चालान के डर से नहीं कोरोना महामारी से बचाव के लिए करें नियमों की पालना : पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह

-अनावश्यक ही घर से न निकलें बाहर, कोरोना महामारी से बचाव में ही समझदारी

सतीश बंसल सिरसा, 2 जून।

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह सुखद है कि कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं, लेकिन संक्रमण को बढने से रोकने तथा इसके खात्मे के लिए निरंतर सजग व जागरूक रहने की जरूरत है। दोबारा से स्थिति अनियंत्रित न हो, इसके लिए जरूरी है कि आमजन संक्रमण से बचाव उपायों की पालना करते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि मास्क संक्रमण से बचने का बेहतर उपाय है, लेकिन देखने में आता है कि लोग चालान के डर से औपचारिक रूप से मास्क को लगाते हैं। ऐसा करना न केवल स्वयं के लिए बल्कि दूसरों को भी असुरक्षित करता है। उन्होंने कहा कि मास्क चालान के डर से नहीं बल्कि संक्रमण से स्वयं के बचाव व दूसरों की सुरक्षा के लिए लगाएं। मास्क को अच्छे ढंग से लगाएं, ताकि संक्रमण से बचाव हो सके और इसका फैलाव न हो। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए नियमों की पालना करवाती है। इसलिए आमजन लॉकडाउन व बचाव उपायों की पालना करते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोरोना महामारी से संक्रमण की दर लगातार घट तो रही है मगर नियमों की अनदेखी करने से इस महामारी को बढने में देर नहीं लगेगी। इसलिए आमजन से अपील है कि बेवजह सड़कों पर न निकलें क्योंकि कोरोना महामारी से बचाव में ही समझदारी है। अपने घरों में रहकर कोविड-19 के नियमों की पालना करके अपने तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखे। सिरसा में कोरोना महामारी से आमजन की सुरक्षा के लिए पुलिस दिन व रात की शिफ्टों में गलियों, सडकों व चौराहों पर तैनात है और बिना वजह सड़कों पर घूमने वालों व नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही मुख्य स्थानों पर नाकाबंदी करके चैकिंग की जा रही है।

डोर टू डोर सर्वे : कोरोना प्रभावित चिह्नित 73 गांवों के लोगों की स्वास्थ्य जांच सर्वे कार्य पूरा : उपायुक्त प्रदीप कुमार

– 70 हजार से अधिक परिवारों के तीन लाख 28 हजार 929 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग व ऑक्सीजन लेवल जांचा : उपायुक्त
– होम आइसोलेट कोरोना संक्रमितों का स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में किया जा रहा है उपचार

सतीश बंसल सिरसा, 02 जून।

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि हरियाणा ग्रामीण स्वास्थ्य जांच योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण के अधिक मामलों वाले चिन्हित 73 गांवों में फील्ड टीमों डोर टू डोर सर्वे पूरा करके स्वास्थ्य संबंधी डाटा एकत्रित कर लिया गया है। फील्ड टीमों ने इन गांवों के 70 हजार 593 परिवारों के तीन लाख 28 हजार 929 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग व ऑक्सीजन लेवल की जांच की गई हैं। हरियाणा ग्रामीण सामान्य स्वास्थ्य जांच स्कीम के तहत 2004 व्यक्तियों की आरटीपीसीआर जांच की गई तथा 77 व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाए गए। इन सभी संक्रमितों का उपचार भी किया जा रहा है और 2569 व्यक्ति ग्रामीण होम आइसोलेशन सैंटरों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों की निगरानी में है। उन्हें दवाइयां भी प्रदान की जा रही है।
उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा हरियाणा ग्रामीण स्वास्थ्य जांच योजना के तहत जिला के सभी गांवों में कोरोना संक्रमित रोगियों की पहचान करने के लिए डोर टू डोर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा ग्राम स्तर पर सर्वे कार्य के लिए गठित टीमें घर-घर जाकर सर्वे का काम कर रही है और नागरिकों का स्वास्थ्य संबंधी डाटा एकत्रित किया जा रहा है। इसके साथ-साथ व्यक्तियों की स्क्रीनिंग व ऑक्सीजन लेवल भी चैक किया जा रहा है। अगर कोई व्यक्ति कोरोना के लक्षण वाले व्यक्ति को नजदीकी हेडक्वार्टर टीम के पास स्वास्थ्य जांच व उपचार के लिए भेजा जा रहा है। सर्वे टीम ग्रामीणों को कोविड नियमों के बारे में जागरूक कर रही है और परिवार में किसी को कोरोना के लक्षण जैसे सिर दर्द, बुखार, सूखी खांसी, बदन दर्द समस्याओं बारे जानकारी ले रही है। इसके साथ-साथ अगर किसी व्यक्ति में कोविड के लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें दवाइयां भी दी जा रही है।
उन्होंने आमजन से कहा है कि वे सर्वे के कार्य में ग्रामीण फील्ड टीमों का पूर्ण सहयोग करें और स्वास्थ्य संबंधी सही जानकारी बताएं ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव पर अंकुश लग सके। उन्होंने कहा कि संक्रमण संबंधी लक्षण दिखाई देने पर तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करके अपना सैंपल दें और टेस्ट करवाएं। रिपोर्ट आने तक अपने घर में ही परिवार के बाकी सदस्यों से अलग रहें। इसके साथ-साथ मास्क का सही तरीके से इस्तेमाल करें और सामाजिक दूरी बना कर रखें।

बुधवार को 16 जरूरतमंद रोगियों को उपलब्ध करवाएं ऑक्सीजन सिलेंडर : अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह

– अबतक 437 रोगियों को मिला ऑक्सीजन सिलेंडर सुविधा का लाभ

सतीश बंसल सिरसा, 02 जून।

उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा होम आइसोलेट कोरोना व गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 437 रोगियों ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं। बुधवार को 16 जरूरतमंद रोगियों को ऑक्सीजन गैस सिलेंडर मुहैया करवाए गए, जिनमें सिरसा में आर्य समाज रोड़ निवासी बृजमोहन शर्मा, हुड्डा सिरसा शारदा सभ्रवाल, रानियां रोड निवासी चमेली देवी, रोड़ी बाजार निवासी अभय कुमार जैन, अग्रसैन कालोनी निवासी गोबिंद राम, कोर्ट कालोनी निवासी रोशन लाल बंसल, बेगू रोड निवासी विनोद बंसल, ऐलनाबाद निवासी विजय सोनी, मिठनपुरा निवासी देवी राम, पनिहारी निवासी जसवीर कौर, गांव बनसुधार निवासी पृथ्वी सिंह, गांव खारी सुरेरां निवासी प्रकाश कौर, गांव मानक दीवान निवासी सावित्री, गांव मंगाला निवासी भाग नाथ, गांव गिदडख़ेड़ा निवासी सुगना देवी व गांव बकरियांवाली निवासी अजय कुमार शामिल है।
उन्होंने बताया कि नागरिक सुविधा का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पोर्टल ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन पर रजिस्ट्रेशन करके अपनी रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। कोरोना महामारी के दौर में होम आइसोलेट कोरोना व गंभीर बीमारियों से ग्रस्त रोगियों के परिजनों को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने आमजन से कहा है कि वे कोविड-19 हिदायतों की गंभीरता से पालना करें और किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी व सजगता बेहद जरूरी है, सावधानी व बचाव उपायों को अपना कर ही कोरोना संक्रमण के फैलाव पर अंकुश लगाया जा सकता है। इसलिए नागरिक बेवजह घर से बाहर न निकलें, अतिआवश्यक होने पर ही घर से निकलते समय मास्क का सही तरीके से प्रयोग करें और सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखें।

ब्लैक फंगस को न करें नजरअंदाज, लक्षण दिखने पर तुरंत लें उपचार : सिविल सर्जन डा. मनीष बंसल

सतीश बंसल सिरसा, 02 जून।
सिविल सर्जन डा. मनीष बंसल ने कहा कि आमजन ब्लैक फंगस के लक्षणों को नजरअंदाज न करें बल्कि लक्षण दिखने पर तुरंत अपनी जांच करवाएं और चिकित्सक के परामर्श अनुसार उपचार लें। म्यूकोरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस एक फंगल इंफेक्शन है, जो आमतौर पर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रसित लोगों की पर्यावरणीय रोगाणुओं से लड़ने की क्षमता को कम कर देता है। यह नाक या मुंह के जरिए शरीर में प्रवेश करता है। दूसरे चरण में यह आंख को प्रभावित करता है और तीसरे चरण में यह दिमाग पर हमला करता है। इलाज के लिए चार से छह सप्ताह तक दवाइयां लेनी पड़ती हैं और गंभीर मामलों में तीन महीने तक इलाज चलता है।
उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस वातावरण में मौजूद है, खासकर मिट्टी में इसकी मौजूदगी ज्यादा होती है। स्वस्थ और मजबूत इम्यूनिटी वाले लोगों पर यह अटैक नहीं कर पाता है, लेकिन गंभीर बीमारी, डायबिटीज के मरीज, कैंसर के उपचाराधीन मरीज और ट्रांसप्लांट करवाने वाले व्यक्तियों को ब्लैक फंगस से संक्रमित होने का खतरा रहता है। स्टेरॉयड के अधिक इस्तेमाल से इम्यूनिटी कमजोर होने या अधिक समय तक आईसीयू में रहने वाले मरीज भी फंगल इंफेक्शन के लिए संवेदनशील होते हैं। ब्लैक फंगस अर्थात म्यूकोरमाइकोसिस सेे ग्रस्त लोगों के आंख या नाक के पास लाल निशान देख सकते हैं या दर्द हो सकता है। इसके अलावा बुखार, सिरदर्द, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, खून की उल्टी और मानसिक संतुलन में बदलाव जैसे लक्षण हो सकते हैं।
ब्लैक फंगस के संक्रमण के संकेत :
सिविल सर्जन डा. मनीष बंसल ने बताया कि सांस लेने में परेशानी, सिरदर्द होना, चेहरे के एक हिस्से में दर्द महसूस होना या सूजन आना, चेहरा सुन्न पड़ना, चेहरे का रंग बदलना, पलकों पर सूजन तथा दांत हिलना, अगर किसी व्यक्ति को ये लक्षण दिखे तो उसे तुरंत चिकित्सक से ब्लैक फंगस की जांच करवानी चाहिए और परामर्श अनुसार अपना उपचार लेना चाहिए। अगर ब्लैक फंगस ने आपके फेफड़े पर आक्रमण कर दिया है तो आपको बुखार, सांस लेने में दिक्कत, खांसी, खांसी में खून आना, सीने में दर्द व धुंधला दिखाई पड़ना शुरू हो जाता है।

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 02 जून

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 02 जुन 2021

फेसबुक और व्हाट्सएप पर न्यूड वीडियो कॉल से ब्लैकमेल करनें  वालें साइबर फ्रॉड रहें सावधान ! डी.सी.पी. पंचकूला

                   पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा (आई.पी.एस) नें जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने का नया तरीका निकाला है । साईबर क्रिमनल लड़कियों के नाम से व्हाट्सएप व फेसबुक पर दोस्ती करके चैट के माध्यम से विडियो काल करके न्युड विडियो काल करके रिकार्ड करके झासें में लेकर बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग करके पैसे ठगते है । तो इस प्रकार के साईबर अपराधियो से बचकर रहें ।

इस फ्राड बारें जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर न्यूड वीडियो कॉल (Nude Video Call) करके ब्लैकमेल करने वाली खूबसूरत लड़कियों की हकीकत कुछ ओर ही होती है । दरअसल, फेसबुक (Facebook Blackmailing) पर जिन खूबसूरत लड़कियों के नाम से वीडियो कॉल करके आपकी न्यूड फिल्म बनाकर ब्लैकमेल किया जाता है हकीकत में वो सबकुछ नकली नाटक होता है । फेसबुक, इंस्टाग्राम, किसी ऑनलाइन डेटिंग ऐप या फिर वॉट्सऐप पर अपने प्रोफाइल में खूबसूरत फोटो लगाने वाली खूबसूरत लड़की असल में लड़के हैं । इस प्रकार का गैंग अलग-अलग लड़कियों की खूबसूरत फोटो के जरिए अलग अलग नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर युवकों से पहले डेटिंग ऐप या सोशल मीडिया पर दोस्ती करते हैं । इसके बाद रात में फेसबुक मैसेंजर या वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल कर न्यूड वीडियो बना लेते हैं । दरअसल, ये साइबर क्रिमिनल वीडियो कॉलिंग के दौरान मोबाइल फोन पर स्क्रीन रिकॉर्डर ऑन कर रिकॉर्डिंग कर लेते हैं । इसके बाद बैकग्राउंड में पहले से बनाई लड़की के न्यूड होने की वीडियो प्ले कर देते हैं । और फिर बाद में इसी वीडियो को फेसबुक फ्रेंड्स और रिश्तेदारों को भेजने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हैं ।

सावधानी :-

  1. सोशल मीडिया अकाउंट के प्रोफाइल को हमेशा लॉक रखें । तथा अपने फेसबुक प्रोफाईल पर प्राईवेसी सैटिग करके रखें ।
  2.     अन्जान नम्बर से विडियो कॉल को रिसीव ना करें । अगर कॉल रिसीव कर ली गई है तो मोबाइल का कैमरा फ्रंट की बजाय रियल मोड पर कर दें । या तो हमेशा फेस को दूर रखें ।
  3.       अगर आपकी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दी गई है तो उसे रिपोर्ट कर दें ऐसा करने यूट्यूब उस वीडियो को यूट्यूब से हटा देगी ।
  4.      किसी भी अजनबी को अपने प्रोफाइल के बारे में पूरी जानकारी नहीं दें । अपनी पहचान या कोई एड्रेस भी ना दें । और ना ही अपना पर्सलन मोबाईल नम्बर शेयर करें ।
  5.      अगर आपके साथ इस प्रकार का फ्राड हो जाता है नजदीकी पुलिस थाना में जाकर व नेशनल साईबर क्राईम रिपोर्टिग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते है ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 02 जुन 2021

पंचकूला पुलिस नें महामारी अलर्ट हरियाणा सुरक्षित की उल्लंघना करनें वालें जिम मालिक को किया गिरफ्तार 

                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार में लाकडाऊन लगा हुआ है तथा इस लाकडाऊन के दौरान जरुरतमंद दुकानो को सम विषम में दुकानें खुलनें के स्वीकृति दी गई है । जो पंचकूला पुलिस नें लाकडाऊन की उल्लंघना करनें वालें व्यकितियो के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है इसी के तहत कल पुलिस थाना मन्सा देवी की टीम नें स्वास्तिक विहार मन्सा देवी में जिम खोलकर लाकडाऊन की उल्लघना करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रवीन कुमार पुत्र श्री पूर्ण चन्द गाँवं भैसा टिब्बा मनसा देवी पंचकूला के रुप में हुई ।

कल दिनाक 01 जुन 2021 को नियुक्त इन्सीडैन्ट कमाण्डर मन्सा देवी पंचकूला नवीन शर्मा सहायक श्रम आयुक्त पंचकूला इसीडेंट कमांडर कोविड महामारी के सम्बन्ध में सैक्टर 6,7,8 पंचकूला व सकेतडी मनसा देवी काम्पलैक्स में नियुक्त हुँ । जो दिनाक 01 जुन को चैकिग करते हुए फिटनैस प्लस जिम स्वास्तिक विहार सैक्टर 5 मनसा देवी पंचकूला खुला दिखाई व जब मौके पर पुलिस पार्टी को साथ लेकर 6-7 लडके जिम मे प्रैक्टिस कर रहे थे । व फिटनैस प्लस जिम के मालिक प्रवीन कुमार पुत्र श्री पूर्ण चन्द वासी गाँवं भैसा टिब्बा मनसा देवी पंचकूला को लाकडाऊन की उल्लंघना करनें पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना मन्सा देवी पंचकूला में धारा 188,269,270 IPC वा  डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 02 जुन 2021

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें नकली शराब की फैक्टरी के मामलें सलिप्त सातवें आरोपी गिरफ्तार करके भेजा जेल

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि दिंनाक 25 मई 2021 को वाटर फिल्टरेशन सिस्टम (RO) की आड अलीपुर इन्ङ्रस्ट्रिया में नकली शराब का धन्धा करनें वालें फैक्टरी का भंडाफोड करते हुए नकली शराब व शराब बनानें वाला मैटिरियल एव अन्य सामान मौका से बरामद करते हुए आरोपियो के खिलाफ धारा पंजाब आबकारी अधिनियम व हरियाणा संशोधन अधिनियम 61-4-2020 व धारा 420,308 भा0द0स0 व 120-B IPC के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया था । जो मामलें का आगामी अनुसंधान अमल में लाते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला नें दिनाक 30 मई 2021 को आरोपी सन्जीव सिंगला उर्फ सन्जू पुत्र स्व. दीप चन्द वासी नियर छतरी वाला कुँआ बरवाला हाल सिल्वर सिटी डेरा बस्सी पजांब उम्र 48 साल तथा 31 मई 2021 को आरोपी राहुल गुप्ता  पुत्र देविन्द्र गुप्ता उम्र 40 साल वासी सैक्टर 21 पंचकूला को गिरफ्तार कर लिया गया था इसके साथ मामलें सलिप्त आरोपी को 01 जुन को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दिनेश बन्सल पुत्र देवी बन्सल वासी सैक्टर 20 पंचकूला के रुप में हुई । आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 02 जुन 2021

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें खडक मन्गौली चाकू से मर्डर के मामलें में सलिप्त पाँच आरोपियो को किया काबू  ।

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि 05 मई की रात्रि को खडक मन्गौली पंचकूला में मारपिटाई व चाकू मारकर हत्या करनें के मामलें में डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के इन्चार्ज मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें पाँच आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान रितिक पुत्र सुरेन्द्र , अन्नु उर्फ कालू पत्ला पुत्र स्व. जोगिन्द्र पाल , मनीष पुत्र किमती लाल, सौरस उर्फ कल्लू मोटा पुत्र कुकी तथा रवि शंकर पुत्र इन्द्र राम वासियान खडक मन्गौली पंचकूला के रुप में हुई ।

दिनाक 05 मई को शिकायत कर्ता काजल वासी खडक मन्गौली पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसके पति करण के साथ 05 मई को रात्रि के समय 10-15 लडको नें मारपिटाई लडाई झगडा करके शिकायतकर्ता के पति करण की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है । जो प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 148,149,302,506,188,269,270 IPC वा 58 डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो हत्या के मामलें में सलिप्त पाँच आरोपियो को कल दिनाक 01 जुन को गिरफ्तार कर लिया गया ।

Police Files, Chandgarh – 02 June

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 02.06.2021

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Vinay R/o # 997, Village-Kishangarh, Chandigarh (age 26 years) at Naka near Dolphin Chowk, IT Park, Chandigarh and recovered 20 gram heroin from his possession on 01.06.2021. He also violated the curfew orders issued by DM, UT, Chandigarh. A case FIR No. 53, U/S 21 NDPS Act & 188 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested with illicit liquor

          A case FIR No. 76, U/S 61-1-14 Excise Act & 188 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh against Mohit R/o # 610, Ph-1, Ram Darbar, Chandigarh who was arrested near Ravidass Mandir, Ph-1, Ramdarbar, Chandigarh on 01.06.2021 and 12 bottles of whisky have been recovered from his possession. He also violated the curfew orders issued by DM, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Disaster Management Act

A case FIR No. 105, U/S 188 IPC & 51B Disaster Management Act 2005 has been registered in PS-36, Chandigarh against Garib Das R/o # 324, Village-Kajheri, Sector-52, Chandigarh who was arrested while roaming near Dispensary, Village Kajheri, Chandigarh and violating curfew orders issued by the DM, UT, Chandigarh on 01.06.2021. Investigation of the case is in progress.

Trespassing/Deterred public servant from govt. duty

          A case FIR No. 131, U/S 379A, 353, 452, 34 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Ct. Sumer Singh 2/726/HAP, Guard Duty at H.No. 20, Sector 7/A, Chandigarh who alleged that Atharva Chaudhary R/o # C-103 GF, May Field Garden, Sector-50, Gurugram (HR) and a lady forcibly entered at H.No. 20, Sector 7/A, Chandigarh and deterred complainant from his duty and also snatched his watch on 01.06.2021. Both persons have been arrested in this case. Investigation of case is in progress.

MV Theft

Arvind Kumar R/o # 101, Saketri, Distt-Panchkula (HR) reported that unknown person stole away complainant’s Tavera car No. HR68-6153 parked near Taxi Stand, Pocket No. 1, Mani Majra, Chandigarh on 22.05.2021. A case FIR No. 105, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Sector 47, Chandigarh alleged that two unknown persons on black splendor motorcycle sped away after snatching gold chain of complainant near H.No. 2773, Sector 47C, Chandigarh on 01.06.2021. A case FIR No. 75, U/S 379-A, 34 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Attempt to commit suicide

   A case FIR No. 133, U/S 309 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of a person resident of sector-40/D, Chandigarh who reported that his wife attempted suicide at her residence on 01.06.2021. She has been admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault/Quarrel

   A case FIR No. 134, U/S 323, 324, 34 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Dev Singh R/o # 2103, Sector-37/C, Chandigarh who reported that three unknown person attacked on complainant with sticks and pipe at ground near his residence on 01.06.2021.  He got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Webinar on World Environment Day at PU

Chandigarh June 2, 2021

The office of Dean International Students in collaboration with Department of Sociology ,Panjab University  and support from Department of History and Department of Environmental Studies, organized a national webinar on “India’s Response to Global Call ,Paris Agreement UN SDG-13 and COP -26 to celebrate World Environment Day , by Dr Srikanta K.Panigrahi ,Director General ,Indian Institute of Sustainable  Development(IISD),New Delhi.

The webinar was initiated by Prof Anju Suri , Dean International Students who highlighted the significance of environment and its protection especially during covid times as this is a crisis period which may have purified the air and improved environment due to presence of  lockdowns but she showed her concern about the worsening of environmental situation once the lockdowns are no more.

Prof Rani Mehta, Chairperson, Department of Sociology  introduced the dignitaries, emphasized on the uniqueness of planet Earth which provides life to several micro organisms ,plants and animals including Human beings. She also raised the issue of vulnerability of ecosystems to environmental damage through the modernization processes of industrislization, urbanization, technological advancements etc.

Prof Raj Kumar, Vice Chancellor, PU in his inaugural address mentioned in a very practical and pragmatic way the importance of protecting the environment and highlighted the role which each individual can play in bringing about sustainability by following simple easy steps such as planting trees , removing garbage, switching off lights when not in use and his goal oriented approach also focused on the need to move from individual to community level for saving the environment . He wonderfully articulated the significance of a cleaner and greener campus for better work environment.

Dr Srikanta Panigrahi gave a very comprehensive and detailed analysis of the reasons for climate change which happens through the emission of greenhouse gases released from vehicles and industries  and is seen in the form of global warming as well as rising temperatures which cause floods ,storms, decrease in food production and extinction of flora and fauna species. He also threw light on India’s role in combating climate change by discussing about the mission approach in India which gives more importance to carbon management, enhanced energy efficiency, sustainable agriculture etc. He also described about India’s INDC (Intended Nationally Determined Contributions ) to healthy and sustainable way of living based on traditions and values of conservation and moderation. According to him, the problem of developed countries is over consumerism and for developing countries it is lack of cost effective technology . Thus, there is a need to have collective efforts and two important aspects – togetherness and innovation  for achieving sustainable development.

The talk was followed by a vibrant question answer session conducted by Dr Suman Mor, Chairperson ,Department of Environmental Studies . The Vote of thanks was presented by Dr Priyatosh Sharma, Chairperson, Department of History. The webinar was well attended by participants from the region. 

चुरू, राजस्थान में वेक्क्सीन की बर्बादीकी खबर पर स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा चेतावनी भरा संदेश: उल्टा चोर कोतवाल को डांटे

अपने चाक गिरेबाँ की मरम्मत करने की बजाय चिराग का काम करते मीडिया पर कार्यवाई करने की धमकी देते स्वास्थ्य मंत्री डॉ॰ रघु शर्मा अपने विभाग की कारगुजारी को ढाँपने के लिए इस तरह की ब्यान बाज़ी कर रहे हैं। चूरू. मरुधरा में कोरोना (COVID-19) की दूसरी लहर के बाद लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। वैक्सीन की किल्लत के बावजूद बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीन लगवा रहे हैं। हालांकि वैक्सीन की बर्बादी भी हो रही है।  प्रदेश भर में 17 मई तक करीब 11 लाख डोज वेस्ट हो चुके हैं। वैक्सीन वेस्टेज में प्रदेश भर में चूरू सबसे आगे है। 16 जनवरी से लेकर 17 मई तक प्रदेश भर में वैक्सीन की 7 फीसदी डोज खराब हो चुकी है। प्रदेश भर में सबसे ज्यादा चूरु जिले में वैक्सीन की वेस्टेज सामने आई है। चूरू जिले को अलॉट वैक्सीन में से 39.7 फीसदी वैक्सीन वेस्ट हो चुकी है. इसी तरह हनुमानगढ़ में 24.60 फीसदी, भरतपुर में 17.13 फीसदी,कोटा में 16.17 फीसदी,चित्तौड़गढ़ में 11.81 फीसदी,जालोर में 9.63, सीकर में 8.83 फीसदी,अलवर में 8.32 फीसदी ,धौलपुर में 7.89 फीसदी ,अजमेर में 6.75 फीसदी ,दौसा में 6.65 फीसदी ,सवाईमाधोपुर में 6.43 फीसदी ,झालावाड़ में 6.31 फीसदी वेस्टेज हो चुकी है। हालांकि जयपुर प्रथम में 4.67 और द्वितीय में 1.31 फीसदी ही वैक्सीन वेस्टेज हुई है।

राजस्थान (ब्यूरो):

वहीं राजस्थान में कोरोना वैक्सीन के 500 वॉयल कचरे में मिले होने की खबर सामने आने के बाद वहाँ की कॉन्ग्रेसी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने इसे इसे पूरी तरह से भ्रामक और झूठा बताया है। इसके साथ ही उन्होंने इसका खुलासा करने वाले ‘दैनिक भास्कर अखबार’ के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि कोरोना वैक्सीन का उपयोग करने के बाद उसे नियमों के तहत मेडिकल संस्थानों में जमा कराया जाता है। हालाँकि, दैनिक भास्कर ने दावा किया है कि उसकी टीम ने 8 जिलों की 35 वैक्सीनेशन सेंटरों से कचरे से 500 वॉयल बरामद किया था, जिनमें करीब 2500 डोज थे।

समाचार पत्र ने दावा किया है कि जिन वायलों को कचरे की पेटी से बरामद किया गया था उनमें बैच नंबर के साथ ही उसे लगाने की तारीख भी दर्ज है। मीडिया संस्थान ने अपनी पड़ताल में इस बात का खुलासा किया था कि जो वायल्स कचरे के ढेर से मिले थे वो 20-75 फीसदी भरे थे।

आँकड़ों के मुताबिक, इसी साल 2021 में 16 जनवरी से लेकर 17 मई तक राज्य में 11.50 लाख से भी अधिक डोज खराब हो गए हैं। वहीं राज्य सरकार केवल 2 फीसदी वैक्सीन के बर्बाद होने का ही दावा करती है।

अब वैक्सीन के ऑडिट का आदेश

वैक्सीन की बर्बादी का मामला उजागर होने के बाद राजस्थान के प्रमुख शासन सचिव और स्वास्थ्य अखिल अरोड़ा ने कहा कि शुरुआती जाँच में वैक्सीन बर्बादी नहीं पाई गई है। बावजूद इसके जिन स्थानों पर इसकी बर्बादी की घटनाएँ हुई हैं वहाँ वैक्सीन ऑडिट के निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि राजस्थान के चुरू में सबसे ज्यादा 39.7 फीसदी , भरतपुर कमें 17.13 प्रतिशत, कोटा में 16.71 फीसदी, चित्तौड़गढ़ में 11.81 फीसदी , हनुमानगढ़ में 24.60 प्रतिशत, जालौर में 9.63%, सीकर में 8.83%, अलवर में 8.32% और चौलपुर में 7.89 वैक्सीन बर्बाद हो गई थी। इसके अलावा जयपुर प्रथम में 4.67% और द्वितीय में 1.31% वैक्सीन की डोज बर्बाद हो गई।

डेढ़ करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन का दावा

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने प्रदेश में 1.66 करोड़ लोगों के टीकाकरण का दावा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि राज्य में 18-44 आयुवर्ग में जीरो वेस्टेज एवं 45 से अधिक आयुवर्ग में वैक्सीन का वेस्टेज 2% से कम है जो केंद्र द्वारा निर्धारित सीमा 10% व वैक्सीन वेस्टेज की राष्ट्रीय औसत 6% से बेहद कम है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री को पत्र

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने सोमवार (31 मई 2021) को राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा को वैक्सीन बर्बादी को लेकर एक पत्र लिखा।

केंद्रीय मंत्री ने रघु शर्मा से इस मामले पर ध्यान देने का आग्रह करते हुए पत्र में लिखा, “राजस्थान के लगभग सभी जिलों में, वैक्सीन की बर्बादी राष्ट्रीय औसत 1 फीसदी से काफी ज्यादा है। दैनिक भास्कर के लेख में यह भी बताया गया है कि राज्य में 35 कोविड -19 टीकाकरण केंद्रों के कचरे के डस्टबिन में कोरोना टीकों की 500 से अधिक शीशियाँ पाई गईं।”

उन्होंने कहा, “ये बहुत बड़ी बर्बादी है, आप इससे सहमत होंगे, स्वीकार्य नहीं है।”

इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने शर्मा को लिखे पत्र को ट्विटर पर भी शेयर किया और कहा कि उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से इस मुद्दे पर स्थानीय स्तर पर बेहतर तैयारी करने को कहा है।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का कोट लिखा कि एक खुराक की भी बर्बादी का मतलब किसी व्यक्ति को कोविड -19 से बचाने में विफल हो जाना है।

rashifal

राशिफल, 02जून

Aries

02 जून, 2021:  जीत का जश्न आपके दिल को ख़ुशी से भर देगा। इस उत्साह को दोगुना करने के लिए आप अपनी ख़ुशी में दोस्तों को भागीदार बना सकते हैं। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। काम का तनाव आपके दिमाग़ पर छा सकता है जिसकी वजह से परिवार और मित्रों के लिए वक़्त नहीं निकाल सकेंगे। अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। मुमकिन है कि महरी या काम वाली बाई की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके व आपके जीवनसाथी को तनाव संभव है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

02 जून, 2021:   अपनी सेहत के बारे में ज़रूरत से ज़्यादा चिंता न करें। निश्चिंतता बीमारी की सबसे बड़ी दवा है। आपका सही रवैया ग़लत रवैये को हराने में क़ामयाब रहेगा। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। दिन को रोमांचक बनाने के लिए क़रीबी दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएँ। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं। शाम के वक्त आपको महसूस होगा कि आपने अपना कितना कीमती समय बर्बाद कर दिया। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

02 जून, 2021:  आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। हालाँकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है। माता-पिता के साथ अपनी ख़ुशियाँ साझा करें। उन्हें महसूस करने दें कि आपके लिए उनकी कितनी अहमियत है, इससे उनका अकेलेपन का एहसास अपने आप ख़त्म हो जाएगा। हमारी ज़िंदगी का क्या फ़ायदा, अगर हम एक-दूसरे का जीवन आसान न बना सकें। अपने दिल की बात ज़ाहिर करके आप ख़ुद को काफ़ी हल्का और रोमांचित महसूस करेंगे। किसी के साथ नयी परियोजना या भागीदारी वाले व्यवसाय को शुरू करने से बचें। इस राशि के छात्र आज मोबाइल पर सारा दिन बर्बाद कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी किसी फ़रिश्ते की तरह आपका बहुत ध्यान रखेगा।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

02 जून, 2021:   मज़बूती और निडरता का गुण आपकी मानसिक क्षमताओं में इज़ाफ़ा करेगा। किसी भी तरह के हालात को क़ाबू में रखने के लिए इस रफ़्तार को बरक़रार रखिए। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। अटके घरेलू कामों को अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर पूरा करने की व्यवस्था करें। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। आप अपने जीवनसाथी के साथ रोमानी दिन गुज़ार सकते हैं, इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

02 जून, 2021:   अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरुरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। परिवार के लोगों के बीच पैसे को लेकर आज कहासुनी हो सकती है। पैसों के मामलों में आपको परिवार के सभी लोगों को स्पष्ट होने की सलाह देनी चाहिए। आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफ़े की उम्मीद कर सकता है। यदि कोई समस्या है तो उसे टालें नहीं, बल्कि जल्दी-से-जल्दी उसका समाधान ढूंढने की कोशिश करें। जीवन की आपाधापी के बीच आज आप अपने बच्चों के लिए वक्त निकालेंगे। उनके साथ वक्त गुजार के आपको महसूस हो सकता है कि आपने जीवन के कई जरुरी पल गवां दिए हैं। आपके जीवनसाथी के लबों की मुस्कान पल भर में आपका सारा दर्द ग़ायब करने की क़ाबिलियत रखती हे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

02 जून, 2021:  अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें। ख़ास तौर पर माइग्रेन के मरीज़ों को समय पर खाना नहीं छोड़ना चाहिए, नहीं तो उन्हें व्यर्थ में भावनात्मक तनाव से गुज़रना पड़ सकता है। आज आपको अपने उन रिश्तेदारों को पैसा उधार नहीं देना चाहिए जिन्होंने आपका पिछला उधार अब तक वापस नहीं किया है। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। आपके प्रिय का प्यारा बर्ताव आपको ख़ास होने का अनुभव कराएगा; इन लम्हों का पूरा लुत्फ़ उठाएँ। जो आपकी सफलता के आड़े आ रहे थे, वे आपकी आँखों के सामने ही नीचे को खिसकेंगे। ऑफिस से जल्दी घर जाने का प्लान आज आप ऑफिस पहुंचकर ही कर सकते हैं। घर पहुंचकर आप मूवी देखने या किसी पार्क में परिवार के लोगों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। विवादों की एक लम्बी कड़ी आपके रिश्तों को कमजोर कर सकती है अत: इसे हल्के में लेना ठीक नहीं होगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

02 जून, 2021:    प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। आपके जीवनसाथी की सेहत आपको चिंता में डाल सकती है। यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा। चीज़ों के होने का इंतज़ार मत कीजिए- बाहर निकलें और नए मौक़ों की तलाश करें। आपके पास समय तो होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप कुछ ऐसा नहीं कर पाएंगे जो आपको संतुष्टि दे। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

02 जून, 2021:    बाहर का और खुला खाना खाते वक़्त ख़ास तौर पर बचाव पर ध्यान देने की ज़रूरत है। हालाँकि बिना वजह तनाव न लें, क्योंकि यह आपको मानसिक कष्ट दे सकता है। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है। प्यार का मज़ा चखते रहें। ऐसा लगता है कि कुछ समय के लिए आप नितांत एकाकी है। सहकर्मी/सहयोगी मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, लेकिन वे ज़्यादा सहायता नहीं कर पाएंगे। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। सुबह जीवनसाथी से आपको कुछ ऐसा मिल सकता है, जिससे आपका सारा दिन ख़ुशगवार गुज़रेगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

02 जून, 2021:   आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। आपको मेरी सलाह है कि शराब सिगरेट जैसी चीजों पर पैसा खर्च न करें, ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। शाम को रसोई के लिए ज़रूरी चीज़ों की ख़रीदारी आपको व्यस्त रखेगी। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। दफ़्तर में आपके दुश्मन भी आज आपके दोस्त बन जाएंगे – आपके सिर्फ़ एक छोटे-से अच्छे काम की बदौलत। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

02 जून, 2021:  आपका हँसमुख स्वभाव दूसरों को ख़ुश रखेगा। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। हर बात पर प्यार का दिखावा करना ठीक नहीं है इससे आपका रिश्ता सुधरने की जगह बिगड़ सकता है। आज के दिन कार्यालय का माहौल बढ़िया बना रहेगा। आज आप अपना खाली समय अपनी माता की सेवा में बिताना चाहेंगे लेकिन ऐन मौके पर किसी काम के आ जाने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। इससे आपको परेशानी होगी। जीवनसाथी के साथ हँसते-खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

02 जून, 2021:  अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। विदेश में रह रहे किसी संबंधी से मिला उपहार आपको ख़ुशी दे सकता है। आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा। उसे कोई प्यारा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएँ और इसे उसके लिए एक ख़ूबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। मतभेदों की एक लम्बी श्रृंखला के पनपने के कारण आपको सामंजस्य बिठाने कें मुश्किल आएगी।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

02 जून, 2021:  कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा। ऐसे मुद्दों पर बात करने से बचें, जिनको लेकर प्रियजनों से वाद-विवाद होने की संभावना है। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। काम में आपकी दक्षता की आज परीक्षा होगी। इच्छित परिणाम देने के लिए आपको अपनी कोशिशों पर एकाग्रता बनाए रखने की ज़रूरत है। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग 02 जून 2021

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः ज्येष्ठ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः अष्टमी रात्रि 01.13 तक है, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः शतभिषा सांय 07.00 तक हैं, 

योगः विष्कुम्भक रात्रि 02.26 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.27, 

सूर्यास्तः 07.11 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।