कोरोनाकाल की कैद में सौरभ दम्पति ने रची तीन पुस्तकें ( आपदा में अवसर )

सतीश बंसल सिरसा :

डॉ सत्यवान सौरभ एवं प्रियंका सौरभ आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है, एक दोहाकार के रूप में जहां उनकी दोहा सतसई ‘तितली है का खामोश’ के अलावा हजारों दोहे प्रकाशित हो चुके हैं, वह दैनिक स्तंभकार के रूप में राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में समसामयिक विषयों संपादकीय पृष्ठों पर पर प्रमुखता से प्रकाशित हो रहे हैं। )

 कोरोनाकाल की कैद ने उन्हें राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर स्तंभ लेखन के लिए प्रेरित किया, जिसमें उनकी पत्नी प्रियंका तथा परिजनाें का बहुमुखी योगदान रहा। दोहा संग्रह तितली है खामोश , व्यंग्य आंध्या की माख़ी राम उड़ावै और निबंध नए पंख डॉ सत्यवान सौरभ एवं प्रियंका सौरभ की कोरोना काल में रची नयी कृतियाँ है जिनके अंश आये दिन देश-विदेश की पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते हैं.  माता कौशल्या तथा पिता रामकुमार के आदर्शों से प्रेरित होकर रचनात्मक  लेखन में पदार्पित हुए डॉ.सौरभ मानते कि भले ही वे कविताएं आदि लिखते रहे हैैं, किंतु साहित्य में दोहा ही उनकी प्रिय विधा रही है। आलेख, निबंध तथा फीचर लेखन उनकी अभिव्यक्ति के अन्य प्रमुख रूप हैं।

करीब डेढ़ दशक पहले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी ने विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के दो वर्गों में काव्य पाठ तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के प्रदेशभर से चयनित प्रतिनिधियों के  फाइनल मुकाबले में   राज्य कवि उदयभानु ‘हंस’ के हाथों आशीर्वाद स्वरुप सांत्वना पुरस्कार से अलंकृत एक छात्र आज भारत के प्रमुख अखबारों में नियमित लेखन से समाज को एक सृजनात्मक दृष्टिकोण देने के लिए तत्त्पर है।

डॉ सत्यवान सौरभ एवं प्रियंका सौरभ आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है, एक दोहाकार के रूप में जहां उनकी दोहा सतसई ‘तितली है का खामोश’ के अलावा हजारों दोहे प्रकाशित हो चुके हैं, वह दैनिक स्तंभकार के रूप में राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में समसामयिक विषयों संपादकीय पृष्ठों पर पर प्रमुखता से प्रकाशित हो रहे हैं। लेखन की रूचि-अभिरुचि से जुड़ी अर्धांगिनी प्रियंका के जीवन में आने के बाद उनकी लेखकीय साधना व प्रतिभा निरंतर नई धार मिली है।

आजकल इस सौरभ दिव्य-दंपति की लेखनी का समसामयिकी पर दैनिक लेखन नई पीढ़ी के लिए प्रेरणापुंज है। प्रमुख राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं के अलावा इनके स्तंभ अंग्रेजी तथा हिंदी भाषाओं में करीब चार हजार वेबपोर्टल न्यूज़पेपर्स में प्रतिदिन देश और दुनिया में प्रकाशित हो रहे हैं। इससे दोनों की चिंतनशीलता, लेखकीय दक्षता तथा नियमितता के प्रति समर्पण व साधना का ही प्रतिफल कहा जाएगा कि सामाजिक व सांस्कृतिक पहलुओं पर केंद्रित राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बहुआयामी लेखन मौलिक सूझबूझ के साथ हो रहा है।

 हरियाणा प्रदेश के लिए भी यह गर्व का विषय है कि एक गांव से प्रदेश, देश व दुनिया को चिंतक व विचारक की दृष्टि से देखा जा रहा है। जहां डॉक्टर सत्यवान एक रिसर्च ऑथर  हैं, वहीं परास्नातक कर चुकी मेधावी प्रियंका आजकल शोध की तैयारी में हैं। एक ओर जहां यह जोड़ी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी एवं अध्यापन में जुटी है, वहीं वे दोनों अपने नवाचारी प्रकल्प आरके फीचर्स के माध्यम से स्तंभ लेखन में निरंतर नए आयाम रचते जा रहे हैं।

एक सवाल के जवाब में डॉ. सौरभ बताते हैं कि लिखते तो वे बचपन से ही रहे हैं, किंतु कोरोना काल की कैद ने उन्हें राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर स्तंभ लेखन के लिए प्रेरित किया, जिसमें प्रियंका तथा परिजनाें का बहुमुखी योगदान रहा। माता कौशल्या तथा पिता रामकुमार के आदर्शों से प्रेरित होकर रचनात्मक  लेखन में पदार्पित हुए डॉ.सौरभ मानते कि भले ही वे कविताएं आदि लिखते रहे हैैं, किंतु साहित्य में दोहा ही उनकी प्रिय विधा रही है। आलेख, निबंध तथा फीचर लेखन उनकी अभिव्यक्ति के अन्य प्रमुख रूप हैं।

साहित्य एवं स्तंभ लेखन के लिए  हरियाणा से आईपीएस मनुमुक्त मानव पुरस्कार,उत्तर प्रदेश की राष्ट्रभाषा रत्न पुरस्कार, साहित्य साधक सम्मान के अलावा हिसार के प्रेरणा पुरस्कार, अखिल भारतीय साहित्य परिषद् की भिवानी शाखा तथा आईपीएस मानव मुक्त मानव पुरस्कार से अलंकृत डॉ सौरभ कम उम्र में परिपक्व लेखन से विशिष्ट पहचान बना चुके हैैं। आकाशवाणी दूरदर्शन तथा इलेक्ट्रॉनिक चैनल्स पर पैनलिस्ट के तौर पर भी उनकी मौलिकता प्रेरक रही है। युवाओं के नाम अपने संदेश में वे कहते हैं कि वैज्ञानिक  दृष्टिकोण से निष्पक्ष मूल्यांकन करते हुए रचनात्मकता से क्षेत्र विशेष में कार्य करें आपको सफलता अवश्य मिलेगी।

Police Files, Chandigarh – 19 July

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 19.07.2021

Action against Gambling

                Chandigarh Police arrested Ajay R/o # 6509/B, Sector-56, Chandigarh while he was playing satta near his house on 18.07.2021. Total cash Rs. 2740/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 190, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

                A case FIR No. 150, U/S 188, 269, 270 IPC & 58 Disaster Management Act 2005 has been registered in PS-26, Chandigarh against Pawan Kumar (Manager), Jaswant Singh (Supervisor), Naveen Kumar (Bar Manager), Amritanshu Aggarwal (Owner) & Devdeep Chaterji (Owner) who opened Great Bear Restaurant, SCO No. 32, Sector 26, Chandigarh beyond the permissible time limit and violated the orders of District Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 41, U/S 279, 337, 304A IPC has been registered in PS-19, Chandigarh on the statement of Munna Lal R/o # 151, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh against Parvej R/o # 2057/B, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh driver of Auto No. PB-65AW-7267 which overturned at dividing road, Sector-19/20, Chandigarh on 18.07.2021. Driver of Auto namely Parvej and passenger namely Vinod Kumar R/o # 774/C, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh both got injured and admitted in GH-16, Chandigarh where Vinod Kumar expired during treatment. Investigation of the case is in progress.

Cheating

                A case FIR No. 114, U/S 419, 420, 120B IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Sunil Saran R/o # 222, Sector-22/A, Chandigarh who reported that unknown person sent him sms regarding deactivation of complainant’s sim card. On this, complainant made a call on that number and person introduced himself as Deepak Verma from Airtel. He advised complainant to install quick support app and got its access from complainant and made fraud transactions of Rs. 6.80 lakh from complainant’s account on 18.07.2021. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Lakhinder Rai R/o # 383, Village-Kishangarh, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH-01CB-8322 parked near # 17, Sector 21/A, Chandigarh on 28.06.2021. A case FIR No. 42, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Manoj Saini R/o # 1012, Power Colony, Sector-28, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s MotorCycle No. CH-01AQ-8771 from back side Bus Stop, Sector-28, Chandigarh on 13.07.2021. A case FIR No. 149, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Akshdeep Singh R/o Village-Bassian Baidwan, Distt- Faithgarh Sahib (PB) reported that unknown person stole away complainant’s Motor Cycle No. PB-23R-6149 from parking of Garden of Spring, Sector-53, Chandigarh on 15.07.2021. A case FIR No. 131, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

दिग्गज नेताओं को दरकिनार कर ‘नॉन पेर्फ़ोर्मर’ सिद्धू बने पंजाब प्रदेश कॉंग्रेस के अध्यक्ष

2019 के लोकसभा चुनावों में आठ संसदीय सीटें जीतने के बाद अमरिंदर सिंह का राजनीतिक क़द और बढ़ा और उन्होंने सिद्धू पर सीधा निशाना साधना शुरू किया। यहाँ तक कि अमरिंदर ने सिद्धू को एक नॉन-परफ़ॉर्मर तक कह डाला और उनसे स्थानीय निकाय विभाग वापस ले लिया गया। आज कॉंग्रेस अलाकमान ने पंजाब कॉंग्रेस के कई दिग्गज नेताओं , अपने पंजाब के मुख्यमन्त्री कैप्टन की सभी समझाइशों को दरकिनार करते हूए पूर्व क्रिकेटर, पूर्व भाजपाई और लफ़टार चेलेंग से प्रसिद्ध हुए, पाकिस्तान आर्मी प्रमुख के प्रिय सिद्धू को पंजाब की कमान सौंप दी है।

राजविरेन्द्र वशिष्ठ, चंडीगढ़:

पंजाब की राजनीति भी बाकी राज्यों की भांति जातीय समीकरणों से प्रेरित है। पंजाब के तीन हिस्सों में बांटने के बाद से अब तक यहाँ कोई भी हिन्दू मुख्यमंत्री नहीं बन पाया है। जहां स्वतन्त्रता के बाद से अर्थात 1947 से 1966 त मात्र एक सिक्ख पंजाब (आज कल के joint Punjab) का मुख्यमंत्र बना, वहीं 1966 से आज तक पंजाब में यह पद किसी भी हिन्दू के लिए संभव नहीं हो पाया है।

पंजाब में कॉंग्रेस और अकाली के अलावा आज तक कोई दूसरा दल सत्ता पर काबिज नहीं हो पाया है। अब इन दोनों को चुनौती मुफ्त की रेवड़ियाँ बांटने वाली आआपा से मिल रही है। 2017 के पिछले विधान सभा चुनावों में आआपा ने प्रदेश में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। जहां सत्तारूढ़ अकाली भाजपा गठबंधन 15(अकाली) + 3(भाजपा) मात्र 18 सीटें ले पायी वहीं आआपा ने अपने दम पर 20 सीटें निकाल लीं। तभी से आआपा कॉंग्रेस के लिए मुख्य चुनौती है।

2 017 के चुनावों से एन पहले भाजपा छोड़ आआपा से ठुकराये गए सिद्धू की हेलीकाप्टर उम्मीदवारी पर कैप्टन बहुत नाराज़ हुए थे। विधायक बन स्थानीय निकाय विभाग का मंत्रालय पाने के बाद से सिद्धू की फिजूल खर्ची के चर्चे होने लगे और विभाग के प्रति उनकी उदासीनता ने मुख्यमंत्री से रार बढ़ा दी थी। सिद्धू की मनमानियाँ और मुख्यमंत्री के प्रति उनकी नाफ़रमानियाँ दिन प्रतिदिन बढ़तीं ही जा रहीं थीं।

पाकिस्तान के नव नियुक्त प्रधानमंत्री पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने भारत में कई पूर्व खिलाड़ियों को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया। जहां पाकिस्तान के शत्रुतापूर्ण रवैये और आतंकवाद को प्रोत्साहित कर आए दिन जन साधारण पर हो रहे आक्रमणों और भारतीय सैनिकों के बलिदानों से आहत भारतीय खिलाड़ियों ने समारोह में जाने से माना कर दिया वहीं कैप्टन के रोकने पर भी सिद्धू मीडिया कर्मियों की ऊपस्थिति में बाघा बार्डर पैदल ही पार कर गए।

भारत की एकता अखंडता सैनिकों के बलिदान और स्वाभिमान को तार तार करने वाली वह तस्वीरें सामने आयीं जहां वह हमारी मातृभूमि ओर हमारे वीर सपूतों की अकारण हत्याओं के दोषी जनरल बाजवा को गलबहियाँ डाले हे दिखाई पड़े। वह दृश्य भारतीय राजनीति खासकर स्वतन्त्रता की लड़ाई का सेहरा बांधने वाली कॉंग्रेस के लिए बहत ही दुर्भाग्यपूर्ण था। हद तो भाजपा ने भी की थी, केंद्र सरकार ने आज तक सिद्ध को एक भी कारण बताओ नोटिस जारी नहीं किया, गिरफ्तार करना तो दूर की बात है।

समारोह में जाना सिद्धू की अपनी विवशता हो सकती है परंतु वहाँ शत्रु की तरह आचरण करने वाले जनरल बाजवा से गलबहियाँ डालनी कितनी आवश्यक थीं। उन दिनों सिद्धू के इस कुकृत्य से अधिक केंद्र सरकार के रवैये ने राष्ट्र और जवानों का मनोबल गिरने की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ी।

पाकिस्तान से वापिस आ कर सिद्धू ने आलाकमान की शह पर मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की बेइज्जती करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

कैप्टन की तमाम चेतावनियों और सबसे अधिक पंजाबी हिन्दू वोटों की परवाह न करते हुए आलामान ने सिद्धू को पंजाब कॉंग्रेस की कमान सौंप दी है। मजबूरी में ही सही अब कॉंग्रेस के पुराने माँझे हुए नेताओं के पास एक तथाथित ‘नॉन परफोर्मर का ठोकोप ताली और तुकबंदियों वाले ज्ञान को सुनने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

rashifal

राशिफल, 19 जुलाई

Aries

19 जुलाई, 2021:  आज आपका आत्मविश्वास और ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। साझीदारी में किसी नई परियोजना को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। इससे सभी को मुनाफ़ा होगा। लेकिन साझीदार से हाथ मिलाने से पहले भली-भांति विचार कर लें। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

19 जुलाई, 2021:  एक आध्यात्मिक व्यक्ति आशीर्वाद की वर्षा करेगा और मन की शांति लेकर आएगा। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है। आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। आज के दिन किसी के साथ छेड़खानी करने से बचें। योजनाओं को अमली जामा पहनाने और नयी परियोजनाओं को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

19 जुलाई,, 2021:   माता-पिता को अनदेखा करना आपके भविष्य की संभावनाओं को ख़त्म कर सकता है। अच्छा समय बहुत ज़्यादा दिनों तक नहीं रहता है। इंसान के कर्म ध्वनि की तरंगों की तरह हैं। साथ मिलकर ये संगीत बनाते हैं और आपस में टकराकर खड़खड़ाहट। हम जो बोते हैं, वही पाते हैं। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। वेब डिज़ाइनर्स के लिए बेहतरीन दिन है। पूरी एकाग्रता से काम करें, क्योंकि आज आप चमक सकते हैं। कुछ लोगों को विदेश जाने का मौक़ा भी मिल सकता है। आज के दिन में आप बहुत व्यस्त रहेंगे लेकिन शाम के वक्त अपने मनपसंद कामों को करने के लिए भी आपके पास पर्याप्त समय होगा। वैवाहिक जीवन में स्नेह को दिखलाने का अपना महत्व है और इस चीज़ का अनुभव आज आप करेंगे।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

19 जुलाई,2021:  अपनी क्षमताओं को पहचानें, क्योंकि आपके अन्दर ताक़त की नहीं बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। आपकी पारिवारिक सदस्यों को क़ाबू में रखने और उनकी न सुनने प्रवृत्ति की वजह से बेवजह वादविवाद हो सकता है और आपको आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। अपनी बातचीत में मौलिकता रखें, क्योंकि किसी भी तरह का बनावटीपन आपको फ़ायदा नहीं पहुँचाएगा। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे का मज़ा ले सकते हैं। साथ में समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

19 जुलाई, 2021:   कोई दोस्त आपकी सहनशक्ति और समझ की परीक्षा ले सकता है। अपने मूल्यों को दरकिनार करने से बचें और हर फ़ैसला तार्किक तरीक़े से लें। आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएँ आपके धन को कम कर सकती हैं। परिवार और बच्चों के साथ बिताया समय आपको फिर ऊर्जा से लबरेज़ कर देगा। याद रखिए कि आँखें कभी झूठ नहीं बोलतीं। आज आपके प्रिय की आँखें आपको वाक़ई कुछ ख़ास बताएंगी। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। आज आप महसूस करेंगे कि शादी का बंधन वाक़ई स्वर्ग में बनाया जाता है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

19 जुलाई, 2021:  मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। हालात को क़ाबू में रखने के लिए अपने भाई की मदद लें। विवाद को ज़्यादा तूल देने की बजाय उसे दोस्ताना तरीक़े से हल करने की कोशिश करें। आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी। अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे। आपका जीवनसाथी रोज़ाना की ज़रूरतों को पूरा करने से अपने हाथ पीछे खींच सकता है, जिसके चलते आपका मन उदास होने की संभावना है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

19 जुलाई, 2021:  आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। आपके भाई-बहनों में से कोई आज आपसे पैसे उधार मांग सकता है, आप उनको पैसे उधार तो दे देंगे लेकिन इससे आपके आर्थिक हालात खराब हो सकते हैं। अपनी उपयोगिता की ताक़त को सकारात्मक सोच और बातचीत के ज़रिए विकसित करें, ताकि आपके परिवार के लोगों को लाभ हो। आपके प्रिय के साथ कुछ मतभेद उभर सकते हैं- साथ ही अपने साथी को अपना नज़रिया समझाने में भी तकलीफ़ महसूस होगी। आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे फल पाने के लिए अपने काम करने के तरीके पर गौर करने की जरुरत है नहीं तो आप बॉस की नजरों में आपकी नकारात्मक छवि बन सकती है। महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

19 जुलाई, 2021:   आज के दिन किए गए दान-पुण्य के काम आपको मानसिक शान्ति और सुकून देंगे। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा । आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

19 जुलाई, 2021:   ऐसी गतिविधियों में संलग्न रहें, जो आपको सुकून दें। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें। अपने स्वभाव को अस्थिर न होने दें- ख़ासतौर पर अपनी पत्नी/पति के साथ- नहीं तो यह घर की शांति पर असर डाल सकता है। आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। कुछ लोगों को व्यापारिक और शैक्षिक लाभ मिलेगा। जीवन का आनंद लेने के लिए आपको अपने दोस्तों को भी समय देना चाहिए। अगर आप समाज से कटकर रहेंगे तो आवश्यकता पड़ने पर आपके साथ भी कोई नहीं होगा। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

19 जुलाई, 2021:   आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। आपके भाई-बहनों में से कोई आज आपसे पैसे उधार मांग सकता है, आप उनको पैसे उधार तो दे देंगे लेकिन इससे आपके आर्थिक हालात खराब हो सकते हैं। बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। काम में मन लगाएँ और जज़्बाती बातों से बचें। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

19 जुलाई,2021:  अपनी सेहत का ख़याल रखें। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. दोस्तों के साथ कुछ करते वक़्त अपने हितों को अनदेखा न करें – हो सकता है कि वे आपकी ज़रूरतों को ज़्यादा गंभीरता से न लें। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। अपने साथी को यूँ ही हमेशा के लिए मिला न मानें। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

19 जुलाई, 2021: अपने मनमौजी और ज़िद्दी स्वभाव को क़ाबू में रखें, ख़ास तौर पर किसी जलसे या पार्टी में। क्योंकि ऐसा न करने पर वहाँ का माहौल तनावग्रस्त हो सकता है। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है। जो काम आप कर चुके हैं, उसके चलते आज आपको पहचान मिलेगी। अगर आप जल्दबाज़ी में निष्कर्ष निकालेंगे और ग़ैर-ज़रूरी काम करेंगे, तो आज का दिन काफ़ी निराशाजनक हो सकता है। आप महसूस कर सकते हैं कि जीवनसाथी का प्यार सारे दुःख-दर्द भुला देता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग, 19 जुलाई 2021

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः आषाढ़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः दशमी रात्रि 10.00 तक है। 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः विक्षाखा रात्रि 10.27 तक हैं, 

योगः शुभ रात्रि काल 10.50 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः05.39, 

सूर्यास्तः07.15 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

राष्ट्रीय महिला जागृति मंच,ह्यूमन राइट्स सेल का अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक दिवस पर वृहद वेबीनार

राजस्थान(ब्यूरो):

राष्ट्रीय महिला जागृति मंच द्वारा आज दिनांक 17 जुलाई 2021 को “अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस” के उपलक्ष में एक विशाल वेबीनार आयोजित किया गया| कार्यक्रम का प्रारंभ ह्यूमन राइट्स सेल राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरभि मेनारिया धींग द्वारा संस्था उद्बोधन द्वारा किया गया | संस्थापिका एवं अंतर्राष्ट्रीय चेयर पर्सन अंबिका शर्मा द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत वाक्य दिया गया।जयपुर जिला अध्यक्ष अनु शर्मा एडवोकेट अनु शर्मा द्वारा विश्व न्याय दिवस पर प्रकाश डाला गया |

वेबीनार में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. राजश्री चौधरी (डीन लॉ कॉलेज उदयपुर) ने अपना संक्षिप्त परिचय देते हुए अपने विचार न्याय दिवस पर रखें | विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर प्रतिभा पांडे (निदेशक यूजीसी वुमन स्टडीज सेंटर) ने मंच पर सभी को प्रोत्साहन देते हुए न्याय एवं कानून व्यवस्था को सही एवं जनसाधारण में इसके प्रति आश्वासन रखने हेतु मार्गदर्शन किया |

एडवोकेट अनुराधा उपाध्याय (जयपुर हाई कोर्ट) ने “साइबर क्राइम तथा आईटी एक्ट” के विशेष अधिकारों से सभी को अवगत करवाया | एडवोकेट श्रद्धा शुक्ला (डिस्ट्रिक्ट सेशन कोर्ट उदयपुर) द्वारा ” राइट ऑफ सीनियर सिटीजन इन इंडिया” को विस्तार पूर्वक बताया गया | एडवोकेट भूमिका चौबीसा (डिस्टिक सेशन कोर्ट उदयपुर) द्वारा “वॉइस ऑफ ह्यूमन राइट” विषय पर विशेष टिप्पणी कर विस्तार पूर्वक चर्चा करी | एडवोकेट नीतू जैन द्वारा “डॉमेस्टिक वायलेंस एक्ट एंड क्राइम्स अगेंस्ट वूमेन इन इंडिया “ पर सभी महिलाओं को दिए गए विशेष अधिकारों से अवगत कराया |

कार्यक्रम के अंत में एडवोकेट अदिति मोड द्वारा “क्राइम अगेंस्ट चाइल्ड ,राइट ऑफ चाइल्ड ,स्पेशल रेफर POSCO एक्ट पर प्रकाश डालते हुए सभी एक्ट विस्तार पूर्वक समझाएं | कार्यक्रम का प्रसारण आईटी सेल सोनिका गुप्ता द्वारा किया गया। सभी अधिवक्ताओं

स्वागत एडवोकेट मोनिका सुथार बांसवाड़ा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आभार नरसिंहपुर मध्य प्रदेश ,जिला अध्यक्ष नीना बुधौलिया द्वारा किया गया |
इस वेबीनार का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय महिला जागृति मंच, ह्यूमन राइट्स सेल द्वारा जनसाधारण में न्यायिक की जानकारी की जागृति को फैलाना रहा।

कार्यक्रम में सदस्यों की भागीदारी रहीl

विवेक जी ,भावेश जी , रीना जी, अश्लेषा जी, अनु जी, शिवानी जी ,पल्लवी जी ,अपराजिता जी ,गणेश जी ,कुसुम जी, रुणा शर्मा जी, भारती जी, ममता जी, प्रियंका जी ,सुनीता जी, गौरी जी |

योगी के पुन: मुख्य मंत्री बनते ही यूपी से पलायन कर जाएंगे राना

लखनऊ के काकोरी से दो आतंकवादियों के पकड़े जाने के बाद टेरर कनेक्शन के नए-नए खुलासे हो रहे हैं। विवादित शायर मुनव्वर राना इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं। राना कहते हैं कि जब मुसलमानों को पंक्चर बनाने वाले कहा जाता है तो फिर वे धर्मांतरण के लिए रुपए कहां से ला रहे हैं? राना यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी गीदड़ है। हर जगह चुनाव में मुसलमानों को बरगलाने आ जाता है। सरकार की जनसंख्या नीति पर राना बोले कि योगी किसी भी मां-बाप का दर्द नहीं समझ सकते। पीएम मोदी के द्वारा बनारस में योगी की तारीफ पर राना ने कहा- समझिए कुछ तो गड़बड़ है। मोदी जिसकी तारीफ करते हैं, उसके मायने बड़े गहरे होते हैं।

mun

लखनऊ(ब्यूरो):

इन दिनों उत्तर प्रदेश में नफ़रतों के गूब्बारे खूब फुलाए जा रहे हैं यह कहना तो है विवादित शायर मुन्नावर राना का लेकिन कुछ गुब्बारे उनकी अपनी ही छत पर से उड़ाए जा रहे दिखते हैं। अपने बेटे के कथित कारनामों की वजह से यूपी पुलिस की रडार पर आए मुन्नावर राना को प्रदेश पुलिस पर भरोसा नहीं रहा तो यूपी पुलिस के खिलाफ एक गुब्बारा फूल गया। एक गुब्बारा ओवैसी के खिलाफ फूल गया। मोदी और योगी के खिलाफ तो कई गुब्बारे फूल फूट चुके हैं।सनद रहे मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही ‘सोनियानामा’ वाले शायर एक निजी चैनल पर अपना अवार्ड वापिस करने आए थे पर कर नहीं पाये।

यूपी चुनावों के नतीजे क्या रंग लाते हैं अभी यह कहना मुशकिल है, लेकिन राना ने अभी से यह एलान कर दिया है कि यदि योगी दूसरी बार मुकया मंत्री बनते हैं तो वह प्रदेश छोड़ कर चले जाएंगे, तो योगी के एक प्रशंसक ने पूछा कि यदि योगी प्रधान मंत्री बन जाते हैं तो पक्का आप देश छोड़ देंगे?

दरअसल, मुनव्वर राना ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी के उतरने के बाद फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन जाती है। या यूपी में बीजेपी ध्रुवीकरण करने में सफल हो जाती है और योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बनते हैं तो वो सूबा छोड़कर कहीं और चले जाएँगे।

शायर ने मीडिया में कहा कि बीजेपी और ओवैसी दोनों ऐसे पहलवान हैं जो सिर्फ जनता को और अन्य सियासी दलों को दिखाने के लिए लड़ रहे हैं, लेकिन मामला कुछ और ही है। उन्होंने कहा कि ये दोनों इसलिए लड़ रहे हैं ताकि वोटों का ध्रुवीकरण हो और मुस्लिम वोट ओवैसी खींच लें, ताकि अन्य सियासी दलों को इसका फायदा ना मिले और बीजेपी आसानी से चुनाव जीत ले जाए। उन्होंने आगे कहा कि अगर मुसलमानों में जरा सी भी अक्ल होगी तो वो ओवैसी को वोट नहीं देंगे।

गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश एटीएस ने अलकायदा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इसको लेकर एक दैनिक ऑनलाइन से बात करते हुए मुनव्वर राना ने इन आतंकियों पर कार्रवाई को चुनावी बताते हुए कहा था कि यह कुछ और नहीं है बल्कि चुनाव की तैयारी में टूथब्रश का इस्तेमाल है। गिरफ्तार आतंकियों को जमीयत उलेमा-ए-हिन्द द्वारा कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के प्रश्न पर राना ने AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ असभ्य भाषा का इस्तेमाल किया था।

शायर मुनव्वर राना की बेटी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने उरूसा के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। उरूसा पार्टी की सम्मानित पदाधिकारी हैं और उनका अपमान करने का कोई सवाल ही नहीं उठता। लल्लू ने कहा कि बल्कि खुद उन्होंने ही प्रियंका से उरूसा का परिचय कराया था। उरूसा खुद को जहां से हटाए जाने की बात कर रही हैं वहां प्रियंका के अलावा किसी और को नहीं बैठना था।

रमन विज, नयी दिल्ली -16 जुलाई :

 उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस की मध्य जोन इकाई की उपाध्यक्ष और विवादित शायर मुनव्वर राना की बेटी उरूसा राना ने पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पर शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के लखनऊ में धरने के दौरान दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया।

    लल्लू ने इन आरोपों को गलत बताया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने उरूसा के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। उरूसा पार्टी की सम्मानित पदाधिकारी हैं और उनका अपमान करने का कोई सवाल ही नहीं उठता। लल्लू ने कहा कि बल्कि खुद उन्होंने ही प्रियंका से उरूसा का परिचय कराया था। उरूसा खुद को जहां से हटाए जाने की बात कर रही हैं वहां प्रियंका के अलावा किसी और को नहीं बैठना था।

    उरूसा ने आरोप लगाया कि जब वह गांधी प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन से पहले प्रियंका का अभिवादन करने उनके नजदीक पहुंचीं तो लल्लू ने उन्हें बेइज्जत करके वहां से चले जाने को कहा।

    उन्होंने कहा कि जब लखनऊ में सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन की बारी थी तब लल्लू उनसे सहयोग मांगते थे। आज जिस तरह उन्होंने बर्ताव किया उससे वह बहुत आहत हैं।

    उधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने उरूसा के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। उरूसा पार्टी के सम्मानित पदाधिकारी हैं और उनका अपमान करने का कोई सवाल ही नहीं उठता।

    लल्लू ने कहा कि बल्कि खुद उन्होंने ही प्रियंका से उरूसा का परिचय कराया था। उरूसा खुद को जहां से हटाए जाने की बात कर रही है वहां प्रियंका के अलावा किसी और को नहीं बैठना था।

‘डिजायर’ का निर्माण अब गुजरात में, कॉंग्रेस काट रही बवाल

किसी भी प्रदेश में उद्योग रीढ़ की हड्डी का काम करते हैं। हरयाणा में फ़रीदाबाद मानेसर इस बात का गवाह हैं। मारुति उद्योग ने अपने उपस्थिती यहाँ अच्छे से दर्ज़ करवाई है। बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के शासन काल में हुई मारुति प्लांट हिंसा के जहां एक अधिकारी को ज़िंदा जला दिया गया था। मनेसार प्लांट अच्छे से काम कर रहा है। अभी हालिया रिपोर्ट के अनुसार मारुति सुज़ुकी अपना नया यूनिट गुजरात ले जाने को बाध्य है। कारण हरियाणा सरकार के कुछ नए नियम हैं जिनके अनसार उद्योग में 75% कामगार हरियाणा से ही होंगे, जो मारुति उद्योग को मान्य नहीं है।

व्यापार /उद्योग डेस्क, चंडीगढ़:

मारुति सुज़ुकी की ‘डिजायर’ प्लांट प्रशासनिक और कुछ पुराने कटु अनुभवों के चलते गुजरात ले जाया जा रहा है। कॉंग्रेस इसे खट्टर सरकार की नाकामी बता कर प्रचारित कर रही है। पूरे प्रदेश में कॉंग्रेस नेता आधे सच आ प्रचार कर रहे हैं वहीं यह बताना भूल रहे हाँ की मात्र 18000 करोड़ के निवेश के लिए खट्टर सरकार ने हरियाणा के हितों से कोई सम्झौता नहीं इया, यदि कर लिया होता तो विपक्ष हरियाणा ए यवाओं के हितों पर कुठाराघात की दुहाई देता

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) भारत में एक लोकेशन पर सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल प्लांट बनाने के लिए 18,000 करोड रुपये का निवेश करने जा रही है। मारुति हरियाणा में नई फैक्ट्री बनाने जा रही है। मारुति की इस नई फैक्ट्री में सालाना 10 लाख से अधिक कार बन सकेगी।

मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर सी भार्गव ने यह जानकारी दी है। मारुति सुजुकी के ग्रीन फील्ड लोकेशन में 700 से 1000 एकड़ जगह शामिल हो सकती है। यह वास्तव में मारुति सुजुकी की गुड़गांव की पहली फैक्ट्री के रिप्लेसमेंट की तरह काम कर सकता है।

नई यूनिट में बड़ा निवेश

मारुति सुजुकी हालांकि इस बात से चिंतित है कि हरियाणा सरकार ने एक नियम बनाकर स्थानीय लोगों के लिए 75 फ़ीसदी जॉब आरक्षित कर दिया है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कहा, “मारुति सुजुकी नए प्लांट के लिए ₹18000 का निवेश करने जा रही है। नई यूनिट से सालाना 10 लाख कारों का उत्पादन हो सकेगा। हम नई यूनिट के रूप में बड़ा निवेश करने जा रहे हैं।”

हरियाणा सरकार के नियम से दिक्कत

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की योजना जल्द ही नया यूनिट शुरू करने की है, लेकिन इसमें उसे कुछ दिक्कतें आ रही है। भार्गव ने कहा कि मारुति (Maruti Suzuki) के नए प्लांट की राह में सबसे पहले कोरोना संकट की वजह से आई। पिछले साल संकट की वजह से मारुति (Maruti Suzuki) की योजना ठंडे बस्ते में चली गई, अब इस पर दोबारा विचार किया जा रहा है। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के नए प्लांट लगाने की राह में कई बाधाएं है। हरियाणा सरकार के स्थानीय लोगों को जॉब देने के फैसले से नई यूनिट लगाने में समस्या आ सकती है।

गुरुग्राम प्लांट में जगह की कमी

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कहा, “हरियाणा सरकार द्वारा स्थानीय लोगों के लिए नौकरियों में 75 फ़ीसदी आरक्षण के मुद्दे पर कई उद्योग केंद्र सरकार से चर्चा कर चुके हैं। हरियाणा सरकार के इस कदम से राज्य में निवेश या प्रतियोगी क्षमता को बढ़ावा देने में मदद मिलने की उम्मीद नहीं है। पूरा उद्योग जगत यह मानता है और इस बारे में सरकार से बातचीत हो चुकी है।” भार्गव ने कहा कि मारुति सुजुकी गुरुग्राम प्लांट को जगह की दिक्कत की वजह से दूसरी जगह शिफ्ट करना चाहती है। स्थानीय लोगों को मारुति की यूनिट के कामकाज की वजह से काफी समस्याएं आ रही है और कंपनी इससे बचना चाहती है।

मॉडल का निर्माण अलग जगह होगा

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर के उत्पादन के स्थानांतरण के जरिये न तो निवेश और न ही रोजगार हरियाणा से गुजरात लेकर जा रही है। मारुति सुज़ुकी के चेयरमैन आर सी भार्गव ने इस बारे में स्थिति साफ की। कंपनी ने कहा है कि वह हरियणा के अपने दो संयंत्रों तथा मूल कंपनी सुजुकी के गुजरात कारखाने में अपने उत्पादन की दक्षता को अधिकतम कर रही है। मारुति यह कदम विभिन्न मॉडलों की मांग के मद्देनजर उठा रही है।

हरियाणा के यूनिट चालू रहेंगे

भार्गव ने कहा, ‘‘हरियाणा के मारुति संयंत्र अपनी पूरी क्षमता पर परिचालन करते रहेंगे। रोजगार पूरा रहेगा, इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। गुरुग्राम से कोई उत्पादन बंद होने नही जा रहा है। यदि डिजायर यहां से जाती है, तो किसी अन्य मॉडल का यहां उत्पादन होगा। यह कारोबार को सुसंगत बनाने का तरीका है कि कैसे हम सबसे अधिक दक्ष तरीके से मारुति के विभिन्न मॉडल का उत्पादन कर सकते हैं।’’

Police Files, Chandigarh – 17 July

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 17.07.2021

Dowry

A lady resident of village Faidan, Chandigarh alleged that her husband & others resident of Distt. Khushinagar (UP) harassed the complainant to bring more dowries. A case FIR No. 41, U/S 406, 498A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Maloya, Chandigarh alleged that her husband & others resident of Naya gaon (PB) harassed the complainant to bring more dowries. A case FIR No. 42, U/S 406, 498A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of village sector-29, Chandigarh alleged that her husband & others resident of Distt. Jabalpur (MP) harassed the complainant to bring more dowries. A case FIR No. 43, U/S 406, 498A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling

  Chandigarh Police arrested Rampal (Age-52 Years), Vinod (Age-48 Years) both resident of sector-56, Chandigarh and Pushpender Kumar (Age-46 Years) R/O # 116 Ph-1 Mohali (PB), while they were gambling on public place near park sector-56, Chandigarh on 16.07.2021. Total cash Rs. 4500/- was recovered from their possession. A case FIR No. 187, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Village Burail, Chandigarh reported that his son aged about 12 years has been missing from residence since 15.07.2021. A case FIR No. 112, U/S 363 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 147, U/S 188  IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Jatin Chaudhary R/O # 283, Shivalik Enclave, Mani Majra, Chandigarh, Raj Kumar R/O # 245, sector-2, Panchkula (HR) and Akash Nagpal  R/O # 1490, sector-9, Karnail (HR), they served hooka to customers at SCO No. 10, Grapho-07 club, Sector-7, Chandigarh on 16.07.2021 and violated the orders of District Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rioting

Karan Walia R/o # 549, Village- Kajheri, Chandigarh reported that Shiv Charan, Sunil, Sokat, Anil @ Bora and 3-4 others unknown persons attacked on complainant with sticks, iron rod, near 66 KV Station, Village Kajheri, Chandigarh on 14.07.2021. They also took away cash Rs. 70000/- from the complainant and apple watch. A case FIR No. 129, U/S 147, 148, 149, 323, 427, 379, 506 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Complainant got injuries and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Charanjit Singh R/o # 2180, sector-38C, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Thar Jeep No. PB-65T-6865 from near his house between 12-07-2021 to 14-07-2021.  A case FIR No. 188, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Jagmit Singh R/o # 2351, sector-22C, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Bullet Motor Cycle No. PB-53V-4053 from near his house in the night intervening 15/16-07-2021. A case FIR No. 112, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

A lady resident of Sector-38, Chandigarh reported that unknown person stole away her gold & diamond fitted ornaments i.e 25 pair ear rings, 10 rings, 8 kara of gold from her house on 16.07.2021 by braking the lock. A case FIR No. 185, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.