– सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रचार अभियान के माध्यम से जल संरक्षण व पौधारोपण के लिए किया जागरूक – कलाकारों ने दी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की दी जा रही है जानकारी सतीश बंसल सिरसा, 16 जुलाई। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल के आदेशानुसार एवं उपायुक्त अनीश यादव के मार्गदर्शन में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आमजन को आजादी अमृत महोत्सव, जल शक्ति अभियान तथा केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। लाला राम एंड पार्टी ने शुक्रवार को जिला के गांव सहारणी आमजन को देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के बारे में बताते हुए गीतों, भजनों व रागणियों के माध्यम से वीर शहीदों की गौरव गाथा व देश की आजादी में उनके योगदान के बारे में अवगत करवाया। कलाकारों ने ग्रामीणों को बताया कि ज्ञात अज्ञात महान क्रांतिकारियों व शहीदों के बलिदान की बदौलत हमने आजादी हासिल की है। हम सभी को उनके बलिदान का महत्व समझना चाहिए और देश के लिए जान न्योछावर करने वाले वीर शहीदों के त्याग व बलिदान के बारे में युवाओं को बताना चाहिए ताकि वे सभ्य नागरिक बनकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं तथा अपनी ऊर्जा को देश व समाज हित में लगाएं। कलाकारों ने बताया कि युवा देश के वीर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान से प्रेरणा लें और सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन में भूमिका निभाएं। अगर बच्चे सभ्य व सुसंस्कारी होंगे तो सभ्य समाज व सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है। इसलिए शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को वीर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, बलिदान व गौरव गाथा से अवगत करवाएं और उन्हें समाज व देशहित में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करें। कलाकारों ने गीतों के माध्यम से जल संरक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। कलाकारों द्वारा बताया जा रहा है कि जल अनमोल है, हमें इस अमूल्य उपहार को आने वाली पीढ़ी के लिए संजो कर रखना है। इसके साथ-साथ आमजन को बरसाती सीजन में अधिक से अधिक बरसाती पानी का संचयन करने तथा पौधारोपण करने के बारे में भी प्रेरित किया जा रहा है। कलाकारों द्वारा आमजन को सरकार की विभिन्न योजनाएं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पौधारोपण आदि योजनाओं की भी जानकारी दी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/07/sirsa-16-july-photo-04.jpg488868Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-07-16 13:41:372021-07-16 13:41:51ग्रामीणों को स्वतंत्रता सेनानियों व वीर शहीदों के त्याग व बलिदान सेे प्रेरणा लेने का संदेश दे रहे हैं कलाकार
मुख्यमंत्री ने सदन को बताया कि असम पुलिस ने पिछले दो महीनों के दौरान नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल 1,897 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान 28 किलोग्राम हेरोइन व 41 किलोग्राम अफीम समेत अन्य को जब्त किया गया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य विधानसभा को सूचित किया कि सरकार पिछले दो महीनों में जब्त की गई दवाओं को 17 और 18 जुलाई को सार्वजनिक रूप से जलाएगी।
नयी दिल्ली(ब्यूरो):
दुनिया के स्थापित धर्मों की ओर से आक्रामक प्रचार किए जाने के चलते असम के मूल निवासियों की संस्कृति तबाह हो गई है। असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। सरमा ने राज्य में मूल निवासियों की आस्था और संस्कृति पर शोध के लिए नए बने विभाग पर चर्चा करते हुए यह बात कही। गुरुवार को विधानसभा सत्र के शून्यकाल में सरमा ने कहा कि असम की बोडो और मिसिंग जनजातियां बाथोउ और दोनई पोलो परंपरा को मानती हैं। ये मूलनिवासियों की संस्कृति का हिस्सा हैं। दरअसल बाथोउ बोडो समुदाय के बीच एक परंपरा है, जिसके तहत 5 सिद्धांतों को जगह दी गई है।
साथ ही मिसिंग जनजाति के बीच दोनई पोलो परंपरा का पालन किया जाता है। सरमा ने कहा कि बाथोउ परंपरा को मानने वाले लोगों वृक्षों की पूजा करते हैं। इसके अलावा दोनई पोलो संस्कृति को मानने वाले सूरज और चंद्रमा की पूजा करते हैं। लेकिन संस्कृतियों के विस्तार और अलग-अलग समूहों और धर्मों की ओर से आक्रामक प्रचार किए जाने के चलते मूल निवासियों की संस्कृति तबाह होने की ओर है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय के लोग तो अपनी भाषा तक खो रहे हैं। वहीं मंदिरों, मस्जिदों और चर्च को डोनेशन मिल रही है।
एक प्रश्न का उत्तर देते हुए सरमा ने बताया कि ड्रग्स, गौ तस्करी और मानव तस्करी इन अपराधों के लिए पुलिस को कड़ी कार्यवा अरने क छूट द गयी है। अपराध के प्रति ‘शून्य संवेदना’(Zero Tolerence) का प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होने बताया असम सरकार 12,000 किलो ग्राम अफीम सिर्फ दो दिनों में जलाई जाएगी. जब्त नशीले पदार्थों को पुलिस 17 जुलाई को दीफू व गोलाघाट और 18 जुलाई को नगांव व होजई में जलाएंगी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि उनकी सरकार ने ड्रग्स के खतरे के खिलाफ ‘शून्य संवेदना’ की नीति अपनाई है।”
उन्होंने आगे कहा, “2 महीने में मवेशियों की तस्करी में शामिल 504 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की फायरिंग के दौरान केवल चार घायल हुए। सभी का पुलिस ने अच्छे से अच्छा इलाज करवाय़ा है।” आलोचना को लेकर भाजपा नेता ने कहा कि सहानुभूति अच्छी बात है, लेकिन गलत सहानुभूति बहुत ही खतरनाक है।
गौरतलब है कि असम मानवाधिकार आयोग ने मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर इस पुलिस एनकाउंटर के मामले में स्वत: संज्ञान लिया है। 7 जुलाई 2021 को राज्य मानवाधिकार आय़ोग ने राज्य सरकार से उन परिस्थितियों की जाँच करने को कहा था, जिनके कारण आरोपितों की पुलिस फायरिंग में मौत हुई या फिर वो घायल हुए था। एएचआरसी के सदस्य नबा कमल बोरा ने बताया, “समाचार रिपोर्ट्स के अनुसार सभी आरोपित हिरासत में थे और हथकड़ी में थे, इसलिए हमें यह जानने की जरूरत है कि क्या हुआ था।”
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/07/09_05_2021-himanta_biswa_sarma_21628499_125452481.jpg540650Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-07-16 13:28:552021-07-16 13:31:37आदिवासी आस्था की बहाली और दोषियों पर असम पुलिस की कार्रवाई पर खुलकर बोले सरमा
राकेश टिकैत ने कहा किसान तो वापसी आएगा नहीं किसान वहीं रहेगा और सरकार को बातचीत करनी चाहिए। हमने 5 सितंबर की एक बड़ी पंचायत बुलाई है। आगे का निर्णय हम उसमें लेंगे 2 महीने का हमने सरकार को वक्त दिया है। अपना फैसला सरकार भी कर लिया और किसान भी कर ले। राकेश टिकैत ने कहा है ऐसा लग रहा है देश में जंग होगी युद्ध होगा।
नयी दिल्ली(ब्यूरो):
पश्चिम बंगाल में खेला हुआ क्या यूपी में भी खेला होगा इस पर राकेश टिकैत ने कहा उत्तर प्रदेश में भी खेला होगा अगर खेला करवाना चाहेंगे तो खेला होगा। इनके पास 2 महीने का टाइम है 5 सितंबर कि हमारी पंचायत है उससे पहले पहले बातचीत करके हमारा समाधान कर दें नहीं तो इनका खेला जरूर होगा। तो वहीं पीलीभीत में राकेश टिकैट ने कहा कि बीती 26 जनवरी को लाल किला पर जो घटना हुई उसकी जांच होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनसंख्या कानून सही है, लेकिन यह राष्ट्रीय स्तर पर लागू होना चाहिए। टिकैट निजी कार्यक्रम में पीलीभीत पहुंचे थेय़ कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के कई नेता सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन तब तक चलेगा जब तक सरकार कृषि कानून वापस नहीं लेती।
टिकैत ने कहा कि सरकार जो कानून लाई है, इससे और ज्यादा नुकसान होगा। राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार कानून वापसी ले और किसानों से बैठ कर बात करे, नहीं तो ये आंदोलन जारी रहेगा। किसानों में गर्माहट है। किसानों के धरने पर बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि वो शांतिपूर्ण तरिके से धरना दे रहे, इसलिए सरकार नही सुन रही है। क्रांतिकारी तरीके से धरना दें तो सुन लेगी।
किसानों के संसद का घेराव करने पर राकेश टिकैत ने कहा किसान संसद भवन का रास्ता जानते हैं। अभी 22 तारीख से 200 लोग वहाँ जाएँगे। जब तक पार्लियामेंट चलेगी, तब तक हर रोज 200 लोग जाएँगे। अब जब भी किसान जाएगा, तो लाल किला नहीं संसद भवन ही जाएगा। डीटीसी बस से टिकट लेकर जाएगा।
2022 के चुनाव को लेकर राकेश टिकैत ने कहा, “हमारी क्या तैयारी हो, हम एक ही बार बताएँगे। हम आदेश देंगे, वो लग जाएँगे।” ट्रैक्टर अभियान पर राकेश टिकैत ने कहा, “हमने यह कहा कि ट्रैक्टर पर रंग रोगन करा लो बढ़िया सा बंपर लगवा लो, क्योंकि दिल्ली आना जाना तो लगा रहेगा।”
पश्चिम बंगाल में खेला हुआ क्या यूपी में भी ‘खेला’ होगा, इस पर राकेश टिकैत ने कहा, “उत्तर प्रदेश में भी ‘खेला’ होगा अगर ‘खेला’ करवाना चाहेंगे तो ‘खेला’ होगा। इनके पास 2 महीने का टाइम है। 5 सितंबर को हमारी पंचायत है, उससे पहले पहले बातचीत करके हमारा समाधान कर दें नहीं तो इनका ‘खेला’ जरूर होगा।”
गौरतलब है कि पिछले दिनों भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार से कहा था कि महीनों से चल रहे किसान आंदोलन को या तो बातचीत से खत्म किया जाए या गोलियों से। टिकैत ने कहा था कि किसान बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन बिना किसी शर्त के। टिकैत ने कहा था कि सरकार चाहती है कि किसान उससे सशर्त बातचीत करे लेकिन ऐसा नहीं होगा क्योंकि किसान पिछले 8 महीनों से सरकार की बात मानने के लिए प्रदर्शन में नहीं बैठे हैं।
इससे पहले राकेश टिकैत के रोने की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल किए गए थे। टिकैत के रोने से 2 दिन पहले गणतंत्र दिवस (जनवरी 26, 2021) के दिन दिल्ली की ‘ट्रैक्टर रैली’ में जम कर हिंसा हुई थी।
मीडिया पोर्टल ‘Kreatey’ पर प्रकाशित एक खबर के अनुसार, राकेश टिकैत के रोने से पहले खालिस्तानियों ने टेंट के भीतर ही उनकी पिटाई की थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले कुछ कट्टर सिखों ने उन्हें थप्पड़ और लातों से तो मारा ही था, साथ ही उनसे पैसे वापस लेने की भी धमकी दी थी। जबकि राकेश टिकैत ने रोते हुए दावा किया था कि प्रशासन किसानों का दमन कर रहा है और उनका आत्महत्या करने का मन कर रहा है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/07/60139f668e7c1.jpeg9001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-07-16 12:54:522021-07-16 12:55:11‘देश में जंग होगी युद्ध होगा: राकेश टिकैत
A case FIR No. 100, U/S U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh against Konda R/o Maloya, Chandigarh who ran away after leaving 48 quarters, 8 bottles and 2 halves of country liquor near Gas Agency, Dairy Complex, Maloya, Chandigarh on 15-07-2021. Investigation of the case is in progress.
MV Theft
Guddu Dikshit R/o # 777/3, near HDFC Bank, Govindpura, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Mahindra Bolero pick-up No. HR-68B-5316 from Community center, Govindpura, Manimajra, Chandigarh on night intervening 12/13-07-2021. A case FIR No. 126, U/S 379 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Theft
Rajender Kumar R/o # 1368, Sector-35B, Chandigarh reported that unknown person stole away the complainant’s bicycle parked near his house on the night intervening dated 29/30-06-2021. A case FIR No. 128, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Proclaimed Offender
A case FIR No. 127, U/S 174A IPC has been registered in PS-36, Chandigarh against Rahul @ Voda who was declared Proclaimed Offender by the Hon’ble Court on 08.03.2021 in case FIR No. 407/18 U/S 392, 34 IPC, PS-36 and he did not appeared before the Hon’ble Court in pursuance of issuance of the proclamation. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-07-16 11:56:512021-07-16 11:56:54Police Files, Chandigarh – 16 July
17 जुलाई, 2021: आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। आज के दिन आपके कुछ दोस्त आपके घर में आ सकते हैं और उनके साथ आप समय बिता सकते हैं हालांकि इस दौरान शराब, सिगरेट जैसे पदार्थों का सेवन करना आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा। आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17 जुलाई, 2021: आपका तेज़ काम आपको प्रेरित करेगा। सफलता हासिल करने के लिए समय के साथ अपने विचारों में बदलाव लाएँ। इससे आपका दृष्टिकोण व्यापक होगा, समझ का दायरा बढ़ेगा, व्यक्तित्व में निखार आएगा और दिमाग़ विकसित होगा। अगर आप आय में वृद्धि के स्रोत खोज रहे हैं, तो सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं में निवेश करें। अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर आपका उत्साह बढ़ा देगी। परिवार के लोगों के साथ इसे बांटना आपको उल्लास से भर देगा। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा । जब तक आपको तसल्ली न हो जाए कि सारा काम पूरा हो चुका है, दस्तावेज़ अपने वरिष्ठ को न दें। आज आप अपना खाली समय अपनी माता की सेवा में बिताना चाहेंगे लेकिन ऐन मौके पर किसी काम के आ जाने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। इससे आपको परेशानी होगी। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17 जुलाई,, 2021: आपका तेज़ काम आपको प्रेरित करेगा। सफलता हासिल करने के लिए समय के साथ अपने विचारों में बदलाव लाएँ। इससे आपका दृष्टिकोण व्यापक होगा, समझ का दायरा बढ़ेगा, व्यक्तित्व में निखार आएगा और दिमाग़ विकसित होगा। अगर आप आय में वृद्धि के स्रोत खोज रहे हैं, तो सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं में निवेश करें। अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर आपका उत्साह बढ़ा देगी। परिवार के लोगों के साथ इसे बांटना आपको उल्लास से भर देगा। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा । जब तक आपको तसल्ली न हो जाए कि सारा काम पूरा हो चुका है, दस्तावेज़ अपने वरिष्ठ को न दें। आज आप अपना खाली समय अपनी माता की सेवा में बिताना चाहेंगे लेकिन ऐन मौके पर किसी काम के आ जाने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। इससे आपको परेशानी होगी। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17 जुलाई,2021: अपने शरीर की थकान मिटाने और ऊर्जा-स्तर को बढ़ाने के लिए आपको पूरे आराम की ज़रूरत है, नहीं तो शरीर की थकावट आपके मन में निराशावादिता को जन्म दे सकती है। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। बच्चे को रोमांचक समाचार ला सकते हैं। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। आज आपको रिश्तों की अहमियत का अंदाज हो सकता है क्योंकि आज के दिन का ज्यादातर समय आप अपने परिवार के लोगों के साथ बिताएंगे। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17 जुलाई, 2021: आपका सकारात्मक रुख़ आपके आसपास के लोगों को प्रभावित करेगा। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। बहन की शादी की ख़बर आपके लिए ख़ुशी का सबब लेकर आएगी। हालाँकि उससे दूर होने का ख़याल आपको उदास भी कर सकता है। लेकिन आपको भविष्य के बारे में सोचना छोड़ वर्तमान का पूरा आनंद लेना चाहिए। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करने की आपकी महत्वाकांक्षा फलीभूत हो सकती है। इससे आपको बेहद ख़ुशी मिलेगी और इस काम को पाने के लिए झेली गयी सारी मुसीबतें मिट जाएंगी। आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17 जुलाई, 2021: जो समस्याएँ आपको परेशान कर रही हैं, उन्हें हल करने के लिए होशियारी, चतुरता और कूटनीति के दाव-पेंचों की ज़रूरत है। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17 जुलाई, 2021: अपने मनमौजी और ज़िद्दी स्वभाव को क़ाबू में रखें, ख़ास तौर पर किसी जलसे या पार्टी में। क्योंकि ऐसा न करने पर वहाँ का माहौल तनावग्रस्त हो सकता है। समय और धन की कद्र आपको करनी चाहिए नहीं तो आने वाला वक्त परेशानियों भरा रह सकता है। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। किसी साझीदारी वाले व्यवसाय में जाने से बचें – क्योंकि मुमकिन है कि भागीदार आपका बेजा फ़ायदा उठाने की कोशिश करें। गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17 जुलाई, 2021: सिर्फ़ आप जानते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर है, इसलिए मज़बूत और स्पष्टवादी बनें तथा फ़ैसले तुरन्त लें और उनके परिणामों का सामना करने के लिए तैयार रहें। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। नया रूप-रंग, नये कपड़े-लत्ते, नये यार-दोस्त आज का दिन ख़ास बनाएंगे। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। आपका खाली वक्त आज किसी गैरजरुरी काम में खराब हो सकता है। संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव और बढ़ सकता है। इससे बचाव न करने की स्थिति में इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :
17 जुलाई, 2021: सिर्फ़ आप जानते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर है, इसलिए मज़बूत और स्पष्टवादी बनें तथा फ़ैसले तुरन्त लें और उनके परिणामों का सामना करने के लिए तैयार रहें। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। नया रूप-रंग, नये कपड़े-लत्ते, नये यार-दोस्त आज का दिन ख़ास बनाएंगे। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। आपका खाली वक्त आज किसी गैरजरुरी काम में खराब हो सकता है। संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव और बढ़ सकता है। इससे बचाव न करने की स्थिति में इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे। व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17 जुलाई, 2021: आपका ईर्ष्यालु स्वभाव आपको उदास और दुःखी बना सकता है। आप यह चोट ख़ुद को पहुँचा रहे हैं, इसलिए जितनी जल्दी हो सके इसे छोड़ दें। दूसरों के सुख-दुःख बांटने की आदत विकसित करें। आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी। इस राशि के छात्र आज मोबाइल पर सारा दिन बर्बाद कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17 जुलाई,2021: आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और प्रगति निश्चित है। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। आपके जीवन-साथी की सेहत चिंता का सबब बन सकती है और उसे चिकित्सकीय देखरेख की ज़रूरत है। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। इस राशि के कारोबारी आज किसी करीबी की गलत सलाह के कारण परेशानी में आ सकते हैं। जॉब करने वाले जातकों को आज कार्यक्षेत्र में सोच-समझकर चलने की जरुरत है। आज धार्मिक कामों में आप अपना खाली समय बिताने का विचार बना सकते हैं। इस दौरान बेवजह की बहसों में आपको नहीं पड़ना चाहिए। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17 जुलाई, 2021: बच्चों के साथ खेलना बहुत अच्छा और सुकून देने वाला अनुभव रहेगा। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों, नहीं तो मुमकिन है कि वो आहत महसूस करे। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। जन्मदिन भूलने जैसी किसी छोटी-सी बात को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है। लेकिन अन्ततः सब ठीक हो जाएगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/05/गुरूवार-.jpg500700Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-07-16 02:37:382021-07-16 02:38:18राशिफल, 17 जुलाई
नोटः आज श्रावण संक्रान्ति है। विवस्वत सप्तमी, निरयण दक्षिणायन प्रारम्भ।
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/05/shuकरवार.jpg309512Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-07-16 01:38:372021-07-16 01:39:26पंचांग, 16 जुलाई 2021
Chandigarh, July 15 One of India’s fastest growing EDM artist, 32Stitches, launched his new song and music video “Top of the World” last week, releasing the track on his record label, Music High Court, which is now India’s largest Independent electronic music record label & tastemaker. Founded by Arpit Gawri and Shrey Dua in 2015, Music High Court has now worked with over 50 international artists from around the world, including 2 Grammy Nominated producers. Their extensive background across music production and marketing, as well as artist management and programming has led to the formation of one of the strongest and prominently-branded independent record labels on this side of the continent. The new release, “Top of the World”, launched on Friday, 9th July with a music video starring 32Stitches, shot across beautiful and exquisite locations across India, including Leh Ladakh and some of the highest motorable points in the world. While briefing media persons at Chandigarh Press Club, Sector 27, said that they are the First Indian record label to host their own International showcase at Amsterdam Dance Festival. “We are planning an expansion for our live vertical, MHC Throwdown into more international markets in the coming months, including shows across USA, along with a US-based branch of Music High Court” said 32Stitches aka Arpit, who has previously released music with Universal, Sony, Trap Nation, NoCopyrightSounds etc with over 30 million plays. He also won an IMA Award for Song of the Year in 2020. “Our aim is to provide a full 360 degree push to upcoming artists, from releasing their music on our label, to hosting shows with them, and soon also designing and helping them sell their own merchandise” says Shrey Dua, who has previously worked with Sony Music India, heading marketing for releases by Badshah, Diljit Dosanjh, Harrdy Sandhu, Aastha Gill etc. Prior to pandemic, they have given many international artists their Debut shows in India, along with giving many Indian artists their debut international shows as well.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/07/IMG-20210714-WA0038-scaled.jpeg14402560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-07-15 14:15:332021-07-15 14:16:50EDM Label Music High Court launches 32Stitches’ massive new song & music video, “Top of the World”
Chandigarh Police arrested Naveen Sagal R/o # 163, NAC, Mani Majra, Chandigarh (Age 31 Years) while he was playing satta near wine shop, Grain Market, Sector 26, Chandigarh on 14.07.2021. Total cash Rs. 640/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 146, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.
MV Theft
Hardev Singh R/o Village-Dhanora, Distt-Mohali (PB) reported that unknown person stole away complainant’s CT-100 Motor Cycle No. PB-65AM-2623 parked near Sports Complex, Sarangpur, Chandigarh on the night intervening 10/11-07-2021. A case FIR No. 76, U/S 379 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Gurjant Singh R/o # 1453, Nagla Mohalla, Mani Majra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Bullet Motor Cycle No. CH-01BN-3346 from back side Aroma Hotel, Sector-22, Chandigarh between 07-07-2021 to 12-07-2021. A case FIR No. 110, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Attempt to theft
A case FIR No. 111, U/S 379, 511 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Divansh Negi R/o # 186, Dasmesh Nagar, Naya Gaon (PB) who reported that a person namely Anoop Vig was apprehended by complainant while he was trying to steal his Activa Scooter No. CH-01BP-7395 near SCO No. 332, Sector 34/A. Chandigarh on 14.07.2021. Alleged person Anoop Vig R/o Room No. 12, Gurudwara Angitha Sahib, Ph-8, Mohali, Punjab (age 37 years) has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-07-15 14:11:482021-07-15 14:11:52Police Files, Chandigarh – 15 July
आज स्कन्द (कुमार) षष्ठी व्रत है।स्कंद षष्ठी के दिन भगवान शिव के बड़े पुत्र और देवताओं के सेनापति स्कंद कुमार यानी भगवान कार्तिकेय की विधिपूर्वक पूजा की जाती है। स्कंद षष्ठी का व्रत मुख्यत: लोग दक्षिण भारत में रखते हैं। स्कंद षष्ठी को संतान षष्ठी के नाम से भी जाना जाता है। इस व्रत को करने से संतान को सभी प्रकार के कष्ट से मुक्ति मिलती है।
विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/गुरुवार-.jpg492972Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-07-15 03:28:432021-07-15 03:32:11पंचांग 15 जुलाई 2021
शिव और पार्वती के पुत्र भगवान कार्तिकेय को स्कंद कहा गया है। ज्येष्ठ माह की स्कंद षष्ठी का महत्व दक्षिण भारत में ज्यादा है। यहां लोग कार्तिकेय जी को मुरुगन नाम से पुकारते हैं। इस बार 16 जून 2021 को स्कंद षष्ठी मनाई जा रही है। पुराणों के अनुसार षष्ठी तिथि को कार्तिकेय भगवान का जन्म हुआ था इसलिए इस दिन उनकी पूजा का विशेष महत्व है। कुछ लोग आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को स्कंद षष्ठी मानते हैं और ‘तिथितत्त्व’ में चैत्र शुक्ल पक्ष की षष्ठी को ‘स्कंद षष्ठी‘ कहा है, लेकिन कार्तिक कृष्ण पक्ष की षष्ठी को भी ‘स्कंद षष्ठी व्रत’ के नाम से जाना जाता है।
यह व्रत ‘संतान षष्ठी’ नाम से भी जाना जाता है। स्कंदपुराण के नारद-नारायण संवाद में इस व्रत की महिमा का वर्णन मिलता है। इस व्रत को रखने से संतान की सभी तरह की पीड़ा का शमन हो जाता है। एक दिन पूर्व व्रत रख कर षष्ठी को कार्तिकेय की पूजा की जाती है।
दक्षिण भारत में इस व्रत का ज्यादा प्रचलन है। खासकर तमिलनाडु में यह व्रत प्रत्येक मास की कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को किया जाता है। वर्ष के किसी भी मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी को यह व्रत आरंभ किया जा सकता है। खासकर चैत्र, आश्विन और कार्तिक मास की षष्ठी को इस व्रत को आरंभ करने का प्रचलन अधिक है।स्कंद षष्ठी के अवसर पर शिव-पार्वती की पूजा के साथ ही स्कंद की पूजा की जाती है। मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। दक्षिण भारत में कार्तिकेय को कुमार, स्कंद और मुरुगन के नाम से भी जाना जाता है। स्कंद षष्ठी की कथा के अनुसार स्कंद षष्ठी के व्रत से च्यवन ऋषि को आंखों की ज्योति प्राप्त हुई थी। स्कंद षष्ठी की कृपा से प्रियव्रत का मृत शिशु जीवित हो गया था। इस तरह इसके व्रत के महत्व के कई उदाहरण पुराणों में मिलते हैं।
तारकासुर नामक दैत्य का चारों ओर आतंक फैला था। तब सभी देवता ब्रह्माजी से प्रार्थना करते हैं। ब्रह्माजी कहते हैं कि तारक का अंत शिव पुत्र करेगा। कार्तिकेय तारकासुर का वध करके देवों को उनका स्थान प्रदान करते हैं।
संस्कृत भाषा में लिखे गए ‘स्कंद पुराण’ के तमिल संस्करण ‘कांडा पुराणम’ में उल्लेख है कि देवासुर संग्राम में भगवान शिव के पुत्र मुरुगन (कार्तिकेय) ने दानव तारक और उसके दो भाइयों सिंहामुखम एवं सुरापदम्न को पराजित किया था। अपनी पराजय पर सिंहामुखम माफी मांगी तो मुरुगन ने उसे एक शेर में बदल दिया और अपनी माता दुर्गा के वाहन के रूप में सेवा करने का आदेश दिया।
कार्तिकेय प्रसिद्ध देवासुर संग्राम में देवताओं के सेनापति बने थे।
उज्जैन के भैरवगढ़ के पूर्व में शिप्रा के तट पर प्रचीन सिद्धवट का स्थान है। इसे शक्तिभेद तीर्थ के नाम से जाना जाता है। कहते हैं कि पार्वती के पुत्र कार्तिक स्वामी को यहीं पर सेनापति नियुक्त किया गया था।
पुराणों में इन्हें कुमार और शक्ति कहकर इनकी महिमा का वर्णन किया गया है।
कार्तिकेय का वाहन मयूर है। एक कथा के अनुसार कार्तिकेय को यह वाहन भगवान विष्णु ने उनकी सादक क्षमता को देखकर ही भेंट किया था।6. दक्षिण भारत की कथा के अनुसार दूसरी मुरुगन अर्थात कार्तिकेय से लड़ते हुए सपापदम्न (सुरपदम) एक पहाड़ का रूप ले लेता है। मुरुगन अपने भाले से पहाड़ को दो हिस्सों में तोड़ देते हैं। पहाड़ का एक हिस्सा मोर बन जाता है जो मुरुगन का वाहन बनता है जबकि दूसरा हिस्सा मुर्गा बन जाता है जो कि उनके झंडे पर मुरुगन का प्रतीक बन जाता है।ALSO READ:
एक दूसरी कथा के अनुसार कार्तिकेय का जन्म 6 अप्सराओं के 6 अलग-अलग गर्भों से हुआ था और फिर वे 6 अलग-अलग शरीर एक में ही मिल गए थे। भगवान कार्तिकेय 6 बालकों के रूप में जन्मे थे तथा इनकी देखभाल कृत्तिकाओं (सप्त ऋषि की पत्नियों) ने की थी, इसीलिए उन्हें कार्तिकेय धातृ भी कहते हैं।8. भगवान कार्तिकेय को देवताओं से सदैव युवा बने रहने का वरदान प्राप्त है।
छठी मइया भगवान शंकर की बहू यानि कार्तिकेय की पत्नी हैं। लोक परम्परा में सूर्य व छठी मइया में भाई बहन का रिश्ता है। दक्षिण भारत की प्रचलित मान्यता अनुसार ये ब्रह्मपुत्री देवसेना-षष्टी देवी के पति होने के कारण सन्तान प्राप्ति की कामना से तो पूजे ही जाते हैं, इनको नैष्ठिक रूप से आराध्य मानने वाला सम्प्रदाय भी है।
प्राचीनकाल के राजा जब युद्ध पर जाते थे तो सर्वप्रथम कार्तिकेय की ही पूजा करते थे। यह युद्ध के देवता हैं और सभी पुराण और ग्रंथ इनकी प्रशंसा करते हैं।
कार्तिकेय की पूजा मुख्यत: दक्षिण भारत में होती है। अरब में यजीदी जाति के लोग भी इन्हें पूजते हैं, ये उनके प्रमुख देवता हैं। उत्तरी ध्रुव के निकटवर्ती प्रदेश उत्तर कुरु के क्षेत्र विशेष में ही इन्होंने स्कंद नाम से शासन किया था। इनके नाम पर ही स्कंद पुराण है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/07/sakand-6th.png263448Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-07-15 03:16:332021-07-15 03:17:09‘स्कंद षष्ठी’ या ‘संतान षष्ठी’ व्रत को रखने से संतान की सभी तरह की पीड़ा का शमन हो जाता है
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.