गौशालाओं में बनेगा गाय के गोबर से प्राकृतिक पेंट- श्रवण गर्ग

हरियाणा गौ सेवा आयोग के प्रयास सराहनीय- अंकुर गुप्ता अतिरिक्त मुख्य सचिव

पंचकूला, 18 सितंबर:

हरियाणा पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अंकुर गुप्ता व हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने जिला के पिंजोर की श्री कामधेनू गौशाला सेवा सदन में स्थापित गौ अनुसंधान केंद्र का दौरा किया। यह केन्द्र आयोग के तकनीकी मार्गदर्शन में स्थापित किया गया है।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव की धर्मपत्नी व उनकी बेटी विशेष रूप से उनके साथ रही। इनके अलावा आयोग के सचिव डा चिरंतन कादयान, गौशाला प्रबंधक समिति के भारत भूषण बंसल, नवराज धीर, नितिन अग्रवाल, प्रदीप गोयल, नरेश अग्रवाल, पूर्व मेजर जनरल नवनीत कुमार और आयोग में पशु चिकित्सक डॉ अश्वनी कुमार, ओम प्रकाश गुप्ता, सुरेंद्र कुमार, कुलदीप सैनी आदि विशेष तौर पर मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में हरियाणा पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अंकुर गुप्ता ने हरियाणा गौ सेवा आयोग के कार्यों और आयोग के तकनीकी मार्गदर्शन में चलने वाले इस गौ अनुसंधान केंद्र की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा स्थापित यह गौ अनुसंधान केंद्र हरियाणा की गौशालाओं के लिए एक रोल मॉडल का कार्य करेगा। यहां पर गाय के गोबर/गोमूत्र से बनने वाले उत्पादों का मानक तय होकर हरियाणा की गौशालाओं को मार्गदर्शन करने का प्रयास आरंभ हो चुका है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव अंकुर गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की सरकारी खरीद में हरियाणा की गौशालाओं में बनी फिनायल आवश्यक रूप से शामिल हो ऐसा प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने बताया कि इस अनुसंधान केंद्र में शीघ्र ही गाय के गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा। जिसकी तैयारियां जोर शोर से आरंभ हो चुकी है। उन्होंने गाय के गोबर की महत्ता पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अनुसंधान केंद्र में फिनायल, केंचुआ खाद, जैविक खाद, गोबर से बने गमलों, गोबर से बनी ईंट आदि पर अनुसंधान चल रहा है इस तरह के उत्पादों के तकनीकी मापदंड पर खरा उतरने के पश्चात यह फार्मूले हरियाणा की इच्छुक गौशालाओं में देखकर वहां इन सब उत्पादों का निर्माण आरंभ किया जाएगा।
चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल चाहते हैं कि हरियाणा की गौशाला आत्मनिर्भर बने। इसी दिशा में उनके मार्गदर्शन में आयोग लगातार कार्य कर रहा है। जब इस तरह के गाय आधारित उत्पादों का गौशाला में निर्माण प्रारंभ होगा तो एक दिन निश्चित तौर पर गौशालाएं स्वावलंबी बनेगी।
उन्होंने श्री कामधेनू गौशाला सेवा सदन की कार्यसमिति की खूब प्रशंसा की। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर गौशाला द्वारा गोबर से निर्मित राखियां बनाकर बाजार में उपलब्ध करवाई गई और आने वाली दीपावली के शुभ अवसर पर गाय के गोबर से निर्मित दीपको पर भी गौशाला समिति ने कार्य आरंभ कर दिया है। इसके अलावा गोबर से धूप, हवन सामग्री, हवन समिधा, लकड़ी, गोमूत्र से बने विभिन्न प्रकार के अर्क, फिनायल आदि का निर्माण चल रहा है।
कार्यक्रम से पूर्व गाय माता को हरा चारा व गुड़ खिलाया गया और पौधारोपण किया गया। अंत में गाय के गोबर से बनी नाम पट्टीका और स्मृति चिन्ह और गोबर के गमलों में लगे तुलसा के पौधें भेंट किए गए। 

बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही परिषद का उद्देश्य-ज्ञानचंद गुप्ता

  • 5 महीने के बेसहारा बच्चे को मिला नया परिवार, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने दिया आशीर्वाद
  • अडॉप्शन सेरेमनी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ज्ञानचंद गुप्ता ने की शिरकत
  • बाल कल्याण के लिए 5 लाख रुपये अनुदान देने की घोषणा की

पंचकूला, 18 सितंबर:

  हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित शिशुगृह पंचकूला में अडॉप्शन सेरेमनी समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव श्री प्रवीण अत्री ने की। श्री गुप्ता ने इस अवसर पर परिषद को 5 लाख रुपये अनुदान राशि  देने की घोषणा की।
  अडॉप्शन सेरेमनी समारोह में विधानसभा  अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता  ने 5 माह के बच्चे को नए परिवार को गोद देकर बच्चे के सुखद भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। 5 महीने के बच्चे को अपनों ने बेसहारा कर दिया था लेकिन उसका सहारा बना हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित शिशुगृह, जहां बच्चे का पालन पोषण हुआ और बच्चे को नया परिवार मिला और परिवार को बच्चे के रूप में सहारा मिला।  
मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे को नए परिवार के साथ नया जीवन मिला है और इस शुभ अवसर पर मुझे बच्चे को आशीर्वाद देने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद पिछले 50 वर्षों से बाल कल्याण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने परिषद के नेतृत्वकर्ता मानद महासचिव श्री प्रवीण अत्री को शुभकामनाएं दी। श्री गुप्ता ने कहा कि परिषद सही मायने में बाल कल्याण के कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। प्रदेश भर में अनेकों योजनाएं एवं गतिविधियां बाल कल्याण के लिए चलाए जा रहे हैं।
  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मानद महासचिव श्री प्रवीण अत्री ने मुख्य अतिथि श्री ज्ञान चंद गुप्ता  का कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने व्यस्त कार्यक्रमों से समय निकालकर बच्चे को अडॉप्शन समारोह में आशीर्वाद देने पहुंचे। उन्होंने कहा कि बच्चों के प्रति विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता जी का विशेष प्रेम रहा है और वे इससे पूर्व भी शिशुगृह आते रहे हैं। उन्होंने कहा कि परिषद अब तक 600 बच्चों को अडॉप्शन में दे चुकी है। बच्चों को परिषद के माध्यम से नया परिवार मिला है। उन्होंने कहा कि परिषद इस वर्ष को स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मना रही है और इस वर्ष बाल कल्याण के कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेशभर के बच्चों को परिषद के कार्यों, गतिविधियों व योजनाओं के माध्यम से जागरूक किया जाएगा ताकि प्रदेश के सभी बच्चों को बाल कल्याण की योजनाओं का लाभ मिल सके। मंच संचालन जनसूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी प्रदीप दलाल ने किया।
  इस अवसर पर चेयरपर्सन ममता, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, वरिष्ठ बाल कल्याण अधिकारी ओपी मेहरा, नोडल अधिकारी मिलन पंडित, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

Panchkula Police

पुलिस फाइल पंचकूला – 18 सितंबर

महिला पुलिस पंचकूला नें जरुरतंमद महिलाओ को बांटे “सैनिटरी पैड” महिलाओ को किया जागरुक 

                          पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देतें हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा IPS, के नेतृत्व में प्रंबधक महिला थाना पंचकूला निरिक्षक नेहा चौहान व दुर्गा शक्ति पंचकूला की टीम नें पंचकूला क्षेत्र नाडा साहिब, बीड घग्गर पंचकूला व अन्य क्षेत्र में जाकर जरुरतमंद 500 महिलाओ को “सैनिटरी पैड” महिलाओ को वितृरत किए और इसके साथ ही श्री मति रेणु माथुर काऊंसलर महिला थाना पंचकूला नें महिला को महिलाओ की सुरक्षा व हिफाजत के लिए हैल्पलाईन नम्बर 1091 व दुर्गा शक्ति एप के बारें भी जागरुक किया । और महिलाओ को इस कोविड-19 के सम्बन्ध में बचनें हेतु साफ सफाई का ध्यान ऱखनें बारें भी बताया गया । कि अपनें घर के आसपास भी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे क्योकि गन्दगी कोई ना कोई बीमारी का रुप लें लेती है इसलिए खुद को और अपनें परिवार को सुरक्षित रखें और किसी भी प्रकार की कोई महिला विरुद किसी प्रकार की सहायता के लिए 1091 महिला हैल्पलाईन पर सम्पर्क करें । ताकि पुलिस की टीम समयनुसार आपके पास पहुँचकर आपकी मदद कर सकें । और इसके अलावा डायल 112 पर भी काल करकें पुलिस सहायता, आगजनी , एम्बुलैस जैसी सहायता प्राप्त कर सकतें हो  ।

  • डीसीपी पंचकूला नें महालक्ष्मी ज्वैलर्स सैक्टर 08 पंचकूला घटनास्थल पर जाकर लिया जायाजा और किया मामला दर्ज
  • डीसीपी पंचकूला नें नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 जाकर पीडित से बातचीत की  औऱ अपराधियो को जल्द पकडनें का दिया आश्वान 

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज सैक्टर 08 पंचकूला में महालक्ष्मी ज्वैलरी शाप लूट की वारदात के मामलें में डीसीपी पचंकूला श्री मोहित हांडा IPS, नें घटना स्थल मौका पर पहुँचकर मामलें का जायजा लिया और मौका पर क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार  व डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला निरिक्षक मोहिन्द्र् सिह ढाण्डा मौका पर सीन आफ क्राईम टीम पंचकूला सहित मौका का मुआहना किया । इस सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला नें कहा कि पुलिस को अहम साक्ष्य मिले है जिनके आधार पर वारदात को अन्जाम देंनें वालें आरोपियो को जल्द गिरफ्तार करकें सलाखो के पीछें भेजेगी । और इस सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला के द्वारा मामलें को लेकर टीम गठित की गई ताकि मामलें में वारदात का अन्जाम देनें वालें आरोपियो  के खिलाफ धारा 394/398 भा.द.स व आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया और कहा कि जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।

डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा IPS, नें नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 पंचकूला में जाकर पीडित संदीप वर्मा से बातचीत की और डाक्टर नें कहा पीडित अब जान के खतरें से बाहर है । डीसीपी नें विश्वास दिलाया जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगें ।

ब्यूटी सेमिनार में 200 युवाओं ने सीखी मेकअप की नई तकनीक

-मेकअप, हाइड्रा फेशियल और डिटॉक्स थेरेपी जैसे पाठ्यक्रमों की दी गयी जानकारी

चंडीगढ़:

एनआईआईबी इंस्टीट्यूट ने चंडीगढ़ में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग का आयोजन किया। इसके अंतर्गत एक सेमिनार आयोजित किया गया। 18 सितंबर को एनआईआईबी संस्थान द्वारा सेक्टर 34 में आयोजित इस संगोष्ठी में लगभग 200 उम्मीदवारों ने इन नए पाठ्यक्रमों की तकनीक सीखने के लिए भाग लिया।एनआईआईबी का लक्ष्य है कि कोई भी युवा बेरोजगार न रहे। इसी वजह से संस्था ने जॉब ओरिएंटेड  पाठ्यक्रम यानी परमानेंट मेकअप, हाइड्रा फेशियल, डिटॉक्स थेरेपी, प्रो एचडी ब्राइडल मेकअप विद रशियन हेयरडू और आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट जैसे प्रोफेशनल कोर्स व जॉब ओरिएंटेड कोर्स के बारे में युवाओं को बताया। एनआईआईबी संस्थान अगले 5 वर्षों में 25,000 छात्रों का ट्रैंड करने और उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के मिशन पर है।इस  मिशन को पूरा करने के लिए, एनआईआईबी संस्थान ने पहले 20 प्रवेशों के लिए 50% छात्रवृत्ति प्रदान करने की पहल की है।  संगोष्ठी के मौके पर प्रबंध निदेशक  पूजा और सीईओ श्री अश्विनी कुमार ने छात्रों का  मार्गदर्शन किया। इस क्षेत्र में कैरियर  अपनाने को प्रेरित किया और सौंदर्य उद्योग में करियर के कई अवसरों के बारे में भी जानकारी दी।

 इस अवसर पर अध्यक्ष  जोयबीर सिंह कटारिया,  सना,  ईशान भी एनआईआईबी संस्थान के अन्य स्टाफ सदस्यों के साथ उपस्थित थे।

अन-अर्नड प्रॉफिट के नाम पर ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज के हजारों परिवारों से हो रही लूट

  • भाजपा शासित चंडीगढ़ प्रशासन अन
  • अर्नड प्रॉफिट के नाम पर सोसायटी फ्लैट की ट्रांसफर पर वसूल रहा 8 से 13 लाख रुपए
  • आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संदीप भारद्वाज ने कहा
  • इस पॉलिसी को वापस नहीं लिया तो सड़कों पर उतरेंगे लोग  

चंडीगढ़: :

जिस वक्त पूरा शहर कोरोना की वजह से घरों में कैद था, बिजनेस ठप पड़े थे, लोगों पर जीने का संकट पैदा हो गया था, उस वक्त चंडीगढ़ प्रशासन ने चुपके से ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज के लिए ट्रांसफर पॉलिसी में नया नियम जोड़ दिया। प्रशासन ने सभी सोसायटीज के फ्लैट्स पर ट्रांसफर के नाम पर लाखों रुपए अन-अर्नड(unearned) प्रॉफिट के वसूलने शुरू कर दिए। अब इस अन-अर्नड प्रॉफिट का खुलकर विरोध शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संदीप भारद्वाज ने कई सोसायटीज के प्रेसिडेंट व अन्य पदाधिकारियों के साथ शनिवार को प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।  

भारद्वाज ने कहा कि चंडीगढ़ में सेक्टर-48 से 51 तक 108 ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज हैं। वहां लगभग 13000 परिवार रहते  हैं। कोविड  के दौरान लागू हुई  नई ट्रांसफर पॉलिसी से इन सोसायटीज के बाशिंदों की नींद उड़ गई है। अब हाल ये है कि अगर कोई भी व्यक्ति फ्लैट की ट्रांसफर करवाता है तो उसने अन-अर्नड प्रॉफिट के नाम पर 8 लाख रुपए से 13 लाख रुपए तक भरने पड़ते हैं। इसके अलावा रजिस्ट्री का खर्चा और 18 परसेंट जीएसटी अलग।

चंडीगढ़ ग्रुप हाउसिंग सोसायटी काउंसिल वेलफेयर काउंसिल के पदाधिकारियों का कहना है कि जिस समय चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने सोसायटीज को जमीन अलॉट की थी तो वह काफी सस्ते रेट पर दी थी। अब कई सालों बाद जब जमीनों की कीमतें बढ़ गई हैं तो चंडीगढ़ प्रशासन नए और पुराने रेट के डिफरेंस पर एक तिहाई अन-अर्नड प्रॉफिट वसूल रहा है। पदाधिकारियों का कहना है कि हालांकि प्रशासन का इस पर कोई हक नहीं बनता। इसका कारण है कि सभी सोसायटीज ने फ्लैट्स की कंस्ट्रक्शन खुद करवाई थी। इसके अलावा सोसायटीज के अंदर के डेवलपमेंट से जुड़े काम भी हम खुद ही करवा रहे हैं। तो फिर सरकार अब प्रॉफिट क्यों मांग रही है।

खरीद-फरोख्त पर पड़ रहा असरअन-अर्नड प्रॉफिट की वजह से फ्लैट की खरोद-फरोख्त पर काफी असर पड़ा है। लोग अब फ्लैट खरीदने में कम दिलचस्पी दिखा रहे हैं। लोगों को जब पता लगता है कि एक करोड़ के फ्लैट पर 15 लाख रुपए तो अन-अर्नड प्रॉफिट देना पड़ेगा तो फिर वे अपना मन बना लेते हैं। इससे उन मजबूर लोगों को भी प्रभावित होना पड़ रहा है जिन्हें फ्लैट बेचना पड़ रहा है। संदीप भारद्वाज ने कहा कि भाजपा शासित चंडीगढ़ प्रशासन ने लोगों से लूट शुरू कर दी है और वे चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस लूट को बंद किया जाए वरना प्रशासन के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरेंगे। व 26 सितंबर को  महा पंचायत करके सख्त कदम उठाए जाएंगे।आज  प्रेस क्लब में   बेअंत सिंह, मनजीत सिंह, जे जे सिंह ,करतार सिंह ,प्रेम जिंदल, जेके कॉल सतीश छाबड़ा प्रदीप भारद्वाज अवतार सिंह व कौशल सिंह मौजूद रहे

कैप्टन हुए पूर्व ‘ ‘, अब आगे…..

कैप्टन ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। पंजाब में बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिल रही है। अटकलें हैं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह आज मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी दोनों से इस्तीफा देने जा रहे हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक अमरिंदर ने इसकी घोषणा अपने समर्थक विधायकों के साथ बैठक में की है। कांग्रेस आलाकमान के आदेश पर आज शाम 5 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में विधायक अपना नया नेता चुन सकते हैं। 

सारिका तिवारी, चंडीगढ़ :

राजनीति में विकल्प कभी भी विलुप्त नहीं होते। भविष्य में क्या करना है यह सब आपके हाथ में है। मैंने अपने विकल्प खुले रखे हैं। मेरी अगली रणनीति मैं अपने पुराने साथियों एवं समर्थकों के साथ मिल कर तय करूंगा”। राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद पत्रकारों के समूह के सामने कैप्टन ने अपने विचार रखे।

40 असंतुष्ट विधायकों के कॉंग्रेस आलाकमान को लिखे पत्र के पश्चात कल पंजाब के प्रभारी हरीश रावत ने अचानक ही विधायक दल की बैठक बुला ली थी। इससे आहत कैप्टन ने जब कॉंग्रेस अलाकमान सोनिया गांधी से शिकायत की तो आलाकमान द्वारा ऊना इस्तीफा मांग लिया गया। अमरेन्द्र सिंह ने विधायक दल की बैठक का बहिष्कार करते हुए राज्यपाल को अपना त्यागपत्र सौंप दिया। राजभवन से बाहर आते हुए कैप्टन आहत तो थे परंतु निराश बिलकुल नहीं। उनके मन में अपने राजनैतिक भविष्य को लेकर कुछ तो चल रहा था जिसका उन्होने अपने सम्बोधन में भी ज़िक्र किया

आज की इस घटना की नींव बहुत साल पहले ही रखी जा चुकी थी। कैप्टन ने प्रदेश की बागडोर तब संभाली जब कॉंग्रेस की ज़मीन हर तरफ ऊखड़ चुकी थी। देश भर में मोदी लहर थी और भाजपा एक के बाद एक राज्य जीतती जा रही थी। ऐसे में कैप्टन ने 2017 में प्रदेश कॉंग्रेस में एक नयी जान फूंकी। यह वह समय था जब कैप्टन की तूती बोलने लगी थी। पंजाब में कैप्टन ही कॉंग्रेस का पर्याय बन चुके थे। सूत्रों की मानें तो कॉंग्रेस के प्रथम परिवार को कैप्टन से डर लगने लगा था। पार्टी की बन्दिशों से मुक्त कप्तान अपनी मर्ज़ी के मालिक थे। ऐसे में कॉंग्रेस के प्रथम परिवार को नवजोत सिंह सिद्धू में आशा की किरण दिखाई पड़ी।

पंजाब में अपने आकाओं द्वारा हासिल कवच – कुंडल के कारण सिद्धू कैप्टन को उनही की ज़ुबान में जवाब देने लगे, बल्कि अधिक कठोरता से। सिद्धू ने मानो कैप्टन के खिलाफ एक जंग ही छेड़ दी थी। कई मौकों पर सिद्धू की उच्छृंखल ब्यानबाजी से आहत कैप्टन ने शीर्ष परिवार को गुहार भी लगाई। परंतु सिद्ध को तो इस शीर्ष परिवार ही ने प्रेषित किया था। सिद्धू की बढ़ती मनमानियाँ और आहात होते कैप्टन में ज़बान जंग तेज़ हो गयी जिसमें कैप्टन ने अपनी उम्र ओहदे और अपने संस्कारों का परिचय दिया।

पिछले कुछ महीनों में सिद्धू और कैप्टन से असंतुष्ट विधायकों ने खेमेबंदी कर ली थी। बार बार किए जा रहे आघातों से कैप्टन कई बार तो बच निकले पर उन्होने अपनी कमियों को दूर नहीं किया। आज की बैठक कैप्टन के लापरवाह रवैये का ही नतीजा थी।

अब बात करते हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह के अगले सियासी कदम क्या होगा?

आम आदमी पार्टी :

कैप्टन के राजनैतिक सलहकार रहे प्रशांत किशोर कुछ राजनैतिक कारणों से कॉंग्रेस को छोड़ गए थे। प्रशांत किशोर ने कॉंग्रेस के लिए अपनी सेवाएँ देनी बंद कर दीं थी लेकिन उनकी कैप्टन के साथ दोस्ती जस की तस है। अभी हाल ही में पता लगा है की प्रशांत किशोर आने वाले पंजाब चुनावों में आआपा के लिए राजनैतिक सलाहकार का काम संभालेंगे। तो क्या यह समझा जाये की कैप्टन अपना रुतबा रसूख पंजाब में आआपा को स्थापित करने में लगा देंगे? अभी यह कयास भर है। दूसरी ओर एक आलाकमान से आहत क्या कैप्टन दूसरे आलाकमान के लिए काम करेंगे? कहाँ कैप्टन का 52 साल का एक शानदार राजनैतिक जीवन और कहाँ आआपा की कॉंग्रेस जैसी ही अपरिपक्व राजनीति। आसार कम ही हैं।

भाजपा :

कैप्टन के लिए भाजपा एक बड़ा और शानदार विकल्प है। प्रधान मंत्री मोदी के साथ कैप्टन का समंजस्य बहुत बढ़िया है। केंद्र की सभी जनहित योजनाओं को कैप्टन ने पंजाब में यथावत लागू किया था। सीएए पर भी कैप्टन का केन्द्र के साथ पार्टी लाइन से हट कर दृढ़ता से खड़े होना भी दर्शाता है कि कैप्टन ने एक परिपक्व राजनेता और प्रशासक होने का परिचय दिया। कई मामलों में कैप्टन ने केंद्र से सामंजस्य बना कर भी कॉंग्रेस के शीर्ष परिवार की दुश्मनी मोल ली है। लेकिन विपक्ष भाजपा का किसान विरोधी चेहरा बनाने में सफल रही है। हालांकि आम जन इस विचार के हैं कि किसान आंदोलन को कॉंग्रेस और आम आदमी पार्टी का समर्थन खुले तौर पर प्राप्त है। लेकिन किसान विरोधी ठप्पे के कारण कैप्टन चाह कर भी भाजपा के साथ नहीं जा सकते।

अब आखिरी विकल्प कैप्टन अपनी पार्टी खड़ी करें। क्या वाई 6 महीनों में यह संभव है???

आज शाम 4:30 पर देंगे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा.

कैप्टन से नाखुश 40 विधायकों की चिट्ठी के बाद कांग्रेस हाईकमान ने बड़ा फैसला लिया। हाईकमान ने आज शाम 5 बजे चंडीगढ़ स्थित पंजाब कांग्रेस भवन में विधायक दल की बैठक बुला ली। पहले पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। जिसके बाद रावत ने शुक्रवार आधी रात को सोशल मीडिया पर विधायक दल की मीटिंग के बारे में जानकारी दी है। इस मीटिंग में केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर अजय माकन और हरीश चौधरी भी मौजूद रहेंगे और पूरी रिपोर्ट तैयार कर हाईकमान को भेजेंगे।

  • सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस आलाकमान ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए कहा है। कैप्टन सीएम पद छोड़ने के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी से भी इस्तीफा दे सकते हैं।
  •  सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ को कांग्रेस पार्टी पंजाब का नया मुख्यमंत्री बना सकती है।
  •  कैप्टन के प्रेस सेक्रेटरी ने ट्वीट कर कहा, “अगर कोई आपको धोखा देकर आश्चर्यचकित करता है, तो आपको अधिकार है कि आप भी उसे सही जवाब देकर चौंका दो।”
  • अपने समर्थक विधायकों के साथ बैठक के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह चंडीगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास पहुंचे हैं।

कॉंग्रेस का इतिहास है कि यह किसी भी मुखर नेता को सम्मानजनक विदाई नहीं देती, यहाँ त्यागपत्र दिये हे रूठे नेता को भी माना कर वापिस बुलाया जाता है और फिर बाहर का रास्ता दिखाया जाता है। कैप्टन ने इसी अंदेशे को नज़र में रखते हुए आज शाम 4:30 पर देंगे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा।

पंजाब में कांग्रेस पार्टी में बड़ा उलटफेर होने की संभावना प्रबल हो गई है। कैप्टन अमरिंदर सिंह आज मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी दोनों से इस्तीफा दे सकते हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक वह इसकी घोषणा अपने समर्थक विधायकों की बैठक के बाद कर सकते हैं। वहीं, आपको बता दें कि कांग्रेस आलाकमान के आदेश पर आज नवोज सिंह सिद्धू के समर्थक विधायकों की आज एक महत्वपूर्ण बैठक शाम पांच बजे बुलाई गई है। इस बैठक में अमरिंदर सिंह के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित होने की संभावना है।

इससे पहले सूत्रों के हवाले से एनडीटीवी ने बताया है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की आज कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी के साथ फोन पर बात हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह ऐसे अपमान के साथ पार्टी में नहीं रह सकते हैं। दोनों नेताओं की बातचीत के बाद कैप्टन के इस्तीफे के अटकलों को और हवा मिली है।

चंडीगढ़ में स्थित पंजाब कॉंग्रेस भवन में यह बैठक होगी वहीं दूसरी ओर कैप्टन ने भी अपने खेमे के विधायकों कि बैठक बुलाई है। लेकिन कैप्टन समर्थक बिट्टू और दूसरे मंत्री भी पंजाब भवन में देखे गए हैं। सूत्रों के अनुसार बाजवा कैप्टन समर्थकों को कैप्टन कि बैठा में न जाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, ओर अपने इस प्रयास में वह कामयाब होते भी दिखाई पद रहे हाँ। अभी अभी सिद्धू ओर नागरा केंद्र द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षाओं को लिवाने गए थे। अजय माकन और हरीश चौधरी पर्यवेक्षक के तौर पर स्थिति कि समीक्षा करेंगे।

अब बड़ा सवाल यह हो गया है कि सम्मानजनक विदाई के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह इस्तीफा देंगे या फिर विधायक दल की बैठक में ही अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे। कैप्टन ने करीब 2 बजे अपने खेमे की बैठक बुलाई है और विधायकों को वहां आने को कहा है। हालांकि उनके खेमे के विधायक उनसे किनारा करने लगे हैं। कैप्टन के करीबी राजकुमार वेरका ने कहा कि वो शाम को CLP की बैठक में ही जाएंगे।

अमरिंदर के इस्तीफे के बाद पंजाब का नया सीएम बनाए जाने को लेकर तीन नामों पर चर्चा तेज हो गई है।

सुनील जाखड़ की सबसे मजबूत दावेदारी

पंजाब में कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक से पहले पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के नाम को लेकर चर्चा तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि पंजाब सीएम के तौर पर वह सबसे ज्यादा मजबूत दावेदार हैं। सुनील जाखड़ ने शनिवार को ट्वीट, ‘वाह राहुल गांधी, आपने बेहद उलझी हुई गुत्थी के पंजाबी संस्करण के समाधान का रास्ता निकाला है। आश्चर्यजनक ढंग से नेतृत्व के इस साहसिक फैसले ने न सिर्फ पंजाब कांग्रेस के झंझट को खत्म किया है, बल्कि इसने कार्यकर्ताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया है और अकालियों की बुनियाद हिला दी है।’

गांधी परिवार की खास, अंबिका सोनी को मिलेगा इनाम?

पंजाब कांग्रेस के महासचिव परगट सिंह ने बताया कि कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से हटने के लिए कहा गया है और अंबिका सोनी, सुनील जाखड़ और अन्य के नाम सीएम के लिए संभावित रूप से सामने आ रहे हैं, उन्होंने कहा कि सीएलपी की बैठक बुलाई गई है। बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा होगी। पंजाब सीएम की दौड़ में अंबिका सोनी का नाम भी सामने आ रहा है। 13 नवंबर 1942 को लाहौर में जन्मी अंबिका सोनी गांधी परिवार की खास हैं। उन्होंने 1969 में इंदिरा गांधी के नेतृत्व में पार्टी जॉइन की थी। वह 1976 में पहली बार राज्यसभा सदस्य चुनी गईं। यूपीए सरकार में वह सूचना एवं प्रसारण मंत्री भी रहीं थीं।

इसलिए सिद्धू को नाराज नहीं करना चाहती कांग्रेस

कांग्रेस को लगता है कि सिद्धू अगर किसी प्रतिद्वंद्वी के साथ जुड़ते हैं, तो पार्टी को नुकसान पहुंचाने की मारक क्षमता रखते हैं, भले ही यह व्यक्तिगत रूप से उनकी बहुत मदद न करें। वह अकाली दल में शामिल नहीं हो सकते हैं, आम आदमी पार्टी निश्चित रूप से उनके लिए एक विकल्प है। आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार के लिए पहले से ही चुनाव प्रचार के लिए प्रशांत किशोर को काम दिया है। सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है लेकिन अमरिंदर से उनकी खींचतान कम नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि सिद्धू पंजाब का सीएम बनना चाहते हैं। उनकी वजह से ही पंजाब में यह विवाद पैदा हुआ है। उन्हें सीएम बनाए जाने पर चर्चा हो सकती है।

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भाजपा के एनजीओ सेल द्वार कुष्ठ आश्रम में फलों का वितरण

चंडीगढ़:

चंडीगढ़ एनजीओ सैल द्वारा आज दिनांक 17.09.21 को हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कुष्ठ आश्रम सेक्टर 47 में फल वितरण का कार्यक्रम रखा गया । प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद की उपस्थिति में कुष्ठ आश्रम में फल वितरण किया गया।

कैलाश जैन जी प्रदेश प्रवक्ता भाजपा , श्रीमती सुनीता धवन अध्यक्ष महिला मोर्चा व अन्य सदस्य महिला मोर्चा , श्रीमति जसविंदर कौर प्रदेश सचिव व प्रभारी एनजीओ सेल , राजेश मित्तल सह संयोजक एनजीओ सेल , अजय कौशिक सह संयोजक एनजीओ सेल , श्रीमती पूजा बक्शी सह संयोजक एनजीओ सेल , कस्तूरी लाल सह संयोजक जिला रानी झांसी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
प्रदेशाध्यक्ष अरूण सूद ने आश्रम के सदस्यों से बात कर उनकी समस्या सुनी और जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया

FSWA द्वारा NIT फ़रीदाबाद में तीसरा विशाल COVID टिकाकरन शिविर आयोजित

नयी दिल्ली – 17/09/2021:

को Friends Social Workers Association (Regd.) Market No. 5 N.I.T. Faridabad के प्रांगण में तीसरा विशाल COVID टीकाकरण का निशुल्क शिविर ESIC HOSPITAL N.I.T. 3 के डाक्टरों द्वारा लगाया गया। इस शिविर में 706 लोगों का रजिस्ट्रेशन संस्था के वर्दीधारी सदस्यों द्वारा किया गया और 652 लोगों को COVISHIELD का पहला व दूसरा टीका लगाया गया जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इससे पहले 15/09/2021 को 424 लोगों का टीकाकरण इसी संस्था में किया गया।

विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा, जिनके सहयोग से यह शिविर लगाया गया ने इस शिविर का अवलोकन किया और संस्था के वर्दीधारी स्वयंसेवकों, ESIC HOSPITAL के डॉक्टर व कर्मचारियों के काम की प्रशंसा की। शिविर में अधिक संख्या मै लोगों को देखते हुए कहा कि आगे भी यहां पर टीकाकरण शिविर लगाए जाएंगे।

इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ उपप्रधान श्री गुलशन सहगल, महासचिव श्री मुकेश मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष श्री के एल साहनी वा श्री प्रदीप मलहोत्रा, श्री राकेश मेहरा, श्री सतीश साहनी, श्री अनिल साहनी, श्री आशीष, श्री गगन अरोड़ा, श्री सुनील अरोड़ा, श्री सुनील महाजन, श्री सुरेन्द्र जयसवाल, श्री सुरेन्द्र कौल, श्री अशोक चोपड़ा, श्री जगदीश, श्री सत्यप्रकाश, श्री ओमप्रकाश और आकाश ने अपनी वर्दी डालकर इस शिविर को सफल बनाने में पूर्ण योगदान दिया।

इसके अलावा संस्था के कंप्यूटर सेंटर की अध्यापिका कुमारी दिव्या मल्होत्रा ने अपनी टीम के साथ पूर्ण सहयोग दिया व श्री मन्नू सिंह (समाजसेवी), श्री संजय जुनेजा (समाजसेवी) और मानवी मल्होत्रा ने भी इस टीकाकरण शिविर को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया। संस्था के वरिष्ठ उपप्रधान श्री गुलशन सहगल जी ने सभी को उनकी उत्कृष्ठ व निर्सवर्थ सेवा के लिए अपना आभार प्रकट किया।

कोट गांव में राष्ट्रीय पोषक मां कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित- 100 लोगों ने उठाया लाभ। पंचकूला

पंचकूला:

पंचकूला जिला के गांव कोट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ दिलीप मिश्रा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पोषक माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। । होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर डॉ चावला ने उपरोक्त कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को राष्ट्रीय पोषक मांह के तहत पौष्टिक भोजन बारे विस्तृत जानकारी दी और बताया कि व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का परस्पर समन्वय अत्यंत आवश्यक है ।इसी प्रकार जब शरीर स्वस्थ नहीं होता है तो व्यक्ति का काम करने को मन नहीं करता ।उसकी शारीरिक क्षमता कम हो जाती है और मानसिक स्थिति पर भी असर पड़ता है। मन भी खुश नहीं रहता । काम करने की क्षमता कम हो जाती है ।उन्होंने कहा कि दोषपूर्ण लाइफ़स्टाइल और खान पान की अव्यवहारिकता के कारण व्यक्ति को कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ जाता है। उन्होंने लाइफस्टाइल खानपान संपूर्ण आहार तथा अनेक ऐसी आदतों पर प्रकाश डाला जिन्हें अपेक्षानुरूप समायोजित करके व्यक्ति आजीवन स्वस्थ रह सकता है।

इस शिविर में डा शिल्पा चावला 4 डॉक्टर सुमन के नेतृत्व में ग्रामीणों को औषधीय पौधे वितरित किए गए और उनकी पहचान और उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर योगा इंस्ट्रक्टर डॉ अंजली ने देहात की किशोरियों को योगाभ्यास कराया और योग की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इस शिविर में डॉक्टर सुमन गुप्ता तथा डॉक्टर शिल्पा चावला ने अपनी सेवाएं देते हुए ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे इस बात का ध्यान रखें कि परिवार में कोई भी व्यक्ति थोड़ा सा भी अस्वस्थ नजर आए तो फोरन सरकारी अस्पताल डिस्पेंसरी में जाकर सलाह जरूर लें। इस शिविर में डॉ राजीव डॉ शशि डॉ अमित आर्य भी मौजूद रहे और शिविर आयोजन का लगभग 100 लोगों ने लाभ उठाया। यह संयोग ही रहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया।