अभाविप ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री को सौंपा ज्ञापन
पंचकुला, हरियाणा – 16 जून :
अभाविप ने केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री को भारतीय छात्रों, जिन्हें को वैक्सिन का टीका लगाया गया है और 18 वर्ष से कम आयु के छात्र जो टीकाकरण की आयु सीमा में नहीं आते हैं, उनके विदेशी विश्वविद्यालयों में प्रवेश के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा तथा सरकार से विदेश में पढ़ने की योजना बना रहे छात्रों की समस्याओं को तुरंत हल करने का अनुरोध भी किया। अभाविप ने अपने ज्ञापन से माननीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का ध्यान विदेशी विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए संघर्ष कर रहे भारतीय छात्रों की ओर आकर्षित किया। अभाविप ने अपने ज्ञापन में बताया कि, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय देशों सहित कई देश को वैक्सीन का टीका लगवाने वाले भारतीय छात्रों को ‘अवांछित’ या टिकरहित मान रहे हैं। इस तरह के व्यवहार से भारतीय छात्रों को गंभीर असुविधा और शैक्षणिक नुकसान होने का अनुमान है। यह ध्यान रखना प्रासंगिक है कि भारत बायोटेक द्वारा आईसीएमआर और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के सहयोग से किए गए रोग विषयक परीक्षणों में कोवैक्सीन वायरस के विरुद्ध 78% प्रभावी साबित हुई है। व्हाइट हाउस के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ. एंथनी फौसी सहित दुनिया भर के शीर्ष वायरोलोजिस्ट ने माना है कि भारत की कोवैक्सिन कोरोना वायरस के 617 प्रकारों के विरुद्ध प्रभावी है।
इसके अलावा, कई उच्च माध्यमिक छात्र विदेशी विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन करते हैं तथा 18 वर्ष से कम आयु के छात्र जिन्होंने अमेरिकी या ब्रिटिश विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए सैट पास किया है, अभी तक टीकाकरण नीति के अन्तर्गत नहीं आते हैं, ऐसे में बाहर के विश्विद्यालयों के ऐसे रवैये से उनके शैक्षणिक नुकसान होने का खतरा है।
एबीवीपी हरियाणा के प्रदेश मंत्री श्री सुमित जागलान ने कहा कि, “अनिश्चितता और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, अभाविप ने आज केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री से अनुरोध किया कि वे विदेश में पढ़ने के इच्छुक छात्रों के सामने आने वाली समस्याओं को देखें और तुरंत उनका समाधान करें। हमने माननीय स्वास्थ्य मंत्री से जल्द से जल्द इस संबंध में एक बयान जारी करने का भी अनुरोध किया है, ताकि छात्रों और उनके परिजनों की चिंताओं को दूर किया जा सके। हमने सरकार से डब्ल्यूएचओ और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ गतिरोध को समाप्त करने का प्रयास करने का भी अनुरोध किया है।”
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/05/abvp-780x470-1.jpg470780Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-06-16 14:29:082021-06-16 14:29:41विदेश में अध्ययन हेतु भारतीय छात्रों को टीकाकरण सम्बन्धी समस्याओं का हो तुरंत समाधान: अभाविप
क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला नें नशीला पदार्थ हिरोईन सहित तीन आरोपियो को लिया तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला इन्सपैक्टर कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें अवैध नशीला पदार्थ हिरोईन सहित तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अनिल कुमार पुत्र बिशन सिह वासी गांव थाना जिला शिमला हिमाचल प्रदेश राहुल उर्फ बन्टी पुत्र सुरेन्द्र चौहान वासी गांव हाडकोटी जिला शिमला हिमाचल प्रदेश तथा रजत उर्फ बन्नी पुत्र स्व. श्री लंजय कुमार गांव जुब्बल जिला शिमला हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 15 जून को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला को मुखबर नें सूचना दी कि उपरोक्त तीन व्यकित अनिल कुमार,राहुल वा रजत जो कि हिमाचल प्रदेश के रहनें वालें है जो कि नशीला पदार्थ हिरोईन बेचनें का कार्य करते है जो कि आज दिनाक डोलफिन चौक की तरफ से हिमाचल प्रदेश जायेंगें । क्राईम ब्रांच की टीम नें सूचना पाकर नजदीक डोलफीन चौक मनशा देवी पँहुंचकर नाकबन्दी शुरु कर दी गई । तभी अचानक चण्डीगढ की तरफ से एक बलेनों गाडी आती दिखाई दी जिसको रुकवाकर अन्दर बैठें हुए तीनों लडको का नाम पता पुछा गया जिन्होनें अपना नाम जिन्होनें अपना नाम पता अनिल कुमार, राहूल उर्फ बन्टी तथा रजत उर्फ बन्नी बताया । जो आरोपी अनिल कुमार उपरोक्त की तलाशी लेनें पर अनिल कुमार की जेब से एक सफेद पोलीथीन निकला जिसमें एक डलीनुमा पदार्थ भूरें रगं का पदार्थ निकला जिसको जिसको सुंघने पर वा अनुभव के आधार पर मादक पदार्थ हिरोईन मालुम हुआ जिसको कब्जा में लेकर इलैक्ट्रोनिक वजन किया गया जिसका वजन 10 ग्राम हुआ । जो आरोपियो के खिलाफ धारा 21-61-85 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत पुलिस थाना मन्शा देवी पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें में तीनो आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 16 जुन 2021:
पंचकूला पुलिस नें घर के कमरे का ताला तोड कर चोरी की वारदात को अन्जाम देनें के कोशिश करनें वाली महिला को गिरफ्तार करके भेजा जेंल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के नेतृत्व में पुलिस चौकी सैक्टर 16 इन्चार्ज उपनिरिक्षक सुशील कुमार व उसकी टीम नें अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए कल दिनाक 15 जून को घर का ताला तोड करके चोरी की कोशिश करनें वालां महिला का गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपी की पहचान सपना वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।
प्राप्ता जानकारी के अनुसार रिशभ मोदी वासी सैक्टर 17 पंचकूला नें पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके घर से दिनाक 15.06.2021 की सुबह को घर के कमरे का ताला तोडकर घर के अन्दर घुस कर ए.सी. व मोटर प्रैस तथा दरवाजें चोरी करनें की कोशिश की । तभी अचानक पुलिस को 100 नम्बर पर सूचना दी गई । जो सूचना पाकर पुलिस चौकी सैक्टर 16 की टीम नें मौका पर पहुँचकर चोरी की कोशिश करनें वाला महिला को मौका पर गिरफ्तार कर लिया गया । महिला आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में धारा 454,380,511 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो महिला आरोपी को पेश जिला अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 16 जुन 2021:
पंचकूला पुलिस नें राजीव कालौनी में लडाई-झगडा करनें के दो मामलों के एक आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 16 इन्चार्ज उपनिरिक्षक सुशील कुमार व उसकी टीम नें अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए कल दिनाक 15 जून को लडाई झगडा मार पिटाई के दो मामलों में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुमित उर्फ विक्की पुत्र राजू वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 03 अक्तूबर 2019 को शिकायतकर्ता सुमित कुमार पुत्र जयपाल सिह वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला के नें शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता व उसके साथी सन्दीप पुत्र बलबीर के साथ रास्तें में रोककर लडाई झगडा व डण्डो से उपरोक्त आरोपी सहित अन्य नें मार पिटाई व झगडा किया है जिस बार पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में धारा 147,149,341,323,506 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया ।
तथा इसके अलावा 31.10.2020 को सतीश कुमार वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला की शिकायत पर गली से गुजरते हुए उपरोक्त आरोपी सहित अन्य आरोपियो नें शिकायतकर्ता व उसके परिवार वालों के साथ मारपिटाई व पत्थरो से वार किया है तथा जानें से मारनें की धमकी देनें पर पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में धारा 148,149,323,506 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया ।
जो पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला के द्वारा दोनों मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त दोनों मामलें में उपरोक्त आरोपी सुमित उर्फ विक्की पुत्र राजू वासी राजीव कालौनी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 16 जुन 2021:
पंचकूला पुलिस नें लाखो रुपये का घोटाला करनें वालें बैंक कर्मी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के नेतृत्व में प्रंबधक थाना सैक्टर 05 पचंकूला ललित कुमार व उसकी टीम नें लाखो रुपये की धोखधडी करनें वालें बैंक कर्मी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजकुमार पुत्र रोनकी राम वासी गाँव नाडा साहिब पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 28.01.2020 को Haryana State Cooperative पवन कमार नें शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपी राजकुमार जो कि जूनियर अकाऊटैंट के पद पर खडक मन्गौली पचंकूला कोपरेटिव बैंक में कार्यक्रत था । जिसनें 69 लाख 56 हजार 154 रुपयें 50 पैसें का घोटाला किया है । जो आरोपी को बैंक के द्वारा निलम्बित किया गया । तथा आरोपी के खिलाफ सरकारी पैसो को दुरुपयोग करनें बारें बैक से धोखधडी करनें पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 409,420 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी जाँच तफतीश कार्यवाई करते हुए कल दिनाक 15 जून को आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 16 जुन 2021:
क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला द्वारा स्नैचिंग व चोरी की वारदातों को अन्जाम देने वाली गैन्ग को बस्त खुलासा करते हुए, चोरी की गई 8 मोटरसाईकिल, छिने गये 11 मोबाईल व 7 चोरी की हुई बैट्ररिया बरामद करके सात आरोपियो को काबू करके भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला इन्सपैक्टर अमन कुमार व उसकी टीम नें स्नैचिंग व मोटरसाईकिल तथा बैटरिया चोरी करनें की वारदातों अन्जाम देनी वाली गैन्ग का खुलासा करते हुए सात आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान :-
1. अभिषेक पुत्र दीन दयाल वासी आवलां जिला बरैली उतर प्रदेश हाल खेडा मन्दिर पजाब कालौनी दफरपुर जिला मौहाली पजांब उम्र 20 साल । ((Judicial)
2. अमरजीत पुत्र धर्मराज वासी धरेडा जिला बदायु उतर प्रदेश हाल झुग्गी भानु पंचकूला उम्र 19 साल । (Judicial)
3. अर्जुन पुत्र रामाशंकर वासी धरेडा जिला बदायुँ उतर प्रदेश हाल गाँव दफरपुर जिला मौहाल्ली पंजाब उम्र 20 साल । (Judicial)
4. गोपाल पुत्र किशन पाल वासी गाँव सतरुआ जिला चन्दौसी उतर प्रदेश हाल गुरुनानक कालौनी दफरपुर जिला मौहाली पजांब । (Judicial)
5. विरेन्द्र पुत्र रामशरण वासी गाँव रेयारी जिला बदांयु उतर प्रदेश हाल झुग्गी बिल्ला पंचकूला । (Judicial)
6. प्रताप पुत्र नालमल वासी रेहरी जिला अमरोहा उतर प्रदेश हाल झुग्गी भानु पंचकूला । (Judicial)
7. विनीत कुमार कुमार पत्र मुरारी लाल वासी गाँव धरेरा जिला बदाँयु उतर प्रदेश । (Judicial)
गिरफ्तार किये गये उपरोक्त गैन्ग के सदस्यो के पास सें चोरी की हुई 8 मोटरसाईकिल, 7 ट्रैक्टर बैट्ररिया तथा 11 स्नैचिंग मोबाईल बरामद कियें गयें है । क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 इन्चार्ज अमन कुमार नें जानकारी देते हुए बताया कि यह गैन्ग पंचकूला, बरवाला , रायपुररानी तथा डेरा बस्सी आस पास के क्षेत्र में स्नैंचिग व मोटरसाईकिल चोरी व बैट्ररिया चोरी की वारदातों को अन्जाम देते है । जिन आरोपियो से 8 मोटरसाईकिल , 7 बैट्ररिया,11 स्नैचिंग किए मोबाईल बरामद किए गयें । जो पंचकूला क्षेत्र में चोरी व स्नैचिंग की निम्नलिखित वारदातो का खुलासा किया गया है ।
1.
मुकदमा न0 227 दिनांक 14.06.2021 धारा 379 भा.द.स थाना चण्डीमन्दिर दर्ज रजिस्टर है ।
मुकदमा न0- 215 दिनांक 03.06.2021 धारा 379-B भा0द0स0 थाना चन्डीमन्दिर दर्ज रजिस्टर है ।
मोबाईल स्नैचिग नाडा साहिब सें ।
3.
अभियोग नम्बर 93 दिनाक 13-06-2021 धारा 379 IPC थाना रायपुररानी
रायपुररानी से स्पलैण्डर बाईक चोरी करनें बारें ।
4.
अभियोग संख्या 64 दिनांक 24.04.2021 धारा 380, 457 भा0द0स0 दर्ज रजिस्टर है
गाँव पिन्जावाली आंगनबाडी से सौलर सिस्टम की बैटरी चोरी करनें पर
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 16 जुन 2021:
पंचकूला पुलिस नें आर0टी0आई0 लगाकर ब्लैकमेल करनें कें मामलें मे सलिप्त आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के नेतृत्व में विशेष जांच टीम को गठित किया गया । जो विशेष जांच टीम के इन्चार्ज श्री विजय कुमार नैहरा (HPS) के नेतृत्व में कार्यवाई करते हुए आर.टी.आई. लगाकर ब्लैकमेल के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जितेन्द्र सिह उर्फ रिन्कू पुत्र दविन्द्र सिह वासी गाँव फिलौर जिला रोपड पंजाब के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 15 अप्रैल 2021 को शिकायतकर्ता तरसेम कुमार, उप अधीक्षक कार्यालय वन मण्डल अधिकारी, मोरनी-पिजौर नें कार्यालय पुलिस उपायुक्त पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि मदन लाल धीमान वासी पिन्जौर जो शिकायतकर्ता से आर0टी0आई लगाकर मोटरसाईकिल मोटरसाईकिल की डिमाण्ड करता है । तथा आर0टी0आई0 के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता के घर पर आकर दो-तीन बार आकर कहता कि मुझे मोटरसाईकिल दे दें मै आर0टी0आई 0 वापिस लें लूँगा व पैसे लेकर रफा दफा करनें बारें कहा गया । परन्तु जब शिकायतकर्ता इस शर्त को माननें से मना कर दिया तो मदन लाल धीमान नें कहा नही तो मै ज्यादा आर0टी0आई0 लगाँऊंगा । औऱ व Anti Corruption Bureau का सदस्य भी है और उसकी मींटिग एच.पी.एस व आई.पी.एस अधिकारियो के साथ मींटिग चलती रहती है जिस व्यकित से परेशान होकर कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई । जिस शिकायत पर पर उपरोक्त आरोपी सहित अन्य के खिलाफ धारा 384/385/419/420/467/468/471/120-B भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना पिंजौर में दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश हेतु विशेष टीम का गठन किया गया । जो विशेष टीम के द्वारा जाँच तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी को कल दिनाक 15 जून को गिरफ्तार किया गया । जो आरोपी को आज दिनांक 16 जून को पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । । ताकि मामलें में अन्य सलिप्त आरोपियो को जल्द से गिरफ्तार किया जा सकें ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 16 जुन 2021:
क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला सी.सी.टी.वी. कैमरो की बैट्ररिया चोरी करनें वालें आरोपियो को किया काबू ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला इन्सपैक्टर कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें शहर में लगें सी0सी0टी0 कैमरो की बैट्ररिया चोरी करनें वाले आरोपियो को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान संजीव पुत्र बुधपाल वासी सैक्टर 32 सी. चण्डीगढ तथा विनोद कुमार पुत्र परविन्द्र वासी राम दरबार चण्डीगढ के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 12.06.2021 को शिकायतकर्ता सुमित जसवाल दुंर सचांर सिस्टम पंचकूला नें पुलिस चौकी सैक्टर 19 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि हरमिलाप नगर के पार्क के पास लगें कैमरे बन्द हो गयें जिनको चैक करनें पर हरमिलाप नगर चौक में लगें कैमरो की बैट्ररी चोरी हो गई है । जिस बारें शिकायत प्राप्त होनें पर पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की जाँच तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो दौरान जाँच तफतीश करते हुए बैट्ररिया चोरी करनें वालें दो आरोपियो को कल दिनाक 15 जून को गिरफ्तार कर लिया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत किया गया । जो आरोपी संजीव कुमार दो दिन पुलिस रिंमाण्ड पर लिया गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-06-16 13:42:332021-06-16 13:52:44पुलिस फाइलें, पंचकूला -16 जून
Imran Khan R/o # 1521, Sector-22/B, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Esteem car No. CH-03V-2289 parked near his house on 10-06-2021. A case FIR No. 88, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Neeraj Makkar R/o # 855, Sector-40/A, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Honda Activa Scooter No. CH-04A-7224 parked near his house between 12-06-2021 to 14.06.2021. A case FIR No. 154, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Dowry Death
A case FIR No. 66, U/S 304B, 34 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the complaint of Billguram Gupta R/o # 381/A, Part-2, Mauli Jagran, Chandigarh who alleged that Budh Ram @ Deepak and other R/o # 638/B, Small Flats, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh harassed complainant’s daughter to bring more dowries later she committed suicide at # 638/B, Small Flats, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh on 11.06.2021. Alleged person namely Budh Ram @ Deepak has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.
Accident
A case FIR No. 138, U/S 279, 337, 304A IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the statement of Vijay Kumar R/o # 719/11, BDC, Sector-26, Chandigarh who reported that driver of pick-up No. HP-16A-8697 namely Vikas Chauhan R/o Village Pain Kuffer, Teh. Rajgarh, Distt Sirmour (HP) driven his vehicle rashly and negligently due to which said vehicle struck with tree near Tube Well, Sukhna Bridge, Madhya Marg, Chandigarh on 15.06.2021. The two persons sitting in pick-up vehicle namely Suresh Kumar R/o Distt. Sirmor (HP) and Sanjay R/o Distt. Sirmor (HP) both got injured and admitted in GH-16, Chandigarh and later referred to PGI, Chandigarh. Person namely Sanjay R/o Distt. Sirmor (HP) age 15 years declared dead at PGI, Chandigarh. Alleged person has been arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-06-16 13:37:122021-06-16 13:37:18Police Files, Chandigarh – 16 June
आज विध्यवासिनी पूजा है – मार्कंडेय पुराण के अनुसार इसके बाद माँ दुर्गा विंध्य पर्वत पर आसीन हो गईं. तभी से उन्हें विंध्यवासिनी के नाम से जाना जाता है. ज्येष्ठमास के शुक्लपक्ष की षष्ठी के दिन विंध्याचल में पूजा का आयोजन होता है, लेकिन इस वर्ष कोरोना के कारण घर में ही पूजा-अर्चना करनी चाहिए. यह पूजा रात्रिकाल में होती है.
आज अरण्य षष्ठी का व्रत है. आज मां प्रकृति का पूजन किया जाता है. जंगल की देवी के रूप में पेड़ों का पूजन किया जाता है साथ ही मां विंन्ध्यवासिनी जी की विशेष पूजा की जाती है
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/05/Guruwar-Ka-Panchang-.-696x644-2.jpg644696Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-06-16 02:59:112021-06-16 03:00:45पंचांग 16 जून 2021
साल में 12 संक्रांति होती है, जिसमें सूर्य अलग-अलग राशि, नक्षत्र पर विराज होता है. इन सभी संक्रांति में दान-दक्षिणा, स्नान, पुन्य का बहुत महत्व रहता है. मिथुना संक्रांति उनमें से ही एक है. मिथुना संक्रांति से सौर मंडल में बहुत बड़ा बदलाव आता है, मतलब इसके बाद से वर्षा ऋतु शुरू हो जाती है. इस दिन सूर्य वृषभ राशी से निकलकर मिथुन राशी में प्रवेश करता है. जिससे सभी राशियों में नक्षत्र की दिशा बदल जाती है. ज्योतिषों के अनुसार सूर्य में आये इस बदलाव को बहुत बड़ा माना जाता है, इसलिए इस दिन पूजन अर्चन का विशेष महत्व है. देश के विभिन्न क्षेत्र में इसे अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है, साथ ही इसे अलग नाम से पुकारते है.
राजा पर्व, नारीत्व का जश्न मनाने वाला 3 दिवसीय त्योहार सोमवार से पूरे ओडिशा में मनाया जा रहा है. माना जाता है, जैसे औरतों को हर महीने मासिक धर्म होता है, जो उनके शरीर के विकास का प्रतीक है, वैसे ही धरती माँ या भूदेवी , उन्हें शुरुवात के तीन दिनों में मासिक धर्म हुआ, जो धरती के विकास का प्रतीक है. इस पर्व में ये तीन दिन यही माना जाता है कि भूदेवी को मासिक धर्म हो रहे है. चौथे दिन भूदेवी को स्नान कराया गया, इस दिन को वासुमती गढ़ुआ कहते है. पिसने वाले पत्थर जिसे सिल बट्टा कहते है, भूदेवी का रूप माना जाता है. इस पर्व में धरती की पूजा की जाती है, ताकि अच्छी फसल मिले. विष्णु के अवतार जगतनाथ भगवान् की पत्नी भूदेवी की चांदी की प्रतिमा आज भी उड़ीसा के जगन्नाथ मंदिर में विराजमान है.
मिथुना संक्रांति में भगवान् सूर्य की पूजा की जाती है. उनसे आने वाले जीवन में शांति की उपासना करते है. पर्व के चार दिन शुरू होने के पहले वाले दिन को सजबजा दिन कहते है, इस दिन घर की औरतें आने वाले चार दिनों के पर्व की तैयारी करती है. सिल बट्टे को अच्छे से साफ करके रख दिया जाता है. मसाला पहले से पीस लेती है, क्यूंकि आने वाले चार दिन सिल बट्टे का प्रयोग नहीं किया जाता है.
चार दिनों के इस पर्व में शुरू के तीन दिन औरतें एक जगह इकठ्ठा होकर मौज मस्ती किया करती है. नाच, गाना, कई तरह के खेल होते है. बरगत के पेड़ में झूले लगाये जाते है, सभी इसमें झूलकर गीत गाती है. इस पर्व में अविवाहित भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है. वे ट्रेडिशनल साडी पहनती है, मेहँदी आलता लगाती है. अविवाहित अच्छे वर की चाह में ये पर्व मनाती है. कहते है जैसे धरती बारिश के लिए अपने आप को तैयार करती है, उसी तरह अविवाहित भी अपने आप को तैयार करती है, और सुखमय जीवन के लिए प्रार्थना करती है.
स्त्रियाँ शुरू के तीन दिन औरतें बिना पका हुआ खाना खाती है, नमक नहीं लेती, साथ ही ये तीन दिन वे चप्पल भी नहीं पहनती है. ये तीन दिन औरतें न कुछ काट-छिल सकती है, न धरती पर किसी तरह की खुदाई की जाती है. पहले दिन भोर के पहले उठ कर, चन्दन हल्दी का लेप लगाकर, सर धोकर नहाया जाता है, बाकि के दो दिन इस पर्व में नहीं नहाते है. चौथे दिन की पूजा की विधि इस प्रकार है –
सिल बट्टे में हल्दी, चन्दन, फूलों को पीस कर पेस्ट बनाया जाता है, जिसे सभी औरतें सुबह उठकर अपने शरीर में लगाकर नहाती है.
पीसने वाले पत्थर (सिल बट्टे) की भूदेवी मानी जाती है.
उन्हें दूध, पानी से स्नान कराया जाता है.
उन्हें चन्दन, सिन्दूर, फूल व हल्दी से सजाया जाता है.
इनकी पूजा करने के बाद, इस कपड़े के दान का विशेष महत्व है.
सभी मौसमी फलों का चढ़ावा भूदेवी को चढ़ाते है, व उसके बाद पंडितों और गरीबों को दान कर देते है.
बाकि संक्रांति की तरह इस दिन, घर के पूर्वजों को श्रधांजलि दी जाती है.
दुसरे मंदिर में जाकर पूजा करने के बाद, गरीबों को दान दिया जाता है.
पवित्र नदी में स्नान किया जाता है.
इस दिन विशेष रूप से पोड़ा-पीठा नाम की मिठाई बनाई जाती है. यह गुड़, नारियल, चावल के आटे व घी से बनती है. इस दिन चावल के दाने नहीं खाए जाते है.
उड़ीसा के जगन्नाथ मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन होता है, मंदिर को फूल, लाइट से सजाया जाता है. मेलों का आयोजन होता है. देश विदेश से लोग यहाँ पहुँचते है. इस त्यौहार के समय किसी भी तरह के कृषि कार्य नहीं किये जाते है. जैसे हिन्दू मान्यताओं के अनुसार मासिक धर्म के होने पर औरतों को कुछ काम करने नहीं दिया जाता है, उन्हें आराम दिया जाता है, उसी तरह भूमि को भी पूरी तरह आराम दिया जाता है. भगवान जगन्नाथ के अलावा पुरी मंदिर में भूदेवी की एक चांदी की मूर्ति अभी भी पाई जाती है. तीन दिनों के दौरान महिलाओं को घर के काम से छुट्टी दी जाती है और इनडोर गेम खेलने का समय दिया जाता है. लड़कियां पारंपरिक साड़ी पहनकर सजती हैं और पैर पर अलता लगाती हैं. धरती पर नंगे पांव चलने से सभी लोग परहेज करते हैं. ऐसा माना जाता है कि देवी पृथ्वी या भगवान विष्णु की दिव्य पत्नी पहले तीन दिनों के दौरान मासिक धर्म से गुजरती हैं. चौथे दिन को वसुमती गढ़ुआ या भूदेवी का औपचारिक स्नान कहा जाता है. राजा शब्द राजसवाला (अर्थात् मासिक धर्म वाली महिला) से आया है और मध्ययुगीन काल के दौरान यह त्योहार कृषि अवकाश के रूप में अधिक लोकप्रिय हो गया, जिसमें भूदेवी की पूजा की गई, जो भगवान जगन्नाथ की पत्नी हैं.
इस दौरान सभी मर्द अपने आप को व्यस्त रखने के लिए तरह तरह के खेल प्रतियोगिता का आयोजन करते है. इसमें कब्बडी सबसे प्रचलित है. रात भर नाच गाने का सिलसिला चलता रहता है. शहर की व्यस्त ज़िन्दगी में ये त्यौहार कम ही मनाया जाता है, लेकिन गाँव में तो इस त्यौहार को विशेष रूप से और उत्साह से मनाते है. किसान वर्ग के लिए ये धरती माँ को धन्यवाद करने का विशेष दिन है. रात को लोक नृत्य से सबका मनोरंजन होता है. ये त्यौहार चारों और खुशियाँ व रंग बिखेर देता है, जिसका इंतजार औरतें बहुत चाव से करती है, क्यूंकि इस दौरान उन्हें घर के कामों से छुट्टी भी मिल जाती है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/menstruatiom.jpg393600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-06-16 02:49:362021-06-16 03:09:38उर्वरता का उत्सव है रज: पर्व
शिव पुराण के अनुसार मां विंध्यवासिनी माता सती का रूप हैं. श्रीमद् भागवत में मां विंध्यवासिनी का नंदजा देवी के रूप में उल्लेख है. इसके अलावा विभिन्न धर्म ग्रंथों में इन्हें विभिन्न नामों से वर्णित किया गया है. उदाहरर्णाथ कृष्णानुजा , वनदुर्गा आदि. माँ विंध्यवासिनी की विशिष्ठ पूजा-अनुष्ठान ज्येष्ठ मास में शुक्लपक्ष की षष्ठी (इस वर्ष 16 जून 2021) के दिन करने का विधान है. इस दिन विंध्याचल स्थित माँ विंध्यवासिनी का दर्शन करने हेतु भारी तादाद में भक्त यहां पहुंचते हैं. मान्यता है कि इस दिन माता का दर्शन एवं पूजन से सभी मनोकामनाएं एवं सिद्धियां आसानी से पूरी होती हैं.
उत्तर भारत स्थित विंध्याचल पर्वत पर निवास करने वाली, कल्याणकारी मां विंध्यवासिनी माता महालक्ष्मी, महाकाली और महासरस्वती का रूप धारण करने वाली, एवं मधु-कैटभ का संहार करने वाली भगवती यंत्र की अधिष्ठात्री देवी हैं. मान्यता है कि जो भी व्यक्ति यहां आकर मां विंध्यवासिनी की तपस्या करता है, उसे इच्छित दैवीय सिद्धियां प्राप्त होती हैं. मां विंध्यवासिनी अपने दिव्य स्वरूप में विंध्याचल पर्वत पर विराजमान रहती हैं. पुराणों में विंध्याचल पर्वत को हिंदुओं का प्रमुख तीर्थ स्थल माना जाता है.
कौन हैं मां विंध्यवासिनी?
मार्कंडेय पुराण के अनुसार माँ दुर्गा ने त्रेता युग में राक्षसों के संहार हेतु भाद्रपद कृष्णपक्ष की अष्टमी को नंद-यशोदा के घर में जन्म लिया था. उसी दिन विष्णुजी मथुरा जेल में देवकी के गर्भ से श्रीकृष्ण रूप में अवतरित हुए थे. अत्याचारी कंस को पता चल गया था कि उसकी बहन की आठवीं संतान उसका वध करेगी. इस पर उसने देवकी-वासुदेव को कैद कर लिया. देवकी जिस भी संतान को जन्म देतीं, कंस उसे मार देता था. लेकिन देवकी की आठवीं संतान पैदा हुई तो देवकृपा से कंस को पता नहीं चला. वासुदेव ने शिशु कृष्ण को नंद-यशोदा के घर पहुंचाकर उसी दिन उनके घर पैदा हुई कन्या को लाकर देवकी को सौंप दिया. कंस को देवकी की आठवीं संतान की खबर मिली, वह तत्क्षण जेल में आया. कंस ने ज्यों ही बालस्वरूपी दुर्गाजी को मारना चाहा, दुर्गाजी ने प्रकट होकर उसे बताया कि उसका संहारक गोकुल में है. मार्कंडेय पुराण के अनुसार इसके बाद माँ दुर्गा विंध्य पर्वत पर आसीन हो गईं. तभी से उन्हें विंध्यवासिनी के नाम से जाना जाता है.
ऐसे करें माँ विंध्यवासिनी की पूजा-अनुष्ठान
ज्येष्ठमास के शुक्लपक्ष की षष्ठी के दिन विंध्याचल में पूजा का आयोजन होता है, लेकिन इस वर्ष कोरोना के कारण घर में ही पूजा-अर्चना करनी चाहिए. यह पूजा रात्रिकाल में होती है. ज्येष्ठमास की षष्ठी को स्नान ध्यान कर नये वस्त्र धारण कर माँ विंध्यवासिनी का ध्यान करें. किसी एकांत कमरे की अच्छे से सफाई कर पूर्व दिशा में मुंह करके आसन पर बैठें. सामने एक स्वच्छ चौकी रखें. इस पर गंगाजल छिड़ककर लाल आसन बिछायें, इस पर माँ विंध्यवासिनी का साधना यंत्र स्थापित करें. यंत्र के पास सात छोटी सुपारी रखें, धूप-दीप प्रज्जवलित कर, मौली को विंध्यवासिनी यंत्र पर लपेटकर माँ विंध्यवासिनी का आह्वान करें. पूजा-अर्चना कर विंध्येश्वरी माला फेरने के साथ माँ विंध्यवासिनी के इस मंत्र का 5 बार जाप करें.
‘ॐ अस्य विंध्यवासिनी मन्त्रस्य,
विश्रवा ऋषि अनुष्टुपछंद: विंध्यवासिनी,
देवता मम अभिष्ट सिद्धयर्थे जपे विनियोग:’
यह पूजा 11 दिनों तक निंरतर करनी चाहिए औऱ 9 दिनों तक 45 माला का जाप करें. पूजा के पश्चात मन ही मन मनोकामना करें. 11 वें दिन किसी ब्राह्मण से हवन कराकर उसे दक्षिणा एवं भोजन दें. पूजा हवन में प्रयोग की हुई वस्तुओं को किसी नदी के प्रवाह में विसर्जित करें. यह संभव नहीं है तो किसी पीपल वृक्ष की जड़ में दबा दें.
माँ विंध्यवासिनी ही हैं महिषासुर मर्दिनी!
मां विंध्यवासिनी का मंदिर विंध्य पर्वत पर स्थित है. इन्हें माँ काली के रूप में भी पूजा जाता है. क्योंकि महिषासुर का वध करने के लिए विंध्यवासिनी ने काली का रूप लिया था, इसलिए इन्हें महिषासुर -मर्दिनि भी कहते हैं. मान्यतानुसार यज्ञ में आहुति देने से मृत सती का शव लेकर भगवान शिव संपूर्ण ब्रह्माण्ड में जब तांडव कर रहे थे, तब श्रीहरि के सुदर्शन चक्र से सती के टुकड़े जहां-जहां गिरे, उन्हें शक्तिपीठ का नाम दिया गया. विंध्य पर्वत पर भी ऐसा ही एक शक्तिपीठ है, जहां देवी काजल के नाम से पूजा की जाती है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/maa-vindhyavasini_1460487007.jpeg15752259Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-06-16 01:46:332021-06-16 01:47:44विंध्यावासिनी पूजा
रेलवे द्वारा 10 स्पेशल रेलों के पुनः शुरू करने व 8 स्पेशल रेलों के फेरों मेें वृद्धि से यात्रियों को
लाभ होगा वहीं रेलवे को भी राजस्व मिलेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 02965 बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल 25 जून 2021 से, गाडी संख्या 02966 भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 26 जून 2021 से, गाडी संख्या 09579 राजकोट-दिल्ली सराय साप्ताहिक स्पेशल 24 जून 2021 से, गाडी संख्या 09580 दिल्ली सराय-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल 25 जून 2021 से, गाडी संख्या 09223 बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल 21 जून 2021 से, गाडी संख्या 09234ए जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 22 जून 2021 से, गाडी संख्या 09415ए अहमदाबाद-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा साप्ताहिक स्पेशल 27 जून 2021 से, गाडी संख्या 09416 श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल 29 जून 2021 से आदेशों संचालित की जाएगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 02473 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 21 जून 2021 से 28 जून 2021 तक, गाडी संख्या 02474 बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल 22 जून 2021 से 29 जून 2021 तक संचालित की जाएगी।
’स्पेशल रेल सेवाओं के फेरों में वृद्धि’
उन्होने बताया कि गाडी संख्या 02458 बीकानेर-दिल्ली सराय स्पेशल 18 जून 2021 से 30 जून 2021 तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन, गाडी संख्या 02457 दिल्ली सराय-बीकानेर स्पेशल 20 जून 2021 से 30 जून 2021 तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन, गाडी संख्या 02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली स्पेशल 18 जून 2021 से 30 जून 2021 तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन, गाडी संख्या 02472 दिल्ली-श्रीगंगानगर स्पेशल 19 जून 2021 से 30 जून 2021 तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन, गाडी संख्या 04731 दिल्ली-बठिण्डा स्पेशल18 जून 2021 से 30 जून 2021 तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन, गाडी संख्या 04732 बठिण्डा-दिल्ली स्पेशल 19 जून 2021 से 30 जून 2021 तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन, गाडी संख्या 02443 दिल्ली सराय-जोधपुर/डेगाना स्पेशल 19 जून 2021 से आगामी आदेशों तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन तथा गाडी संख्या 02444 जोधपुर-डेगाना-दिल्ली सराय स्पेशल 20 जून 2021 से आगामी आदेशों तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/download.jpg139363Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-06-15 14:35:202021-06-15 14:35:3510 रेलें और प्रारम्भ, 8 के फेरों में बढोतरी श्रीगंगानगर-दिल्ली इन्टरसिटी व किसान एक्सप्रेस 18 जून से प्रतिदिन चलेगी
पंजाब में हाशिये पर आई बीएसपी ने शियाद से हाथ मिले ही। नए मित्रों का साअथ पाते ही सुख्बोइर बादल में जोश भर गया। शिअद के प्रमुख बादल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ‘फतेह किट’ की खरीद में अनियमितता और कोविड-19 रोधी टीके की खुराकों को निजी अस्पतालों को देने सहित कई मुद्दों पर राज्य सरकार पर निशाना साधा था। ‘फतेह किट’ में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए एक पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, फेस मास्क, एक स्टीमर, सैनिटाइजर, विटामिन-सी तथा जिंक की गोलियां और कुछ अन्य दवाएं होती हैं।
पंजाब में अगले साल होने है विधानसभा चुनाव
चुनाव से पहले अकाली दल ने बीएसपी के साथ किया है गठबंधन
कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार पर भ्रष्टाचार का लागाया आरोप
अकाली दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अमरिंदर के सरकारी आवास के सामने किया प्रदर्शन
राजविरेन्द्र वशिष्ठ, चंडीगढ़ :
पंजाब में कथित कोरोना किट घोटाले के आरोप में मंगलवार को अकाली और बसपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। सिसवां स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने बैराकेट्स लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक लिया। उग्र प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें की। इस दौरान शिअद प्रधान, बसपा प्रधान जसबीर सिंह गढ़ी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
अकाली और बसपा कार्यकर्ता कैप्टन आवास से कुछ ही दूरी पर भारी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। अकाली दल कोरोना फतेह किट घोटाले की जांच और कैप्टन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह को हटाने की मांग कर रहा है। विरोध प्रदर्शन इतना जबरदस्त था कि अकाली और बसपा कार्यकर्ता बैरिकेट्स तोड़ने पर आमदा हो गए, जिस पर पुलिस को पानी की बौछार करनी पड़ी। इस दौरान पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने शिअद के प्रधान सुखबीर बादल, बसपा प्रधान जसबीर सिंह गढ़ी सहित अन्य नेताओं सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
कैप्टन सरकार के खिलाफ पिछले साढ़े चार साल में ये सबसे बड़ा प्रदर्शन रहा। अकाली दल ने कैप्टन सरकार पर कोरोना की वैक्सीन को प्राइवेट अस्पतालों को बेचकर मुनाफा कमाने का आरोप भी लगाया है। कैप्टन सरकार के खिलाफ हमला बोलते हुए अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों को सरकारी वैक्सीन मोटी कीमत पर बेचने के बाद कैप्टन सरकार का फतेह किट का एक और नया घोटाला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि एक सप्लायर को सरकार ने पहले एक फतेह किट के लिए 837 रुपये का रेट दिया था, बाद में उसी सप्लायर को 940 रुपये के हिसाब में आर्डर दिया गया। बाद में इसी फतेह किट को सरकार ने 1226 रुपये में खरीदा। यही नहीं उसके दस दिन के बाद उसी सप्लायर से 1326 रुपये में डेढ़ लाख किट का और आर्डर दे दिया गया।
गढ़ी ने कहा कि पंजाब सरकार ने वैक्सीन ऊंचे दामों में निजी अस्पतालों को बेच दी। जिसके कारण लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए भारी कीमत अदा करनी पड़ी। इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू को इस्तीफा देना चाहिए। पंजाब में कैप्टन घोटालों की सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं। कोरोना फतेह किट और वैक्सीन को निजी अस्पतालों को बेचे जाने में करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है। पंजाब सरकार ने फैसला वापस लेकर यह बात साबित भी कर दी है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/unnamed-4.jpg307512Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-06-15 14:25:222021-06-15 14:25:45कैप्टन के घर घेराव करने गए सुखबीर बादल हिरासत में
देश के अंतिम छोर बाड़मेर-जैसलमेर जिले में भारत-पाक बॉर्डर पर रेगिस्तानी धोरों में जहां फौज के टैंक भी चढ़ना मुश्किल होते थे, वहां अब 550 किमी लंबा हाइवे बना दिया गया है। रेतीले धोरों को काटकर टू लेन हाइवे बनाया गया है। सालों से इस बॉर्डर इलाके के गांवों में 6 माह तक गांवों का संपर्क टूटा रहता था, वे अब टू लेन हाइवे से जुड़े हुए है।गर्मियों की शुरूआत के साथ ही यहां 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधियां चलती है, इससे गांवों के कच्चे रास्ते भी रेत से पट कर बंद हो जाते थे।
अजय नारायण शर्मा ‘अज्ञानी, अंबाला :
किसी देश की की आधारभूत संरचना की मजबूती से पता चलता है कि कोई देश असल में कितना मजबूत है। भारत सबसे ज्यादा ध्यान इसी आधारभूत संचरना पर दे रहा है। हम सब जानते हैं, राष्ट्रीय राजमार्ग, आधारभूत संचरना के महत्वपूर्ण अवयव होते हैं। पिछले कुछ वर्षों में भारत ने इस क्षेत्र में चमत्कारिक गति से काम करते हुए शानदार प्रगति की है। इस दौरान एक दिन में सबसे अधिक सड़क बनाने का रेकॉर्ड भी भारत ने अपने नाम दर्ज किया। बिना कुछ कहे ये रेकॉर्ड ही अपने आप में सब कुछ बखान कर देता है।
चमचमाता हाइवे हो चुका है तैयार
भारत में 200 से अधिक राष्ट्रीय राजमार्ग हैं, जो पूरे देश को इस कोने से उस कोने तक जोड़े हुए हैं। उन्हीं में से एक है ‘भारतमाला सड़क परियोजना’। दूसरे शब्दों में कहें तो यह परियोजना भारत में राजमार्ग विकास के क्षेत्र में नगीना है, जिसकी चमक से सम्पूर्ण भारत प्रकाशमय है। इसी प्रकाश का एक हिस्सा राजस्थान में चमक बिखेर रहा है। जी हां, भारतमाला परियोजना के तहत ही राजस्थान के बाड़मेर-जैसलमेर में अब शानदार चमचमाता हुआ हाइवे, इस क्षेत्र की तरक्की के लिए दरवाजे खोले खड़ा है ।
लोगों को मिलेगी राहत
देश के अंतिम छोर बाड़मेर-जैसलमेर जिले में भारत-पाक बॉर्डर पर रेगिस्तानी धोरों में जहां फौज के टैंक भी चढ़ना मुश्किल होते थे, वहां अब 550 किमी. लंबा हाइवे बना दिया है। रेतीले धोरों को काटकर टू लेन हाइवे बना दिया है। सालों से इस बॉर्डर इलाके के गांवों में 6 माह तक गांवों का संपर्क टूटा रहता था, अब सभी गांव टू लेन हाइवे से जुड़े हुए हैं। गर्मियों की शुरुआत के साथ ही यहां 50-60 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधियां चलती है, इससे गांवों के कच्चे रास्ते भी रेत से अट कर बंद हो जाते थे। अब रेतीले धोरों को कई जगह 50 फीट से भी ज्यादा ऊंचे काटकर कर हाइवे का निर्माण करवाया है। आंधी से रेत का कटाव शुरू होता है और बालू रेत हवा के साथ उड़कर स्थान बदलती है। इसी कारण सड़कें रेत से जाम हो जाती थीं,, लेकिन भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बाड़मेर के रामजी का गोल, खासर, रामसर, गडरारोड, मुनाबाव, सुंदरा होते हुए जैसलमेर के तनोट तक 550 किमी. लंबा टू लेन हाइवे बनाया है, जो इन सब बाधाओं को तुच्छ कर देगा। यहां हाइवे के आसपास के रेतीले धोरों को काटा गया है, ताकि रेत हाइवे पर नहीं आए। इतना ही नहीं रेत को रोकने के लिए हाइवे के किनारे दीवार तक बनाई गई है। करीब 4-5 जगह हवाई पट्टी की तरह बनाया गया है, जिस पर फाइटर प्लेन भी उतारे जा सकते हैं।
यह है भारतमाला प्रोजेक्ट
भारतमाला परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना है। इसके तहत नए राजमार्ग के अलावा उन परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा जो अब तक अधूरे हैं। सरकार के मुताबिक योजना के पूरा होने पर भारतमाला के तहत राजमार्ग की कुल लंबाई 51,000 किमी होगी। परियोजना पर काम गुजरात और राजस्थान से शुरू किया।
बढ़ेगी राष्ट्रीय राजमार्ग की कवरेज
इसके बाद पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड की बारी आएगी। फिर उत्तर प्रदेश और बिहार से होते हुए पूर्वोतर के राज्य और भारत-म्यांमार बॉर्डर तक सड़कें बनाई जाएंगी। पहले चरण में 550 जिले कवर होंगे। अभी सिर्फ 350 जिलों से एनएच गुजरते हैं।
34 जिलों में सड़कों में लेन बढ़ाई जाएगी, जबकि 35 शहरों में लॉजिस्टिक पार्क स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा 700 जगहों पर सड़क किनारे यात्री सुविधाओं का निर्माण होगा। इनमें से 180 का निर्माण दो वर्ष में करने का लक्ष्य है।
प्रमुख बिंदु:
अगस्त 2020 तक 12,413 किमी. की लंबाई वाली कुल 322 परियोजनाओं को भारतमाला योजना के तहत प्रारंभ किया गया है। इसके अलावा परियोजना के तहत अब तक 2921 किमी. राजमार्गों का निर्माण किया जा चुका है।
भारतमाला परियोजना का इतिहास
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा वर्ष 2017-18 से भारतमाला कार्यक्रम चलाया जा रहा है।सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की महत्त्वाकांक्षी ‘भारतमाला परियोजना’ के प्रथम चरण के तहत 5,35,000 करोड़ रुपए की लागत से 34,800 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया जाएगा। इसके अंतर्गत आर्थिक कॉरिडोर, फीडर कॉरिडोर और इंटर कॉरिडोर, राष्ट्रीय कॉरिडोर, तटवर्ती सड़कें, बंदरगाह संपर्क सड़कें आदि का निर्माण किया जाएगा।
2022 में तक चलेगी परियोजना
इस कार्यक्रम की अवधि वर्ष 2017-18 से वर्ष 2021-22 तक है। चरण-1 में कुल 34,800 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जाना है, जिसमें शामिल हैं:
• 5,000 किलोमीटर राष्ट्रीय कॉरिडोर। • 9,000 किलोमीटर आर्थिक कॉरिडोर। • 6,000 किलोमीटर फीडर कॉरिडोर और इंटर कॉरिडोर। • 2,000 किलोमीटर सीमावर्ती सड़कें। • 2,000 किलोमीटर तटवर्ती सड़कें एवं बंदरगाह संपर्क सड़कें। • 800 किलोमीटर हरित क्षेत्र एक्सप्रेस वे। • 10,000 किलोमीटर अधूरे सड़क निर्माण कार्य।
इस परियोजना के तहत निर्माण कार्य करने वाली मुख्य एजेंसियाँ इस प्रकार हैं: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग और औद्योगिक विकास निगम तथा लोक निर्माण विभाग इस परियोजना में काम करेंगे।
क्या फायदा होगा इन राजमार्गों से
• पूरे देश में सड़क संपर्क में सुधार होगा। • आर्थिक गलियारों से कार्गो की त्वरित आवाजाही में होगी वृद्धि। • अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में वृद्धि सुनिश्चित होगी। • निवेश में तेजी एवं रोजगार सृजन में वृद्धि होने की संभावना।
लेकिन भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बाड़मेर के रामजी का गोल, बाखासर, रामसर, गडरारोड, मुनाबाव, सुंदरा होते हुए जैसलमेर के तनोट तक 550 किमी लंबा टू लेन हाइवे बनाया गया है। यहां हाइवे के आसपास के रेतीले धोरों को काटा गया है, ताकि रेत हाइवे पर नहीं आए। इतना ही नहीं रेत को रोकने के लिए हाइवे के किनारे दीवार तक बनाई गई है। हाईवे को करीब 4-5 जगह हवाई पट्टी की तरह बनाया गया है, जिस पर फाइटर प्लेन भी उतारे जा सकते हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/c085ccf9-7fa0-44ec-829c-1b73ae804d67.jpg450600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-06-15 13:49:332021-06-15 13:50:33“भारतमाला प्रोजेक्ट: जिन धोरों पर सेना के टैंक मुश्किल से चढ़ते थे, वहां बना 550 किलोमीटर लंबा हाइवे”
क्राईम ब्रांच पंचकूला नें मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को किया काबू ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला इन्सपैक्टर अमन कुमार व उसकी टीम नें मोटर साईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आऱोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अर्जुन पुत्र रामा शंकर वासी गाँव धरेरा जिला बदाँयु उतर प्रदेश के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चरणजीत सिहं पुत्र ओम प्रकाश गाँव रायपुररानी नें शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता की खराद की दुकान है । जो दिनाक 07 मई 021 को अपनी मोटर साईकिल मार्का स्पलैण्डर प्लस रंग काला अपनी खराद की दुकान के बाहर ताला लगाकर खडी की थी । जो मोटरसाईकिल को करीब 2.00 बजे के करीब चैक किया तो वहा पर मोटरसाईकिल मौजूद नही थी । जिसको आस पास तलाश करनें पर नही मिली । जिसको किसी अन्जान व्यकित नें चोरी कर ली गई है । जिस बारे पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश करते क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो दौरानें तफतीश मोटरसाईकिल चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 15 जुन 2021
क्राईम ब्रांच पंचकूला नें नाडा साहिब के पास सें मोटरसाईकिल सवार मोबाईल स्नैचिंग करनें वालें दुसरे आरोपी को किया काबू ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला इन्सपैक्टर अमन कुमार व उसकी टीम नें पुलिस उपायुक्त पंचकूला के दिशा निर्दैशानुसार कल दिनाक 12 जून को नाडा साहिब गुरद्वारा से दिनाक 02.06.2021 को मोबाईल स्नैचिंग के मामलें में दुसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अर्जुन पुत्र रामा शंकर वासी गाँव धरेरा जिला बदाँयु उतर प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अरूण वासी गाव सागर पुर शाहाबाद जिला रामपुर उतर प्रदेश हाल नजदीक नर्सरी झुग्गी नाडा साहिब नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 02 जुन 2021 को शिकायतकर्ता अपना मोबाईल चार्ज करने के लिए नाडा साहिब गुरूदवारा के गेट के पास दुकान पर गया था । तभी करीब लगभग 1-30 पी0एम0 पर गुरदवारा की कार पार्किग की दीवार पर बैठ कर अपना मोबाईल देख रहा था । कुछ समय बाद उसके पास एक लडका आकर बैठ गया जो काले रंग की टीशर्ट पहने हुए था । उस लडके ने मेरे हाथ से मेरा मोबाईल छीन कर मेरे के धक्का देकर भाग गया । तभी वहा पर गेट के सामनें एक ल़डका पहलें से ही स्टार्ट मोटरसाईकिल को लेकर ख़डा था जिस लडके ने मेरा मोबाईल छीना है वह भी उस मोटरसाईकल पर जाकर बैठ गया । जो दोनो लडके बिना नम्बर मोटरसाईकल मोबाईल स्नैच करके भाग गयें । जिस बारें पुलिस थाना में धारा 379-B भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया जा गया । तथा मामलें की आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लातें हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 15 जुन 2021
पंचकूला पुलिस नें ग्राम टपरिया सें पेड चोरी करनें वालें दो आरोपियो को काबू किया जिनमें से एक को पुलिस रिमाण्ड व दुसरें आरोपी को भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला की टीम नें ग्राम पंचायत टपरिया से पेड चोरी के मामलें में आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मतलूबदीन उर्फ गोलू पुत्र रोशन लाल वासी ढण्डारडु खटौली तथा बीर प्रताप सिह उर्फ वीरु पुत्र चन्द्र भुषण सिह वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 07 जून 2021 को प्रेषक खण्ड विकास एंव पंचायत अधिकारी, के पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि ग्राम पचायत टपरिया सें कुल 22 पेड चोरी करने पर अज्ञात व्यक्तियो के विरुद्ध कानुनी कार्यावाही बारे लिखा गया था । इसके उपरान्त ग्राम पंचायत टपरिया के पश्चात 11 पेड और चोरी कर लिये गये है । जिन सभी कुल 33 पेडो की कीमत लगभग तीन लाख के करीब प्रतीत होती है । जिस बारें पुलिस थाना रायपुरानी पंचकूला में धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की जाँच तफतीश करते हुए पेड चोरी करनें वालें आरोपियो को कल दिनाक 14 जून को गिरफ्तार कर लिया गया । जो आरोपियो को पेश अदालत किया जो आरोपी वीर प्रताप को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया व आरोपी मतलूबदीन को दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 15 जुन 2021
पंचकूला पुलिस नें कार व घर की नकदी ज्वैलरी चोरी करनें वालें आरोपियों को काबू किया जिनमें से एक को पुलिस रिमाण्ड व दुसरे आरोपी को भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी बरवाला की टीम नें घर से कार , नकदी व ज्युलैरी चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान विकास कुमार पुत्र बलबिन्द्र तथा ओम प्रकाश पुत्र श्री राम बहादुर वासी बरवाला पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता जयचन्द राणा गाँव बरवाला नजदीक बडा खेडा जिला पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 13 जून की रात को जब वह अपनें परिवार सहित सो गयें थें । सुबह उठकर देखा को उसकें घर का सामान बिखरा पडा था । जो घर का सामान चैक करनें पर घर से 34000 रुपये कैश ज्वैलरी तथा दो मोबाईल फोन व कार जो की चोरी कर लियें गयें है । पुलिस चौकी बरवाला में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश करते हुए घर सें चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । जो आरोपियो को पेश अदालत आरोपी ओम प्रकाश को भेजा जेलं व आरोपी विकास का एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 15 जुन 2021
पंचकूला पुलिस नें मिठाई की दुकान पर लडाई-झगडा मारपिटाई करनें वालीं महिला सहित तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें लडाई-झगडा करनें वाली महिला सहित तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपियो की पहचान नछतर कौर, जसवन्त पुत्र धर्मपाल तथा कुलबीर सिह धर्मपाल वासी बसौला पिन्जौर के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 08.05.2021 को शिकायतकर्ता रतन सिंह पुत्र श्री गोविन्द वासी गांव बसौला पिन्जौर नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी स्वीटस शाप की दुकान है जो कि दिनांक 07.05.2021 को समय करीब 1.30 pm शिकायतकर्ता अपनी पत्नि के साथ अपनीं दुकान पर नौकर के लिए खाना देनें व दवाई लेनें के लिए घर से निकलें थें जो कि बस स्टैण्ड बसौला दुकान पर कुलबीर सिंह, धर्मपाल, जसवन्त व जसवन्त की माता नछतरो देवी बैठे हुये थे, तथा दुकान के नौकर के साथ बहस कर रहें थे जो मैनें पुछा कि तुम बहस क्यो कर रहें हो तभी इतना सुनकर धर्मपाल तथा सभी उसके साथ मौजुद व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता की पत्नी के डडें व राड से मारा व शिकायतकर्ता के साथ भी डंडों व लोहे की रॉड से हमला किया तथा धर्मपाल सिंह ने चाकु से मेरे बेटे की छाती पर वार किया । तथा लडाई के बाद मौका से दोषी फरार हो गये । जिस प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना पिन्जौर में323, 506, 34 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में तीनो आरोपियो को कल दिनाक 14 जून को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 15 जुन 2021
पंचकूला पुलिस नें खैर के पेड चोरी करनें के मामलें में आरोपी को भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें खैर के पेड चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान श्याम लाल पुत्र स्व. बलदेव सिह वासी गाँव रामपुरा पिन्जौर के रुप हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 17 मार्ज 2021 को हितेश कुमार वन रक्षक बसौलाबीट नें पुलिस चौकी मढावाला में शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त नाम के व्यकित नें खैर के पेड चोरी करते हुए देखा है जो कि खैर के पेडो का थोडे-2 थोडें पीस ले जातें है स्टाक इक्टठा करके बेचनें का कार्य करते है । जो जगल को चैक करनें पर 4 खैर के पेड काटें पायें गयें है । जो प्राप्त शिकायत पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश करते हुए चोरी किये गये पेडो के आरोपी को कल दिनांक 14 जून को आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-06-15 13:11:282021-06-15 13:20:49पुलिस फाइलें, पंचकूला – 15 जून
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.