बढ़ते पेट्रोल डीजल पर कॉंग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरा
कांग्रेस सरकारों के समय ट्राई सिटी में पंचकुला में पेट्रोल डीजल सबसे सस्ते थे। इतने सस्ते कि पंजाब चंडीगढ़ से लोग पंचकुला/हरियाणा में पेट्रोल डलवाने आते थे। प्रदेश में भाजपा कि सरकार आने पर तत्कालीन पंजाब के मुख्यमंत्री ने पेट्रोल टूरिज़म का हवाला दे कर खट्टर सरकार से अपने प्रदेश में पेट्रोल के डैम बढ़ाने कि बात काही। तब नयी नयी बनी खट्टर सरकार ने पेट्रोल डीजल पर VAT बढ़ा दिया और पेट्रोल दीजल के दाम पंजाब के दामों जो कि उस समय भी सबसे अधिक थे के करीब ला दिया। खट्टर सरकार ने हरियाणा प्रदेश कि जनता के सर पर दोस्ती निभाई। बदले में उन्हे पानी कि एक बूंद भी नहीं मिली औउर जनता महंगे पेट्रोल के तले पीस गयी। आज जब किसान अपनी फसलों कि कीमतें न मिल पाने के कारण आत्महत्या का विकल्प चुन रहा है तब मोदी सरकार ने उसे महंगे डीजल कि सोगात दी है। आधुनिक भारत में कृषि उपकरणों के लिए डीजल ही एक मात्र विकल्प है, जिसे इस सरकार ने किसानों से दूर कर दिया है।
पंचकूला 11 जून:
पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन की अगवाई मै कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सेक्टर 2 पचकुलां के पेट्रोल पंप के बाहर किया प्रदर्शन रेहडा घोडे पर बेठ कर किया विरोध हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री भाई चंद्रमोहन ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने देश के लोगों को अच्छे दिन के दिव्य स्वप्न दिखलाए थे i भारतीय जनता पार्टी की गलत नीतियों के कारण ही आज उनके सपनों को ग्रहण लग गया है।
यह उदगार चन्द्र मोहन ने आज अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के आदेशानुसार और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा के मार्ग दर्शन में देश में पट्रोल, डीजल और रसोई गैस सिलेंडर की दरों में निरन्तर हो रही अप्रत्याशित बढ़ोतरी के खिलाफ पंचकूला के सैक्टर 2 में पट्रोल पम्प के सामने सांकेतिक धरना और प्रदर्शन करते हुए व्यक्त किए। इस प्रदर्शन का उद्देश्य केन्द्र की असंवेदनहीन सरकार को जगाने का काम करना था ताकि पेट्रोलियम पदार्थों में निरन्तर की जा रही बढ़ोतरी पर अंकुश लगाया जा सके।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल मे जिस प्रकार से पट्रोल, डीजल, रसोई गैस, हवाई जहाज और लोकल ट्रेन के किराए सुरसा की तरह निरन्तर बढ़ रहें हैं उससे भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियां स्पष्ट रूप से ही परिलक्षित होती है। आज देश के लोग भाजपा पार्टी के जुमले सुनने की बजाय, कांग्रेस के शासनकाल के उन दिनों की याद करने लगे हैं, जिस समय आज से 7 साल पहले गैस सिलेंडर 400 रुपए में और पट्रोल 70 रुपए प्रति लीटर मिलता था। लोग भगवान से कहने लगे हैं लौटादे वहीं पुराने दिन कोई।
उन्होंने कहा कि कोविड जैसी विश्वव्यापी महामारी में लाकडाउन होने के कारण एक और, जहां अप्रैल और मई में दो करोड़ लोगों का रोजगार चला गया है, वहीं पट्रोल और डीजल के दामों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी से उस गरीब का जीना दुश्वार हो रहा है। भाजपा के शासनकाल में देश में महंगाई डायन बेलगाम हो गई है। एक और जहां अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में काफी कमी आई है वहीं दूसरी ओर पट्रोल और डीजल के दामों में हो रही निरन्तर बढ़ोतरी से जीवन यापन करना कठिन हो गया है। देश के 726 जिलों में से 122 जिलों में पट्रोल के मूल्य 100 रुपए प्रति लीटर को पार कर गए हैं।
चन्द्र मोहन ने याद दिलाया कि कांग्रेस के शासन काल के दौरान मई 2014 में पट्रोल 70 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था, जबकि कच्चे तेल का भाव अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 110 रुपए प्रति डॉलर था। उन्होंने कहा कि कच्चे तेल के दाम घट कर 42 रुपए प्रति डॉलर तक पहुंच गए, लेकिन इस का लाभ उपभोक्ताओं को नहीं दिया गया। केन्द्र सरकार असंवेदनहीनता का ही परिणाम है कि गरीब आदमी पर पट्रोल , डीजल और रसोई गैस सिलेंडर के बढ़ते हुए दामों ने कोरोना रुपी महामारी में भूखे सोने पर विवश कर दिया है।
उन्होंने कहा कि भारत देश के आजादी के 73 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि पट्रोल 100 रूपए प्रति लीटर से अधिक होने के साथ-साथ एक बार तो डीजल के भाव भी पट्रोल से ज्यादा हो गए थे। उन्होंने कहा कि हर रोज पट्रोल और डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी से ऐसा लगता है कि आने वाले समय में पट्रोल के भाव 125 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच जाएं तो कोई अतिशयोक्ति और आश्चर्य नहीं होना चाहिए।
पूर्व चेयरमैन विजय बासलं ने मांग की है कि जहां हरियाणा सरकार को पेट्रोल और डीजल पर वैट की दरों में कमी करनी चाहिए, वहीं पर केन्द्र सरकार को भी आबकारी डियूटी 28 प्रतिशत से कम करके 18 प्रतिशत करनी चाहिए ताकि आम आदमी को राहत मिल सके। इतना ही नहीं इस साल के केन्द्रीय बजट में पट्रोल पर 2 रुपए 50 पैसे प्रति लीटर लीटर और डीजल पर 4 रुपए प्रति लीटर की दर से जो कृषि सैस लगाया गया है, उसे भी वापिस लिया जाए।
पूर्व मेयर उपीनदरं कोर आहलुवालीया ने कहा कि देश में पट्रोल डीजल रसोई गैस के दाम ही नहीं बढ़े हैं अपितु हवाई जहाज के घरेलू उड़ानों के किराए में भी दूरी के हिसाब से 13 प्रतिशत से लेकर 16 प्रतिशत तक किराए में बढ़ोतरी की गई है। इस साल में हवाई जहाज का किराया दूसरी बार बढ़ा है। इससे पहले फरवरी में भी किराए में बढ़ोतरी की गई थी। इतना ही नहीं लोकल ट्रेन के किराए में भी तीन गुना वृद्धि की गई है, जहां 20 किलोमीटर दूरी तक रेल का किराया 10 रूपए लगता था उसे तीन गुना बढ़ाकर 30 रुपए कर दिया गया है।
पूर्व नगर परिषद प्रधान रवीन्द्र रावल ने कहा कि इसी प्रकार से रसोई गैस के मूल्यों में भी पिछले तीन महीने में लगभग 200 रुपए प्रति सिलेंडर में बढ़ोतरी करके,गरीबों के पेट पर लात मारने का काम किया गया। पिछले 13 महीनों में पट्रोल की कीमत में 25 रुपए 72 पैसे और डीजल के मूल्य में 23 रुपए 93 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। आज गैस सिलेंडर 825 रुपए में मिल रहा है और देश के 726 जिलों में से 122 जिलों में पट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर से अधिक मिल रहा है। अगर यही परिस्थितियां रही तो देश की जनता भाजपा को कभी भी माफ़ नहीं करेगी।
पूर्व चेयरमैन विजय बासलं , वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशी शर्मा, पूर्व मेयर उपीनदरं कोर आहलुवालीया, पूर्व नगर परिषद प्रधान रवीन्द्र रावल,पूर्व नगर परिषद प्रधान मनवीर कोर गिल,सुधा भरद्वाज कार्यकारी अध्यक्ष, हरीयाणा महीला कांग्रेस व हेमन्त किगरं राजनैतिक सचिव,भाई चंद्रमोहन(पूर्व डिप्टी सीएम,हरियाणा
पार्षद अक्षदीप चोधरी,पार्षद संदीप सोही, पार्षद गुरमेल कोर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय धिर,प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रवक्ता संजीव भरद्वाज, पूर्व पार्षद रवीकातं स्वामी,पूर्व पार्षद दलवीर, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री प्रियंका हुड्डा,वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सुषमा खन्ना,एडवोकेट,अमन दत शर्मा,ज़िला अध्यक्ष (कांग्रेस लिगल सेल) एडवोकेट नवीन बासलं, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै योगेन्द्र कवातरा,कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै,ओम शुक्ला, पूर्व पार्षद शरनजीत कोर,उदित मेंहदीरत्ता प्रदेश महासचिव हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी लिगल सेल, Nsui दिपाशु बासलं ,रितु कसाना , अध्यक्ष ज़िला महिला कांग्रेस (रुरल) बबीता विनायक,ब्लाक महिला कांग्रेस प्रधान,व मुदिता शर्मा, ज़िला महासचिव महिला कांग्रेस, कांग्रेस महासचिव मनीषा चोधरी,कांग्रेस नेता,राकेश जगोता , गुरदीप सिंह,दिनेश साहनी,पूर्व ज़िला महासचिव कांग्रेस, जि सी पुडीरं,रणदीप राणा,बबुल सिंह राणा,पवन राणा,अजय सुद साईं,मुदिता शर्मा कांग्रेस नेत्री का प्यारा व नन्हा बच्चा जिसने ईस प्रदर्शन मैं बड़ चड कर हिस्सा लिया ,पूर्व युथ कांग्रेस प्रधान ,आदर्श यादव,मनोज कुमार,पूर्व सरपंच,राजकुमार सैनी, गुरपाल,असगर अली, गूरदेव सैनी, मूर्ती देवी, सुमन,माया, गिता,दिनेश साहनी प्राण कुमार शर्मा,विकास जैन, लवली सिंह, मुकेश बाली,कुलवंत सिंह,विजय कुमार,पंकज,विकास राहुल,मुहमद अली खान,बंटी कुमार प्रिंस गोयल एडवोकेट