पंचांग, 11 अगस्त 2021
प्रत्येक वर्ष की श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है। इसे मधुश्रवा तीज भी कहते हैं। इस वर्ष हरियाली तीज 11 अगस्त को मनाई जाएगी। प्रातः सूर्योदय से और शाम 5:00 बजे तक हरियाली तीज का महोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन बुधवार को 9:31 बजे तक पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र रहेंगे जो स्थिर योग बनाते हैं। इसके पश्चात उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र आकर प्रवर्धन बनाएंगे। स्थिर का अर्थ होता है कि कार्य में स्थिरता, पति की आयु में स्थिरता और प्रवर्धन योग का अर्थ है निरंतर आयु और समृद्धि का बढ़ना। इन दोनों महायोगों में हरियाली तीज का महत्व और अधिक बढ़ गया है।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः श्रावण़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः तृतीया सांय 04.54 तक है।
वारः बुधवार,
नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी प्रातः 09.32 तक हैं,
योगः शिव सांय काल 06.27 तक,
करणः गर,
सूर्य राशिः कर्क, चंद्र राशिः सिंह,
राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,
सूर्योदयः05.52, सूर्यास्तः07.00 बजे।
नोटः आज मधुस्रवा हरियाली-सिंघारा तीज है,
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।