कैप्टन को बिजली ज्ञान देनेवाले सिद्धू का 8,67,540 रुपए का बिजली बिल बकाया

पंजाब में भीषण गर्मी के बीच बिजली संकट तेज हो गया है और दूसरी ओर इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस में अंदरूनी कलह है। क्योंकि पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिद्धू ने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सिद्धू बिजली संकट के मुद्दे पर पंजाब सरकार की आलोचना करते रहे हैं, लेकिन अब जानकारी सामने आई है कि सिद्धू ने खुद पिछले नौ महीनों से अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। सनद रहे कि  आज वह पंजाब के जिस मंत्रालय के बखिए उधेड़ रहे हैं उन्हे कुछ समय पहले इसी मंत्रालय की बागडोर संभालने को कहा गया था। तब इनहोने कोरा जवाब दे दिया था। शायद इन्हे लगा हो की राहुल प्रियंका के साथ चाय पीने वाले सिद्धू को उपमुख्यमंत्रि पद मिलना चाहिए।

डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम स्टाफ:

सुखबीर बादल ने पंजाब में उपमुख्यमंत्री रहते ऐलान किया था की पंजाब में बिजली सरपलस यानि आवश्यकता से अधिक है। पंजाब में 14 थर्मल प्लांट बताए जाते हैं आज इनमें से मात्र 3 चल रहे हैं। अंरिंदर सरकार ने अपने कार्यकाल में न उपक्रमों में काम काज ठप्प कर दिया था, कारण कोयले की आपूर्ति को बताया गया। बादल सरकार के समय सुखबीर बादल ने पाकिस्तान तक को बिजली बेचने की बात कही थी जिसका बहुत विरोध हुआ था।

नवजोत सिंह सिद्धू को राहुल – प्रियंका द्व्य का वरदहस्त प्राप्त है जिसके चलते वह हरदम मनमानी करते रहते हैं, और कैप्टन को नीचा दिखाते रहते हैं। नाकी मनमानियों का आलम यह है की वह खुद ही से पाकिस्तान जा कर वहाँ के जनरल बाजवा को गलबहियाँ डालते हैं और आ कर कैप्टन के वजूद को ही नकार देते हैं।

पंजाब में जारी बिजली संकट चर्चा का विषय बन हुआ है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह इस संकट से निपटने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने इस मुद्दे पर सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए सही दिशा में काम करने की नसीहत दी है. हालांकि बिजली संकट के बीच अब उनसे जुड़ा एक बड़ा सच सामने आया है।

पंजाब में जारी बिजली संकट के मुद्दे को लेकर अपनी ही कांग्रेस सरकार और पूर्व की अकाली दल की सरकार को घेरने वाले नवजोत सिंह सिद्धू खुद ही अपने घर का बिजली का बिल पिछले कई महीनों से नहीं भर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, पिछले 9 महीने से नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना बिल नहीं भरा है और उन पर कुल मिलाकर 8,67,540 रुपए बकाया है।

सिद्धू ने क्या कहा था?

पंजाब सरकार को घेरते हुए सिद्धू ने कहा था कि पंजाब 4.54 रुपए प्रति यूनिट की औसत लागत पर बिजली खरीद रहा है। राष्ट्रीय औसत 3.85 रुपए है और चंडीगढ़ में 3.44 रुपए प्रति यूनिट पर बिजली खरीदी जाती है। पंजाब को बिजली खरीदने के लिए 3 प्राइवेट थर्मल प्लांट पर ज्यादा निर्भर रहना पड़ता है और 5-8 रुपए प्रति यूनिट पर बिजली खरीदनी पड़ती है जो बाकी राज्यों से ज्यादा हैं।

उन्होंने आगे कहा, “बादल सरकार ने 3 प्राइवेट थर्मल प्लांट के साथ बिजली खरीद समझौते (PPA) एग्रीमेंट साइन किया। इस एग्रीमेंट में गलत क्लॉज के कारण साल 2020 तक पंजाब सरकार पहले ही 54 हजार करोड़ रुपए का भुगतान कर चुकी है और पंजाब के लोगों के 65 हजार करोड़ रुपए का भुगतान फिक्स्ड चार्ज के रूप में कर सकती है।”

Panchkula Police

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 01 जुलाई

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 01 जुलाई  2021:

पंचकूला पुलिस नें वर्ष 2017 में गैस सिलेण्डर चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेंल

                                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें दुकान खिडकी तोडकर दो गैस सिलेण्डर व एक डोनेंशन बाक्श चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान हरदीप सिह उर्फ गौरी शंकर उर्फ पंजाबी गौरी पुत्र अमरजीत सिह वासी बी.सी.डबल्यु पिन्जौर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के अनुसार राजमोहन नीतू माँ आशाराम महादेवी नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 24 अक्तूबर की रात को किसी अन्जान व्यकित नें उसकी दुकान की खिडकी तोडकर उसके अन्दर सें दो गैस सिलैण्डर व एक बाक्श को चोरी कर लिया गया । जिस बारें पुलिस थाना पिन्जौर में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 457/380 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें में आगामी तफतीश करते हुए कल दिनाक 30 जुन को उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी को कालका अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 01 जुलाई  2021:

हाईवे पर ओवर स्पीड से नही चला पाऐगें स्पीड से वाहन नही तो होगा चालान: ट्रैफिक पुलिस पंचकूला

                                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज जिला पंचकूला में पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आईपीएस) के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस पंचकूला इन्सपैक्टर सुखदेव सिह के द्वारा 30 जून को इन्टरसैप्टर की शुरुआत की गई है जिसके द्वारा हाईवें पर ओवर स्पीड में चलनें वालें वाहनों को कैप्चर करके चालान किया जायेगां । कोई भी किसी भी प्रकार का वाहन हो चाहें दो पहिया या चार पहिया या इससे अधिक पहिया वाहन हों अगर ओवर स्पीड में पाएं गयें तो उन वाहनों का मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत कार्यवाई की जाय़ेगी ।

जो यह इन्टरसैप्टर 500 मीटर की दुरी से आनें वालें वाहनों को कैमरो के अन्दर कैप्चर करेगी । मशीन के अनुसार अगर आपका वाहन ओवर स्पीड में पाया गया तो उसके मोटर व्हीकल अधिनियम कें कार्यवाई की जायेगी । इन्सपैक्टर सुखदेव सिह नें कहा कि यह इन्टरसैप्टर मशीन 500 मीटर दुरी तक रात को अन्धेरे में कार्य करेगी ।

इसके अलावा कहा कि इस मशीन गाडी के ऊपर एक 90° डिग्री पर रिकार्डिग करनें वांला डोम कैमरा भी लगा हुआ है । जिसकी मदद से भीडभाड इलाकें में या किसी मोब में शरारती तत्वो की विडियोग्राफी को आसानी सें आटोमैटिक की जा सकती है । ट्रैफिक इन्सपैक्टर सुखदेव सिह नें कहा कि वाहन चालको से अपील की जाती है कि मेन हाईवें पर वाहनों के ओवर स्पीड में ना चलाए । स्पीड लिमिट में ही अपनें वाहन को चलाकर ट्रैफिक पुलिस पंचकूला का सहयोग करें ताकि सडक दुर्घटनाओ की दर प्रतिशत को कम किया जा सकें ।

जनता अस्पताल सिरसा प्रबन्धनक मण्डल द्वारा डॉक्टर दिवस पर उपचार की दरों में भारी रियायतों की घोषणा

सतीश बंसल सिरसा 1 जुलाई :

नगर के सबसे प्राचीन एवं विख्यात जनता अस्पताल सिरसा में आज डॉक्टर दिवस के उपलक्ष्य में वेल्फेयर ट्रस्ट के प्रधान बाबूलाल फुटेला व सचिव बृजलाल जिन्दल की अध्यक्षता में डॉ० विधान चन्द्र राय के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित करके व दीप प्रज्ज्वलित करके डॉक्टर दिवस को हर्षोल्लास से मनाया गया।
अस्पताल के प्रशासक राजकुमार कामरा ने डॉक्टर दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महान चिकित्सक एवं पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ० विधान चन्द्र राय के जन्मदिवस 1 जुलाई को उनके प्रति सम्मान को प्रदर्शित करने के लिए डॉक्टर दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरूआत तत्कालीन केन्द्र सरकार ने 1991 में की थी। उल्लेखनीय है कि डॉ० राय का जन्मदिवस व पुण्यतिथि दोनों ही 1 जुलाई को होती हैं। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में प्रधान बाबूलाल फुटेला व सचिव बृजलाल जिन्दल ने कहा कि वर्तमान में सभी चिकित्सक डॉ० विधान चन्द्र राय के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर अपने कत्र्तव्य का निर्वहन प्रतिबद्धता के साथ कर रहे हैं। उन्होंने सभी चिकित्सकों को डॉक्टर दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अस्पताल में उपचार की दरों में भारी रियायतों की घोषणा करते हुए बताया कि आज से ही अस्पताल में सामान्य प्रसूति (नॉर्मल डिलीवरी) दवाईयों व वातानुकूलित वार्ड के खर्चों सहित 5990 रूपये में तथा सिजेरियन डिलीवरी व बच्चेदानी का आप्रेशन दवाईयों व वातानुकूलित वार्ड के खर्चों सहित 14990 रूपये लागू किए गए हैं। इसके अलावा वातानुकूलित वार्ड के लिए प्रतिदिन 500 रूपये, प्रतिदिन वातानुकूलित कमरे का खर्च 1000 रूपये, आईसीयू के लिए 2000 रूपये प्रतिदिन व नवजात शिशुओं के लिए 1500 रूपये प्रतिदिन नर्सरी हेतु निर्धारित किए गए हैं। इस सबके अलावा ओपीडी स्लिप 80 रूपये पूर्व की भांति यथावत रखी गई है जिसकी वैधता चार दिन तक है। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ० तनुज मेहता, डॉ० देवाशीष गुप्ता, डॉ० आदीश जैन, डॉ० नेहा गुप्ता, डॉ० शालू गर्ग, डॉ० सुरेश गुप्ता, डॉ० लक्की जिन्दल, डॉ० योगेश वर्मा, डॉ० रिशपाल सिंह, डॉ० गौतम, डॉ० मलकीत सिंह, कार्यालय प्रभारी सुधीर सारस्वत, मेट्रन बिन्सी, राजकुमार मंत्री, रामलाल कम्बोज, मनोहर सेन, लता शर्मा, निशु, एनी, राधामनी, सोशामा, नीलम, मनीषा, गीता, रेखा, मंगल, तरूण, सुनील, अनु, हीरा, कांता, मंजु, विनोद, विद्या, कौशल, विजय, धर्मचन्द, राजरानी, बिन्दु सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

श्याम मुरारी संस्थान द्वारा लंगर भंडारा और गौवंश के लिए सवामणि वितरण कार्यक्रम आयोजित

सतीश बंसल सिरसा 1 जुलाई:

श्याम मुरारी नि:स्वार्थ सेवा संस्थान सिरसा द्वारा सेवा कार्यों को जारी रखते हुए संरक्षक सुभाष वर्मा के सौजन्य से उनकी वैवाहिक वर्षगांठ पर अरोड़वंश चौक पर लंगर भंडारे का आयोजन किया गया। अध्यक्ष सुमन मित्तल और सुभाष वर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते आम जनमानस को जीवन-यापन में भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और जरूरतमंद लोगों की सहायता के उद्देश्य से उनकी संस्था द्वारा अपने सदस्यों के जन्मदिन और अन्य शुभ अवसरों पर कोइ-न-कोई सेवा कार्य निरन्तर आयोजित किया जा रहा है।  आज आयोजित भण्डारे में सैंकड़ों की संख्या में कोरोना नियमों का पालन करते हुए जरूरतमंदों को भोजन तथा मिष्ठान वितरित किया गया और लोगों को कोरोना से बचने हेतु सावधानियों के बारे में अवगत करवाया गया। इसके अतिरिक्त डबवाली रोड स्थित श्री श्याम गौवंश उपचार आश्रम में गौवंश को सवामणि और चारा वितरित किया गया। सेवा प्रकल्प में सुभाष वर्मा, कुसुम वर्मा, वर्मा परिवार के अन्य सदस्य, अध्यक्ष सुमन मित्तल, उपाध्यक्ष संदीप आहूजा, सचिव प्रवीण महिपाल, कोषाध्यक्ष एस.एस. जोत,  पवन रहेजा सरपंच, अशोक धवन, राजन शिल्पी ग्रोवर, भूषण कामरा, नरेश धमीजा सहित अन्य समाजसेवियों ने अपनी सेवाएं दी। अशोक धवन ने संस्था के साथ नए सदस्य के रूप में जुड़ते हुए संस्था द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर उपस्थितजनों ने  ने शादी की सालगिरह पर सेवा कार्य के लिए वर्मा परिवार को साधुवाद दिया। अंत में सेवा संस्थान द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।

जल शक्ति अभियान : कलाकारों ने गांव रामगढ़ में ग्रामीणों को किया जागरूक, सरकार की योजनाओं की भी दी जानकारी

– कलाकारों ने भजनों व गीतों के माध्यम से बताया जल का महत्व, बारिश जल संचयन के लिए किया प्रेरित
सतीश बंसल सिरसा, 01 जुलाई :

उपायुक्त अनीश यादव के निर्देशानुसार जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जल शक्ति अभियान के तहत जिला में विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। विभाग की भजन मंडलियां प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जल संरक्षण की आवश्यकता व जल के महत्व बारे गीतों व भजनों के माध्यम से जागरूक कर रही हैं। साथ ही कलाकारों द्वारा आमजन को प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाया जा रहा है।
बुधवार को जुगती राम एंड भजन पार्टी ने गांव रामगढ़ में पहुंच कर ग्रामीणों को जल संरक्षण व बरसाती पानी संचयन के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर नम्बरदार दिलीप, मलुराम, राजेंद्र प्रसाद, भूप सिंह, रामकुमार, प्रेम कुमार,  मदन लाल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
भजन पार्टी के कलाकारों द्वारा लोगों को मेरा पानी-मेरी विरासत योजना की भी जानकारी दी जा रही है। आमजन को बताया जा रहा है कि वे योजना का लाभ लेने के लिए 15 जुलाई से पहले-पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाएं। योजना के तहत जो किसान धान की फसल के अलावा वैकल्पिक फसलों की बिजाई करने पर उसे सरकार द्वारा सात हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाती है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे योजना का लाभ लेने के लिए अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं।
कलाकारों ने गीतों व भजनों के माध्यम से लोगों को जल के महत्व के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि जल अनमोल है, हमें इस अमूल्य उपहार को आने वाली पीढ़ी के लिए संजोकर रखना है। इसके साथ-साथ आमजन को बरसाती सीजन में अधिक से अधिक बरसाती पानी का संचयन करने तथा पौधारोपण करने के बारे में भी प्रेरित किया जा रहा है। आमजन को बताया जा रहा है कि पौधों की देखभाल भी अपने बच्चों की तरह करें, पौधारोपण से न केवल हमारे गांव का सौंदर्यीकरण होता है बल्कि वातावरण शुद्ध व स्वच्छ भी होता है।

हरियाणा सरकार ने इन डाक्टरों और स्वास्थ्य योद्धाओं का मान सम्मान बढ़ाने के लिए लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया : पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन

पंचकूला 1- जुलाई

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने आज राष्ट्रीय डाक्टर दिवस के पुनीत अवसर पर उनकी कोरोना महामारी के दौरान पीड़ित मरीजों की गई  अविस्मरणीय सेवाओं के लिए साधुवाद देते हुए  कहा कि इन फरिश्तों ने मानवीय संवेदनाओं को उच्चतम मापदंड स्थापित किए हैं। परोपकार की इस उदात्त भावना के लिए उन्होंने  हृदय की गहराइयों से इन डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया है।

                ‌                     उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौरान डॉक्टरों ने अपना जीवन जोखिम में डालकर 16-16 घंटे तक लगातार कोरोनावायरस से बचाव के लिए पी पी कीट पहनकर  मानव सेवा का सर्वोत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया है। अधिकतर डॉक्टरों और नर्सों तथा स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े योद्धाओं ने 24 घंटे निरन्तर कार्य करते हुए अपने जीवन को जोखिम में डालकर लाखों लोगों का जीवन बचाने का काम किया है। इस कोरोना की दूसरी लहर में 700 से अधिक डॉ अपनी जिंदगी से भी हार गए, जिनमें सबसे ज्यादा 115 डॉ बिहार प्रदेश से हैं।

                     ‌               चन्द्र मोहन ने अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने इन डाक्टरों और स्वास्थ्य योद्धाओं का मान सम्मान बढ़ाने के लिए लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। हरियाणा सरकार ने पहली कोरोना लहर के दौरान  स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत नर्सों और डाक्टरों का एक महीने का अतिरिक्त वेतन देने की घोषणा की थी, लेकिन अतिरिक्त वेतन देना तो दूर राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत जो कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं की बार उनको वेतन के भी लाले पड़ जाते हैं।

               चंद्रमोहन ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर से मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों और कर्मचारियों को पुलिस की तर्ज पर एक मास का अतिरिक्त वेतन दिया जाए, इसके साथ साथ हरियाणा शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जो स्वास्थ्य कर्मचारी पिछले 5 वर्षों से सेवा कर रहे हैं उनकी सेवाओं को नियमित किया जाए। उन्होंने मांग की है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए एक कार्ययोजना तैयार करके स्वास्थ्य सेवाओं ‌का विस्तार ग्रामीण स्तर तक किया जाए ताकि किसी भी आपात कालीन स्थिति का मुकाबला करने में सरकार सक्षम हो सके। 

Police Files, Chandigarh – 01 July

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 01.07.2021

Criminal Breach of Trust

A case FIR No. 99, U/S 406 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Hitesh Bedi R/o # 598, Sector-8B, Chandigarh, Manager of Talwarsons Jewellers SCO No. 14-15-16, Sector 22D, Chandigarh who alleged that on 07.05.2021, his worker namely Sujay Maity R/o # 1957, Sector-25, Chandigarh took away 125.960 gm gold from said shop which was issued to him for making jewelry on 27.04.2021. Investigation of the case is in progress.

Assault

A case FIR No. 119, U/S 323, 452, 341 IPC & 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Sector 42, Chandigarh who alleged that Vinit Naryan R/o # 1511, top floor, Sector 42B, Chandigarh hit complainant with butt of gun at her residence on 30.06.2021. She got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.