क्रांतिकारी प्रेस क्लब (रजि) को मिले जालंधर पुलिस कमिश्नर अपने दफ्तर में गैर हाजिर?

जालंधर:- 30 सितंबर 2021:

आप को बता दे कि जालंधर पुलिस कमिश्नर जो काफी दिनों से अपने दफ्तर में गैर हाजिर रहते हैं। आज जब क्रांतिकारी प्रेस क्लब (रजि) पीड़ित परिवार को इन्साफ दिलाने के लिए उनको साथ लेकर जालंधर पुलिस कमिश्नर को अपना मांग पत्र देने पहुंचे तो जालंधर पुलिस कमिश्नर अपने दफ्तर से फिर गायब मिले जब क्रांतिकारी प्रेस क्लब (रजि) के सिनियर वॉयस प्रधान पंजाब अनिल वर्मा जी ने जालंधर पुलिस कमिश्नर का विरोध करते हुए मीडिया कर्मियों को बताया कि जब से जालंधर पुलिस कमिश्नर ट्रांसफर हुयी है तब से अपने जालंधर दफ्तर में हाजिर नहीं हो रहें हैं। और कहा कि उनके दफ्तर में ताला लगा रहता है जब कि मानयोग मुख्य मंत्री पंजाब के सख्त हुक्म जारी हुए हैं कि सभी सरकारी दफ्तर 9 बजे तक लग जाने चाहिए। लेकिन आपको बता दें कि ये देखे जालंधर पुलिस कमिश्नर जी के दफ्तर में 11:10 मे ताला लगा हुया नजर आया है।

अनिल वर्मा ने कहा बाहर इतनी सारी जनता जालंधर पुलिस कमिश्नर से मिलने को खड़ी हुई रहती है लेकिन जालंधर पुलिस कमिश्नर अपने कामों में व्यस्त रहते हैं। जालंधर पुलिस कमिश्नर जी मुख्यमंत्री पंजाब के हुक्मो की शरेआम उलंघना कर रहें हैं तो आम जनता को इन्साफ कैसे दिला पाएगें। जो उच्च अधिकारियों की आस में आम जनता खड़ी रहती हैं फिर भी उनको इन्साफ नहीं मिल पाता है। इनके पुलिस थानों में जो भी छोटे अफ्सर है वो आम जनता के साथ शरेआम गुंडागर्दी करते रहते हैं।

 अनिल वर्मा ने कहा जब कोई किसी मलाजम की शिकायत बड़े अधिकारियों को की जाती है तो इनकी इंक्वायरी शुरू हो जाती है जो कभी खत्म नहीं होती। अनिल वर्मा ने कहा मीडिया कर्मियों को भी 2/3 घंटे तक जालंधर पुलिस कमिश्नर जी से मिलने की प्रतीक्षा करनी पड़ती है। जब कि मीडिया भारत का चौथा थंम्म बताया जाता है। लेकिन वो भी ऐसे अफ़सर खत्म करने मे जुटे हुए हैं। अनिल वर्मा ने कहा आम जनता के साथ पुलिस की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अगर सब इस्पेक्टर नरिंदर मोहन को डीसमी नहीं किया गया तो पीड़ित परिवार को साथ लेकर उनको इन्साफ दिलाने के लिए जालंधर पुलिस कमिश्नर का बड़े पद पर रोस प्रदर्शन किया जायेगा। इसके बाद क्रांतिकारी प्रेस क्लब (रजि) को मोके पर हमारे बहुत ही सत्कार योग डीसीपी जगमोहन   ने बहुत ही प्यार से आश्वासन दिया कि आपकी मांगों को जालंधर पुलिस कमिश्नर के ध्यान में लाकर तुरंत हल किया जायेगा। इसके साथ क्रांतिकारी प्रेस क्लब (रजि) के सिनियर वॉयस प्रधान पंजाब अनिल वर्मा, जिला वॉयस प्रधान वरुण अरोड़ा, मंजीत सिंह, बलवीर भौर,  राजकुमार कोल, सुभाष कुमार जी, विपन कुमार, सुखमन सिंह जी, डाक्टर अंबदकर संघर्ष मोर्चा के पंजाब प्रधान अमरिक सिंह मक्का जी, सोनू गदेवाली मीत प्रधान पंजाब, आदि लोग शामिल थे।

अरविंद केजरीवाल की चुनाव 2022 की पहली प्रेसवार्ता, मुख्यमंत्री के नाम पर चुप्पी

एक बड़ी भूख ने दूसरी वृहद भूख को पहचान लिया है। लोग दिल्ली के हों या पंजाब के लोग, माल – ए मुफ्त की तलब तो सभी को है। बिजली, पानी, सफर, इलाज और न जाने क्या क्या बस मुफ्त मिलना चाहिए। जब कोई सत्ता धारी दल मुफ्त की रेवड़ियाँ बांटता है तो मुफ्तखोर यह भूल जाते हैं की तिल गुड तो उन्हीं के घर से जा रहा है। आम आदमी पार्टी, ने पंजाब की राजनीति में बहुत पहले ही से अपने पाँव जमाने शुरू कर दिये थे। आज तरीबन 8- से 10 साल बाद वह फिर एक बार बड़े दम खम से ताल ठोंक रही है। और इसकी तैयारी भी पूरी की जा चुकी है। सूत्रों की माने तो सुनीता केजरीवाल ने अपना मतदाता पत्र बरानाला में पंजीकृत करवाया है। बरनाला के बनिया समाज की बहुलता के चलते यह कदम उठाया गया है। वहीं जानकारों की मानें तो यह कदम पंजाब में उठ रहे मुख्यमन्त्री पद के चेहरे को लेकर भी पार्टी का एक बड़ा पेंतरा हो सकता है। काफी समय से भगवंत मान और केजरीवाल के बीच तना – तनी की खबरें फ़ैल रहीं थीं। इधर सिद्धू ने पंजाब कॉंग्रेस में सेंधमारी कर उसे कमजोर कर इस्तीफा भी दे दिया है। अब अटकलें हैं की सिद्धू आआपा का झाड थामने को उतावले हैं। मूल प्रश्न यह है की केजरीवाल की पार्टी मुख्यमंत्री का चेहरा किसे बनाएगी, सुनीता केजरीवाल या सालों से पंजाब में पार्टी को सींचने वाले भगवंत मान को या फिर किसी नए चेहरे (सोनू सूद) को

सारिका तिवारी, चंडीगढ़ :

 पंजाब विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी बड़ी संभावनाएं देख रही हैं। आआपा नेताओं का लगता है कि कांग्रेस में चल रहे घमासान का सबसे बड़ा फायदा उन्हीं की पार्टी को मिलेगा। इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को लुधियाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़े वादे किए। केजरीवाल ने कहा, आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो दिल्ली की तर्ज पर यहां भी फ्री और अच्छा इलाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की नकल करना आसान है, लेकिन काम करके दिखाना मुश्किल है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल से पूछा गया कि क्या नवजोत सिंह सिद्धू आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे। इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह हाइपोथेटिकल क्वेश्चन है। समय आने पर बात की जाएगी। यानी केजरीवाल ने एक तरह से इन्कार भी नहीं किया है।

उम्मीद की जा रही थी कि अरविंद केजरीवाल इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के सीएम उम्मीदवाल का ऐलान करेंगे, लेकन केजरीवाल ने कहा कि समय आने पर अच्छा सीएम फेस देंगे, अभी इसके बारे में हम नहीं सोच रहे हैं। बता दें, अरविंद केजरीवाल पंजाब के लगातार दौरे कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 300 यूनिट तक बिजली फ्री देने का ऐलान किया था।

केजरीवाल ने कहा कि भगवंत मेरा छोटा भाई है। ये जो आप अखबारों में कुछ कुछ छापते हैं, ऐसा कुछ नहीं है। ये एक समय लाखों रुपये कमाता था लेकिन सब छोड़ दिया पंजाब के लिए. हमारी पार्टी में कोई भी व्यक्ति पद के लिए नहीं आया है समाज और देश के लिए आया है। समय आने पर अच्छा सीएम फेस देंगे, अभी इसके बारे में हम नहीं सोच रहे हैं।

आआपा के पंजाब प्रमुख भगवंत मान ने कहा कि कोई नाराजगी नहीं थी, मीडिया में ऐसी चीजें क्रिएट हो जाती हैं, मैं उनका छोटा भाई हूं और रहूंगा। अपना करियर, लाखों करोड़ों का छोड़ा है मैंने, वो किसी पद के लिए नहीं छोड़ा है। हम पंजाब की सेवा के लिए आए हैं। एमपी मैं सिर्फ संगरूर का हूं, भगवंत मान पूरी दुनिया के लिए है. सीएम फेस पार्टी तय करेगी।

इससे पहले अरविंद केजरीवाल दो दिनों के पंजाब दौरे पर बुधवार को चंडीगढ़ पहुंचे थे। दिन में उद्योगपतियों को संबोधित किया। केजरीवाल ने कहा कि लुधियाना को “दुनिया का मैनचेस्टर” बनाने के व्यापारियों के लंबे समय से चले आ रहे सपने को आम आदमी पार्टी पूरा करेगी। केजरीवाल ने उद्योगपतियों के साथ अपना पांच सूत्रीय एजेंडा भी साझा किया, जिसमें कानून और व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण माहौल, उद्योग के प्रतिनिधियों को यह तय करने का अधिकारी कि क्या लागू किया जाना चाहिए, इंस्पेक्टर राज और भ्रष्टाचार को समाप्त करना, उद्योगपतियों के लिए 24 घंटे की हेल्पलाइन और चौबीसों घंटे सस्ती बिजली जैसी बातें शामिल रहीं।

केजरीवाल ने भी सत्तारूढ़ कांग्रेस पर भी कटाक्ष किया, जिसकी प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अचानक इस्तीफा दे दिया। सिद्धू का इस्तीफा कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री के पद से हटने के ठीक 10 दिन बाद आया। पंजाब में पार्टी ने पहले दलित सीएम के रूप में चरणजीत सिंह चन्नी की नियुक्ति की है, लेकिन सिद्धू के व्यव्हार से देशभर में पार्टी की किरकिरी हो रही है। अन्य दल इसका फायदा उठाने की कोशिश में हैं।

पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। साथ ही चार अन्य राज्यों: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में 2022 में विधानसभा चुनाव हैं। आम आदमी पार्टी पंजाब के अलावा यूपी, उत्तराखंड और गोवा में चुनाव लड़ रही है।

aap

विरासत के नाम पर बहाने न बनाएं, लाल डोरा के बाहर निर्माण नियमित किया जाए – प्रेम गर्ग

आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष प्रेम गर्ग ने मांग की है कि चंडीगढ़ में लाल डोरा के बाहर के गांवों में सभी निर्माणों को पानी और लाइट कनेक्शन के साथ नियमित किया जाए। प्रेम गर्ग पूछते हैं कि जब अधिकारियों और नेताओं की मिलीभगत से इस तरह के निर्माण किए जा रहे थे, तब प्रशासन क्यों सोता रहा?अब इतने सालों के बाद इन घरों को गिराना कहाँ तक न्यायोचित है?

चंडीगढ़ मूल रूप से केवल 4 से 5 लाख की आबादी के लिए बनाया गया था। लेकिन इन वर्षों में, यह आबादी आज बढ़कर 12 लाख हो गयी है और एक या दो दशक में 20 लाख को पार करने की ओर अग्रसर है।  शिक्षा, नौकरी, दिहाड़ी मज़दूर, डेप्युटेशन पर दूसरे राज्यों से आए अधिकारी, वेंडर आदि, जो भी कोई यहाँ एक बार आ जाता है, यहीं का हो जाता है। चंडीगढ़ आने वाला कोई भी व्यक्ति कभी वापस नहीं जाता, बल्कि यहीं बस जाता है।  चंडीगढ़ की जीवंत संस्कृति के कारण लोग अपने बच्चों की शादी चंडीगढ़ में करना पसंद करते हैं।  चंडीगढ़ अब एक महानगरीय शहर बन गया है जिसमें सभी धर्मों, समुदायों और राज्यों के लोग शामिल हैं, चाहे वह पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड या यहां तक कि दक्षिणी राज्य, कहीं के भी हों। क्योंकि अब घड़ी को पीछे ले जाना असंभव है इसलिये अब हमें बढ़ती आबादी की मांगों को पूरा करने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे और सहूलतों की भविष्य की जरूरतों का ख्याल रखने के लिए 20 लाख आबादी की योजनायें बनानी चाहिए। इसलिए, शहर के हेरिटेज चरित्र पर जोर देने के बजाय, लोगों की आकांक्षाओं के अनुसार एक समग्र दृष्टिकोण की कल्पना करने की आवश्यकता है, न कि हेरीटेज के खोखले आदर्शों के नाम पर बहाने बनाने की।  बढ़ते परिवारों की आवश्यकता को देखते हुए, प्रशासन को मौजूदा घरों की फ़्लोर के अनुसार बिक्री की अनुमति देने की व्यवस्था पर काम करना चाहिए। विशेष रूप से उत्तरी सेक्टरों में संतुलित विकास के लिए अपार्टमेंट अधिनियम को शहर पर लागू किया जाना चाहिए।  मध्य मार्ग के दोनों ओर उत्तरी और दक्षिणी सेक्टरों के बीच बिलकुल असंतुलन है।  दक्षिणी सेक्टरों की तुलना में उत्तरी सेक्टरों में प्रति हेक्टेयर बहुत कम लोग रहते हैं।

हर शहरवासी अपने सिर पर छत का हकदार है, चाहे वह उसका अपना घर हो या प्रशासन द्वारा प्रदान किया गया हो।  अगर प्रशासन इस बढ़ती हुई आबादी को सस्ते घर नहीं उपलब्ध करा सकता है तो हम अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाने के नाम पर शहर के निवासियों को बेघर करने का जोखिम नहीं उठा सकते।  लाल डोरा के बाहर तोड़फोड़ करने का आदेश देने से पहले प्रशासन को ऐसे विस्थापित परिवारों के पुनर्वास के लिए योजना बनाने की जरूरत है, जो अगर असंभव नहीं तबभी एक अति कठिन कार्य होगा। प्रशासन को इन निवासियों के बिजली और पानी के कनेक्शन को नियमित करना चाहिए।  बिजली, सीवरेज, सड़कों, स्ट्रीट लाइटिंग आदि जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए बेतरतीब निर्माणों को व्यावहारिक रूप से ठीक करवाया जाना चाहिए। 

शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक असंतुलन का उद्गम स्थल है नशा : साध्वी मंजुप्रभा

सतीश बंसल, सिरसा :

अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी शिष्या शासनश्री साध्वी मंजुप्रभा के पावन सान्निध्य में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का पांचवां दिन ‘नशामुक्ति दिवस’ के रूप में अणुव्रत समिति के तत्वावधान में तेरापंथ जैन भवन, सिरसा में मनाया गया, जिसमें शासनश्री साध्वी मंजुप्रभा ने आज के युग की बढ़ती हुई समस्याओं के बारे में बताते हुए कहा कि मनुष्य की शारीरिक अस्वस्थता, मानसिक असंतुलन, भावनात्मक विकार का उद्गम स्थल है ‘नशा’। नशे के कारण होने वाली दुर्घटनाएं व आपराधिक प्रवृत्तियां मनुष्य को नैतिक पतन की ओर ले जा रही हैं। यह नशे की प्रवृत्ति एकमात्र मनुष्य में ही है, खान-पान के अपने विवेक को मानो-मनुष्य ने गिरवी ही रख दिया है, ऐसा प्रतीत हो रहा है। इस अवसर पर समाज में नशामुक्ति की प्रेरणा के साथ सुमधुर गीत की प्रस्तुति हुई ‘नशामुक्ति अभियान हमें चलाना है, व्यसन परिहारी बनें, अणुव्रत का यह गाना है’।
समाज के वरिष्ठ समाजसेवी व शासनसेवी श्रावक पदम जी गुजरानी ने नशामुक्ति अभियान पर अपने विचार रखते हुए कहा कि नशा नाश का द्वार है, आज के युवा वर्ग में नशा करने की आदत एक फैशन के रूप में बढ़ रही है, इससे समाज के सामने विकट स्थिति पैदा हो जाती है। इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए सरकार ने एक कानून पास कर नशे के हर पैकेट पर लिखना अनिवार्य कर दिया ‘नशा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है’। इस कार्यक्रम में तेरापंथ महिला मण्डल की मंत्री नीतू गुजरानी व कन्या मण्डल की अध्यक्षा सुश्री पूजा वैद ने नशामुक्ति पर अपने सुविचार रखे तथा रीतिका जैन व कंैडी गुजरानी ने नशे पर आधारित सुन्दर कविता प्रस्तुत की। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष रविन्द्र गोयल एडवोकट व पूर्व अध्यक्ष बलवन्त राय जैन ने भी नशे के ऊपर अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन अणुव्रत समिति के निवर्तमान अध्यक्ष चम्पालाल जैन ने अपने सुन्दर विचारों की अभिव्यक्ति के साथ किया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में समाज के वरिष्ठ श्रावक रतनलाल बोथरा, महिला मण्डल अध्यक्षा सुमन गुजरानी, मानकचन्द वैद, राजेश पुगलिया, तरूण गोलछा, राजेन्द्र गोलछा, बसन्त व नवरत्न गुजरानी, महेन्द्र सेठिया, मांगीलाल बोरड़, आदि समाज के सभी भाई-बहन उपस्थित थे।

श्रीमद् भागवत कथा सुनने मात्र से सुधर जाते हैं लोक-परलोक: सेवक राम कौशिक

कथा से पूर्व निकाली भव्य कलश यात्रा
सतीश बंसल, सिरसा :

शहर के कंगनपुर रोड स्थित हरी विष्णु कॉलोनी के हनुमान मंदिर में फौजी सेवा समिति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 29 सितंबर से 6 अक्तूबर तक आयोजित की जा रही श्रीमद् भागवत पुराण कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया। मुख्यातिथि के रूप में पहले दिन गांव कंगनपुर के पूर्व सरपंच आत्माराम सहारण ने शिरकत की। इस मौके पर वृंदावन से आए कथावाचक सेवक राम कौशिक जी महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा मानव के सुनने मात्र से जीव का लोक और परलोक दोनों ही सुधर जाता है। जीवन को बेहतर तरीके से जीने के लिए मानव को भागवत कथा का रसपान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत महापुराण एक निष्कलंक प्रेम का प्रतीक है, सारे मनुष्य के जीवन का चरम लक्ष्य भागवत प्रेम को प्राप्त करना है। भगवान के दिव्य रूप का शाश्वत अस्तित्व शाश्वत होता है, वह भी आनंद से परिपूर्ण है। भक्ति सदैव शुद्ध तत्व में रहता है, अत: वह किसी को हानि नहीं पहुंचाता। वक्त में सदैव ईश्वर के सद्गुण पाए जाते हैं। इन गुणों की मात्रा भले ही भिन्न हो, किंतु गुणवत्ता की दृष्टि से वक्त दादा भगवान एक समान होते हैं। उन्होंने धर्म प्रेमी सज्जनों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में कथा में आकर कथा श्रवण कर पुण्य के भागी बनें। इस मौके पर समिति सदस्यों ने बताया कि श्राद्धों के पितृ पक्ष में पितर शांति हेतु श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा 29 सितंबर से 6 अक्टूबर तक निरंतर सांय 4 बजे से 7 बजे तक चलेगी। उन्होंने बताया कि 6 अक्तूबर को कथा के समापन पर भंडारा भी आयोजित किया जाएगा।

प्रदेश जिला प्रभारी ने ली नगर व ग्रामीण मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक

बीजेपी महिला मोर्चा ने कुसुंबी में महिलाओं के साथ सुना पीएम का मन की बात कार्यक्रम

सिरसा। बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा प्रधान गांव कुसुंबी में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं के बीच बैठकर सुना गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष जसविंद्र पाल पिंकी ने की। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में पहुंची प्रदेश जिला प्रभारी सुमन राणा ने सर्वप्रथम पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सुमन राणा ने कहा कि कि 25 सितंबर 1916 को पंडित दीनदयाल का यूपी के मथुरा में जन्म हुआ था। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया था। उनके विचार देशवासियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे। राणा ने कहा कि दूरदर्शी राजनीतिज्ञ पं. दीनदयाल उपाध्याय ने समय-समय पर विभिन्न चुनौतियों व समस्याओं के निराकरण के लिए अपने विचार-दर्शन से देश का मार्गदर्शन किया। पंडित जी के एकात्म मानववाद व अंत्योदय के मंत्र सदैव हमें जनकल्याण व राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे। सेवा और समर्पण का उनका मंत्र हमें प्रेरणा देता है। उनके विचार और दर्शन भारत की आने वाली पीढयि़ों को भी प्रेरित करते रहेंगे। इसके बाद सुमन राणा ने नगर मंडल कार्यकारिणी की बैठक ली और वर्तमान के हालातों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अभी से अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करने के लिए जुट जाएं। अपने साथ अधिक से अधिक लोगों को जोडऩे का प्रयास करें। इस मौके पर नगर मंडल तृतीय मंडल अध्यक्ष पूनम मल्होत्रा, मंडल की अध्यक्ष मोनिका शर्मा, पुष्पा रानी, गांव के सरंपच रोहताश कुमार, लखविंद्र कौर, विमला सिंवर, गीता सैनी, भावना शर्मा, रीटा रानी, सुषमा देवी सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थे।

भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार पिछड़ों व किसानों की हितैषी: गुरराज खट्टर

फतेहाबाद क्षेत्र में मिल रहा खट्टर बंधुओं को अपार जनसमर्थन
सतीश बंसल, सिरसा :
भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार पिछड़ों व किसानों की सच्ची हितैषी है। सरकार की ओर से सभी वर्गों के लिए लगातार कल्याणकारी योजनाएं बनाई जा रही हैं, जिससे करोड़ों लोग लाभांवित हो रहे हैं। उक्त बातें भाजपा नेता गुरराज व प्रदीप खट्टर ने फतेहाबाद विधान सभा के अशोक नगर, मसीता ढाणी, रतिया चुंगी सहित कई अन्य गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए उपस्थित जनसमूह से कही। गांवों में पहुंचने पर दोनों बंधुओं का युवाओं ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत खट्टर बंधुओं ने कहा कि वे आपके इस विश्वास को हमेशा कायम रखेंगे। जो मान-सम्मान व प्यार आप दे रहे हैं, उसे कभी भुला नहीं पाएंगे। गुरराज खट्टर ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकारें लगातार आमजन के हित के लिए प्रयासरत है और कल्याणकारी योजनाएं बनाकर करोड़ों लोगों को लाभांवित किया जा रहा है। खासकर पिछड़े वर्ग व किसानों के लिए सरकार ने हाल ही में अनेक कल्याणकारी नीतियां बनाई हैं, जिनका लाभा आगामी समय में बखूबी इन्हें मिलेगा।
खट्टर ने कहा कि पर्यावरण की विकट होती समस्या को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्कूली छात्रों के लिए एक नई पॉलिसी की घोषणा की है। घोषणा के अनुसार कक्षा 8 से 12 तक के छात्रों को पौधों की देखभाल करने पर एक्स्ट्रा नंबर दिए जाएंगे। फाइनल एग्जाम में एक्स्ट्रा नंबर देने की यह नीति राज्य के स्कूली शिक्षा बोर्ड के तहत आने वाले स्कूलों के छात्रों पर लागू होगी। उन्होंने बताया कि इस नीति के तौर-तरीकों पर जल्द ही काम किया जाएगा। इसके अलावा विकट होती प्रदूषण की समस्या को देखते हुए सरकार द्वारा हरियाणा में जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की नीति लाई जाएगी। इसमें शुरुआत से ही इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी दी जाएगी। इलेक्ट्रिक बसों को भी प्रोत्साहन देने पर सरकार विचार कर रही है। भाजपा सरकार के 600 दिन पूरे होने के अवसर पर सीएम ने घोषणा की है कि वे बीपीएल परिवार जिन्होंने 18-50 आयु वर्ग में परिवार के एक सदस्य को कोविड-19 के कारण खो दिया है। प्रत्येक परिवार को को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इस मौके पर उनके साथ….उपस्थित थे।

Panchkula Police

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 30 सितंबर

पंचकूला पुलिस नें मर्डर करनें के मामलें में आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रभारी थाना सैक्टर 20 पंचकूला निरिक्षक  सुशील कुमार व उसकी टीम नें इण्डस्ट्रीयिल एरिया फेस-1 पंचकूला में हुए मर्डर के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान सोहन पाल उर्फ मुच्छड पुत्र स्व0 रामभुल वासी सुन्दर नगरी थाना नन्द नगरी दिल्ली हाल इण्डस्ट्रीयल एरिया फेस-1 पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी अनुसार कल दिनांक 29.9.2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 19 पंचकूला में सूचना प्राप्त हुई कि सोहन लाल उर्फ मुच्झड के द्वारा लोहे की पाईप सें प्रदीप के सिर पर कई बार वार करनें पर मृतक प्रदीप की मौत हो गई । जिस बारें सूचना पाकर प्रबंधक थाना व अन्य अधिकारी मौका पर पहुँचें जहा पर उपरोक्त आरोपी सोहन लाल उर्फ मुच्छड के द्वारा लोहे की पाईप सें बार वार करनें पर प्रदीप की लोहे की पाईप से सिर मे चोटे मारकर हत्या की गई । जिस बारें थाना सैक्टर 20 पंचकूला में आरोपी सोहन उर्फ मुच्छड के खिलाफ धारा 302 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । । औऱ पीडित मृतक प्रदीप कुमार का मैडिकल पोस्टमार्टम करनें के बाद मृतक की डैड बाडी को वारसान के हवालें किया गया । और मामलें में आगामी जाँच तफतीश करतें हुए आरोपी सोहन लाल उर्फ मुच्छड को गिरफ्तार करकें पेश अदालत एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया । और मामलें में आगामी तफतीश अमल में लाई जा रही है ।

पुलिस थाना रायपुररानी नें मोटर साईकिल चोर को किया काबू  ।

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि कल दिनाक 29 सितम्बर को पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला की टीम नें मोटरसाईकिल चोरी करनें के मामलें में आऱोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान रजत पुत्र औमप्रकाश वासी भलमाजरा नारायणगढ अम्बाला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हनी कुमार पुत्र बाबु सिह वासी कच्चा किला न्यु टोली सढौरा जिला यमुनानगर नें पुलिस थाना रायपुररानी में दिनाक 28.09.2021 को शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता व उसकी दोस्त बलबीर सिहं मोटरसाईकिल पर सवार होकर अपनें निजी काम सें रायपुररानी गयें थे । जैसे ही बाईक को साईड में लाक लगाकर खडा कर दिया जैसें ही वापिस आकर देखा तो वहा सें मोटरसाईकिल गायब मिली जिसकी तालाश करनें पर नही मिली जिसको कोई नामालूम व्यकित चोरी करके ले गया । जिस बारें थाना रायपुररानी पंचकूला में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 379 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें में आगामी अनुसधान करतें हुए मोटरसाईकिल चोरी करनें के मामलें में आरोपी को कल दिनाक 29 सितम्बर को गिरफ्तार करकें पेश अदालत न्यायाकि हिरासत भेजा गया ।

–मामले में चोरी की गई मोटरसाईकिल को बरामद किया गया । 

पंचकूला पुलिस नें ट्रक से 1 लाख 50 हजार रुपयें चोरी करनें के मामलें में दुसरें आऱोपी को किया गिरफ्तार ।

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें एक लाख पचास हजार रुपयें चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान दलीप कुमार उर्फ दीपक पुत्र गोपाली चांद वासी घाटीवाला गुगा माडी पिन्जौर पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार योगेश शर्मा पुत्र अनुप शर्मा वासी गाँव धलुत जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह ट्रक को सेब लोड करनें के लिए कन्नौर हिमाचल प्रदेश कम्पनी के अन्दर लगाए । जो दिनाक 12.09.2021 को ड्राईवर सौरव मद्रास चेन्नई सब्जी मण्डी में गाडी खाली की और मैने वहा पर कम्पनी ने शिकायतकर्ता को 1 लाख 20 हजार रुपये गाडी का किराया मिला वहां से वापसी में पपीता लोड करके हिसार हरियाणा में गाडी खाली की वंहा से मैने 90 हजार रुपये किराया मिला । जो वापसी में शिमला हाईवे टिपरा पिन्जौर बाईपास पर गाडी खडी करके गाडी में सौ गऐ जब मैं उठा तो सौरव तंवर गाडी में से 1 लाख 50 हजार रुपये चोरी करके कहीं भाग गया है जिसको काफी तलाश किया है जो नही मिला । जिस बारें धारा पिन्जौर में धारा 379 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । औऱ मामलें में एक आरोपी ड्राईवर सौरव को पहलें गिरफ्तार किया गया है उपरोक्त मामलें में सलिप्त दुसरें आरोपी को गिरप्तार करकें पेश अदालत कार्यवाही की गई ।

पंचकूला पुलिस नें नकली ब्राण्ड चाय पती बेचनें के मामले में आऱोपी को भेजा जेल ।

–15 लाख रुपयें की नकली ब्राण्ड चाय को किया बरामद ।

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला की टीम नें नकली ब्रांण्ड चाय की पती बेचनें के मामलें में आरोपी को गिरप्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान  साजिद हुसैन पुत्र साबीर हुसैन वासी सैक्टर 29 बी चण्डीगढ के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेन्द्र सिह पुत्र गुरपाल सिह वासी चमकोर साहिब पजाब, नें पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि नकली ब्राण्ड की चाय पती सैक्टर 20 पंचकूला में बेची जा रही है । जिस बारें पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला की टीम नें मौका महावीर सेल्ज गाव कुन्डी सैक्टर 20 पंचकूला में उपरोक्त आरोपी सहित अन्य मिलकर नकली ब्राण्ड की चाय सप्लाई कर रहें है । जो पुलिस नें मौका पर जाकर कानूनी कार्यवाही करतें हुए महावीर सैल्स कुंडी गांव सै0 20 पंचकुला सें नकली ब्राण्ड की चाय करीब 15 लाख रुपयें की बरामद की और आरोपियो के खिलाफ धारा 63, 65 कापी राईट अधिनियम 420 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज करकें आरोपी को गिरफ्तार करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । और अन्य आरोपियो की तलाश की जा रही है । जो आरोपियो को जल्द ही गिरफ्तार करकें कार्यवाही की जायेगी ।

–उपरोक्त मामलें में सेल्जमान को गिरफ्तार करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

–आरोपी के पास सें 15 लाख रुपये की नकली ब्राण्ड की चाय बरामद की गई ।

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें नशीला पदार्थ 1 क्विंटल चुरा पोस्त के मामलें में आरोपी को लिया पाँच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ।

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला क्षेत्र में नशीलें पदार्थो को कालें कारोबार करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है । क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम नें कल दिनाक 29 सितम्बर को 1 क्विंटल चुरा पोस्त के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान शम्भु सिह पुत्र महाबीर सिह वासी गाँव मौली रायपुररानी जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 23.05.2021 को मुखबर खास की सूचना पर क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम नें मोहित उर्फ जोनी पुत्र जय सिहँ पोल्ट्री फार्म गाँव बहबलपुर में मुन्शी का काम करनें वालें आरोपी को नशीला पदार्थ डोडा चुरा पोस्तत को मध्यप्रदेश व राजस्थान सें लाकर बेचनें बारें सूचना प्राप्त करकें राजेश पोल्ट्री फार्म गाँव बहबलपुर मोहित उर्फ जोनी पुत्र जय सिहँ वासी गाँव बहबल पुर जिला पंचकुला उम्र 30 साल को नशीला पदार्थ डोडा चुरा पोस्त 1 क्विंटल बरामद करकें आरोपी मोहित उर्फ जोनी को गिरफ्तार किया गया था । आरोपियो के खिलाफ अवैध रुप सें नशीला पदार्थ की तशकरी करनें पर आरोपियान के खिलाफ थाना रायपुररानी पंचकूला में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था । और मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लातें हुए उपरोक्त मामलें में नशीला पदार्थ चुरा पोस्त के मामलें में सलिप्त आरोपी को कल दिनाक 29 सितम्बर को गिरफ्तार करकें पेश अदालत पाँच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में ली गई 24 शिकायतें

  • विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता व सांसद रतन लाल कटारिया भी रहे बैठक में उपस्थित
  • खेल मंत्री ने शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश
  • अधिकारी मामलों की कार्यवाही के दौरान जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्यों को शामिल करना करें सुनिश्चित-खेल मंत्री

पंचकूला, 30 सितंबर:

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह की अध्यक्षता में आज सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह मे आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में कुल 24 शिकायतें ली गई व उनके त्वरित निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गए।

बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, सांसद रतन लाल कटारिया, नगर निगम के महापोर कुलभूषण गोयल, पूर्व विधायक व बीजेपी महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा  व उपायुक्त विनय प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।

संदीप सिंह ने निर्देश दिये कि सभी संबंधित अधिकारी मामलों की कार्यवाही के दौरान जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्यों को शामिल करना सुनिश्चित करें। जो अधिकारी इन आदेशों की उलघंना करता पाया जाता है, उसके खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में गांव टिपरा कालका निवासी श्री लक्षमण पांडे द्वारा एक फाईनेंस कंपनी द्वारा खाली कागज़ात, स्टांप पेपर व खाली चेक का दुरूपयोग कर धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत पर श्री संदीप सिंह ने पुलिस विभाग को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित को न्याय दिलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समिति के गैर सरकारी सदस्य श्री विरेन्द्र गर्ग इस मामले में पुलिस की सहायता करेंगे। पुलिस विभाग के अधिकारियों ने श्री संदीप सिंह को अवगत करवाया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

बैठक में गांव माजरी के सरबण, अमर व आशू ने शिव मंदिर माजरी के दोनो तरफ खाली ज़मीन पर नाजायज कब्जा करने का मुद्दा उठाया। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि मंदिर के साथ लगती खाली ज़मीन पर ग्राम माजरी के ही एक निवासी द्वारा दुकानें बना कर हजारों रूपए महीना किराए के रूप में दुकानदारों से वसूले जा रहे हैं। नगर निगम के अधिकारियों ने श्री संदीप सिंह को अवगत करवाया कि मामला न्यायालय के विचाराधीन है। इस पर सरदार संदीप सिंह ने निर्देश दिये कि ऐसी ज़मीन जो कोर्ट के स्टे से बाहर है, उस भूमि से अवैध कब्जे को शीघ्र से शीघ्र हटाया जाये और इसकी रिपोर्ट समिति की आगामी बैठक में प्रस्तुत की जाये।

राजकीय महाविद्यालय रायपुररानी के नये महाविद्यालय परिसर के खेल मैदान के उपर से 66 केवी की हाईटेंशन वायर गुजरने के मामले में श्री संदीप सिंह ने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समिति के गैर सरकारी सदस्यों के साथ मौके का मुयाना करें और इस संबंध में अपनी रिपोर्ट तीन दिन के अंदर उपायुक्त कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि इस समस्या का स्थाई समाधान निकाला जा सके।

गांव बरवाला निवासी राजा राम मोहन द्वारा गेहूं की फसल में आग लगने के कारण फसल के हुये नुकसान व मुआवजा न मिलने की शिकायत पर श्री संदीप सिंह को बताया गया कि शिकायतकर्ता को चार एकड़ गेहूं की फसल के जल जाने से हुये नुकसान का 48 हजार रुपये का मुआवजा बैंक खाते में जमा करवा दिया गया है। इसके अलावा ऐसे 6 कर्मचारी, जिन्होंने एक महीने से अधिक समय तक इस मामले में फाईल को लंबित रखा, उन्हें चार्जशीट किया गया है और साथ ही मामले की जांच पूर्ण होने तक उनका सितंबर माह का वेतन जारी न करने के निर्देश दिये गए हैं।

गांव फिरोजपुर एवं पोलट्री चैकिंग कमेटी के सदस्य जरनैल सिंह द्वारा ब्लाक रायपुररानी व बरवाला क्षेत्र में मक्ख्यिों की समस्या की शिकायत पर बताया गया कि पशु पालन विभाग के अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ता के साथ सभी पोल्ट्री फार्मों का दौरा किया गया। दौरे के दौरान 16 पोल्ट्री फार्मों में कमियां पाई गई हैं और इसकी रिपोर्ट हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को आगामी कार्यवाही हेतु भेज दी गई है। इसके अलावा उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह के आदेशानुसार एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है जो कमियां पाए जाने पर मौके पर ही ऐसे पोल्ट्री फार्मों का चालान करेंगी। बैठक में बताया गया कि शीघ्र ही पशु पालन विभाग के अधिकारियों व पोल्ट्री फार्म ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक टीम पंजाब की डेयरियों का दौरा करेगी जहां इलेक्ट्रिक प्रणाली की मदद से मक्खियों पर नियंत्रण पाया गया है। पायलट परियोजना के तौर पर बरवाला-रायपुररानी के कुछ पोल्ट्री फार्मों ने इस तकनीक को अपनाने के लिए अपनी सहमति दी है। इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद इसे सभी पोल्ट्री फार्मों में अनिवार्य किया जायेगा।

सेक्टर 16 रेजिडेंट वैलफेयर ऐसोसिशन ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का किया धन्यवाद
बैठक में नरेन्द्र देव शर्मा ने रेजीडेंट वैलफेयर ऐसोसिएशन सेक्टर 16 की ओर से विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि श्री गुप्ता के अथक प्रयासों के फलस्वरूप सेक्टर 16 के रिहायशी मकानों में वर्षा के दौरान पानी घुसने के मामलों में काफी हद तक कमी आई है। उन्होंने बताया कि सेक्टर 16 के मकानों में प्रतिवर्ष बरसात का पानी आना वर्षों पुरानी समस्या है। इस पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए शीघ्र ही एक कारगर योजना तैयार कर उनके समक्ष प्रस्तुत करें।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, कालका एसडीएम ममता शर्मा, एचएसवीपी के संपदा अधिकारी राकेश संधु, नगराधीश सिमरनजीत कौर, संबंधित विभागों के अधिकारी व जिला कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे।

तीन महीने में एक बार अवश्य रक्तदान करें – जस्टिस अवनीश झींगन

306 रक्तदानियों ने किया रक्तदान

चंडीगढ़ 30 सितंबर 2021:

विश्वास फाउंडेशन व पंजाब एण्ड हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य पर गेट नंबर 4 हाई कोर्ट परिसर में दो दिन के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट चंडीगढ़ ने एहम भूमिका निभाई। इस दौरान कोविड – 19 से बचाव के लिए जैसे की सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सैनिटीज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। शिविर सुबह 9:30 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 3:00 बजे तक चला। पहले दिन ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने 156 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। दूसरे दिन ब्लड बैंक सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला की टीम ने डॉक्टर मनोज त्यागी की देखरेख में 57 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। इसके साथ ही विश्वास फाउंडेशन द्वारा दो और शिविर लगाए गए। एक शिविर मोबाईल मार्केट सेक्टर 22बी चंडीगढ़ में लगाया गया। ब्लड बैंक सोहाना अस्पताल की टीम ने 43 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। दूसरा शिविर सेक्टर 5 पंचकूला में लगाया गया। ब्लड बैंक एम केयर ब्लड सेंटर की टीम ने 50 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। चारों रक्तदान शिविरों में कुल 306 यूनिट्स रक्त एकत्रित हुआ।  

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास व पंजाब एण्ड हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जी.बी.एस ढीलों ने बताया कि शिविर का उद्घाटन पंजाब एण्ड हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस श्री अवनीश झींगन व जस्टिस श्री हरनरेश सिंह गिल द्वारा दीप प्रज्वलित करके व रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया गया। इस अवसर पर उनके साथ विशेष अतिथि आनंद सिंह सुपरिन्टेंडेंट लोक अदालत व पंजाब एण्ड हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारी चंचल के सिंगला आनरेरी सेक्रेटरी, मंजीत कौर जॉइन्ट सेक्रेटरी, परमप्रीत सिंह बाजवा कोषाध्यक्ष, संजीव शर्मा, मनोज कुमार व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

चंचल के सिंगला आनरेरी सेक्रेटरी ने बताया कि पूर्व में रक्तदान से शरीर में कमजोरी आना व बीमारी लगने जैसी अनेक प्रकार की भ्रांतियां थी परंतु आज यह भ्रांतियां दूर हो चुकी है और हमारे युवा बड़ी संख्या में रक्तदान कर रहे है। यह प्रसन्नता का विषय है कि आज हमारी बेटियां भी रक्तदान के मामले में लड़कों से पीछे नहीं है और स्वयं आगे आकर रक्तदान कर रही है। समय पर रक्त की उपलब्धता होने से अमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। यदि हम रक्तदान के माध्यम से किसी का जीवन बचा सकते है तो इससे बड़ा उपकार नहीं हो सकता।

साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन  व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से राकेश कुमारी, साध्वी शक्ति विश्वास, साध्वी प्रीति विश्वास, हर्ष मनचन्दा, राजेन्द्र गुलाटी, विकास कालिया, वरिंद्र गांधी, राम कुमार गुप्ता, अविनाश शर्मा, वर्षा शर्मा, श्यामसुन्दर साहनी, सविता साहनी, राजेन्द्र गुलाटी, मुलखराज मनोचा, जीत कुमार शर्मा, व ब्लड बैंक के डॉक्टर्स भी उपस्थित रहे।