ली दौरे को लेकर बोले सीएम खट्टर ने कहा कि दिल्ली दौरे पर और कुछ मुलाकातें नहीं हैं। गुड़गांव से होते हुए कल चंडीगढ़ के लिए वापसी होगी। करनाल की घटना और किसान आंदोलन को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा हुई है। करनाल की घटना की जानकारी दी है. सुप्रीम कोर्ट ने जो रास्ता छोड़ने की बात की है उसकी कमेटी की जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी है।

जानकारों की मानें तो बरोदा उपचुनाव में बीजेपी की हार और इसके अलावा निकाय चुनाव में बीजेपी की सोनीपत और अंबाला में हार हुई. किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा बीजेपी बैकफुट पर नजर आई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृहमंत्री अनिल विज के बीच कई विवाद सामने आए हैं। दोनों के बीच का विवाद हाईकमान तक भी पहुंचा है।

हालांकि इस मुलाकात का एजेंडा सार्वजनिक नहीं हुआ है, चर्चा जोरों पर कि इस बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बदल सकते हैं, इसके साथ ही हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। बता दें कि केंद्र सरकार 6 महीने के अंदर तीन बीजेपी शासित राज्यों के 4 मुख्यमंत्रियों को बदल चुकी है. इसकी शुरूआत हुई उत्तराखंड से हुई और बयार चलते-चलते गुजरात तक पहुंची। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि ये हरियाणा का नंबर भी आ सकता है।

मुख्यमंत्री के रूप में भाजपा गैर-प्रमुख जाति के नेताओं को चुनने के लिए जानी जाती रही है. फिर चाहे बात हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की हो या फिर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की. इन दोनों नेताओं को नरेंद्र मोदी-अमित शाह नेतृत्व ने जाट और मराठा समुदायों के बाहर से चुना था. जिसमें से खट्टर अभी भी मुख्यमंत्री पद पर विराजमान हैं, हालांकि सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि 2024 में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा मुख्यमंत्री बदल सकती है और गुजरात के तर्ज पर यहां भी किसी जाति-समुदाय प्रमुख चेहरे को राज्य का सीएम बना सकती है. हालांकि, ये सिर्फ भी कयास भर है.

भाजपा पंचकुला ने बनाया इन्द्र कुमार को ज़िला सचिव व सरु डिमरी को महिला मोर्चा ज़िला सचिव

पंचकुला 16 सितंबर:

पंचकुला भाजपा ने संगठन विस्तार करते हुए ज़िला सचिव व महिला मोर्चा ज़िला सचिव के पदाधिकारी घोषित किए। भाजपा   ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा की अगुवाई में भाजपा कार्यालय पंचकुला में ज़िला भाजपा व महिला मोर्चे के रिक्त स्थानों की पूर्ति करने के लिए बैठक हुई। बैठक के बाद अजय शर्मा ने बयान जारी कर कहा की प्रदेश नेतृत्व से विचार विमर्श कर भाजपा ज़िला सचिव व महिला मोर्चा की ज़िला सचिव की घोषणा की। घोषित किए गए नामों में कालका से इन्द्र कुमार को भाजपा ज़िला सचिव व महिला मोर्चा में विस्तार के नाते जिले में सचिव की जिम्मेवारी सरु डिमरी को दी गई है। इन्द्र कुमार  पूर्व में कालका मंडल के अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी निभा चुके है।   भाजपा ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और विश्वास जताया कि यह पार्टी द्वारा दी गयी ज़िम्मेवारी का नई ऊर्जा के साथ परिपूर्ण करेंगे।। महिला मोर्चा अध्यक्ष वैशाली कंसल ने विश्वास दिलाते हुए कहा की  नवनियुक्त पदाधिकारी अपने अनुभव के माध्यम से पार्टी को नई ऊर्जा प्रदान करेंगे।

प्रदेश सरकार गन्ना किसानों को खत्म करने पर तुली हुई।चंद्रमोहन

पंचकुला – 16 सितंबर :

प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा की प्रदेश सरकार की गलत और किसान विरोधी नीतियों के कारण आज गन्ना किसान खेत में तैयार खड़ी गन्ने की फसल को लेकर चिंतित है उन्होंने बताया कि किसान गन्ने की फसल को पूरे एक वर्ष में अपने मेहनत करके तैयार करता है। लेकिन फिर भी एक वर्ष तक पेमेंट किसान के खाते में नही आती है प्रतिवर्ष किसान संगठनों को शहजादपुर शुगर मिल के सामने विरोध प्रदर्शन करने पड़ते है लेकिन अबकी बार तो सरकार ने किसानों को इसी चिंता में डाल दिया है की मिल गन्ना लेगा भी या नही क्योंकि जिस प्रकार से मिल द्वारा प्रदेश के अन्य तीन शुगर मिलों को चिट्ठी लिखकर अपने क्षेत्र के किसानों का गन्ना लेने का अनुरोध किया है उससे ये संदेश जाता है की सरकार शहजादपुर शुगर मिल को बंद करना चाहती है पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा की यदि ऐसा हुआ तो हमारे क्षेत्र का हजारों एकड़ गन्ना उत्पादक किसान बर्बाद हो जाएगा क्योंकि इस मिल की प्रबंधक कमेटी ने करोड़ों रुपए हमारे किसानों के देने है और करोड़ों रुपए का किसानों के नाम से क्रॉप लोन लिया हुआ है हैरानी की बात ये है की अगर मिल मालिक मिल बंद करके चला जाता है तो वो किसानों की बकाया राशि कौन देगा और कौन क्रॉप लोन चुकता करेगा। चंद्रमोहन ने बताया कि जो किसान पिछले लगभग एक वर्ष से नए कृषि कानूनों के विरोध में बैठे है उन्हे पता है की अगर कृषि कॉरपोरेट हाथो में चली गई तो वो लोग ऐसे ही शुगर मिलों की तरह किसानों को परेशान करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर मिल बंद करने बारे सरकार की गलत सोच है तो वो किसानों के साथ विरोध प्रदर्शन में हर तरह से साथ देंगे।

chandigarh Police

Police Files, Chandigarh – 16 September

‘Purnoor’ Koral, CHANDIGARH – 16.09.2021

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 179, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Jatin, owner of Grapho Club, SCO No. 10-A, sector-7 Chandigarh and Mohit Yadav (GM) R/O # 425, south city Zirakpur (PB) general manager of said club who opened the said club beyond the permissible time limit on the night intervening 12/13-09-2021, thus violated the orders of District Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against illicit liquor

Chandigarh Police arrested Vipin Kumar R/o # Village Gadhahasan, Teh. Booro P.S. Bishem Distt. Muzzafarpur Bihar and recovered 65 bottles of English liquor from his possession. (48 bottles of Blender’s pride, 12 Royal challenge, 5 bottle Royal stage) from his possession near Hotel Royal Plaza, Daria, Chandigarh on 15.09.2021. A case FIR No. 142, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Later, he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Two arrested in Burglary case

Piyush Sharma R/o # 3210, sector-15D, Chandigarh reported that unknown person stole away 2 Gold Rings, 1 Bed Sheet, Water Taps from his residence on 14-09-2021. Later two persons namely 1) Vishal @ Kaja (age-19 years) R/o # 2582, sector-25, Chandigarh. 2) Deepak @ Chuhiya (age-19 years) R/o # 2582, sector-25, Chandigarh have been arrested in this case. A case FIR No. 124, U/S 380, 457, added 411 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Recovery of stolen vehicle

Chandigarh Police arrested Arjun Sahota R/o # 10, Near Guga Maadi, Khuda Jassu, Chandigarh (age 19 years) from naka point near milk colony Dhanas, Chandigarh and recovered the stolen Activa Scooter No. CH-01BM-1574 from his possession on 15.09.2020 which was stolen from jurisdiction of PS-11, Chandigarh.  A case FIR No. 94, U/S 411 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Quarrel

A case FIR No. 177, U/S 326, 506, 34 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Tarun Dumra R/o #112/5A, Ground Floor, VIP Enclave, VIP Road, Zirakpur, Mohali (PB) who reported that Arjun Thakur R/o Police Society sector-51, Chandigarh and Mohit, Ashish, Lala resident not known they all beaten/ threaten to complainant near Grapho Club, sector-7, Chandigarh on the night intervening 12/13.09.2021. Complainant got injured and admitted to PGI. Investigation of the case is in progress.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Vijay R/o # 719/19, BDC, sector-26 Chandigarh (Age-29 years) and recovered 450 gram ganja from his possession near EWS Flats BDC, Sector-26, Chandigarh on 15.09.2021. A case FIR No. 178, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 176, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Gagandeep R/O # 1455, Sector-29B, Chandigarh who alleged that driver of unknown car who sped away after hit to complainant father (pedestrian) namely Shashi bhushan (age 45 year) near TPT light point,  Chandigarh. He got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Arrest in Robbery

Pawan Kumar R/o # village Kapuri Godam, Distt. Allahabad (UP) alleged that Chandan Kumar R/o # Village Madaripur, Distt. Muzzafarpur Bihar (age 27 years) who tried to rob complainant on knife point near Makhan majra jungle, at Hallo majra chowk towards Panchkula road on 15-09-2021. A case FIR No. 111, U/S 393 IPC has been registered in PS-MJ, Chandigarh. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of case is in progress.

Theft

A lady resident of sector-51, Chandigarh reported that four unknown ladies and one male person all came in white car number not confirm, and stole away complainant’s 3 gold bangles near ESIC Society sector-51/B Chandigarh on 09-09-2021. A case FIR No. 74, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 163, U/S 420 IPC & 24 Immigration Act has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Gurcharan Singh R/o Village Dayalpra, Derabassi, SAS nagar Mohali (PB), against Pooja Mahajan, Director of I-Abroad Education Immigration, SCO No. 44,, Sector-42-C, Chandigarh, who cheated complainant of Rs. 600000/- on the pretext of providing Study Visa to his son for Canada. Investigation of the case is in progress.

Action in rape case

          A case FIR No. 164, U/S 376, 420 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the statement of a girl resident of Chandigarh against Nishant resident of Chandigarh who raped her in pretext to marriage. Investigation of the case is in progress.

One arrested under Arms Act

Chandigarh Police arrested Rinku @ Potli R/o # 1789 Sec-52, Chandigarh (Age-32 Years) and recovered one country Rifle single barrel (two piece – barrel, butt) from his possession near petrol pump sector-52, Chandigarh on 15.09.2021. A case FIR No. 165, U/S 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Webinar on “Pradhan Mantri Awas Yojana (Urban)”

Chandigarh September 16, 2021

Under its webinar series on Flagship Schemes of Government of India, The Indian Institute of Public Administration (IIPA), organized a Webinar on “Pradhan Mantri Awas Yojana (Urban)”. This webinar was organized in association with IIPA’s Punjab & Chandigarh Regional and Department of Public Administration, Panjab University.

Shri Surendra Nath Tripathi, IAS (Retd), Director General of IIPA made the opening remark on IIPA’s webinar series and the PMAY (Urban) scheme of Government of India. Linking housing with the idea of identity, he highlighted the importance of affordable housing and the role PMAY (U) is playing in it. He also talked about the status and nature of efforts in Punjab towards provision of affordable housing.

The opening remarks were followed by introduction of the theme of the Webinar by Prof. B.S. Ghuman, Honorary Secretary, IIPA’s Punjab & Chandigarh Regional Branch. He welcomed all the Key Speakers and guests on behalf of the IIPA’s Punjab and Chandigarh Regional branch. Prof. Ghuman placed housing as one of the three basic necessities alongside food and clothing. He contextualized issue of urban housing within the broader trend of increasing concentration of population in urban areas, making cities the future engines of growth.

The first presentation was made by the Key Speaker Dr. Akshaya Kumar Sen, Joint General Manager (Economics) and Fellow Human Settlement Management Institute, HUDCO, New Delhi. Dr. Sen gave a detailed introduction to the PMAY (U) scheme. He underscored the importance of PMAY (U) in terms of its enormity with respect to scale, space and performance. Dr. Sen also mentioned the UN’s Habitat III New Urban Agenda that focuses on integrating housing in the broader National Urban Policies and the way PMAY (U) is aligning with this goal. He further analyzed the skewed flow of finances with respect to affordable housing and the efforts made under PMAY (U) while integrating with other schemes such as AMRUT, SMART Cities and Swachh Bharat Abhiyan to mobilize resources. The second Key Speaker was Dr Sunita Handa Khurana, Former Director, Institute of Secretariat Training & Management, Government of India. Dr Khurana started by situating the issue of Housing within the framework of Fundamental Rights as it has been linked to the Right to Life by the Honorable Supreme Court of India. Dr. Khurana also delve into the concept of distinction between shelter, housing and adequate and affordable housing and the way PMAY (U) is taking up the challenge of urban housing shortage. The consistent increase in decadal growth of urbanization has made the earlier targets of housing for all remains unfulfilled. The third Key Speaker Prof K.K. Pandey Professor & Coordinator, Centre for Urban Studies at IIPA highlighted the role and capacity building of Urban local bodies in implementing PMAY (U). The fourth Key Speaker, Shri Baldeep Singh, Technical Director Punjab State Urban Livelihood Mission Directorate of Local Government, Punjab shed light on the scenario of construction of affordable housing in Punjab.

In the end, thanking all the key speakers and guests on behalf of the Department of Public Administration and IIPA’s Punjab & Chandigarh Regional Branch, the formal Vote of Thanks was proposed by the Dr Bharati Garg, Assistant Professor and Academic Coordinator, Department of Public Administration, Panjab University, Chandigarh.

Unravelling the Mind through Breath- Webinar at UIFT

Chandigarh September 16, 2021

University Institute of Fashion Technology and Vocational Development (UIFT), Panjab University, Chandigarh conducted an engaging Webinar on the topic of ‘Unravelling the Mind through Breath’ on the 16th of September,2021 on the Google meet platform. This was the second lecture in the series of Mind Marathon, which the Chairperson UIFT&VD, Dr. Anu H. Gupta, had initiated, to improve the mental health of the students and staff. Around 85 participants-Faculty, staff, students and research scholars attended the session.

Priya Thukral, an alumnus of Panjab University and the speaker for the webinar, shared her knowledge on the practices of meditation in this age of mental anxiety. She made the session interactive by urging the students to open up their minds by making them do certain exercises like “Bhastrika” followed by meditation. In her introduction she talked about the focused and the unfocused mind, and how the role of breath plays a significant role in channelling the untamed energy of the mind. The objective of the exercises was to dig in deeper self through meditation to unravel the joy within.

The students responded with great enthusiasm and found the webinar very useful, as they could share their everyday anxiety issues. The session turned out to be promising for all, as Priya helped connect the mind, the emotions and the body, into a joyful harmony.

Engineering’s Day @ Panjab University

Chandigarh September 16, 2021

“Mission @Atma Nirbhar Bharat: Engineers at the Forefront”

Panjab University Alumni Association (PUAA) in collaboration with Dr. S.S.B.U.I.C.E.T, Panjab University; U.I.E.T, Panjab university and U.I.E.T, Hoshiarpur organized a webinar “Mission @Atma Nirbhar Bharat: Engineers at the Forefront” to commemorate Engineer’s Day on September 15, 2021. Over 450 delegates over different diciplines participated in the event. Since 1968, September 15 is marked as Engineers’ Day in India, as a tribute to Sir M. Visvesvaraya and to honour and acknowledge all engineers for their pivotal role in making our planet better and technologically advanced.

At the onset, Prof. Anupama Sharma, Dean Alumni Relations welcomed the guests, distinguished speakers and participants and introduced the theme of the event. She acknowledged the leadership and tutelage of honorable Vice Chancellor for ensuring renewed vigour in academics. She highlighted that the salient contributions by the engineers has made India a technological giant in the field of information technology, pharmaceutical sciences and defence. She greeted all the brilliant engineers who are constantly striving towards the vision of Atmanirbhar Bharat through their amazing innovations. When India speaks of becoming self-reliant, it doesn’t advocate a self-centred system. In Hon’ble PM, Shri Narendra Modi’s vision of self-reliance and being a five trillion economy; there is a concern for the whole world’s happiness, cooperation and peace. She highlighted that all the four eminent speakers are proud alumni of Panjab University.

Chief guest Mr. Anuj Dhir, Vice-President and Business Head, Commercial Lighting Business Wipro Enterprise Ltd. inaugurated the event. Sharing his views, he opined that in everyday life and in all domains, we can observe the impact the engineers have made through their efforts. He shared that preparing engineers to become facilitators of sustainable development, using appropriate technology, and being social and economic change agents is one of the greatest challenges faced by the engineering profession today. Further, applauding the role of engineers in nation building, he said that engineering fraternity has to make concerted efforts as  they can drive this nation towards a leadership position in the world and be a Vishwa Guru.

Prof. Amrit Pal Toor, Chairperson, Dr. SSBUICET, Panjab University noted that in this technological age, the power of the engineers in shaping the society and environment is all pervading and can profoundly affect the lives of all sections of the society. Engineers must complement their technical and analytical capabilities with a broad understanding of social, environmental, economic, cultural, and ethical aspects.

Dr. Chitra Rajagopalan, Distinguished Scientist and Former Director General (R&M), DRDO made a very vivid presentation “Self Reliance in Integrated Safety Management in Defence” highlighting path breaking research by DRDO in the defence sector through many videos. She said that the defence sector is one of the strategic sectors of the Indian economy that has the potential for tremendous growth. She shared that DRDO is not only excelling in defence sector, but also doing excellent work in the areas of biotechnology, material science, fire safety equipments and apparels, naval research by developing innovative, niche, and cutting-edge technologies.

Prof. Renu Wig, Former director, UIET opined that considering the problems facing our planet today, the engineering profession must revisit its mindset and adopt a new mission statement – to contribute to the building of a more sustainable, stable, and equitable world. Engineers provide the bridge between science and society. In this role, engineers must actively promote and participate in multidisciplinary teams with other professionals.

Mr Ajay Gupta, Vice-President and Head, Strategy, Ericsson shared his views on  “Transformation of Industries” highlighting the paradigm shift that has occurred with rapid changes in technology. He shared the developments which have taken place in product delivery and warehousing through sharing of success stories of Amazon and Walmart on global logistics.  He also shared about the transformation of technology in mining and agriculture at different levels of digitalization. Mr Gupta interacted with students and faculty members and answered their queries. He said that nowadays there are great opportunities for engineers who are passing out provided they develop deep understanding for the subject, hone their skills and acquire knowledge in allied domains like AI, IOT through online courses.

Prof. H. S. Bains, Director, UIET, SSGPURC, Hoshiarpur highlighted that the new role of engineering, demands new practices based on social-environmental factors rather than just business goals. The Impetus of engineering profession is now on rebuilding after the pandemic and to enhance India’s global competitiveness and making it an innovation hub. .

Er. Yogesh Kalia, CTO, Medhaavi Centre for Automotive Research highlighted the tremendous potential of initiating an entrepreneurial venture due to the enabling environment.  Sharing journey of his startup with their core-competency in the field of electronics & its applications in automobile sector. Through numerous examples, he stressed how innovations have increased the use of electronics in automobile and helped automobile companies to offer more safety, comfort & also environment friendly cars. He talked about how engineers have contributed to enhance the knowledge and integrataion of mechanical engineering and electronics for sustainable mobility. He shared his experiences regarding development of new technologies in the automobile sector, which was mostly based on electronic systems.

Prof. H.S. Bains proposed a vote of thanks and hoped more events will be organized in a collaborative mode for spread of knowledge.

rashifal

राशिफल, 16 सितंबर

Aries

16 सितंबर, 2021:  मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। अपने जीवन-साथी की उपलब्धियों की सराहना करें और उसकी सफलता और ख़ुशक़िस्मती का जश्न मनाएँ। उदार बनें और ईमानदारी से तारीफ़ करें। आपका प्रेमी या प्रेमिका आज बहुत गुस्से में नजर आ सकते हैं इसकी वजह उनके घर की स्थिति होगी। अगर वो गुस्से में हैं तो उन्हें शांत करने की कोशिश करें। काम के बाद आपके सहकर्मी आपको किसी छोटे घरेलू उत्सव पर आमंत्रित कर सकते हैं। दूसरों को राज़ी करने की आपकी प्रतिभा आपको काफ़ी फ़ायदा पहुँचाएगी। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

16 सितंबर, 2021:  भाग्य पर निर्भर न रहें और अपनी सेहत को सुधारने की कोशिश करें, क्योंकि क़िस्मत ख़ुद बहुत आलसी होती है। आज के दिन आप धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान रह सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किसी विश्वास पात्र से सलाह लेनी चाहिए। जीवनसाथी के साथ अपने रिश्तों में तनाव दूर करने के लिए अच्छा दिन है। रिश्ते की इस नाज़ुक डोर से जुड़े दोनों ही लोगों को इसके लिए समर्पित होना चाहिए और एक-दूसरे के लिए दिल में यक़ीन और प्यार होना चाहिए। हालात ठीक करने की ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर लें और सकारात्मक तौर पर पहल करें। रोमांटिक मुलाक़ात बहुत रोमांचक रहेगी, लेकिन ज़्यादा देर के लिए नहीं होगी। आपका आत्मविश्वास आपकी पेशेवर ज़िंदगी में ख़ास असर छोड़ेगा। यह दूसरों को आपका नज़रिया समझाने और उनकी मदद हासिल करने में कारगर रहेगा। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। मुमकिन है कि वैवाहिक जीवन में ठहराव से तंग आकर आपका जीवनसाथी आपके ऊपर फूट पड़े।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

16 सितंबर, 2021:   धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। आपका प्रेमी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। काम में मन लगाएँ और जज़्बाती बातों से बचें। ऑफिस से जल्दी घर जाने का प्लान आज आप ऑफिस पहुंचकर ही कर सकते हैं। घर पहुंचकर आप मूवी देखने या किसी पार्क में परिवार के लोगों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। आपका जीवनसाथी आज काफ़ी रोमानी मिज़ाज में है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

16 सितंबर,, 2021:  आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। घर से जुड़ी योजनाओं पर विचार करने की ज़रूरत है। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। किसी के साथ नयी परियोजना या भागीदारी वाले व्यवसाय को शुरू करने से बचें। किसी भी स्थिति में आपको अपने समय का ख्याल रखना चाहिए याद रखिये अगर समय की कद्र नहीं करेंगे तो इससे आपको ही नुक्सान होगा। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

16 सितंबर, 2021:  आज अपनी सेहत के चिंता करने की क़तई ज़रूरत नहीं है। आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। बिना किसी की सलाह लिये बिना आज आपको पैसा कहीं भी इनवेस्ट नहीं करना चाहिए। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। आपके प्रिय की ख़राब तबियत के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ सकता है। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

16 सितंबर, 2021:  आज के दिन किए गए दान-पुण्य के काम आपको मानसिक शान्ति और सुकून देंगे। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है। अपने प्रिय के लिए बदले की भावना से कुछ हासिल नहीं होगा- बजाय इसके आपको दिमाग़ शांत रखना चाहिए और अपने प्रिय को अपनी सच्चे जज़्बात से परिचित कराना चाहिए। प्रतिस्पर्धा के चलते काम-काज की अधिकता थकावट भरी हो सकती है। इस राशि के छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं। आप मोबाइल या टीवी पर आवश्यकता से अधिक समय जाया कर सकते हैं। लोगों की दख़लअन्दाज़ी वैवाहिक जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

16 सितंबर, 2021:  आज ख़ास दिन है, क्योंकि अच्छा स्वास्थ्य आपको कुछ असाधारण काम करने की क्षमता देगा। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। परिवार के लोगों से अपनी परेशानियां साझा करके आप हल्का महसूस करते हैं, लेकिन कई बार आप अपने अहम को आगे रखकर घर वालों को जरुरी बातें नहीं बताते। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए ऐसा करके परेशानी और भी बढ़ेगी कम नहीं होगी। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। मुश्किल मामलों से बचने के लिए आपको अपने संपर्क उपयोग करने की ज़रूरत है। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

16 सितंबर, 2021: शारीरिक तौर पर तंदुरुस्त रहने के लिए धूम्रपान की आदत छोड़ दें। पैसे कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। रोमांस को झटका लगेगा और आपके क़ीमती तोहफ़े भी आज जादू चलाने में विफल रहेंगे। दफ़्तर में जिसके साथ आपकी सबसे कम बनती है, उससे अच्छी बातचीत हो सकती है। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। जीवनसाथी के कारण कुछ नुक़सान हो सकता है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Sagittarius

16 सितंबर, 2021:  किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात आपका मन ख़ुश कर देगी। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आपके प्रेम की राह एक ख़ूबसूरत मोड़ ले सकती है। आज आपको पता चलेगा कि फ़िजा़ओं में जब प्यार घुलता है तो कैसा महसूस होता है। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। अपने जीवनसाथी के साथ आप आज एक शानदार शाम गुज़ार सकते हैं।   व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

16 सितंबर, 2021:  गर्भवती महिलाओं के लिए अतिरिक्त सावधान रहने का दिन है। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। शाम का ज़्यादातर समय मेहमानों के साथ गुज़रेगा। आपके प्रिय के साथ कुछ मतभेद उभर सकते हैं- साथ ही अपने साथी को अपना नज़रिया समझाने में भी तकलीफ़ महसूस होगी। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। आज ऐसी कई सारी चीज़ें होंगी – जिनकी तरफ़ तुरन्त ग़ौर करने की आवश्यकता है। परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन दिन के आख़िर में आपका जीवनसाथी आपकी परेशानियों को सहलाएगा।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

16 सितंबर, 2021:  आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। आज किसी विपरीत लिंगी की मदद से आपको करोबार या नौकरी में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं। आज के दिन रोमांस के नज़रिए से कोई ख़ास आशा नहीं की जा सकती है। अगर आप अपनी योजनाओं को सबके सामने खोलने में बिल्कुल नहीं हिचकते, तो आप अपनी परियोजना को ख़राब कर सकते हैं। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

16 सितंबर, 2021:  चौकन्ने रहें, क्योंकि कोई आपको बलि का बकरा बना सकता है। तनाव और चिंता में इज़ाफ़ा मुमकिन है। इस राशि केे कुछ लोगों को आज संतान पक्ष से आर्थिक लाभ होने की उम्मीद है। आज आपको अपनी संतान पर गर्व महसूस होगा। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। आज किए गए निवेश काफ़ी फ़ायदेमन्द साबित होंगे, लेकिन आपको भागीदारों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है। जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें। बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे। कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता। लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग, 16 सितंबर 2021

आज आश्विनी संक्रान्ति व विष्णू श्रृंखल योग है।

नारद पुराण के अनुसार श्रवण द्वादशी यदि एकादशी और श्रवण नक्षत्र के साथ संपर्क करे तो इस दिन विष्णु श्रृंखला योग बनता है। … अतः ये पूर्ण विष्णु श्रृंखला योग बन रहा है। ज्योतिष के अनुसार इससे इसका महत्व शास्त्रों के अनुसार कई गुणा हो गया है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः भाद्रपद़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः दशमी प्रातः 09.37 तक है। 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा अरूणोदय काल 04.09 तक हैं, 

योगः शोभन रात्रि काल 10.31 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः कन्या, चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.11, सूर्यास्तः 06.21 बजे।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।