शुभकामना संदेश : कालका काँग्रेस

विजय बंसल

जैसा कि हमने देखा है कि इस वेब पोर्टल ने भाषा विषयवस्तु और विवधता की दृष्टि पत्रकारिता की दुनिया में प्रमुख स्थान बना लिया है।इस वेबसाइट पर राजनीति, अर्थव्यवस्था,राष्ट्रीय सुरक्षा,मीडिया,पर्यावरण,स्वास्थ्य साहित्य, कला स्कृति,विश्ववार्ता,खेल सम्बंधित समाचार और लेख प्रकाशित किए जाते हैं। इस शुभ अवसर पर मैं सारिका तिवारी जी व उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं व बधाई देता हूं आप निरंतर इसी तरह पत्रकारिता में सेवाए देती रहें।

विजय बंसल पूर्व चेयरमैन, हरयाणा सरकार शिवालिक विकास मंच अध्यक्ष

.

.

अपने व्यवहार और मदद करने के स्वभाव की वजह से हमेशा से ही लोकप्रिय रहे श्री विजय बंसल अपने कॉलेज यूनिवर्सिटी के दिनोँ से ही राजनीति से जुड़े हैं। छात्र नेता के रूप में एन एस यू आई में काफी सक्रिय रहे। पेशे से वकील श्री बंसल समय समय पर सरकारी काम काजों मे होने वाली कोताही को उजागर करते हैं और कालका पिंजौर की समस्याओं को लेकर सत्ताधारी पार्टी और सम्बन्धित विभाग की खबर लेते रहते हैं। – सारिका तिवारी

.

.

सर्व प्रथम मैं सारिका तिवारी जी को बेहद बधाई देता हूं आपके वेब पोर्टल डेमोक्रैटिकफ्रंट (www. demokraticfront.com) ने अपने 3 वर्ष पूरे कर लिए हैं जिसकी शुरुआत 12 जून 2018 को निष्पक्ष व निडर पत्रकारिता के उद्देश्य से हुई थी । मैं आपके तमाम पाठको व दर्शकों को भी ढेरों बधाई देता हूं जिनके सहयोग से आपने यह मुकाम हासिल किया और आपकी पूरी टीम को भी जो निरंतर पत्रकारिता के हित में कार्य करती है।
दीपांशु बंसल
राष्ट्रीय संयोजक(NSUI)
सेकेरेट्री हरयाणा(NSUI)

युवाओं की आवाज़ बन रहे हैं दीपांशु बंसल
हालांकि नियमित रूप से सभी प्रेस विज्ञप्ति छपाने हर बार संभव नहीं हो पाता लेकिन दीपांशु बंसल की ओर से जारी हर प्रेस विज्ञप्ति ज़रूर पढ़ती हूँ, इनकी गतिविधियों पर भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से नज़र रहती है जिससे पता चलता है कि यह युवक अगर इसी कर्मठता से कार्य करता रहा तो राजनीतिक ज़मीन पर वर्चस्व अवश्य बनाएगा।
एन एस यू आई के राष्ट्र संयोजक दीपांशु हरियाणा राजनीति में उभरता चेहरा है। बहुत ही सक्रिय, समय समय पर केवल छात्र हित ही नहीं प्रादेशिक और राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर आवाज़ उठाते रहते हैं। – सारिका तिवारी

\

Rashifal

राशिफल, 22 जून

Aries

22 जून, 2021:  अपनी सेहत का ख़याल रखें। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आप और आपका महबूब आज प्यार के समुन्दर में गोते लगाएंगे और प्यार की मदहोशी को महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहाँ से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो। विवादों की एक लम्बी कड़ी आपके रिश्तों को कमजोर कर सकती है अत: इसे हल्के में लेना ठीक नहीं होगा।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

22 जून, 2021: आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। इस राशि के जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं उन्हें आज अच्छा खासा धन लाभ हो सकता है। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है- क्योंकि जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है। अपने साथी को यूँ ही हमेशा के लिए मिला न मानें। शाम के वक्त आज आप किसी करीबी के घर वक्त बिताने जा सकते हैं लेकिन इस दौरान आपको उनकी कोई बात बुरी लग सकती है और आप तय समय से पहले वापस लौट सकते हैं। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

22 जून, 2021:   झगड़ालू स्वभाव को क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्तों में कभी न मिटने वाली खटास पैदा हो सकती है। इससे बचने के लिए अपने नज़रिए में खुलापन अपनाएँ और पूर्वाग्रहों को छोड़ें। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। घर पर कोशिश करें कि कोई आपकी वजह से आहत न हो और परिवार की ज़रूरतों के मुताबिक़ ख़ुद को ढालें। एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती। इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। विवादों की एक लम्बी कड़ी आपके रिश्तों को कमजोर कर सकती है अत: इसे हल्के में लेना ठीक नहीं होगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

22 जून, 2021:  धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। अगर आप घर से बाहर रहकर जॉब या पढ़ाई करते हैं तो ऐसे लोगों से दूर रहना सीखें जो आपका धन और समय बर्बाद करते हैं। आप महसूस करेंगे कि आपके दोस्त सहयोगी स्वभाव के हैं- लेकिन बोलने में सावधानी बरतें। पुरानी यादों को ज़ेहन में ज़िंदा कर दोस्ती को फिर से तरोताज़ा करने का वक़्त है। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

22 जून, 2021:   जीवन-साथी की सेहत को ठीक तरह से ध्यान दिए जाने और देखभाल की ज़रूरत है। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। घर में तालमेल बनाए रखने के लिए साथ में मिलकर काम करें। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

22 जून, 2021:  आप अपने काम पर एकाग्रता बरक़रार रखने में दिक़्क़त महसूस करेंग, क्योंकि आज आपकी सेहत पूरी तरह ठीक नहीं होगी। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें। क्योंकि कड़वे शब्द शांति को नष्ट करके आपके और आपके प्रिय के बीच दरार पैदा कर सकते हैं। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। आपकी बीती ज़िन्दगी का कोई राज़ आपके जीवनसाथी को उदास कर सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

22 जून, 2021:  गर्दन/कमर में लगातार दर्द परेशान कर सकता है। इसे नज़रअंदाज़ न करें, ख़ास तौर पर जब इसके साथ कमज़ोरी भी महसूस हो रही हो। आज के दिन आराम करना बहुत अहम है। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। आपके प्रियजन ख़ुश हैं और आपको शाम के लिए उनके साथ कोई योजना बनानी चाहिए। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। अहम योजनाओं को समय पर पूरा करके आप काफ़ी लाभ हासिल करने में सफल रहेंगे। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

22 जून, 2021:   अपने ऊँचे आत्मविश्वास का आज सही इस्तेमाल करें। भागदौड़ भरे दिन के बावजूद आप फिर ऊर्जा और ताज़गी पाने में क़ामयाब रहेंगे। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। अपने जीवन-साथी के साथ अपनी गोपनीय जानकारी बांटने से पहले सोच लें। अगर मुमकिन हो तो इससे बचें, क्योंकि इन बातों के बाहर फैलने का ख़तरा है। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें। इस राशि के छात्र छात्राओं को आज के दिन पढ़ाई में मन लगाने में दिक्कतें आ सकती हैं। आज आप अपना कीमती समय दोस्तों के चक्कर में बर्बाद कर सकते हैं। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

22 जून, 2021:  आपकी जी-तोड़ मेहनत और परिवार का सहयोग इच्छित परिणाम देने में क़ामयाब रहेंगे। लेकिन तरक़्क़ी की रफ़्तार बरक़रार रखने के लिए मेहनत इसी तरह जारी रखें। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। आपका आकर्षक स्वभाव और ख़ुशमिज़ाज व्यक्तित्व नए दोस्त बनाने में आपकी मदद करेगा और आपके सम्पर्क में इज़ाफ़ा करेगा। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। आज आपको अपने कामों को समय पर निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। ख्याल रखें कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है जिसको आपकी जरुरत है। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे।कभी नहीं हुआ।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

22 जून, 2021:  आज के दिन आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं। नयी गतिविधियाँ और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे। बिना किसी की मदद के भी आप धन कमा पाने में सक्षम हो सकते हैं बस आपको खुद पर विश्वास करने की जरुरत है। लोगों के साथ ठीक तरह से पेश आएँ, ख़ास तौर पर उनके साथ जो आपसे प्यार करते हैं और आपका ख़याल रखते हैं। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक़्क़त महसूस कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

22 जून, 2021:  जैसे ही आप हालात पर पकड़ बनाने की कोशिश शुरू करेंगे, आपकी घबराहट ग़ायब हो जाएगी। जल्दी ही आप पाएंगे कि यह परेशानी साबुन के उस बुलबुले की तरह है, जो छूते ही फूट जाता है। दिन की शुुरुआत भले ही अच्छी हो लेकिन शाम के वक्त किसी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है जिससे आप परेशान होंगे। घरेलू काम-काज निपटाने में बच्चे मदद करेंगे। खाली वक़्त में उन्हें ऐसे काम करने के लिए उत्साहित करें। आपकी प्रेम कहानी आज एक नया मोड़ ले सकती है, आपका साथी आज आपसे शादी को लेकर बात कर सकता है। ऐसे में कोई भी फैसला लेने से पहले आपको विचार अवश्य करना चाहिए। अपने लक्ष्यों का पीछा करने के लिए उम्दा दिन है। अपनी शारीरिक-ऊर्जा का स्तर ऊँचा बनाए रखें, ताकि आप जी-तोड़ मेहनत कर जल्द-से-जल्द उन्हें हासिल कर सकें। इस मामले में आप अपने दोस्तों की मदद भी ले सकते हैं। इससे आपका उत्साह बढ़ेगा और उद्देश्य को पाने में सहायता मिलेगी। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। घरेलू मोर्चे पर बढ़िया खाने और गहरी नीन्द का पूरा लुत्फ़ आप ले पाएंगे।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

22 जून, 2021:  भीड़भाड़ भरे इलाक़ों में यात्रा करते समय रक्तचाप के रोगियों को अतिरिक्त सावधान रहने की आवश्यकता है। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। आपका प्रेमी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे फल पाने के लिए अपने काम करने के तरीके पर गौर करने की जरुरत है नहीं तो आप बॉस की नजरों में आपकी नकारात्मक छवि बन सकती है। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। घरेलू मोर्चे पर बढ़िया खाने और गहरी नीन्द का पूरा लुत्फ़ आप ले पाएंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

पंचांग 22 जून 2021

सनातन धर्म में हर तिथि किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होती है। जिस तरह एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित है, उसी तरह त्रयोदशी भगवान शिव समर्पित है। शुक्ल और कृष्ण पक्ष में आने वाली त्रयोदशी को भगवान शिव का प्रदोष व्रत किया जाता है। जब प्रदोष व्रत सोमवार को पड़ता है तब इसे सोम प्रदोष कहा जाता है और मंगलवार को पड़ता है तब इसे भौम प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है।

 आज भौम प्रदोष व्रत है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः ज्येष्ठ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वादशी प्रातःः 10.22 तक है। 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः विशाखा दोपहर 02.22 तक हैं, 

योगः सिद्धि दोपहर काल 01.51 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.28, 

सूर्यास्तः 07.18 बजे।

नोटः आज भौम प्रदोष व्रत है। तथा व्रत सावित्री व्रत प्रारम्भ हो रहा है

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

भौम प्रदोश व्रत – 2021

भौम प्रदोष व्रत कल यानी 22 जून 2021 दिन मंगलवार को है। हिंदी पंचांग के अनुसार, हर माह की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भौम प्रदोष व्रत में भगवान शिव के साथ हनुमान जी की भी पूजा करनी चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से भगवान शिव और हनुमान जी भक्त की सभी इच्छाएं पूरी करते हैं। प्रदोष व्रत में व्रत कथा का विशेष महत्व होता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, प्रदोष व्रत के दिन व्रत कथा पढ़ने या सुनने से भगवान शंकर की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

सनातन धर्म में हर तिथि किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होती है। जिस तरह एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित है, उसी तरह त्रयोदशी भगवान शिव समर्पित है। शुक्ल और कृष्ण पक्ष में आने वाली त्रयोदशी को भगवान शिव का प्रदोष व्रत किया जाता है। जब प्रदोष व्रत सोमवार को पड़ता है तब इसे सोम प्रदोष कहा जाता है और मंगलवार को पड़ता है तब इसे भौम प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है। 

धर्म/संस्कृति डेस्क, चंडीगढ़ – डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम :

हमारे पौराणिक शास्त्रों में मंगल के स्वभाव को उजागर करने वाले उनके मंगलकारी 21 नामों का भी उल्लेख किया गया है। अत: भौम प्रदोष तिथि के दिन हमें पूजन करते समय इन 21 नामों को पढ़ना चाहिए तथा व्रत के साथ-साथ मंगल प्रदोष की कथा का वाचन अवश्‍य करना चाहिए।

पढ़ें ये मंगलकारी 21 नाम :-

1. मंगल, 2. भूमिपुत्र, 3. ऋणहर्ता, 4. धनप्रदा, 5. स्थिरासन, 6. महाकाय, 7. सर्वकामार्थ साधक, 8. लोहित, 9. लोहिताक्ष, 10. सामगानंकृपाकर, 11. धरात्मज,
12. कुंजा, 13. भूमिजा, 14. भूमिनंदन, 15. अंगारक, 16. भौम, 17. यम, 18. सर्वरोगहारक, 19. वृष्टिकर्ता, 20. पापहर्ता, 21. सर्वकामफलदाता।

मंगल (भौम) प्रदोष व्रत कथा :

एक नगर में एक वृद्धा निवास करती थी । उसके मंगलिया नामक एक पुत्र था । वृद्धा की हनुमान जी पर गहरी आस्था थी । वह प्रत्येक मंगलवार को नियमपूर्वक व्रत रखकर हनुमान जी की आराधना करती थी । उस दिन वह न तो घर लीपती थी और न ही मिट्टी खोदती थी । वृद्धा को व्रत करते हुए अनेक दिन बीत गए।

एक बार हनुमान जी ने उसकी श्रद्धा की परीक्षा लेने की सोची । हनुमान जी साधु का वेश धारण कर वहां गए और पुकारने लगे -“है कोई हनुमान भक्त जो हमारी इच्छा पूर्ण करे?’ पुकार सुन वृद्धा बाहर आई और बोली- ‘आज्ञा महाराज?’ साधु वेशधारी हनुमान बोले- ‘मैं भूखा हूं, भोजन करूंगा । तू थोड़ी जमीन लीप दे।’ वृद्धा दुविधा में पड़ गई । अंततः हाथ जोड़ बोली- “महाराज! लीपने और मिट्टी खोदने के अतिरिक्त आप कोई दूसरी आज्ञा दें, मैं अवश्य पूर्ण करूंगी ।” साधु ने तीन बार प्रतिज्ञा कराने के बाद कहा- ‘तू अपने बेटे को बुला । मै उसकी पीठ पर आग जलाकर भोजन बनाउंगा ।’ वृद्धा के पैरों तले धरती खिसक गई, परंतु वह प्रतिज्ञाबद्ध थी । उसने मंगलिया को बुलाकर साधु के सुपुर्द कर दिया । मगर साधु रूपी हनुमान जी ऐसे ही मानने वाले न थे। उन्होंने वृद्धा के हाथों से ही मंगलिया को पेट के बल लिटवाया और उसकी पीठ पर आग जलवाई । आग जलाकर, दुखी मन से वृद्धा अपने घर के अन्दर चली गई ।

इधर भोजन बनाकर साधु ने वृद्धा को बुलाकर कहा- ‘मंगलिया को पुकारो, ताकि वह भी आकर भोग लगा ले।’ इस पर वृद्धा बहते आंसुओं को पौंछकर बोली -‘उसका नाम लेकर मुझे और कष्ट न पहुंचाओ।’ लेकिन जब साधु महाराज नहीं माने तो वृद्धा ने मंगलिया को आवाज लगाई । पुकारने की देर थी कि मंगलिया दौड़ा-दौड़ा आ पहुंचा । मंगलिया को जीवित देख वृद्धा को सुखद आश्‍चर्य हुआ । वह साधु के चरणों मे गिर पड़ी । साधु अपने वास्तविक रूप में प्रकट हुए । हनुमान जी को अपने घर में देख वृद्धा का जीवन सफल हो गया । सूत जी बोले- “मंगल प्रदोष व्रत से शंकर (हनुमान भी रुद्र हैं) और पार्वती जी इसी तरह भक्तों को साक्षात् दर्शन दे कृतार्थ करते हैं ।”

भौम (मंगल ) प्रदोष व्रत 2021 का महत्व

मंगलवार के दिन हनुमान जी की उपासना की जाती है। जिस व्यक्ति की कुंडली में मंगल दोष हो उसे भौम प्रदोष का व्रत जरूर रखना चाहिए। मान्यता है कि भौम प्रदोष व्रत के दिन भगवान हनुमान को घी की नौ बाती वाला दीपक जलाने से हर तरह के कर्ज से मुक्ति मिलती है. ये व्रत रखने वालों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस दिन व्रत और पूजा-पाठ करने से सारे कष्ट मिट जाते हैं और शिव-हनुमान की विशेष कृपा होती है।

मंगल प्रदोष व्रत कथा 2021 पूजा विधि

भौम (मंगल) प्रदोष व्रत के दिन व्रती को प्रात:काल उठकर नित्य क्रम से निवृत हो स्नान कर शिव जी का पूजन करना चाहिये। पूरे दिन मन ही मन “ऊँ नम: शिवाय ” का जप करें। पूरे दिन निराहार रहें। त्रयोदशी के दिन प्रदोष काल में यानी सुर्यास्त से तीन घड़ी पूर्व, शिव जी का पूजन करना चाहिये। भौम प्रदोष व्रत की पूजा शाम 4:30 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे के बीच की जाती है।

व्रती को चाहिये की शाम को दुबारा स्नान कर स्वच्छ श्वेत वस्त्र धारण कर लें । पूजा स्थल अथवा पूजा गृह को शुद्ध कर लें। यदि व्रती चाहे तो शिव मंदिर में भी जा कर पूजा कर सकते हैं। पांच रंगों से रंगोली बनाकर मंडप तैयार करें। पूजन की सभी सामग्री एकत्रित कर लें। कलश अथवा लोटे में शुद्ध जल भर लें। कुश के आसन पर बैठ कर शिव जी की पूजा विधि-विधान से करें। “ऊँ नम: शिवाय ” कहते हुए शिव जी को जल अर्पित करें। इसके बाद दोनों हाथ जो‌ड़कर शिव जी का ध्यान करें।

पंचांग 21 जून 2021

ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी कहा जाता है। इस वर्ष यह एकादशी 21 जून को पड़ रही है। हालांकि एकादशी तिथि का प्रारम्भ 20 जून सायं 4 बजकर 21 मिनट से ही हो जायेगा लेकिन सूर्योदय से पर्व मनाने की परम्परा के चलते निर्जला एकादशी 21 जून को मनायी जायेगी। इस दिन एकादशी तिथि दोपहर 1 बजकर 31 मिनट तक रहेगी। यहाँ यह ध्यान देने योग्य बात है कि जब कभी भी एकादशी का व्रत दो दिन होता है तब-तब दूजी एकादशी और वैष्णव एकादशी एक ही दिन होती हैं। यह भी देखा गया है कि निर्जला एकादशी का व्रत अमूमन गंगा दशहरा के अगले दिन ही पड़ता है

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः ज्येष्ठ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः एकादशी दोपहर 01.32 तक है। 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः स्वाती सांय 04.45 तक हैं, 

योगः शिव सांय काल 05.33 तक, 

करणःविष्टि, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.28, 

सूर्यास्तः 07.18 बजे।

नोटः आज निर्जला एकादशी व्रत है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

निर्जला एकादशी व्रत

सनातन धर्म के अनुसार एकादशी तिथि का विशेष महत्त्व है। यह तिथि महीने में दो बार पड़ती है पहली शुक्ल पक्ष में और दूसरी कृष्ण पक्ष में। इस प्रकार पूरे साल में 24 एकादशी तिथियां होती हैं जिनका अपना अलग महत्त्व है। ऐसी ही एकादशी तिथियों में से एक है ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि। हिन्दू धर्म में ज्येष्ठ मास का विशेष महत्व है क्योंकि हिंदू कैलेंडर के अनुसार ज्येष्ठ मास साल का तीसरा महीना होता है और माना जाता है कि इस महीने में  सूर्य की सीधी किरणें धरती पर पड़ती हैं और इसके प्रभाव से दिन बड़े और रातें छोटी होती हैं।

धर्म/संस्कृति डेस्क, चंडीगढ़ – डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम :

निर्जला मतलब बिना जल आहार के दिनभर का उपवास। ज्येष्ठ (जून) माह में पड़ने वाली ग्यारस को निर्जला या भीमसेनी ग्यारस कहते है। साल में 24 एकादशी में से निर्जला एकादशी का विशेष महत्त्व है, बाकि एकादशी से ये सबसे ज्यादा मुश्किल व्रत भी है, क्यूंकि इस दिन बिना आहार के रहा जाता है। कहते है अगर कोई साल में बाकि 23 एकादशी का व्रत न रखे, लेकिन सिर्फ यह वाली एकादशी को पूरी श्रद्धा, भक्ति भाव से, नियमानुसार करे, तो उसे बाकि एकादशी का फल भी मिल जाता है। साथ ही इस व्रत के रहने से चारों धाम के तीर्थ का फल भी मिलता है।  इसे कुछ लोग भीमसेनी एकादशी भी कहते है।

ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी कहा जाता है। इस वर्ष यह एकादशी 21 जून को पड़ रही है। हालांकि एकादशी तिथि का प्रारम्भ 20 जून सायं 4 बजकर 21 मिनट से ही हो जायेगा लेकिन सूर्योदय से पर्व मनाने की परम्परा के चलते निर्जला एकादशी 21 जून को मनायी जायेगी। इस दिन एकादशी तिथि दोपहर 1 बजकर 31 मिनट तक रहेगी। यहाँ यह ध्यान देने योग्य बात है कि जब कभी भी एकादशी का व्रत दो दिन होता है तब-तब दूजी एकादशी और वैष्णव एकादशी एक ही दिन होती हैं। यह भी देखा गया है कि निर्जला एकादशी का व्रत अमूमन गंगा दशहरा के अगले दिन ही पड़ता है।

निर्जला एकादशी व्रत में पानी पीना वर्जित है इसलिये इसे निर्जला एकादशी कहते हैं। सभी एकादशियों में से निर्जला एकादशी सर्वोत्तम मानी गई है। मान्यता है कि निर्जला एकादशी का व्रत रखने से समूची एकादशियों के व्रतों के फल की प्राप्ति सहज ही हो जाती है। यह व्रत स्त्री और पुरुष दोनों को ही करना चाहिए। हिंदू धर्म में हालांकि सभी एकादशी का व्रत महत्वपूर्ण है लेकिन निर्जला एकादशी वर्ष में चौबीस एकादशियों में सर्वश्रेष्ठ होती है।

निर्जला एकादशी के अन्य नाम

इस व्रत को भीमसेन एकादशी या पांडव एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। पौराणिक मान्यता है कि भोजन पर संयम नहीं रखने वाले पांच पाण्डवों में एक भीमसेन ने इस व्रत का पालन कर सुफल पाए थे। इसलिए इसका नाम भीमसेनी एकादशी भी पड़ा। एकादशी का व्रत भगवान श्रीविष्णु को समर्पित होता है। यह व्रत मन को संयम सिखाता है और शरीर को नई ऊर्जा देता है। कुछ व्रती इस दिन एक भुक्त व्रत भी रखते हैं यानि सायं को दान-दर्शन के बाद फलाहार और दूध का सेवन करते हैं।

निर्जला एकादशी पूजा विधि

एकादशी तिथि के सूर्योदय से अगले दिन द्वादशी तिथि के सूर्योदय तक जल और भोजन का त्याग किया जाता है। इसके बाद दान, पुण्य आदि कर इस व्रत का विधान पूर्ण होता है। इस दिन सर्वप्रथम भगवान श्रीविष्णु की विधिपूर्वक पूजा करें। ॐ नमो भगवते वासुदेवायः मंत्र का जाप करे। इस दिन व्रत करने वालों को चाहिए कि वह जल से कलश भरें व सफेद वस्त्र को उस पर रखें और उस पर चीनी तथा दक्षिणा रखकर ब्राह्मण को दान दें। इस दिन कलश और गौ दान का विशेष महत्व है।

निर्जला एकादशी व्रत विधान

निर्जला एकादशी के दिन पानी नहीं पिया जाता इसलिए यह व्रत अत्यधिक श्रम साध्य होने के साथ−साथ कष्ट एवं संयम साध्य भी है। इस दिन निर्जल व्रत करते हुए शेषशायी रूप में भगवान श्रीविष्णु की आराधना का विशेष महत्व है। इस एकादशी का व्रत करके यथासंभव अन्न, वस्त्र, छतरी, जूता, पंखी तथा फल आदि का दान करना चाहिए। इस दिन जल कलश का दान करने वालों को वर्ष भर की एकादशियों का फल लाभ प्राप्त हो जाता है।

निर्जला एकादशी व्रत कथा

एक दिन महर्षि व्यास ने पांडवों को एकादशी के व्रत का विधान तथा फल बताया। इस दिन जब वे भोजन करने के दोषों की चर्चा करने लगे तो भीमसेन ने अपनी आपत्ति प्रकट करते हुए कहा, ”पितामह! एकादशी का व्रत करते हुए समूचा पांडव परिवार इस दिन अन्न जल न ग्रहण करे, आपके इस आदेश का पालन मुझसे नहीं हो पाएगा। मैं तो बिना खाए रह ही नहीं सकता। अतः चौबीस एकादशियों पर निराहार रहने की कष्ट साधना से बचने के लिए मुझे कोई एक ऐसा व्रत बताइए जिसे करने पर मुझे विशेष असुविधा न हो और वह फल भी मिल जाए जो अन्य लोगों को चौबीस एकादशी व्रत करने पर मिलेगा।”

महर्षि व्यास जानते थे कि भीमसेन के उदर में वृक नामक अग्नि है। इसीलिए अधिक मात्रा में भोजन करने पर भी उनकी भूख शांत नहीं होती। अत: भीमसेन के इस प्रकार के भाव को समझ महर्षि व्यास ने आदेश दिया, ”प्रिय भीम! तुम ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी को ही मात्र एक व्रत किया करो। इस व्रत में स्नान आचमन के समय पानी पीने का दोष नहीं होता। इस दिन अन्न न खाकर, जितने पानी में एक माशा जवन की स्वर्ण मुद्रा डूब जाए, ग्रहण करो। इस प्रकार यह व्रत करने से अन्य तेईस एकादशियों पर अन्न खाने का दोष छूट जाएगा तथा पूर्ण एकादशियों के पुण्य का लाभ भी मिलेगा।” क्योंकि भीम मात्र एक एकादशी का व्रत करने के लिए महर्षि के सामने प्रतिज्ञा कर चुके थे, इसलिए इस व्रत को करने लगे। इसी कारण इसे भीमसेनी एकादशी भी कहा जाता है।

शुभकामना संदेश – भारतीय जनता पार्टी

वरिंदर गर्ग, सह कोषादयक्ष
भारतीय जनता पार्टी – हरियाणा

मैं बरिंदर गर्ग, सह कोषादयक्ष भारतीय जनता पार्टी हरियाणा, डेमोक्रेटिकफ्रंट डॉट कॉम की तीसरी वर्षगांठ पर अपनी हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कर रहा हूं और इसी तरह आमजन की आवाज बनकर लोगों तक पहुंचाती रहे और निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता का व्यक्तित्व रखने वाली सारिका तिवारी जी हमेशा अपनी लेखनी से लोगों का मार्ग प्रशस्त करती रहें मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं

.

.

.

.

वरिंदर गर्ग, बहुत ही शांत मुस्कुराता व्यक्तित्व श्री वरिंदर गर्ग आज कल भारतीय जनता पार्टी के सहकोषाध्यक्ष हैं। पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट उच्च शिक्षित श्री गर्ग न केवल मीडिया बल्कि आम जनता और समाज में पसन्द किये जाते हैं। – सरिका तिवारी

Ranjeeta Mehta, State Spokesperson
BJP – Haryana

I’m following your esteemed inning since last two years viz. demokraticfront.com with due inspiration and regards thereof…Certainly you have set a milestone in the field of reliable information just in favour of humanity and their well being that has been the reason I’m encircled within you irrespective of any kind of personal as well as political interest. In fact it has been quite honorable for me to be a part of you…I just would like to be a part of your future achievements and targeted heights with esteemed dedication and knowledge totally concerned to public opinion and interest so as to challenge the dictatorship for their rights….With Regards Ranjeeta Mehta

. बात समाजसेवा की हो या फिर राजनीति की, समाज के पिछड़े वर्ग की आवाज़ हैं रंजीता मेहता। भले ही किसी भी पार्टी में हों रंजीता मेहता के कार्यों को मीडिया की सराहना मिलती ही रहती है।  पंचकूला जिले में आये इन्हें करीब 18 वर्ष हुए है और पिछले 8 – 10 वर्ष से राजनीति में सक्रिय हैं। लम्बे समय तक हरियाणा कांग्रेस की प्रवक्ता रहीं और महिला कोंग्रेस की राष्ट्रीय संयोजक भी लेकिन सामजस्य की कमी कहें या उनकी पार्टी से असन्तुष्टि रंजीता मेहता ने भाजपा का दामन थाम लिया और अब वह हरयाणा प्रदेश भाजपा की प्रवक्ता हैं। रंजीता की जनसाधारण खास तौर पर गांव और प्रवासी कॉलोनियों में मजबूत पकड़ है जिससे भाजपा को यकीनन फायदा पहुंचा सकती हैं – सरिका तिवारी

हरेंद्र मलिक, पार्षद वार्ड नं 8
सेक्टर 19 पंचकूला

बड़ा संघर्ष ही बड़ी सफलता का इतिहास रचता है – सफलता, कामयाबी या जीत नाम कोई भी हो इन सब का अर्थ एक ही है!

जैसा कि आप जानते हैं कि www.demokraticfront. com की शुरूआत 12 june, 2018 को हुई थी। इसलिए यह हम सबके लिए हर्ष की बात है कि आज ‘डेमोक्रैटिकफ्रंट डॉट कॉम’ के तीन साल पूरे हो गए। तब से लेकर अब तक न केवल इसकी निरंतरता हम लोगों ने कायम रखी बल्कि गुणवत्ता के स्तर पर भी विशेष ध्‍यान दिया। हम लोगों ने यही सोच कर डेमोक्रैटिक फ्रंट शुरू किया था एक अरब से अधिक की जनसंख्या वाले देश की राष्ट्रभाषा हिंदी को इंटरनेट पर प्रभावी सम्मान दिलाने के लिए सार्थक प्रयास हो।। यह वेब पत्रकारिता का ही कमाल है कि आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर किसी भी भाषा में किसी भी देश का अखबार या खबरें पढ़ सकते हैं। डेमोक्रैटिक फ्रंट वेब पत्रकारिता का चर्चित मंच व वैकल्पिक मीडिया का प्रखर प्रतिनिधि बन गया है। मैं हृदय की गहराइयों से डेमोक्रैटिक फ्रंट. कॉम के इस प्रयास की सराहना करता हूँ और वह हमें और हमारे समाज को इसी तरह जागरूक करते रहेंगे! आपका सभी का हार्दिक आभार!

हरिंदर मलिक, व्यक्तित्व के धनी श्री हरिंदर मलिक आपनी शिक्षा के दिनों से ही राजनीति में ही सक्रिय रहे हैं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, युवा मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी आज कल वार्ड नो. 8 से पार्षद हैं अपनी वेशभूषा की वजह से यह किसी भी कार्यक्रम में कुछ हटके दिखाई देते हैं यही इनकी ख़ासियत है। – सरिका तिवारी

.

.

.

.

 For News & Ad Contact Us : Mobile : 7508038116 ;  E – mail : sareeka2473@gmail.com

शुभकामना संदेश – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

विक्रांत खंडेलवाल
क्षेत्रीय संगठन मंत्री ABVP

www.demokraticfront.com web portal की स्थापना के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संचालन करने वाली टीम को बहुत बहुत शुभकामनाएं,बधाई ।
विभिन्न मुद्दों पर जन संवाद के माध्यम बनने वाले सोशियल मीडिया के इस प्रतिष्ठित वेब पोर्टल www.demokraticfront.com ने बहुत ही कम समय में सम्पूर्ण क्षेत्र में ये प्रतिष्ठा हासिल की है मैं इसके सुखद समृद्ध और सार्थक भविष्य के लिए शुभकामनाएं बधाई प्रदान करता हूँ ।

.

.

.

.

.

.

.

.

. For News & Ad Contact Us : Mobile : 7508038116 ;  E – mail : sareeka2473@gmail.com

शुभकामना संदेश – आम आदमी पार्टी

योगेश्वर शर्मा – सचिन, उत्तरी हरियाणा
आम आदमी पार्टी

मुझे यह जानकर काफी हर्ष हो रहा की डेमोक्रेटिक फ्रंट डॉट कॉम वेब पोर्टल ने अपने 3 वर्ष पूरे कर लिए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में हर अखबार, न्यूज़ पोर्टल, टीवी चैनल, यूट्यूब टीवी चैनल का अपना महत्व होता है और समय-समय पर ये सभी अपना दायित्व बड़े अच्छे से निभाते हैं। डेमोक्रेटिक फ्रंट डॉट कॉम वेब पोर्टल भी उनमें से एक अग्रणी वेब पोर्टल है। मैं अपनी और अपनी आम आदमी पार्टी की ओर से इसके संस्थापकों और संचालकों को दिल की गहराइयों से बधाई देते हुए इसकी उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

सुरेंद्र राठी, जिला प्रधान
आम आदमी पार्टी

डेमोक्रेटिक फ्रंट डॉट कॉम के सफलतापूर्वक 3 वर्ष पूरे होने पर प्रबंधन को और उसकी टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं
भारतीय संविधान में मीडिया को चौथा स्तंभ माना गया है। हम देख रहे हैं कि डेमोक्रेटिक फ्रंट डॉट कॉम ने पिछले 3 साल में जनता की आवाज को बड़े बेबाक तरीके से उठाए हैं।
पत्रकारिता करना तलवार की धार पर चलने के बराबर है डेमोक्रेटिक फ्रंट डॉट कॉम ने समाज के अहम मुद्दों को उठाकर सरकार को आईना दिखाने का काम किया है। मेरी तरफ से पूरी टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं

.

 For News & Ad Contact Us : Mobile : 7508038116 ;  E – mail : sareeka2473@gmail.com

Panchkula Police

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 19 जून

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 19 जुन 2021

पंचकूला पुलिस नें सी0सी0टी0वी0 कैमरो की बैट्ररिया चोरी करनें वालें आरोपी को काबू करके भेजा जेलं

                           पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला नें पंचकूला क्षेत्र से सी0सी0टी0वी0 कैंमरो की बैट्ररिया चोरी करनें वालें आरोपी को काबू कर लिया गया । काबू किये गये आऱोपी की पहचान संजीव कुमार पुत्र बुधपाल सिह वासी सैक्टर 32 चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पंचकूला क्षेत्र में दुर संचार सिस्टम कम्पनी के द्वारा सी0सी0टी0 कैमरें लगायें हुए है जो काफी दिनों अक्सर एक चोरी जो कि बैट्ररिया लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो की बैट्ररिया चुरा कर ले जाता था । जिसको पुलिस नें कल दिनाक 18 जून को गिरफ्तार कर लिया गया है । जो आरोपी नें सैक्टर 11 चौक से लगें सी0सी0टी0वी0 कैंमरा, सैक्टर 8/9 की लाईटो के पास व अन्य जगहों पर लगें सी0सी0टी0वी0 कैंमरा लगें कैमरो की बैट्ररिया चोरी की गई है । जिस बारें पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में तीन मामलें दर्ज किए गयें है । जिन मामलों आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेंजा गया ।

1.      अभियोग सख्या 233 दिनांक 23.05.2021, धारा 379 भा0द0स0 थाना सैक्टर 05 पचंकुला ।

2.      अभियोग सख्या 169 दिनांक 29.04.2021 धारा 379 भा0द0स0 थाना सैक्टर  5 पंचकूला ।

3.      अभियोग सख्या 246 दिनांक 31.05.2021 धारा 379 IPC थाना सैक्टर -5 पचकुला ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 19 जुन 2021

पंचकूला पुलिस नें 1 करोड रुपयें की धोखाधडी के मामलें में आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर

                         पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला की टीम नें 1 करोड रुपये की धोखधडी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान  गुलशन सेवला पुत्र दर्शन वासी सैक्टर 68 मौहाली पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिk नगर निगम आयुक्त पंचकूला के द्वारा दी गई शिकायत पर उपरोक्त आरोपी व अन्य सलिप्त आरोपियो के द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका योजना के तहत एकीकृत आवास और स्लम विकास कार्यक्रम आईएचएसडीपी की योजना के तहत पंजाब नेशनल बैंक सेक्टर -2, पंचकूला में खाता का संचालन किया जा रहा था । जो खाते का सचांलन करते हुए 40 व्यकितयो के नाम पर फर्जी डाक्युमैन्ट तैयार करके व फर्जी हस्ताक्षर करके खातें से 1 करोड रुपये की धोखधडी की गई थी । जिस बारें पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में शिकायत पर उपरोक्त आरोपी सहित अन्य के खिलाफ धारा 406,409,419,420,467,468,471,120बी भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचूकला में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी जाँच तफतीश करते हुए पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला की टीम नें उपरोक्त मामलें में धोखाधडी करनें वालें  आऱोपी उपरोक्त को कल दिनाक 18 जून को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें गये आरोपी को माननीय पेश जिला अदालत करकें दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । ताकि  मामलें में अन्य आरोपियो के द्वारा सलिप्त पाई जानें पर अन्य आरोपियो को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सकें ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 19 जुन 2021

पंचकूला पुलिस नें जमीन विवाद को लेकर नुक्सान व जान से मारनें की धमकी देनें के मामलें में दो आरोपियो को किया गिरफ्तार

                           पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें नुक्सान पहुँचानें व जान से मारनें की धमकी देनें कें मामलें में दो आरोपियो को काबू किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान गुरदीप सिह पुत्र अवतार सिह तथा विरन्द्र सिह पुत्र हाकम सिह वासीयान गाँव सुरजपुर पिन्जौर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सलामों वासी अम्बवाला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसके गाँव के पास मौजा वांसघाटी मे 140 बीघा जमीन की देखभाल करता है तथा उसके साथी लगती जमीन 50 बीघे के लगभग हाकम सिंह तथा उसका भाई अवतार सिंह की है । मैने उसमे लगभग 20 बीघा जमिन मे सरसो तथा उड़द बीजी हुई  थी । जो दिनाक 10.02.2021 की सुबह हाकम तथा उसका भाई I-20 कार मे चार लड़को के साथ मेरी बीजी हुई जमीन पर पहुंचे तथा सारी कांटेधार तार को काट दिया तथा सारे पिल्लर तोड़ दिए । कांटातार को लगाने मे मेरा लगभग 50 हजार के लगभग खर्च हुआ है । हाकम तथा अवतार मेरे को जान से मारने की धमकी दे रहे है अगर तूने दौबारा से तार पिल्लर लगाए तो तेरे को जान से मार देगे ।  जिस बारें पुलिस थाना पिन्जौर में शिकायत प्राप्त होनें पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 426,506,34 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी जांच तफतीश करते हुए कल दिनाक 18 जून को उपरोक्त दोनों आरोपियो को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 19 जुन 2021

पंचकूला पुलिस नें उदघोषित अपराधी को किया गिरफ्तार  

                              पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम ने अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें वालें उदघोशित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनमोहन सिह पुत्र सोम सिह वासी वैसाली इन्कलैव बलटाना जीरकपुर जिला मौहाली पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक अदालत विरेन कादयान जे.एम.आई.सी. पंचकूला की अदालत से दिनाक 22.07.2019 को आदेशानुसार पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 174 उदघोषित अपराधी घोषित किये जानें पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया था । जो मामलें की आगमी जाँच तफतीश करते हुए उपरोक्त आऱोपी को कल दिनाक 18 जून को उपरोक्त को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाई अमल में लाई गई ।