सतीश बंसल सिरसा, 22 जून:
हरियाणा सरकार की हिदायत अनुसार मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में उपायुक्त अनीश यादव की उपस्थिति में जिला परिषद के पिछड़ा वर्ग के लिए वार्डों का आरक्षण लॉटरी (ड्रा)के माध्यम से किया गया। इसमें वार्ड नंबर सात व आठ पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किए गए। वार्ड नंबर सात पिछड़ा वर्ग (क) (महिला) के लिए आरक्षित किया गया है तथा वार्ड नंबर आठ पिछड़ा वर्ग (क) के लिए आरक्षित किया गया है। वार्ड नंबर सात व आठ का आरक्षण ड्रा के माध्यम से किया गया है। इस दौरान सीईओ जिला परिषद राजेश कुमार, डीडीपीओ रवि कुमार, एडीए कनक बुलबुल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिला परिषद के कुल 24 वार्ड हैं जिसमें से आठ वार्ड अनुसूचित जाति के लिए पहले से ही आरक्षित है। इनमें वार्ड नंबर दो, 15, 20 व 24 वार्ड अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित हैं, इसके अलावा वार्ड नंबर एक, तीन, 16 व 22 वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। वार्ड नंबर चार सामान्य के लिए आरक्षित है। वार्ड नंबर पांच महिला के लिए आरक्षित है। वार्ड नंबर 10, 12, 14, 18, 21 सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं तथा वार्ड नंबर नौ, 11, 13, 17, 19 व 23 महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। वार्डों का आरक्षण ऑड-इवन फार्मूला के आधार पर किया गया है।
Trending
- एन.के. शर्मा का स्टेलर होम्स में शिष्टाचारी दौरा
- इंटरनेशनल ब्रह्मर्षि मिशन से स्वामी मनीषा जी द्वारा मास पारायण पाठ
- भाजपा का भावनात्मक कार्ड : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी
- PMFBY कंपनियों को मालामाल बना दिया – दीपेन्द्र हुड्डा
- रेलवे पॉइंट्समेन का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मिला सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से
- यू पी, राजस्थान और हरियाणा में रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री बस सर्विस
- विभाजन की विभीषिका – स्मृति दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन
- दिग्विजय सिंह चौटाला को पुलिस ने हिरासत में