प्रचार वाहन ने सिरसा शहर के वार्डों, चौक चौराहों, बाजारों में कोरोना बचाव नियमों व हिदायतों की दी जानकारी

सतीश बंसल सिरसा:
सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल के दिशा निर्देशानुसार व उपायुक्त प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार वाहन के माध्यम से कोरोना जागरूकता अभियान चलाया हुआ है।
इसी कड़ी में विभागीय प्रचार वाहन ने वीरवार को सिरसा शहरी क्षेत्र में हुड्डïा कॉलोनी, डीसी कॉलोनी, गुरुनानक नगर, खैरपुर, कंगनपुर रोड़, बस स्टेंड, अंबेडकर चौक, बाबा बंदा सिंह बहादुर चौक, परशुराम चौक सहित बाजार एरिया में पहुंच कर प्रचार-प्रसार किया और आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया। प्रचार वाहन द्वारा प्रशासन की ओर से कोविड इलाज व इससे संबंधित स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी वाले टोल फ्री नंबर 1950 की सूचना दी जा रही है। संक्रमण से बचाव को लेकर चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के बारे में भी लोगों को जागरूक करते हुए, उन्हें वैक्सीन टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। प्रचार वाहन द्वारा नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर, बार-बार हाथ धोने, सोशल डिस्टेसिंग आदि की पालना के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा हिदायतों व दिशा-निर्देशों की जानकारी देने के साथ-साथ इनकी पालना के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। इसके साथ-साथ जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों में मुनियादी के माध्यम से भी लोगों को कोविड-19 की पालना का आह्वïान किया जा रहा है।

अबकी बार पांच गुणा से अधिक लक्ष्य के साथ होगा पौधा रोपण

-योजना के तहत वर्ष 2021-22 में जिला में लगाए जाएंगे 18 लाख 34 हजार 530 पौधे
-वन विभाग सहित पंचायतों, स्कूलों तथा अन्य विभागों के सहयोग से चलेगा पौधारोपण अभियान
-नागरिक पर्यावरण सरंक्षण के लिए पौधारोपण का लें संकल्प : उपायुक्त

सतीश बंसल सिरसा:

स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण का होना बहुत ही जरूरी है। कोरोना महामारी में तो पर्यावरण का सरंक्षण करना और भी अधिक जरूरी हो गया है। इसके लिए जरूरी है कि अधिक से अधिक पौधारोपण हो। इसी उद्ेश्य के तहत जिला में आगामी मानसून में पांच गुणा अधिक लक्ष्य के साथ 18 लाख 34 हजार 530 पौधे लगाकर हरियाली को बढाया जाएगा। पिछले वित्त वर्ष में 3 लाख 31 हजार 924 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था। पौधारोपण अभियान में पंचायतों, स्कूलों(खुलने पर) सहित विभिन्न विभागों का सहयोग लिया जाएगा।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि संभावित मानसून के दृष्टिगत वन विभाग ने पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिला में वित्त वर्ष 2021-22 में 1144.32 हैक्टेयर व 210 रनिंग किलोमीटर में 18 लाख 34 हजार 530 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसमें से एक लाख 32 हजार 910 पौधे स्कूलों में पौधगिरी के तहत दिए जाएंगे। इसी प्रकार जल शक्ति अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र के लिए 3 लाख 38 हजार पौधे पंचायत विभाग को दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पौधारोपण के लिए विभिन्न विभागों को भी 2 लाख पौधे दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि जिला में पौधारोपण के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए आमजन को जागरूक करते हुए पौधारोपण के लिए जागरूक किया जाएगा। पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए नागरिकों को स्वेच्छा से आगे आते हुए पौधारोपण का संकल्प लेना होगा, तभी एक स्वच्छ पर्यावरण की परिकल्पना को साकार किया जा सकेगा। उन्होंने जिला के लोगों का आह्वान किया कि वे आमामी मानसून में पौधा रोपण अभियान में सहयोग करते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाएं और पर्यावरण सरंक्षण के सहयोगी बनें।
पिछली बार से पांच गुणा अधिक रखा गया लक्ष्य :
इस बार जिला में पौधा रोपण का लक्ष्य पिछली बार से पांच गुणा अधिक रखा गया है। पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में 3 लाख 31 हजार 924 पौधे लगाने का लक्ष्य था, जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में जिला के लिए 18 लाख 34 हजार 530 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 

सोनू ग्रोवर बने व्यापार मंडल के रानियां ब्लाॅक युवा प्रधान

सतीश बंसल सिरसा:

रानियां शहर के प्रमुख समाजसेवी एवं व्यापारी सोनू ग्रोवर को हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के रानियां ब्लाॅक का युवा प्रधान नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष बजरंगदास गर्ग के मार्गदर्शन में जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा, मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर ललित की मौजूदगी में की गई। एक निजी स्थान पर हुई बैठक में मौजूद व्यापारियों व दुकानदारों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश के व्यापारियों की सुविधा के लिए प्रदेश में युवा टीम का गठन किया जा रहा है, ताकि व्यापारियों की समस्याओं को आसानी से सुलझाया जा सके। इसी कड़ी में रानियां में व्यापार मंडल के युवा टीम की कमान सोनू ग्रोवर को सौंपी गई है। वे रानियां क्षेत्र में सभी व्यापारियों व दुकानदारों को अपने साथ जोडकर व एकजुट होकर व्यापारियों व संगठन के हितों की बात करेंगे। हीरालाल शर्मा ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष बजरंगदास गर्ग व प्रदेश संयोजक राहुल गर्ग के आदेशानुसार जन जागरण अभियान चला रखा है, जिसके तहत ऐलनाबाद, कालांवाली, सिरसा में भी युवा प्रधान बनाए जाएंगे। शर्मा ने कहा कि सरकार प्रदेश के व्यापारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। लाॅकडाउन में माॅल व शराब के ठेके खुले है लेकिन व्यापारियों की दुकानें बंद है। यह फैसला व्यापारियों के लिए उचित नहीं है। सरकार व्यापारियों के साथ भेदभाव कर रही है, जबकि  सच्चाई ये है कि व्यापारी व दुकानदार भी कोरोना यौद्धा है, क्योंकि उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों को दैनिक जीवन के लिए आवश्यकता की वस्तुएं उपलब्ध करवाई है। सरकार को चाहिए कि अगर कोरोना महामारी से किसी व्यापारी व दुकानदार की मृत्यु होती है, तो वे उसे 50 लाख रूपये का आर्थिक सहयोग दें, ताकि मृतक व्यापारी के परिवार का आर्थिक संचालन हो पाए। व्यापारी ताउम्र सरकार के खजाने में इनकम टैक्स व जीएसटी के रूप में पैसा जमा करवाता है। सरकार को प्रदेश व्यापारियों व दुकानदारों के हितों में निर्णय लेते हुए इस कोविड विपदा में लाॅकडाउन में पूरा समय दुकानें खुली रखने के आदेश जारी करने चाहिए। नवनियुक्त प्रधान सोनू ग्रोवर ने कहा कि वे व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में व्यापारियों व दुकानदारों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता पर करेंगे। इस मौके पर प्रधान सुभाष सलूजा, भुवनेश मेहता, संजीव बांसल, दीपू मित्तल सहित अन्य व्यापारी व दुकानदार उपस्थित थे।

13 जून को दिल्ली चलो का न्यौता लेकर गांव गांव पहुंचे किसान

-हजारों वाहनों का काफिला सिरसा से टिकरी बार्डर के लिए होगा रवाना: लखविंद्र सिंह

सतीश बंसल सिरसा:

13 जून को हजारों वाहनों का काफिला टिकरी बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के लिए सिरसा से रवाना होगा। इसके लिए भारतीय किसान एकता ने पूरी ताकत झोंकते हुए गांव-गांव प्रचार शुरू कर दिया है।  भारतीय किसान एकता की टीम प्रदेशाध्यक्ष लखविंद्र सिंह के साथ गांव बेगू सहित विभिन्न गांवों में पहुंची, जहां ग्रामीणों को इस काफिले में शामिल होने की अपील की गई। लखविंद्र सिंह ने बताया कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली के विभिन्न बार्डरों पर आंदोलन कर रहे है। देश के अलग अलग राज्यों से लोगों ने किसानों को समर्थन दिया है। बीते दिनों दिल्ली में लिए गए निर्णयानुसार लोगों से टिकरी बार्डर पहुंचने का आह्वान किया जा रहा है। इसी कड़ी में हमने जग जागरण अभियान शुरू करते हुए लोगों को जागरूक करना शुरू किया है। इस दौरान गांव बेगू में हीरा पन्नू को ब्लॉक सिरसा अध्यक्ष व सारज संधू को हलका सिरसा सचिव नियुक्त किया गया। इस मौके पर युवा प्रदेश अध्यक्ष मैक्स साहूवाला, प्रदेश सचिव गुरमीत सिंह नकौड़ा, अरविंद भारद्वाज गुरविंदर सिंह, मनदीप सिंह, हरपाल सिंह, लाल सिंह, चरणदीप धालीवाल, सिमरन सिंह, जश्नदीप धालीवाल, सतनाम सिंह, सोहन लाल , सुरेन्द्र थिदं, सुरेन्द्र मिरोक भी मौजूद थे।

मजदूरों की मजदूरी शीघ्र दें सरकारः हरदीप सरकारियां

सतीश बंसल सिरसा:

दि आढ़तियान एसोसिएशन सिरसा ने इस गेहूं सीजन की मजदूरी का भुगतान शीघ्र अतिशीघ्र करवाने के लिए मुख्यमंत्री हरियाणा को पत्र लिखा है। प्रधान हरदीप सरकारियां ने बताया कि इस गेहूं सीजन को समाप्त हुए 15 दिन हो चुके है। पूरे सीजन जो मजदूरों ने गेहूं उतारने, भरने व तोलने का काम किया हैं और उसमें सिलाई लोडिंग का काम किया है, उसकी हरियाणा सरकार ने आज तक कोई मजदूरी नहीं दी है। एक तरफ तो सरकार किसानों को कहती है कि हम 48 घंटे में गेहूं की पेमेंट दे देंगे, परंतु दूसरी तरफ जो मजदूर मजदूरी करते है उसी मजदूरी से उनके परिवार का गुजारा होता है। ऐसे में मजदूरी रोकना गलत है।  इसी संदर्भ में एसोसिएशन के कार्यालय में बैठक हुई जिसमें सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए। बैठक में  प्रधान  हरदीप सरकारिया ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के निवासी मजदूरों के साथ दूसरे राज्यों जैसे बिहार व उत्तर प्रदेश से लोग मजदूरी करने आते है, जिनका यहां कोई घर परिवार नहीं होता व बड़ी मुश्किल से गुजारा होता है। ऐसे में उनकी मजदूरी रोककर हरियाणा सरकार अन्याय कर रही है, क्योंकि इस बार जे फार्म व आई फार्म की मजदूरी सरकार ने देनी है जो अभी तक नहीं दी है। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने सरकार से मांग की है कि मजदूरों की मजदूरी शीघ्र दें, अन्यथा मजदूर सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस मौके पर उप प्रधान सुधीर ललित, कीर्ति गर्ग, विनोद खत्री व अमर सिंह भाटीवाल, महासचिव कश्मीर कंबोज, कोषाध्यक्ष रविंद्र बजाज भी मौजूद थे।

Police Files, Chandigarh – 13 June

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 1 .03. 2021

Three arrested with illicit liquor

          A case FIR No. 78, U/S 61-1-14 Excise Act & 188 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh against Baldev Kumar @ Vicky R/o # 45/C Raipur Khurd, Chandigarh who was arrested near CRPF gate Behlana, Chandigarh on 02.06.2021 and 66 quarters and 10 bottles of English whiskey have been recovered from his possession. He also violated the curfew orders issued by DM, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Bunty R/o # 532, Ph-1 Ram Darbar, Chandigarh and recovered 444 quarters, 96 halves and 40 bottles of English whiskey from his possession near plot No. 8, PH-2, Ind. Area, Chandigarh on 02.06.2021. A case FIR No. 77, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Later, he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Avinash R/o # 2738/3, Sector-49C Chandigarh and recovered 8 bottles of country made liquor from his possession near C/D Turn sector-49, Chandigarh on 02.06.2021. A case FIR No. 36, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-49, Chandigarh. Later, he bailed out. Investigation of the case is in progress.

One persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No.68, U/S 188 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh against Abhishek Thakural R/o # 3048, Ph-3, Maloya colony, Chandigarh who was arrested while roaming without having pass/permit near Bus stand, Maloya, Chandigarh and thus violating curfew orders on 02.06.2021. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Theft

Om Pal Singh R/o # 1635, DMC, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s E-Rickshaw No. CH-154(T)-0178 from parking near his house on 28.05.2021. A case FIR No. 69, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Maheshnand Joshi R/o # 696, Shiv mandir Nadha road, Naya gaon, Mohali (PB), reported that two unknown person on Motor cycle snatched away complainant’s Mobile phone near Gate No. 2, Vill. Badheri, Chandigarh on 02.06.2021. A case FIR No.135, U/S 379A, 34 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.                                                                                               Police

चंडीगढ़ में बिना संशोधन लागू होगा केंद्र का ‘आदर्श किराएदारी अधिनियम’

मॉडल किराएदारी अधिनियम के तहत मकान मालिक को घर के मुआयने, रिपेयर से जुड़े काम या किसी दूसरे मकसद से आने के लिए 24 घंटों का लिखित नोटिस अडवांस में देना होगा। रेंट अग्रीमेंट में लिखी समय सीमा से पहले किरायेदार को तब तक नहीं निकाला जा सकता, जब तक उसने लगातार दो महीनों तक किराया न दिया हो या वह प्रॉपर्टी का गलत इस्तेमाल कर रहा हो। कमर्शियल प्रॉपर्टी के लिए अधिकतम 6 महीने का सिक्योरिटी डिपॉजिट लिया जा सकता है।

‘पुरनूर’ कोरल, चंडीगढ़

केंद्रीय कैबिनेट ने मॉडल किराएदारी अधिनियम के मसौदे को मंजूरी दे दी है। इससे मकान मालिक और किराएदारों को आसानी होगी।

चंडीगढ़ में केंद्र का आदर्श किराएदारी अधिनियम-2020 (एमटीए) कल मंजूरी मिल गयी पहली बार मकान मालिकों और किराएदारों के बीच लिखित अनुबंध के साथ ही किराया तय होने से लेकर हर बड़ी से छोटी जिम्मेदारी तक तय होगी। ये भी साफ रहेगा कि मकान या फ्लैट की पुताई कौन करवाएगा तो नल की टोटी से लेकर वॉश बेसिन और पंखे या खराब स्विच कौन बदलवाएगा।

इसके बाद भी मकान मालिक और किराएदार के बीच किसी भी तरह का विवाद होने पर किराया प्राधिकरण और किराया न्यायालय सुनवाई करेगा। केंद्र की मंशा है कि नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में एक साथ अधिनियम को लागू किया जाए। वहीं प्रदेश में पहले शहरी क्षेत्र में अधिनियम लाया जाएगा। केंद्र की मंशा इसे अक्टूबर में ही लागू करने की है।

यूटी प्रशासन ने अधिनियम की अधिसूचना का प्रारूप एक अक्तूबर 2020 को जारी किया था और शहरवासियों से आपत्तियां व सुझाव मांगे थे। सुझाव देने के लिए प्रशासन ने एक महीने का समय दिया था। सैकड़ों लोगों ने अपने सुझाव सौंपे थे, जिसे प्रशासन ने केंद्र को भेजा था। इस नए अधिनियम के अनुसार, मकान मालिकों और किराएदारों के बीच एक लिखित अनुबंध पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, जिसमें किराए से लेकर हर छोटी-बड़ी जिम्मेदारी तय की जाएगी। यहां तक कि यह भी साफ रहेगा कि मकान की पुताई कौन करवाएगा। इसके अलावा नल की टोटी से लेकर वॉश बेसिन और पंखे या खराब स्विच कौन बदलवाएगा, इसको लेकर भी अधिनियम में जिम्मेदारी तय की गई है।

सचिव उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि केंद्र से आधिकारिक सूचना आने के बाद कुछ दिनों बाद चंडीगढ़ में इस अधिनियम की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। कानून लागू होने के बाद मकान मालिक और किराएदार के बीच किसी भी तरह कोई समस्या की सुनवाई किराया प्राधिकरण और किराया न्यायालय में की जाएगी। जानकारी के अनुसार, किराया न्यायालय में सदस्य पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के परामर्श के बाद रखे जाएंगे। राज्य उच्च न्यायिक सेवा के सदस्यों को ही किराया न्यायालय का पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया जा सकता है। इसके अलावा प्रशासक शहर के जरूरत के अनुसार किराया न्यायाधिकरण का गठन कर सकते हैं।

मकान मालिक का काम और अधिकार

किराएदार अगर रेंट अग्रीमेंट खत्म होने के बाद भी मकान खाली नहीं कर रहा है, तो मकान मालिक को चार गुना तक मासिक किराया मांगने का अधिकार होगा। मसौदे में कहा गया है कि अगर किराएदार रेंट अग्रीमेंट के मुताबिक समयसीमा के अंदर मकान या दुकान खाली नहीं करता है तो मकान मालिक अगले दो महीने तक उससे दोगुना किराए की मांग कर पाएगा और दो महीने के बाद उसे चार गुना किराया वसूलने का अधिकार होगा।

  • मकान, दरवाजे, खिड़की की पेटिंग।
  • नलों के पाइप की मरम्मत और बदलवाना।
  • इलेक्ट्रिक वायरिंग और बड़े बिजली से जुड़े काम।

किराएदार के अधिकार और कर्तव्य

ड्राफ्ट में कहा गया है कि बिल्डिंग के ढांचे की देखभाल के लिए किराएदार और मकान मालिक, दोनों ही जिम्मेदार होंगे। अगर मकान मालिक ढांचे में कुछ सुधार कराता है तो उसे रेनोवेशन का काम खत्म होने के एक महीने बाद किराया बढ़ाने की इजाजत होगी। हालांकि इसके लिए किराएदार की सलाह भी ली जाएगी। मकान मालिक किराएदार को जरूरी सप्लाई नहीं रोक सकता है।

  • नल वॉशर और नलों को बदलना।
  • टॉयलेट, वॉश बेसिन, गीजर, बॉथ टब, नाली सफाई जैसे कार्य।
  • इलेक्ट्रिक सॉकेट, स्विच, पंखे और छोटे बिजली उपकरणों का मेंटनेंस।

आदर्श किराएदारी अधिनियम के फायदे

  • लिखित करार के बिना कोई परिसर किराए पर नहीं दिया जा सकेगा
  • यह रिहायशी और व्यावसायिक किराएदारों पर लागू होगा
  • मकान मालिकों के साथ किराएदारों के भी हितों की भी रक्षा होगी
  • नए कानून से उम्मीद है कि मकान मालिक अपने खाली फ्लैट या मकान किराए पर देने से नहीं डरेंगे
  • भवन के ढांचे की देखभाल के लिए किराएदार और मकान मालिक दोनों ही जिम्मेदार होंगे
  • किसी भी झगड़े की स्थिति में किराएदार किराया प्राधिकरण से संपर्क कर सकेगा
    आदर्श किराएदारी अधिनियम के मुख्य बिंदु
  • 24 घंटे पूर्व सूचित करने के बाद ही मकान मालिक किरायेदार के परिसर में कर सकेंगे प्रवेश
  • किराएदार से विवाद होने की स्थिति में मकान मालिक बिजली-पानी की आपूर्ति नहीं काट सकता है
  • किराया अनुबंध में लिखी अवधि से पहले किराएदार को तब तक नहीं निकाला जा सकता
  • अनुबंध खत्म होने के बाद भी मकान खाली नहीं हुआ तो मकान मालिक को दोगुना मासिक किराया मांगने का अधिकार
  • किराए का तीन गुना सुरक्षा राशि लेना तब तक गैर-कानूनी होगा, जब तक इसका अनुबंध न बनवाया गया हो
  • किराएदार के घर खाली करने पर मकान मालिक को एक महीने के भीतर यह सुरक्षा राशि लौटानी होगी
  • अगर मकान मालिक ढांचे में कुछ सुधार कराता है तो उसे मरम्मत का काम खत्म होने के एक महीने बाद किराया बढ़ाने की इजाजत होगी

राज्य सरकारों को मर्जी होगी तो वे यह कानून अपने यहां भी लागू कर सकेंगी। हालांकि, वहां यह कानून पिछली तारीखों से लागू नहीं होगा। यानी, दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों में वैसे हजारों प्रॉपर्टी मालिकों को कोई राहत नहीं मिलेगी जिन्हें प्राइम कमर्शल लोकेशन पर भी पुराने अग्रीमेंट्स के मुताबिक बेहद कम किराया मिल रहा है। इस मुद्दे पर जो मुकदमे चल रहे हैं, वे चलते रहेंगे। केंद्र सरकार की हाउसिंग मिनिस्ट्री पहले भी इसी तरह का मॉडल ऐक्ट लाई थी, लेकिन उसे दिल्ली और मुंबई के व्यापारियों के कड़े विरोध के कारण लागू नहीं किया जा सका था। उस कानून में पुराने कॉन्ट्रैक्ट्स की समीक्षा की भी बात थी।

rashifal

राशिफल, 03 जून

Aries

03 जून, 2021:  आपका स्पष्ट और निडर नज़रिया आपके दोस्त के अहम्‍को ठेस पहुँचा सकता है। अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। घर में कुछ बदलाव आपको काफ़ी भावुक बना सकते हैं, लेकिन आप अपनी भावनाएँ उनके सामने ज़ाहिर करने में क़ामयाब रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं। आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे। नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप न चाहते हुए भी कोई गलती कर बैठेंगे जिसकी वजह से आपको अपने सीनियर्स की डांट सहनी पड़ सकती है। कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

03 जून, 2021:   ख़ुश हो जाएँ क्योंकि अच्छा समय आने वाला है और आप स्वयं में अतिरिक्त ऊर्जा का अनुभव करेंगे। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। समस्याओं को दिमाग़ से बाहर खदेड़ दें और घर व दोस्तों के बीच अपनी स्थिति सुधारने के बारे में सोचें। आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें जिनके साथ आपका वक्त खराब होता है। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

03 जून, 2021:  बहुत ज़्यादा चिंता और तनाव की आदत आपकी सेहत बर्बाद कर सकती है। मानसिक स्पष्टता बनाए रखने के लिए शंका और झुंझलाहट से निजात पाएँ। आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। कोई आपको नुक़सान पहुँचाने की कोशिश कर सकता है। कई मज़बूत ताक़तें आपके ख़िलाफ़ काम कर रही हैं। आपको ऐसे क़दम उठाने से बचना चाहिए, जिसके चलते उनका और आपका आमना-सामना हो। अगर आप हिसाब बराबर करना चाहें, तो ऐसा सलीके से ही किया जाना चाहिए। अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। अगर आप व्यवसाय में किसी नये भागीदार को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं, तो यह ज़रूरी होगा कि उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य अच्छी तरह जाँच लें। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

03 जून, 2021:  आज आपको कई दिक़्क़तों और मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है, जिस वजह से आप झुंझलाहट और बेचैनी महसूस करेंगे। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। पारिवारिक मोर्चे पर चीज़ें अच्छी रहेंगी और अपनी योजनाओं के लिए आप पूरे सहयोग की उम्मीद कर सकते हैं। आज आपको अपने प्रिय की याद सताएगी। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। अपने जीवनसाथी के साथ प्यार-मुहब्बत के लिए काफ़ी वक़्त मिलेगा, लेकिन सेहत गड़बड़ हो सकती है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

03 जून, 2021:   आपका चढ़ा हुआ पारा आपको परेशानी में डाल सकता है। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। आज आपको रिश्तों की अहमियत का अंदाज हो सकता है क्योंकि आज के दिन का ज्यादातर समय आप अपने परिवार के लोगों के साथ बिताएंगे। आप अपने वैवाहिक जीवन की सारी ख़राब यादें भूल जाएंगे और आज का भरपूर लुत्फ़ लेंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

03 जून, 2021:  सेहत पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। अपने काम में ऐसे लोगों की मदद लें, जिनकी सोच आपसे मेल खाती हो। सही वक़्त पर उनकी मदद अहम और फ़ायदेमंद होगी। ख़ास तौर पर मेडिकल ट्रांस्क्रिप्शन से जुड़े लोगों के लिए बढ़िया दिन है। अगर आप अपने घर से बाहर रहकर अध्ययन या नौकरी करते हैं तो आज के दिन आप खाली समय में अपने घर वालों से बात कर सकते हैं। घर की किसी खबर को सुनकर आप भावुक भी हो सकते हैं। आज आपका जीवनसाथी आपको प्यार और सुख के लोक की सैर करा सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

03 जून, 2021:   योग और ध्यान आपको बेडौल होने से बचाने और मानसिक तौर पर सेहतमंद रखने में मददगार साबित होंगे। करीबी रिश्तेदारों के घर जाना आज आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकता है। पिता का तल्ख़ बर्ताव आपको नाराज़ कर सकता है। लेकिन हालात को नियंत्रण में रखने के लिए शांत रहें। इससे आपको फ़ायदा होगा। अगर आपको लगता है कि आपका लवमेट आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो आज उनके साथ वक्त बिताएं और अपनी बातों को स्पष्टता के साथ उनके सामने रखें। आप आप अपने उद्देश्यों की पूर्ति करने में सफल रहेंगे, बशर्ते इसके लिए आप दूसरों से मदद लें तो। टीवी, मोबाईल का इस्तेमाल गलत नहीं है लेकिन आवश्यकता से अधिक इनका उपयोग आपके जरुरी समय को खराब कर सकता है। आपका जीवनसाथी आज काफ़ी रोमानी मिज़ाज में है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

03 जून, 2021:    आप अपने काम पर एकाग्रता बरक़रार रखने में दिक़्क़त महसूस करेंग, क्योंकि आज आपकी सेहत पूरी तरह ठीक नहीं होगी। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। अगर आप विदेशों में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आज का दिन अच्छा है। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर सकते हैं। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

03 जून, 2021:   मज़बूती और निडरता का गुण आपकी मानसिक क्षमताओं में इज़ाफ़ा करेगा। किसी भी तरह के हालात को क़ाबू में रखने के लिए इस रफ़्तार को बरक़रार रखिए। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। अपने प्रिय से कुछ भी तल्ख़ कहने से बचें- नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। नई शुरू की परियोजनाएँ उम्मीद के मुताबिक़ परिणाम नहीं देंगी। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। रिश्तेदारों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में परेशानी पैदा कर सकता है।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

03 जून, 2021:  बच्चे आपकी शाम को ख़ुशी की चमक लाएंगे। थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ। उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख़याल आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

03 जून, 2021:  आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. घर में शांति और सुकून का माहौल बनाए रखने के लिए तालमेल से काम करें। लवमेट आज आपसे किसी चीज की डिमांड कर सकता है लेकिन आप उसे पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका लवमेट आपसे नाराज हो सकता है। दलालों और व्यावसायियों के लिए अच्छा दिन हैं, क्योंकि उन्हें मांग में इज़ाफ़े से फ़ायदा होगा। खाली समय का सदुपयोग होना चाहिए लेकिन आप आज आप इस समय का दुरुपयोग करेंगे और इस वजह से आपका मूड भी खराब होगा। आप एक बेहतरीन जीवनसाथी होने की ख़ुशक़िस्मती को शिद्दत से महसूस कर पाएंगे।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

03 जून, 2021:  आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। इस राशि के जातक आज खाली वक्त में रचनात्मक काम करने का प्लान तो बनाएंगे लेकिन उनका यह प्लान पूरा नहीं हो पाएगा। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 03 जून 2021

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः ज्येष्ठ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः नवमी रात्रि 02.23 तक है, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः पूर्वाभाद्रपद सांय 06.35 तक हैं, 

योगः प्रीति रात्रि 02.23 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.27, 

सूर्यास्तः 07.12 बजे।

विशेषः आज दक्षिणा दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

वायरल विडियो ??? जानिए वायरल विडियो का सच

आज एक विडियो विरल हुई है जिसमें एक व्यक्ति महिला डॉक्टर के साथ मार पीट करता दिखाई पद रहा है, जो उस महिला को लातों से मार रहा है।

  • यदि यह विडियो सच है तो उस व्यक्ति, तथाकथित नेता पर क्या कार्यवाई बनती है?
  • और क्या उस पर वह बनती कार्यवाई होगी या फिर (compromise) दबाव में सम्झौता करवाया जाएगा?

जानिए वायरल विडियो का सच

कोरोना लॉकडाउन में लोगों की सेवा कर रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स में डॉक्टरों और स्टॉफ से बुरे व्यवहार की कई घटनाएं सामने आईं हैं। लेकिन, इन घटनाओं के बहाने फेक न्यूज भी वायरल हो रही हैं। ऐसी ही एक खबर और वीडियो तमिलनाडु का है जिसमें लुंगी पहने डीएमके पार्टी का एक नेता एक महिला की पिटाई कर रहा है।

वीडियो में नजर आ रहा है कि ये आदमी महिला को थप्पड़ और लात से मार रहा है जबकि कुछ और बीचबचाव करने का प्रयास कर रही हैं। इसी वीडियो को इन दिनों वायरल किया जा रहा है और यह कहानी फैलाइ जा रही है कि पीटने वाला शख्स तमिलनाडु डीएमके नेता सेल्वाकुमार है और वह ऑन ड्यूटी डॉक्टर को पीट रहा है।

  • क्या हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर कुछ नासमझ यूजर्स बिना सच जाने इस वीडियो के बहाने झूठ फैला रहे हैं। इस वीडियो को लेकर कुछ ऐसे झूठे मैसेज वायरल हो रहे।

  • फैक्ट चेक पड़ताल
  • जब हमने इस वीडियो को खोजना शुरू किया तो इंटरनेट पर यह घटना मई 2018 की निकली, जो सितम्बर में पहली बार वीडियो के रूप में सामने आई थी। ये सच है कि वीडियो उस समय के लिहाज से सही है और पीटने वाला व्यक्ति भी डीएमके का एक छुटभैया नेता सेल्वाकुमार ही है।
  • वायरल वीडियो में www.puthiathalaimurai.com का वॉटरमार्क लगा है। इस यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो 13 सितंबर, 2018 को अपलोड हुआ था क्योंकि उसी दिन न्यूज एजेंसी ANI ने इस खबर को वीडियो के साथ ट्वीट भी किया था।
  • इस वीडियो में नजर आ रहा है कि तमिलनाडु के पेरंबलूर शहर में डीएमके पार्टी नेता सेल्वाकुमार ने एक ब्यूटीपार्लर में एक महिला से मारपीट की थी। ये नेता उस इलाके का पूर्व पार्षद था। हालांकि बाद में महिला की शिकायत पर सेल्वाकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था।
  • इंटरनेट पर एक दैनिक ने भी इस खबर को प्रकाशित किया था। 13 सितंबर 2018 की पुरानी खबर से यह भी सामने आया कि वह महिला डॉक्टर या नर्स नहीं, बल्कि उस ब्यूटी पार्लर की मालकिन सत्या थी।
  • सफेद साड़ी पहने होने के कारण सोशल मीडिया में उसे मेडिकल प्रोफेशन से जोड़कर वायरल किया जा रहा है, जबकि घटनास्थल ब्यूटी पार्लर का था और वहां पर पूरे स्टॉफ ने सफेद ड्रेस पहनीं थी।
  • सत्या ने सेल्वाकुमार पर पैसों के लेनदेन का आरोप लगाया था। महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर कुछ महीनों बाद सेल्वाकुमार की गिरफ्तारी हुई थी। खबरों के मुताबिक उन्हें सितंबर 2018 में पार्टी से निकाल दिया गया था और दिसंबर 2018 में वापस शामिल कर लिया गया था।
  • निष्कर्ष: डीएमके नेता सेल्वाकुमार के हाथों महिला की पिटाई का पुराना वीडियो लेडी डॉक्टर से मारपीट के झूठे दावे के साथ फिर से वायरल हो रहा है। इसका लॉकडाउन या कोरोना संकटकाल से कोई लेना देना नहीं है।