Defence Studies and NCC, PU discussed about Kargil War and the Lessons Learnt

Chandigarh July 27, 2021

The Department of Defence and National Security Studies in collaboration with National Cadet Corps, Panjab University (PU), organised a webinar on the theme “Kargil War and the Lessons Learnt” to commemorate the 22nd Kargil Vijay Diwas.

Brig. MPS Bajwa, YSM (retd.) was the key speaker for the event. A war veteran of Kargil War, he commanded the 192 Mountain Brigade. He was instrumental in final victory of Kargil War and the capture of Tiger Hill. The speaker was formally welcomed and introduced by Professor Rakesh Datta, a senior Professor in the Department.

Brig Bajwa while delivering his talk shared his experiences of the Kargil war, while remembering the bravery and sacrifice of all the soldiers who had fought in the war and praised their grit and determination during the capture of Tiger Hill. He discussed about the professionalism of Indian Army vis-a vis Pakistan Army as Indian Army don’t do different things but do thing differently. He also mentioned about the gallantry award given to Pakistan Capt. Karnal Sher Khan due to the citation given by him.

Brig Bajwa highlighted the three important lessons learnt from the war wherein the role of intelligence, strong line of communication, and new technologies has a significant role to play. He praised the role of media during the war but highlighted the use at right time to avoid disseminating real time information to enemy that can change the course of war.

He also put forward the salience of pro-active approach in tactical and strategic level. The speaker answered the queries of the participants and motivated the audience to join the armed forces.

Thos present included Dr Kuldeep Singh, in-charge of NCC, a former Chairperson of Department of Police administration, faculty members of the department, serving and retired defence personals, research scholars and students of department, NCC cadets of Panjab University.

Lecture Series to Commemorate 75 Years of India’s Independence by English Department, PU

Chandigarh July 27, 2021

The first lecture in the series of lectures titled “75 Years of India’s Independence: Cultural Refractions” launched under the banner of honourable Prime Minister’s Azadi ka Amrit Mahotsav was delivered online today in the Department of English and Cultural Studies, Panjab University Chandigarh.

Prof. Subarno Chattarji from the University of Delhi shared absorbing reflections on “English Studies in India”.  He discussed India’s pursuit of global standards of excellence in the English language that is hampered due to poor infrastructure, teacher variability, and the influence of free-market ideology resulting in the massification of higher education. More cheerfully, he highlighted the importance of incorporating student feedback in teaching English language and literature by sharing insights from a survey of 600 students studying English across universities in Delhi-NCR. Commenting on the future of English studies in India, Prof. Chattarji remarked that standards of excellence must be clearly defined and should encourage critical thinking.

Prof. Akshaya Kumar, Chairperson of the Department of English and Cultural Studies, Panjab University while introducing the distinguished speaker, also spoke about the design and mandate of lecture series. He informed that the series shall dwell largely on the debates and intellectual engagements that department of languages in India have been witness to.

The lecture was attended by postgraduate students, research scholars, and faculty members from various universities who also engaged in a lively question-answer session with the speaker. Prof. Meenu Gupta gave formal vote of thanks.

PUTHAT-2021 Entrance Test Date Rescheduled

Chandigarh July 27, 2021

This is for the information of the candidates in particular and public in general that the Panjab University has re-scheduled the date of entrance test of PUTHAT-2021 for 24th August 2021 instead of 30th July 2021. The Prospectus (including Online Application Form) and details of revised schedule for the above-mentioned entrance test is available online on the website https://puthat.puchd.ac.in.

Panchkula Police

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 26 जुलाई

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 26 जुलाई 2021

अपराधो की रोकथाम हेतु डीसीपी पंचकूला नें सभी प्रंबधक थाना व पर्यवेक्षण अधिकारियो के साथ ली मीटिंग ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनाक 26 जुलाई को डीसीपी पंचकूला श्री श्री मोहित हांडा (आईपीएस) नें सभी थाना प्रंबधक से साथ अपराधो की रोकथाम हेतु मीटिंग ली गई । जिस मीटिंग में अपराध को रोकथाम  एंव कानून व्यस्था बनायें रखनें के लिए विचार विमर्श किया गया । मीटिग लेते हुए डीसीपी पंचकूला नें कहा कि अवैध रुप से बिना लाईसैन्स के शराब पिलानें वालें रैस्टोरेन्ट व हुक्काबार को किसी भी रुप में बर्दास्त नही होगा । इस पर कडा सज्ञांन लेते हुए सभी थाना प्रबंधको को कडे कार्यवाई करनें बारें निर्देश दिए गयें । इस अलावा कहा कि अभी कोविड -19 लाकडाऊन अभी लागू है जो रात के देर रात के समय रैस्टोरेन्ट में बिना लाईसैन्स के शराब पिलानें वालें या पार्टी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जाये । और कहा कि कोविड-19 के निर्देशो की उल्लघंना करनें वालों के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेन्ट एक्ट 2005 के मामला दर्ज करकें करके कडी कार्यवाई की जायेगी  । इसके अलावा निर्देश देते हुए कहा कि अवैध रुप सें खनन चोरी करनें वालों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्यवाई करें ।

डीसीपी पंचकूला नें कहा कि पंचकूला पुलिस नें नशीला पदार्थो की तशकरो को व मुकदमों में उदघोषित अपराधियो को पकडनें के लिए अभियान चलाया गया है जिस अभियान में सभी पुलिस कर्मचारी मिलकर का कार्य करते हुए । और इस अभियान कें तहत मोस्ट वांटेड अपराधी ,इनामी बदमाश, व बेल जम्पर , उदघोषित अपराधियो को जल्द सें जल्द गिरफ्तार करनें बारें भी निर्देश दिए गयें ।

इसके साथ ट्रैफिक इन्सपैक्टर इन्सपैक्टर सुखदेव व ट्रैफिक कालक पिन्जौर निरिक्षक राजेश कुमार को भी ट्रैफिक को सुचारु रुप ट्रैफिक बारे निर्देश दिए गयें । बिना सीट बैल्ट व बिना हैल्मेट , ट्रीपल राईडिग ,अवैध पार्किग करनें वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत करें कडी कार्यवाई ।

मीटिंग एजेन्डा के अनुसार अवैध रुप सें हुक्का बार नही किया जायेगा बर्दास्त अगर को इस प्रकार से पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाई करतें हुए मामला दर्ज करके कार्यावाई की जायेगी ।

इसके अलावा इस कोविड-19 के दौरान लाकडाऊन के दौरान बिना प्रमिशन के दौरान देर रात्रि होटल रैस्टोरैन्ट में पार्टी करनें व शराब पिलानें वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाई । और नशीला पदार्थो को तस्करी करनें वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाई ।

इस मिटिग के दौरान सहायक आयुक्त पंचकूला श्री राजकुमार ह0पु0से, सहायक आयुक्त पंचकूला श्री सतीश कुमार ह0पु0से, सहायक आयुक्त पंचकूला श्री मुकेश कुमार ह0पु0से, सहायक आयुक्त पंचकूला श्री उमेद सिह ह0पु0से, सहायक आयुक्त पंचकूला श्री रमेश गुलिया  ह0पु0से, सहायक आयुक्त पंचकूला श्रीमती ममता सौदा ह0पु0से, व सभी थाना प्रबंधक मौजूद रहें

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 26 जुलाई 2021

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें नशीला पदार्थ 10 ग्राम हिरोईन के मामलें में सप्लायर को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।

                              पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में नशीला पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत कडी कार्यावाई करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला नें नशीला पदार्थ 10 ग्रामं हिरोईन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान विक्की राणा पुत्र अशोक कुमार वासी एकता विहार महेश नगर अम्बाला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला की टीम नें दिनाक 22.07.2021 को गस्त पडताल करते हुए गाँव कुण्डी के पास सैक्टर 20 पंचकूला ढकोली रोड पर शमशान घाट की तरफ सें सुनील कुमार नामक व्यकित को नशीला पदार्थ 10 ग्राम हिरोईन सहित गिरफ्तार करके एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत थाना सैक्टर 20 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया था । जो मामलें की आगामी तफतीश करते हुए करते हुए पाया गया कि आरोपी सुनील कुमार नें आरोपी उपरोक्त विक्की राणा के पास सें नशीला पदार्थ 10 ग्राम हिरोईन खरीदा था । जो आरोपी विक्की राणा को क्राईम ब्रांच पंचकूला नें कल दिनाक 26 जुलाई को गिरफ्तार करके आज पेश अदालत दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

m

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 26 जुलाई 2021

पंचकूला पुलिस नें अवैध रुप सें खनन चोरी करनें के मामलें में दो आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (आईपीएस) के नेतृत्व में जिला पंचकूला में अवैध खनन चोरी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है । जिसके तहत कल दिनाक 25 जुलाई को अवैध खनन चोरी के मामलें में प्रंबधक थाना रायपुररानी निरिक्षक यशदीप सिह नें अवैध खनन चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिरप्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान नरेश कुमार पुत्र मंगल राम वासी मन्गालय तथा राम सिह पुत्र लेखराज वासी गाँव मौलीवाला पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यालय खनन अधिकारी खान एंव भू-विज्ञान, विभाग पंचकुला सें कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला के माध्यम  सें पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में  गाँव मण्डलाए मे अवैध खनन बारे पत्र प्राप्त हुआ था । और खनन बारें खनन विभाग के अधिकारियो के द्वारा निरिक्षण के दौरान पुल के पास एक जे.सी.बी मशीन व ट्रैक्टर व ट्राली अवैध खनन करते पाई गई । जिन वाहनों को पुलिस थाना में लानें की कोशिश की गई थी । जो कुछ लोगो नें इकट्टे होकर जोर जबरदस्ती करके सरकारी कार्य में बाधा डालकर उपरोक्त वाहनों को वहा से भगानें में सहायता की गई । जिस बारें पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में प्राप्त शिकायत अवैध खनन चोरी करनें बारें व सरकारी कार्य में बाधा डालनें पर प्राप्त होनें पर आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में धारा धाऱा 186,379,34 भा0द0स0 वा 21(1)Mininig Mineral (DR)Act 1957 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में कार्यवाई करते हुए उपरोक्त दोनों आरोपियो को गिऱफ्तार को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 26 जुलाई 2021

पंचकूला पुलिस नें अश्लील विडियो बनाकर ब्लैकमेल करके 9 लाख ऐठनें वालें आरोपी को किया गिरफ्तार व लिया दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रंबधक पुलिस थाना पिन्जौर रामपाल व उसकी टीम नें अपनी साली की अश्लील विडियो बनाकर अपना साली को ब्लैकमैल करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान राजेश कुमार पुत्र रघुवीर सिह वासी सैक्टर 27 गुरुग्राम के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला वासी अब्दुलापुर पिन्जौर नें सहायक आयुक्त कार्यालय कालका में शिकायत दर्ज करवाई कि उसका एक पैट्रोल पम्प सैक्टर 03 पंचकूला में है और दिनाक 03.07.2021 को उसके पैट्रोल पम्प पर एक होण्डा सिटी गाडी तेल डलवानें के लिए आई । जिसनें पेट्रोल डलवाकर अपनी गाडी को भगा कर लें गयें । जिस बारें पुलिस चौकी सैक्टर 21 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई गई । वह गाडी उसके रिश्तेदार जीजा की थी । जिसनें शिकायतकर्ता की कुछ अश्लील फोटो शिकायतकर्ता को भेजकर डिलिट कर दिए । उसनें कहा कि शिकायत वापिस लें लों नही आपकी बहन को बदनाम कर दुँगा धमकी दी । शिकायतकर्ता नें कहा कि वह उसके घर पर भी आया और महिला के साथ जबरदस्ती गल्त सम्बन्ध बनाए फिर उसकी विडियो बनाकर ब्लैकमेल करते 9 लाख रुपयें ले लिए । अगर तुने किसी को इस बारे बताया तो मैं तेरे भाइयो का मार दूंगा और तेरी विड़ियो तेरे पति के पास भेज दंगा और तेरा घर खराब कर दूंगा  जिस बारें पुलिस थाना पिन्जौर में शिकायत प्राप्त होनें पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में  धारा 376, 384,386, 500, 506, IPC वा 67,67-A IT ACT के तहत मामला दर्ज कर लिया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते आरोपी को कल दिनाक 25 जुलाई को गिरफ्तार करके कालका कोर्ट में पेस करके दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 26 जुलाई 2021

पंचकूला पुलिस नें अलग अलग स्थानों से जुआ खेलनें वालें पाँच आरोपियो को किया गिरफ्तार

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालें  व सट्टेबाजी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यावाई हेतु अपराधो की रोकथाम व अपराधियो को पकडनें के लिए अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत कल दिनाक 25 जुलाई 2021 को पुंलिस नें अलग अलग स्थानों से जुआ खेलनें वालें आरोपियो को जुआ राशि सहित गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान नवीन पुत्र स्व. राम तिलक वासी खडक मन्गौली पंचकूला को माजरी चौक सें, अजय कुमार पुत्र जय सिह वासी भैरो की सैर का कालका क्षेत्र सें , राजिन्द्र सिह पुत्र अर्जुन सिह वासी शेरवाल गेट पास अन्गुरवाली मस्जिद पटियाला को सैक्टर 20 पंचकूला सें ,अहिद अली पुत्र दादिक अहमद वासी रसुलपुर नाँगल बिजनौर हाल वर्मा कालौनी हाल वर्मा कालौनी मण्डवाल पिन्जौर को पिन्जौर सें तथा ओम प्रकाश पुत्र दिवान चन्द वासी गाँव शाहपुर नानकपुर पिन्जौर सें जुआ खेलनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया है आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना क्षेत्र में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । और गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो सें जुआ राशि 6380/- रुपयें बरामद करके कडी कार्यवाई की गई ।

लखनऊ के चारों तरफ के रास्तों का भी वही हाल होगा जो दिल्ली का हुआ है : टिकैत

किसान आंदोलन की तपिश जल्दी ही दिल्ली-गाजियाबाद से निकलकर यूपी की राजधानी लखनऊ तक पहुंचने वाली है, जी हां ऐसा हो सकता है इस बारे में संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस कर उत्तर प्रदेश सरकार को चुनौती दी है किसान नेता राकेश टिकैत ने मिशन उत्तर प्रदेश के तहत सरकार के ख‍िलाफ मोर्चा खोलने की बात कही है। राकेश ट‍िकैत ने कहा लखनऊ को भी दिल्ली बना देंगे। लखनऊ के चारों तरफ के रास्तों का भी वही हाल होगा जो दिल्ली का हुआ है। हाल ही में किसान संघों ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वे स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा नेताओं और मंत्रियों को राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराने देंगे।

  • लखनऊ के प्रेस क्लब में संयुक्त किसान मोर्चा की प्रेसवार्ता
  • यूपी और उत्‍तराखंड में आंदोलन शुरू करने जा रहा संयुक्त किसान मोर्चा
  • म‍िशन यूपी और यूके के तहत किसानों की उठाई जाएगी आवाज़

लखनऊ(ब्यूरो):

अभी हाल ही में देश में युद्ध छेड़ने क धमकी देनेवाले किसान नेता राकेश टिकैत ने आज अपने आंदोलन के 8 महीने पूरे होने पर एक बार फिर भाजपा की राज्य सरकारों को धमकाया है। भाजपा नेताओं से मारपीट और उनकी गाड़ियों के साथ तोड़ फोड़ को जायज ठहराने वाले टिकैत ने अब 15 अगस्त पर भजपा नेताओं को तिरंगा नहीं फहराने देंने की बात भी अः है। सूत्रों की मानें तो बीकेयू कृषि क़ानूनों की आड़ में देश में गृह युद्ध की स्थिति लाना चाहता है।

टिकैत ने कहा कि 8 महीने आंदोलन करने के बाद संयुक्त मोर्चा ने फैसला किया है कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और पूरे देश में जाकर किसानों के सामने अपनी बात रखी जाएगी। इसकी तैयारी के लिए 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में बड़ी पंचायत की जाएगी।

ट्रैक्टर रैली निकालना बुरी बात नहीं

राकेश टिकैत ने हरियाणा में जींद के किसानों की तरफ से 15 अगस्त को ट्रैक्टर रैली निकालने की घोषणा का समर्थन किया है। टिकैत ने कहा कि ट्रैक्टर रैली निकालना कोई बुरी बात नहीं है। जींद के लोग क्रांतिकारी हैं। उन्होंने 15 अगस्त को ट्रैक्टर परेड करने का सही फैसला लिया है। देखते हैं कि संयुक्त किसान मोर्चा आगे क्या फैसला करता है।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, हापुड़ और अमरोहा से किसानों के जत्थे विरोध स्थल पर पहुँचेंगे और 15 अगस्त को सड़कों पर ट्रैक्टर परेड करेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर परेड को राष्ट्रीय ध्वज के साथ देखना गर्व का क्षण होगा। इसे देशभक्ति की भावना और मजबूत होगी।

बता दें कि हाल ही मे किसान संघों ने ताजा चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि वे स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा नेताओं और मंत्रियों को राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराने देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे हरियाणा में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। एक निजी चैनल से बात करते हुए एक किसान नेता ने कहा कि वे राज्य में ट्रैक्टर परेड निकालेंगे और भाजपा नेताओं को काले झंडे दिखाएँगे।

शनिवार (जुलाई 24, 2021) को भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने धमकी देते हुए कहा था, “किसान संसद से किसानों ने गूँगी-बहरी सरकार को जगाने का काम किया है। किसान संसद चलाना भी जानता है और अनदेखी करने वालों को गाँव में सबक सिखाना भी जानता है। भुलावे में कोई न रहे।”

पिछले दिनों भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने समानांतर संसद चलाने की धमकी दी थी। टिकैत ने यह धमकी आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार द्वारा ‘किसानों’ को केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने की अनुमति देने के बाद दी। वहीं, प्रदर्शन स्थल पर तथाकथित किसानों ने विरोध प्रदर्शन कवर करने गए मीडियाकर्मी पर लाठियों से हमला किया गया था।

इससे पहले टिकैत ने सरकार को धमकाया कि अगर इस बार कानून रद्द नहीं किया गया तो किसानों के ट्रैक्टर लाल किले के अलावा संसद का भी रास्ता जानते हैं। इसके अलावा, पंजाब के पटियाला में किसानों ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर हमला कर दिया था। भाजपा नेताओं ने पुलिस के इशारे पर किसानों के द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया।

26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली में ही हुआ था बवाल

इस साल 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली की वजह से ही दिल्ली की सड़कों पर किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हुई थी। इस दौरान कुछ किसान ऐतिहासिक लाल किले में पहुँच गए थे और तिरंगे को गिरा कर वहाँ अपने धर्म का झण्डा लगा दिया था। इसके बाद टकराव बढ़ गया था।

Police Files, Chandigarh – 26 July

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 26.07.2021

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Vishal R/o # 594, Sector-38/A, Chandigarh (Age-22 Years) and recovered 44 gm heroin from his possession Slip Road, Shahpur Chowk, Sec-40/A, Chandigarh on 25.07.2021. A case FIR No. 194, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Parvinder Singh R/o # 2154, Sector-20/C, Chandigarh alleged that his maid resident of Ramdarbar, Chandigarh has stolen clothes, laptop, gold ear rings, gold mangal sutra, 1 box of Dr. Fixit and other household items from his residence. A case FIR No. 43, U/S 381 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 129, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh on the complaint of a girl resident of Manimajra, Chandigarh who alleged that a lady driver of car No. HR-85C-4745 hit the complainant (pedestrian) near Sampark Center, Manimajra, Chandigarh on 20.07.2021. Complainant got injured and admitted in Civil Hospital, Manimajra, Chandigarh. Later alleged person a lady resident of Sector 5, Panchkula, HR arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Rioting

Sanjay R/o # 1020, DMC, Chandigarh alleged that Amit @ Nandu, Kaushik, Nikhil, Babrik and 10/15 others entered in complainant residence and attacked on complainant and his family members with sticks, bricks, rods etc on 25.07.2021. They threatened and also took away artificial jewelry, purse, Adhar card, voter card from his residence. A case FIR No. 105, U/S 147, 148, 149, 449, 452, 427, 506, 195-A, 395, 120-B IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Kasturba Girls Remebered the Heroes Of Kargil ‘Vijay Divas’

Chandigarh July 26, 2021

            The residents and staff of Girls Hostel No. 4, Kasturba Hall, Panjab University, Chandigarh remembered the gallant efforts and sacrifices of the Indian Armed Forces to mark the day of Kargil Vijay Diwas, informed Dr. Tammanna R. Sahrawat, Warden. Candles and diyas were lit in memory of the Martyrs, who may be gone but will always be remembered for the supreme sacrifice they made for the sovereignty of our nation.

Tree Plantation Drive by NSS, PU

Chandigarh July 26, 2021

Department of NSS  in association with Horticulture Division, Panjab University, Chandigarh organized a Cleanliness cum Plantation drive today at Prof. GP Sharma Herbal Park Sector 1,4 under the able guidance of Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor,   and Prof. Ashwani Kaul Coordinator, NSS , Panjab  University, Chandigarh. The organizing committee included the NSS  Programme Officers Dr. Navneet Kaur, Dr. Vivek  Kapoor and Dr. Naveen Kumar. Besides, other Programme officers Dr. Tilak Raj, Dr. Anuj Gupta and Dr. Rohit  K. Sharma enthusiastically  participated in the drive. NSS volunteer Rohit Kumar, officials and workers from the Horticulture Department too participated in the drive.

PU- M.Phil./ Ph.D. Entrance Test -2021

Chandigarh July 26, 2021

            This is for the information of the candidates in particular and public in general that the Panjab University has scheduled to conduct PU- M.Phil./ Ph.D. Entrance Test -2021 on 12th September 2021. The Prospectus (including Application Form) for the above-mentioned entrance test is available online from 26th July 2021. Detailed schedule will also be available on the concerned website. To apply, please visit the website https://phdadmissions.puchd.ac.in

केन्द्र सरकार की हठधर्मिता और अस्मवेदनशीलता के कारण ही ‘देश का अन्नदाता’ अपने बच्चों के‌ भविष्य के प्रति आशंकित हैं – चंद्रमोहन

पंचकूला 26 जुलाई:

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि देश के  अन्नदाता को दिल्ली बार्डर पर अपने अधिकारों की रक्षा करने के लिए बैठे हुए आज पूरे 8 महीने पूरे हो गए हैं। लेकिन केन्द्र सरकार की हठधर्मिता और अवेदनशीलता के कारण ही वह अपने बच्चों के‌ भविष्य के प्रति आशंकित हैं। 

                    ‌                  चन्द्र मोहन ने कहा कि किसानों के साथ केन्द्र सरकार द्वारा और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा किसानों से जो दुर्व्यवहार किया जा रहा है और उन पर देशद्रोह जैसे मुकदमे दर्ज करके उनको अपमानित और प्रताड़ित किया जा रहा है। देश में आजादी के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है कि अपना खून- पसीना बहा कर देश के लोगों की भूख मिटाने वाला किसान दिन रात मेहनत करके देश का पेट पालता है और उनको देशद्रोही बना दिया गया है।

                     ‌                  उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भी अपनी सुविधा के अनुसार ही किसानों के खिलाफ देशद्रोह के मुकदमे दर्ज करती है और वापिस भी लेती है। हिसार, कुरूक्षेत्र, पंचकूला और सिरसा में किसानों पर लाठीचार्ज करने के साथ साथ उन पर देशद्रोह के मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसान आन्दोलन के दौरान 400 से अधिक किसान अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के नेताओं की असंवेदनशीलता और  गैर जिम्मेदाराना व्यवहार देखिए कि उनके मुंह से किसानों के प्रति संवेदना का एक शब्द भी नहीं निकला है।

                          ‌              चन्द्र मोहन ने कहा कि जिस प्रकार से केन्द्रीय मंत्री  मीनाक्षी लेखी ने किसानों को मवाली तक कह कर उनको अपमानित किया गया है, समय आने पर  किसानों द्वारा इसका बदला अवश्य ही लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि  देश का भोला-भाला किसान भाजपा के  नेताओं के बड़बोले पन  का शिकार हो रहा है और किसान  कभी भाजपा नेताओं को कभी  उग्रवादी नजर आते हैं तो कभी मवाली तो कभी वे किसान होने पर भी शक करने लगते हैं।

                    ‌                    उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की भावनाओं से खिलवाड़ करके उन्हें  कोरपोरेट घरानों के हाथों गुलाम बनाने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि किसान बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने पिछले 8 महीनों के दौरान सर्दी और गर्मी के थपेड़ो को झेलते हुए अब बरसात के बेरहम मौसम का मुकाबला करते हुए आशा का दीपक जलाएं हुए हैं लेकिन जिस तरह का व्यवहार केन्द्र सरकार द्वारा इन किसानों के साथ किया जा रहा है वह इतिहास की अविस्मरणीय यादों के रूप में सदैव ही याद रखा जाएगा।           

         ‌                  चन्द्र मोहन ने, केन्द्र सरकार से आग्रह किया है कि वह किसानों की जिंदगी ‌से खेलना बंद करे और अपनी हठधर्मिता और अंहकार को छोड़कर  तीनों काले कानूनों को वापिस लेकर उदारता का परिचय दें। किसान इस उपकार के लिए सदैव ही केन्द्र सरकार के ऋणी रहेंगे, लेकिन अगर उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करके अगर उनके साथ धोखा किया गया तो किसानों की आने वाली सन्ताने भारतीय जनता पार्टी को कभी भी माफ़ नहीं करेंगी।