नगर निगम कमिश्नर से अनुरोध – राकेश अग्रवाल

पंचकूला:

पंचकूला के जिम्मेदार लोग अपना सम्पत्ति टैक्स नया फायनेन्शियल साल होते ही लाइनों में लग कर देना शुरू कर देते है। यह हर साल का सिलसिला है।शायद ही कुछ लोग होंगे जिनके सही में खड़ी पता चला होगा कि हर साल कितनी छूट दी गई और उनको मिली भी या नहीं।इन सभी छूट था नगर निगम ने 2011 से कभी भी बिलों में बताया ही नहीं।जब 2017 से सम्पत्ति टैक्स को प्राइवेट कम्पनी को दिया और कम्प्यूटराईज्ड किया गयातब से आज तक, 2011 से ले कर हर साल के सम्पत्ति टैक्स और हर साल अनाउंस हुई छूट के हिसाब से हर सम्पत्ति का बना टैक्स की जानकारी नहीं मिली।जो कि कम्प्यूटराईज्ड करते वक्त जब पंचकूला जिले की सभी संपति की डिटेल चढ़ाई गई तब से यह डिटेल्स भी चढ़ा कर हर सम्पत्ति वाले को इसके हिसाब से ही बिल मिलने चाहिए थे। यह बात हमने नगर निगम को बार बार लिखी।लेकिन ऐसा नहीं किया गया।पंचकूला के जिम्मेदार लोग जो समय रहते अपना पुरा सम्पत्ति कर जमा करवाते आ रहे हैं उन्हें पता नहीं कितना ही नुकसान सरकार द्वारा बहुत महीनों बाद पुराने सालों के सिर्फ बकाया टैक्स पर छूट के आदेशों से हुआ होगा।क्या यह सजा बार बार जिम्मेदारी समझते हुए जिम्मेदार लोगों को ही दिया जाना सही है।अगर छूट देनी है तो सभी को देनी चाहिए।अब यह 25% छूट क्या उनको भी दी जाएगी जो जिम्मेदार लोग अपना कर जमा करवा चुके हैं और बिलों में इसको ठीक किया जाएगा।यह होना चाहिए।

राकेश अग्रवाल – लोक सर्वहितकारी सोसायटी
पंचकूला

Panchkula Police

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 14 जुलाई

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 जुलाई 2021:

पंचकूला पुलिस ने उदघोषित अपराधी को किया गिरफ्तार

                                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला की टीम नें माननीय अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें वालें अपराधी को दिनाक 13 जुलाई को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान साहिल सन्धीर पुत्र सोढी राम वासी सन्त नगर बस्ती जलंधर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक माननीय अदालत श्री विरेन कादयान जे.एम.आई.सी. पंचकूला के आदेशानुसार दिनांक 05.02.2020 को उदघोषित अपराधी किया जानें पर पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें का आगामी अनुसधान कार्यवाई करते हुए उपरोक्त आरोपी को कल दिनाक 13 जुलाई को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 जुलाई 2021:

ACP ट्रैफिक नें जाम की स्थिति को देखते हुए कालका में उठाया एक कदम जिससें ट्रैफिक जाम की स्थिति होगी कम औऱ सडक दुर्घटनाओ पर भी लगेगी रोक

                             आज 14 जुलाई 2021 को ACP ट्रैफिक कालका पिन्जौर श्री मुकेश कुमार जाघड (HPS) नें जानकारी देते हुए बताया कि सडक दुर्घटनाओ को ध्यान में रखते हुए कालका बाजार में हैवी वाहनों की वजह से ट्रैफिक की जाम की स्थिति बनी रहती है और जिससें सडक दुर्घटनाए बढ जाती है इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए  ए.सी.पी. ट्रैफिक मुकेश जाघड ( HPS) नें कालका मेंन बाजार में भारी वाहनों को आने जानें पर सुबह 9.00 बजे से शाम 8 बजे तक रोक लगा दी है ।

इसके साथ ही बाजारो में दुकानों के बाहर एक पीली पट्टी लगानें बारें निर्देश दिए गयें है ताकि इस पट्टी के बाहर सामान रखनें वाले दुकानदारो का चालान किया जायेगा क्योकि बाहर रोड पर समान रखनें से भी ट्रैफिक में जाम की स्थिति बनी रहता है इसके साथ ही ACP ट्रैफिक कालका पिन्जौर नें कहा कालका बाजार में आनें जानें वालें हैवी वाहनो को शहर बाजार की तरफ सें सुबह 9 बजे सें 8 बजे तक आनें पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है और ट्रैफिक पुलिस के नाकें भी स्थापित किए गयें है अगर कोई किसी प्रकार की कोई उल्लंघना करता पाया जायेगा तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाई अमल में लाई जायेगी ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 जुलाई 2021:

पंचकूला पुलिस ने अवैध शराब के मामलें में आरोपी को अवैध शराब सहित आरोपी किया गिरफ्तार

                                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना कालका की टीम नें अवैध शराब के बेचनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है । जो अवैध शराब के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें  आरोपी की पहचान पवन कुमार पुत्र सतप्रकाश वासी कुराडी मौहाल्ला कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाँक 13.07.2021 को आबकारी इन्सपैक्टर वा पुलिस की टीम के साथ कबाड़ी की दुकान, शक्ति नगर कालका में अवैध शराब की बिक्री की सुचना पाकर रेड की गई जो जहा से एक व्यकित उपरोक्त पवन कुमार पुत्र शत प्रकाश वासी लोवर कुराडी कालका को अवैध शराब 18 अध्धे देसी शराब सहित गिरफ्तार किया गया । और आरोप को गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कालका में धारा 61(1)(A)-4-2020 हरियाणा आबकारी संशोधित अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाकर आरोपी उपरोक्त को अवैध देस्सी शराब सहित गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 जुलाई 2021:

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें रायपुरानी क्षेत्र में चोरी की वारदात को अन्जाम देनें दो आरोपियो को पुलिस रिमाण्ड पर ।

                                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व उसकी टीम नें चोरी की वारदातों पर काबू करते हुए कल दिनाक 13 जुलाई को गाँव हरिपुर में घर के अन्दर सें  70000/- रुपयें वा जेवरात चोरी करनें के मामलें में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गयें आऱोपी की पहचान भोला पुत्र देबा तथा साबर इलियत सागर वासीयान रिषी नगर ,बंगला बस्ती शहजादपुर जिला अम्बाला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता भीम सिह पुत्र अफलातून सिह वासी गांव हरीपुर जिला पंचकूला नें दिनाक 30.06.2021 को शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह दिनाक 29 जुन की रात को सो गयें तो दिनाक 30 जुन को सुबह उठकर देखा तो घर की पिछली खिडकी का ग्रील तोड कर घर से अलमारी को ताला तोड कर अलमारी से रखे 70,000 रुपये और चाँदी की गिलास व सोने का मगंलसुत्र चोरी करके नामालूम व्यकित चोरी करके लें गयें जिस शिकायत पर पुलिस थाना रायपुरानी पंचकूला में धारा 457,380 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । और मामलें का आगामी अनुंसधान क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया । जो दौरान अनुसधान क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम नें चोरी की वारदात करनें वालें दोनों आरोपियो  को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो को पेश जिला अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

Panchkula Police

Community involvement in the road safety initiatives in the district will be ensured- Vinay Pratap Singh

  • Team of volunteers will be constituted to make people aware about road safety rules – DC
  • The road safety volunteers will also be invited in the meetings of the District Road Safety Committee – DC

Panchkula, July 14:

On the initiative of Deputy Commissioner, Sh Vinay Pratap Singh, the District Administration has decided to ensure community involvement in various road safety initiatives and to form a team of volunteers that will assist the concerned departments in this work.

Sh Vinay Pratap Singh said that along with the Police and road owning agencies like National Highways Authority of India (NHAI), Public Works (Building and Roads), Haryana Shehri Vikas Pradhikaran (HSVP) and Municipal Corporation, it is the responsibility of every citizen to come forward and contribute actively towards road safety.

He said that any resident of the district who intends to work as a volunteer could give his name in the office of Regional Transport Authority (RTA), Panchkula. He said that besides the officers of road construction agencies, these road safety volunteers would also be invited in the meetings of the District Road Safety Committee constituted under the Chairmanship of Deputy Commissioner. The suggestions to be given by them in the meetings to further improve road safety would be considered, he added.

 He said that these volunteers would be entrusted with the task of making people aware of traffic rules through the awareness programmes and campaigns on road safety run by the concerned departments and agencies from time to time. Apart from this, they would also assist the traffic police in road traffic management as a moral policing.

Sh Vinay Pratap Singh said that in view of the ongoing  monsoon season, he has directed the road construction agencies to identify accident prone sites and black spots so that speed breakers and lighting arrangements could be made at these spots to prevent road accidents. He said that directions have also been issued to the agencies that repair work of roads damaged due to rain in the district be started at the earliest.

 The Deputy Commissioner said that as the State Government has decided to resume physical classes for students of class 9th to 12th from July 16, 2021 with the consent of parents, he has directed RTA, Panchkula to conduct checking of school buses for the safety and security of students. He said that the schedule for checking of buses would be released by RTA Panchkula soon so that proper inspection of the buses could be done and if any deficiency is found then it could be rectified.

भाजपा पंचकुला जिला ने आज मंगलवार को एक बार फिर अपने पदाधिकारियों की सूची जारी की

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्षों की हुई घोषणा

पंचकुला 14 जुलाई:

भाजपा पंचकुला जिला अध्यक्ष अजय शर्मा ने आज मंगलवार को एक बार फिर अपने पदाधिकारियों की सूची जारी की। आज जारी की गई सूची में अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्षों की घोषणा की गई। यह सूची जिला अध्यक्ष अजय शर्मा द्वारा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमरीक सिंह द्वारा दिए गए नामों पर विचार विमर्श कर घोषित की गई।
अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष सूची:-

अनुसूचित जाति मोर्चा के नवनितुक्त मंडल अध्यक्षों में तीर्थ सिंह गिल को मां चंडी मंडल , प्रेम मलिक माता मनसा देवी मंडल, करण सिंह नाडा मंडल, अक्षर सिंह बरवाला मंडल,  दिलीप कुमार जीवन कालका मंडल, सतीश कुमार पिंजौर मंडल, जसवंत सिंह मोरनी मंडल एवं शेरू राम सरपंच को रायपुर रानी मंडल का मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

Police Files, Chandigarh – 14 July

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 14.07.2021

Two arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Amarjeet Singh @ Happy R/o # 1335, Deep complex, Hallo Majra, Chandigarh (age 52 years) and recovered 85 injections of Buprenorphine and Pheniramine Maleate drugs and 68 Syringe from his possession near DRDO Office, 3BRD road, Ram Darbar, Chandigarh on 13.07.2021. A case FIR No. 94, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

The Crime Branch of Chandigarh Police arrested Ravinder Pal Singh @ Ghoda R/o # 6, Pathak Vihar Colony, Distt. Patiala, Punjab  (Age 38 years) and recovered 51.15 gm heroin from his possession near Electricity Poll No. 11, near T-point Sector-40-CD, Chandigarh on 13.07.2021. A case FIR No. 183, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Arrest in theft case

Brij Bhan Yadav R/o # 195/2, EWS Colony, Maloya, Chandigarh reported that unknown person stole away overflow valve from a water tank installed at the roof top of the complainant’s residence on 13.07.2021. Later a person namely Anuj R/o # 4734/1, Sector-38/West, Chandigarh (age-22 years) was arrested in this case. A case FIR No. 99, U/S 380 added 411 has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

A lady resident of Sector-11/A, Chandigarh reported that unknown person stole away some silver coins, gold jewelry, cash Rs. 1,50,000/- (approx.) and some documents  from the cupboard  of his house on 13.07.2021. A case FIR No. 95, U/S 380 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

                Gurmeet Singh R/o # 148, Sector-21/A, Chandigarh reported that unknown person stole away  laptop and purse containing DL, Adhar Card, ATM, R/C from complainant’s Honda City Car CH-04C-961, while it was parked near his residence on 11-07-2021. A case FIR No. 39, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

A lady resident of Mohali (PB) reported that unknown person stole away some stitched/unstitched clothes, inverter battery, LED TV, wifi router, computer monitor from her boutique shop i.e. Kalidoscope H.No. 537, Sector 16, Chandigarh after breaking main door locks on the night intervening 12/13-07-2021. A case FIR No. 109, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Robbery

A case FIR No. 93, U/S 392, 34 IPC & 25/54/59 Arms Act has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Vijay Kumar R/o Ambedkar Colony, Ph-7, Mohali (PB) who reported that 3 unknown persons on a motorcycle robbed away cash Rs 6000/- from complainant on knife point and also robbed Rs. 5,000/- from his friend namely Sarvesh on gun point near Kali Bari light point, Chandigarh on 13.07.2021. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 95, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Vinod R/o # 615, Ph-1, Ram Darbar, Chandigarh against driver of tempo No. CH-01GA-2403 which hit Activa Scooter No. CH-01CA-2781 driven by complainant’s sister near Gurudwara Sahib, Ph-1, Ramdarbar, Chandigarh on 13.07.2021. She got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Vinod Kumar R/o # 1001, Adarsh Nagar, Naya Gaon, Distt. Mohali (PB) reported that unknown person stole away complainant’s Hero Hf Deluxe Motorcycle No. CH-01BU-6732 from parking in front of Mukut Hospital, Sector-34, Chandigarh on 29-06-2021. A case FIR No. 109, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Sector 34/C, Chandigarh reported that unknown person on Motor cycle snatched away complainant’s wallet containing cash Rs. 5000/-, Debit card, i-phone, car keys, mobile phone in front of her residence on 13.07.2021. A case FIR No. 110, U/S 379A, 356 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Criminal Breach of Trust

          A case FIR No. 184, U/S 403, 406, 381, 420 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the direction of Hon’ble Court and complaint of Sh. Rajiv Goyal, proprietor of M/S. Goyal Pharma, near Gurudwara Sahib, Village Palsora, Chandigarh who alleged that Raj Kumar R/o # 1038, Small Flats, Dhanas, Chandigarh was working as salesman with complainant’s company and collecting payments from customers but not deposited with the company and cheated the complainant to the tune of Rs. 1.5 lakh. Investigation of the case is in progress.

16 July से स्कूल खोलने पर पुनर्विचार करे सरकार : चंद्रमोहन

पंचकूला 14 जुलाई:

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने हरियाणा सरकार के 16 जुलाई से स्कूल खोलने के निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग की है ताकि देश के उज्जवल भविष्य विधार्थियों के अमूल्य जीवन को बचाया जा सके।

     ‌                         ‌       चन्द्र मोहन ने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर का प्रकोप अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। इसके साथ ही देश के प्रबुद्ध वैज्ञानिकों, डॉक्टरों और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कोरोना की तीसरी लहर की आंशका व्यक्त की है। इंग्लैंड में तीसरी लहर पहले ही आ चुकी है।  उनका मानना है कि तीसरी लहर बच्चों के लिए विशेष रूप से घातक सिद्ध हो सकती है।  इस आशंका को ध्यान में रखते हुए ही सरकार को इस प्रकार का खतरा मोल लेने की प्रवृत्ति से बचना चाहिए।  

     ‌                                उन्होंने शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर से अनुरोध किया है कि बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए ही इस फैसले पर पुनर्विचार किया जाएl उन्होंने कहा कि वह स्कूल खुलने के विरोधी नहीं हैं अपितु चिंता उन नौनिहाल बच्चों की है, जिन्होंने अभी अपने जीवन की शुरुआत करनी है। उन्होंने कहा कि कोरोना की  विभीषिका ने किस प्रकार से हरियाणा प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल कर रख दी गई,उसकी स्मृतियां अभी लोगों के दिमाग से ओझल नहीं हुई है।

           ‌                         चन्द्र मोहन ने शिक्षा मंत्री को सुझाव दिया कि वह स्कूल खोलने की बजाय बच्चों को शत् प्रतिशत  टीका लगाने की व्यवस्था करने पर जोर दे ताकि बच्चों का जीवन सुरक्षित हो सके। इस लिए उनका सुझाव है कि इन होनहार बच्चों के भविष्य को सुखद और सुरक्षित बनाने के लिए सम्पूर्ण टीकाकरण के बाद ही स्कूल खोलने का निर्णय ले। यह ही प्रदेश और बच्चों के भविष्य के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।

         ‌                              प्रदेश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान का उल्लेख करते हुए उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज को याद दिलाया कि उन्होंने जुलाई में 25 लाख टीके लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया था, परसों सोमवार को 45000 लोगों को टीका लग पाया और यही गति रही तो जुलाई में केवल मात्र 10 से 11 लाख लोगों को ही वैक्सीन लग पाएगी। कोरोना की पहली और दूसरी डोज  लगभग 18 लाख से अधिक लोगों को लगी है , इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि 16 जनवरी से शुरू हुए इस  टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत 6 महीने के दौरान  1 करोड़ 56 हजार लोगों को टीका लग चुका है।  लगभग 2 करोड़ 50  लाख की आबादी वाले प्रदेश में अब तक 18 लाख 33 हजार लोगों को ही दोनों डोज लग पाई है। 8 जुलाई को हरियाणा सरकार को 1 लाख 50 हजार टीके केन्द्र सरकार से उपलब्ध हुए हैं इससे भी अधिक दिन काम नहीं चलेगा। इसकी गति और अधिक तेज किए जाने की जरूरत है ताकि इस बीमारी का मुकाबला दक्षता के साथ किया जा सके।

               ‌                     चन्द्र मोहन ने सुझाव दिया कि  शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को आपसी तादात्म्य और समन्वय बनाकर कर ही स्कूल खोलने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लेने चाहिेए। सभी बच्चों का अभी तक टीकाकरण पूरा नहीं हुआ है और अगर कोई अनहोनी हो गई तो इसका सारा दायित्व हरियाणा सरकार का होगा और ऐसी परिस्थिति में जबाब देही केवल मात्र सरकार की होगी।   

शिक्षा पर सभी का एक समान अधिकार:प्रवीण अत्री

  • शिक्षा पर सभी का एक समान अधिकार:प्रवीण अत्री
  • प्रयोग फांउडेशन ने बाल सदन के बच्चों को दी पाठय सामग्री
  • कोरोना काल में सामाजिक संगठनों की जिम्मेदारी बढ़ी
  • जल्द आयोजित होंगे डेंटल जांच शिविर

पंचकूला:

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के नवनियुक्त मानद सचिव प्रवीण अत्री ने  कहा है कि शिक्षा पर सभी का एक समान अधिकार है। वर्तमान परिवेश में कोई भी बच्चा शिक्षा से अछूता नहीं रहना चाहिए। इसके लिए जहां प्रदेश सरकार अपने स्तर पर योजनाएं चला रही है वहीं सामाजिक संगठनों का भी यह फर्ज है कि वह सरकार की शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के साथ समाज के अभावग्रस्त व निराश्रित बच्चों को जोड़ें।

प्रवीण अत्री बुधवार को पंचकूला के सैक्टर-12-ए में स्थित बाल सदन में प्रयोग फांउडेशन द्वारा आयोजित ‘शिक्षा बैंक’ कार्यक्रम के तहत निराश्रित बच्चों को स्टेशनरी व अन्य पाठय सामग्री वितरित करने के बाद संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा हर वर्ग के लिए जरूरी है। ऐसे में सामाजिक संगठनों को शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहिए। प्रवीण अत्री ने कहा कि कोरोना काल में सामाजिक संगठनों की जिम्मेदारी बढ़ी है।

स्कूल से दूर हुए अभावग्रस्त बच्चों का भविष्य उज्जवल करने के लिए हम सभी को एकजुटता के साथ प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर बोलते हुए प्रयोग फांउडेशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा हरियाणा के कई जिलों में शिक्षा बैंक कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत हर माह बच्चों को पाठय सामग्री मुहैया करवाई जा रही है। महिला विंग की अध्यक्ष क्राउन डैंटल केयर इंपलांट सेंटर की निदेशक डॉ.कविता शर्मा ने बताया कि बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए भी विभिन्न शिविरों को आयोजन किया जाता है। निकट भविष्य में निराश्रित बच्चों के डेंटल जांच कैंप लगाया जाएगा।

इस अवसर पर पंचकूला जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह दलाल ने बताया कि पंचकूला में चल रहे केंद्रों में कोरोना काल में बच्चों को सरकार की गाइडलाइन के अनुसार रखा जा रहा है। यहां समय-समय पर बच्चों को मिलने वाले भोजन तथा आवासीय क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया जाता है। बाल सदन की अध्यक्षा कल्पना घई ने बताया कि दो कमरों से शुरू हुए इस सदन में आज करीब 24 बच्चे हैं। जिनके रहने तथा शिक्षा का प्रबंध किया जा रहा है। यहां के कई बच्चे काबिल आफिसर बनकर देश की सेवा कर रहे हैं।

इस अवसर पर समाज सेविका प्रिंयका हुड्डा को कोरोना काल के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद करने पर बाल कल्याण परिषद द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बाल सदन की संयुक्त सचिव शालिनी गुप्ता, वित्त सचिव आर.एल. अग्रवाल, सुपरीडेंट सपना के अलावा प्रयोग फांउडेशन के प्रतिनिधि नवनीत शर्मा समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

panchang1

पंचांग, 14 जुलाई 2021

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः आषाढ़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी  प्रातः 08.03 तक है। 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी रात्रि 03.43 तक हैं, 

योगः व्यातिपात दोपहर 01.25 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः05.37, 

सूर्यास्तः07.17 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

19 जुलाई से लोकडाउन से मिलेगी आज़ादी, बढ़ेगी नागरिकों की ज़िम्मेदारी

चंडीगढ़9ब्यूरो) :

कोरोना वायरस का प्रकोप थमने के साथ अब इसके मामले कम संख्या में सामने आ रहे हैं| ऐसे में लागू कई तरह की पाबंदियों को अब हटाया जाना लगा है। मंगलवार को चंडीगढ़ प्रशासन ने कई बड़े फैसले लिए हैं। इनमें से सबसे बड़ा फैसला है स्कूल खोलने का| प्रशासक वीपी सिंह बदनौर की अध्यक्षता में वार रूम बैठक में प्रशासन द्वारा सबसे बड़ा फैसला यह लिया गया कि शहर में अब स्कूल खुल सकेंगे। प्रशासन ने कहा कि 19 जुलाई से 9वीं से 12वीं कक्षा तक की क्लास स्कूल में लगाई जा सकती है। लेकिन इसके लिए स्टूडेंट्स के पैरेंट्स की सहमति जरुरी होगी| बरहाल, ऑनलाइन तरीके से शिक्षण कार्य जारी रहेगा।

इसके अलावा शहर में 19 जुलाई से कोचिंग संस्थान भी खुल सकेंगे। मगर शर्त यह है कि यहां के स्टाफ और टीके के लिए योग्य स्टूडेंट्स को टीके की एक डोज लगी होना आवश्यक है। इसके साथ ही कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा| वहीं किसी सामाजिक कार्यक्रम जैसे शादी के लिए 200 लोग शामिल हो सकते हैं। कार्यक्रम किसी होटल/बैंकेट हाल में है तो जितने लोगों के शामिल होने की यहाँ क्षमता है उसके 50% लोग ही शामिल हो सकेंगे। इसके साथ ही स्टाफ और शामिल होने वाले लोगों में वैक्सीन की पहली डोज लगी होनी चाहिए| या फिर अपनी आरटी-पीसीआर नेगटिव रिपोर्ट संग रखें जो 72 घंटे से ज्यादा पुरानी न हो।

इधर, अब शहर में रॉक गार्डन और म्यूजियम को खोला जा सकता है। कोरोना के नियमों की कड़ी पालना के साथ इसके खुलने की इजाजत दी गई है| वहीं, सिनेमा हॉल और स्पा का भी 50% के साथ संचालन हो सकेगा।

समाजसेवी विनीत ठकराल हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल

पंचकुला:

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन की अध्यक्षता में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सुषमा खन्ना जी ने समाजसेवी विनीत ठकराल को कांग्रेस पार्टी में शामिल करवाया।समाजसेवी विनीत ठकराल ने चन्द्रमोहन जी की कार्यशैली व लोगो के प्रति कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए निरन्तर जनहित में किए जा रहे कार्यो को देखकर कांग्रेस पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर ज्वाइन किया। कार्यक्रम में कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहीं प्रियंका हुड्डा व कांग्रेस नेत्री चारु तायल भी मौजूद थी।