गुरु के बताए मार्ग पर चलकर हम बड़ी से बड़ी चुनौती का सामना कर सकते है: कटारिया

गुरु ही राजनीतिक सत्ता को भी रास्ता दिखाते रहे हैं: कटारिया 

पंचकुला 24 जुलाई:

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने आज गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर ब्रह्मर्षि आश्रम, पिञ्जौर पहुँच कर पूजनीया स्वामी डॉ अमृता दीदी जी से आशीर्वाद लिया।इस मौके पर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, गेल की डायरेक्टर श्रीमती बंतो कटारिया, करनाल प्रभारी व पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री वरेंद्र राणा व परमजीत कौर भी उपस्थित रहे। केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर गुरू पुर्णिमा के पर्व पर पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी सभी संतो का सम्मान कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त कर रही हैं। भारतीय जनता पार्टी द्वारा संतो के साथ समाज के अन्य क्षेत्रों में ऐसे जो लोग हैं जिन्होंने गुरु परंपरा का पालन किया व जो आदर्श है उनका भी सम्मान किया जा रहा है।

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया व अन्य भाजपा नेताओं ने पूजनीया स्वामी डॉ अमृता दीदी जी के गुरु पूज्यपाद श्रीसदगुरुदेव महाराज  ब्रह्मर्षि विश्वात्मा बावरा जी महाराज की समाधि पर भी माथा टेका। इस अवसर रतन लाल कटारिया ने कहा गुरु ही हमारी संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है। गुरू को भगवान से भी बड़ा दर्जा दिया गया है क्योंकि वो गुरू ही होते हैं जो हमें भगवान तक पहुंचने का मार्ग बताते हैं। इसलिए हमेशा गुरूजनों का सम्मान करना चाहिए। कटारिया ने कहा गुरु के बताए मार्ग पर चलकर हम बड़ी से बड़ी चुनौती का सामना कर सकते है। उन्होंने कहा समय समय पर गुरु ही राजनीतिक सत्ता को भी रास्ता दिखाते रहे हैं।

The book Charam the Ultimate Darshan released On the auspicious occasion of Guru Purnima

On the occasion of Guru Purnima, Anil Chawla’s book CHARAM The Ultimate Darshan  dedicated to his Guru Thakur Keshav Chandra released
On the auspicious occasion of Guru Purnima at Chandigarh Press Club author Anil Chawla’s Charm The Ultimate Darshan was released by literary legends Vivek Atray, Prem Vij, Ashok Nadir, Umesh Sehgal 

 Vivek Atray said  about the balance between materialistic life and conscience in life and inspired everyone to read and write literature In today’s era,
Today the whole world is battling with the Corona epidemic. In the second wave, no family was left untouched, almost all of us were affected. Today there is fear in everyone’s mind that what will be about third wave.

Introducing the PEC’s engineer turned author,  renowned author ,poet Ashok Nadir said that after successfully running two big units in Mohali and Baddi  Anil Chawla  has been spending a lot of time in contact with his Guru in Orissa and has now attained spirituality. Working on to pass on his Guru’s teachings accessible to the masses. According to the saint Achyutananda, this era is going on for change. Achyutanand  had come to Orissa 500 years ago . He was a contemporary of Chaitanya Mahaprabhu and Guru Nanak Dev Ji. He is known as Panch Sakha. Achyutananda ji was a monk of Nirvikalpa Samadhi and his utterances are in the form of palm leaf pots in the name of Malika and are present at so many places today.

Achuytanand ji’s predictions of 2020 – 2025 are mentioned in many scriptures in Orissa.Saint Achuytanand  had also mentioned in the Malika the birth of Yugavatar Thakur Keshavchandra and the deeds performed by him during his lifetime. According to which Keshavchandra was born in 1955 and left the body in 2015.

What did Thakur do in the form of Yugavatar, what knowledge he gave, what ideals he established, how for the next era, how to establish pilgrimages through yagyas, gave mandalas and mantras, all that was written in the predictions of Achyutananda. The 50 numbers of the Charam Shastra (which is in Oriya language) came in 22 years, it is also mentioned in the Malika. The book Charam the Ultimate Darshan is also based on the same scriptures of  Oriya Charm and is available on all major online platforms.

पूर्व मुख्य मंत्री चंद्रमोहन ने पंचकुला में वायु शुद्धि यंत्र लगवाने की मांग की

पंचकूला 24 जुलाई:

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने ,हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर  लाल खट्टर, जिनके पास पर्यावरण विभाग भी है, से मांग की है कि चंडीगढ़ की तर्ज पर पंचकूला में भी वायुशुद्धि करण यंत्रो की स्थापना की जाए, ताकि दूषित पर्यावरण के कारण लोगों में हो रही सांस की बीमारी को फैलने से रोका जा सके। उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़ में ट्रिब्यून चौक और ट्रान्सपोरट चौंक पर वायुशुद्धिकरण संयंत्रो यानि एयर पुरिफाई संयंत्रो की स्थापना की जा रही है।

                              ‌                चन्द्र मोहन ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वह पर्यावरण प्रदुषण की समस्या के निदान के लिए पंचकूला में सबसे पहले  वायुशुद्धिकरण  संयंत्र  स्थापित करने के लिए पर्यावरण विभाग को आदेश दे, क्योंकि पंचकूला ट्राईसिटी का एक उभरता हुआ शहर है तथा यह तीनों शहर एक दूसरे के पूरक भी हैं।

                                    ‌    उन्होंने मांग की है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पर्यावरण विभाग को निर्देश दिए जाएं कि इस की शुरूआत पंचकूला से की जाए। इसके साथ ही प्रदेश के जो बड़े- बड़े शहर है ,वहां पर भी स्वच्छ  पर्यावरण की  गम्भीर समस्या रुप धारण करती जा रही है,विशेष कर गुरुग्राम और फरीदाबाद में जहां पर उधोगों की बढ़ती हुई  संख्या ने स्वच्छ पर्यावरण  के अस्तित्व पर ही सवाल खड़े कर दिए गए हैं।

              ‌                            चन्द्र मोहन ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा करने के लिए ही  पर्यावरण प्रेमी, तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री चौधरी भजनलाल के आग्रह पर प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने एक अलग पर्यावरण मंत्रालय का गठन किया था और देश का पहला केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री चौधरी भजनलाल को बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और चौधरी भजनलाल ने इसे सिद्ध करके भी दिखलाया, सबसे पहले  उन्होंने  दिल्ली में बैटरी – चालित बसों की शुरुआत करवाई थी, उसका असर यह हुआ कि  आज ई- रिक्शा और बैटरी और सीएनजी कारों का प्रचलन दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।

   ‌      ‌                        उन्होंने कहा कि डीजल और पेट्रोल की गाड़ियों के कारण भी पर्यावरण दूषित हो रहा है। इसके अतिरिक्त बड़े- बड़े उधोग भी पर्यावरण दूषित करने में अहम योगदान दे रहे हैं। अगर यही हालात रहे तो दूषित पर्यावरण के कारण भविष्य में सांस लेना भी दुभर  हो जाएगा। इस लिए हमारा सबका यह नैतिक दायित्व है कि पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित करें ।

                    चंद्रमोहन ने कहा कि पर्यावरण  की रक्षा करने के लिए सरकार को ही नहीं अपितु  सभी  लोगों को एक जूट होकर इसकी रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए ताकि भविष्य में आने वाली पीढ़ियों को इस भयावह स्थिति से बचाया जा सके।        

Police Files, Chandigarh – 24 july

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 24.07.2021

MV Theft

Varun Kumar R/o # 193, Village Raipur Khurd, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s TVS Apache M/Cycle No. CH-01AU-5928 parked near his residence on 15-07-2021. A case FIR No. 83, U/S 379 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Village Attawa, Chandigarh reported that his son aged about 14 years has been missing from his residence since 22.07.2021. A case FIR No. 134, U/S 363 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling

          Chandigarh Police arrested Kamlesh Kumar R/o # 218, Sector-45, Burail, Chandigarh while he was playing satta near local bus stand Sector-45 Chandigarh on 23-07-2021. Total cash Rs. 2240/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 115, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Arrest in Theft

Sandeep Kumar R/o Village Dancholi, Distt. Mahendergarh, Haryana who reported that unknown person stole away bag of complainant containing 2 mobile phones, cash Rs. 8500/-, ATM card and driving license from ISBT-17, Chandigarh on night intervening 19/20-07-2021. Later on accused namely Ishan Mohamed R/o # 6425/C, Sector-56, Chandigarh (Age-29 years) has been arrested in this case. A case FIR No. 116, U/S 379 added 411 registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Hukam Singh R/o # 1335, Ph-3, Saini Vihar, Baltana (PB) reported that two persons occupant of Auto No. HR68B3077 stole away cycle near Govt. Model High School, Village-Raipur Kalan, Chandigarh on 22-07-2021. Later, complainant apprehended the alleged persons namely Ravi R/o # 2, Raipur kalan, Chandigarh and Manish R/o # 2, Harmilap Nagar, Baltana, PB near Raipur Kalan Barrier and handed over to local police. A case FIR No. 82, U/S 379, 411, 34 IPC has been registered in PS-Mauli jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

गज़ब संजोग के बाद अब OBC का प्रमाण पत्र भी जाली : गोवर्धन

अपनों को मलाई बांटने में जिस बिंदास तरीके से कॉंग्रेस आगे राहत है उससे तो बड़े से बड़े धृतराष्ट्र भी शर्मा जाएँ। हालिया मामला राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RPSC) 2016 और 2018 के इंटरव्यू में तीन अभ्यर्थियों के सामान नंबर आने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। इस मामले में पीसीसी चीफ और प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा विवादों से घिर गए हैं. दरअसल, गोविंद सिंह डोटासरा की बहू प्रतिभा को आरएएस 2016 में 80 नंबर मिले थे। वहीं, आरएएस 2018 में प्रतिभा के भाई गौरव और बहन प्रभा को इंटरव्यू में 80-80 नंबर मिले हैं। गजबा संजोग है। इससे संबंधित सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद बीजेपी ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पर पद के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।जबकि लिखित परीक्षा में इन “प्रतिभावान” प्रतियोगियों को क्रमश: 50.25%, और 47.44% – 45.81% अन प्राप्त हुए बताए जाते हैं।

राजस्थान कॉन्ग्रेस अध्यक्ष और अशोक गहलोत सरकार में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के रिश्तेदारों को राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के इंटरव्यू में एक समान नंबर मिलने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि उन पर एक नया आरोप लगाया जा रहा है। जयपुर निवासी वकील गोवर्धन सिंह एवं अन्य ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के चेयरमैन को पत्र लिखकर कहा है कि डोटासरा के रिश्तेदारों ने RAS में चयनित होने के लिए OBC के फर्जी प्रमाण-पत्र का उपयोग किया है।

गोवर्धन एवं अन्य ने RPSC के चेयरमैन डॉ. भूपेन्द्र यादव एवं 7 अन्य सदस्यों को पत्र लिखा है। इसमें बताया गया है कि डोटासरा के समधी चुरू के जिला शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र पूनिया को सेवा में 32 वर्ष 3 माह की अवधि पूरी होने के बाद प्रधानाध्यापक पद पर प्रमोशन मिल गया था। ऐसे में उनकी संतान OBC क्रीमीलेयर में आएगी और उन्हें OBC आरक्षण का लाभ नहीं मिल सकता। गोवर्धन समेत अन्य ने आरोप लगाया है कि फिर भी रमेश चंद्र ने अपनी तीनों संतानों प्रतिभा, गौरव और प्रभा का OBC का प्रमाण-पत्र बनवा लिया। प्रतिभा डोटासरा की बहू हैं। वह RAS 2016 में ही चयनित हो गई थीं। उनके भाई गौरव और बहन प्रभा RAS 2018 में चयनित हुए हैं।

गोवर्धन एवं अन्य ने RPSC चेयरमैन डॉ. भूपेन्द्र यादव एवं 7 अन्य सदस्यों को भेजे गए पत्र में कहा है कि RPSC प्रशासन फर्जी प्रमा- पत्र मामले में सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराए अन्यथा RPSC चेयरमैन एवं अन्य सदस्यों एवं डोटासरा के रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। सूचना-पत्र में बताया गया है कि फर्जी प्रमाण पत्र के मामले में आईपीसी की धारा 420, 409, 406, 467, 468, 471, 166, 167 और 120-B के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।

हालाँकि डोटासरा के समधी रमेश चंद्र पूनिया ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों का पूरी तरह से खंडन किया है। उन्होंने कहा कि बच्चों का OBC प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए उन्होंने वेतन संबंधी एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रशासन को उपलब्ध कराए जिसके बाद तय योग्यता के आधार पर ही उनके बच्चों का प्रमाण-पत्र जारी किया गया है।

ज्ञात हो कि पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब RAS 2018 के इंटरव्यू में डोटासरा की बहू के भाई-बहन को RAS इंटरव्यू में 80-80 नंबर मिले, जबकि दोनों ही लिखित परीक्षा में 50 फीसदी अंक भी प्राप्त नहीं कर सके। इसके अलावा RAS 2016 में चयनित डोटासरा की बहू प्रतिभा को भी इंटरव्यू में 80 नंबर ही मिले थे। वहीं डोटासरा के बेटे अविनाश को उस साल इंटरव्यू में 85 नंबर मिले थी। हालाँकि दोनों ही परीक्षाओं के टॉपर्स की बात करें तो RAS 2016 के टॉपर भवानी सिंह को इंटरव्यू में मात्र 70 नंबर, जबकि RAS 2018 की टॉपर मुक्ता राव को 77 नंबर मिले। RAS 2016 लिखित परीक्षा में अविनाश 50 फीसदी हासिल करने में नाकाम रहे थे तो प्रतिभा को 800 की लिखित परीक्षा में 402 नंबर मिले थे।

मीडिया खबरों के मुताबिक RAS के परिणाम सामने आने के बाद शिक्षा मंत्री डोटासरा पर पद के दुरुपयोग का आरोप भारतीय जनता पार्टी लगा रही है। भाजपा का कहना है कि शिक्षा मंत्री ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए रिश्तेदारों को अफसर बनवाने का काम किया है। लेकिन डोटासरा रिश्तेदारों को ‘प्रतिभावान’ बता इन सवालों को खारिज कर चुके हैं।

गौरतलब है कि डोटासरा के रिश्तेदारों को RAS के इंटरव्यू में एक समान नंबर मिलने के मामले के अलावा भी इंटरव्यू प्रक्रिया पहले से ही सवालों के घेरे में है। साक्षात्कार के दौरान ही 23 लाख रु. घूस लेकर अच्छे नंबर दिलाने के मामले में कनिष्ठ लेखाकार को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की सदस्य राजकुमारी गुर्जर के पति का भी नाम सामने आया है।

rashifal 1

राशिफल, 24 जुलाई

Aries

24 जुलाई, 2021:  आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। आर्थिक जीवन में आज खुशहाली रहेगी। इसके साथ ही आप कर्जों से भी आज मुक्त हो सकते हैं। घर बदलने के लिए बढ़िया दिन है। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं। आज आप अपने किसी दोस्त की वजह से किसी बड़ी मुश्किल में फंसने से बच सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

m

Taurus

24 जुलाई, 2021:  आपका रूख़ा बर्ताव आपके जीवनसाथी का मूड ख़राब कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि किसी का अनादर और गम्भीरता से न लेना रिश्ते में दरार डाल सकता है। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। आपके जीवन-साथी की लापरवाही संबंधों में दूरी बढ़ा सकती है। साथ में अपना क़ीमती समय बिताएँ और मीठी यादों को फिर से ताज़ा करें, ताकि पुराने दिनों को फिर से वापस लाया जा सके। मुहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी। कारोबारी आज करोबार से ज्यादा अपने परिवार के लोगों के बीच समय बिताना पसंद करेंगे। इससे आपके परिवार में सामंजस्य बनेगा। आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत हे। जीवन में सरलता तभी रहती है जब आपका व्यवहार सरल रहता है। आपको भी अपने व्यवहार में सरलता लाने की जरुरत है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

24 जुलाई,, 2021:   क़ुदरत ने आपको आत्मविश्वास और तेज़ दिमाग़ से नवाज़ा है- इसलिए इनका भरपूर इस्तेमाल कीजिए। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें। बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं। ग्रह इशारा कर रहे हैं कि धार्मिक क्रियाकलापों की अधिकता हो सकती है, मसलन आप मंदिर जा सकते हैं, दान-दक्षिणा भी संभव है और ध्यान-धारणा का अभ्यास भी किया जा सकता है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

24 जुलाई,2021:  आज के दिन किए गए दान-पुण्य के काम आपको मानसिक शान्ति और सुकून देंगे। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। पारिवारिक समारोह और महत्वपूर्ण अवसरों के लिए अच्छा दिन है। प्रेम निःसीम होता है, सभी सीमाओं के परे; आपने ये बातें पहले भी सुनी होंगी। लेकिन आज वह दिन है जब आप अगर चाहें तो यह ख़ुद महसूस कर सकते हैं। रात को ऑफिस से घर आते वक्त आज आपको सावधानी से वाहन चलाना चाहिए, नहीं तो दुर्घटना हो सकती है और कई दिनों के लिए आप बीमार पड़ सकते हैं। आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है। जहां तक सम्भव हो बात को बढ़ने न दें। आपकी बात करने का तरीका आज बहुत खराब होगा जिसकी वजह से समाज में आप अपना मान सम्मान खो सकते हैं।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

24 जुलाई, 2021:  आपकी ऊँची बौद्धिक क्षमताएँ आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी। सिर्फ़ सकारात्मक विचारों के ज़रिए इन समस्याओं से निजात पायी जा सकती है। अगर आपको लगता है कि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आज घर के किसी बड़े से धन संचित करने की सलाह लें। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। आज आपको ढेरों दिलचस्प निमंत्रण मिलेंगे- साथ ही आपको एक आकस्मिक उपहार भी मिल सकता है। सेहत के नज़रिे से गले लगने के अपने फ़ायदे हैं और आपको यह एहसास आज अपने जीवनसाथी से मिल सकता है। छोटेे कारोबारी अपने कर्मचारियों को खुश करने के लिए आज उन्हें पार्टी दे सकते हैं।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

24 जुलाई, 2021:   प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। अगर आप आय में वृद्धि के स्रोत खोज रहे हैं, तो सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं में निवेश करें। घर वालों के साथ मिलकर कुछ अलग और रोमांचक किया जाना चाहिए। रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है। आपकी बातें आज आपके करीबियों को समझ नहीं आएंगी जिसकी वजह से आप परेशानी महसूस करेंगे।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

24 जुलाई, 2021:  आपकी सेहत ठीक रहेगी, लेकिन यात्रा आपके लिए थकाऊ और तनावपूर्ण साबित हो सकती है। निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा- लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें। जीवनसंगी के साथ वक्त बिताने के लिए आज आप ऑफिस से जल्दी निकल सकते हैं लेकिन रास्ते में अत्यधिक जाम की वजह से आप ऐसा करने में समर्थ नहीं हो पाएंगे। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा। शांति का वास आपके दिल में रहेगा और इसीलिए आप घर में भी अच्छा माहौल बना पाने में कामयाब होंगे।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

24 जुलाई, 2021:   आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। नए क़रार फ़ायदेमंद दिख सकते हैं, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक़ लाभ नहीं पहुँचाएंगे। निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें। जीवनसाथी के साथ ख़रीदारी मज़ेदार रहेगी। इससे आप दोनों के बीच की समझ में भी इज़ाफ़ा होगा। एकतरफ़ा लगाव आपके लिए सिर्फ दिल तोड़ने का काम करेगा। अपने मन पर काबू रखना सीखें क्योंकि कई बार आप मन की मानकर अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं। आज भी आप ऐसा कुछ कर सकते हैं। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है। आप बहुत कुछ करना चाहते हैं, फिर भी मुमकिन है कि आप आज चीज़ों को बाद के लिए टाल दें। दिन ख़त्म होने से पहले उठें और काम में लग जाएँ, नहीं तो आपको महसूस होगा कि पूरा दिन बर्बाद हो गया है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

24 जुलाई, 2021:   विश्वास कीजिए कि ख़ुद पर यक़ीन ही बहादुरी की असली परख है, क्योंकि इसी के बल पर आप लम्बे वक़्त से चली आ रही बीमारी से निजात पा सकते हैं। आपकी मनोकामनाएं दुआओं के ज़रिए पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा- और साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी। आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। कोई पुराना दोस्त आपके और आपके जीवनसाथी की साझा यादों को तरोताज़ा कर सकता है। प्यार से बढ़कर कोई अहसास नहीं, आपको भी अपने प्रेमी को कुछ ऐसी बातें बोलनी चाहिए जिससे उनका विश्वास आपमें बढ़े और प्यार को नई ऊंचाई प्राप्त हो।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

24जुलाई, 2021:   आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। आज आप अपना खाली समय अपनी माता की सेवा में बिताना चाहेंगे लेकिन ऐन मौके पर किसी काम के आ जाने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। इससे आपको परेशानी होगी। परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन दिन के आख़िर में आपका जीवनसाथी आपकी परेशानियों को सहलाएगा। ग्रह इशारा कर रहे हैं कि धार्मिक क्रियाकलापों की अधिकता हो सकती है, मसलन आप मंदिर जा सकते हैं, दान-दक्षिणा भी संभव है और ध्यान-धारणा का अभ्यास भी किया जा सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

24जुलाई,2021:  दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। आज प्यार के नज़रिए से दिन काफ़ी विवादास्पद रहेगा। आज आपको अपने कामों को समय पर निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। ख्याल रखें कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है जिसको आपकी जरुरत है। जीवनसाथी के ख़राब स्वास्थ्य की वजह से आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है। आज के भाग-दौड़ भरे दौर में हम अपने परिवार को कम समय ही दे पाते हैं। लेकिन परिवार के साथ बेहतरीन लम्हे गुज़ारने का यह उम्दा मौक़ा है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

24 जुलाई, 2021:  आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। आपकी आँखें चमकने लगेंगी और धड़कनें तेज़ हो जाएंगी, आज जब आप अपनी सपनों की राजकुमारी से मिलेंगे। कार्यक्षेत्र में किसी काम के अटकने की वजह से आज आपका शाम का कीमती वक्त खराब हो सकता है। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे। इंटरनेट सर्फ़िंग करना आपकी अंगुलियों की अच्छी वर्जिश करने के साथ-साथ आपके ज्ञान को भी बढ़ा सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग, 24 जुलाई 2021

आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को आषाढ़ी एवं गुरु पूर्णिमा कहा जाता है। जीवन में गु औररु और शिक्षक के महत्व को आने वाली पीढ़ी को बताने के लिए गुरु पूर्णिमा का पर्व आदर्श है। गुरु पूर्णिमा, व्यास पूजा 23 जुलाई शुक्रवार को होगी पूर्णिमा 24 जुलाई प्रातः 08.07 तक है आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को आषाढ़ी एवं गुरु पूर्णिमा कहा जाता है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः आषाढ़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पूर्णिमा प्रातः 08.07 तक है। 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा दोपहर 12.40 तक हैं, 

योगः प्रीति रात्रि 03.15 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः05.42, 

सूर्यास्तः07.13 बजे।

नोटः आज आषाढ़ी पूर्णिमा है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

अपनेपन का एहसास वारप्पा फॉउंडेशन

इन दिनों हम कई ऐसी गैरसरकारी संस्थाओं के बारे में सुन रहें हैं जिन्होंने कोरोना माहमारी में समाज सेवा को सर्वोपरि रखा और हर प्रकार से समाज के उत्थान हेतु कार्य किये।
लेकिन हम यह बात नही भूल सकते कि समाजवादी होने का कोई सीमित समय नही है जैसे कि यह माहमारी का समय समाज के किसी भी तथ्य को कभी भी कहीं भी और कैसी भी सेवा की ज़रूरत पड़ सकती है इसलिए, कुछ संस्थायें ऐसी भी है जो किसी माहमारी या disaster का इंतज़ार नही करती इन्ही संस्थाओं में एक नाम है वारप्पारा फाउंडेशन का

यह फॉउंडेशन दिल्ली में कार्यरत है और इसके अध्यक्ष राजेंद्र द्वारा संचालित संस्था के द्वारा दिल्ली की झुग्गी झोपड़ी और वृद्धाश्रम में जाकर उनकी सेवा करना तथा उनके दुःख सुख में शामिल होकर उनको अपनेपन का एहसास दिलाया जाता है। दिल्ली की झुग्गी झोपड़ी तथा अस्पतालों के बाहर जाकर भोजन वितरित करना और उनके रहने का मुकमल इंतजाम करना। इस संस्था की कोशिश रहती हैं कि दिल्ली में कोई भूखा न रहे एवं बुजुर्ग लोगो की सेवा हो।

कोरोना महामारी में Warapara Foundation दिल्ली की गरीब जनता के लिए मसीहा साबित हुई।

Panchkula Police

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 23 जुलाई

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 23 जुलाई 2021

पुलिस कमीश्नर श्री सौरभ सिह (आईपीएस) नें कमीश्नरेट पंचकूला की तरफ सें टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय खिलाड़ियों को दीं शुभकामनाएं ।

                          पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस कमीश्नर सौरभ सिह (आईपीएस) नें पंचकूला पुलिस की तरफ सें टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के लिए पूरे देश ने भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं एक वीडियो मैसेज शेयर करते हुए कहा “ Best Wishes to Team India for Tokyo 2020 from Panchkula Police ”

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 23 जुलाई 2021

क्राईम बांच पंचकूला नें नशीला पदार्थ 10 ग्राम हिरोईन सहित आरोपी को लिया तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ।

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आईपीएस) नें जिला पचंकूला में नशीला पदार्थो की सप्लाई करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यावाही हेतु निर्देश दिए गयें थें । जिन निर्देशो के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला के इन्चार्ज कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें नशीला पदार्थ हिरोईन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान सुनील कुमार पुत्र धर्मपाल वासी गाँव नाथनपुर जिला यमुनानगर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 22 जुलाई को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचंकूला की टीम अपराधो की रोकथाम करते हुए गाँव कुण्डी की तरफ सें सैक्टर 20 पंचकूला व सैक्टर 21 की तरफ मौजूद थे । जो सैक्टर 20 पंचकूला के कुण्डी मौड पर सें एक व्यक्ति पैदल-2 कुण्डी -ढकौली रोड की तरफ से आ रहा था । जो सामने खडी पुलिस पार्टी की बत्ती लगी गाडी को देखकर एक दम से तेज कदमो से वापिस मुडकर ढकोली रोड पर शमशान घाट की तरफ चलने लगा । जिसको संदेहजनक होने पर पुलिस पार्टी नें कुछ दूरी पर जाकर काबू किया गया । काबू कियें गयें व्यकित नें अपना नाम पता सुनील कुमार उपरोक्त बतालाया । जिस पर सन्देह होनें पर तालाशी ली गई । जिसकी पोकेट सें एक मोंमी मिली जिसके अन्दर एक हल्के भुरें रगं का पदार्थ  प्राप्त हुआ । जिसकी शिनाख्त नशीला पदार्थ हिरोईन के रुप में हुई । जिसका इलैक्ट्रोनिक वजन 10 ग्राम हुआ । जिसको कब्जा में लेकर आरोपी के खिलाफ अवैध रुप सें नशीला पदार्थ हिरोईन के मामलें में पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में धारा 21-61-85 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी को पेश अदालत तीन दिन का पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 23 जुलाई 2021

olx ऐप के माध्यम से धोखाधडी करनें वालें साईबर क्रिमनल सें रहें सावधान :- डीसीपी पंचकूला

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा (आईपीएस) नें कहा कि आज की  साईबर साईबर दुनिया में साईबर अपराधी अलग अलग तरीके अन्जाम देकर लोगो को ठगतें है इसी प्रकार ओलेक्श की साईट पर भी धोखाधडी की जा रही है । जिसके लिए इस सें बचनें के लिए आपको सर्तक रहनें की जरुरत है । olx (यह एक app हैं जहाँ पर हम अपने पुराने सामान को बेच व खरीद सकते हैं ) जो कुछ साईबर क्रिमनल इसका फायदा उठाकर लोगो के साथ पुराना सामान व व्हीकल जैसें स्कूटी या मोटरसाईकिल खरीदनें व बेचनें बारें लोगो के साथ धोखाधडी करतें है ।

इस बारें में पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आईपीएस) नें कहा कि ओलेक्श पर दो प्रकार से धोखाधडी की जाती है एक तो आपको कोई पुरानी वस्तु लेनें के सम्बन्ध में ओलेक्श साईट पर किसी सस्ती वस्तु का विज्ञापन देकर दियें गयें मोबाईल नम्बर पर काल करतें है दुसरी ठगी अगर आपनें कोई पुरानी वस्तु बेचनें के लिए औलेक्श साईट पर विज्ञापन दिया हों ।

इस सें बचनें के लिए आपको इस बारें सर्तक रहनें की जरुरत है नही तो आपके साथ भी इस प्रकार ठगी हो सकती है । अगर आपके द्वारा कोई वस्तु बेचनें के लिए उसका विज्ञापना ओलेक्श साईट पर विज्ञापन डाला हो तो उस से सम्बन्धित आपके पास आनें मोबाईल काल जो लोग अपनें आपको आर्मी आफिसर वा किसी फोर्स का नाम लेकर बात करतें है उन लोगो से ज्यादा सें सर्तक रहें और किसी गुगल पें , फोन पें , पे .टी.एम पर किसी भी प्रकार सें पेमेन्ट करते समय ध्यानपूर्वक अपना पिन ना डालें क्योकि साईबर क्रिमनल के द्वारा पहलें ही पेमेन्ट की रिक्वैस्ट डाली होती है जिससें आपके खातें से पैस कट जातें है । इस प्रकार की जानकारी बारें आप अपनें दोस्तो व रिश्तेदारो को दें ताकि वह इस प्रकार के साईबर अपराध सें बच सकें ।

कैसें बचें :-

1.      अपनी कोई भी पर्सनल इनफार्मेशन किसी के साथ शेयर नही करना हैं |

2.      अपनी बैंकिंग डिटेल्स किसी के साथ शेयर न करे । कोई फोन बैंकिग रजिस्ट्रैड मोबाईल नम्बर या कोई डिटेल्स शेयर ना करें ।

3.      olx app पर पहले पैसे न भेजे । अगर आपको कोई चीज  olx पर कोई वस्तु खरीदनी है तो उसकी आनलाईन पेमेन्ट ना करें घर पर आनें के बाद ही उसकी पेमेन्ट करें । अगर कोई आपने जो भी आर्डर किया है वह आपके घर आयें तो तभी पैसें दें ।

4.      olx app पर अगर आपके द्वारा कोई वस्तु बेचनें पर आपके द्वारा दिया गयें विज्ञापन के सम्बन्ध कोई खरीदनें वाला आपको कोई काल करता है तो वह आपको आपके सामान की पुरी कीमत आपको ट्रांसफर करनें के लिए कहता है । जो कि आप उस वक्त जल्दबाजी में उसकी बातो में आकर अपनें चीज पुरी पेमेन्ट लेने के चक्कर में आनलाईन पेमेन्ट साईबर क्रिमनल के द्वारा पेमेन्ट request को एक्सैपट कर लेतें है और फिर जल्दबाजी में अपना पिन डालते ।  जिससें आपकें खातें से पैसें कट जातें है । क्योकि पहलें अपराधी आपको अपनें विश्वास में लेता है कहता है कि आपको पिन नही डालनी है जो कि झुठ बोलता है कि पहलें पिन मै डालता फिर आपको डालना है क्योकि यह पेमेन्ट रिक्वस्ट के माध्यम  से आएगी । फिर आप उसकी बातों में आकर अपना पिन डालतें है और आपका पैसा अपराधी के पास ट्रांसफर हो जाता है इस प्रकार से olx app के माध्यम से अपनें सामान को बेचनें बारें जल्दबाजी ना करें ।

5.      QR Code को स्कैन न करे क्योंकि उन्होंने already पेमेंट request डाली होती हैं और ऐसे में पैसे कट हो सकते हैं |

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 23 जुलाई 2021

दुर्गा शक्ति टीम पंचकूला नें पिन्जौर हॉस्पिटल मे डॉक्टर्स ,नर्स, व महिलाओं को हिफाजत व सुरक्षा हेतु दुर्गा शकित एप बारें किया जागरुक ।

                           पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज दुर्गा दिवस अभियान के दौरान एसीपी पंचकूला ममता सौदा, के मार्गदर्शन के अनुसार ग्रीफ काउंसलर रेणु माथुर, PSI शिवानी और दुर्गा शक्ति टीम ने अर्बन पोली क्लिनिक पिन्जौर में जाकर महिलाओ व डाक्टर व नर्सो को जागरुक किया ।

इस बारें में जानकारी देते हुए ग्रीफ कांऊसलर श्री मति रेणु माथूर नें कहा कि दुर्गा शक्ति महिला थाना, सेक्टर-5 पंचकूला की टीम नें आज कोविड -19 को मध्यनजर रखतें हुए पोली क्लिनिक पिन्जौर एसीपी श्रीमति ममता सौदा के मार्गदर्शन में दौरा किया गया । जहा पर श्री मति रेणु माथुर ने वहां मौजूद महिलाओ, डॉक्टर्स व नर्सो को ‘दुर्गा शक्ति ऐप’ तथा महिलाओं को महिला हेल्प लाईन नम्बर 1091 के बारे में बताया गया । और कहा कि महिलाओं की सुरक्षा व हिफाजत के लिए यें 1091, दुर्गा शक्ति एप चलाया गया है और अगर महिला को किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो वह महिला हैल्प लाईन नम्बर 1091 व दुर्गा शक्ति एप के माध्यम सें पुलिस की सहायता लें सकती है । और कि ‘दुर्गा शक्ति ऐप’ को गूगल प्ले स्टोर तथा एप्पल स्टोर से मुफ्त मे डाउनलोड करनें बारें भी बताया गया है किसी कैसें इस ऐप के माध्यम सें मदद ले सकतें है ।  और कहा कि हर सप्ताह के शुक्रवार के दिन दुर्गा शक्ति टीम पंचकूला दुर्गा दिवस के रुप में मनाती है और पंचकूला क्षेंत्र में जाकर महिलाओ को उनकी सुरक्षा व हिफाजत के लिए जागरुक करती है ।

इस मार्गदर्शन के अनुसार एसीपी श्री मति ममता सौदा ने कहा कि महिलाओं के लिए भयमुक्त वातावरण प्रदान करने के साथ-साथ यौन अपराधों की घटनाओं पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगानें हेतु महिलाओ को जागरुक किया जा रहा है कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या तो इस दुर्गा शक्ति एप कें माध्यम सें और महिला हैल्प लाईन नम्बर 1091 के माध्यम सें पुलिस आपकी सहायता के लिए हर पल आपके साथ है  ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 23 जुलाई 2021

पंचकूला पुलिस नें RTI लगाकर ब्लैकमैल करके धोखाधडी करनें के मामलें में आरोपी को भेजा जेल ।

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस चौकी सैक्टर 19 पंचकूला के इन्चार्ज उप0नि0 बच्चु सिह व उसकी टीम नें RTI लगाकर ब्लैकमैलिंग व धोखाधडी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान मदन लाल धीमान पुत्र भगत राम धीमान वासी विश्वकर्मा कालौनी पिन्जौर जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में शिकायतकर्ता कर्मचारी युनीयन पंचकूला की तरफ सें प्राप्त हुई कि उपरोक्त नाम का व्यकित RTI लगाकर का दुरूपयोग करके सीधे-सीधे कर्मचारियो के उनके निजी सर्टीफिकेट माँग कर कागजात को गल्त तरीके से उपयोग करता है कर्मचारियों को ब्लैक मेल करके उनसे पैसे की मांग करता है । जिस कारण कर्मचारियो को कार्य करनें में बाधा हो रही है और बेवजह कर्मचारियो को समय बर्बाद कर रहा है जिस बारें पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में शिकायत प्राप्त होनें पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा  385,419,420,467,468,471,120बी भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामले का अनुसधाना पुलिस चौकी सैक्टर 19 के इन्चार्ज के द्वारा अमल में लातें हुए उपरोक्त आरोपी को कल दिनाक 22 जुलाई को गिरफ्तार करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था । जो आज पेश अदालत एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 23 जुलाई 2021

पंचकूला पुलिस नें अवैध जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई करते हुए तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार व 17250/- रुपयें जुआ राशि बरामद की ।

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आईपीएस) नें जिला पचंकूला अवैध नशा व जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कार्यवाई हेतु अभियान चलाया हुआ है । जिस अभियान के तहत कार्यवाई करते हुए पुलिस चौकी सैक्टर 16 के इन्चार्ज व उसकी टीम नें कल दिनांक अवैध जुआ के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान धर्मेन्द्र पुत्र ओम प्रकाश वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला , विनोद खुराना पुत्र मुलखराज वासी सैक्टर 15 पंचकूला तथा सन्नी पुत्र रामधर वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिनाक 22 जुलाई को पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला की टीम गश्त व पड़ताल अपराधो क रोकथाम हेतु लेबर चौक पर मौजूद तें । जो मुखबर खास नें सूचना दी कि राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला मकान के सामनें सरेआम गली में धर्मेन्द्र ,विनोद खुराना तथा सन्नी सरेआम गली में पैसें दाँव लगाकर जुआ खेल रहें है जो पुलिस नें सूचना पाकर मौका पर जाकर रेड की गई । जो मौका पर सें उपरोक्त आरोपियो के द्वारा पैसें सें हाथो मे ताश पतें खेलनें के जुर्म में उपरोक्त आरोपियो को काबू किया गया । जो आरोपियो के पास सें कुल जुआ राशि 17250 रुपयें बरामद की गई । आरोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम कें तहत पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया जाकर उपरोक्त् आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने उपायुक्त सिरसा को किया सम्मानित

सतीश बंसल सिरसा: 

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन हरियाणा की जिला सिरसा इकाई के द्वारा शुक्रवार को संगठन के सांस्कृतिक विभाग के निदेशक हिमांशु गक्खड़ के नेतृत्व में सिरसा जिला के उपायुक्त अनीश यादव को उनके सराहनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मीडिया प्रभारी नैंसी लोहिया ने इस सिलसिले में बताया कि जिलाध्यक्ष सुनीता मलिक ने संगठन की पूरी टीम को एकत्रित किया। हिमांशु गक्खड़ के साथ पूरी टीम उपायुक्त कार्यालय पहुंची, जहां उपायुक्त अनीश यादव को संस्था का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था के सदस्यों ने उपायुक्त द्वारा जिला सिरसा के हित में किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की। जिला अध्यक्ष सुनीता मलिक ने उपायुक्त महोदय को संगठन के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का एकमात्र उद्देश्य लोगों के हितों में काम करना है, जिस पर संगठन कटिबद्ध है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष कर्मजीत कौर, जिला कार्यकारिणी के युवा अध्यक्ष ऋषभ, ग्राम प्रधान सतनाम सिंह, उप प्रधान ( ग्रामीण ) राजकुमार, सदस्य गीता गंगवा, प्रांजल अरोड़ा, गोविंद राणा, ओमप्रकाश,  प्रेम बावा, सोनू साईं, रेखा शर्मा,श्याम सुंदर बंसल, दीपू गर्ग, गुरविंद्र सिंह भी मौजूद थे।