Panchkula Police

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 26 जुलाई

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 26 जुलाई 2021

अपराधो की रोकथाम हेतु डीसीपी पंचकूला नें सभी प्रंबधक थाना व पर्यवेक्षण अधिकारियो के साथ ली मीटिंग ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनाक 26 जुलाई को डीसीपी पंचकूला श्री श्री मोहित हांडा (आईपीएस) नें सभी थाना प्रंबधक से साथ अपराधो की रोकथाम हेतु मीटिंग ली गई । जिस मीटिंग में अपराध को रोकथाम  एंव कानून व्यस्था बनायें रखनें के लिए विचार विमर्श किया गया । मीटिग लेते हुए डीसीपी पंचकूला नें कहा कि अवैध रुप से बिना लाईसैन्स के शराब पिलानें वालें रैस्टोरेन्ट व हुक्काबार को किसी भी रुप में बर्दास्त नही होगा । इस पर कडा सज्ञांन लेते हुए सभी थाना प्रबंधको को कडे कार्यवाई करनें बारें निर्देश दिए गयें । इस अलावा कहा कि अभी कोविड -19 लाकडाऊन अभी लागू है जो रात के देर रात के समय रैस्टोरेन्ट में बिना लाईसैन्स के शराब पिलानें वालें या पार्टी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जाये । और कहा कि कोविड-19 के निर्देशो की उल्लघंना करनें वालों के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेन्ट एक्ट 2005 के मामला दर्ज करकें करके कडी कार्यवाई की जायेगी  । इसके अलावा निर्देश देते हुए कहा कि अवैध रुप सें खनन चोरी करनें वालों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्यवाई करें ।

डीसीपी पंचकूला नें कहा कि पंचकूला पुलिस नें नशीला पदार्थो की तशकरो को व मुकदमों में उदघोषित अपराधियो को पकडनें के लिए अभियान चलाया गया है जिस अभियान में सभी पुलिस कर्मचारी मिलकर का कार्य करते हुए । और इस अभियान कें तहत मोस्ट वांटेड अपराधी ,इनामी बदमाश, व बेल जम्पर , उदघोषित अपराधियो को जल्द सें जल्द गिरफ्तार करनें बारें भी निर्देश दिए गयें ।

इसके साथ ट्रैफिक इन्सपैक्टर इन्सपैक्टर सुखदेव व ट्रैफिक कालक पिन्जौर निरिक्षक राजेश कुमार को भी ट्रैफिक को सुचारु रुप ट्रैफिक बारे निर्देश दिए गयें । बिना सीट बैल्ट व बिना हैल्मेट , ट्रीपल राईडिग ,अवैध पार्किग करनें वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत करें कडी कार्यवाई ।

मीटिंग एजेन्डा के अनुसार अवैध रुप सें हुक्का बार नही किया जायेगा बर्दास्त अगर को इस प्रकार से पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाई करतें हुए मामला दर्ज करके कार्यावाई की जायेगी ।

इसके अलावा इस कोविड-19 के दौरान लाकडाऊन के दौरान बिना प्रमिशन के दौरान देर रात्रि होटल रैस्टोरैन्ट में पार्टी करनें व शराब पिलानें वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाई । और नशीला पदार्थो को तस्करी करनें वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाई ।

इस मिटिग के दौरान सहायक आयुक्त पंचकूला श्री राजकुमार ह0पु0से, सहायक आयुक्त पंचकूला श्री सतीश कुमार ह0पु0से, सहायक आयुक्त पंचकूला श्री मुकेश कुमार ह0पु0से, सहायक आयुक्त पंचकूला श्री उमेद सिह ह0पु0से, सहायक आयुक्त पंचकूला श्री रमेश गुलिया  ह0पु0से, सहायक आयुक्त पंचकूला श्रीमती ममता सौदा ह0पु0से, व सभी थाना प्रबंधक मौजूद रहें

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 26 जुलाई 2021

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें नशीला पदार्थ 10 ग्राम हिरोईन के मामलें में सप्लायर को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।

                              पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में नशीला पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत कडी कार्यावाई करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला नें नशीला पदार्थ 10 ग्रामं हिरोईन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान विक्की राणा पुत्र अशोक कुमार वासी एकता विहार महेश नगर अम्बाला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला की टीम नें दिनाक 22.07.2021 को गस्त पडताल करते हुए गाँव कुण्डी के पास सैक्टर 20 पंचकूला ढकोली रोड पर शमशान घाट की तरफ सें सुनील कुमार नामक व्यकित को नशीला पदार्थ 10 ग्राम हिरोईन सहित गिरफ्तार करके एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत थाना सैक्टर 20 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया था । जो मामलें की आगामी तफतीश करते हुए करते हुए पाया गया कि आरोपी सुनील कुमार नें आरोपी उपरोक्त विक्की राणा के पास सें नशीला पदार्थ 10 ग्राम हिरोईन खरीदा था । जो आरोपी विक्की राणा को क्राईम ब्रांच पंचकूला नें कल दिनाक 26 जुलाई को गिरफ्तार करके आज पेश अदालत दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

m

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 26 जुलाई 2021

पंचकूला पुलिस नें अवैध रुप सें खनन चोरी करनें के मामलें में दो आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (आईपीएस) के नेतृत्व में जिला पंचकूला में अवैध खनन चोरी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है । जिसके तहत कल दिनाक 25 जुलाई को अवैध खनन चोरी के मामलें में प्रंबधक थाना रायपुररानी निरिक्षक यशदीप सिह नें अवैध खनन चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिरप्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान नरेश कुमार पुत्र मंगल राम वासी मन्गालय तथा राम सिह पुत्र लेखराज वासी गाँव मौलीवाला पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यालय खनन अधिकारी खान एंव भू-विज्ञान, विभाग पंचकुला सें कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला के माध्यम  सें पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में  गाँव मण्डलाए मे अवैध खनन बारे पत्र प्राप्त हुआ था । और खनन बारें खनन विभाग के अधिकारियो के द्वारा निरिक्षण के दौरान पुल के पास एक जे.सी.बी मशीन व ट्रैक्टर व ट्राली अवैध खनन करते पाई गई । जिन वाहनों को पुलिस थाना में लानें की कोशिश की गई थी । जो कुछ लोगो नें इकट्टे होकर जोर जबरदस्ती करके सरकारी कार्य में बाधा डालकर उपरोक्त वाहनों को वहा से भगानें में सहायता की गई । जिस बारें पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में प्राप्त शिकायत अवैध खनन चोरी करनें बारें व सरकारी कार्य में बाधा डालनें पर प्राप्त होनें पर आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में धारा धाऱा 186,379,34 भा0द0स0 वा 21(1)Mininig Mineral (DR)Act 1957 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में कार्यवाई करते हुए उपरोक्त दोनों आरोपियो को गिऱफ्तार को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 26 जुलाई 2021

पंचकूला पुलिस नें अश्लील विडियो बनाकर ब्लैकमेल करके 9 लाख ऐठनें वालें आरोपी को किया गिरफ्तार व लिया दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रंबधक पुलिस थाना पिन्जौर रामपाल व उसकी टीम नें अपनी साली की अश्लील विडियो बनाकर अपना साली को ब्लैकमैल करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान राजेश कुमार पुत्र रघुवीर सिह वासी सैक्टर 27 गुरुग्राम के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला वासी अब्दुलापुर पिन्जौर नें सहायक आयुक्त कार्यालय कालका में शिकायत दर्ज करवाई कि उसका एक पैट्रोल पम्प सैक्टर 03 पंचकूला में है और दिनाक 03.07.2021 को उसके पैट्रोल पम्प पर एक होण्डा सिटी गाडी तेल डलवानें के लिए आई । जिसनें पेट्रोल डलवाकर अपनी गाडी को भगा कर लें गयें । जिस बारें पुलिस चौकी सैक्टर 21 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई गई । वह गाडी उसके रिश्तेदार जीजा की थी । जिसनें शिकायतकर्ता की कुछ अश्लील फोटो शिकायतकर्ता को भेजकर डिलिट कर दिए । उसनें कहा कि शिकायत वापिस लें लों नही आपकी बहन को बदनाम कर दुँगा धमकी दी । शिकायतकर्ता नें कहा कि वह उसके घर पर भी आया और महिला के साथ जबरदस्ती गल्त सम्बन्ध बनाए फिर उसकी विडियो बनाकर ब्लैकमेल करते 9 लाख रुपयें ले लिए । अगर तुने किसी को इस बारे बताया तो मैं तेरे भाइयो का मार दूंगा और तेरी विड़ियो तेरे पति के पास भेज दंगा और तेरा घर खराब कर दूंगा  जिस बारें पुलिस थाना पिन्जौर में शिकायत प्राप्त होनें पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में  धारा 376, 384,386, 500, 506, IPC वा 67,67-A IT ACT के तहत मामला दर्ज कर लिया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते आरोपी को कल दिनाक 25 जुलाई को गिरफ्तार करके कालका कोर्ट में पेस करके दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 26 जुलाई 2021

पंचकूला पुलिस नें अलग अलग स्थानों से जुआ खेलनें वालें पाँच आरोपियो को किया गिरफ्तार

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालें  व सट्टेबाजी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यावाई हेतु अपराधो की रोकथाम व अपराधियो को पकडनें के लिए अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत कल दिनाक 25 जुलाई 2021 को पुंलिस नें अलग अलग स्थानों से जुआ खेलनें वालें आरोपियो को जुआ राशि सहित गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान नवीन पुत्र स्व. राम तिलक वासी खडक मन्गौली पंचकूला को माजरी चौक सें, अजय कुमार पुत्र जय सिह वासी भैरो की सैर का कालका क्षेत्र सें , राजिन्द्र सिह पुत्र अर्जुन सिह वासी शेरवाल गेट पास अन्गुरवाली मस्जिद पटियाला को सैक्टर 20 पंचकूला सें ,अहिद अली पुत्र दादिक अहमद वासी रसुलपुर नाँगल बिजनौर हाल वर्मा कालौनी हाल वर्मा कालौनी मण्डवाल पिन्जौर को पिन्जौर सें तथा ओम प्रकाश पुत्र दिवान चन्द वासी गाँव शाहपुर नानकपुर पिन्जौर सें जुआ खेलनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया है आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना क्षेत्र में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । और गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो सें जुआ राशि 6380/- रुपयें बरामद करके कडी कार्यवाई की गई ।

लखनऊ के चारों तरफ के रास्तों का भी वही हाल होगा जो दिल्ली का हुआ है : टिकैत

किसान आंदोलन की तपिश जल्दी ही दिल्ली-गाजियाबाद से निकलकर यूपी की राजधानी लखनऊ तक पहुंचने वाली है, जी हां ऐसा हो सकता है इस बारे में संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस कर उत्तर प्रदेश सरकार को चुनौती दी है किसान नेता राकेश टिकैत ने मिशन उत्तर प्रदेश के तहत सरकार के ख‍िलाफ मोर्चा खोलने की बात कही है। राकेश ट‍िकैत ने कहा लखनऊ को भी दिल्ली बना देंगे। लखनऊ के चारों तरफ के रास्तों का भी वही हाल होगा जो दिल्ली का हुआ है। हाल ही में किसान संघों ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वे स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा नेताओं और मंत्रियों को राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराने देंगे।

  • लखनऊ के प्रेस क्लब में संयुक्त किसान मोर्चा की प्रेसवार्ता
  • यूपी और उत्‍तराखंड में आंदोलन शुरू करने जा रहा संयुक्त किसान मोर्चा
  • म‍िशन यूपी और यूके के तहत किसानों की उठाई जाएगी आवाज़

लखनऊ(ब्यूरो):

अभी हाल ही में देश में युद्ध छेड़ने क धमकी देनेवाले किसान नेता राकेश टिकैत ने आज अपने आंदोलन के 8 महीने पूरे होने पर एक बार फिर भाजपा की राज्य सरकारों को धमकाया है। भाजपा नेताओं से मारपीट और उनकी गाड़ियों के साथ तोड़ फोड़ को जायज ठहराने वाले टिकैत ने अब 15 अगस्त पर भजपा नेताओं को तिरंगा नहीं फहराने देंने की बात भी अः है। सूत्रों की मानें तो बीकेयू कृषि क़ानूनों की आड़ में देश में गृह युद्ध की स्थिति लाना चाहता है।

टिकैत ने कहा कि 8 महीने आंदोलन करने के बाद संयुक्त मोर्चा ने फैसला किया है कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और पूरे देश में जाकर किसानों के सामने अपनी बात रखी जाएगी। इसकी तैयारी के लिए 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में बड़ी पंचायत की जाएगी।

ट्रैक्टर रैली निकालना बुरी बात नहीं

राकेश टिकैत ने हरियाणा में जींद के किसानों की तरफ से 15 अगस्त को ट्रैक्टर रैली निकालने की घोषणा का समर्थन किया है। टिकैत ने कहा कि ट्रैक्टर रैली निकालना कोई बुरी बात नहीं है। जींद के लोग क्रांतिकारी हैं। उन्होंने 15 अगस्त को ट्रैक्टर परेड करने का सही फैसला लिया है। देखते हैं कि संयुक्त किसान मोर्चा आगे क्या फैसला करता है।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, हापुड़ और अमरोहा से किसानों के जत्थे विरोध स्थल पर पहुँचेंगे और 15 अगस्त को सड़कों पर ट्रैक्टर परेड करेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर परेड को राष्ट्रीय ध्वज के साथ देखना गर्व का क्षण होगा। इसे देशभक्ति की भावना और मजबूत होगी।

बता दें कि हाल ही मे किसान संघों ने ताजा चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि वे स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा नेताओं और मंत्रियों को राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराने देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे हरियाणा में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। एक निजी चैनल से बात करते हुए एक किसान नेता ने कहा कि वे राज्य में ट्रैक्टर परेड निकालेंगे और भाजपा नेताओं को काले झंडे दिखाएँगे।

शनिवार (जुलाई 24, 2021) को भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने धमकी देते हुए कहा था, “किसान संसद से किसानों ने गूँगी-बहरी सरकार को जगाने का काम किया है। किसान संसद चलाना भी जानता है और अनदेखी करने वालों को गाँव में सबक सिखाना भी जानता है। भुलावे में कोई न रहे।”

पिछले दिनों भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने समानांतर संसद चलाने की धमकी दी थी। टिकैत ने यह धमकी आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार द्वारा ‘किसानों’ को केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने की अनुमति देने के बाद दी। वहीं, प्रदर्शन स्थल पर तथाकथित किसानों ने विरोध प्रदर्शन कवर करने गए मीडियाकर्मी पर लाठियों से हमला किया गया था।

इससे पहले टिकैत ने सरकार को धमकाया कि अगर इस बार कानून रद्द नहीं किया गया तो किसानों के ट्रैक्टर लाल किले के अलावा संसद का भी रास्ता जानते हैं। इसके अलावा, पंजाब के पटियाला में किसानों ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर हमला कर दिया था। भाजपा नेताओं ने पुलिस के इशारे पर किसानों के द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया।

26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली में ही हुआ था बवाल

इस साल 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली की वजह से ही दिल्ली की सड़कों पर किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हुई थी। इस दौरान कुछ किसान ऐतिहासिक लाल किले में पहुँच गए थे और तिरंगे को गिरा कर वहाँ अपने धर्म का झण्डा लगा दिया था। इसके बाद टकराव बढ़ गया था।

Police Files, Chandigarh – 26 July

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 26.07.2021

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Vishal R/o # 594, Sector-38/A, Chandigarh (Age-22 Years) and recovered 44 gm heroin from his possession Slip Road, Shahpur Chowk, Sec-40/A, Chandigarh on 25.07.2021. A case FIR No. 194, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Parvinder Singh R/o # 2154, Sector-20/C, Chandigarh alleged that his maid resident of Ramdarbar, Chandigarh has stolen clothes, laptop, gold ear rings, gold mangal sutra, 1 box of Dr. Fixit and other household items from his residence. A case FIR No. 43, U/S 381 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 129, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh on the complaint of a girl resident of Manimajra, Chandigarh who alleged that a lady driver of car No. HR-85C-4745 hit the complainant (pedestrian) near Sampark Center, Manimajra, Chandigarh on 20.07.2021. Complainant got injured and admitted in Civil Hospital, Manimajra, Chandigarh. Later alleged person a lady resident of Sector 5, Panchkula, HR arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Rioting

Sanjay R/o # 1020, DMC, Chandigarh alleged that Amit @ Nandu, Kaushik, Nikhil, Babrik and 10/15 others entered in complainant residence and attacked on complainant and his family members with sticks, bricks, rods etc on 25.07.2021. They threatened and also took away artificial jewelry, purse, Adhar card, voter card from his residence. A case FIR No. 105, U/S 147, 148, 149, 449, 452, 427, 506, 195-A, 395, 120-B IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Kasturba Girls Remebered the Heroes Of Kargil ‘Vijay Divas’

Chandigarh July 26, 2021

            The residents and staff of Girls Hostel No. 4, Kasturba Hall, Panjab University, Chandigarh remembered the gallant efforts and sacrifices of the Indian Armed Forces to mark the day of Kargil Vijay Diwas, informed Dr. Tammanna R. Sahrawat, Warden. Candles and diyas were lit in memory of the Martyrs, who may be gone but will always be remembered for the supreme sacrifice they made for the sovereignty of our nation.

Tree Plantation Drive by NSS, PU

Chandigarh July 26, 2021

Department of NSS  in association with Horticulture Division, Panjab University, Chandigarh organized a Cleanliness cum Plantation drive today at Prof. GP Sharma Herbal Park Sector 1,4 under the able guidance of Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor,   and Prof. Ashwani Kaul Coordinator, NSS , Panjab  University, Chandigarh. The organizing committee included the NSS  Programme Officers Dr. Navneet Kaur, Dr. Vivek  Kapoor and Dr. Naveen Kumar. Besides, other Programme officers Dr. Tilak Raj, Dr. Anuj Gupta and Dr. Rohit  K. Sharma enthusiastically  participated in the drive. NSS volunteer Rohit Kumar, officials and workers from the Horticulture Department too participated in the drive.

PU- M.Phil./ Ph.D. Entrance Test -2021

Chandigarh July 26, 2021

            This is for the information of the candidates in particular and public in general that the Panjab University has scheduled to conduct PU- M.Phil./ Ph.D. Entrance Test -2021 on 12th September 2021. The Prospectus (including Application Form) for the above-mentioned entrance test is available online from 26th July 2021. Detailed schedule will also be available on the concerned website. To apply, please visit the website https://phdadmissions.puchd.ac.in

केन्द्र सरकार की हठधर्मिता और अस्मवेदनशीलता के कारण ही ‘देश का अन्नदाता’ अपने बच्चों के‌ भविष्य के प्रति आशंकित हैं – चंद्रमोहन

पंचकूला 26 जुलाई:

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि देश के  अन्नदाता को दिल्ली बार्डर पर अपने अधिकारों की रक्षा करने के लिए बैठे हुए आज पूरे 8 महीने पूरे हो गए हैं। लेकिन केन्द्र सरकार की हठधर्मिता और अवेदनशीलता के कारण ही वह अपने बच्चों के‌ भविष्य के प्रति आशंकित हैं। 

                    ‌                  चन्द्र मोहन ने कहा कि किसानों के साथ केन्द्र सरकार द्वारा और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा किसानों से जो दुर्व्यवहार किया जा रहा है और उन पर देशद्रोह जैसे मुकदमे दर्ज करके उनको अपमानित और प्रताड़ित किया जा रहा है। देश में आजादी के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है कि अपना खून- पसीना बहा कर देश के लोगों की भूख मिटाने वाला किसान दिन रात मेहनत करके देश का पेट पालता है और उनको देशद्रोही बना दिया गया है।

                     ‌                  उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भी अपनी सुविधा के अनुसार ही किसानों के खिलाफ देशद्रोह के मुकदमे दर्ज करती है और वापिस भी लेती है। हिसार, कुरूक्षेत्र, पंचकूला और सिरसा में किसानों पर लाठीचार्ज करने के साथ साथ उन पर देशद्रोह के मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसान आन्दोलन के दौरान 400 से अधिक किसान अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के नेताओं की असंवेदनशीलता और  गैर जिम्मेदाराना व्यवहार देखिए कि उनके मुंह से किसानों के प्रति संवेदना का एक शब्द भी नहीं निकला है।

                          ‌              चन्द्र मोहन ने कहा कि जिस प्रकार से केन्द्रीय मंत्री  मीनाक्षी लेखी ने किसानों को मवाली तक कह कर उनको अपमानित किया गया है, समय आने पर  किसानों द्वारा इसका बदला अवश्य ही लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि  देश का भोला-भाला किसान भाजपा के  नेताओं के बड़बोले पन  का शिकार हो रहा है और किसान  कभी भाजपा नेताओं को कभी  उग्रवादी नजर आते हैं तो कभी मवाली तो कभी वे किसान होने पर भी शक करने लगते हैं।

                    ‌                    उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की भावनाओं से खिलवाड़ करके उन्हें  कोरपोरेट घरानों के हाथों गुलाम बनाने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि किसान बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने पिछले 8 महीनों के दौरान सर्दी और गर्मी के थपेड़ो को झेलते हुए अब बरसात के बेरहम मौसम का मुकाबला करते हुए आशा का दीपक जलाएं हुए हैं लेकिन जिस तरह का व्यवहार केन्द्र सरकार द्वारा इन किसानों के साथ किया जा रहा है वह इतिहास की अविस्मरणीय यादों के रूप में सदैव ही याद रखा जाएगा।           

         ‌                  चन्द्र मोहन ने, केन्द्र सरकार से आग्रह किया है कि वह किसानों की जिंदगी ‌से खेलना बंद करे और अपनी हठधर्मिता और अंहकार को छोड़कर  तीनों काले कानूनों को वापिस लेकर उदारता का परिचय दें। किसान इस उपकार के लिए सदैव ही केन्द्र सरकार के ऋणी रहेंगे, लेकिन अगर उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करके अगर उनके साथ धोखा किया गया तो किसानों की आने वाली सन्ताने भारतीय जनता पार्टी को कभी भी माफ़ नहीं करेंगी।

बढ़ती उम्र के चलते येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा

कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने इस्तीफा देने का फैसला किया है. उन्होंने भाषण के दौरान इस्तीफा देने की घोषणा की. बता दें कि मुख्यमंत्री ने करीब 35 मिनट तक भाषण दिया. इस दौरान कई बार उनकी आंखों में आंसू भी आ गए. सीएम येदियुरप्पा ने रविवार को कहा था कि वो बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व का फैसला मानेंगे. माना जा रहा है कि बढ़ती उम्र के चलते येदियुरप्पा को इस्तीफा देना पड़ा. क्या अगला मुख्यमंत्री नॉन – लिंगायत होगा.

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

पिछले दिनों से चल रही अटकलों के बीच कर्नाटक (Karnataka CM) के मुख्‍यमंत्री बीएस येडियुरप्‍पा (BS Yediyurappa) ने सोमवार को अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है. वह शाम 4 बजे राज्‍यपाल से मुलाकात करेंगे. येडियुरप्‍पा ने अपने इस्‍तीफे की जानकारी उनकी सरकार को 26 जुलाई को दो साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में दी है.

बीएस येडियुरप्‍पा ऐसी संभावना जता चुके थे कि शायद 25 जुलाई को उनका मुख्‍यमंत्री के तौर पर आखिरी दिन होगा. उनका कहना था कि 25 जुलाई को केंद्रीय नेतृत्‍व उन्‍हें जो भी निर्देश देगा, वह 26 जुलाई से उसी के अनुसार काम शुरू करेंगे. उनका यह भी कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा पर उन्‍हें पूरा विश्‍वास है. आलाकमान जो भी निर्देश देगा, उन्‍हें वह मंजूर होगा.

शनिवार को इस बारे में उन्‍होंने कहा था कि मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने के पहले दिन से ही उन्‍होंने कई चुनौतियों का सामना किया है. लेकिन वह लोगों के जीवन का बेहतर बनाने के लिए किए गए ईमानदारी के काम को लेकर संतुष्‍ट हैं. बीएस येडियुरप्‍पा ने रविवार को कहा था कि वो इस पद पर बने रहेंगे या नहीं, कल तक (26 जुलाई) पता चल जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि वो अगले 10 से 15 साल तक भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करते रहेंगे. येडियुरप्‍पा कर्नाटक के लिंगायत समुदाय से आते हैं. समुदाय में उनकी अच्‍छी पकड़ मानी जाती है.

वहीं कर्नाटक के नए मुख्‍यमंत्री की रेस में भी बीजेपी के कुछ नेताओं का नाम है. इनमें प्रह्लाद जोशी, मुरुएश आर निरानी, बासवराज बोम्‍मई, अरविंद बेलाड़ और बासनगौड़ा पाटिल यतनाल प्रमुख हैं.

रॉबर्ट वाड्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की ईडी की याचिका पर सुनवाई आज

सचिन – गहलोत मामले को सुलझाने में करीब करीब एक साल हो चला है लेकिन मामला अभी भी आधर में है। अभी कल ही आपात बैठक बुलाई गयी थी, जिसके बारे में जैसा अंदेशा था कि पंजाब में कैप्टन पर दबाव बना कर अपनी बात मनवा ली गयी थी, वैसा ही कुछ यहाँ भी किया जाएगा। यहाँ आलाकमान ने अपनी चलाई और गहलोत को उनकी जगह दिखाने की कोशिश की गयी। लेकिन पेशे से जादूगर अब राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी हैं। सूत्रों कि मानें तो बैठक से ऐन पहले न्यायाधीश पुष्पेन्द्र सिंह भाटी की कोर्ट में राबर्ट वाड्रा को गिरफ्तार कर पूछताछ करने की अनुमति की मांग रखी गयी है जिसकी सुनवाई आज तय है। यानि कल आपात बैठक और आज यह सुनवाई। अब आलाकमान क्या करेगी। पायलट खेमे के एक नेता ने नाम न छापने कि शर्त पर बताया कि वाड्रा पर चल रहे केसों के चलते मुख्यमंत्री पद के लिए गहलोत प्रियंका – रोबर्ट वाड्रा की पहली पसंद थे। अशोक गहलोत इस वजह से ही इस तरह आकडे हुए थे। लगता है की गेंद पर अब भी गहलोत ही की पकड़ है।’

राजविरेन्द्र वसिष्ठ :

राजस्थान हाईकोर्ट में सोमवार को राबर्ट वाड्रा से जुड़े महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई होगी। बीकानेर जिले में जमीन की खरीद फरोख्त में हुई गड़बड़ी को लेकर ईडी ने राबर्ट वाड्रा को गिरफ्तार कर पूछताछ करने की अनुमति मांग रखी है। इस पर सुनवाई लंबे अरसे से किसी न किसी कारण से टलती आ रही है। ऐसे में देखेने वाली बात होगी कि इस मामले में हाईकोर्ट राबर्ट वाड्रा को गिरफ्तार कर पूछताछ करने की अनुमति प्रदान करता है या नहीं। फिलहाल हाईकोर्ट ने राबर्ट वाड्रा की गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है। न्यायाधीश पुष्पेन्द्र सिंह भाटी की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई प्रस्तावित है।

क्या है मामला?

2007 में वाड्रा ने स्काइलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक कंपनी की शुरुआत की। रॉबर्ट और उनकी मां मौरीन इस कंपनी के डायरेक्टर बनाए गए। बाद में कंपनी का नाम बदलकर स्काइलाइट हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड लायबिलिटी कर दिया गया। रजिस्ट्रेशन के वक्त बताया गया था कि ये कंपनी रेस्टोरेंट, बार और कैंटीन चलाने जैसे काम करेगी।

2012 में खरीदी थी जमीन

वाड्रा की कंपनी ने 2012 में राजस्थान के बीकानेर जिले में कोलायत क्षेत्र में कुछ दलालों के जरिए 270 बीघा जमीन 79 लाख रुपए में खरीदी। बीकानेर में भारतीय सेना की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के लिए जमीन आवंटित की गई थी। यह जमीन सेना की थी और इसका बेचा नहीं जा सकता था। यहां से विस्थापित हुए लोगों के लिए दूसरी जगह पर 1400 बीघा जमीन आवंटित की गई थी, लेकिन कुछ लोगों ने इस जमीन के फर्जी कागजात तैयार करवाकर वाड्रा की कंपनी को बेच दिए। इन लोगों के माध्यम से ही वाड्रा ने क्षेत्र के कुछ गांवों में और जमीन खरीदने का प्रयास किया, लेकिन मामला आगे बढ़ नहीं पाया। फर्जी तरीके से जमीन के बेचने का मामला उजागर होने से पहले वाड्रा की कंपनी ने इस जमीन को 5 करोड़ रुपए में बेच दिया। ईडी ने इस मामले में कुछ स्थानीय अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध मानी है। उनकी मिलीभगत से कुछ लोगों ने जमीन के फर्जी कागजात तैयार कराए।

मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े इस मामले की ईडी ने जांच शुरू की

मनी लांड्रिंग से जुड़े इस मामले की ईडी ने जांच शुरू की थी। ईडी की पूछताछ से बचने के लिए वाड्रा लंबे अरसे से प्रयास करते रहे। कई बार समन जारी करने के बावजूद वे ईडी के सामने पेश नहीं हुए। ईडी की सख्ती पर वाड्रा ने राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर स्थित मुख्य पीठ में अपील दायर कर पूछताछ पर ही सवालिया निशान लगाया। हाईकोर्ट ने वाड्रा को आदेश दिया कि वे अपनी मां मौरिन के साथ ईडी के समक्ष पेश होकर उसके सवालों का जवाब दें। इसके बाद वाड्रा जयपुर में ईडी के समक्ष पेश हुए थे। ईडी का कहना है कि राबर्ट वाड्रा पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे है। ऐसे में उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ किए जाने की आवश्यकता है। इस मामले पर हाईकोर्ट को अपना फैसला सुनाना है कि गिरफ्तार कर पूछताछ की जा सकती है या नहीं।

पंजाब की तर्ज़ पर राजस्था संकट का निदान ढूंढ रही कॉंग्रेस

पंजाब कांग्रेस का घमासान खत्म करने में पार्टी नेतृत्व को चार महीने से अधिक का समय लग गया। कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसे दिग्गज नेता पर दबाव बनाने में मिली कामयाबी के बाद कांग्रेस नेतृत्व ने राजस्थान में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर दबाव डालने का दांव चलकर अब पार्टी को अनिर्णय और असमंजस के दौर से निकालने की गति बढ़ा दी है। लिहाजा हाईकमान राजस्थान में अशोक गहलोत को अंदरूनी खींचतान खत्म करने के लिए ज्यादा समय देने का जोखिम नहीं लेना चाहता। इसलिए पिछले कई महीनों से दिल्ली आने से बच रहे गहलोत को स्पष्ट संदेश भेजा गया है कि अब पायलट और उनके समर्थकों की सत्ता-संगठन में भागीदारी का मामला लटकाने की गुंजाइश नहीं है।

राजवीरेन्द्र वशिष्ठ:

दरअसल पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसे दिग्गज नेता पर दबाव बनाने में मिली कामयाबी के बाद कांग्रेस नेतृत्व ने राजस्थान में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर दबाव डालने का दांव चलकर अब पार्टी को अनिर्णय और असमंजस के दौर से निकालने की गति बढ़ा दी है। कांग्रेस हाईकमान ने इस कोशिश के तहत जहां अब हर कीमत पर सचिन पायलट और उनके समर्थकों की राजस्थान की सत्ता-संगठन में दोबारा एंट्री की समयसीमा तय कर दी है, वहीं उत्तराखंड से लेकर मणिपुर, गोवा और असम जैसे राज्यों में प्रदेश कांग्रेस में बदलाव को धड़ाधड़ अमलीजामा पहनाया जा रहा है।

लेकिन राजस्थान की कथा अलग है। जहां नवजोत सिंह सिद्धू ए हेलीकाप्टर कैंडिडैट हैं। भाजपा छोड़ आ आपा से गलबहियाँ डालने औउर वहाँ बात न बनाने के बाद कॉंग्रेस में आए जहां उनका आधार केवल और केवल राहुल – प्रियंका थे वहीं सचिन कॉंग्रेस में दूसरी पीढ़ी के सशक्त और कद्दावर नेता हैं। जहां सिद्धू अमृतसर की सीट स्व॰ जेटली को नहीं जीता पाये थे वहीं सचिन ने अपने डैम पर राजस्थान जीत कर कॉंग्रेस की झोली मेन दाल दिया था। यहाँ सचिन अपमानित हुए थे तो पंजाब में कैप्टन। एक सार्वजनिक रूप से अपमानित व्यक्ति को दबाना चाहे वह कितना ह दिग्गज नेता क्यों न हो बहुत आसान है। कैप्टन भी अपवाद नहीं हैं।

राजस्थान कॉन्ग्रेस में कलह शांत करने के लिए कैबिनेट विस्तार की योजना बनाई गई, लेकिन अब वो भी सफल होती नहीं दिख रही है। मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थकों के बीच बहस और हंगामेबाजी हुई। ये सब राजस्थान के में पार्टी के अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा बुलाई गई एक बैठक में हुआ है। बैठक के शुरू होते पायलट समर्थक समूह उग्र हो गया।

रविवार (25 जुलाई, 2021) को ये आपात बैठक बुलाई गई थी। कॉन्ग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने उस बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट को अशोक गहलोत की जगह नया मुख्यमंत्री बनाने के लिए हंगामा शुरू कर दिया। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और राजस्‍थान प्रभारी अजय माकन की मौजूदगी में ये सर हंगामा हुआ। हालाँकि, बैठक में पहुँचे पायलट इतना कुछ होने के बावजूद खुद शांत ही रहे और कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

कॉन्ग्रेस को लगता है कि पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के साथ ही उसने वहाँ का कलह समाप्त कर दिया है। इसीलिए, पार्टी हाईकमान अब राजस्थान पर ध्यान दे रहा है। पार्टी के दोनों राष्ट्रीय नेता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ चर्चा के बाद दिल्ली रवाना हो गए हैं। दोपहर 12 बजे वो वहाँ से निकले। अंदाज लगाया जा रहा है कि आबकी कैबिनेट विस्तार में गहलोत खेमे के कई मंत्रियों का पत्ता कटेगा।

वहीं सचिन पायलट खेमे के कुछ विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा। खबर ये भी है कि अब अशोक गहलोत के हाथ में कुछ नहीं रहा और सोनिया गाँधी खुद सारे नामों पर मुहर लगाएँगी। यानि, अब आलाकमान ही सब कुछ करेगा। गहलोत सरकार में नियमानुसार 9 और मंत्री बनाए जा सकते हैं। जिला और ब्लॉक स्तर की कॉन्ग्रेस की टीमों का भी गठन होना है, ऐसे में जुलाई के अंत में अजय माकन फिर राजस्थान आएँगे।

अब राजस्थान से प्रस्तावित नामों की सूची लेकर दिल्ली लौटे माकन और राव की सोनिया गाँधी से मुलाकात हो सकती है। सोनिया गाँधी की ही झंडी के बाद मंत्रिमंडल विस्तार के लिए तारीखों का ऐलान भी होगा। लेकिन, सचिन पायलट के समर्थकों द्वारा ने बखेड़ा खड़ा किए जाने से पार्टी में फिर से चिंता की लहर दौड़ गई है। इसी सप्ताह कभी मंत्रिमंडल विस्तार का ऐलान हो सकता है। इसके बाद दोनों खेमा अगली रणनीति तय करेगा।