Police Files, Chandigarh, 28 May

‘Purnoor’ orel, CHADIGARH 28.05.2021

One person arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 127, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Guddu Ram R/o # 3031, Sector-28, Chandigarh who was arrested while roaming without having pass/permit from Sector-28/C, Chandigarh and thus violating curfew orders on 27.05.2021. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.      

Missing /Abduction

         A person resident of Village Dadu majra, Chandigarh reported that her daughter aged about 16 years missing/abducted from her residence since 26.05.2021. A case FIR No. 64, U/S 363 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illicit liquor

Chandigarh Police arrested Rinku R/o # 2891, DMC, Chandigarh and recovered 46 quarters (180 ml each) of desi wine marka empire No.1 Mota santra spiced country liquor from his possession near Karan Taxi Stand, DMC, Chandigarh on 27.05.2021. A case FIR No. 65, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later, he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Action against gambling/satta

          Chandigarh Police arrested Jaswant Singh R/o # 105, Charan Singh Colony Mauli Jagran, Chandigarh while he was playing satta at public place near Community Center Charan Singh Colony, Mauli Jagran, Chandigarh on 27.05.2021. Total cash Rs. 1430/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 60, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Mouli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 126, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint Raman R/o # 2429, Vikas Nagar Mauli Jagran, Chandigarh who alleged that driver of Honda City Car No PB-08BD-2944 hit to Auto Rickshaw No. PB-65AR-7183 near 27/28 light point, Chandigarh on 27.05.2021. Auto Rickshaw driver namely Kashi Ram R/o # 2429, Vikas Nagar Mauli Jagran, Chandigarh got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Later accused Sumit R/O # 319, Gurdev Nagar Zirakpur, Mohali (PB) arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Sanjeev Kumar R/o # 99, Sector-33/A, Chandigarh, reported that two unknown person on Motor cycle snatched away complainant’s gold chain near mini market, sector-33, Chandigarh on 27.05.2021. A case FIR No. 92, U/S 379A, 356 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady residence of Sector-41/A, Chandigarh, reported that two unknown person on Motor cycle snatched away complainant’s gold chain near #34-35, sector-41A, Chandigarh on 27.05.2021. A case FIR No. 130, U/S 379A, 34 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

रामदेव के खिलाफ गहलोत हुए सक्रिय, छापेमारी जारी

एक दैनिक टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आदेश पर मिल पर छापा मारा गया। बताया जा रहा है कि खैरथल से इस फैक्ट्री से भारी मात्रा में सरसों का तेल बाबा रामदेव की कम्पनी पतंजलि को जाता है। पतंजलि इस तेल पर अपना ठप्पा लगाकर बाजार में बेचती है। इस शिकायत के आधार पर जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अलवर के उप खण्ड अधिकारी योगेश डागुर के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। सनद रहे की इससे पहले भी बाबा रामदेव के खिलाफ कांग्रेस विद्वेषपूर्ण रवैया रखती आई है। वह रामलीला मैदान पर पुलिस की क्रूरता हो या फिर उत्तराखण्ड में पतंजलि पर हुई असंवैधानिक कार्यवाई। जहां जहां भी कॉंग्रेस सरकारें हैं वहाँ वहाँ रामदेव पर सरकारी तंत्र की लाठी चलती ही रहती है।

राजस्थान(ब्यूरो) :

पतंजलि और आईएमए के बीच जारी विवाद के बीच राजस्थान के अलवर कलेक्ट्रेट के अधिकारियों ने पतंजलि की सरसों तेल निर्माता कंपनी सिंघानिया तेल मिल पर बुधवार (26 मई 2021) को छापा मारा।

एक दैनिक टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आदेश पर मिल पर छापा मारा गया। अधिकारियों ने कथित तौर पर मिल से बड़ी मात्रा में पतंजलि के पैकिंग पाउच बरामद करने के बाद उसे सील कर दिया। हालाँकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह छापेमारी क्यों की गई थी।

अलवर कलेक्ट्रेट ने एक जाँच समिति का गठन किया है और संकेत दिया है कि मामले की जाँच सीबी-सीआईडी ​​को सौंपी जा सकती है।

आईएमए और बाबा रामदेव के बीच विवाद

इससे पहले बुधवार को, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर माँग की कि योग गुरु रामदेव पर टीकाकरण पर कथित गलत सूचना अभियान चलाने और कोविड-19 के इलाज के लिए सरकारी प्रोटोकॉल को चुनौती देने के लिए राजद्रोह के आरोपों के तहत तुरंत मामला दर्ज किया जाए। आईएमए की उत्तराखंड इकाई ने बाबा रामदेव को अगले 15 दिनों के भीतर लिखित माफी माँगने या 1000 करोड़ रुपये के मानहानि के नोटिस का सामना करने को कहा है।

सोशल मीडिया में वायरल हुए एक वीडियो में, रामदेव को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना गया था कि एलोपैथी एक खोखली प्रथा है और एलोपैथिक दवाओं के कारण कई लोगों की जान चली गई है। इस पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कड़ी आपत्ति जताई थी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रामदेव की टिप्पणी पर संज्ञान नहीं लेने पर कोर्ट जाने की धमकी भी दी थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रामदेव को पत्र जारी कर उन्हें अपने बयान वापस लेने का निर्देश दिया था। अपने बयान को वापस लेने के बाद रामदेव ने एलोपैथी के उपचार को लेकर आईएमए और फार्मा कंपनियों से 25 सवाल पूछे थे।

आईएमए ने बाबा रामदेव को भेजा है 1000 करोड़ रुपए मानहानि का नोटिस

गौरतलब है कि बाबा रामदेव का एलोपैथी पर बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आईएमए ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए हुए सरकार को उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा था। इतना ही नहीं आईएमए ने बाबा रामदेव के बयानों को आधार बनाकर उनपर 1000 करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस भी भेजा है। योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा एलोपैथिक उपचार की प्रभावशीलता को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और फार्मा कंपनियों से 25 सवाल पूछे जाने के कुछ दिनों बाद IMA ने उन्हें ये मानहानि का नोटिस भेजा है।

बाबा रामदेव के बयान के बाद से आईएमए ने उनके संगठन पतंजलि के खिलाफ हमले को तेज कर दिया है। भारत में ईसाई धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए मेडिकल फैसिलिटीज के लिए इस्तेमाल के लिए आईएमए अध्यक्ष के खुले समर्थन पर हालिया रिपोर्टों के बाद यह विवाद और तेज हो गया था। आईएमए के अध्यक्ष जेए जयलाल को कई इंटरव्यू के दौरान और बयानों में धर्मान्तरण के लिए आह्नान करते हुए पाया गया था। इतना ही नहीं उन्होंने कोरोना काल को भगवान यीशु को स्वीकार करने के एक अवसर के रूप में बताया था।

पंचांग 28 मई 2021

वीणा को बजाते हुए हरिगुन गाते हुए नारद जी अपनी भक्ति संगीत से तीनो लोकों को तारते हैं। नारद जी ने ही उर्वशी का विवाह पुरुरवा के साथ करवाया। वाल्मीकि को रामायण लिखने की प्रेरणा भी नारद जी ने ही दी। व्यास जी से भागवत की रचना उन्होंने ही करवायी। ये व्यास, वाल्मीकि और शुकदेव के गुरु हैं। नारद जी ने ही ध्रुव और भक्त प्रहलाद को भक्ति मार्ग का उपदेश दिया। उनके द्वारा लिखित भक्तिसूत्र बहुत महत्वपूर्ण है। मत्स्यपुराण में वर्णित है कि श्री नारद जी ने बृहत्कल्प-प्रसंग में जिन अनेक धर्म-आख्यायिकाओं को कहा है, 25,000 श्लोकों का वह महाग्रन्थ ही नारद महापुराण है। वर्तमान समय में उपलब्ध नारदपुराण 22,000 श्लोकों वाला है। 3,000 श्लोकों की न्यूनता प्राचीन पाण्डुलिपि का कुछ भाग नष्ट हो जाने के कारण हुई है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः ज्येष्ठ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वितीया प्रातः 09.37 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः मूल रात्रि 08.02 तक हैं, 

योगः साध्य 02.57 तक, करणः गर, 

सूर्य राशिः वृष, चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.29, 

सूर्यास्तः 07.09 बजे।

नोटः आज श्री नारद जयंती और वीणादान का पर्व है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

सृष्टि के प्रथम पत्रकार महामुनि, देवर्षि नारद की जयंती

वीणा को बजाते हुए हरिगुन गाते हुए नारद जी अपनी भक्ति संगीत से तीनो लोकों को तारते हैं। नारद जी ने ही उर्वशी का विवाह पुरुरवा के साथ करवाया। वाल्मीकि को रामायण लिखने की प्रेरणा भी नारद जी ने ही दी। व्यास जी से भागवत की रचना उन्होंने ही करवायी। ये व्यास, वाल्मीकि और शुकदेव के गुरु हैं। नारद जी ने ही ध्रुव और भक्त प्रहलाद को भक्ति मार्ग का उपदेश दिया। उनके द्वारा लिखित भक्तिसूत्र बहुत महत्वपूर्ण है। मत्स्यपुराण में वर्णित है कि श्री नारद जी ने बृहत्कल्प-प्रसंग में जिन अनेक धर्म-आख्यायिकाओं को कहा है, 25,000 श्लोकों का वह महाग्रन्थ ही नारद महापुराण है। वर्तमान समय में उपलब्ध नारदपुराण 22,000 श्लोकों वाला है। 3,000 श्लोकों की न्यूनता प्राचीन पाण्डुलिपि का कुछ भाग नष्ट हो जाने के कारण हुई है।

धर्म/संस्कृति डेस्क, डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम :

हिंदू पंचांग के अनुसार, देवताओं के ऋषि कहे जाने वाले देवर्षि नारद मुनि की जयंती ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को मनाई जाती है। इस साल यह तिथि 27 मई गुरुवार को है। नारद मुनि को देवों का दूत, संचारकर्ता और सृष्टि का पहला पत्रकार कहा जाता है। पुराणों के अनुसार नारद मुनि हमेशा तीनो लोकों में भ्रमणकर सूचनाओं का आदान-प्रदान करते थे। नारद मुनि का आदर सत्कार न केवल देवी-देवता, मुनि किया करते थे बल्कि असुरलोक के राजा समेत सारे राक्षसगण भी उन्हें सम्मान दिया करते थे। 

आपको बता दें ​कि नारद मुनि सृष्टिकर्ता ब्रम्हाजी के पुत्र हैं, उनका जन्म ब्रह्माजी के कंठ से हुआ था। नारद जी को निरंतर चालायमान और भ्रमणशील होने का वरदान मिला है। वे  भगवान विष्णु के परम भक्त हैं। इसलिए नारद जयंती के अवसर पर भगवान विष्‍णु और माता लक्ष्‍मी की पूजा करने के बाद ही नारद मुनि की पूजा की जाती है। ऐसा करने से व्यक्ति के ज्ञान में वृद्धि होती है। आइए जानते हैं इस दिन का महत्व और पूजा का मुहूर्त…

पूर्वजन्म :

एक जन्म में नारद एक अति सुन्दर गंधर्व थे तब एक बार जब इन्हें प्रभु महिमागान के लिये देव सत्र में बुलाया गया तो ये सुन्दरियों व अप्सराओं के साथ शृंगार पूर्ण संसारी गीत गा रहे थे तो देवसभा में बैठे प्रजापति ने शापित कर दिया जिससे ये भूलोक में गिरकर क्षूद्र योनि में जन्मे एवं एक दासीपुत्र उपबर्हण कहलाये।

साधुओं की साधुता व सुसंगति के प्रभाव में उपबर्हण में पाँच वर्ष की आयु में हरिभक्ति की ललक जाग उठी एवं ये वैरागी हो चले। फिर एक दिन सर्पदंश से इनकी माता की मृत्यु हो गयी, पूर्णविरक्ति हो चुकी थी, गृहत्याग कर ये वन में एक पीपलवृक्ष के नीचे भगवदज्ञान करने लगे।

कुछ ही समय में ये ध्यानस्थ हो गये व प्रभु ने क्षणमात्र दर्शन दिये तथा फिर एक आकाशवाणी हुई कि आगामी जन्म में ये ब्रह्मापुत्र के रूप में जन्म लेंगे व उसमें इन्हें प्रभुदर्शन होते रहेंगे।

ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की द्वितीया को ये ब्रह्मदेव की गोदी में नारद रूप से जन्मे। नारद जयंती इस वर्ष (2021) में 28 मई शुक्रवार को पड़ रही है। नारायण भक्ति विस्तारक नारायण भक्त नारद की जय

पहले पत्रकार हैं नारद

नारद मुनी को हम सभी ने पौराणिक कथाओं में एक जगह से दूसरी जगह का विचरण का सूचनाओं का आदान प्रदान करते हुए देखा या सुना है। वैदिक पुराणों के अनुसार देवऋषि नारद एक सार्वभौमिक दिव्य दूत और देवताओं के बीच जानकारी के प्राथमिक स्रोत हैं। नारद मुनि में सभी किशोर लोक, आकाश या स्वर्ग, पृथ्वी और पाताल की यात्रा करने की क्षमता है। ऐसा भी माना जाता है कि यह पृथ्वी पर पहले पत्रकार हैं। नारद मुनि सूचनाओं को फैलाने के लिए ब्रह्मांड में भ्रमण करते रहते हैं। हालाँकि, उनकी अधिकांश समय पर जानकारी परेशानी पैदा करती है, लेकिन यह ब्रह्मांड की बेहतरी के लिए है।  

आखिर सरकार ने वैक्सीनेशन सेंटरों पर गाइडलाइन लागू कराने की मांग मानी-निर्देश दिए

 करणीदानसिंह राजपूत

कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर प्रोटोकाॅल की पालना करनी होगीः जिला कलक्टर जाकिर हुसैन

कोविड 19 बचाव के वैक्सीनेशन सेंटरों पर  भीड़,पंक्तियों में सट कर खड़े होने से सोशल डिस्टेंस 2 गज की दूरी का पालन नहीं हो रहा था। इससे तो संक्रमण फैलने का ही खतरा था।

वैक्सीनेशन सेंटरों पर गाइडलाइन की पालना और सुझावों सहित कई  पत्र मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री रघु शर्मा को मेल और वाट्सएप से भेजे गए। पत्रकारों को,अखबारों को और सोशल साइटों के विभिन्न समाचार ग्रुपों में भी डालता रहा ताकि जनता भी जागे।

आखिर जो मांग मैं करता रहा वह किसी तरह से अब लागू होगी।  

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान ने अब निर्देश दिए हैं कि वैक्सीनेशन सेंटरों पर प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। शुरू में ही  प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए था। श्री गंगानगर जिले में वैक्सीनेशन सेंटरो पर प्रोटोकॉल लागू करने की कार्यवाही के लिए जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने 27 मई 2021 को निर्देश जारी किए हैं।

जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने जिला पुलिस अधीक्षक, सीईओ जिला परिषद, समस्त एसडीएम, समस्त बीडीओ, आयुक्त नगरपरिषद, सीएमएचओ, पीएमओ, आरसीएचओ तथा समस्त तहसीलदार एवं जिले की समस्त नगरपालिकाओं के अधीशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोविड वैक्सीनेशन केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण के दौरान निर्धारित प्रोटोकाॅल की पालना सुनिश्चित की जाये।

उन्होंने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार टीकाकरण केन्द्रों पर प्रोटोकाॅल की अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जाये।
श्रीगंगानगर जिले में कोविड टीकाकरण के दौरान किसी कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र पर लाभार्थियों की अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो, कोविड वैक्सीनेशन केन्द्रों पर कोविड-19 टीकाकरण लाभार्थियों के द्वारा सामाजिक दूरी रखने, मास्क पहनने, अन्य प्रोटोकाॅल का सख्ती से पालना करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। ०0०
**

अब तक 1080 टैंकरों के साथ 272 आॅक्सीजन एक्सप्रेस गाड़ियों ने 15 राज्यों को सहायता पहुंचाई

 करणीदानसिंह राजपूत, 27 मई :

भारतीय रेलवे सभी बाधाओं को पार करते हुए तथा नए समाधान निकाल कर देश के विभिन्न राज्यों में तरल मेडिकल आॅक्सीजन (एलएमओ) पहुंचाना जारी रखे हुए है। भारतीय रेलवे द्वारा अभी तक देश के विभिन्न राज्यों में 1080 से अधिक टैंकरों में 17,945 मीट्रिक टन तरल मेडिकल आॅक्सीजन (एलएमओ) पहुंचाई गई है।

लगभग 272 आॅक्सीजन एक्सप्रेस गाड़ियों ने अब तक अपनी यात्राएं पूरी करली हैं और विभिन्न राज्यों को सहायता पहुंचाई है। सहायता पहुंचाने का काम कल देर तक जारी रहा और 969 एमटी तरल मेडिकल आॅक्सीजन के साथ 12 आॅक्सीजन एक्सप्रेस गाड़ियां पूर्वी राज्यों से खराब मौसम और चक्रवात का सामना करती हुई चलीं। इन 12 आॅक्सीजन एक्सप्रेस में तमिलनाडु के लिए 3 ट्रेनें, आंध्रप्रदेश के लिए 4 और दिल्ली क्षेत्र, मध्य प्रदेश, उत्तरप्रदेश, असम और केरल के लिए 1-1 ट्रेन शामिल हैं। दक्षिणी राज्यों में तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना प्रत्येक में एलएमओ की डिलीवरी 1000 एमटी को पार गई। झारखंड ने पहली आॅक्सीजन एक्सप्रेस की अगवानी की और यह रेल से आॅक्सीजन प्राप्त करने वाला देश का 15वां राज्य बन गया।  

भारतीय रेलवे का यह प्रयास रहा है कि आॅक्सीजन का अनुरोध करने वाले राज्यों को कम से कम संभव समय में अधिक से अधिक संभव आॅक्सीजन पहुंचाई जा सके। आॅक्सीजन एक्सप्रेस द्वारा 15 राज्यों जिनमें उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्रप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, हरियाणा, तेलंगाना, पंजाब, केरल, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, झारखंड और असम को आॅक्सीजन सहायता पहुंचाई गई है। रेलवे ने आॅक्सीजन सप्लाई स्थानों के साथ विभिन्न मार्गों की मैपिंग की है और राज्यों की बढ़ती हुई आवश्यकता के अनुसार अपने को तैयार कर रखा है। भारतीय रेलवे को एलएमओ लाने के लिए टैंकर राज्य प्रदान करते हैं। आॅक्सीजन एक्सप्रेस ने 32 दिन पहले 24 अप्रैल को महाराष्ट्र में 126 एमटी तरल मेडिकल आॅक्सीजन डिलीवर करने के साथ अपना काम शुरू किया था।

पूरे देश से जटिल परिचालन मार्ग नियोजन परिदृश्य में भारतीय रेलवे ने पश्चिम में हापा, बड़ौदा, मुंद्रा, पूर्व में राउरकेला, दुर्गापुर, टाटानगर, अंगुल से आॅक्सीजन लेकर उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्रप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, हरियाणा, तेलंगाना, पंजाब, केरल, दिल्ली, उत्तरप्रदेश तथा असम को आॅक्सीजन की डिलीवरी की है। आॅक्सीजन सहायता तेज गति से पहुंचाना सुनिश्चित करने के लिए रेलवे आॅक्सीजन एक्सप्रेस मालगाड़ी चलाने में नए और बेमिसाल मानक स्थापित कर रहा है। लंबी दूरी के अधिकतर मामलों में मालगाड़ी की औसत गति 55 किलोमीटर से अधिक रही है। उच्च प्रथमिकता के ग्रीन काॅरिडोर में आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए विभिन्न मंडलों के परिचालन दल अत्यधिक चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम कर रहे हैं, ताकि तेज गति संभव समय में आॅक्सीजन पहुंचाई जा सके। विभिन्न सेक्शनों में कर्मियों के बदलाव के लिए तकनीकी ठहराव को घटाकर 1 मिनट कर दिया गया है। रेलमार्गों को खुला रखा गया है और उच्च सतर्कता बरती जा रही है ताकि आॅक्सीजन एक्सप्रेस समय पर पहुंच सकें। यह सभी काम इस तरह किया जा रहा है कि अन्य माल ढ़ुलाई परिचालन में कमी नहीं आए। नई आॅक्सीजन लेकर जाना बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य है और आंकड़े हर समय बदलते रहते हैं। देर रात आॅक्सीजन से भरी और अधिक आॅक्सीजन एक्सप्रेस गाड़ियां यात्रा प्रारंभ करेंगी।

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के लिए करवाएं पंजीकरण

सतीश बंसल सिरसा, 27 मई।
हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत नए लाभार्थियों के लिए पुन: पंजीकरण आरंभ कर दिया गया है। पंजीकरण के लिए लाभार्थी अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सैंटर पर संपर्क कर सकते हैं।
जिला कोषाधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि लाभार्थी पंजीकरण से पहले यह सुनिश्चित करें लें कि उनके बैंक खातों में से प्रधानमंत्री जीवन ज्याति बीमा योजना व सुरक्षा बीमा योजना की राशि 330 रुपये व 12 रुपये बैंक द्वारा कटौती की जा रही है या नहीं। अगर यह राशि नहीं कट रही है तो लाभार्थी योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे। इसके अलावा लाभार्थी अपनी बैंक पासबुक को भी चैक कर लें। यदि किसी लाभार्थी के खाते से यह कटौती बैंक द्वारा नहीं की जा रही है तो वे तुरंत अपनी संबंधित बैंक शाखा से संपर्क करके बैंक को डेबिट फार्म भरकर दें। इस कटौती की भरपाई हरियाणा सरकार करेगी, इसलिए लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाएं।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजेशन कारगर उपाय, नागरिक स्वच्छता बनाए रखने में करें सहयोग : जिला नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल

– शहर के वार्डों, सार्वजनिक स्थलों, कंटेनमेंट जोन, बाजारों को लगातार किया जा रहा है सैनिटाइज

सतीश बंसल सिरसा, 27 मई :

जिला नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार नगर परिषद / नगर पालिका द्वारा कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए शहर के रिहायशी इलाकों, सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, चौक-चौराहों और कंटेनमेंट जोन में प्रतिदिन सैनिटाइजेशन किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में वीरवार को नगर परिषद सिरसा की टीमों द्वारा शहर में नागरिक अस्पताल, बस स्टैंड, अनाज मंडी, सब्जी मंडी, वार्ड नंबर पांच, अग्रसेन कॉलोनी, फ्रेंड्स कॉलोनी, न्यू हाउसिंग बोर्ड, ज्वाला ऑक्सीजन प्लांट, पुलिस चौकी, बैरिगेट्स सहित बाजार एरिया आदि क्षेत्रों को सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में स्वच्छता का महत्व और भी अधिक बढ़ गया है, इसलिए जिलावासी स्वयं की स्वच्छता के साथ-साथ शहर की स्वच्छता बनाए रखने में अपना पूर्ण सहयोग करें। आमजन गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग एकत्रित करे और नगर परिषद के डोर टू डोर कचरा एकत्रित करने वाले वाहनों में डालें। अपने आसपास गंदगी न जमा होने दें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए सरकार व प्रशासन की हिदायतों व बचाव नियमों की स्वेच्छा से पालना करें।
उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजेशन एक अहम उपाय है, इसी को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद द्वारा शहर में वार्ड अनुसार जहां गली मोहल्लों में सैनिटाइज किया जा रहा है वहीं कूड़ा उठाने वाले वाहनों के माध्यम से आमजन को स्वच्छता बनाए रखने व कोविड नियमों की पालना के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक योगदान से ही कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी लाई जा सकती है। हर नागरिक जिम्मेवारी से संक्रमण से बचाव उपायों की पालना करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जरूरतमंद लोगों को बांटे जा रहे हैं वकोलाइजर स्टीमर

सतीश बंसल सिरसा, 27 मई :

                    जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश मल्होत्रा के आदेशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा ने कोरोना महामारी के मद्देनजर 25 जरूरतमंद लोगों को वकोलाइजर स्टीमर बांटे।
                जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा ने बताया कि पैरा लीगल वालंटीयर द्वारा गांवों में भी जरूरतमंद लोगों को वकोलाइजर स्टीमर बांटे जाएंगे। श्रीमती अनुराधा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दवाइयों के साथ-साथ घरेलू नुस्खे भी बेहद उपयोगी है। सादा आहार, फल, दिन में दो-तीन बार गुनगुने पानी से गरारे करना और भाप लेने से भी हम अपना बचाव कर सकते हैं। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जरूरतमंदों को भाप लेने के लिए स्टीमर वितरित किए जा रहे हैं।
आमजन से आह्वïान किया कि संक्रमण से बचाव के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। अपने हाथों को दिन में कई बार अच्छी प्रकार से धोएं या सैनिटाइज करें। नागरिक वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं, यह बहुत ही सुरक्षित व प्रभावी है। सावधानी व संयम बरतकर हम कोविड संक्रमण से बचाव कर सकते हैं। वैक्सीनेशन करवाने के बाद भी नागरिक कोविड नियमों की पालना करें, मास्क लगाएं, सामाजिक दूरी बनाए रखें, साबुन से अपने हाथों को अच्छी प्रकार से साफ करें या सैनिटाइज करें। नियमों की गंभीरता से पालना करके हम संक्रमण पर अंकुश लगा सकते हैं। इसके अलावा किसी भी तरह के बुखार, जुखाम, खांसी आदि को हल्के में न लें और तुरंत अपनी स्वास्थ्य जांच करवाएं। सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालना करके हम स्वयं की, अपनो की व दूसरों की सुरक्षा कर सकते हैं।

रेडक्रॉस सोसायटी ने जेजे कॉलोनी में मास्क व साबुन किए वितरित

सतीश बंसल सिरसा, 27 मई :

            उपायुक्त प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा द्वारा कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। सोसायटी द्वारा सामाजिक संस्थाओं के स्वयंसेवकों के माध्यम से वीरवार को स्थानीय जेजे कॉलोनी सिरसा में मास्क व साबुन का वितरण किए।
            जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करते हुए संस्था के स्वयंसेवकों, जिला प्रशिक्षण अधिकारी गुरमीत सिंह सैनी, प्राथमिक सहायता प्रवक्ता राजेंद्र कुमार तथा सहायक पवन राणा ने जेजे कालोनी सिरसा में मास्क व साबुन का वितरण किया और कोरोना से बचाव के बारे में जागरूक किया। उन्होंने लोगों को बताया कि कोरोना से बचाव के लिए घर से बाहर निकलते हुए नियमित रुप से मास्क पहने। समय-समय पर साबून से हाथ धोते रहे और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें। वहीं भीड़ वाले जगह पर जाने से जितना हो सके उतना बचे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अतिआवश्यक होने पर अगर बाहर जाना पड़े तो मास्क अवश्य लगाएं तथा मास्क सही ढंग से लगाएं। बुखार, सूखी खांसी, जुखाम, गला खराब होने की स्थिति में तुरंत अपनी टैस्टिंग करवाएं और उपचार लें। समय पर टेस्टिंग करवा कर व उपचार प्राप्त करके कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है।