पंचकूला पुलिस नें मर्डर करनें के मामलें में आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रभारी थाना सैक्टर 20 पंचकूला निरिक्षक सुशील कुमार व उसकी टीम नें इण्डस्ट्रीयिल एरिया फेस-1 पंचकूला में हुए मर्डर के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान सोहन पाल उर्फ मुच्छड पुत्र स्व0 रामभुल वासी सुन्दर नगरी थाना नन्द नगरी दिल्ली हाल इण्डस्ट्रीयल एरिया फेस-1 पंचकूला के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी अनुसार कल दिनांक 29.9.2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 19 पंचकूला में सूचना प्राप्त हुई कि सोहन लाल उर्फ मुच्झड के द्वारा लोहे की पाईप सें प्रदीप के सिर पर कई बार वार करनें पर मृतक प्रदीप की मौत हो गई । जिस बारें सूचना पाकर प्रबंधक थाना व अन्य अधिकारी मौका पर पहुँचें जहा पर उपरोक्त आरोपी सोहन लाल उर्फ मुच्छड के द्वारा लोहे की पाईप सें बार वार करनें पर प्रदीप की लोहे की पाईप से सिर मे चोटे मारकर हत्या की गई । जिस बारें थाना सैक्टर 20 पंचकूला में आरोपी सोहन उर्फ मुच्छड के खिलाफ धारा 302 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । । औऱ पीडित मृतक प्रदीप कुमार का मैडिकल पोस्टमार्टम करनें के बाद मृतक की डैड बाडी को वारसान के हवालें किया गया । और मामलें में आगामी जाँच तफतीश करतें हुए आरोपी सोहन लाल उर्फ मुच्छड को गिरफ्तार करकें पेश अदालत एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया । और मामलें में आगामी तफतीश अमल में लाई जा रही है ।
पुलिस थाना रायपुररानी नें मोटर साईकिल चोर को किया काबू ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि कल दिनाक 29 सितम्बर को पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला की टीम नें मोटरसाईकिल चोरी करनें के मामलें में आऱोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान रजत पुत्र औमप्रकाश वासी भलमाजरा नारायणगढ अम्बाला के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हनी कुमार पुत्र बाबु सिह वासी कच्चा किला न्यु टोली सढौरा जिला यमुनानगर नें पुलिस थाना रायपुररानी में दिनाक 28.09.2021 को शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता व उसकी दोस्त बलबीर सिहं मोटरसाईकिल पर सवार होकर अपनें निजी काम सें रायपुररानी गयें थे । जैसे ही बाईक को साईड में लाक लगाकर खडा कर दिया जैसें ही वापिस आकर देखा तो वहा सें मोटरसाईकिल गायब मिली जिसकी तालाश करनें पर नही मिली जिसको कोई नामालूम व्यकित चोरी करके ले गया । जिस बारें थाना रायपुररानी पंचकूला में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 379 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें में आगामी अनुसधान करतें हुए मोटरसाईकिल चोरी करनें के मामलें में आरोपी को कल दिनाक 29 सितम्बर को गिरफ्तार करकें पेश अदालत न्यायाकि हिरासत भेजा गया ।
–मामले में चोरी की गई मोटरसाईकिल को बरामद किया गया ।
पंचकूला पुलिस नें ट्रक से 1 लाख 50 हजार रुपयें चोरी करनें के मामलें में दुसरें आऱोपी को किया गिरफ्तार ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें एक लाख पचास हजार रुपयें चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान दलीप कुमार उर्फ दीपक पुत्र गोपाली चांद वासी घाटीवाला गुगा माडी पिन्जौर पंचकूला के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार योगेश शर्मा पुत्र अनुप शर्मा वासी गाँव धलुत जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह ट्रक को सेब लोड करनें के लिए कन्नौर हिमाचल प्रदेश कम्पनी के अन्दर लगाए । जो दिनाक 12.09.2021 को ड्राईवर सौरव मद्रास चेन्नई सब्जी मण्डी में गाडी खाली की और मैने वहा पर कम्पनी ने शिकायतकर्ता को 1 लाख 20 हजार रुपये गाडी का किराया मिला वहां से वापसी में पपीता लोड करके हिसार हरियाणा में गाडी खाली की वंहा से मैने 90 हजार रुपये किराया मिला । जो वापसी में शिमला हाईवे टिपरा पिन्जौर बाईपास पर गाडी खडी करके गाडी में सौ गऐ जब मैं उठा तो सौरव तंवर गाडी में से 1 लाख 50 हजार रुपये चोरी करके कहीं भाग गया है जिसको काफी तलाश किया है जो नही मिला । जिस बारें धारा पिन्जौर में धारा 379 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । औऱ मामलें में एक आरोपी ड्राईवर सौरव को पहलें गिरफ्तार किया गया है उपरोक्त मामलें में सलिप्त दुसरें आरोपी को गिरप्तार करकें पेश अदालत कार्यवाही की गई ।
पंचकूला पुलिस नें नकली ब्राण्ड चाय पती बेचनें के मामले में आऱोपी को भेजा जेल ।
–15 लाख रुपयें की नकली ब्राण्ड चाय को किया बरामद ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला की टीम नें नकली ब्रांण्ड चाय की पती बेचनें के मामलें में आरोपी को गिरप्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान साजिद हुसैन पुत्र साबीर हुसैन वासी सैक्टर 29 बी चण्डीगढ के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेन्द्र सिह पुत्र गुरपाल सिह वासी चमकोर साहिब पजाब, नें पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि नकली ब्राण्ड की चाय पती सैक्टर 20 पंचकूला में बेची जा रही है । जिस बारें पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला की टीम नें मौका महावीर सेल्ज गाव कुन्डी सैक्टर 20 पंचकूला में उपरोक्त आरोपी सहित अन्य मिलकर नकली ब्राण्ड की चाय सप्लाई कर रहें है । जो पुलिस नें मौका पर जाकर कानूनी कार्यवाही करतें हुए महावीर सैल्स कुंडी गांव सै0 20 पंचकुला सें नकली ब्राण्ड की चाय करीब 15 लाख रुपयें की बरामद की और आरोपियो के खिलाफ धारा 63, 65 कापी राईट अधिनियम 420 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज करकें आरोपी को गिरफ्तार करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । और अन्य आरोपियो की तलाश की जा रही है । जो आरोपियो को जल्द ही गिरफ्तार करकें कार्यवाही की जायेगी ।
–उपरोक्त मामलें में सेल्जमान को गिरफ्तार करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
–आरोपी के पास सें 15 लाख रुपये की नकली ब्राण्ड की चाय बरामद की गई ।
क्राईम ब्रांच पंचकूला नें नशीला पदार्थ 1 क्विंटल चुरा पोस्त के मामलें में आरोपी को लिया पाँच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला क्षेत्र में नशीलें पदार्थो को कालें कारोबार करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है । क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम नें कल दिनाक 29 सितम्बर को 1 क्विंटल चुरा पोस्त के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान शम्भु सिह पुत्र महाबीर सिह वासी गाँव मौली रायपुररानी जिला पंचकूला के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 23.05.2021 को मुखबर खास की सूचना पर क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम नें मोहित उर्फ जोनी पुत्र जय सिहँ पोल्ट्री फार्म गाँव बहबलपुर में मुन्शी का काम करनें वालें आरोपी को नशीला पदार्थ डोडा चुरा पोस्तत को मध्यप्रदेश व राजस्थान सें लाकर बेचनें बारें सूचना प्राप्त करकें राजेश पोल्ट्री फार्म गाँव बहबलपुर मोहित उर्फ जोनी पुत्र जय सिहँ वासी गाँव बहबल पुर जिला पंचकुला उम्र 30 साल को नशीला पदार्थ डोडा चुरा पोस्त 1 क्विंटल बरामद करकें आरोपी मोहित उर्फ जोनी को गिरफ्तार किया गया था । आरोपियो के खिलाफ अवैध रुप सें नशीला पदार्थ की तशकरी करनें पर आरोपियान के खिलाफ थाना रायपुररानी पंचकूला में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था । और मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लातें हुए उपरोक्त मामलें में नशीला पदार्थ चुरा पोस्त के मामलें में सलिप्त आरोपी को कल दिनाक 29 सितम्बर को गिरफ्तार करकें पेश अदालत पाँच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।