Sunday, January 19

-महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा में कारगर सिद्ध हो रही है पुलिस विभाग की महिला सेल
-जनवरी से मई माह तक महिला सैल में आई 332 शिकायतों में से 198 का करवाया समाधान, 60 शिकायतें विचाराधीन तथा 74 शिकायतों में की एफआईआर दर्ज
-हेल्पलाइन नंबर 1091 पर आई शिकायतों पर तुरंत होता है एक्शन

सतीश बंसल सिरसा, 22 जून:

महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2015 में महिला पुलिस थाने खोले गए थे। जिला सिरसा में स्थानीय बरनाला रोड़ पर स्थित महिला पुलिस थाना में स्थापित महिला सेल घरेलू कलह, आपसी मनमुटाव, दहेज उत्पीडऩ आदि विवादों के कारण टूटते परिवारों को बचाने के लिए बेहद प्रभावी साबित हो रही है। इस साल मई तक महिला सेल में आई घरेलू विवाद, दहेज, उत्पीडऩ आदि की 332 शिकायतों में से 198 मामलों में आपसी मनमुटाव दूर करवाकर टूटते परिवारों को बचाया गया, जबकि 60 मामले विचाराधीन हैं तथा 74 शिकायतों में एफआईआर दर्ज की गई।
पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि महिला पुलिस थाने में स्थापित महिला सेल में महिलाएं बेझिझक महिला पुलिस कर्मियों के समक्ष अपनी बात रख सकती है और अपने साथ हुए किसी भी तरह के अपराध की शिकायत कर सकती है। महिला पुलिसकर्मी थाने में आने वाली महिलाओं की पारिवारिक शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए लोगों की काउंसलिंग व आपसी बातचीत के माध्यम से दोनों पक्षों को संतुष्ट करने के संबंध में विशेष रूप से निर्देश दिए गए हैें। महिला थाना व महिला सैल की टीमों द्वारा शिकायतकर्ता सहित दोनों पक्षों के लोगों को आमने-सामने बिठाकर बातचीत के माध्यम से अधिकतर समस्याओं का समाधान करके दोनों पक्षों को राजी करने में कामयाबी हासिल की गई। दंपतियों से काउंसलिंग व बातचीत के माध्यम से मतभेदों को दूर कर मिलाया गया।
महिला सेल की इंचार्ज एएसआई राज कौर ने बताया कि घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना व आर्थिक तंगी के कारण परिवारों में कलह जैसे मामले सामने आते हैं। इस साल के जनवरी से मई माह तक 332 शिकायतें प्राप्त हो चुकी है। पुलिस विभाग द्वारा काउंसलिंग कर 198 परिवारों को टूटने से बचाया है। उन्होंने कहा कि महिलाएं घबराएं नहीं अपने विरुद्ध होने वाले  घरेलू हिंसा, दहेज प्रताडऩा, दुर्व्यवहार जैसी शिकायतों को पुलिस प्रशासन के संज्ञान में लाएं। इसके लिए नागरिक दुर्गा शक्ति वाहन के हेल्पलाइन नंबर 88138-01091 या महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 पर संपर्क कर सकते हैं।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए जारी हरियाणा पुलिस की ओर से टोल फ्री नंबर 1091 वरदान साबित हो रहा है। टोल फ्री नम्बर पर आने वाली शिकायतों पर पुलिस प्रशासन द्वारा तुरंत एक्शन लेते हुए इन शिकायतों के निपटान का प्रयास किया जाता है। उक्त नंबर पर महिलाएं किसी भी समय कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती है। फोन पर महिला से उनका नाम, पता आदि जानकारी ली जाती है।
महिलाओं व बालिकाओं के साथ आपराधिक घटनाएं न हो। महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से 1091 हेल्प नंबर की व्यवस्था की गई है। हेल्पलाइन नंबर पर किसी भी नेटवर्क से 24 घंटे कॉल की जा सकती है। कॉल रिसीव होते ही संबंधित थाने या चौकी में मैसेज फ्लैश हो जाता है और फोन करने वाली महिला या संबंधित व्यक्ति को सहायता दी जाती है। स्थानीय से लेकर उच्च स्तरीय अधिकारी मॉनिटरिंग करते हैं। इस नंबर पर महिला के अलावा सड़क पर, आस-पड़ोस में महिला को भय की स्थिति या किसी परेशानी में देखे, तो इस नंबर पर कोई भी कभी भी