चिराग तले बगावत

लोजपा में बगावत की शुरुआत रविवार को ही हो गई थी। रविवार को ही खबरें आईं कि लोजपा के छह में से पांच सांसदों ने लोकसभा अध्‍यक्ष से मिलकर अपने नए नेता को चुन लिये जाने की सूचना दी है। दिवंगत नेता राम‍ विलास पासवान के छोटे भाई पशुपति कुमार पारस को लोजपा संसदीय दल का नया नेता चुना गया था। इसे लोकसभा अध्‍यक्ष ने भी मान्‍यता दे दी है। अब पार्टी पर कब्‍जे को लेकर बागी गुट ने कदम आगे बढ़ा दिए हैं। बागी गुट ने जल्‍द ही राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाए जाने की बात कही है। इसमें पार्टी के नए राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष का चुनाव किया जाएगा। ऐसी उम्‍मीद जताई जा रही है कि पशुपति कुमार पारस को ही नया राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष भी चुना जाता है। लोजपा के स्‍थापना काल के बाद 25 वर्षों से अधिक समय तक राम विलास पासवान खुद ही पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष रहे। उन्‍होंने खुद ही चिराग को नया राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बनाने की घोषणा की थी।

सरिका तिवारी, नयी दिल्ली/ पटना/ चंडीगढ़ :

लोजपा संसदीय दल के नेता बने पशुपति कुमार पारस ने मंगलवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई। इस बैठक में चिराग पासवान को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाने की अनुशंसा कर दी। इसके तुरंत बाद चिराग पासवान ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक की। इस बैठक में पांचों सांसदों (पशुपति कुमार पारस, प्रिंस राज, वीणा देवी, चंदन सिंह और महबूब अली कैसर) को लोजपा से हटाने की अनुशंसा कर दी।

लोजपा नेता राजू तिवारी ने इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई और इस बैठक में पांचों सांसदों को पार्टी से हटाए जाने का फैसला लिया गया। इससे पहले चिराग ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर चाचा के नाम इस साल 29 मार्च को लिखी पांच पन्‍नों की एक भावुक चिट्ठी शेयर की। इसके साथ लिखे संक्षिप्‍त संदेश में वह अपने चाचा पशुपति कुमार पारस पर जमकर बरसे। चिराग ने लिखा-पार्टी मां समान है और मां के साथ धोखा नहीं करना चाहिए।

इस दौरान चिराग ने अपने चाचा पशुपति पारस को लिखी 29 मार्च 2021 की पुरानी चिट्ठी भी ट्विटर पर सार्वजनिक कर दी है। इस चिट्ठी में उन्होंने साफ लिखा है कि ‘2019 में रामचंद्र चाचा के निधन के बाद से ही आपमें बदलाव देखा और आज तक देखते आ रहा हूं। चाचा के निधन के बाद प्रिंस की जिम्मेदारी चाची ने मुझे दे दी और कहा कि आज से मैं ही प्रिंस के लिए पिता समान हूं। प्रिंस को आगे बढ़ाने के लिए उसको प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मैंने दी। सबलोग इस फैसले से खुश थे लेकिन मुझे तब पीड़ा हुई जब आप इस फैसले के विरोध में नाराज हो गए और आपने प्रिंस को मिली नई जिम्मेवारी के लिए उसे शुभकामना देना भी उचित नहीं समझा।’

गौरतलब है कि लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के छह लोकसभा सदस्यों में से पांच ने दल के मुखिया चिराग पासवान को संसद के निचले सदन में पार्टी के नेता के पद से हटाने के लिए हाथ मिला लिया है और उनकी जगह उनके चाचा पशुपति कुमार पारस को इस पद के लिए चुन लिया है।

रणनीतिकार ने चिराग को डुबोया
लोजपा सांसद चिराग पासवान को इस हश्र में लाने वाले उनके तथाकथित चुनावी रणनीतिकार हैं। पार्टी दायरे की चर्चाओं पर गौर करें तो लोजपा में अचानक प्रकट होकर दिन-रात चिराग के साथ साए के तौर पर रहने वाले इस शख्स की तूती ऐसी बोलती थी कि कोई इसके सामने कुछ कहने की हिम्मत नहीं कर सकता। दल हो या परिवार, सबकी अनदेखी कर चिराग केवल इसकी ही बात सुनते रहे। बताया जाता है कि चिराग आंख मूंदकर इस पर भरोसा करते हैं। कहा तो यह भी जाता है कि विधानसभा चुनाव में अकेले अपने दम चुनाव लड़ने की सलाह भी इसी शख्स ने दी थी। दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद भी चिराग से अगर कोई पार्टी नेता मिलना चाहता, अपनी बात कहना चाहता तो पहले इसी शख्स से अनुमति लेनी पड़ती। इसी शख्स से दल के छोटे-बड़े सभी नेता आजिज आ चुके थे। पांच सांसदों की बगावत में इस शख्स का भी बड़ा योगदान माना जाता है।  

पहले चुनाव को छोड़ बाकी सबमें पिछड़ती रही लोजपा
गठन के बाद लोक जनशक्ति पार्टी अपने पहले चुनाव को छोड़कर कभी भी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई। खासकर बिहार विधानसभा चुनाव में वह दो बार अकेले और बाकी समय कई दलों के साथ चुनाव लड़ चुकी है पर उसे अपने कोर वोटर से अधिक मत हासिल नहीं हो सके हैं। लोजपा की स्थापना 2000 में रामविलास पासवान (अब दिवंगत) ने की थी। पार्टी ने पहला चुनाव 2004 के लोकसभा का लड़ा। 12 राज्यों में 40 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली लोजपा को बिहार की मात्र चार सीटों पर जीत हासिल हुई। लोजपा को 10.02 फीसदी ही मत हासिल हुए। साल 2005 के फरवरी में हुए चुनाव में पार्टी ने पहली बार विधानसभा के चुनावी मैदान में ताल ठोकी। अकेले अपने दम पर चुनावी मैदान में 178 सीटों पर उतरी लोजपा को 29 सीटें हासिल हुईं। यही नहीं पार्टी के खाते में 12.62 फीसदी वोट भी आए जो अब तक का सबसे अधिक है। तब रामविलास पासवान बंगले (पार्टी का चुनाव चिह्न) की चाभी को सत्ता की चाभी से जोड़कर दंभ भरते रहे, लेकिन संयोग ऐसा रहा कि उस समय किसी की भी सरकार नहीं बन सकी। 

बागी गुट के लिए आसान है रास्‍ता

उम्‍मीद है कि पशुपति कुमार पारस के नेतृत्‍व में बागी गुट नए राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के चुनाव में आसानी से बाजी मार लेगा। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान अपनी नीति को लेकर चिराग पार्टी के ज्‍यादातर नेताओं से नाराजगी मोल ले चुके हैं। उनकी पार्टी का बिहार में अब न तो एक भी विधायक है और न हीं विधान पार्षद। पार्टी के पास बिहार में केवल छह सांसद ही बचे हैं, जिनमें एक चिराग बिल्‍कुल अकेले खड़े दिख रहे हैं। हालांकि आसार इस बात के भी हैं कि पार्टी दो गुटों में बंट जाए।

कल पटना पहुंच रहे हैं पारस

पारस ने बताया कि बुधवार को वे पटना पहुंच रहे हैं और यहीं पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी करेंगे। पार्टी के संसदीय दल के नेता पद और अब राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से बेदखल किए जाने के बाद चिराग पासवान ने भी मंगलवार की शाम दिल्ली स्थित 12 जनपथ सरकारी आवास पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कर आगे की रणनीति पर लंबी मंत्रणा की।

Police Files, Chandigarh

‘Purnoor’ Korel, CHNDIGARH – 15.06.2021

Theft

A lady resident of Sector 51, Chandigarh reported that unknown person stole away 02 gold rings, 1 gold chain, 1 gold bangle, cash Rs. 10000/-, 3 phones and 1 ear ring from her residence by breaking the mail door lock from dated 11.06.2021 to 14.06.2021, while they were gone to their native Village Distt. Barnala, PB. A case FIR No. 43, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant cycle from parking of Sukhna Lake on 12.06.2021. A case FIR No. 45, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Shakil R/o Village Sathio, Teh – Mau, Azamgarh (UP), reported that three unknown motorcyclist sped away snatched complainant phone and purse containing cashr Rs. 1000/- and some documents near SDM East office light point on 14.06.2021. A case FIR No.97, U/S 379A IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

मनसा देवी काम्पलैक्स सेक्टर-1 से राजीव व इंदिरा काॅलोनी पंचकूला तक नाले परिसर के सौंदर्यकरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया शिलान्यास- गुप्ता

  • – लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से पूरा होगा सौंदर्यकरण का कार्य- गुप्ता
  • – पंचकूला वासियों के लिये स्थापित होगी फूड स्ट्रीट, उपयुक्त स्थान की जा रही है पहचान – गुप्ता

पंचकूला, 15 जून:

शहर को स्वच्छ और हरा भरा बनाने की दिशा में एक ओर कदम बढ़ाते हुये हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज मनसा देवी काम्पलैक्स सेक्टर-1 से राजीव व इंदिरा काॅलोनी पंचकूला तक नाले परिसर के सौंदर्यकरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का शिलान्यास किया।

सौंदर्यकरण का यह कार्य हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा। यह कार्य अगले 6 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सौंदर्यकरण की दृष्टि से नाले के साथ साथ 100 बैंच, 651 अशोका व नीम के पेड़, 648 पलमेरिया और आम के पेड़ तथा 2598 शरबस लगाये जायेंगे। इसके अलावा 3.25 एकड़ पर ग्रासी लाॅन बनाया जायेगा।

इस अवसर पर संबोधित करते हुये गुप्ता ने कहा कि यह विशेषकर एमडीसी सेक्टर-1 और 4 के नागरिकों की बहुत पुरानी मांग थी। उन्होंने कहा कि यहां से गुजरने वाले प्राकृतिक नाले की वजह से लोगों को गंदगी व घासफूस खड़े होने के कारण कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि इस समस्या का समाधान करते हुये हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से एमडीसी सेक्टर-1 पंचकूला से राजीव व इंदिरा काॅलोनी पंचकूला तक के 4 किलोमीटर स्ट्रेच के सौंदर्यकरण के लिये अशोका और नीम के पेड़ और अन्य पौधे इस नाले के बर्म के उपर और फुटपाथ के आस पास लगाये जायेंगे। यह कार्य आगामी 6 महीने में पूरा किया जायेगा।

गुप्ता ने कहा कि हमने अपने विधानसभा तथा नगर निगम दोनों के घोषणा पत्र मे वायदा किया था कि सेक्टर-2 व 4 की तरफ व सेक्टर-1 से राजीव व इंदिरा काॅलोनी तक दोनों नालों का सौंदर्यकरण किया जायेगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इसके अलावा शहर

में लोगों की सुविधा के लिये फूड स्ट्रीट या नाईट फूड स्ट्रीट शुरू करने के लिये उपयुक्त स्थान पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि वे चाहते है कि यहां अच्छे वेंडर आये और पंचकूला एक पिकनिक स्पाॅट के रूप में विकसित हो।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पंचकूला को मैट्रापोलिटन सिटी बनाने की घोषणा शहर के लिये वरदान सिद्ध होने जा रही है। उन्होंने कहा कि बहुत से नामी निजी विश्वविद्यालयों  ने यहां स्थापित होने वाली एजुकेशन सिटी में अपना संस्थान खोलने में रूचि दिखाई है। इसके अलावा दो बड़े अस्पताल भी यहां स्थापित होंगे, जिससे शहरवासियों को और अधिक बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध होगी। फिल्म सिटी का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि पंचकूला हिमाचल की तलहटी में बसा हैं और यह फिल्म इंडस्ट्री के लिये बेस कैंप का काम करेगा।

गुप्ता ने कहा कि वे मोरनी को टूरिस्ट हब बनाना चाहते है। इस दिशा में आगामी 20 जून को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल मोरनी में ट्रेकिंग, पैरागलाईडिंग व हाॅटबैलून का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि पंचकूला के विकास के लिये अनेक कदम उठाये जा रहे है और उन्हें विश्वास है कि आने वाले दो तीन सालों में पंचकूला की एक नई तस्वीर उभर कर सामने आयेगी और पंचकूला राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतर्राष्टीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनायेंगा।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, बीजेपी जिलाध्यक्ष, एचएसवीपी के प्रशासक धमेंद्र सिंह, अधीक्षक अभियंता संजीव चैपड़ा, चीफ इंजीनियर योगेश मोहन मेहता, कार्यकारी अभियंता एन के पायल, कार्यकारी अभियंता निधि भारद्वाज, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, जिला महासचिव परमजीत कौर, माता मनसा देवी मंडलाध्यक्ष युवराज कौशिक, प्रमोद वत्स, जिला सचिव सुरेंद्र मनचंदा, युवा महामंत्री अमरेंद्र व अछरसिंह, युवा मोर्चा सचिव बिंद्र गुर्जर, सेक्टर-4 के पार्षद सुरेश वर्मा व भाजपा के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Webinar on Gender Manthan at Social Work, PU

Chandigarh June 15, 2021

Centre for Social Work and Department of Ancient Indian History Culture & Archaeology, Panjab University organized a webinar under the Series titled “Gender Manthan” today.

The idea behind Gender Manthan is  to sensitize students about Gender related issues. The distinguished speaker of the webinar was Professor Chander Shekhar from the International Institute for Population Sciences, Mumbai, under the Ministry of Health and Family welfare, Government of India.

Professor Chander Shekhar spoke on “ Declining Fertility Desire and Changing Sex Preference for Children in Punjab: Demographic and Gender Role Implications”.

The welcome address was delivered by Professor Paru Bal Sidhu, Chairperson, Department of Ancient Indian History Culture & Archaeology, Panjab University.

The webinar was attended by 100 participants including students and faculty from University of Mumbai & Guwahati.

The vote of thanks was given by Professor Monica Munjial, Chairperson.

Rashifal

राशिफल, 15 जून

Aries

15 जून, 2021: मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। अगर आप सामाजिक जलसों और कार्यक्रमों में भाग लेंगे, तो आप अपने संगी-साथियों की फ़ेहरिस्त में इज़ाफ़ा कर सकते हैं। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। अपने मन पर काबू रखना सीखें क्योंकि कई बार आप मन की मानकर अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं। आज भी आप ऐसा कुछ कर सकते हैं। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

15 जून, 2021: दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। अपने बर्ताव में उदार बनें और परिवार के साथ प्यार भरे लम्हे गुज़ारें। आपको अपनी रसिक कल्पनाओं पर अधिक ग़ौर करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि संभव है कि वे आज सच हो जाएँ। अपने बॉस/वरिष्ठों को घर पर बुलाने के लिए अच्छा दिन नहीं है। आज के दिन आपके कुछ दोस्त आपके घर में आ सकते हैं और उनके साथ आप समय बिता सकते हैं हालांकि इस दौरान शराब, सिगरेट जैसे पदार्थों का सेवन करना आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा। वैवाहिक जीवन के लिहाज़़ से यह बढ़िया दिन है। साथ में एक अच्छी शाम गुज़ारने की योजना बनाएँ।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

15 जून, 2021:  आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। आपके प्रिय के साथ कुछ मतभेद उभर सकते हैं- साथ ही अपने साथी को अपना नज़रिया समझाने में भी तकलीफ़ महसूस होगी। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

15 जून, 2021:  ख़ुश हो जाएँ क्योंकि अच्छा समय आने वाला है और आप स्वयं में अतिरिक्त ऊर्जा का अनुभव करेंगे। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरी शिद्दत से जिएँ। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। खाली वक्त आज व्यर्थ की बहसों में खराब हो सकता है जिससे दिन के अंत में आपको खिन्नता होगी। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

15 जून, 2021:   किसी संत पुरुष का आशीर्वाद मानसिक शान्ति प्रदान करेगा। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। दोस्त आपके निजी जीवन में ज़रूरत से ज़्यादा दख़लअंदाज़ी करेंगे। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

15 जून, 2021:  आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा। साझीदारी की परियोजनाएँ सकारात्मक परिणाम से ज़्यादा परेशानियाँ देंगी। कोई आपका बेजा फ़ायदा उठा सकता है और उसे ऐसा करने देने के लिए आप ख़ुद से ही नाराज़ हो सकते हैं। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। अपने जीवनसाथी को सरप्राइज़ देते रहें, नहीं तो वह ख़ुद को आपके जीवन में महत्वहीन समझ सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

15 जून, 2021: आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख़याल आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है। किसी ऐसे नए उद्योग से जुड़ने से बचें जिसमें कई भगीदार हों- और अगर ज़रूर पड़े तो उन लोगों की राय लेने से न कतराएँ, जो आपके क़रीबी है। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

15 जून, 2021:  दोस्त की बेरुख़ी आपको नाराज़ करेगी। लेकिन ख़ुद को शांत रखें। इस बात को परेशानी न बनने दें और इससे बचने की कोशिश करें। अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें। अपने मेहमानों से ख़राब बर्ताव न करें। आपका ऐसा व्यवहार न केवल आपके परिवार को दुःखी कर सकता है, बल्कि संबंधों में दूरी भी पैदा कर सकता है। रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। अगर आप व्यवसाय में किसी नये भागीदार को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं, तो यह ज़रूरी होगा कि उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य अच्छी तरह जाँच लें। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

15 जून, 2021:   दोस्त या सहकर्मी का स्वार्थी बर्ताव आपका मानसिक सुकून ख़त्म कर सकता है। कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा। बच्चे की पढ़ाई के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। इस समय जो समस्याएँ आपको झेलनी पड़ रही हैं, वे क्षणिक हैं और समय के साथ वे ख़ुद-ब-ख़ुद ख़त्म हो जाएंगी। आज का दिन प्रेम के रंगों में डूबा रहेगा लेकिन रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं। कार्यक्षेत्र में दिल लगाने से बचें नहीं तो आपकी बदनामी हो सकती है। यदि आप किसी से जुड़ना भी चाहते हैं तो ऑफिस से दूरी बनाकर ही उनसे बात करें। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। रोज़मर्रा की शादीशुदा ज़िन्दगी में आज का दिन लज़ीज़ मिठाई जैसा है।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

15 जून, 2021:  खाते-पीते वक़्त सावधान रहें। लापरवाही बीमारी की वजह बन सकती है। आपका कोई पड़ोसी आज आपसे धन उधार मांगने आ सकता है, आपको सलाह दी जाती है कि उधार देने से पहले उनकी विश्वसनीयता अवश्य जांच लें नहीं तो धन हानि हो सकती है। घर से जुड़ी योजनाओं पर विचार करने की ज़रूरत है। हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । अपने जीवनसाथी के साथ प्यार-मुहब्बत के लिए काफ़ी वक़्त मिलेगा, लेकिन सेहत गड़बड़ हो सकती है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

15 जून, 2021:  आपके जीवन-साथी का प्यारा बर्ताव आपका दिन ख़ुशनुमा बना सकता है। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। दोस्तों की परेशानियों और तनाव के चलते आप अच्छा महसूस नहीं करेंगे। आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

15 जून, 2021: पेचीदा हालात में फँसने पर घबराएँ नहीं। जैसे खाने में थोड़ा-सा तीखापन उसे और भी लज़ीज़ बना देता है, उसी तरह ऐसी परिस्थितियाँ आपको ख़ुशियों की सही क़ीमत बताती हैं। अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में शिरकत करें। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। आज आपको दूसरों की ज़रूरतों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। हालाँकि बच्चों को ज़्यादा छूट देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। यात्रा और भ्रमण वग़ैरह न सिर्फ़ आनन्ददायक सिद्ध होंगे, बल्कि काफ़ी शिक्षाप्रद भी रहेंगे। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग, 15 जून 2021

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः ज्येष्ठ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पंचमी रात्रिः 10.57 तक है। 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः अश्लेषा रात्रि 09.42 तक हैं, 

योगः व्यातिपात प्रातः काल 09.00 बजे तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.27, 

सूर्यास्तः 07.17 बजे।

नोटः आज आषाढ़ संका्रंति है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 14 जून

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 जुन 2021:

पंचकूला पुलिस नें कब्जा में की हुई जमीन के मामलें आत्महत्या करनें वाली महिला को व अन्य आरोपियो को भेजा जेलं ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के निर्देशानुसार पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें जबरदस्ती कब्जा में ली हुई जमीन को छुडवानें पर आत्महत्या व धमकी देनें के मामलें में महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सिमरन कौर वासी खोल अलबेला , अमित कुमार पुत्र तेजपाल वासी मदौवास जिला यमुनानगर तथा सोनू कौशल पुत्र सन्तोष वासी श्याम नगर राजपुरा पटियाला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बलबीर सिह वासी गाँव बसौला पंचकूला नें पुलिस चौकी मढावाला में शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता का परिवार मे चाचा धर्मपाल,जसपाल व उसके भाई जसबीर सिह  10 बिस्वा जमीन खोल अलवेला में है जिस जमीन के वह मालिक व काबिज है जिस जमीन के साथ ही सिमरण कौऱ जिस पर उसने अपना मकान व ढाबा बना रखा है जो की सिमरण कौर ने 30.05.2021 को हमारी जमीन पर अपने परिवार व कुछ बाहर के अन्य व्यक्तियो के साथ मिलकर कब्जा करने की कोशिश की है जब हमने उसे रोका तो वह कहने लगी की मै अपने कपड़े फाड़ लुगीं और तेल ड़ालकर आग लगा लुगीं और तुमहारे परिवार के खिलाफ केश दर्ज कर दुगीं नही तो यह जमीन छोड़ कर यहाँ से चले जाओ हमने इसकी शिकायत पुलिस चौकीं मे दी थी इसके बाद कल दिनाक 05.06.2021 को हम दोनो पक्षो का आपस मे पुलिस चौकीं मढावाला मे आपसी सहमती से लिखित राजीनामा हुआ था । जिसमे लिखा गया कि हम दोनो पक्ष पटवारी से अपनी जमीन की निशानदेही करवाकर आपसी जमीनी विवाद खत्म कर देगें परन्तु इसके 3 घण्टे बाद ही सिमरण कौर अपने परिवार व कुछ अन्य व्यक्तियो के साथ मिलकर हमारी जमीन पर नाजायज कब्जा करने लगी जब हमने उसे रोका तो वह अपने साथीयो के साथ मिलकर हमारे ऊपर तलवार से हमला करने लगी और हमे जान से मारने की धमकी दी और कहने लगी की अब मै जहर खा रही हुँ । और आत्म हत्या करुगीं और तुम्हारे परिवार के खिलाफ केश दर्ज करा दुगीं इसके बाद उसने कोई नशीला पदार्थ खाया और अपने साथीयो के साथ गाड़ी मे बैठ कर चली ग ई। जिसनें औरत ने हमारा जीना मुशकिल किया हुआ है हमारे परिवार को मानसिक व शारिरीक रुप से प्रताड़ित कर रही है हमे अपनी जमीन पर जाते हुये भी ड़र लगता है की हमे मरवा ना दे इस तरह दबाव बनाकर सिमरणकौर हमारी जमीन हड़पना चाहती है जिस प्राप्त शिकायत पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 323, 447, 309, 389, 506, 34 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की जाँच करते हुए महिला सहित तीन आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 जुन 2021:

पंचकूला पुलिस नें कबाडी की दुकान की आड में शराब का धन्धा करनें वालें आरोपियो को अवैध शराब बरामद करके भेजा जेल ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना कालका की टीम नें पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध शराब की बिक्री करनें वालों पर कडी कार्यवाई की जा रही है । जो कल दिनाक 13 जून को अवैध शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नमन सोनकर पुत्र हरि प्रकाश वासी खटीक मौहल्ला कालका पंचकूला तथा सुनील पुत्र श्री कृष्ण वासी परेड मौहल्ला कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 13 जून 2021 को सुनील सीले निरिक्षक आबकारी सहित पुलिस थाना कालका की टीम को मुखबर खास नें सूचना दी कि उपरोक्त नाम का व्यकित जो की लोअर कुराडी मौहल्ला कालका नजदीक हिमालय आई अस्पताल के पास सतीश कबाडी का गोदाम है जहाँ पर वह अपने साथियो के साथ मिलकर अवैध शराब बेचने का काम करता है । जो सूचना पाकर आबकारी पंचकूला व पुलिस थाना कालका की टीम नें मौका पर जाकर रेड की गई । जो रेड के दौरान कबाडी के गोदाम की तालाशी लेनें पर अलग अलग ब्राण्ड की अग्रेजी व देशी शराब बरामद की गई । जो 141 बोतल अग्रेजी व 399 देस्सी शराब की बोतल बरामद की गई । जो आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कालका में  धारा 61(1)(A)-4-2020 हरियाणा आबकारी संशोधित अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । तथा उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 जुन 2021:

पंचकूला पुलिस नें नाबालिक ल़डकी के साथ दुष्कर्म की कोशिश करनें वालें आरोपियो को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए कि महिला पुलिस थाना पंचकूला की टीम नें नाबालिक लडकी के साथ दुष्कर्म करनें वालें आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान वाशु पुत्र सन्जय कुमार , विनोद पुत्र कस्तूरी लाल तथा गुरजीत सिह पुत्र हरपाल सिह वासीयान पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 12.06.2021 को महिला थाना पंचकूला में वारसान नें शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी नाबालिक लडकी के साथ उपरोक्त आरोपियो नें किसी बहानें से लेकर जाकर उसके साथ जबरदस्ती करनें की कोशिश की है जिस बारें पुलिस को सूचना प्राप्त होनें पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ पोक्शो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की जाँच करते हुए कल दिंनाक 13 जून को तीनों आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 जुन 2021:

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें बैटरी चोरी करनें वालें आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिनमें से एक को रिमाण्ड पर व एक को भेजा जेंल ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला इन्चार्ज अमन कुमार व उसकी टीम नें आगँनवाडी से बैटरी चोरी करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान विरेन्द्र कुमार उर्फ वीरु पुत्र राम शरण वासी गाँव रिवाडा जिला बदाय़ु उतर प्रदेश हाल गाँव बिल्ला पंचकूला तथा प्रताप सिह पुत्र लालमन वासी गाँव रेहराय जिला अमरोहा उतर प्रदेश वासी झुग्गी भानु पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक आगँनवाडी वर्कर नें दिनाक 24 अप्रैल 2021 को पुलिस थाना रायपुररानी में शिकायत दर्ज करवाई कि पंजावली पचंकूला आगँनवाडी केन्द्र से दिनाक 23/24 अप्रैल की रात को किसी अन्जान व्यकित के द्वारा आँगववाडी का ताला तोड कर अन्दर से बैटरी चोर करके ले गयें थें । जो प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में धार 457/380 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम नें बैट्ररी चोरी करनें वालें आरोपियो को कल दिनाक 13 जून को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । आरोपी विरेन्द्र कुमार उर्फ वीरु को न्यायिक हिरासत भेजा गया । तथा आरोपी प्रताप सिह को दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 जुन 2021:

पंचकूला पुलिस नें ए.टी.एम. बदलकर पैसे निकालनें वालें फरार उदघोषित अपराधी काबू करके भेजा जेंल ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें ए.टी.एम कार्ड बदलकर पैसे निकालनें के मामलें फरार उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजू उर्फ राजकुमार पुत्र धर्मपाल वासी आर्दश कालौनी पेहवा कुरुक्षेत्रा के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 07 मार्च 2016 को शिकायतकर्ता स्मिता राणा वासी पालमपुर नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह पिछलें एक साल से बिटाना सियुडी किराये पर रह रही है जो कि बद्दी प्राईवेट में नौकरी करती है जो दिनाक 07 मार्ज 2016 को जब वह ए.टी.एम से पैस निकलवानें के लिए गई तो ए.टी.एम से पैस नही निकलें थे तभी एक व्यकित ए.टी.एम के अन्दर आय़ा व कार्ड छिन्नकर ए.टी.एम से पैसे निकालनें लगा तो तभी उसने कार्ड वापिस कर दिया जब थोडी देर बाद कार्ड को चैक किया तो कार्ड बदलकर दे दिया था । तभी 10 मिन्ट के अन्दर में 45000 रुपये निकल चुके थें जिस बारें पुलिस थाना पिन्जौर में 420 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की जाँच तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में धोखधडी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो आरोपी के द्वारा जिला अदालत अदालत श्रीमती दिक्षा दास रंगा ADJM कालका के अदालत के आदेशो उल्लंघना करनें पर माननीय अदालत के आदेशानुसार उपरोक्त मुकदमा न. 63 दिनाक 08.03.2016 u/s 420 भा0द0स0, थाना पिन्जौर में दिनाक  29.7.2019 को P.O. घोषित होनें पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें का आगामी तफतीश करते हुए कल दिनाक 13 जून को पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 जुन 2021:

शहरी ट्रैफिक पंचकूला व सुरजपुर ट्रैफिक पंचकूला नें  ट्रैफिक का नाका लगाकर चालान करते हुए लोगो को ट्रैफिक के नियमों बारें दी जानकारी ।

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के निर्देशानुसार ट्रैफिक नियंमों की पालना के लिए लोगो को हिदायत दी जा रही है । जो आज दिंनाक 14 जून 2021 को इन्सपैक्टर ट्रैफिक सुखदेव सिह नें नेशनल हाईवे पर नाका लगाकर चैंकिग की गई व ट्रैफिक के नियमों की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ चालान किए व इसके साथ ही लोगो को ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारें जागरुक भी किया गया । तथा कहा कि ट्रैफिक के दौरान हैल्मेट व सीट बैल्ट का प्रयोग करें तथा इसके साथ ही अपनें वाहन को किसी सार्वजनिक स्थान पर अवैध पार्किंग ना करें तथा इसके साथ गल्त रास्तो को प्रयोग ना करें । ताकि होनें वाली सडक दुर्घटनाओं से बचा जा सकें ।

इसके साथ ही आज दिनाक 14 जून 2021 को ट्रैफिक सुरजपुर निरिक्षक राजेश कुमार नें कालका पिन्जौर क्षेत्र में अवैध पार्किग व ट्रैफिक के नियमों की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई करते हुए 45 लोगो के चालान किए गयें । तथा ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारें भी जागरुक किया गया । कि ट्रैफिक के दौरान ट्रैफिक के नियमों की पालन करें ट्रैफिक के प्राथमिक नियम दो पहिया वाहन पर हैल्मेट व सीट बैल्ट का प्रयोग करें । इसके अलावा ट्रैफिक इन्सपैक्टर  नें कहा कि अवैध जगह पर अपनें वाहन को पार्क ना करें और ना गल्त रास्ते का प्रयोग करें क्योकि आपकी जल्दबाजी के कारण किसी दुसरे की जान भी जा सकती है । जिस पर ट्रैफिक इन्सपैक्टर राजेश कुमार नें लोगो से अपील करते हुए कहा कि एक आदर्श व्यकित होनें के नातें अवैध पार्कग ना करें । ताकि ट्रैफिक में जाम की स्थिति पैदा ना हों ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 जुन 2021:

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें अवैध नशीला पदार्थ हिरोईन के तस्कर को गिरफ्तार करके लिया पुलिस रिमाण्ड पर  ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के इन्चार्ज मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के दिशा निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध नशीला पदार्थो की तस्करी करनें वालों पर कडी कार्यवाई की जा रही है । जो डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें कल दिनाक 13 जून को अवैध नशीला पदार्थ हिरोईन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान चंचल पंवर पुत्र स्व. अमर चन्द वाँसी गाँव टिपरा जिला सोलन हिमाचल प्रदेश हाल रेलवें कालौनी कालका उम्र 32 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के कल दिनाक 13 जून 2021 को डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए टोल प्लाजा सुरजपुर के पास मौजूद थें । गस्त पडताल करते हुए मुखबार खास नें सूचना दी कि चंचल पंवार नाम का व्यकित जो नशीला पदार्ध हिरोईन बेचनें का कार्य करता है जो आज गाँव जुलमगढ चकुला में फ्लाई ओवर के साथ लगती खाली जगह में हिरोईन लेकर आयेगा । जो सूचना पाकर डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें लिंक रोड पर नाकाबन्दी शुरु कर दी । जो मौका पर से उपरोक्त नाम के व्यकित को काबू किया गया । जो पुलिस की टीम नें उपरोक्त व्यकित की तालाशी लेनें पर नशीला पदार्थ 21 ग्राम हिरोईन बरामद की गई । आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 21-61-85 NDPS ACT. के तहत मामला दर्ज किया गया । आऱोपी को नशीला पदार्थ हिरोईन सहित गिरफ्तार करके पेश अदाल पाँच दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया ।

चोरी व धोखाधड़ी के मामलों के विरोध में एक दिन के लिए बंद रही अनाज मंडी

-विधायक गोपाल कांडा के नाम गोबिंद कांडा को सौंपा अल्टीमेटम पत्र
-एक सप्ताह के बाद जिलाभर में मंडिय़ों होंगी पूर्ण रूप से बंद

सतीश बंसल सिरसा:

 अनाज मंडी में बढ़ते चोरी व धोखाधड़ी के मामलों में पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई न करने के विरोध में  गत दिवस  शनिवार क़ो अनाज मंडी सिरसा पूर्ण रूप से बंद रही। दि आढ़तियान एसोसिएशन अनाज मंडी सिरसा के प्रधान हरदीप सरकारिया व फूड ग्रेन एसोसिएशन के प्रधान गौरव गोयल के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न व्यापारी व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि अनाज मंडी के शैड के नीचे शामिल हुए और पुलिस की कार्यप्रणाली पर रोष जाहिर किया।
इस दौरान पत्रकारोंं से बातचीत करते हुए दि आढ़तियान एसोसिएशन  अनाज मंडी सिरसा के प्रधान हरदीप सरकारिया ने कहा कि  मंडी को पूर्ण रूप से बंद रखा गया है, क्योंकि सिरसा पुलिस अनाज मंडी में बढ़ते चोरी के मामलों में अंकुश लगाने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि  पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अल्टीमेटम पत्र भी सौंपा गया था लेकिन  उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। सरकारिया ने बताया कि अनाज मंडी में पिछले तीन वर्ष में चोरी के जितने भी मामले हुए है, उनमें मुकद्दमा दर्ज करने के अतिरिक्त पुलिस प्रशासन ने कुछ भी नहींं किया। इसी के विरोध स्वरूप मंडी बंद रखी गई लेकिन अगर एक सप्ताह में पुलिस प्रशासन ने कोई भी कार्रवाई नहीं की, तो जिला सिरसा की समस्त मंडिय़ों को बंद किया जाएगा। इसके बाद सभी ने विधायक गोपाल कांडा के नाम गोबिंद कांडा को पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की। इस एक दिवसीय बंद में होशियारीलाल शर्मा,  हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल से जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा, कॉटन मिल एसोसिएशन से सुशील मित्तल व गुरचरण गर्ग, भारतीय किसान एकता के प्रदेशाध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख सहित हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल, सिरसा कॉटन एसोसिएशन, पेस्टीसाइड एसोसिएशन, सिरसा ऑयल यूनियन, सिरसा सीड्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन, राइस मिल एसोसिएशन, किरयाणा मर्चेंट्स, जिला स्वर्णकार संघ,  शू मर्चेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों का पूर्ण रूप से समर्थन रहा। इस मौके पर फ्रूड ग्रेन एसोसिएशन के महासचिव दीपक तायल व सचिव मुकेश गोयल, आढ़तियान एसोसिएशन उप प्रधान सुधीर ललित, कीर्ति गर्ग, अमर सिंह भाटीवाल, महासचिव कश्मीरचंद कंबोज, कोषाध्यक्ष रविंद्र बजाज, वरिष्ठ आढ़ती मनोहर मेहता, पूर्व प्रधान रुलीराम गांधी, विजय चौधरी, सुरेंद्र मिचनाबादी, पूर्व सचिव विरेंद्र माहेश्वरी,  सहित काफी संख्या में आढ़ती मौजूद थे।

बरसात के चलते सिरसा में उत्पन्न हुई जलभराव की स्थिति का भाजपाईयों ने किया निरीक्षण

-मुख्यमंत्री हरियाणा के समक्ष भाजपा नेता रखेंगे सिरसा की ये स्थिति, ताकि स्थाई समाधान हो

सतीश बंसल सिरसा:

शहर में दो दिनों में बरसात के चलते उत्पन्न हुई जलभराव की स्थिति का आज सुबह भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश चौपड़ा, पदम जैन, भूपेश मेहता सहित अन्य नेताओं ने जायजा लिया। इस मौके पर पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियो को भी मौके पर बुलाया गया और उनसे स्थाई समाधान के संबंध में प्रॉपोजल मांगा गया। भाजपा नेताओं ने शिव चौक, नागरिक अस्पताल रोड, जेजे कॉलोनी, घंटाघर चौक, सुर्खाब चौक सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण करने के बाद जारी बयान में कहा कि दो दिनों में बरसात के चलते कई क्षेत्रों में जलभराव हुआ है, जिसके  चलते लोगों को असुविधाएं हुई है। जलभराव की स्थिति को ठीक करने के लिए पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है, ताकि पानी की निकासी हो पाए। लेकिन भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए भी योजना बनाई जा रही है। मुख्यमंत्री हरियाणा के समक्ष सिरसा की यह स्थिति अवश्य रखी जाएगी, ताकि इसका स्थाई समाधान हो पाए। वहीं जेजे कॉलोनी में दो दिनोंं से लाइट नहीं थी, उसका भी मौके पर समाधान करवाया गया। इस मौके पर महामंत्री अमन चौपड़ा, गुरदेव सिंह राही, सुनील बामनिया, नगर पार्षद कोशल्या वर्मा, सुनील बहल व नारायणपाल, सुरेश पंवार भी मौजूद थे।

व्यापार मंडल की मांग हुई पूरी, अब बिना ऑड-इवन के खुले बाजार

-बाजारों का निरीक्षण करने पहुंचे व्यापार मंडल अध्यक्ष हीरालाल शर्मा

सतीश बंसल सिरसा:

कोरोना के बढ़ते सक्रमंण को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश भर में महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की अवधि को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल ने बीती 7 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल को पत्र लिखकर बाजारों में दुकानों को पूर्ण रूप से खोलने की मांग की थी, जिसे मानते हुए सरकार ने अब पूरे प्रदेश में बिना ऑड-इवन के दुकानें खोलने की इजाजत दी है।
इसी कड़ी में आज सिरसा में बाजार ऑड इवन के बिना यानि बिना लेफ्ट राइट के खुले। आज सुबह बाजारों का निरीक्षण करने व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा पहुंचे और दुकानदारों से कहा कि बाजार बेशक पूर्ण रूप से खुले है, लेकिन कोरोना खत्म हो गया है, यह कतई न समझे। कोविड हिदायतों की पालना करें। मास्क पहने व सेनिटाइजर का बार-बार प्रयोग करें। सोशल डिस्टेंस की भी पालना करें। सुभाष चौक पर मीडिया से बातचीत करते हुए शर्मा ने कहा कि सरकार ने बिना ऑड इवन के दुकानें खोलने के आदेश जारी कर व्यापारियों को राहत दी है। सरकार द्वारा जारी सभी हिदायतों की पालना होगी। व्यापार मंडल की पूर्ण रूप से बाजार खोलने की मांग को सरकार ने पूरा किया है, जिसके प्रतिफल अब बाजारों में दुकानें 8 बजे तक खोलने की इजाजत दी है। सरकार के इस निर्णय का व्यापार मंडल स्वागत करता है।