पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 08 जुन 2021 :
क्राईम ब्रांच पंचकूला नें मोटरसाईकिल चोर को भेजा जेल
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के इन्चार्ज अमन कुमार व उसकी टीम नें मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालैं आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुरमुख सिह उर्फ सोनी पुत्र मोहन सिह वासी बनुड जिला पटियाला पंजाब के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता शानबाज पुत्र जाउलहफ नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 21 नवम्बर 2020 को वह अपनी मोटरॉसाईकिल पर सवार होकर पंचकूला में जागरँण में गया था । शिकायतकर्ता नें अपना मोटरसाईकिल को बाहर पार्किंग में कर दिया । जब जागरण सुननें के उपरान्त वापिस आया तो वहा पर उसकी मोटरसाईकिल नही मिली । जिसको किसी अन्जान व्यकित नें चोरी कर लिया था । जिस बारें शिकायतकर्ता नें थाना सैक्टर 14 में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिस शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी जाँच तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो उपरोक्त आरोपी मोटरसाईकिल चोरी करके नकली नम्बर प्लेट लगाकर घुम रहा था जिसको क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम नें काबू कर लिया । तथा आरोपी से मोटरसाईकिल बरामद करके आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 08 जुन 2021 :
पंचकूला पुलिस नें लडाई-झगडा करनें वालें आरोपी को काबू किया
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस चौकी सैक्टर 16 के इन्चार्ज सुशील कुमार व उसकी टीम नें लडाई-झगडा के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रोहित उर्फ तोतला पुत्र दिलबाग वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 31 अक्तूबर 2020 को पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला को सुचना मिली की राजीव कालौनी में लडाई –झगडा हो रहा है । जो सुचना पाकर शिकायतकर्ता सतीश कुमार वासी राजीव कालौनी नें शिकायत दर्ज करवाई कि 31 अक्तूबर 2020 को समय करीब 6 बजें शाम को शिकायतकर्ता का नौकर काकू जो कि गली से जा रहा था । तभी उसके पीछे कुता पड गयें जिससे बचाव के लिए काकू नें लात मारी जिस बात को लेकर राजु ने काकु के साथ गाली गलोच की और उसके साथ मार-पीट की और उसके बाद सोनू पुत्र राजू, सैम्पल उर्फ(सजंय), रोहीत पुत्र राजू, तोतला पुत्र बागी, सुरज पुत्र अनुप वा 2 अन्य लडको नें भी मौके पर आकर इन सभी नें मिलकर काकु और मंजू शिकायतकर्ता और परिवार के सदस्यों के साथ मार पीट की और पत्थर, बीयर की बोतले मारी । तथा शिकायतकर्ता को राजू के परिवार से जान माल का खतरा है और शिकायतकर्ता औऱ उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है । जिस प्राप्त शिकायत पर धारा 148,149,323,506 भा.द.स. के तहत उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ थाना सैक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जो मामले का आगामी तफतीश करते हुए कल दिनाक 07 जुन को उपरोक्त आरोपी के द्वारा मारपिटाई के मामलें में गिरफ्तार कर लिया गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 08 जुन 2021 :
पंचकूला पुलिस नें राजीव कालौनी से जुआरी को दबौचा
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) के नेतृत्व में अपराधो की रोकथाम हेतु दिए गयें निर्देशो के तहत कल दिनाक 07 जुन को पुलिस चौकी सैक्टर 16 की टीम नें एक जुआरी को गिरफ्तार किया गया ।
दिनाक 07 जून को पुलिस चौकी सैक्टर 16 की टीम ने मुखबर की सूचना पर राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला में सट्टा खाईवाला का धन्धा करनें वालें आरोपी पर रेड करके जुआरी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी की पहचान सोनू पुत्र फतेहबहादुर वासी राजीव कलोनी सैक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।
पुलिस चौकी सैक्टर 16 की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्ता नाम का व्यकित राजीव कालौनी में सट्टा खाईवाला का धन्धा कर रहा है । जो पुलिस नें सूचना प्राप्त करके एक नकली ग्राहक तैयार करके बताए गयें स्थान के पास रेड की गई । जहा से उपरोक्त सोनू नाम देखा कि वह ऊँची ऊँची आवाज में आवाज लगा रहा है कि आओ सट्टा लगाओ सट्टा किस्मत का खेल है गाया गया नम्बर आने पर कमीशन काट कर एक रूपये के बदले 90 रूपये मिलेगें वा नम्बर ना आने पर लगाई गयी राशि हजम समझी जायेगी । जो पुलिस के नकली ग्राहक नें जा कर अपनी टीम सहित मौका पर पहुँचकर आरोपी को काबू किया गया । काबू करके आऱोपी नें अपना नाम सोनू उपरोक्त बताया । जो आऱोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में धारा 188/269/270 भा0द0स0 एव जुआ अधिनियम व आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को 580/- रुपये सहित आरोपी को काबू किया गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 08 जुन 2021 :
क्राईंम ब्रांच पंचकूला नें भरैली रोड पर अवैध शराब का धन्धा करनें वालें आरोपियो को लिया 6 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा ( IPS) के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में शराब का धन्धा या अवैध शराब की सप्लाई करनें वालों पर कडी कार्यवाई की जा रही है । क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व उसकी टीम नें भरैली रोड बरवाला में अवैध शराब का धन्धा करनें के मामलें में आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है । आऱोपियो की पहचान संजय शर्मा उर्फ बन्टी पुत्र राजकुमार वासी गाँव गंजैडी जिला सहारनपुर उतर प्रदेश तथा संदीप उर्फ दीपा पुत्र चाँदी राम वासी गाँव खरल जिला जीन्द हरियाणा के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 23 मई 2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के सूचना प्राप्त हुई कि बरवाला भरैली रोड पर नकली शराब का धन्धा चल रहा है जो सूचना पाकर क्राईम ब्रांच व एक्साईज निरिक्षक आबकारी को साथ लेकर भरैली रोड बरवाला पर जाकर रेड की गई थी । जहा पर खेतो में बनें मकान के अन्दर सें ड्रमो के अन्दर सें तरल प्रदार्थ E.N.A पाया गया । इसके अलावा मौका पर सें खाली शराब की बोतलों के ढक्कन व होलोग्राम तथा कुछ अन्य शराब बनानें का सामान व तरल पदार्थ पाया गया । जो आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 61(1)-4-20 एक्साईज एक्ट, तथा 188,269,270, 420,467,468,471 IPC तथा डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । मामलें की छानबीन करते हुए क्राईम ब्रांच पचंकूला नें आज दिनाक 08 जून को दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपियो को पेश जिला अदालत 6 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 08 जुन 2021 :
क्राईम ब्रांच पंचकूला की टीम 20 ग्राम हिरोईन के मामलें में नाईजिरियन को लिया 6 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए जिला पंचकूला में पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के निर्देशानुसार नशीले पदार्थो की सप्लाई करनें वालों पर कडी कार्यवाही की जा रही है जो क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला के इन्चार्ज कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें दिनाक 04 जून को नशीला पदार्थ 20 ग्राम हिरोईन पुराना पंचकूला सुरज थियेटर के पास से आरोपी साहिल खन्ना पुत्र प्रताप सिह खन्ना वासी गाव कोश्गर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार किया गया था । आरोपी साहिल खन्ना को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था ।
क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला के द्वारा आरोपी साहिल खन्ना उपरोक्त नें पुछताछ में बताया कि वह यह हिरोईन नशीला पदार्थ 31 मई तो आरोपी चिडी पुत्र उगो नाईजिरियन व्यकित से खरीदकर लेकर आया था । जो अक्सर पहलें भी इसके पास से नशीला पदार्थ खरीदकर लेकर आया है ।
कल दिनांक 07 जुन को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला की टीम नें आरोपी चिडी पुत्र उगो वासी नाईजिरिया हाल मोहनगढ द्वारका नई दिल्ली उम्र 34 वर्ष (नाईजेरियन) को गिरफ्तार कर लिया गया । जो आरोपी को पेश अदालत 6 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।