बढ़ते पेट्रोल डीजल पर कॉंग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरा

कांग्रेस सरकारों के समय ट्राई सिटी में पंचकुला में पेट्रोल डीजल सबसे सस्ते थे। इतने सस्ते कि पंजाब चंडीगढ़ से लोग पंचकुला/हरियाणा में पेट्रोल डलवाने आते थे। प्रदेश में भाजपा कि सरकार आने पर तत्कालीन पंजाब के मुख्यमंत्री ने पेट्रोल टूरिज़म का हवाला दे कर खट्टर सरकार से अपने प्रदेश में पेट्रोल के डैम बढ़ाने कि बात काही। तब नयी नयी बनी खट्टर सरकार ने पेट्रोल डीजल पर VAT बढ़ा दिया और पेट्रोल दीजल के दाम पंजाब के दामों जो कि उस समय भी सबसे अधिक थे के करीब ला दिया। खट्टर सरकार ने हरियाणा प्रदेश कि जनता के सर पर दोस्ती निभाई। बदले में उन्हे पानी कि एक बूंद भी नहीं मिली औउर जनता महंगे पेट्रोल के तले पीस गयी। आज जब किसान अपनी फसलों कि कीमतें न मिल पाने के कारण आत्महत्या का विकल्प चुन रहा है तब मोदी सरकार ने उसे महंगे डीजल कि सोगात दी है। आधुनिक भारत में कृषि उपकरणों के लिए डीजल ही एक मात्र विकल्प है, जिसे इस सरकार ने किसानों से दूर कर दिया है।

पंचकूला 11 जून:

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन की अगवाई मै कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सेक्टर 2 पचकुलां के पेट्रोल पंप के बाहर किया प्रदर्शन रेहडा घोडे पर बेठ कर किया विरोध हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री भाई चंद्रमोहन ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने देश के लोगों को अच्छे दिन के दिव्य स्वप्न दिखलाए थे i  भारतीय जनता पार्टी की गलत नीतियों के कारण ही आज उनके सपनों को ग्रहण लग गया है।

            ‌                        यह उदगार चन्द्र मोहन ने आज अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी  के आदेशानुसार और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा के मार्ग दर्शन में देश में पट्रोल, डीजल और रसोई गैस सिलेंडर की दरों में निरन्तर हो रही  अप्रत्याशित बढ़ोतरी के खिलाफ पंचकूला के सैक्टर 2 में पट्रोल पम्प के सामने सांकेतिक धरना और प्रदर्शन करते हुए व्यक्त किए। इस प्रदर्शन का उद्देश्य केन्द्र की असंवेदनहीन सरकार को जगाने का काम करना था ताकि पेट्रोलियम पदार्थों में निरन्तर की जा रही बढ़ोतरी पर अंकुश लगाया जा सके।

                 ‌                       उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के ‌ ‌शासनकाल मे जिस प्रकार से पट्रोल, डीजल, रसोई गैस, हवाई जहाज और लोकल  ट्रेन के किराए सुरसा की तरह निरन्तर बढ़ रहें हैं उससे भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियां स्पष्ट रूप से ही परिलक्षित होती है। आज देश के लोग भाजपा पार्टी के जुमले सुनने की बजाय,  कांग्रेस के शासनकाल के उन दिनों की याद करने लगे हैं, जिस समय आज से 7 साल पहले गैस सिलेंडर 400 रुपए में और पट्रोल 70 रुपए प्रति लीटर मिलता था। लोग भगवान से कहने लगे हैं लौटादे वहीं पुराने दिन कोई।

                          ‌                             उन्होंने कहा कि कोविड जैसी विश्वव्यापी महामारी में लाकडाउन होने के कारण एक और, जहां अप्रैल और मई में दो करोड़ लोगों का रोजगार चला गया है, वहीं पट्रोल और डीजल के दामों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी से  उस गरीब का जीना दुश्वार हो रहा है। भाजपा के शासनकाल में देश में महंगाई डायन बेलगाम हो गई है। एक और जहां  अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में काफी कमी आई है वहीं दूसरी ओर पट्रोल और डीजल के दामों में हो रही निरन्तर बढ़ोतरी से जीवन यापन करना कठिन हो गया है। देश के 726 जिलों में से 122 जिलों में पट्रोल के मूल्य 100 रुपए प्रति लीटर को पार कर गए हैं।

                         ‌                      ‌   चन्द्र मोहन ने याद दिलाया कि  कांग्रेस के  शासन काल के दौरान  मई 2014 में पट्रोल 70 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था, जबकि कच्चे तेल का भाव अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में  110 रुपए प्रति डॉलर था। उन्होंने कहा कि कच्चे तेल के दाम घट कर 42 रुपए प्रति डॉलर तक पहुंच गए, लेकिन इस का लाभ उपभोक्ताओं को नहीं दिया गया। केन्द्र सरकार असंवेदनहीनता का ही परिणाम है कि गरीब आदमी पर पट्रोल , डीजल और  रसोई गैस सिलेंडर के बढ़ते हुए दामों ने कोरोना रुपी महामारी में भूखे सोने पर विवश कर दिया है।

           ‌                          उन्होंने कहा कि भारत देश के आजादी के 73 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि पट्रोल 100 रूपए प्रति लीटर से अधिक होने के साथ-साथ एक बार तो डीजल के भाव भी पट्रोल से ज्यादा हो गए थे। उन्होंने कहा कि हर रोज पट्रोल और डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी से ऐसा लगता है कि आने वाले समय में पट्रोल के भाव 125 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच जाएं तो कोई अतिशयोक्ति और आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

             ‌                      पूर्व चेयरमैन विजय बासलं ने मांग की है कि जहां हरियाणा सरकार को पेट्रोल और डीजल पर वैट की दरों में कमी करनी चाहिए, वहीं पर केन्द्र सरकार को भी आबकारी डियूटी 28 प्रतिशत से कम करके 18 प्रतिशत करनी चाहिए ताकि आम आदमी को राहत मिल सके। इतना ही नहीं इस साल के केन्द्रीय बजट में पट्रोल पर 2 रुपए 50 पैसे प्रति लीटर लीटर और डीजल पर 4 रुपए प्रति लीटर की दर से जो कृषि सैस लगाया गया है, उसे भी वापिस लिया जाए।

                                     ‌       पूर्व मेयर उपीनदरं कोर आहलुवालीया ने कहा कि देश में पट्रोल डीजल रसोई गैस के दाम ही नहीं बढ़े हैं अपितु हवाई जहाज के घरेलू उड़ानों के किराए में भी दूरी के हिसाब से 13 प्रतिशत से लेकर 16 प्रतिशत तक किराए में बढ़ोतरी की गई है। इस साल में हवाई जहाज का किराया दूसरी बार बढ़ा है। इससे पहले फरवरी में भी किराए में बढ़ोतरी की गई थी। इतना ही नहीं  लोकल ट्रेन के किराए में भी तीन गुना वृद्धि की गई है, जहां 20 किलोमीटर दूरी तक  रेल का किराया 10 रूपए लगता था उसे तीन गुना बढ़ाकर 30‌ रुपए कर दिया गया है।

                  ‌              पूर्व नगर परिषद प्रधान रवीन्द्र रावल ने कहा कि इसी प्रकार से रसोई गैस के मूल्यों में भी पिछले तीन महीने में लगभग  200 रुपए प्रति सिलेंडर में बढ़ोतरी करके,गरीबों के पेट पर लात मारने का काम किया गया। पिछले 13 महीनों में पट्रोल की कीमत में 25 रुपए 72 पैसे और डीजल के मूल्य में 23 रुपए 93 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। आज गैस सिलेंडर 825 रुपए में मिल रहा है और देश के 726 जिलों में से 122 जिलों में पट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर से अधिक मिल रहा है। अगर यही परिस्थितियां रही तो देश की जनता  भाजपा को कभी भी माफ़ नहीं करेगी।

            ‌                         पूर्व चेयरमैन विजय बासलं , वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशी शर्मा, पूर्व मेयर उपीनदरं कोर आहलुवालीया, पूर्व नगर परिषद प्रधान रवीन्द्र रावल,पूर्व नगर परिषद प्रधान मनवीर कोर गिल,सुधा भरद्वाज कार्यकारी अध्यक्ष, हरीयाणा महीला कांग्रेस व हेमन्त किगरं राजनैतिक सचिव,भाई चंद्रमोहन(पूर्व डिप्टी सीएम,हरियाणा
पार्षद अक्षदीप चोधरी,पार्षद संदीप सोही, पार्षद गुरमेल कोर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय धिर,प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रवक्ता संजीव भरद्वाज, पूर्व पार्षद रवीकातं स्वामी,पूर्व पार्षद दलवीर, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री प्रियंका हुड्डा,वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सुषमा खन्ना,एडवोकेट,अमन दत शर्मा,ज़िला अध्यक्ष (कांग्रेस लिगल सेल) एडवोकेट नवीन बासलं, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै योगेन्द्र कवातरा,कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै,ओम शुक्ला, पूर्व पार्षद शरनजीत कोर,उदित मेंहदीरत्ता प्रदेश महासचिव हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी लिगल सेल, Nsui दिपाशु बासलं ,रितु कसाना  , अध्यक्ष ज़िला महिला कांग्रेस (रुरल) बबीता विनायक,ब्लाक महिला कांग्रेस प्रधान,व मुदिता शर्मा, ज़िला महासचिव महिला कांग्रेस, कांग्रेस महासचिव मनीषा चोधरी,कांग्रेस नेता,राकेश जगोता , गुरदीप सिंह,दिनेश साहनी,पूर्व ज़िला महासचिव कांग्रेस, जि सी पुडीरं,रणदीप राणा,बबुल सिंह राणा,पवन राणा,अजय सुद साईं,मुदिता शर्मा कांग्रेस नेत्री का प्यारा व नन्हा बच्चा जिसने ईस प्रदर्शन मैं बड़ चड कर हिस्सा लिया ,पूर्व युथ कांग्रेस प्रधान ,आदर्श यादव,मनोज कुमार,पूर्व सरपंच,राजकुमार सैनी, गुरपाल,असगर अली, गूरदेव सैनी, मूर्ती देवी, सुमन,माया, गिता,दिनेश साहनी प्राण कुमार शर्मा,विकास जैन, लवली सिंह, मुकेश बाली,कुलवंत सिंह,विजय कुमार,पंकज,विकास राहुल,मुहमद अली खान,बंटी कुमार प्रिंस गोयल एडवोकेट

Online Workshop on “Yoga at Home” at PU

Chandigarh June 11, 2021

To mark the celebrations of International Yoga Day, PU NSS andNSS Open Unitin collaboration with AYUDH (Awaken Youth; Unite for Dharma)organized 14 days National Level Online Workshop on the theme “Yoga at Home” from 7 – 21 June, 2021. 

The event completed its first week on 11th June, 2021. The workshop was jointly inaugurated on 7th June, 2021 by Br. Harshamitra Chaitanya, Lead Yoga Facilitator from AYUDH and NSS Programme Officers, Dr. Sucha Singh &Er. Binesh Bhatia. The workshop is being organized under the UN’s theme “Yoga at Home – Yoga with Family” daily from 6.30am to 7.15am on ZOOM, due to covid-19 situation in the country. The main objective of the workshop is to incorporate Yoga into our daily lives for rejuvenating the body and mind. During the online sessions of its 1st week, Br. Chaitanya Highlighted how the community can deal COVID-19 by practicing Yoga at Home. More than 500 NSS volunteers of UT Chandigarh are participating and performing Yoga Asanas at their homes with family members. Dr. Sucha Singh highlighted that the workshop would surely help these volunteers for boosting their mental health during this covid-19 pandemic. Volunteers also pledged to aware the family members about the positive impacts of Yoga in their daily routine. 

A Roadmap to the Career Options In Biophysics Discussed at PU

Chandigarh June 11, 2021

The Placement Cell of the Department of Biophysics, Panjab University, Chandigarh, organized today a virtual outreach program, ‘A Roadmap to the Career Options In Biophysics’  to spread awareness and generate interest in the field of Biophysics. 

The virtual meet was convened by Dr. Avneet Saini ,Chairperson and Dr. Naveen Kaushal ,Assistant Professor; Placement and Outreach Incharge of the Biophysics Department. Over 110 students from different colleges attended the Outreach Program. 

Prof. Meena Sharma, Honorary Director, Central Placement Cell, PU presided over the virtual meet . In her opening remarks, she appreciated the time and efforts invested by the organizers in making this outreach program a reality. She emphasized the need of organizing such programs to guide students in making informed decisions about their future.

Dr. Avneet Saini introduced the students to biophysics as an interdisciplinary arena that bridges the gap between biological and physical sciences. 

Dr. Naveen Kaushal gave a presentation on the topic ‘Outreach and Placement’ and made the students aware of the scope and various career opportunities that the students can pursue after doing a course in Biophysics. Highly distinguished alumni of the Department gave their testimonials to the students about how Biophysics helped shape their careers. 

Dr. Pooja Khanna shared her journey of becoming a Data Scientist at Green Shield, Canada, and how she chose her passion for the same stemming from Biophysics. Ms. Sonika Sharma, Senior Manager, Medical Writer, Paraxel, Mohali shared her learning and experiences on her path from Biophysics to Parexel. Dr. Preeti Bhardwaj, Scientific Officer B, NCBS, TIFR, Bangalore, and Dr. Rishi Bhardwaj, Post-Doctoral Fellow, Yale University, USA, narrated their stories from being a Ph.D. student at the Department to follow their dreams in their respective careers.

Dr. Naveen Kaushal thanked all the speakers and the participants for making the virtual meet success and hoped for a new beginning for relationship building  

Police Files, Chandigarh – 11 June

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 11.06.2021

Two arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Suraj @ Golu R/o # 435, Daddu Majra Colony, Chandigarh (Age 22 years) and recovered 16 gram heroin from his possession near Slip Road, Ziri Mandi Chowk, Sector-39, Chandigarh on 10.06.2021. A case FIR No. 146, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Ajay Kumar R/o # 671/1, Sector-38/A, Chandigarh (age 40 years) and recovered 24 injections of Buprenorphine and pheniramine maleate drugs from his possession near light point, Sector-39/40, Chandigarh on 10.06.2021. A case FIR No. 147, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against illicit liquor

Chandigarh Police arrested Ravi Kumar R/o # 6576/C, Sector-56, Chandigarh and recovered 39 quarters of country liquor from his possession at back side Furniture Market, Sector-53, Chandigarh on 10.06.2021 and. A case FIR No. 108, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-36, Chandigarh. Later, he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling

  Chandigarh Police arrested Sandeep Kumar R/o # 2122, Ambedkar Colony, Dhanas, Surjit Kumar R/o # 2166, Ambedkar Colony, Dhanas and Babu Ram R/o # 116, Village Badheri, Chandigarh while they were gambling near Public Toilet, Village Badheri, Chandigarh on 10.06.2021. Total cash Rs. 3500/- was recovered from their possession. A case FIR No. 148, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

Deterred public servant from govt. duty

          A case FIR No. 32, U/S 332, 353 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh on the complaint of Ved Parkash, SIE, MCC, Chandigarh against Bhavik Ranjan R/o # 3159, Sector-27/D, Chandigarh who quarreled with complainant and his staff and also deterred them while they were removing encroachements at Sadar Bazar, Sector-19, Chandigarh on 10.06.2021. Bhavik Ranjan has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Theft

          Gainda Lal R/o # 40, Sector-28/A, Chandigarh reported that unknown person stole away charger of inverter, grass cutting machine, aluminum stairs from his house on the night intervening 08/09-06-2021. A case FIR No. 135, U/S 380 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          A lady resident Shanti Nagar, Manimajra, Chandigarh reported that two unknown persons stole away complainant’s Activa Scooter No. CH-01AV-9384 parked in front of her residence on night intervening 09/10.06.2021. A case FIR No. 111, U/S 379, 34 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.        

          Mahendra Kushwaha R/o # 76/2, Village-Raipur Khurd, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s E-Rickshaw No. CH-01TE-2240 parked near his house on the night intervening 30/31-05-2021. A case FIR No. 66, U/S 379 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.    

          Hitesh R/o # 2296/C, Block 33, Sector-63, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Motor Cycle No. HR-23E-2201 parked near his house on 09.06.2021. A case FIR No. 38, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.    

          A lady resident of Sector 63, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. PB-04Y-9627 parked near her house between 02.06.2021 to 10.06.2021. A case FIR No. 39, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.      

प्रियंका वाड्रा के फोन के बाद एक बार फिर माने सचिन

कांग्रेस में मची कलह का निवारण जल्द हो तो ठीक है, ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद उत्तर प्रदेश का इकलौता ब्राह्मण चेहरा जितिन प्रसाद भाजपा में शामिल हो गए। उत्तर प्रदेश में जो ब्रह्मण बनाम ठाकुर का जो विचार स्थापित किया जा रहा था उसे झटका लगा है। अब सचिन पायलट के कॉंग्रेस छोड़ने के कयासों में प्रियंका वाड्रा क्षतिपूर्ति के लिए आगे आयीं हैं। देर रात प्रियंका गांधी के सचिन पायलट को किए फोन के बाद सचिन एक बार फिर मान गए।

सारिका तिवारी, चंडीगढ़:

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गुरुवार को अपने गुट के विधायकों के साथ बैठक कर राज्य में सियासी सरगर्मियां तेज कर दी। ऐसे इसलिए कि पिछले दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितिन प्रसाद भाजपा में शामिल हो गए। उसके बाद अटकलें तेज हो गई कि सचिन पायलट भी कांग्रेस को अलविदा कह सकते हैं। हालांकि सचिन पायलट और उनके समर्थकों की ओर से कोई बयान नहीं जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि सुलह कमेटी की रिपोर्ट को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट नाराज हैं। कांग्रेस आलाकमान ने सचिन पायलट को मनाने की कोशिश की है, इसी कड़ी में गुरुवार की देर रात कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने फोन कर उनसे बातचीत की। इसके अलावा कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी उन्हें मनाने की कवायद में जुटे हुए हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सचिन पायलट शुक्रवार को दिल्ली पहुंच सकते हैं। इससे पहले अपने पिता (राजेश पायलट) की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए वह दौसा पहुंच कर नमन किया। गुरुवार को जयपुर में सचिन पायलट के नेतृत्व में करीब आधा दर्जन विधायकों की बैठक बुलाई गई थी। 

हेमाराम चौधरी आज विधानसभा अध्यक्ष से मिलेंगे
बताया जा रहा है कि सुलह कमेटी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच लंबे समय से मतभेद चल रहा है, लेकिन यह अब धीरे-धीरे खुलकर सामने आने लगा है। वहीं पिछले दिनों सचिन पायलट गुट के इस्तीफा देने वाले विधायक हेमाराम चौधरी भी आज विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से मिलेंगे। विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा था कि व्यक्तिगत मिलने के बाद ही इस्तीफा स्वीकार करने का फैसला लिया जाएगा।  

पायलट समर्थक विधायकों ने मुद्दों के समाधान में देरी पर नाराजगी जताई

गुरुवार को पायलट समर्थक विधायकों ने उनके द्वारा उठाये गए मुद्दों के समाधान पर देरी पर नाराजगी जताई है। पायलट के करीबी करीब आधा दर्जन विधायकों ने सिविल लाइन्स स्थित उनके निवास पर उनसे मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार इससे पूर्व दिन में पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह की पायलट से मुलाकात के बाद विधायक वेद प्रकाश सोलंकी, मुकेश भाकर और रामनिवास गवारिया पायलट से मिले। विधायक राकेश पारीक भी पायलट के निवास पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें : सचिन “दुविधा” में क्या करें क्या नहीं

चाकसू (जयपुर) से विधायक सोलंकी ने कहा कि हम सब अपनी आवाज पार्टी की मजबूती के लिए उठा रहे है। जो पार्टी के प्रति हमारी निष्ठा पर सवाल उठाते है, वे पार्टी के शुभचिंतक नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान को पायलट को सुनना चाहिए और पंजाब की तर्ज पर मामले का समाधान करना चाहिए।

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, ‘पंजाब में (नवजोत) सिद्धू की सुनवाई 10 दिन के अंदर हो गई लेकिन राजस्थान में 10 महीने के बाद भी सचिन पायलट द्वारा उठाये गए मुद्दों का समाधान नहीं हुआ। जब पंजाब में सिद्धू को 10 दिन में सुना जा सकता है.. पायलट को क्यों नहीं?’

वहीं कांग्रेस बढ़ती महंगाई के खिलाफ आज देशव्यापी आंदोलन कर रही है। पार्टी सूत्रों के अनुसार पायलट जयपुर में इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं हालांकि अभी इस तरह का कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है।

साथियों के जाने का दु:ख है : मिलिंद

मिलिंद देवड़ा ने जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने पर ट्वीट कर कांग्रेस के मौजूदा नेतृत्व पर एक तरह से सवाल उठाया। उन्होंने लिखा, मेरा मानना है कि कांग्रेस को अपनी पुरानी स्थिति पाने के लिए प्रयास करना चाहिए। देश की बड़ी पार्टी के तौर पर वह यह कर सकती है और करना ही चाहिए। हमारे पास अब भी ऐसे नेता हैं जिन्हें अगर सशक्त किया जाए और बेहतरीन ढंग से इस्तेमाल किया जाए तो वे नतीजे दे सकते हैं। मैं सिर्फ यह चाहता हूं कि काश ! मेरे कई मित्रों, सम्मानित साथियों और मूल्यवान सहयोगियों ने हमारा साथ नहीं छोड़ा होता।

  • जितिन प्रसाद के बाद मिलिंद देवड़ा ने बढ़ाई कांग्रेस की मुसीबत
  • देवड़ा ने गुजरात सरकार के कामकाज की ट्विटर पर की तारीफ
  • कांग्रेस के कई युवा नेताओं की नाराजगी के अटकलों को मिली हवा

सारिका तिवारी, चंडीगढ़:

कांग्रेस पार्टी में 20 साल गुजारने के बाद आखिरकार पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लिया। हालिया पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रहे प्रसाद को उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के एक युवा ब्राह्मण नेता के तौर पर देखा जाता था। प्रसाद के जाने से एक बार फिर से कांग्रेस में कई युवा नेताओं की नाराजगी और पाला बदलने की अटकलों को हवा मिल गई है। सचिन पायलट और मिलिंद देवड़ा ऐसे नेताओं में शामिल हैं जिनकी नाराजगी की चर्चा इन दिनों हो रही है। इस बीच, मिलिंद देवड़ा ने गुजरात सरकार के कामकाज की तारीफ कर कांग्रेस की चिंता और बढ़ा दी है।

दरअसल, कोरोना महामारी की वजह से पिछले एक साल से गुजरात में होटल इंडस्‍ट्री, रेस्‍टोरेंट, रिजार्ट और वॉटर पार्क बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। आर्थिक नुकसान को देखते हुए मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने उनका पिछले एक साल का प्रॉपर्टी टैक्‍स और बिजली बिल माफ करने का फैसला लिया है। कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह खबर शेयर करते हुए गुजरात सरकार की तारीफ की है। उन्‍होंने लिखा है- ‘दूसरे राज्‍यों के अनुकरण के लिए एक स्वागत योग्य कदम। यदि हम भारत के आतिथ्य क्षेत्र में और नौकरियों के नुकसान को रोकना चाहते हैं तो सभी राज्यों को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए।’

‘काश, हमारे साथियों ने साथ न छोड़ा होता’
दूसरी ओर, मिलिंद देवड़ा ने अपने पूर्व सहयोगी जितिन प्रसाद के बीजेपी में जाने पर भी प्रतिक्रिया जताई है। उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा है- ‘मेरा मानना है कि कांग्रेस को अपनी पुरानी स्थिति पाने के लिए प्रयास करना चाहिए। देश की बड़ी पार्टी के तौर पर वह यह कर सकती है और करना ही चाहिए। हमारे पास अब भी ऐसे नेता हैं जिन्हें अगर सशक्त किया जाए और बेहतरीन ढंग से इस्तेमाल किया जाए तो वे नतीजे दे सकते हैं। मैं सिर्फ यह चाहता हूं कि काश मेरे कई मित्रों, सम्मानित साथियों और मूल्यवान सहयोगियों ने हमारा साथ नहीं छोड़ा होता।’

दरक रही है कांग्रेस की युवा ब्रिगेड
गौरतलब है कि मिलिंद देवड़ा, जितिन प्रसाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट कभी कांग्रेस की युवा ब्रिगेड माने जाते थे। उन्होंने केंद्र में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में भी काम किया था। सिंधिया और प्रसाद अब बीजेपी में हैं, जबकि पायलट और देवड़ा पार्टी में कुछ मुद्दों पर परेशान दिखते हैं और बार-बार सुधार की मांग करते हैं। जितिन प्रसाद उन 23 नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने पिछले साल कांग्रेस में सक्रिय नेतृत्व और संगठनात्मक चुनाव की मांग को लेकर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी।

अब प्रगट सिंह के विधानसभा क्षेत्र जालंधर कैंट में लगे ”साडा सांझा नारा- कैप्टन ही दोबारा” के होर्डिंग

नरेश शर्मा भारद्वाज, जालंधर :

सुल्तानपुर लोधी के बाद अब होर्डिंग वॉर जालंधर कैंट प्रगट सिंह के विधानसभा क्षेत्र तक पहुंच गई है। यहां पर ‘साडा सांझा नारा- कैप्टन ही दोबारा’ लिखे बड़े-बड़े होर्डिंग लगा दिए गए हैं। पिछले कुछ दिनों से विधायक प्रगट सिंह CM कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ हमलावर हुए हैं। ऐसे में इससे जिला व विधानसभा स्तर पर कांग्रेस का भीतरी माहौल गर्माने लगा है।

जालंधर कैंट सीट कांग्रेस की सेफ सीट मानी जाती है। करतारपुर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन राणा रंधावा यहां से विधानसभा टिकट की दावेदारी करते रहे हैं। पिछले दो बार भी उनकी जगह प्रगट सिंह को ही टिकट मिली। अब चूंकि प्रगट सिंह व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबियों के बीच कलह चल रही है। ऐसे में रंधावा फिर जमीन तलाशने की कोशिश में हैं। इसीलिए होर्डिंग के जरिए खुद को कैप्टन का करीबी बना टिकट की दावेदारी मजबूत करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि होर्डिंग लगवाने वाले इंप्रूवमेंट ट्रस्ट चेयरमैन राजिंदरपाल सिंह राणा रंधावा कहते हैं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में ही कांग्रेस अगले चुनाव में जीत हासिल कर सकती है। इसीलिए यह होर्डिंग लगवाए हैं।

प्रेमिका की धमकी से परेशान दो बच्चों के पिता ने की खुदकुशी, महिला दो शादीशुदा बेटियां की माँ. महिला के खिलाफ मामला दर्ज

नरेश शर्मा भारद्वाज, जालंधर:

पंजाब के बटाला में प्रेमिका की धमकी से तंग आकर दो बच्चों के पिता ने सल्फास निगल कर अपनी जान दे दी। वहीं बटाला पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस थाना किला लाल सिंह ने इस संबंध में एक महिला को नामजद कर उस पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्जकर लिया है। 

थाना किला लाल सिंह के सब इंस्पेक्टर सतनाम सिंह ने बताया कि बलजीत कौर निवासी गांव कोट मजलस ने पुलिस को बताया है कि उसके पति हरदीप सिंह (43) खेतीबाड़ी करते थे। उनके पति के कुछ समय पहले से एक महिला से प्रेम संबंध थे। उक्त महिला उनकी दूर की रिश्तेदार भी है और उस महिला की दो शादीशुदा बेटियां हैं। 

बलजीत कौर के समझाने के बाद उसके पति ने उस महिला से संबंध तोड़ लिए। इससे वह महिला तिलमिला उठी और उसके पति को धमकी देकर परेशान करने लगी। इससे मानसिक तौर पर परेशान हरदीप सिंह ने को सल्फास निगल ली। उनको तुरंत अमृतसर केअस्पताल में दाखिल करवाया गया। 

यहाँ पे उसके पति की मौत हो गई। मृतक हरदीप सिंह अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गया है। थाना किला लाल सिंह पुलिस ने मृतक हरदीप सिंह की पत्नी बलजीत कौर की शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस फाइल पंचकूला – 10 जून

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 10 जुन 2021 :

पंचकूला पुलिस नें नाईट कर्फयु के दौरान उल्लंघना करनें वालें सलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार ।

                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि कल दिनाक 09 जून 2021 को पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें नाईट कर्फयु के दौरान होटल में कोविड-19 के नियमों की उल्लघना करने के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान हुसन पुत्र बलबीर सिह वासी गाँव पपलोहा पिन्जौर के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 20.04.22021 को जिला पंचकूला में हरियाणा राज्य सरकार के आदेशानुसार कोविड -19 महामारी के सम्बन्ध में नाईट कर्फयु लगाया गया था जो देर रात तक होटल व रैस्टोरेनेट बन्द करने के आदेशा दिए हुए थें । जो दिनाक 20 अप्रैल 2021 को पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें चैकिंग करते हुए शिमला से चण्डीगढ हाइवे पर फ्रैन्डस हट होटल के अन्दर से जोर -2 से म्यूजिक बजानें व वहा पर हल्ला गुल्ला करनें पर होटल मालिक व अन्य के खिलाफ कोविड-19 निर्दशो की उल्लंघना करनें पर होटल मालिक वा अन्य कर्मचारी पुलिस के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 188, 269,270 IPC वा डिजास्टर मैनेमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश करते आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 10 जुन 2021 :

पंचकूला पुलिस नें लाकडाऊन के निर्देशो की उल्लघना करनें वालें दो दुकानदारो को किया गिरफ्तार ।

                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला पुलिस नें पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के दिशा निर्देशानुसार लाकडाऊन की उल्लघंना करनें वालों पर कडी कार्यवाई की जा रही है जो कल पुलिस थाना कालका की टीम नें कोविड-19 के तहत लगें लाकडाऊन के दौरान गैर समय में दुकान खोलकर नियमों की उल्लघना करनें वालें दुकानदार को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान सुनील मैहता पुत्र स्व रामलखन निवासी गांव ब्रिन्दावन दीनापट्टी थाना मुरलीगंज जिला मधेपुरा बिहार हाल पता हरी सिह टँगरा कालका पंचकुला तथा अनुज कुमार पुत्र श्री राम गांव बनामई थाना बैदपुरा जिला ईटावा उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार रवि मित्तल हिमालय आहता कालका पंचकुला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना कालका की टीम को मुखबर खास नें सूचना दी कि उपरोक्त नाम के दो व्यक्तियो नें राज्य सरकार के द्वारा जारी किये दिशा निर्देशो की कोविड-19 के निर्देशा उल्लघंना करके गैर समय में दुकान खोलकर रखी है । जो सूचना पाकर पुलिस थाना कालका की टीम नें रामबाग रोड पर कोर्ट गेट के पास दो दुकान खुली मिली । जो एक दुकान सब्जी की व दुसरी दुकान फ्रुट की खुली मिली जो दुकानो पर हाजिर मालिक मिलें । जो पुलिस नें दोनों दुकानदारो से लाकडाउन के दौरान फ्रुट की रेहडी/ दुकान खोलने व हरियाणा सरकार के नियमो का उल्लघन करने का कारण पुछा । जो कोई उचित उतर नही दे सका । जो पुलिस नें दोनों दुकानदारो के खिलाफ धारा 188,269,270 भा0द0स0 व 51 डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत अलग अलग मामला दर्ज किया गया । जो मामलें दोनों आरोपियो को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 10 जुन 2021 :

पंचकूला पुलिस नें ग्राम पंचायत की जमीन के अतिक्रमण के मामलें में महिला आरोपी को किया गिरफ्तार ।

                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना कालका की टीम नें कल दिनाक 08 जुन को ग्राम पचांयत की जमीन के अतिक्रमण के मामलें में सात आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान तृप्ता वासी बरौटीवाला सोलन हिमाचल प्रदेश हाल गाँव कण्डीयाला कालका के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 07.01.2021 को पुलिस थाना कालका में खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, पिंजौर के सूचना दी गई कि अतिक्रमण अपराध के कारण केस दर्ज करने बारे  पत्र के माध्यम द्वारा ग्राम पंचायत कण्डियाला के मौजा कण्डियाला के खसरा नं0 निम्न प्रकार से रकबा में सूचि मुताबिक व्यक्तियो की बेदखली बारे फैसला दिया गया है जिस सम्बन्ध में उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 447 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना कालका में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश करते हुए कल दिनाक 08 जुन को उपरोक्त सात आरोपियो को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 10 जुन 2021 :

पंचकूला पुलिस नें जमीन के सम्बन्ध में धोखाधडी करनें वालें आरोपी को किया गिरफ्तार  

                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि इन्सपैक्टर रामपाल पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें जमीन के मामलें में धोखधडी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मन्गा राम पुत्र रामकरण वाँसी गरीढा पिन्जौर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना पिन्जौर में कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला के माध्यम सें शिकायत प्राप्त हुई कि जमीन के सम्बन्ध में जमीन के कुछ हिस्सा के बारें धोखधडी की गई है यदि सरकार या न्यायालय द्वारा किसी भी भूस्वामि को अर्जित भूमि का मुक्त किया जाता है तो उस भूस्वामि द्वारा प्राप्त मुआवजा राशी को वापिस जमा करवाने की शर्त पर ही छोङी जाती है । ज्यूडिशियल कम्पलैक्स कालका के बारे है ना कि किसी की भूमि को अर्जन से मुक्त किया जाने बारे है जहां तक श्रीमति पूर्णि देवी के नाम जो इत्तकाल न0336 दिनांक 21.07.2017 को मंजूर किया है उसकी प्रति देखने पर जिस पत्र क्रमांक द्वारा NOC का जिक्र है वह इस कार्यालय द्वारा जारी नहीं किया गया है और न ही कोई पत्राचार कार्यालय में उपल्बध है क्योंकि उक्त यादि क्रमांक न0 मौका न0 उक्त वर्णित न0 मौका देखने बारे है । इन्तकाल के खाना न0 15 में इन्तकाल दर्ज कर्ता व इन्तकाल की पङताल कर्ता पर लिखा है जो दिनाक 07.07.2018 को उपरोक्त आरोपी सहित अन्य आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना धारा 420, 467, 468, 471,409  कें तहत पुलिस थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया जाकर मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपी गिरफ्तार किया गया ।

ऑड इवन फैसले के खिलाफ विभिन्न ट्रेड एसोसिएशनों ने लिखा पत्र

-व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष बोले, ऑड इवन फॉर्मूला व्यापारियों को मंजूर नहीं…
सिरसा:

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के नेतृत्व में विभिन्न ट्रेड एसोसिएशनों होलसेल क्लॉथ मर्चेंट्स, किरयाणा मर्चेंट्स, हलवाई यूनियन, होलसेल गुडखंडसारी, इलैक्ट्रॉनिक्स डीलर, एफएमसीजी डिस्ट्रिब्यूटर, आरा मशीन एवं टिंबर, क्लॉथ मर्चेंट्स, बर्तन भंडार विक्रेता संघ, रेडीमेड एवं  हौजरी विक्रेता संघ, सिरसा मोबाइल रिटेलर्स, शू मर्चेंट्स, आर्यन मर्चेंट्स डीलर, ऑटो मार्केट, ट्यूबवैल एंड मशीनरी स्टोर्स, जिला स्वर्णकार संघ, पेंट्स, पेस्टीसाइड फिड एवं फर्टीलाइजर डीलर, बिस्कुट एंड ब्रेकरी, टेलर्स, सिरसा फोटोग्राफर, वूडन एवं मोल्डीड फर्नीचर, शू मर्चेंट्स, होलसेल शू डीलर, इलैक्ट्रीकल डीलर, सिरसा बुक सेलर एवं स्टेशनरी, कन्फैक्शनरी, जनरल मर्चेंट्स, बारबर एवं सैलून, पान भंडार संघ, होटल एंड गेस्ट हाउस इत्यादि ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से मांग की है कि सिरसा जिला में ऑड इवन सिस्टम को खत्म करते हुए संपूर्ण रूप से बाजारों खोले जाए। इस संबंध में मुख्यमंत्री हरियाणा, मुख्य सचिव हरियाणा, गृह मंत्री हरियाणा, कमिश्नर हिसार, डीसी सिरसा को लिखे पत्र में जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा ने कहा है कि कोविड संक्रमण को खत्म करने के लिए सरकार ने ऑड इवन लागू किया था लेकिन इससे संक्रमण खत्म होने की बजाए बढऩे की संभावना ज्यादा है, क्योंकि इस फॉर्मूल से बाजारों में अनावश्यक तौर पर भीड़ एकत्रित होती है। इस फैसले से दुुकानदारों को आर्थिक तौर पर भी नुकसान झेलना पड़ रहा है, क्योंकि पिछले लॉकडाउन से लोगों का व्यापार खत्म हो गया था और अब सरकार द्वारा 2021 में लगाए गए लॉकडाउन से भी आर्थिक नुकसान हो रहा है। सरकार व प्रशासन के ऑड इवन फैसले से दुकानदारों में सरकार व प्रशासन के प्रति रोष पनप रहा है। अब तक सरकार ने जो भी गाइडलाइन्स दी है, उसका पालन हुआ है। ऑड-इवन की व्यवस्था दुकानदारों के हक में नहीं है, इसलिए इसे तुरंत प्रभाव से वापिस लिया जाए।