भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सूरतगढ़ के पूर्व विधायक अशोक नागपाल कार दुर्घटना में घायल हुए।

करणीदानसिंह – सूरतगढ़ 2 सितंबर 2021:

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सूरतगढ़ के पूर्व विधायक अशोक नागपाल कार दुर्घटना में घायल हुए। 

उनके साथ कार में सवार  समधी रोटेरियन केवलकृष्ण डांग को भी कुछ चोटें लगी। यह दुर्घटना नागपाल के बसंत विहार कालोनी आवास के पास रात को करीब 9 बजे घटित हुई। नागपाल और सूरतगढ़ निवासी समधी एक  समारोह में भाग लेकर कार में घर लौट रहे थे कि कालोनी के पास में कार सड़क से ऊंचे बने सिवरेज चैम्बर से टकरा गई। यह स्थान वार्ड नं 39 में है जहां सिवरेज चैम्बर गलत बना हुआ है। 

कार के चैंबर का निचला हिस्सा टूट गया। कार लाक हो गई। आसपास के दुकानदारों ने यह देखा और भाग कर पहुंचे तथा किसी तरह बाहर से लाक खोला तथा दोनों को बाहर निकाला।

कार नागपाल चला रहे थे सामने वाहन की तेज रोशनी में यह हादसा हुआ। कार के एयरबैग खुलने से बहुत बचाव हो गया। नागपाल के एक हाथ और पीठ के नीचे चोटों का दर्द है। सिटी स्कैन करवाया है। ठीक बताया है। नगपाल जी से बात हुई है।

पूरे शहर में सीवरेज चैम्बर कहीं सड़कों से ऊंचे और कहीं नीचे बने हुए हैं जिनसे आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। नागरिकों द्वारा कई बार नगरपालिका व स्थानीय प्रशासन को सूचित किया जाता रहा है। मीडिया में भी अनेक बार सिवरेज चैम्बरों का मामला उठ चुका है।

पूर्व विधायक अशोक नागपाल ने कहा है कि इस सीवरेज कंपनी ओर नगरपालिका सूरतगढ़ के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी ताकि भविष्य में इस प्रकार की कोई दुर्घटना न हो.

भाजपा महिला मोर्चा पंचकुला ने की मोरनी मंडल व पिंजौर मंडल कार्यकारिणी घोषित

पंचकुला 03 सितम्बर:

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की ज़िलाध्यक्ष अध्यक्ष  वैशाली कंसल ने ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा से विचार विमर्श कर मोरनी मंडल व पिंजौर मंडल की कार्यकारिणी घोषित कर दी है।
मोरनी मंडल कार्यकारिणी :

 मोरनी मंडल अध्यक्ष श्रीमती निशा ठाकुर की टीम में उनके साथ श्रीमती बबली देवी, श्रीमती कृष्णा शर्मा, श्रीमती कौशल्या देवी, श्रीमती संतोष शर्मा व श्रीमती उर्मिला देवी को उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया है। श्रीमती सुनीता शर्मा व श्रीमती अंजना देवी को महामंत्री बनाया गया है। श्रीमती हेमलता, श्रीमती कौशल्या देवी, श्रीमती सविता शर्मा, श्रीमती ज्योति शर्मा व श्रीमती दयावंती शर्मा को सचिव बनाया गया है साथ में श्रीमती प्रमिला देवी को कोषाध्यक्ष व श्रीमती पूनम कुमारी को मीडिया का मीडिया  प्रभारी बनाया  गया है।
पिंजौर मंडल कार्यकारिणी:


पिंजौर मंडल अध्यक्ष श्रीमती मीता सरकार की टीम में श्रीमती सुनीता शर्मा, श्रीमती चंदा शर्मा, श्रीमती किरण शर्मा, श्रीमती उषा कुलबे व श्रीमती सीमा शर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है।  श्रीमती मीनू धीमान व श्रीमती सीमा भारद्वाज को महामंत्री बनाया गया है।श्रीमती मोनिका, श्रीमती सुमन राणा, श्रीमती नीतू चतुर्वेदी, श्रीमती चंचल सभरवाल व श्रीमती मोनिका धनोवा को सचिव बनाया गया है तथा श्रीमती विभा नैयर को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सौरव चौधरी को सह मीडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया
भाजपा जिलाध्यक्ष अजय शर्मा के द्वारा की गई एक अन्य घोषणा के अनुसार सौरव चौधरी को सह मीडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया है। 

नरेश कुमार बने ओबीसी मोर्चा रायपुर रानी के  मंडल अध्यक्ष

आज भाजपा ज़िला कार्यालय में ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुनील धीमान ने ओबीसी मोर्चा के विस्तार को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष अजय शर्मा से विचार विमर्श किया। सुनील धीमान ने बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए कहा की नरेश कुमार को रायपुर रानी मंडल के ओबीसी मोर्चा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

क्या पंथनिरपेक्ष राज्य धार्मिक शिक्षा देने वाले स्कूलों को फंड दे सकती है? अलाहाबाद उच्च न्यायालय

मदरसा अंजुमन इस्लामिया फैजुल उलूम राज्य मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त है और राजकीय सहायता प्राप्त है। कोर्ट ने राज्य सरकार से यह भी पूछा है कि मदरसों के पाठ्यक्रम, शर्तें, मान्यता का मानक, खेल मैदान की अनिवार्यता का पालन किया जा रहा है? क्या लड़कियों को प्रवेश दिया जाता है? इसका भी जवाब दिया जाय। कोर्ट ने यह भी पूछा है कि क्या धार्मिक शिक्षा देने वाले अन्य धर्मों के लिए कोई शिक्षा बोर्ड है? कोर्ट ने कहा कि संविधान की प्रस्तावना में पंथनिरपेक्ष राज्य की स्कीम है तो सवाल है कि क्या पंथनिरपेक्ष राज्य धार्मिक शिक्षा देने वाले स्कूलों को फंड दे सकती है?

  • धार्मिक शैक्षिक संस्थानों को मिलने वाली सरकारी मदद से जुड़े मुद्दों पर विचार करेगा हाई कोर्ट
  • मदरसों को मिल रही फंडिंग संविधान के सेक्युलर स्कीम के तहत न्यायसंगत है या नहीं, होगा विचार
  • हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को चार हफ्तों के अंदर जवाब देने को कहा, 6 अक्टूबर को अगली सुनवाई

प्रयागराज/नई दिल्ली :

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मदरसों पर बड़ी टिप्पणी की है। कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि क्या कोई सेक्युलर स्टेट धार्मिक शिक्षा देने वाले मदरसे को फंड दे सकता है? हाईकोर्ट ने मदरसों को लेकर कई सवाल पूछे हैं और सरकार से 4 हफ्ते में जवाब देने को कहा गया है। मामले में अगली सुनवाई 6 अक्टूबर को होगी। दरअसल, मदरसा अंजुमन इस्लामिया फैजुल उलूम की प्रबंध समिति ने कोर्ट में याचिका दायर की है। ये मदरसा मान्यता और सरकारी सहायता प्राप्त है। मदरसे ने अतिरिक्त पदों पर भर्ती की इजाजत मांगी थी जिसे सरकार ने खारिज कर दिया था। इसके खिलाफ मदरसे ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था जिस पर अब कोर्ट ने सरकार से सवाल पूछे हैं।

मदरसों पर हाईकोर्ट ने क्या कहा है?

कोर्ट ने पूछा है- क्या सेक्युलर स्टेट मदरसों को फंड दे सकता है ? मदरसे धार्मिक शिक्षा देने वाले शिक्षण संस्थान हैं ऐसे में क्या मदरसे अनुच्छेद 25 से 30 का पालन कर रहे हैं? क्या मदरसे सभी धर्मों के विश्वास को संरक्षण दे रहे हैं? क्या अनुच्छेद 28 में मदरसे धार्मिक शिक्षा संदेश-पूजा पद्धति की शिक्षा दे सकते हैं? क्या मदरसों में आर्टिकल 21-21 A का पालन हो रहा है? क्या मदरसों में खेल के मैदान की अनिवार्यता का पालन हो रहा है? क्या दूसरे धार्मिक शिक्षण संस्थानों को भी सरकार से फंड मिल रहा है? क्या मदरसों में महिलाओं के प्रवेश पर रोक है? अगर मदरसों में महिलाओं के प्रवेश पर रोक है तो ये भेदभाव नहीं है?

वहीं, आपको बता दें कि इससे एक दिन पहले ही गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ी टिप्पणी की और केन्द्र को सुझाव दिया है कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना चाहिए। बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गाय काटने के एक आरोपी व्यक्ति जावेद की जमानत याचिका को रद्द करते हुए कहा कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना चाहिए और गौरक्षा को हिंदुओं का मौलिक अधिकार किया जाना चाहिए।

परगट के यहाँ सिद्धू की बैठक, आखिर यह चल क्या रहा है?

कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ महिला नेता ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नवजोत सिंह सिद्धू से मिलना भी नहीं चाहते। सोनिया गांधी का भी समय नहीं मिल पा रहा था। यह सब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आसान कराया। वरिष्ठ नेता ने कहा कि हमें पता है कि गलत हो गया, लेकिन अब यहां सुधार थोड़ा मुश्किल है। क्योंकि अब सब हाईकमान के स्तर पर होना है। कांग्रेस को छोड़कर दूसरी पार्टी में गई एक नेता का कहना है कि वह मेरा पुराना घर हो गया। मुझे इस बारे में कुछ नहीं बोलना है। लेकिन इसी तरह के निर्णय पार्टी की धार को कमजोर कर देते हैं। जहां निर्णय लेना होता है, वहां लिया नहीं जाता। जहां गैरजरूरी है, वहां कुछ भी हो जाता है। मेरे विचार में पार्टी को इस तरह की स्थितियों से सबक लेना चाहिए।

पंजाब(ब्यूरो) :

अब सिद्धू क्या करेंगे? पंजाब प्रदेश कॉंग्रेस का प्रधान बनने से पहले ही मुख्यमंत्री कैप्टन से रार रखने वाले सिद्धू ने अब पंजाब प्रदेश के प्रभारी और कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत से भी ठन गयी है। पंजाब कॉंग्रेस के कैप्टन विरोधी गुट के कुछ नेता हरीश रावत से मिलने देहरादून पहुंचे थे। जो रावत को नागवार गुजरा। फिर सिद्धू पंजाब में रावत और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक को छोड़ सीधे दिल्ली हाइकमान से मिलने पहञ्चे, जहां उन्हे कोई भाव नहीं दिया गया यहाँ तक की आलाकमान और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी समय नहीं दिया। प्रियंका वादरा का वरधस्त होने के बावजूद सिद्धू दिल्ली से बैरंग लौटे। कॉंग्रेस के भीतरी सूत्रों क माने तो इस सब के पीछे हरीश रावत की नाराजगी बताई जा रही है जिसे सिद्ध बारंबार नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। इधर आलाकमान से कोई तूल न दिये जाने पर सिद्धू और भी भाड़ा उठे हैं और वह विधायक परगट सिंह ए घर बैठक ले रहे हैं। जैसा मसौदा अभी साफ नेहीन है।

सूत्रों के मुताबिक आलाकमान द्वारा तय किए गए 18-सूत्रीय कार्यक्रम का अपडेट देने के लिए सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को हरीश रावत को सिद्धू के साथ एक मीटिंग में बुलाया था और इस मीटिंग में पंजाब के डीजीपी और एडवोकेट जनरल को बुलाकर तमाम कानूनी पेचीदगियों को लेकर चर्चा की जानी थी लेकिन, सिद्धू इस मीटिंग में हरीश रावत के साथ शामिल होने की बजाय सीधा दिल्ली आलाकमान के पास पहुंच गए।

पंजाब के प्रभारी महासचिव हरीश रावत को भी पंजाब में सबकुछ ठीक नहीं लग रहा है। वह भी कुछ मुद्दों का समाधान चाहते हैं। हरीश रावत चंडीगढ़ प्रवास पर थे और उनका इरादा पार्टी तथा सरकार के बीच में कामकाजी सामंजस्य बनाना था। लेकिन अब बात उनके भी दायरे से बाहर जा रही है। कैप्टन से नाराज जो नेता हरीश रावत से मिलने देहरादून गए थे, उन्होंने भी चंडीगढ़ में रावत ने मिलने से परहेज किया। कैप्टन सरकार के मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा को पंजाब में नया मुख्यमंत्री चाहिए। वह कैप्टन को बदलने की मांग पर अड़े हैं। सुखजिंदर सिंह रंधावा के भी तेवर अभी बने हुए हैं। पंजाब के पूर्व कांग्रेस प्रभारी का कहना है कि यह स्थितियां नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस प्रधान बनाए जाने के कारण खड़ी हुई हैं। इससे पार्टी के भीतर दो पावर सेंटर बनने का संकेत गया। इसके साथ-साथ कांग्रेस प्रधान ने अति उत्साह में कई अटपटी पहल भी कर दी है।

इसे सिद्धू का अति आत्मविश्वास कहें या अति उत्साह, कॉंग्रेस के सूत्रों की मानें तो इसे Direct Disobedience यानि नाफरमानी कहा जाएगा। प्रियंका वादरा की शाह पर ही सिद्धू को पंजाब के मुख्यमंत्री और कॉंग्रेस के दिग्गज नेता अमरिंदर सिंह की अनदेखी कर पंजाब कॉंग्रेस का प्रधान बनाया गया। तब से लेकर सिद्धू पंजाब कॉंग्रेस की नीतियों और कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं जो वास्तव में कैप्टन की कार्यक्षमता पर सीधी चोट है।

“सिद्धू अपने छोड़े हुए बिजली मंत्रालय के कार्यों से भी आंद्वेलित हैं। जब उन्हे बिजली विभाग में सबकुछ ठीक करने का मौका मिला तो वह इस्तीफा दे कर कैप्टन को ललकारने लगे। पद लोलुप सिद्धू की महत्वकांक्षा सभी दिग्गज और परने कोंग्रेसियों को पछड़ पंजाब का मुख्यमंत्री बनने की है, क्या गारंटी है की सिद्धू जो केजरीवाल और इमरान खान
(प्रधानमंत्री पाकिस्तान) के प्रेम में पगे हैं बिना पोर्टफोलियो के मुख्यमंत्री होंगे और बस ठोको ताली ही दोहराते रहेंगे?” नाम न छापने किस शर्त पर कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ महिला नेता ने पूछा ?

chandigarh Police

Police Files, Chandigarh – 03 September

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 03.09.2021

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 64, U/S 188 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh against Manvir Singh and Arush Sharma both were the owner of Cow Boy Club, SCO No. 56, Sector-9D, Chandigarh who opened the said club beyond the permissible time limit on 01/02.09.2021, thus violated the orders of District Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against illicit liquor

A case FIR No. 65, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-03, Chandigarh against the Manager of Cow Boy Club, SCO No. 56, Sector-9D, Chandigarh namely Mitlesh R/o # 1339, DMC, Sector 38(W) Chandigarh. During the checking, 77 bottles of whiskey and scotch of different brand were recovered from the basement of Cow Boy Club, SCO No. 56, Sector-9D, Chandigarh on 02.09.2021. He was arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Mudit Gupta R/o # 1583, Sector-18D, Chandigarh reported that unknown person stole away cash Rs. 9,50,000/- from his house by breaking the locks of the cupboard in between 31.08.2021 to 02.09.2021. A case FIR No. 51, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Yogeshwar R/o # 1039/A, Sector 41/B, Chandigarh reported that unknown person stole away 02 gold bangles, 1 gold chain, 5 gold rings, 2 pair earrings, 3 pair silver anklets, 1 mobile phone & purse containing cash Rs. 120000/- from his house after breaking the almirah locks on 02.09.2021. A case FIR No. 227, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Randhir Singh R/o Flat No. 601, MLA Flats, Sector-03, Chandigarh reported that unknown person stole away mobile phone, cheque books of HDFC & SBI, 3 pairs of new shoes, new clothes and purse containing DL, Aadhar card, pan card, College ID card, SBI ATM card from his Creta car No. HR07AB-0500 while parked at parking of Rose Garden, Sector 16, Chandigarh on 02.09.2021. A case FIR No. 134, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Threatening

A case FIR No. 105, U/S 341, 506 IPC has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh on the complaint of Rambir Bhatti R/o # 58, Raipur Kalan, Chandigarh against 3 unknown persons who threatened complainant’s brother namely Jasvir Singh for dire consequences at outside of his residence on 21.08.2021. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 136, U/S 279, 337, 304A IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of Pardeep R/o # 163, Krishna Enclave, Pinjore Panchkula (HR) who reported that driver of truck No. PB65F-1452 namely Mohinder R/o # 273, Village Dariya, Chandigarh hit to complainant’s motorcycle No. HP12F7310 and one another motorcycle No. CH01AH8947 driven by a person namely Abhay Partap R/o # 1678, Janta Colony, Naya Gaon (PB) near Cremation Ground near Gurcha turn, Phase-1, Ind. Area, Chandigarh on 01.09.2021. Abhay Partap (Age 25 years) lifted to GMCH-32, where he was declared brought dead. Alleged person arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

आंध्रा असोसिएशन दिल्ली के अध्य्क्ष ने किया क्षेत्र में आये नए आईपीएस जॉइंट कमीशनर का अभिनन्दन

दिल्ली (ब्यूरो) :

आंध्रा एसोसिएशन दिल्ली के अध्यक्ष एवं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आर. मणि नायडू के द्वारा बीके सिंह , आईपीएस , ज्वाइंट कमिश्नर वेस्टर्न रेंज , दिल्ली पुलिस , का अभिनंदन समारोह हरि नगर में रखा गया जिसमे SDMC के आब्जर्वर आलोक वर्मा ,आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता घनेंद्र भारद्वाज ,पार्षद सुरेंद्र सेतिया एवम क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति तथा धार्मिक एवम सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा बी. के. सिंह का अभिनंदन किया गया तथा क्षेत्र की कानून व्यवस्था एवम समस्यो पर भी चर्चा हुई।

बी.के सिंह के इस अभिनंदन समारोह में उन्होंने अपनी आगामी योजना के बारे में बताया और यह बताया कि वह ऊनी ड्यूटी को अपना कर्तव्य समझते हैं और पूर्ण मेहनत लग्न के साथ अपने क्षेत्रीय के न केवल जनसाधारण की सुविधा की तरफ ध्यान देंगे बल्कि उनसे जितना बल पड़ेगा उतना वह उतना समाज हित में कार्यरत रहेंगे और और कभी भी अपने क्षेत्रीय जन को निराश नही करेंगे

भाजपा – जजपा के शासन में भ्रष्टाचार चरम पर है और लोकतान्त्रिक मूल्यों का हनन हो रहा है : चंद्रमोहन

अहम मुद्दों को लेकर पूरे प्रदेश में कांग्रेस इकाई द्वारा जिला स्तर पर ज्ञापन दिए जा रहे है: चाहे करनाल में प्रदर्शन करते हुए किसानों पर लाठी चार्ज हो या फिर परिवार पहचान पत्र योजना से जनसाधारण के व्यक्तिगत जीवन को गोपनीय न रहने देने प्रयास हो।

पूर्व उप मुख्य मंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और जजपा की सरकार के दौरान, जिस प्रकार से किसानों, गरीबों और श्रमिकों का उत्पीडन हो रहा है, भृष्टाचार चरम सीमा पर है और बेरोजगारों के साथ पेपर लीक के नाम पर भद्दा मजाक किया जा रहा है। इससे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।

‌ चन्द्र मोहन व विधायक प्रदीप चौधरी आज कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ पंचकूला के उपायुक्त को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देने के पश्चात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। इस ज्ञापन में मांग की गई है कि हरियाणा सरकार द्वारा संशोधित

भूमि अधिग्रहण बिल जो इस मानसून सत्र में विधानसभा में पास किया गया है ,उसको स्वीकृति प्रदान न की जाए और उसे वापिस भेजा जाए‌ और किसानो‌ पर 28 अगस्त को किए गए बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज की निष्पक्षता से जांच करवाकर दोषियों को सज़ा दी जाए। ‌ उन्होंने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के कारण ही आज प्रदेश कर्ज के बोझ तले दबा जा रहा है। कांग्रेस सरकार ने वर्ष 2014 में जिस समय सत्ता छोड़ी थी उस समय प्रदेश पर क़र्ज़ केवल मात्र 70 हजार करोड़ रुपए था। इस तरह से 48 सालों में प्रदेश पर कुल क़र्ज़ 70 हजार करोड़ रुपए था और वर्तमान सरकार के 7 सालों के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में क़र्ज़ बढ़कर लगभग 2 लाख 25 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। ‌ ‌ ‌ चन्द्र मोहन ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है ‌। सरकार जब चाहे, जिस समय चाहे किसानों पर लाठीचार्ज बरसवा कर अन्नदाता को उसकी औकात बता देती है। उन पर देशद्रोह के मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। उनका कसूर केवल इतना ही है कि वह लोकतांत्रिक तरीके से अपने बच्चों के‌ भविष्य को बचाने के लिए संविधान के तहत अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं।

किसान बिल को लेकर बात करते हुए चन्द्रमोहन ने यह भी कहा कि यह पहली नर डेल्हा जा रहा है कि किसान का सिर फाड़कर उसे कहा जा रहा है कि यह बिल अच्छा है। ‌ उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण विधेयक किसान विरोधी है तथा जनभावनाओं के विपरित है और यह कांग्रेस पार्टी द्वारा 2013 में किसानों के हित में संसद में पास किए गए विधेयक की मूल भावना के विरुद्ध है। किसान पहले ही तीनों काले कानूनों से परेशान हैं और यह चौथा काला क़ानून किसानों के लिए मौत का वारंट सिद्ध होगा। क्योंकि उनके सभी अधिकार खत्म कर दिए गए हैं। नए विधेयक के अन्तर्गत पुराने भूमि अधिग्रहण कानून के किसानों की सहमति, सेक्शन-4 व सेक्शन-6 के नोटिस की प्रक्रिया और जमीन के बदले मुआवजे के साथ रिहायशी प्लॉट देने जैसे तमाम प्रावधानों को समाप्त कर दिया गया है।

चन्द्रमोहन 28 अगस्त को करनाल में किसानों पर बेरहमी से हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि यह करतूत भाजपा सरकार को आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में आईना दिखाने का काम करेगी ‌। उन्होंने मांग कि है कि किसानों को न्याय देने के लिए इस मामले में दोषी अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ शीघ्र ही कार्रवाई की जाए और‌ इस मामले न्यायिक जांच करवाई जाए‌।

कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि इसी प्रकार से भाजपा-जजपा सरकार द्वारा लोगों की निजता को समाप्त करने के उद्देश्य से परिवार पहचान पत्र जारी किया जा रहा है। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि इसका दुरुपयोग सी बी आई और ई डी की टीम विपक्षी दलों के नेताओं के घर भेज कर किया जाएगा।

प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस महिला अध्यक्ष भारद्वाज ने कहा कि सरकार बेवजह के टैक्स जनसाधारण पर थोप रही है और महिला सशक्तिकरण पर जब उनसे पूछा गया तब सुधा ने बताया कि महिला थाना को लेकर किसी भी प्रकार की सकारात्मक नतीजे भी सामने नहीं आई है क्योंकि किसी भी प्रकार का केस दर्ज करने पर ही बहुत टाइम लग जाता है और इसी के बीच अपनी बात रखते हुए पार्षद प्रियंका हुड्डा ने कहा कि जो सखी सेंटर है वहां महिलाओं को समाधान तो नहीं परंतु प्रताड़ना जरूर मिली है

वार्ता में भाग लेते हुए विजय बंसल ने कहा कि कार में हर चीज का रेट बढ़ा है और वह गति से बड़ा है कि जनसाधारण के लिए उसको समझ पाना एवं संभालना वह भी इस महामारी के दौरान जब काम नहीं है मुश्किल है

Panchang

पंचांग 03 सितंबर 2021

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः भाद्रपद़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः एकादशी प्रातः 7.45 तक है। 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रःपुनर्वसु सांय 04.42 तक हैं, 

योगः व्यतिपात 

प्रातः काल 10.09 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः सिंह,  चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.04,  सूर्यास्तः 06.36 बजे।

नोटः आज अजा एकादशी व्रत तथा वत्स द्वादशी पूजा है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।