हर नागरिक कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी अपने परिवार के सदस्य की तरह करे देखभाल: ज्ञान चंद गुप्ता

विधानसभा अध्यक्ष ने सेक्टर-17 के पार्क में वृक्षारोपण किया 
पंचकुला 11 जुलाई:

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने आज सेक्टर-17 के पार्क में वृक्षारोपण किया। उनके साथ इस अवार पर करनाल के प्रभारी दीपक शर्मा व पार्षद रितु गोयल विशेष तौर पर उपस्थित रहे।डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से उनकी जन्म जयंती तक प्रदेश के हर बूथ चल रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत यह आयोजन बूथ न: 114, 115 व 116 किया गया था। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सेक्टर के वरिष्ठ नागरिकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने 20 पौधे लगाए तथा सभी ने एक-एक पौधा गोद ले उसकी देखभाल करने का प्रण लिया।विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने वृक्षारोपण के दौरान कहा कि हर नागरिक कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी अपने परिवार के  सदस्य की तरह देखभाल करे। उन्होंने कहा कि वृक्ष ही प्राकृतिक ऑक्सीजन बनाने एकमात्र साधन है, जो हमें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन देते हैं और वातावरण को स्वच्छ बनाने में मदद करते हैं।कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से लोगों ने सही मायने में इसके महत्व को जाना।इसलिए कोरोना की लड़ाई व वातावरण को दूषित होने से बचाने के लिए हमें पेड़ लगाना अति आवश्यक है।विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने वृक्षारोपण के बाद पार्क में ही बैठ सेक्टर वासियों की समस्याओं  को सुना और मौक़े पर ही उनका समाधान किया।

इस मौक़े पर मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, पंकज गोयल, पूर्व पार्षद सीबी गोयल, श्रीमती अरुणा, वैभव मनचंदा के साथ सेक्टर के कई वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

नगर निगम में पिछले तीन वर्षों में बस घोटाले ही घोटाले हुए हैं : पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन

‘पुरनूर’ कोरल, पंचकुला:

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने पंचकूला स्थित सुदर्शनपुर गौशाला के निजीकरण को गलत बताते हुए कहा नगर निगम को रखरखाव अपने हाथ में रखना चाहिए बजाए कि किसी गैर सरकारी संस्थान को हर महीने ₹300000 देने के। वह भी तब जबकि संबंधित गैर सरकारी संस्था के सदस्य सत्ताधारी पार्टी से संबंधित हों। ऐसे में सत्ताधारी पार्टी की मंशा साफ साफ दिखाई देती है। इतना ही नहीं माता मनसा देवी में भी गौशाला के लिए स्थान बीचोबीच अन्य कार्यक्रमों के लिए हॉल बना दिया जोकि सरासर गलत है।

चंद्रमोहन ने कहा ऐसा करना तभी उचित है जब की सड़कों पर एक भी गाय ना दिखे और गौशालाओं में सब की व्यवस्था हो चुकी हो ।

चंद्रमोहन ने आरोप लगाया कि नगर निगम में पिछले तीन वर्षों में बस घोटाले ही घोटाले हुए हैं।राज्य सरकार द्वारा पंचकूला शहर में कोई नया प्रोजेक्ट शुरू नहीं किया। उन्होंने पंचकूला को मोहाली से आगे ले जाने के लिए हरियाणा सरकार से कई कार्य करने की मांग रखी।

नगर निगम द्वारा पिछले कुछ दिनों से नगर निगम की चंडीकोटला गांव के पास पड़ी जमीन पर एजुकेशन सिटी बनाने की बात चर्चा में है।कांग्रेस इसका पूरी तरह विरोध करतीहै। शहर में पहले ही बहुत सारे स्कूल मौजूद हैं। जानकारी अनुसार पहले से ही स्कूल चला रहे संबंधित लोग इस जमीन पर स्कूल खोलने की तैयारी में हैं। इस जगह पर और कुछ न बनाकर सिर्फ हेल्थ यूनिवर्सिटी, अन्य सरकारी विश्वविद्यालय बनाया जाए। पंचकूला की जनता काफी देर से इनकी मांग कर रही है। कांग्रेस पार्टी किसी भी हालात में इस जगह का दुरुपयोग नहीं होने देगी। उन्होंने मांग की क्षेत्र में कॉलेज या यूनिवर्सिटी की जरूरत है जिसका वादा मौजूदा सांसद ज्ञान चंद गुप्ता ने पहले भी किया है।

चंद्रमोहन ने पंचकूला में मुख्यमंत्री द्वारा स्कूल साइट की घोषणा का भी विरोध किया उन्होंने कहा शहर और उसके आसपास पहले ही बहुत से स्कूल है ऐसे में संभव है कि अपने चहेतों को ही जमीन आवंटित कर दें जोकि कांग्रेस होने नहीं देगी।

नगर निगम पर निशाना साधते हुए चंद्रमोहन ने कहा बिजली का निजीकरण बहुत ही निंदनीय है बिजली का रख रखाव निगम को स्वयं करना चाहिए जिससे कि समस्याओं को जल्दी ही निपटाया जा सके। अभी पहले सूचना गुड़गांव स्थित कंपनी में जाती है उसके बाद पंचकूला में उस पर कार्रवाई होती है ,जोकि विलंब का कारण बनती है । कंपनियों को बेवजह पैसा देने की बजाय निगम को अपना विस्तार करना चाहिए इससे ना केवल शहर को व्यवस्थित करने में आसानी होगी बल्कि यहां रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
सड़कों और आने सुविधाओं की अवहेलना करने पर उन्होंने सरकार को खरी-खरी सुनाई और सरकार को संवेदनहीन बताया।

शहर की जर्जर हुई स्ट्रीट लाइट को प्राथमिकता के आधार पर बदला जाए। नगर निगम को अपना बिजली विंग बनाकर नई लाइटिंग व्यवस्था करनी चाहिए।

शहर में पेयजल सप्लाई की व्यवस्था काफी खराब है। अधिकतर सेक्टरों में पहली मंजिल पर भी पानी नहीं पहुंचता। सेक्टर-15, 20 जैसे बड़े सेक्टरों में नए ओवरहेड वाटर वर्कस बनाकर पेयजल व्यवस्था सुधारी जाए।

इस अवसर पर पार्षद रितु कसाना योगेंद्र क्वात्रा संदीप सोनी अमन दत्त शर्मा सलीम खान गुरमेल कौर गौतम प्रकाश आदि पार्षद मौजूद थे सभी पार्षदों ने अपने अपने वार्ड की समस्याएं पत्रकारों के समक्ष रखें उन्होंने आशा व्यक्त की कि शायद मीडिया के माध्यम से बताए जा रहे बिंदुओं पर सत्ताधारी मेयर और आयुक्त इसका संज्ञान लें राजनीति से ऊपर उठकर जनता के हित के लिए सोचे और पारित प्रस्ताव को कार्यान्वित करें ।

जागो भाजपा जागो : प्रियंका हुड्डा

‘पुरनूर’ कोरल, पंचकुला:

पंचकूला सेक्टर 8 से नगर निगम पार्षद प्रत्याशी रहीं प्रियंका हुड्डा ने भाजपा द्वारा सिटीजन चार्टर लागु ना करने का कारण पूछा।
प्रियंका का मानना है कि यदि केंद्र द्वारा पारित सिटीजन चार्टर को लागू किया जाता है तो वह जनता के हित में होगा और जनता अपने विकास के विषय पर अपने चुने हुए प्रत्याशियों से कुछ पाएगी जनसाधारण यह चार्टर बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे उन्हें सरकार में अपनी भागीदारी महसूस होगी।

पंचकूला कि स्वास्थ्य सेवाओं का उचित उपयोग न सकने के लिए चिन्तित प्रियंका ने कहा राजकीय नागरिकचिकित्सालय ही एकमात्र ऐसा बड़ा अस्पताल है जोकि पंचकूला और आसपास क्षेत्रों की जरूरत है पूरी करता है , जबकि स्वास्थ्य सेवाओं में इज़ाफ़ा करने की बहुत आवश्यकता है । आधुनिक मशीनों के बावजूद लोगों को यहां सुविधाओं का ठीक से फायदा नहीं मील पाता, क्योंकि यहां डॉक्टरों की कमी है उन्होंने कहा जच्चगी के सम्वन्धित नर्स यह सारी प्रक्रिया संभालती हैं क्योंकि यहां चिकित्सक तो बहुत ही कम संख्या में नियुक्त गए हैं , इतना ही नहीं बहुत सी ऐसी तकलीफें हैं जिन का इलाज यहां किया जा सकता है लेकिन आधुनिक मशीनरी और सुविधाओं के होते हुए भी मरीज को पीजीआई रेफर दिया जाता है । ऐसा इसलिए कि यहां स्टाफ कमी है डॉक्टरों की कमी की वजह से बहुत से मामले ठीक से संभाले नहीं जा सकते।

केवल चिकित्सा ही नहीं पुलिस ने भी आवश्यकता के अनुसार स्टाफ नहीं है । महिला थाने का उदाहरण देते हुए प्रियंका ने कहा कि कई बार स्थिति यह भी हो जाती है कि महिला थाने में भी एसएचओ का कार्यभार कभी-कभी पुरुषों को देना पड़ता है। सरकार चाहे तो नव नियुक्तियां करके जहां रोजगार के अवसर प्रदान करेगी वही परेशानी का सामना नहीं करना होगा

शहर के चौराहों पर बातचीत करते हुए प्रियंका ने कहा इनकी की परिधि इस तरह है की बरसातों में पानी जमा होने की वजह से दुर्घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है ।

नए बस क्यू शेल्टर तो प्रियंका अनुसार बिल्कुल ही नाकारे हैं, बस का इंतजार करते लोगों को बरसात या धूप से बचाव नहीं हो सकता।

उन्होंने अपनी पार्टी की ओर से सत्ताधारी भाजपा द्वारा इन समस्याओं की अनदेखी ना करने और लोगों की समस्याओं को देखते हुए उन्हें दूर करने का आग्रह किया।