-व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष बोले, ऑड इवन फॉर्मूला व्यापारियों को मंजूर नहीं…
सिरसा:
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के नेतृत्व में विभिन्न ट्रेड एसोसिएशनों होलसेल क्लॉथ मर्चेंट्स, किरयाणा मर्चेंट्स, हलवाई यूनियन, होलसेल गुडखंडसारी, इलैक्ट्रॉनिक्स डीलर, एफएमसीजी डिस्ट्रिब्यूटर, आरा मशीन एवं टिंबर, क्लॉथ मर्चेंट्स, बर्तन भंडार विक्रेता संघ, रेडीमेड एवं हौजरी विक्रेता संघ, सिरसा मोबाइल रिटेलर्स, शू मर्चेंट्स, आर्यन मर्चेंट्स डीलर, ऑटो मार्केट, ट्यूबवैल एंड मशीनरी स्टोर्स, जिला स्वर्णकार संघ, पेंट्स, पेस्टीसाइड फिड एवं फर्टीलाइजर डीलर, बिस्कुट एंड ब्रेकरी, टेलर्स, सिरसा फोटोग्राफर, वूडन एवं मोल्डीड फर्नीचर, शू मर्चेंट्स, होलसेल शू डीलर, इलैक्ट्रीकल डीलर, सिरसा बुक सेलर एवं स्टेशनरी, कन्फैक्शनरी, जनरल मर्चेंट्स, बारबर एवं सैलून, पान भंडार संघ, होटल एंड गेस्ट हाउस इत्यादि ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से मांग की है कि सिरसा जिला में ऑड इवन सिस्टम को खत्म करते हुए संपूर्ण रूप से बाजारों खोले जाए। इस संबंध में मुख्यमंत्री हरियाणा, मुख्य सचिव हरियाणा, गृह मंत्री हरियाणा, कमिश्नर हिसार, डीसी सिरसा को लिखे पत्र में जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा ने कहा है कि कोविड संक्रमण को खत्म करने के लिए सरकार ने ऑड इवन लागू किया था लेकिन इससे संक्रमण खत्म होने की बजाए बढऩे की संभावना ज्यादा है, क्योंकि इस फॉर्मूल से बाजारों में अनावश्यक तौर पर भीड़ एकत्रित होती है। इस फैसले से दुुकानदारों को आर्थिक तौर पर भी नुकसान झेलना पड़ रहा है, क्योंकि पिछले लॉकडाउन से लोगों का व्यापार खत्म हो गया था और अब सरकार द्वारा 2021 में लगाए गए लॉकडाउन से भी आर्थिक नुकसान हो रहा है। सरकार व प्रशासन के ऑड इवन फैसले से दुकानदारों में सरकार व प्रशासन के प्रति रोष पनप रहा है। अब तक सरकार ने जो भी गाइडलाइन्स दी है, उसका पालन हुआ है। ऑड-इवन की व्यवस्था दुकानदारों के हक में नहीं है, इसलिए इसे तुरंत प्रभाव से वापिस लिया जाए।