राशिफल, 27 मई

Aries

27 मई, 2021:  इससे पहले कि नकारात्मक विचार मानसिक बीमारी का रूप ले लें, आप उन्हें ख़त्म कर दें। ऐसा आप किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता के ज़रिए कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक संतोष मिलेगा। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. आप महसूस करेंगे कि आपके दोस्त सहयोगी स्वभाव के हैं- लेकिन बोलने में सावधानी बरतें। अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। आज ऐसी कई सारी चीज़ें होंगी – जिनकी तरफ़ तुरन्त ग़ौर करने की आवश्यकता है। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे। आपके घर का कोई सदस्य आज आपसे प्यार से जुड़ी कोई समस्या शेयर कर सकता है। आपको उन्हें उचित सलाह देनी चाहिए।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

27 मई, 2021:   आपका हँसमुख स्वभाव दूसरों को ख़ुश रखेगा। घर की छोटी-छोटी चीजों पर आज आपका बहुत धन खराब हो सकता है जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी है। ऐसा लगता है कि आज आप अपने जीवनसाथी के साथ बहुत ख़र्चा कर सकते हैं। बावजूस इसके, आप इस वक़्त का पूरा लुत्फ़ उठा पाएंगे। अपने साथी के लिए कोई बेहतरीन पकवान बनाना आपके फीके पड़े रिश्तों में गर्मजोशी भर सकता है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

27 मई, 2021:  आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है। लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी। अगर आप आय में वृद्धि के स्रोत खोज रहे हैं, तो सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं में निवेश करें। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। सारी दुनिया की मदहोशी उन ख़ुशनसीबों के बीच सिमट जाती है, जो प्यार में हों। जी हाँ, आप वही ख़ुशनसीब हैं। आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं। आपके जीवनसाथी का आन्तरिक सौन्दर्य बाहर भी पूरी तरह महसूस होगा। ज़रूरत से ज़्यादा सोना आपकी ऊर्जा को ख़त्म कर सकता है। इसलिए पूरे दिन ख़ुद को सक्रिय रखें।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

27 मई, 2021:   शाम का वक़्त अपने जीवनसाथी के साथ किसी फ़िल्म, थिएटर या रेस्टोरेंट में बिताना आपको सुकून देगा और आपका मन तरोताज़ा रखेगा। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। दोस्तों के साथ शाम को घूमने बाहर जाएँ, इससे आपको बहुत फ़ायदा होगा। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं। स्वयंसेवी कार्य या किसी की मदद करना आपकी मानसिक शांति के लिए अच्छे टॉनिक का काम कर सकता है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

27 मई, 2021:   दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे- आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है और ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है। अपने जीवनसाथी के साथ एक कैंडल लाइट डिनर सम्भवतः आपकी हफ़्ते भर की थकान को दूर कर सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

27 मई, 2021:  धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें। अगर बातचीत और चर्चा आपके मुताबिक़ न हो, तो आप नाराज़गी में कड़वी बातें कह सकते हैं जिन्हें लेकर बाद में आपको पछताना पड़ सकता है – इसलिए भली-भांति सोचकर ही बोलें। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। अपने जीवनसाथी के साथ आप आज एक शानदार शाम गुज़ार सकते हैं। अनुशासन सफलता की अहम सीढ़ी होती है। घर के सामान को व्यवस्थित ढंग से लगाने से जीवन में अनुशासन की शुरुआत कर सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

27 मई, 2021:    ख़ुशनुमा दिन के लिए मानसिक तनाव और झंझटों से बचें। अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। इस सप्ताहांत परिवार के साथ शॉपिंग पर जाना संभव लग रहा है, लेकिन शॉपिंग जेब पर भारी भी पड़ सकती है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

27 मई, 2021:    बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है। माता या पिता की सेहत पर आपको आज बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी लेकिन साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। पारिवारिक परेशानियों को हल करने में आपका बच्चों जैसा मासूम बर्ताव अहम किरदार अदा करेगा। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। आज आपको अपने कामों को समय पर निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। ख्याल रखें कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है जिसको आपकी जरुरत है। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है। स्कूूल में आज आप किसी सीनियर के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए ठीक नहीं है। अपने गुस्से को काबू में रखें।व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

27 मई, 2021:   ऐसी गतिविधियों में शामिल हों जो रोमांचक हों और आपको सुकून दें। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। कोई पुराना दोस्त शाम के समय फ़ोन कर पुरानी यादें ताज़ा कर सकता है। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। यदि आपको व्यस्त दिनचर्या के बाद भी अपने लिए समय मिल पा रहा है तो आपको इस समय का सदुपयोग करना सीखना चाहिए। ऐसा करके अपने भविष्य को आप सुधार सकते हैं। आज आपको ऐसा अनुभव होगा कि आपके जीवनसाथी के द्वारा आपको नीचा दिखाया जा रहा है। जहां तक सम्भव हो इसे नजरअंदाज करें। वाहन चलाते हैं तो आज थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है किसी व्यक्ति की लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

27 मई, 2021:  अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। दोस्तों के साथ कुछ करते वक़्त अपने हितों को अनदेखा न करें – हो सकता है कि वे आपकी ज़रूरतों को ज़्यादा गंभीरता से न लें। आज आपको अपने प्रिय की याद सताएगी। एकांत में वक्त बिताना अच्छा है लेकिन आपके दिमाग में कुछ चल रहा है तो लोगों से दूर रहकर आप और ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसलिए आपको हमारी सलाह है कि लोगों से दूर रहने से बेहतर होगा किसी अनुभवी शख्स से अपनी परेशानी के बारे में बात करें। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए। आज बच्चों के साथ समय बिताकर आप कुछ सुकून भरे पल जी सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

27 मई, 2021:  अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी। अपने जीवनसाथी के स्नहे से भीगकर आप ख़ुद को राजसी महसूस कर सकते हैं। आज आपका व्यक्तित्व लोगों को निराश कर सकता है इसलिए आपको अपने व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव करने की जरुरत है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

27 मई, 2021:  आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। प्यार बहार की तरह है; फूलों, रोशनी और तितलियों से भरा हुआ। आज आपका रोमानी पहलू उभरकर आएगा। जरुरी कामों को समय न देना और फिजूल के कामों पर वक्त जाया करना आज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है। लगता है कि आपका जीवनसाथी आज बहुत ख़ुश है। आपको सिर्फ़ वैवाहिक जीवन से जुड़ी उसकी योजनाओं में मदद करने की ज़रूरत है। आज के दिन बाहर का भोजन आपके पेट की हालात खराब कर सकता है। इसलिए बाहर खाने से आज बचें। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang

पंचांग 29 मई 2021

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः ज्येष्ठ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः तृतीया प्रातः 06.34 तक है, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा सांय 06.04 तक हैं, 

योगः शुभ प्रातः 11.29 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 05.28, 

सूर्यास्तः 07.09 बजे।

नोटः चतुर्थी तिथि का क्षय है। आज श्री गणेश चतुर्थी व्रत है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 28 मई

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 28 मई 2021

पंचकूला पुलिस नें ग्रांम पचायत की सम्पति जमीन के मामलें में सात आरोपियो को किया गिरफ्तार  

                         पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया प्रंबधक थाना कालका निरिक्षक महावीर सिह व उसकी टीम नें ग्राम पंचायत नग्गल भागा की सम्पति जमीन कें सम्बन्ध में कब्जा करनें के मामलें में सात आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अमर सिह पुत्र फकीर चंद, श्याम लाल पुत्र गीता राम, रामशरण पुत्र फकीरचंद, बलविन्द्र पुत्र फकीर चंद, राजेश कुमार पुत्र राम किशन, सुरेश कुमार पुत्र राम किशन तथा रोशन लाल उर्फ लज्जा पुत्र बालकिशन वासीयान गाँव नग्गल कालका पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कालका बी0डी0पी0ओ0 कार्यालय से शिकायत प्राप्त हुई थी कि गाँव नग्गल भागा में ग्रांम पचांय़त की जमीन को कब्जे बारें माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा दिये गये आदेश दिनांक 1.10.2020 की पालना मे अतिक्रमण अपराध बारे केस दर्ज किए जाने बारें अपराध जेरे धारा 447 IPC के तहत पुलिस थाना कालका में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपियो को कल दिनाक 27 मई को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 28 मई 2021

अवैध शराब सहित आरोपी को पंचकूला पुलिस नें किया गिरफ्तार 

                         पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पंचकूला पुलिस नें लाकडाऊन के दौरान अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है इसके तहत पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला की टीम नें अवैध शराब 17 बोतलों के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोहन सिहं पुत्र साधुराम वासी गुज्जर कालोनी नजदीक गुगा पीर गाँव रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 27 मई 2021 को पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला की टीम लाकडाउन के तहत लगाये गया नाका नजदीक खटोली मोड रायपुररानी पुलिस की टीम नाका के दौरान निगरानी की जा रही थी । जो करीब 8.30 पी.एम पर एक व्यकित गाँव बटवाल की तरफ से अपनी पीठ पर एक कट्टा प्लास्टीक को लेकर आ रहा था । जो सामनें देख पुलिस की टीम को कट्टा सहित वापिस भागनें लगा । पुलिस की टीम नें व्यकित को काबू करकें उससे पुछताछ की गई जिसनें अपना नाम पता मोहन सिहं पुत्र साधुराम बताया जो हाथ में लिये कट्टे को चैक किया तो उसके अन्दर से 17 बोतलं शराब देस्सी मार्का सन्तरा को पाई गई । जो उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ थाना रायपुररानी पंचकूला में धारा 61(1)।-4-2020 EXCISE ACT हरियाणा सशोधित अधिनियम 2020 IPC का कोविड महामारी के मध्यनजर हरियाणा सरकार के द्वारा लाकडाउन के सम्बन्ध मे जारी किये गये आदेशो की अवहेलना करके जुर्म धारा 188,269,270 भादस, 51 बी डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज करके आरोप को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 28 मई 2021

World Menstrual Hygiene Day 2021 पर  दुर्गा शक्ति पंचकूला पुलिस व “क्रू ऑफ फ्रैण्डस” एनजीओ के साथ जरुरतमंद महिलाओं को बांटे ‘मासिक धर्म स्वच्छता किट

                                 आज 28 मई 2021 विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर, “क्रू ऑफ फ्रैण्डस” एनजीओ चण्डीगढ नें पंचकूला पुलिस के साथ एक स्वच्छता जागरुक अभियान की शुरुआत की गई । जिस कार्यक्रम की शुरुआत की श्री मोहित हांडा (IPS) पुलिस उपायुक्त पंचकूला, नें श्रीमति ममता सौदा (HPS), ग्रीफ काऊंसलर श्रीमति रेणु माथूर तथा स0उप0नि0 शिवानी व उसकी दुर्गा शक्ति की टीम के साथ इस कार्यक्रम को फ्लैग आफ किया गया ।

पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) के निर्देशानुसार, “क्रू ऑफ फ्रैण्डस” एनजीओ चण्डीगढ की तरफ से 110 “स्वास्थ्य किट” को पंचकूला के सैक्टर 03, सैक्टर 5, सैक्टर 08, सैक्टर 14 व अन्य स्लम हट एऱिया में रहनें वाली जरुरतमंद महिलाओ को वितरित की गई । इन किट में सैनिटरी पैड, प्रतिरक्षा-बढ़ाने वाले मल्टीविटामिन टैबलेट, ओआरएस, साबुन सफाई और स्वच्छता जैसे विभिन्न स्वास्थ्य उत्पाद शामिल हैं ।  जो “नो प्लास्टिक” को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य किट को कागज के लिफाफे में पैक करके इनको जरुरतमंद महिलाओं में बांटा गया है ।

इस कार्यक्रम पर डी.सी.पी. पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें क्रू ऑफ फ्रैण्डस” एनजीओ चण्डीगढ का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज वर्ल्ड मेन्सट्रुअल हाइजीन डे कोविड-19 के तहत स्वच्छता को महत्व देते हुए जरुरतमंद महिलाओं को स्वच्छ रहनें बारें जागरुक किया है । इस कार्यक्रम के दौरान वैलफेयर इन्सपैक्टर श्रीमति नेहा चौहान, स0उप0नि0 शिवानी व दुर्गा शक्ति की टीम एंव “क्रू ऑफ फ्रैण्डस” एनजीओ चण्डीगढ के सदस्य मौजूद रहें ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 28 मई 2021

पशुओ को क्रूरता पूर्वक गाडी में भर कर लें जानें वालें दो आरोपियो को पंचकूला पुलिस नें किया काबू ।

                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम नें पशुओ क्रूरता पूर्वक गाडी में भर कर ले जानें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गया आरोपियो की पहचान आशिफ पुत्र आलमगीर वासी एकता कालौनी हबीबगढ उतर प्रदेश तथा याकूब पुत्र भीमा वासी कलेशपुर जिला सहारपुर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी बरवाला की टीम गस्त पडताल करते हुए बरवाला के पास के गाँव रिहोड के पास मौजूद थें । तभी टेलिफोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि पावर हाऊस बरवाला के पास एक गाडी पिकअप खडी है जिसमें ठुस-ठुस कर पशु भरे हुए है जो सूचना पाकर बरवाला के इन्चार्ज स0उप0नि0 राजबीर सिह व उसकी टीम नें मौका पर मिले जहा एक पिक अप रजिस्ट्रेशन न. उतर प्रदेश खडी मिली मौका पर करीब 20/30 लोग इक्टठा हो रखे थे और मौका पर गाडी के चालक सहित एक अन्य व्यक्ति को पकडा हुआ था, जो मौका पर गाडी को चैक करने पर पाया गया कि, गाडी पीकअप में उपर फट्टे लगाकर उपर एवं नीचे पशु भरे हुये मालुम हुये थे और उपर के हिस्से में फट्टों के उपर कुछ पशु भी उस समय मौजुद थे, जिनके पैर व मुह बांधे हुये थे । जो मौका पर गाडी की पशुओं सहित पुलिस की टीम नें फोन के माध्यम से फोटो ली गई । तथा गाडी पिकअप के चालक व अन्य काबू किये हुए व्यकित से  नामपता पुछा जिन्होनें अपना नाम पत उपरोक्त बताया । जो उपरोक्त व्यकितयों नें पशु क्रुरता अधिनियम की धारा 11-59-60 के जुर्म करनें पर आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें 720 ग्राम चरस की सप्लाई करनें वालें सलिप्त आऱोपी को लिया रिमाण्ड पर

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 28 मई 2021

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला पुलिस नें अवैध रुप से नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालें पर कडी कार्यवाई की जा रही है । क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला के इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए नशीला पदार्थ चरस के मामलें में महिला सरोज पत्नी जोरा सिह व तरुण हुड्डा पुत्र जोरा सिह वासी मानव कालौनी सकेतडी पंचकूला को दिनाक 25 मई 2021 को गिरफ्तार करे पेश अदालत तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया था । जो मामलें नशीला पदार्थ को बेचनें वालें सलिप्त आरोपी को कल दिनाक 27 मई 2021 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राज सिह उम्र 31 साल पुत्र राजपाल वासी खरखौदा जिला सोनीपत के रुप में हुई ।

जानकारी के अनुसार दिनाक 19 मई को प्राप्त सुचना के आधार पर पुलिस थाना मन्सा देवी की टीम बस स्टैण्ड मन्सा देवी के पास मिली गाडी पिकअप में एक बुर्जग व्यकित मिला था जो गाडी में नशीला पदार्थ 720 ग्राम चरस बरामद की गई थी । जो उस बुर्जग से पुछताछ करनें पर बताया कि मुझे नही पता किसनें रखा है यह मेरी गाडी में । ना ही यह मेरा है । जो नशीला पदार्थ चरस 720 ग्राम को बरामद करके धारा 20-61-85 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत पुलिस थाना मन्शा देवी पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । मामले का अनुंसधाना क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाया जा रहा है । जो मामलें की गहनता से पुछताछ करनें पर पता चला कि यह नशीला पदार्थ बुर्जग व्यकित की गाडी में उसकी पत्नि सरोज व उसके बेटें नें मिलकर रखा था । ताकि वह इस जुर्म में फँस जायें  । जो क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 नें  आरोपी महिला सरोज व तरुँण हुडडा को गिरफ्तार करके तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था । जो मामलें में नशीला पदार्थ को बेचनें वालें सलिप्त आरोपी को कल दिनाक 27 मई को गिरफ्तार कर लिया गया । जो आरोपी को आज माननीय न्यायलय में पेश करनें पर तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

पूर्व सैनिक स्वयं वैक्सीन लगवाने के साथ-साथ आमजन को भी कर रहे जागरूक

-नागरिकों में जागरूकता ही लगाएगी कोरोना संक्रमण पर अंकुश : कर्नल दीप डागर

सतीश बंसल सिरसा, 28 मई:

कोरोना महामारी की लड़ाई में पूर्व सैनिक भी बढचढकर भाग ले रहे हैं। इसके लिए वे स्वयं कोरोना वैक्सीन लगवाने के साथ-साथ अपने आस-पास के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रहे हैं। पूर्व सैनिक लोगों को कोरोना महामारी की गंभीरता को समझाते हुए इससे बचाव के लिए मास्क, सोशल डिस्टेसिंग व हाथों को बार-बार धोने आदि उपायों को लेकर भी जागरूक कर रहे हैं।
जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल(रिटा.) दीप डागर ने बताया कि जिला के सभी भूतपूर्व सैनिक, सेना से सेवानिवृत चिकित्सक कोरोना महामारी की रोकथाम में अपनी भागीदारी निभाते हुए आमजन को टीकाकरण व बचाव उपायों को लेकर जागरूक कर रहे हैं। पूर्व सैनिक स्वयं वैक्सीन लगवाते हुए दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा सभी पूर्व सैनिकों से दूरभाष पर संपर्क करते हुए उनसे महामारी को लेकर आमजन में जागरूकता के लिए आग्रहा किया गया था। इस पर सभी पूर्व सैनिक अपने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में आस-पास के लोगों को मास्क, दो गज की दूरी, टीकाकरण आदि के लिए जागरूक कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जहां पूर्व सैनिक आमजन में कोरोना को लेकर जागरूकता लाने का काम कर रहे हैं, वहीं सेना से सेवानिवृत चिकित्सक भी अपनी स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए आगे आएं हैं। ऐसे सभी सेवानिवृत चिकित्सकों की सूची प्रशासन को पहले ही सौंपी जा चुकी है, ताकि जरूरत पडऩे पर इनकी सेवाएं ली जा सकें। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया जिनमें फेसबुक व वहाटसअप ग्रुप शामिल हैं, के माध्यम से भी पूर्व सैनिकों द्वारा प्रशासन की ओर से कोरोना महामारी को लेकर जारी हिदायतों व दिशा-निर्देशों की पालना बारे प्रचारित किया जा रहा है।  
कर्नल दीप डागर ने कहा कि कोरोना महामारी पर पूर्ण अंकुश के लिए सभी को जागरूक होने के साथ-साथ संक्रमण से बचाव के लिए सजग होना होगा। इसके लिए स्वयं भी मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि बीमारी से स्वयं का बचाव करेंगे, तो इससे दूसरे लोग भी सुरक्षित रहेंगे।

भारतीय किसान एकता व हरियाणा किसान एकता डबवाली ने सिंघु बॉर्डर से किया बड़ा ऐलान

सतीश बंसल सिरसा:

 आगामी 13 जून को हजारों गाडिय़ों का काफिला जिला सिरसा से टिकरी बॉर्डर के लिए कूच करेगा। उक्त निर्णय आज भारतीय किसान एकता (बीकेयू) व हरियाणा किसान एकता डबवाली के पदाधिकारियों ने सिंघु बॉर्डर से यह ऐलान किया। इस सिलसिले में विस्तृत जानकारी देते हुए भारतीय किसान एकता के प्रदेशाध्यक्ष लखविंद्र सिंह व  हरियाणा किसान एकता डबवाली से एसपी मसीतां ने कहा कि टिकरी बॉर्डर कूच के लिए सोमवार से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत भारतीय किसान एकता व हरियाणा किसान एकता डबवाली से जुड़े सभी सदस्य गांव-गांव जाकर प्रचार करेंगे। खुईयांमलकाना टोल प्लाजा से होते हुए भावदीन टोल प्लाजा से हजारों गाडिय़ों का काफिला टिकरी बॉर्डर के लिए कूच करेगा।

वृद्ध आश्रम में वृद्धों व स्टॉफ सदस्यों की करवाई कोविड जांच

सतीश बंसल सिरसा। फार्मर एंड रुरल इम्पावरमेंट सोसायटी ऑफ हरियाणा द्वारा शहर के  चत्तरगढ़पट्टी  में संचालित सीनियर सिटीजन होम में नागरिक अस्पताल की विशेष टीम बुलाकर वृद्धों व स्टॉफ सदस्यों की कोविड जांच करवाई गई। सोसायटी प्रधान रघुबीर सिंघ यादव ने बताया कि कोविड के मामले निरंतर बढ़ रहे है, इसी को ध्यान में रखते हुए जांच करवाई गई है। वृद्ध आश्रम में 16 वृद्धों की सेवा की जा रही है, सभी की जांच की जा रही है। इसके अतिरिक्त स्टॉफ सदस्य की जांच करवाई गई। यादव ने बताया कि आश्रम में कोविड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। आश्रम में नागरिक अस्पताल से डॉ. रिधिका की टीम चंदन, एएनएम सुनीता, संदीप व देसराज ने वृद्धों व स्टॉफ सदस्यों की जांच की। इस मौके पर सूबे सिंह दहिया, राहुुल दहिया, प्रदीप कुमार व संतरों देवी भी मौजूद थे।

ऑनलाइन एकल नृत्य प्रतियोगिता में तेजस व अजय कुमार रहे प्रथम

सतीश बंसल सिरसा:

लॉयंस क्लब सिरसा अमर द्वारा लॉकडाउन में चलाई गई ऑनलाइन जूनियर व सीनियर ग्रूप में एकल नृत्य प्रतियोगिता करवाई गई थी जिसका परिणाम निर्णायक मंडल द्वारा निकाला गया। उक्त जानकारी प्रोजेक्ट चेयरमैन मोहित सोनी व सचिव निखिल नागपाल ने दी। क्लब के संस्थापक अध्यक्ष रमेश साहुवाला, प्रधान प्रदीप रहेजा, कोषाध्यक्ष कुलदीप फुटेला व चेयरमैन इंद्र गोयल ने निर्णायक मंडल के निर्णय का स्वागत करते हुए विजेताओं की घोषणा की। ब्लू स्टार अकादमी संचालक संदीप कुमार, मिस इंडिया दिवा क्वीन परम कौर गिल, राजस्थान गंगानगर से नृत्यांगना नीना रानी ने निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की। जूनियर ग्रूप में तेजस साहुवाला प्रथम, भव्या सिंगला द्वितीय व गौरी मित्तल तृतीय विजेता चयनित हुए, जबकि सीनियर ग्रूप में अजय कुमार प्रथम, हिमानी शर्मा द्वितीय व कंगना धमीजा तृतीय विजेता रहे। सांत्वना पुरस्कार के लिए जूनियर ग्रूप में मिस्थी साहुवाला व अंशिका रानी तथा सीनियर ग्रूप में देवेंद्र सोलंकी व मुकेश कुमार को घोषित किया। रमेश साहुवाला ने बताया कि विजेता बच्चों को 30 मई को क्लब की बैठक के दौरान सम्मानित किया जाएगा।

पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने भाजपा-जजपा सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं पर उठाए सवाल

  • पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा,पूर्व सीएम स्व0 भजनलाल द्वारा बनाए गए अस्पतालों को जर्जर छोड़ रही सरकार
  • पूर्व सीएम स्व0 भजनलाल ने 1983 में हिसार के सतरोड़ गांव में 10 बेड के साथ 4 एकड़ में बनवाया था अस्पताल,अब खट्टर-दुष्यंत के ढुलमुल रवैये ने गांव की चौपाल के एक कमरे तक ही सीमित कर दिया
  • पीएचसी से अपग्रेड होकर बनना चाहिए था सीएचसी या जनरल अस्पताल,अब भाजपा-जजपा सरकार ने एक कमरे तक किया सीमित

न्यूज ब्यूरो(28 मई 2021):

हरियाणा सरकार के उपमुख्यमंत्री रह चुके चंद्रमोहन ने भाजपा जजपा सरकार द्वारा प्रदेशवासियों व खासकर ग्रामीणों को उपलब्ध करवाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं पर सवालिया निशान खड़ा किया है।इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करते हुए निंदा प्रकट की है।पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि सन 1983 में पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 भजनलाल ने अपने कार्यकाल के दौरान हिसार जिले के गांव सतरोड़ में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण 4 एकड़ जमीन में करवाया था।इस पीएचसी से आसपास के दर्जनों ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाए प्रदेश सरकार द्वारा दी जाती थी परन्तु अब 2017 में प्रदेश सरकार की नकारा नीतियों, भेदभावपूर्ण रवैए व रखरखाव न करने के कारण इमारत को जर्जर सुविधा में छोड़ दिया गया जिससे डॉक्टरों को भजनलाल जी द्वारा बनवाए गए 4 एकड़ के पीएचसी को छोड़कर गांव की चौपाल के एक कमरे से ही काम चलाना पढ़ रहा है।लोगो का कहना है कि पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन द्वारा इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया देना लाजमी है क्योंकि भूतपूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री रह चुके स्व0 भजनलाल द्वारा उनके कार्यकाल के दौरान बनाए गए अस्पतालों का भाजपा जजपा सरकार द्वारा हाल बेहाल हो चुका है।चंद्रमोहन ने कहा कि वैसे तो इस पीएचसी को अपग्रेड करके सीएचसी या जनरल अस्पताल का दर्जा दिया जाना था परन्तु ऐसा न करके प्रदेश सरकार ने इसे खत्म करने का काम किया जोकि निंदनीय है।

पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को एक ज्ञापन भेजकर मांग करते हुए कहा है कि प्रदेश मे स्वास्थ्य सुविधाओं का सुधार किया जाए।इसके साथ ही पूर्व सीएम स्व0 भजनलाल द्वारा जनहित में बनाए गए अस्पतालों,इमारतों व कार्यो का रखरखाव कर जनहित में बेहतर तरीके से उपलब्ध करवाया जाए।

स्व. भजनलाल द्वारा बनाए गए 4 एकड़ के 10 बेड वाले पीएचसी को खट्टर-दुष्यंत सरकार में गांव की चौपाल के एक कमरे तक किया सीमित

पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि जहां तो एक तरफ दूरदर्शी सोच के धनी स्व0 भजनलाल ने 10 बेड समेत अन्य सुविधाओं के साथ 4 एकड़ में पीएचसी अस्पताल तैयार करवाया वही खट्टर-दुष्यंत की डबल इंजन व नकारा सरकार ने गांव की चौपाल के एक कमरे तक इस पीएचसी को सीमित करदिया जिससे अब ग्रामीणों को मिलने वाली सुविधाओं का अभाव है।इतना ही नही चंद्रमोहन ने कहा कि पिछले कार्यकाल मे दुष्यंत चौटाला स्वयं इसी लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे और अब कोविड के समय जब लोगो को मेडिकल सुविधाए उपलब्ध होनी चाहिए तो ऐसे में प्रदेश सरकार को जनता से कोई सरोकार नही है।

3 दशकों तक ग्रामीणों को दी स्वास्थ्य सुविधाएं,अब 2017 में बिल्डिंग हुई जर्जर

पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि वर्ष 2017 में जर्जर घोषित हो चुके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की पुनः निर्माण की मांग पंचायत द्वारा सरकार से निरन्तर की गई लेकिन सरकार ने इसपर कोई ध्यान ही नहीं दिया।प्रदेश सरकार द्वारा ध्यान न देने से इस पीएचसी को खण्डर बनाने का काम किया गया जबकि पिछले 3 दशकों से इस पीएचसी से प्रतिवर्ष हजारो मरीज सुविधाए लेते रहे।

Online Workshop on “Improving Psychosocial skills during Covid-19 Pandemic”

Chandigarh May 28, 2021

Mahatma Gandhi National Council of Rural Education(MGNCRE), Department of Higher Education, Ministry of Education, GOI in collaboration with National Service Scheme, Panjab University organised an Online workshop entitled “Guidance on Psychosocial skills to Helpers Workshop” ,today.

The workshop was hosted by NSS Programme Coordinator, Prof. Ashwani Koul along with subject expert Dr. Ranbir Singh Battan from MGNCRE as a keynote speaker.

Dr. Ranbir stressed upon the idea of motivating the NSS volunteers for their voluntary participation in the areas around them for helping the corona victims as covid helpers. Workshop focused on the creation of teams of volunteers who will work with the support of hospitals and NGOs to help covid-19 patients by providing them different services.

NSS Unit of Dr. Sucha Singh and NSS Open Unit, UT Chandigarh offered their services to disseminate right information about covid-19, helping covid patients with food and other services and helping people to get the covid vaccine to minimize the risk of covid-19. Dr. Battan also briefed volunteers about how to identify social problems in the post COVID-19 scenario and then how to work in teams to tackle the problems faced by different people.

Nearly 100 NSS volunteers and NSS Programme Officers attended the workshop. In the end, Prof. Koul thanked and congratulated all participants for their active engagement in the online workshop.

Online Counseling for Admission to MBA 2021-22

Chandigarh May 28, 2021

University Business School, Panjab University, Chandigarh shall hold Counseling-Cum-Admission Session  through online mode at Google Meet for admission to  MBA programme(s) of UBS, academic session 2021-2022 (as per the Provisional Merit list displayed on the UBS website on https://ubs.puchd.ac.in/show-noticeboard.php?nbid=1) on  2nd June 2021 (Wednesday) for General Category and on 3rd June, 2021 (Thursday) for all Reserved Categories (except Sports) i.e. Scheduled Caste, Scheduled Tribes, Backward Classes, Person with Disability, Defence, Freedom Fighter,NRI/Foreign Nationals, Kashmiri Displaced Person, One Girl Child out of the only two Girl Children, Cancer/AIDS/Thalassemia, Rural Area, Border Area, and Youth Festival.

Candidates have been already informed on their registered email id etc.

In case any candidate has not received the official intimation on his/her registered email address, he/she should contact the O.S. (UBS) on email: arubs@pu.ac.in