PU Resumes full day Working wef 10th June

Chandigarh June 9, 2021

 Panjab University, Chandigarh, after reviewing the status of COVID-19 cases in the campus and on the basis of recommendations of the Committee, constituted for this purpose, the Competent Authority  has resumed the office timings of the University  from 9.00 a.m. to 5.00 p.m. with full strength wef 10th June,2021.

The competent authority has approved following measures to contain the spread of ongoing Corona pandemic, to be observed by all the offices of the Panjab University: –  

  1. The Office timings of the University shall be resumed to normal working hours, i.e. from 9.00 a.m. to 5.00 p.m. with full strength.  However, depending upon the staffing pattern and laydown of the office space, etc. if the Head of the Office/Department is of the view that staggering of timings/attendance is required to ensure proper compliance of COVID – 19 protocols, then he/she may stagger the timings and attendance of staff by issuing proper office orders giving appropriate justification for the same, subject to the condition that the normal day to day work as well as time bound assignments relating to the offices may not get affected.   
  2. . There shall not be any public dealing up to 25.06.2021 except with the prior appointment of the concerned HOD that too for urgent issues only. 
  3. The Office staff shall avoid community lunch and any kind of get together to ensure proper physical distancing.   
  4. All staff must ensure appropriate COVID-19 compliant behavior, i.e., proper wearing of masks (covering both mouth and nose), proper physical distance, regular handwashing/sanitization, etc. 
  5. The entry and exit points shall be properly regulated to avoid any crowding.  
  6. The lifts shall work with the capacity of only two passengers and one operator. 

UIET Gets grant of 2.13 Crore For Skill Development

Chandigarh June 9, 2021

University Institute of Engg and Technology, Panjab University bags Rs 2.13 crore grant for skill and entrepreneurship development in Electronic waste management from the Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY), which will  be supervised by Dr. Vishal Sharma, Assistant Professor, UIET, Dr. Manish Dev Sharma, Assistant Professor, Dept. of Physics and Dr. Amit Chaudhry, Assistant Professor, UIET.

Panjab University is one of the premier universities providing technical education in India today. In its endeavor to provide modern education preparing students for the future, the university under the leadership and guidance of Prof Raj Kumar, Vice-Chancellor has now initiated with the support of MeitY, a certificate program on e-waste dismantling. The Project is to be implemented at UIET with the collaboration of Private Recycler M/s Exigo Recycling Pvt Ltd, Noida.

Electronic waste is the fastest growing waste stream in the world today and India ranks among the top 3 countries in terms of the quantum of e-waste generated on an annual basis. More than 90 percent of this waste is managed in the informal sector which leads to environmental and health hazards. Panjab University conceptualized first of its kind project whereby such actors and others can be formally trained on dismantling techniques through a certificate course. This will not only lead to addition of workforce in this sector leading to Atma-nirbhar Bharat but also add to skilled workforce under Skill India. This will lead to creation of resource efficiency and a circular economy in the country providing a boost to the electronics sector as a whole.

मेरे पर किए गए ट्वीट भ्रामक हैं और ‘देश की शांति और सद्भाव’ को नुकसान’ पहुँचा सकते हैं,सांसद संजय राउत ने धमकाया

अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट को लगाई गुहार में राउत ने दावा किया था कि उन पर किए गए ट्वीट भ्रामक हैं और देश की ‘शांति और सद्भाव को नुकसान’ पहुँचा सकते हैं। यह दावा करते हुए कि ट्वीट्स अपमानजनक हैं और पाटकर के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक किया जाना चाहिए, राउत ने कहा था कि यह आरोप ‘भारत और विशेष रूप से महाराष्ट्र राज्य में राजनीतिक और सामुदायिक समूहों के बीच भेदभाव पैदा कर सकते हैं।’

डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम स्टाफ

2015 में बायोपिक ‘बालकाडु’ प्रोड्यूस करने के बाद सुर्खियों में आई स्वप्ना पाटकर हाल ही में शिव सेना सांसद संजय राऊत के खिलाफ किए गए अपने ट्वीट से फिर सुर्खियों में आई। ये फिल्म शिवसेना चीफ बाला साहेब ठाकरे के जीवन पर आधारित थी। फिलहाल स्वप्ना​​​​​​​ बांद्रा के एक प्रतिष्ठित अस्पताल में 2016 से काम कर रही हैं। पुलिस के मुताबिक, उन्होंने क्लीनिकल फीजियोलॉजी की फर्जी डिग्री बनवाई थी और इसी के आधार पर अस्पताल में नौकरी भी हासिल कर ली।

स्वप्ना पाटकर के खिलाफ 26 मई को उपनगरीय मुंबई के बांद्रा थाना में आईपीसी की धारा 419 (भेष बदलकर धोखाधड़ी), 420 (धोखाधड़ी), 467 (जालसाजी) और 468 (धोखाधड़ी के मकसद से जालसाजी) के तहत प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि वह 2016 से बांद्रा (पश्चिम) में स्थित एक प्रमुख अस्पताल में नैदानिक ​​मनोवैज्ञानिक के रूप में अभ्यास कर रही थीं.

39 वर्षीय पाटकर को क्लिनिकल साइकोलॉजी में पीएचडी की फर्जी डिग्री हासिल कर एक अस्पताल में नौकरी हासिल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट में एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि 26 मई को मुंबई के बांद्रा थाना में आईपीसी की धारा 419 (भेष बदलकर धोखाधड़ी), 420 (धोखाधड़ी), 467 (जालसाजी) और 468 (धोखाधड़ी के मकसद से जालसाजी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। 51 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता गुरदीप कौर सिंह ने अप्रैल में एक सीलबंद लिफाफे में पाटकर की पीएचडी डिग्री से संबंधित दस्तावेजों का एक सेट एक गुमनाम स्रोत से प्राप्त करने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

दस्तावेजों के अनुसार 2009 में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर द्वारा जारी किया गया पाटकर का पीएचडी प्रमाणपत्र वास्तव में फर्जी है। इससे पहले पाटकर की वकील आभा सिंह ने बताया था कि पुलिस बिना समन उन्हें उनके घर से उठा ले गई और एफआईआर की कॉपी तक नहीं दी। पाटकर ने राउत के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में स्टॉकिंग का मामला दर्ज कर रखा है।

पिछले दिनों राउत ने मुंबई के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में एक मामला दायर किया था। इसमें ट्विटर इंडिया और गूगल इंडिया को उन सभी ट्वीट और अन्य डिजिटल सामग्रियों को हटाने के लिए निर्देश देने की गुहार लगाई थी, जिसमें मराठी फिल्म निर्माता ने उनके खिलाफ आरोप लगाए हैं।

शिकायत में राउत ने दावा किया था कि उन पर किए गए ट्वीट भ्रामक हैं और देश की ‘शांति और सद्भाव को नुकसान’ पहुँचा सकते हैं। यह दावा करते हुए कि ट्वीट्स अपमानजनक हैं और पाटकर के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक किया जाना चाहिए, राउत ने कहा था कि यह आरोप ‘भारत और विशेष रूप से महाराष्ट्र राज्य में राजनीतिक और सामुदायिक समूहों के बीच भेदभाव पैदा कर सकते हैं।’

गौरतलब है कि इसी साल अप्रैल में पाटकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर न्याय की गुहार लगाई थी। उन्होंने खुद को एक शिक्षित और सबल भारतीय महिला बताते हुए पत्र में लिखा था कि उन्हें सहानुभूति नहीं, इंसाफ चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया था कि शिवसेना मुखपत्र ‘सामना’ के सह-संपादक संजय राउत पिछले 8 वर्षों से अपनी पार्टी के रुतबे और सिस्टम पर पकड़ का इस्तेमाल कर न सिर्फ उन्हें गालियाँ दे रहे हैं, बल्कि उनके परिवार और रिश्तेदारों को भी प्रताड़ित कर रहे हैं।

पाटकर ने बताया था कि राउत के इशारे पर पुलिस ने उन पर ‘धंधा करने’ का आरोप भी लगाया था। उन्होंने कहा था कि 2017 में खुद संजय राउत ने फोन पर धमकी दी और 2018 में कॉन्ट्रैक्ट पर आदमी रख कर उनका पीछा कराया गया। बकौल स्वप्ना, उनके सोशल मीडिया हैंडल्स को हैक कर कभी सुसाइड नोट तो कभी अश्लील सामग्रियाँ डाली गईं, लेकिन पुलिस ने साफ़ कह दिया कि संजय राउत के खिलाफ वो FIR दर्ज नहीं कर सकते।

पीएम को लिखे पत्र में कहा था कि ‘शिवसेना भवन’ की तीसरी मंजिल पर बुला कर उनके रिश्तेदारों से मारपीट की गई। उनसे संपर्क काटने को मजबूर किया गया। साथ ही सब ख़त्म करने के लिए 4 करोड़ रुपए की वसूली का प्रस्ताव रखने का आरोप भी लगाया गया था।

आज सनातन‌ धर्म मंदिर सैक्टर 45 सी, चंडीगढ़ में काढ़े के साथ-साथ मास्क और सैनिटाइजर का भी लंगर लगाया गया

चंडीगढ़:

आज सनातन‌ धर्म मंदिर सैक्टर 45 सी, चंडीगढ़ में काढ़े के साथ-साथ मास्क और सैनिटाइजर का भी लंगर लगाया गया। डा० अनीश गर्ग मुख्य प्रवक्ता, क्राफड ने बताया कि शहर के महापौर रविकांत शर्मा जी के हाथों से 1100 मास्क और 800 सैनिटाइजर बांटे गए। साथ ही साथ आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से तैयार इम्यूनिटी वर्धक काढ़ा आम जनता को पिलाया गया। इस लंगर में सबसे बड़ा सहयोग समाज सेवक रविंद्र बिल्ला, जीव प्रेमी विकास लूथरा और रजत मल्होत्रा का रहा।

इस अभियान में क्राफ्ड, फरएवर फ्रेंड्स फाउंडेशन, डाक्मशन और सनातन धर्म सभा सेक्टर 45 सी चंडीगढ़ का पूरा सहयोग रहा। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हितेश पुरी, शिव कुमार कौशिक, सुरिंदर पाल मल्होत्रा रहे।

इस लंगर में अशोक कपिला, सुरेंद्र शर्मा, इंस्पेक्टर परवेश कुमारी, एल एस चतुर्वेदी, बलदेव सहाय, यशपाल शर्मा, विनय मेहरा, राजा ओबेरॉय, विक्की, बावा ने सक्रियता से भाग लिया।

सुमित कुमार मुख्य संपादक को एक लैपटॉप देकर सम्मानित किया

आज तारीख जून 8 2021 को डॉ प्रतिभा सिंह सदस्य हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा एक वेब चैनल के मुख्य संपादक सुमित कुमार को एक लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया। पिछले कई सालों से स्टेट क्राइम ब्रांच हरियाणा पुलिस पंचकूला के मानव तस्करी निरोधक सेल द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है जिसमें खोए गए बच्चों को ढूंढकर उनके परिजनों के पास पहुंचाया जाता है।

इस अभियान में है ए .एस.आई राजेश कुमार एच.सी भूपेंद्र सिंह एवं एक वेब चैनल के मुख्य संपादक सुमित कुमार है। इनके द्वारा किए गए इस सामाजिक कार्य को हर तरफ सराहना की जा रही है, इस मौके पर ए.एस.आई.राजेश कुमार भूपेंद्र सिंह व ट्राई मीडिया जर्नलिस्ट क्लब के प्रधान एसके जैन मौजूद रहे।

अपने 101 गानों में से एक *सोलो ट्रैक केहड़े राह* का पोस्टर रिलीज करने पहुंची मोहाली लिरिसिस्ट ,कम्पोजर शीनम सिंह

8 जून :

मिलखा सिंह से बेस्ट एथलीट अवार्ड विनर सिंगर ,लिरिसिस्ट ,कम्पोजर  शीनम सिंह अपने बचपन के सपने को पूरा करने के लिए अपने 101 गानों में से एक  *सोलो ट्रैक  केहड़े राह* का पोस्टर रिलीज।

केहड़े राह को लिरिक्स , कंपोज व गायन शीनम ने ही दिया है ,जबकि म्यूजिक सुखजिंद ने दिया है, डायरेक्टर इट्स हैरी ने दी है व मनवीर कलसी प्रोजेक्ट क्यूरेटर हैं । खूबसूरत लोकेशन के साथ शीनम का ये गीत आप सब के दिलों को छू जायेग।

 शीनम  अपनी कालेज के दिनों की इच्छा को पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते टाल रहीं थीं लेकिन महामारी के दौरान उन्हें महसूस हुआ कि जिंदगी अनिश्चितताओं से भरी है इसलिए बिना वक्त गवाएं अब वह अपने सपनों को जी लेना चाहती है । शीनम पंजाब की म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने गानों के लिए एक लिव फ्री एंटरटेनमेंट नामक प्लेटफार्म भी लांच कर रही हैं ताकि युवाओं को कम  स्ट्रगल करना पड़े ।

शीनम दो प्यारी बच्चीयों की माँ हैं व बचपन से म्यूजिक की दीवानी है व कालेज के दिनों से गीत लिख रही हैं, लेकिन परिवार को प्राथमिकता देते हुए वह म्यूजिक से दूर रहीं लेकिन करोना काल से बनी अनिश्चितता ने उन्हें बिना वक्त गवाएं ,अपने पति व परिवार की मदद से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में मुकाम हासिल करने निकल पड़ी हैं

मंडी गोबिंदगढ़ की पली बढ़ी शीनम ,पंजाब यूनिवर्सिटी से एम काम में गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी है । शीनम का मानना है कि हमें अपना पैशन फॉलो करना चाहिए व फिर  हार्ड वर्क व डेडिकेशन से अपने काम में लग जाना चाहिए तो बेशक सफलता आपके कदम जरूर चूमेगी ।

 अपनी म्यूजिक कम्पनी लिव  फ्री एंटरटेनमेंट के बारे में बातचीत करते हुए शीनम ने कहा कि पंजाब में युवा टैलेंट की कमी नहीं है लेकिन उन्हें तराश कर सही दिशा दिखाने वाले प्लेटफार्म की कमी है इसीलिए शीनम ने ये प्लेटफार्म लांच किया है , कोई भी युवा टैलेंटेड कलाकार उनसे सम्पर्क करके लाभान्वित हो सकता है। 

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 08 जून

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 08 जुन 2021 :

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें मोटरसाईकिल चोर को भेजा जेल

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के इन्चार्ज अमन कुमार व उसकी टीम नें मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालैं आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुरमुख सिह उर्फ सोनी पुत्र मोहन सिह वासी बनुड जिला पटियाला पंजाब के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता शानबाज पुत्र जाउलहफ नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 21 नवम्बर 2020 को वह अपनी मोटरॉसाईकिल पर सवार होकर पंचकूला में जागरँण में गया था । शिकायतकर्ता नें अपना मोटरसाईकिल को बाहर पार्किंग में कर दिया । जब जागरण सुननें के उपरान्त वापिस आया तो वहा पर उसकी मोटरसाईकिल नही मिली । जिसको किसी अन्जान व्यकित नें चोरी कर लिया था । जिस बारें शिकायतकर्ता नें थाना सैक्टर 14 में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिस शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी जाँच तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो उपरोक्त आरोपी मोटरसाईकिल चोरी करके नकली नम्बर प्लेट लगाकर घुम रहा था जिसको क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम नें काबू कर लिया । तथा आरोपी से मोटरसाईकिल बरामद करके आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 08 जुन 2021 :

पंचकूला पुलिस नें लडाई-झगडा करनें वालें आरोपी को काबू किया  

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस चौकी सैक्टर 16 के इन्चार्ज सुशील कुमार व उसकी टीम नें लडाई-झगडा के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रोहित उर्फ तोतला पुत्र दिलबाग वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 31 अक्तूबर 2020 को पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला को सुचना मिली की राजीव कालौनी में लडाई –झगडा हो रहा है । जो सुचना पाकर शिकायतकर्ता सतीश कुमार वासी राजीव कालौनी नें शिकायत दर्ज करवाई कि 31 अक्तूबर 2020 को समय करीब 6 बजें शाम को शिकायतकर्ता का नौकर काकू जो कि गली से जा रहा था । तभी उसके पीछे कुता पड गयें जिससे बचाव के लिए काकू नें लात मारी जिस बात को लेकर राजु ने काकु के साथ गाली गलोच की और उसके साथ मार-पीट की और उसके बाद सोनू पुत्र राजू, सैम्पल उर्फ(सजंय), रोहीत पुत्र राजू, तोतला पुत्र बागी, सुरज पुत्र अनुप वा 2 अन्य लडको नें भी मौके पर आकर इन सभी नें  मिलकर काकु और मंजू शिकायतकर्ता और परिवार के सदस्यों के साथ मार पीट की और पत्थर, बीयर की बोतले मारी । तथा शिकायतकर्ता को राजू के परिवार से जान माल का खतरा है और शिकायतकर्ता औऱ उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है । जिस प्राप्त शिकायत पर धारा 148,149,323,506 भा.द.स. के तहत उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ थाना सैक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जो मामले का आगामी तफतीश करते हुए कल दिनाक 07 जुन को उपरोक्त आरोपी के द्वारा मारपिटाई के मामलें में गिरफ्तार कर लिया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 08 जुन 2021 :

पंचकूला पुलिस नें राजीव कालौनी से जुआरी को दबौचा 

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) के नेतृत्व में अपराधो की रोकथाम हेतु दिए गयें निर्देशो के तहत कल दिनाक 07 जुन को पुलिस चौकी सैक्टर 16 की टीम नें एक जुआरी को गिरफ्तार किया गया ।

दिनाक 07 जून को पुलिस चौकी सैक्टर 16 की टीम ने मुखबर की सूचना पर राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला में सट्टा खाईवाला का धन्धा करनें वालें आरोपी पर रेड करके जुआरी को गिरफ्तार किया गया  । आरोपी की पहचान सोनू पुत्र फतेहबहादुर वासी राजीव कलोनी सैक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

पुलिस चौकी सैक्टर 16 की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्ता नाम का व्यकित राजीव कालौनी में सट्टा खाईवाला का धन्धा कर रहा है । जो पुलिस नें सूचना प्राप्त करके एक नकली ग्राहक तैयार करके बताए गयें स्थान के पास रेड की गई । जहा से उपरोक्त सोनू नाम देखा कि वह ऊँची ऊँची आवाज में आवाज लगा रहा है कि आओ सट्टा लगाओ सट्टा किस्मत का खेल है गाया गया नम्बर आने पर कमीशन काट कर एक रूपये के बदले 90 रूपये मिलेगें वा नम्बर ना आने पर लगाई गयी राशि हजम समझी जायेगी । जो पुलिस के नकली ग्राहक नें जा कर अपनी टीम सहित मौका पर पहुँचकर आरोपी को काबू किया गया । काबू करके आऱोपी नें अपना नाम सोनू उपरोक्त बताया । जो आऱोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में धारा 188/269/270 भा0द0स0 एव जुआ अधिनियम व आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को 580/- रुपये सहित आरोपी को काबू किया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 08 जुन 2021 :

क्राईंम ब्रांच पंचकूला नें भरैली रोड पर अवैध शराब का धन्धा करनें वालें आरोपियो को लिया 6 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा ( IPS) के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में शराब का धन्धा या अवैध शराब की सप्लाई करनें वालों पर कडी कार्यवाई की जा रही है । क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व उसकी टीम नें भरैली रोड बरवाला में अवैध शराब का धन्धा करनें के मामलें में आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है । आऱोपियो की पहचान संजय शर्मा उर्फ बन्टी पुत्र राजकुमार वासी गाँव गंजैडी जिला सहारनपुर उतर प्रदेश तथा संदीप उर्फ दीपा पुत्र चाँदी राम वासी गाँव खरल जिला जीन्द हरियाणा के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 23 मई 2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के सूचना प्राप्त हुई कि बरवाला भरैली रोड पर नकली शराब का धन्धा चल रहा है जो सूचना पाकर क्राईम ब्रांच व एक्साईज निरिक्षक आबकारी को साथ लेकर भरैली रोड बरवाला पर जाकर रेड की गई थी । जहा पर खेतो में बनें मकान के अन्दर सें ड्रमो के अन्दर सें तरल प्रदार्थ E.N.A पाया गया । इसके अलावा मौका पर सें खाली शराब की बोतलों के ढक्कन व होलोग्राम तथा कुछ अन्य शराब बनानें का सामान व तरल पदार्थ पाया गया । जो आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 61(1)-4-20 एक्साईज एक्ट, तथा 188,269,270, 420,467,468,471 IPC तथा डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । मामलें की छानबीन करते हुए क्राईम ब्रांच पचंकूला नें आज दिनाक 08 जून को दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपियो को पेश जिला अदालत 6 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 08 जुन 2021 :

क्राईम ब्रांच पंचकूला की टीम 20 ग्राम हिरोईन के मामलें में नाईजिरियन को लिया 6 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए जिला पंचकूला में पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के निर्देशानुसार नशीले पदार्थो की सप्लाई करनें वालों पर कडी कार्यवाही की जा रही है जो क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला के इन्चार्ज कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें दिनाक 04 जून को नशीला पदार्थ 20 ग्राम हिरोईन पुराना पंचकूला सुरज थियेटर के पास से आरोपी साहिल खन्ना पुत्र प्रताप सिह खन्ना वासी गाव कोश्गर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार किया गया था । आरोपी साहिल खन्ना को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था ।

क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला के द्वारा आरोपी साहिल खन्ना उपरोक्त नें पुछताछ में बताया कि वह यह हिरोईन नशीला पदार्थ 31 मई तो आरोपी चिडी पुत्र उगो नाईजिरियन व्यकित से खरीदकर लेकर आया था । जो अक्सर पहलें भी इसके पास से नशीला पदार्थ खरीदकर लेकर आया है ।

कल दिनांक 07 जुन को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला की टीम नें आरोपी चिडी पुत्र उगो वासी नाईजिरिया हाल मोहनगढ द्वारका नई दिल्ली उम्र 34 वर्ष (नाईजेरियन) को गिरफ्तार कर लिया गया । जो आरोपी को पेश अदालत 6 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

Police Files, Chandigarh – 08 June

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 08.06.2021

One persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 65, U/S 188 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh against Bhupinder R/o # 5, Raipur Khurd, Chandigarh who was arrested while roaming without having pass/permit near park, Raipur Khurd, Chandigarh and thus violating curfew orders on 07.06.2021. Later, he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Arrest in Theft

A case FIR No. 75, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the statement of Hans Jain R/o # 610, Sector-38, Chandigarh who reported that unknown person stole away 50/55 quintal Saria (TMT) from complainant’s shop at Jujhar Nagar road, Maloya, Chandigarh. Later on accused namely Upkar Singh R/o # 255, Mata Gujri Enclave, Kharar, PB was arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

409 IPC

   A case FIR No. 64, U/S 409 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the complaint of Saurabh Kapoor (owner of Shiv Shakti Medical Agency Shop No.43, K.C. Bansal complex, Dhanasa, Chandigarh) R/o # 5092/a, Sector 38/West, Chandigarh against Rattan Jha (Medical Representative of Dr. Morepen at Chandigarh Headpuater, resident not confirm, who booked an order of 500 bottles of Hand Sanitizer for Lakshmi Trader, SCF No. 102, Grain Market, Sector 26, Chandigarh and supplied the same from Shiva Shakti Medical Agency on 18 March, 2020. Complainant received a cheque of Rs. 55000/- on 19 March, 2020. But the said cheque was bounced, when he deposited it in the bank. Later accused refused to make the payments. Investigation of the case is in progress.

SOCIAL WORK IS A GLOBAL PROFESSION AND WE SHOULD HAVE A NATIONAL COUNCIL FOR SOCIAL WORK EDUCATION: Prof Sanjai Bhatt.

Chandigarh June 8, 2021

Social Work is a global profession and Social Work is taught in more than 145 countries all across the world.

In India, we have more than 526+ Universities/ Colleges/ Institutions which are offering the education in Social Work discipline and now we should have a National Council of Social Work Education in our country  at the earliest,  said Prof Sanjai Bhatt, Former Head of Delhi School of Social Work and Ex-President, NAPSWI( National Association of Professional Social Workers in India) while giving his Presidential Remarks to the audience in a National Webinar organized by Centre for Social Work, Panjab University, Chandigarh today. 

Prof Sanjai Bhatt gave a seven step guide to the Social work practitioners and especially to the students. Prof Bhatt emphasized the importance of networking and joining the Professional bodies of Social Work for the beginner’s and the students. He urged participants to come forward and join the campaign and make it more popular and visible.  

Prof Archana Dassi, Head, Department of Social Work, Jamia Millia Islamia University, Delhi while giving her opening remarks shared the importance of having a National Council of Social Work Education in our country. She highlighted the five key attributes  for the development and flourishing of any profession. She said that having a Council of the discipline I.e. Social Work is  the need of the hour and is the fifth attribute. She said that ” With the help of this National Council of Social Work, the Social worker’s would get proper recognition and due visibility of  all the hard Work they do. 

Dr Shewli Kumar, Associate Professor, School of Social Work, Tata Institute of Social Sciences (TISS) and member of the drafting committee of the National Council of Social Work Bill, 2020 gave a detailed and thought provoking presentation to the audience about the various Chapters and Provisions kept under this drafted bill. She clarified the difference between the Registration and  Licensing. She said the present bill suggests only voluntary Registration for Social Workers. She focused on the importance of regular Curriculum development and updates by the Social Work institutions and it should cater to the local needs of the region and to the market as well. She also shared the Code of Ethics to be followed by the Social Work practitioners. 

Dr.Gaurav Gaur, Faculty, Centre for Social Work, Panjab University, Chandigarh moderated the whole  discussion.

Prof Ashutosh Pradhaan, Head, Department of Social Work, Central University of Himachal Pradesh, Dr Aditya Parihar, Assistant Professor, Department of Social Work, Guru Nanak Dev University, Amritsar, Dr Atul Partap Singh, Assistant Professor, B R Ambedkar College, New Delhi along with other teachers also joined the webinar. 

The online slot had 100 participants from Jammu and Kashmir, Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Uttrakhand, Delhi, Maharashtra, Telangana, Bihar and Tamil Nadu etc.

“Preparing Roadmap for Implementation of NEP-2020” Discussed at PU

Chandigarh June 8, 2021

A webinar series on ‘Preparing Roadmap for Implementation of NEP-2020’ was jointly organized by Department of Education and University Institute of Hotel and Tourism Management, Panjab University, Chandigarh which was inaugurated by Prof Raj Kumar Vice Chancellor.

In his Inaugural address, PU VC stressed upon revision and revamping of  the education structure, as per NEP2020.. He focused on the importance of national and international collaborations through MOU and the Research and Student exchange programmes etc.which bring visibility of  the University. He also stressed that based on these series, a policy document shall be prepared which will be sent to Ministry of Education for reference.  

Prof. Amit Kauts, Dean Faculty of Education, Guru Nanak Dev University, Amritsar was the resource person of the day. His topic was “Digital initiatives, their integration and use for improving quality in education’. He emphasized on a more holistic and multidisciplinary education, internationalization with an aim of restoring India’s position of Vishwa Guru, technology use and integration etc.

Further, an initiative of ICT enabled teaching learning pedagogy improves the visibility of self and of the university one is working with. He emphasised that in NEP, technology is the centre of various programs like Swayam, Swayam Prabha, National Digital Library etc. and through the use of ICT,  teaching and learning will improve as technological interventions will be thrust area for every academic body. 

The webinar was attended by 70 participants which were a mix of  students staff and faculty from varied institutions. The webinar was convened by Prof. Kirandeep Singh Chairperson Department of Education ,PU and the vote of thanks  was presented by Dr. Anish Slath Director University Institute of Hotel and Tourism Management