पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 13 मई 2021 :
डी.सी.पी. पंचकूला नें पुलिस कर्मचारियो के लिए बनवाया कोविड केयर सैन्टर व कहा कोविड-19 के सक्रमंण से बचनें हेतु डयुटी के साथ साथ अपना ख्याल भी रखें ।
कोविड-19 के सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें सभी पुलिस कर्मचारियों को कोरोना महामारी के सक्रमँण से बचनें के लिए अपने आप को सुरक्षित रखनें के लिए निर्देश देते हुए कहा कि डयुटी पर अपनें मास्क पहनकर , हैण्ड सैनेटाईज करके, फेश शील्ड इत्यादि का प्रयोग करके अपनें आप को इस सक्रमंण से सुरक्षित रखें । इसके साथ पुलिस नाकों पर तैनात पुलिस कर्मियो को निर्देश दिए कि धुल मिटटी से बचकर साफ सफाई का ध्यान रखते हुए अपनें आपको सुरक्षित रखें ।
-वैलफेयर इन्सपैक्टर नेहा चौहान के द्वारा डी.सी.पी.पंचकूला के निर्देशानुसार सभी पुलिस कर्मियो को इस सक्रमण से बचनें हेतु मास्क, हैण्ड सैनेटाईजर, विटामिन टेबलेट व आयुष कवच काढा तथा खानें पीनें की वस्तुए इत्यादि वितरित किए जा रहें है ताकि पुलिस कर्मी की रोग प्रतिरोधक शक्ति बनी रहें व इस सक्रमण से बचकर अपनी कर्तव्य निभा सकें ।
-डी.सी.पी. पंचकूला नें सस्थाओं का किया धन्यवाद :- इसके साथ डी.सी.पी. पंचकूला नें उन संस्थाओं का धन्यवाद किया जिन्होनें कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस कोरोना काल में मदद करनें के लिए भी सेवा पुलिस के साथ अपना योगदान दिया है डी.सी.पी. नें कहा कि ये सस्थांए भी सेवा के लिए एक यौद्वा के रुप में कार्य कर रहें है ऐसे योद्वाओ का उस्साहवर्धन करना भी देश एव समाजसेवा से कम नही है । जैसे कि महिला पुलिस महिलाओ के लिए एन.जी.ओ. सगंठन “ नन्हे कदम” के द्वारा सुप्राडिन मल्टीविटामिन, विटामिन सी, जिंक, टेबलेट तथा टेट्रा पैकेट ओ.आर.एस प्रदान किए गयें , बिग बाजार सैक्टर 16 पंचकूला तथा अरविन केयर सैक्टर 12 पंचकूला नें पुलिस कर्मचारियो के लिए मास्क, हैण्ड सैनेटाईजर, मास्क , फेश शील्ड तथा विटामिन की दवाईया पुलिस कर्मचारियो के स्वास्थय के लिए प्रदान की गई तथा इसके साथ श्री एम. एल बन्सल नें पंचकूला पुलिस को आक्सीजन मशीन भी प्रदान की गई ।
–पुलिस कर्मचारियो को वैक्सीन बारें :- डी.सी.पी. पंचकूला के निर्देशानुसार सभी पुलिस कर्मचारियो को कोविड-19 टीकाकरण भी करवाया जा रहा है वैलफैयर इन्सपैक्टर नेहा चौहान नें कहा कि अधिकतर पुलिस कर्मियो का टीकाकरण करवाया जा चुका है व बचें हुए जो पुलिस कर्मचारी है उनके डाक्टर के परामर्श पर समय पर वैक्सीन लगाई जा रही है इसके साथ ही डी.सी.पी. पंचकूला नें कहा कि अपना स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखनें के लिए वैक्सीन लगवाना बहुत जरुरी है ।
इसके साथ ही वैलफैयर इन्सपैक्टर नेंहा चौहान नें कहा जिला पंचकूला में आज की तारीख में 50 से कम पुलिस कर्मचारी कोरोना सक्रंमित है जिनको डाक्टर की सलाह पर होम आईसोलेट किया हुआ है । इसके साथ जानकारी
देते हुए बताया कि जो पुलिस कर्मचारी घर पर आईसोलेट नही होना चाहता उनके लिए डी.सी.पी. पंचकूला के निर्देशानुसार कोविड केयर सैन्टर पुलिस लाईन पंचकूला में बनवा दिया गया है । जहा पर 10 बैड उपलब्ध करवाये गयें है । तथा कोविड केयर सैन्टर के पास दो एमरजैन्सी सेवा के लिए दो ऐम्बुलैन्स भी उपलब्द करवाई गई है अगर किसी मरीज के ज्यादा सक्रमिंत हो जाता है उसके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जायेगा । ताकि उनका इलाज अच्छे से हो सकें । इसके साथ डी.सी.पी. पंचकूला नें कहा कि डयुटी के साथ साथ अपना ख्याल रखकर अपनें परिवार व अपनें साथियों को सुरक्षित रखें । इसलिए आप समय समय पर अपनें हाथो सैनेटाईज करते रहें व मास्क का सही ढंग से प्रयोग करें व सही खान पान, आराम समय पर करें । क्योकि आपके अपने बचाव से आपके साथी, आपका परिवार, समाज, देश सुरक्षित रह सकता है ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 13 मई 2021 :
पंचकूला पुलिस नें लॉकडाउन की उल्लंघना करनें वालें पाँच दुकानदारो को अलग अलग स्थान से किया गिरफ्तार ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में कोरोना महामारी को फैलनें से रोकनें लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश भर में लाकडाऊन लगाया गया है तथा इसके साथ ही धारा 144 भी लागू की हुई है । लॉकडाउन के दौरान अजरुरतमंद दुकानों के खोलनें पर पाबन्दी लगाई हुई है । जो पंचकूला पुलिस बेवजह घुमनें वालों व अजरुरतमंद दुकानों के खोलनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है । जो पंचकूला पुलिस नें कल दिनाक 12 मई 2021 को अलग अलग स्थानों से अजरुरतमंद की दुकानें खोलनें पर चार आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गय़े आरोपियो के खिलाफ लॉकडाउन की उल्लघंना करनें पर आरोपियो के खिलाफ धारा 188/269/270 भा0द0स0 व डिजास्ट मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत थाना अधिन क्षेत्र में मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया :-
1. अहमद पुत्र दिलशाद वासी हरिपुर सैक्टर 04 पंचकूला (थाना सैक्टर 05 पंचकूला)
2. प्रीतपाल पुत्र स्व. स्वर्ण सिह वासी भट कालौनी कालका पंचकूला व रोहित पुत्र हरिचन्द वासी हण्डिया मौहल्ला कालका पंचकूला को लाकडाउन के दौरान आटो रिपेयर खोलकर सरकार के आदेशो की उल्लघना करनें पर दुकान के मालिक व मकैनिक को गिरफ्तार किया गया । (थाना कालका)
3. अमर सिह पुत्र रामचरण वासी रामबाग रोड कालका पंचकूला (लाकडाउन के दौरान आटो की रिपेयर की दुकान खोलकर सरकार के आदेशो की उल्लंघना करनें पर गिरफ्तार किया गया । (थाना कालका )
4. राजिन्द्र पुक्ष प्रभु दयाल वासी रामनगर कालका पंचकूला (लाकडाउन के दौरान टँगरा रोड पर अग्रवाल बाईक दुकान खोलकर सरकार के आदेशो की उल्लंघना करनें पर दुकान के मालिक राजिन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया । (थाना कालका)
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 13 मई 2021 :
कोरोना महामारी के मध्यनजर ईद-उल-फितर मनाने लिए डी.सी.पी. पंचकूला नें जारी किए दिशा निर्देश
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि कल दिनाक 14 मई को पुरे भारत वर्ष में ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जाता है कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलनें से रोकनें के लिए सरकार द्वारा लागू किया लाकडाऊन व जिला में धारा 144 लागू की हुई है । इस त्यौहार पर पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें पंचकूला वासियों को ईद-उल-फितर की बधाई देते हुए जिला पंचकूलावासियों से अपील की है कोरोना महमारी के बढते सक्रमण को मध्यनजर रखते हुए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशा की पालना करें । व मस्जिद में न जाकर इस त्यौहार को अपनें घरों में ईद त्यौहार मनायें । इस बार लॉकडाउन के चलते पंचकूला पुलिस नें लोगों से अपील की थी की वो घरों पर ही रहकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए इस त्यौहार को अपनें घरों में मनाए ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 13 मई 2021 :
BIG DAWA BAZAR के मालिक श्री यश गर्ग समाजसेवा ने कोरोना वायरस सक्रमण से पुलिस कर्मियो के लिए हैण्ड सैनेटाईजर, फेश मास्क, विटामिन दवाईया पुलिस उपायुक्त पंचकूला को प्रदान की ।
कोरोना महामारी को देश में फैलने से रोकने के लिए जहां सरकार द्वारा लॉक डाउन किया हुआ । वहीं इस महामारी से चल रही जंग में प्रशासन के साथ-साथ सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारी एक योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं । ऐसे योद्धाओं का उत्साहवर्धन करना भी देश एवं समाजसेवा से कम नहीं है । इसी भावना के साथ BIG DAWA BAZAR के मालिक श्री यश गर्ग द्वारा कोरोना योद्धाओं पुलिस कर्मचारियो के लिए फेसमास्क और सेनेटाइजर प्रदान किए गयें ।
कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है । लेकिन इस संक्रमण के समय भी पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार अपनी सेवाएं दी जा रही है । इसी को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी संस्था BIG DAWA BAZAR सैक्टर 16 पंचकूला के मालिक श्री यश गर्ग द्वारा पुलिसकर्मियों के लिए 700 हैण्डसैनेटाईजर, 500 मास्क, 1000 ओ.आऱ.एस श्रीमति नेंहा चौहान वैलफेयर इन्सपैक्टर को प्रदान की गई । श्रीमति नेंहा चौहान वैलफेयर इन्सपैक्टर नें य़श गर्ग का धन्यवाद करते हुए कहा कि इन दवाईयो, हैण्ड सैनेटाईजर व मास्क के प्रयोग से पुलिस कर्मी कोरोना के सक्रमण से सुरक्षित व स्वस्थ रहेंगें ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 13 मई 2021 :
पंचकूला पुलिस नें लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब तस्करी के मामलें अलग अलग क्षेत्र से चार
आरोपियो को किया गिरफ्तार ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में कोरोना महामारी को फैलनें से रोकनें लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश भर में लाकडाऊन लगाया गया है तथा इसके साथ ही धारा 144 भी लागू की हुई है । लाकडाऊन के दौरान शराब के ठेको पर पुर्ण रुप से पाबन्दी लगाई हुई है । पंचकूला पुलिस नें अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई कर रही है । कल दिनाक 12 मई को अलग अलग थाना क्षेत्र सें अवैध शराब की तस्करी के मामलें में चार आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो से अवैध शराब बरामद करके आबकारी अधिनिय, डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 एंव धारा 188/269/270 भारतीय दण्ड सहिता के तहत चार मामलें दर्ज करके चारो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो से कुल 162 बोतलें बरामद करके कार्यवाई की गई ।
1. आरोपी अभिषेक पुत्र राजेश कुमार वासी खडक मन्गौली पंचकूला ( थाना सैक्टर 05 पंचकूला ).
2. राजकुमार पुत्र रामेश्वर दयाल वासी महादेव कालौनी रामपुर सियुडी पिन्जौर (थाना पिंजोर).
3. नरेन्द्र पुत्र जगबीर सिह वासी सैक्टर 19 पंचकूला (थाना चण्डीमन्दिर).
4. अकिंत पुत्र सोंमनाथ वीस भरैली टाऊन पंचकूला (थाना चण्डीमन्दिर).
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 13 मई 2021 :
पुलिस नें लॉकडाउन के दौरान कबाडी की दुकान की आड में शराब का धन्धा करनें वालें आरोपी को 122 बोतलों (10 पेटी शराब) सहित किया काबू
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में कोरोना महामारी को फैलनें से रोकनें लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश भर में लाकडाऊन लगाया गया है तथा इसके साथ ही धारा 144 भी लागू की हुई है । लाकडाऊन के दौरान शराब के ठेको पर पुर्ण रुप से पाबन्दी लगाई हुई है । पंचकूला पुलिस नें अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई कर रही है । पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें कबाड की दुकान की आड में शराब बेचनें वालें आरोपी को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजकुमार पुत्र रामेश्वर दयाल वासी महादेव कालौनी रामपुर सियुडी पिन्जौर के रुप में हुई है ।
दिनाक 12 मई 2021 को पुलिस थाना पिन्जौर की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए सुजरपुर पिंजोर में मौजूद थी । जो शाम 8.00 मुखबर नें सुचना दी कि मामू ढाबा के नीचे कबाडी की दुकान पर राजकुमार नाम का व्यक्ति जो सकरैप का काम करता है और सकरैप की आड में अवैध रुप से शराब बेचने का काम भी करता है । जो पुलिस नें सूचना प्राप्त करके सूचना आधार पर कबाड की दुकान पर पुलिस चौकी अमरावती व आबकारी निरीक्षक बालकृष्ण अपनी टीम सहित कबाडी की दुकान पर पहुँचे जहा पर एक व्यकित हाजिर मिला जिसनें अपना नाम राजकुमार उपरोक्त बताया । जो पुलिस नें शक बुनाह पर कबाडी की दुकान की तालाशी ली जहा से तलाशी लेने पर कमरे में रखी 33 बोतल अग्रेजी शराब, 89 बोतल देस्सी शराब की बरामद की गई । पुलिस थाना पिन्जौर में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम, डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 एंव धारा 188/269/270 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को शराब सहित गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 13 मई 2021 :
डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें लॉकडाउन के दौरान शराब बेचते आरोपी को किया काबू करके बरामद की शराब की बोतलें ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में कोरोना महामारी को फैलनें से रोकनें लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश भर में लाकडाऊन लगाया गया है तथा इसके साथ ही धारा 144 भी लागू की हुई है । लाकडाऊन के दौरान शराब के ठेको पर पुर्ण रुप से पाबन्दी लगाई हुई है । पंचकूला पुलिस नें अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई कर रही है । जिसके तहत कल डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें शराब बेचनें वालें आरोपी को झाडियो अवैध शराब की बोतलें सहित किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अभिषेक पुत्र राजेश कुमार वासी खडक मन्गौली पंचकूला के रुप में हुई ।
डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें कल दिनाक 12 मई 2021 लाकडाऊन के सम्बन्ध में अपराधो की रोकथाम हेतु माजरी चौक पंचकूला पर मौजूद थी । तभी मुखबर नें सूचना दी कि अभिषेक पुत्र राजेश कुमार जो कि अवैध शराब का धन्धा करता है जो कि घग्घर नदी के पास झाडियो शराब छुपाकर बेच रहा है जो पुलिस की पार्टी नें सूचना पाकर मौका पर जाकर देखा तो वह पर एक व्यकित मौजूद पाया जिसको काबू करके पुछताछ कि गई जिन्होनें अपना नाम पता अभिषेक पुत्र राजेश कुमार वासी खडक मन्गौली बतलाया । तभी वहा पर झाडियो को चैक किया तो एक प्लास्टिक कट्टा बरामद किया गया जिसको खोलकर चैक किया तो उसके अन्दर से 26 बोतल देसी शराब जोशिला सन्तरा बरामद की गई । पुलिस नें आरोपी के खिलाफ हरियाणा आबकार अधिनियम व डिजास्टर मैनेजमैन्ट अधिनियम एंव धारा 188/269/270 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।