जैसा कि हमने देखा है कि इस वेब पोर्टल ने भाषा विषयवस्तु और विवधता की दृष्टि पत्रकारिता की दुनिया में प्रमुख स्थान बना लिया है।इस वेबसाइट पर राजनीति, अर्थव्यवस्था,राष्ट्रीय सुरक्षा,मीडिया,पर्यावरण,स्वास्थ्य साहित्य, कला स्कृति,विश्ववार्ता,खेल सम्बंधित समाचार और लेख प्रकाशित किए जाते हैं। इस शुभ अवसर पर मैं सारिका तिवारी जी व उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं व बधाई देता हूं आप निरंतर इसी तरह पत्रकारिता में सेवाए देती रहें।
विजय बंसल पूर्व चेयरमैन, हरयाणा सरकार शिवालिक विकास मंच अध्यक्ष
.
.
अपने व्यवहार और मदद करने के स्वभाव की वजह से हमेशा से ही लोकप्रिय रहे श्री विजय बंसल अपने कॉलेज यूनिवर्सिटी के दिनोँ से ही राजनीति से जुड़े हैं। छात्र नेता के रूप में एन एस यू आई में काफी सक्रिय रहे। पेशे से वकील श्री बंसल समय समय पर सरकारी काम काजों मे होने वाली कोताही को उजागर करते हैं और कालका पिंजौर की समस्याओं को लेकर सत्ताधारी पार्टी और सम्बन्धित विभाग की खबर लेते रहते हैं। – सारिका तिवारी
.
.
सर्व प्रथम मैं सारिका तिवारी जी को बेहद बधाई देता हूं आपके वेब पोर्टल डेमोक्रैटिकफ्रंट (www. demokraticfront.com) ने अपने 3 वर्ष पूरे कर लिए हैं जिसकी शुरुआत 12 जून 2018 को निष्पक्ष व निडर पत्रकारिता के उद्देश्य से हुई थी । मैं आपके तमाम पाठको व दर्शकों को भी ढेरों बधाई देता हूं जिनके सहयोग से आपने यह मुकाम हासिल किया और आपकी पूरी टीम को भी जो निरंतर पत्रकारिता के हित में कार्य करती है।
दीपांशु बंसल
राष्ट्रीय संयोजक(NSUI)
सेकेरेट्री हरयाणा(NSUI)
युवाओं की आवाज़ बन रहे हैं दीपांशु बंसल
हालांकि नियमित रूप से सभी प्रेस विज्ञप्ति छपाने हर बार संभव नहीं हो पाता लेकिन दीपांशु बंसल की ओर से जारी हर प्रेस विज्ञप्ति ज़रूर पढ़ती हूँ, इनकी गतिविधियों पर भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से नज़र रहती है जिससे पता चलता है कि यह युवक अगर इसी कर्मठता से कार्य करता रहा तो राजनीतिक ज़मीन पर वर्चस्व अवश्य बनाएगा।
एन एस यू आई के राष्ट्र संयोजक दीपांशु हरियाणा राजनीति में उभरता चेहरा है। बहुत ही सक्रिय, समय समय पर केवल छात्र हित ही नहीं प्रादेशिक और राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर आवाज़ उठाते रहते हैं। – सारिका तिवारी
\